हिंदुस्तान

संसद में विपक्षी नेताओं ने हथकड़ियां पहनकर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की डिपोर्टेशन पॉलिसी को लेकर दुनियाभर में उथल-पुथल मची हुई है. ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को उनके मुल्क भेजा जा रहा है. अमेरिका में रह रहे भारत के भी 104 प्रवासी भारतीयों को भेजा जा चुका है. अब इसे लेकर संसद में विपक्षी नेता हथकड़ियां पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष के तमाम नेता संसद के मकर द्वार के सामने प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने हथकड़ियां पहनी हुई हैं.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह और अन्य विपक्षी नेताओं को संसद में हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन करते देखा जा सकता है. विपक्षी सांसदों का कहना है कि अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए भारतीयों को लेकर कहा कि ये सपना दिखा रहे थे कि भारत विश्वगुरु बन गया है पर सरकार अब मौन है. अमेरिका ने बेड़ियां लगाकर भारतीयों को दास की तरह भेजा. विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है. महिला, सरकार बच्चों को भी नहीं बचा पाई. ये लोग भारत छोड़कर क्यों गए थे सरकार बताएं.
इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है. ऐसे में विदेश मंत्री जयशंकर आज दोपहर दो बजे संसद को संबोधित करेंगे. इस दौरान विदेश मंत्री भारतीयों की वापसी पर बयान देंगे.

Leave Your Comment

Click to reload image