झूठा-सच
आज अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन
- साहित्योदय साहित्य समागम द्वारा आयोजित
युवा मितान क्लब पर कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार
विश्व जागृति मिशन द्वारा गांधी जयंती पर प्रभात फेरी आयोजित
18 सालों बाद हुए पदोन्नत
पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया छोटी मानसिकता का आरोप
आयुष बच्चों में वितरण करेंगा इन्मुनिटी पावर वुस्टर किट
झूठा सच @ रायपुर:- कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बच्चों को प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने 16 वर्ष से कम उम्र के आयु के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली स्वास्थ्य किट को विकसित किया है। जिसके सेवन से बच्चों में इन्मुनिटी पावर वुस्टर होगी। इस किट में बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए तुलसी गिलोय दाल चीनी मुलेठी सहित अन्य जड़ी-बुटियों से निर्मित सिरप के अलावा च्यवनप्राश, स्वर्णप्राश सितोपलादी एवं अणुतेल वितरण किया जायेगा। संस्थान की निर्देशक डॉ. तनुजा नेसारी ने बताया कि हमने इसके लिए स्कूलों से संपर्क कर लिया है। इस किट का वितरण 2 नवम्बर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर किया जा सकता है।
लंबित मांगों को लेकर स्कूल सफाई कर्मचारी कल करेंगे आंदोलन
टाटा- सिंगापुर एयरलाइन की 'विस्तारा' कल से भरेगी उड़ान
रायपुर। टाटा- सिंगापुर एयरलाइन के संयुक्त उद्यम 'विस्तारा' ने मुंबई रायपुर कोलकाता सेक्टर में अपनी नई फ्लाइट के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली है। छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों को यह सौगात 2 अक्टूबर से मिलेगी कंपनी इस सेक्टर पर एयर बस 320 का संचालन करेगी विस्तारा दिल्ली के बाद अब मुंबई से रायपुर को जोड़ने वाली फ़्लाईट फिर से शुरू कर रही है कंपनी इसके साथ ही रायपुर को कोलकाता से जोड़ने की फ्लाइट पहली बार प्रारंभ कर रही है फिलहाल फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन मंगलवार गुरुवार शनिवार और रविवार को संचालित की जाएगी। फ़्लाईट का समय: यूके 0795 मुंबई से 5:30 बजे, रायपुर 7:15 बजे, रायपुर 7:50 बजे, कोलकाता 9:15 बजे उड़ान भरेगी। कंपनी की 2 फ्लाइट दिल्ली- रायपुर सेक्टर से संचालित की जा रही है ।
प्रतिनियुक्ति पर जम्मू कश्मीर में पदस्थ होंगे तायल
झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ संवर्ग के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के अफसर शिवअनंत तायल एजीएमयूटी संवर्ग (जम्मू कश्मीर) में अंतर संवर्ग प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। डीओपीटी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है श्री तायल वर्तमान में कृषि विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं साथी छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन ( मंडी ) बोर्ड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं राज्य सरकार की ओर से उन्हें जल्द ही पद भार मुक्त किया जा सकता है।
तेली इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन का 2 अक्टूबर को कार्यक्रम
झूठा सच @ रायपुर:- तेली इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी शास्त्री पर कार्यक्रम का आयोजन टिकरापारा स्थित भामाशाह छात्रावास में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया गया है