झूठा-सच

शाह से मिले कौशिक

झूठा सच @ रायपुर:- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुलाकात कर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों के साथ संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण पर चर्चा की।
और भी

आज अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन

  • साहित्योदय साहित्य समागम द्वारा आयोजित
झूठा-सच @ रायपुर:- साहित्योदय साहित्य समागम की ओर से अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन, साहित्य समागम एवं सम्मान समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर को होटल लैंडमार्क पंडरी में अपरान्ह 3 बजे से किया गया है। मुख्य अतिथि कवि मीर अली मीर होंगे।
और भी

युवा मितान क्लब पर कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार

झूठा-सच @ रायपुर:- भूपेश सरकार राजीव युवा मितान क्लब योजना की आलोचना पर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किए। मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने युवाओं को असामाजिक तत्व और चंदा चकारी करने वाला बताने को अपमान करार देते हुए कहा कि भाजपा इस बयान के लिए युवाओं से माफी मांगें। सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल भाजपा को युवाओं के विकास से कोई सरोकार नहीं है।
 
और भी

विश्व जागृति मिशन द्वारा गांधी जयंती पर प्रभात फेरी आयोजित

झूठा-सच @ रायपुर:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती विश्व जागृति मिशन के संस्थापक गुरूदेव सुधांशु महाराज की प्रेरणा वे मार्गदर्शन में मनाई जाएगी। विश्व जागृति मिशन के मीडिया प्रभारी अश्विनी विग ने बताया कि मंडल रायपुर के सदस्यगण एवं श्रद्धालुओं द्वारा सुबह 6 बजे प्रभात फेरी ब्राह्मणपारा से निकाली गई।
 
और भी

18 सालों बाद हुए पदोन्नत

झूठा-सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ में नगर सेना, अग्निशमन व एसडीआरएफ (होमगार्ड) के अधिकारी को 18 वर्ष बाद पदोन्नति मिली है। पदोन्नत अधिकारी सुरेश ठाकुर को अतिरिक्त प्रधान सेनानी के पद पर पदोन्नत करते हुए। संचालक अग्निशमन व एसडीआरएफ प्रशिक्षण केंद्र परसदा में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।
और भी

पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया छोटी मानसिकता का आरोप

झूठा सच @ रायपुर:- पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश मूर्णत ने मुख्यमंत्री द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बने ओडिटोरियम पर किये गये ट्वीट पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम नहीं लिया जाना और उनके नाम पर चलने वाली योजना का नाम बदल देना कांग्रेस की छोटी मानसिकता को दर्शाता है। मूर्णत ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से बना सभागृह प्रदेश का गौरव है। मुख्यमंत्री परिवार भक्ति में लगे हुए है। मुख्यमंत्री को दूर्भावनाओं से मुक्त होकर काम करना चाहिए। 
और भी

आयुष बच्चों में वितरण करेंगा इन्मुनिटी पावर वुस्टर किट

 झूठा सच @ रायपुर:- कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बच्चों को प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने 16 वर्ष से कम उम्र के आयु के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली स्वास्थ्य किट को विकसित किया है। जिसके सेवन से बच्चों में इन्मुनिटी पावर वुस्टर होगी। इस किट में बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए तुलसी गिलोय दाल चीनी मुलेठी सहित अन्य जड़ी-बुटियों से निर्मित सिरप के अलावा च्यवनप्राश, स्वर्णप्राश सितोपलादी एवं अणुतेल वितरण किया जायेगा। संस्थान की निर्देशक डॉ. तनुजा नेसारी ने बताया कि हमने इसके लिए स्कूलों से संपर्क कर लिया है। इस किट का वितरण 2 नवम्बर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर किया जा सकता है।

और भी

लंबित मांगों को लेकर स्कूल सफाई कर्मचारी कल करेंगे आंदोलन

झूठा सच @ रायपुर:- अंशकालीन को पूर्ण कालीन कर नियमित करने और स्कूल शिक्षा विभाग में वृद्धि की भर्ती में प्राथमिकता देने की लंबित मांग को लेकर स्कूल सफाई कर्मचारी 2 अक्टूबर गांधी जयंती से आंदोलन का आगाज करेंगे स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि शासन ने मांग पूरी नहीं की तो 5 अक्टूबर से राजधानी में स्पोर्ट्स कंपलेक्स के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे। 
और भी

टाटा- सिंगापुर एयरलाइन की 'विस्तारा' कल से भरेगी उड़ान

 रायपुर। टाटा- सिंगापुर एयरलाइन के संयुक्त उद्यम 'विस्तारा' ने मुंबई रायपुर कोलकाता सेक्टर में अपनी नई फ्लाइट के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली है। छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों को यह सौगात 2 अक्टूबर से मिलेगी कंपनी इस सेक्टर पर एयर बस 320 का संचालन करेगी विस्तारा दिल्ली के बाद अब मुंबई से रायपुर को जोड़ने वाली फ़्लाईट फिर से शुरू कर रही है कंपनी इसके साथ ही रायपुर को कोलकाता से जोड़ने की फ्लाइट पहली बार प्रारंभ कर रही है फिलहाल फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन मंगलवार गुरुवार शनिवार और रविवार को संचालित की जाएगी फ़्लाईट का समय: यूके 0795 मुंबई से 5:30 बजे, रायपुर 7:15 बजे, रायपुर 7:50 बजे, कोलकाता 9:15 बजे उड़ान भरेगी। कंपनी की 2 फ्लाइट दिल्ली- रायपुर सेक्टर से संचालित की जा रही है ।

 

और भी

प्रतिनियुक्ति पर जम्मू कश्मीर में पदस्थ होंगे तायल

 झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ संवर्ग के भारतीय प्रशासनिक सेवा के  2012 बैच के अफसर शिवअनंत तायल एजीएमयूटी संवर्ग (जम्मू कश्मीर) में अंतर संवर्ग प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। डीओपीटी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है श्री तायल वर्तमान में कृषि विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं साथी छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन ( मंडी ) बोर्ड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं राज्य सरकार की ओर से उन्हें जल्द ही पद भार मुक्त किया जा सकता है।

और भी

तेली इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन का 2 अक्टूबर को कार्यक्रम

 झूठा सच @ रायपुर:- तेली इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी शास्त्री पर कार्यक्रम का आयोजन टिकरापारा स्थित भामाशाह छात्रावास में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया गया है

और भी

6 अक्टूबर को जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

झूठा सच @ रायपुर:- जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक लोकसभा सांसद व समिति के अध्यक्ष सुनील सोनी की अध्यक्षता में अब 6 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से कलेक्ट्रेट रेड क्रॉस सोसाइटी सभाकक्ष में होगी इसके पहले यह बैठक 5 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी.
और भी

अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की बैठक 4 अक्टूबर को

झूठा सच @ रायपुर:- अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति रायपुर की जिला स्तरीय हितग्राही चयन समिति की बैठक आगामी 4 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में होगी। इसमें अंत्यावसायी निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदकों का चयन किया जाएगा 
और भी

पुलिस अधिक्षक ने जारी किये मकान मालिक किरायेदारों के लिए दिशा-निर्देश

झूठा सच @ रायपुर:- पुलिस अधिक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जिले की सुरक्षा एवं बाहर से आये अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से शहर को सुरक्षित बनाये रखने के लिए किरायेदार और मकान मालिकों के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किये है। जिसका पालन करना हर मकान मालिक और किरायदार के लिए अनिवार्य होगा। आदेश के तहत सभी मकान मालिक को 1 अक्टूबर के बाद से अपने यहां रखने वाले सभी किरायेदारों की विस्तृत जानकारी निर्धारित प्रारूप में भरकर पुलिस की वेबसाइड में जाकर आनलाइन जमा करना होगा। उक्त आदेश का पालन नहीं किये जाने पर धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी। 


और भी

अब्दुल मुस्ताक ने अपने माता-पिता की याद में लगाये पौधे

झूठा सच @ रायपुर:- अब्दुल मुस्ताक ने अपने पिता स्वर्गीय मोहम्मद रसीद एवं श्रीमती अजरा तरन्नुम ने अपनी सास स्वर्गीय जैनब बीन की याद मेें शहतुत और नीलगिरी के पौधे सरजुबांधा नया तालाब शमशानघाट में रोपण किये और संकल्प लिया की वो नियमित रूप से पौधो का देखभाल करेंगे और मुक्तिधाम के सरंक्षण में यथासंभव मदद भी करेंगे। उपरोक्त विषय की जानकारी सरजुबांधा नया तालाब शमशानघाट विकास समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने दी। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन पर शादी की वर्षगाठ पर तथा अन्य अवसरों पर अपने परिजनों की याद में यहां पर आकर वृक्षारोपण कर सकते है तथा अधिक जानकारी के लिए 9575003333 पर संपर्क कर सकते है। 
और भी

प्रदेश में पहली बार आईपीएस सहित पुलिसकर्मियों पर कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर

झूठा सच @ रायपुर:-  प्रदेश में पहली बार लाठी चार्ज के मामले में आईपीएस सहित पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज किये जाने का आदेश कोर्ट के निर्देश पर किया गया। 19 जून 2018 में महासमुंद के तत्कालीन विधायक डॉ विमल चोपड़ा पर उस वक्त महासमुंद के एसपी रहे उदय किरण ने विधायक सहित उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया था। जिसकी रिपोर्ट विधायक चोपड़ा द्वारा कोर्ट में की गई थी। चूंकि उस वक्त प्रदेश में डॉ. रमन सिंह की सरकार थी और नौकरशाही बुरी तरह हावी था इसीलिये दोषी अफसरों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। लिहाजा कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज किये जाने का आदेश जारी किया गया। 


और भी

महामारी के कारण "एसडीजी के विभिन्न लक्ष्यों को प्राप्त करने में कठिनाई

झूठा सच @ रायपुर :-  विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु पूर्व में सहस्राब्दी विकास लक्ष्य (एमडीजी) निर्धारित किया गया था, जो पूरी तरह से विकासशील देशों पर लागू होता था | लेकिन इसके ठीक विपरीत , सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) सभी देशों पर लागू होते हैं। एसडीजी के कार्यान्वयन में भारत की साढ़े पांच साल की प्रगति के मूल्यांकन से पता चलता है कि भारत को सतत उपभोग और उत्पादन (एसडीजी 12) के किसी भी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रभावी निगरानी और डाटा संग्रह ढांचे की जरूरत है,  कट्स इंटरनेशनल जयपुर, अनमोल फाउंडेशन रायपुर व ताजी योजना आयोग के संयुक्त तत्वावधान में होटल बेबीलान इंटरनेशनल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जी ने  मुख्य अतिथि के रूप में अपने मुख्य भाषण में कट्स इंटरनेशनल द्वारा किए गए  अध्ययन के निष्कर्षों का उल्लेख करते हुए कहा कि महामारी के हानिकारक प्रभाव और अन्य कारकों के कारण, 2015 की तुलना में 2030 तक कई संकेतकों की स्थिति और खराब हो सकती है।

प्राथमिक चिंता यह है कि एसडीजी 12 पर डेटा के ज्ञान, समन्वय और संग्रह और संकलन की कमी है। कट्स इंटरनेशनल के निदेशक  जॉर्ज चेरियन ने चिंता व्यक्त करते हुए अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों के बीच ज्ञान की कमी के कारण कई राज्यों की स्थायी पहल की कई उपलब्धियों का पता नहीं चल पाता है, एसडीजी और इसकी प्रासंगिकता के बारे में एसडीजी रिपोर्टिंग में सक्रिय कुछ लोगों को छोड़कर रिपोर्ट नहीं किया जाता है। । विभिन्न विभागों के अधिकांश कर्मचारियों को पता नहीं कि एसडीजी क्या है। एसडीजी कार्यान्वयन में राज्य स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण बाधाएं सरकारी अधिकारियों के बीच ज्ञान की कमी के साथ-साथ धन और तकनीकी कर्मचारियों की कमी के रूप में दिखाई देती हैं, जिसके परिणामस्वरूप खराब निगरानी और रिपोर्टिंग होती है। अगर इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है, तो यह टिकाऊ खपत और उत्पादन के क्षेत्र में देश की उपलब्धियों और प्रयासों पर एक नकारात्मक तस्वीर दिखा सकता है।

CUTS इंटरनेशनल का SDG 12 के सम्बन्ध में किया गया शोध "सतत उपभोग और उत्पादन - एक उपभोक्ता परिप्रेक्ष्य," उपभोक्ताओं के दृष्टिकोण से SDG 12 पर ध्यान केंद्रित करता है, एक गाइड के रूप में उपभोक्ता संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र दिशानिर्देश (UNGCP) का उपयोग करता है। अन्य उद्देश्यों के साथ इसकी परस्पर प्रकृति के कारण, यह सोचा गया था कि एसडीजी 12 के तहत किसी देश की प्रगति की जांच और विश्लेषण किसी भी अन्य लक्ष्य की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है। लगभग सभी लक्ष्य एसडीजी 12 से जुड़े हुए हैं, जिसका अर्थ है कि एजेंडा 2030 की ओर देश की प्रगति एसडीजी 12 द्वारा उठाई गई समस्याओं को ठीक से संबोधित और हल किए बिना पूरा नहीं किया जा सकता है। स्वीडिश सोसाइटी फॉर नेचर कंजर्वेशन (SSNC) के साथ साझेदारी में SDG 12 शीर्षक "सतत उपभोग और उत्पादन - एक उपभोक्ता परिप्रेक्ष्य" पर अध्ययन, मुख्य रूप से उपभोक्ता संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र दिशानिर्देश (UNGCP) के आधार पर SDG 12 को एक उपभोक्ता दृष्टिकोण से देखा गया। अन्य लक्ष्यों के साथ जुड़ाव के कारण, यह सोचा गया था कि एसडीजी 12 का अध्ययन करना किसी अन्य लक्ष्य का अध्ययन करने से अधिक महत्वपूर्ण था।

2030 तक एसडीजी 12 में उठाई गई समस्याओं को ठीक से हल किए बिना पूरा नहीं किया जा सकता है,| डॉ. के. सुब्रमण्यम, सदस्य, राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ ने इस बात पर प्रकाश डाला कि टिकाऊ या जिम्मेदार उपभोग व्यवहार में दुनिया को बदलने की क्षमता है। टिकाऊ उपभोग की आदतों और प्रवृत्तियों को बढ़ावा देकर सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संबंधी मार्किंग सिस्टम को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। अनूप कुमार श्रीवास्तव, सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ ने एसडीजी पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहल पर प्रकाश डाला। एक सफल सतत विकास एजेंडा के लिए सरकार, व्यापार और नागरिक समाज के बीच भागीदारी आवश्यक है।, सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि का समर्थन करने के लिए ज्ञान, विशेषज्ञता, प्रौद्योगिकी को जुटाने और साझा करने के लिए बहु-हितधारक साझेदारी की आवश्यकता है।

अक्षय ऊर्जा, पर्यावरण, शहरी विकास, कृषि, एनआरएलएम, पर्यटन, वन और अन्य सहित 12 सरकारी विभागों ने अपने कार्यक्रमों व् अनुभवो को तकनीकी सत्र के दौरान रखा, अमर दीप सिंह, सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर कट्स द्वारा संचालित एसडीजी12 से संबंधित विशिष्ट प्रगति और कार्यक्रमों को साझा किया। उन्होंने उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ विभिन्न क्षेत्रों और विभागों की सर्वोत्तम प्रथाओं और पहलों का दस्तावेजीकरण करके सतत उपभोग और उत्पादन (एसडीजी 12) पर अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकता है। CUTS के अमित बाबू ने कार्यशाला में अध्ययन को प्रस्तुत किया | कार्यक्रम का संचालन व आभार अनमोल फाउंडेशन के निदेशक  संजय शर्मा ने किया | कार्यक्रम 12 शासकीय विभागों के साथ – साथ कई जिलों से स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए |
और भी

गुरूकुल महिला महाविद्यालय में छात्राओं के लिए व्याख्यान का आयोजन

झूठा सच @ रायपुर:- गुरूकुल महिला महाविद्यालय के विज्ञान परिषद के रसायन विभाग के द्वारा बीएससी (द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) की छात्राओं के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्राओं को लिपिड पोर फार्मेशन फ्लुईड-फ्लुईड  को एक्जीस्टेंस, एल्कोहल की लम्बी और छोटी चेन  FRAP, SAXS, WAXS, X-ray observation एवं बाईलेयर थिक्नेश के बारे मेें विस्तार पूर्वक एवं रोचक तरीके से जानकारी प्रदान की। जिसमें विशेषज्ञ के रूप में डॉ. आयुष अग्रवाल (वैज्ञानिक रमन रिसर्च इंस्टीट्युट बैंगलोर) उपस्थित हुए। इसके अलावा विज्ञान विभाग के समस्त प्रध्यापक छात्राएं एवं प्राचार्य डॉ. संध्या गुप्ता उपस्थित थी। 
और भी