हर महिला को रानी लक्ष्मीबाई बनने की आवश्यकता है : राज्यपाल सुश्री उइके
राज्यपाल हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वेबीनार में हुई शामिल
राज्यपाल हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वेबीनार में हुई शामिल
रायपुर :- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग तथा मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को सुबह 9 बजे जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मुख्य अतिथि की आसंदी से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। मुंगेली जिला कलेक्टोरेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा और प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। प्रातः 9.02 बजे राष्ट्रगान होगा। प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.15 बजे मुख्यमंत्री के जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन और प्रातः 9.35 बजे प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।
रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राजनांदगांव जिले से आए जनप्रतिनिधियों एवं कृषक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी। कृषक प्रतिनिधियों ने सुराजी गांव योजना के नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी कार्यक्रम के माध्यम से गांव में पशुपालन एवं जैविक खेती को मिल रहे प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया।
रायपुर:- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में परिचारक (लाइन) के पदों पर सीधी भर्ती के लिये आनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इसमें मैदानी अमले के रूप में 1500 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी, इसमें छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों की भर्ती की जाएगी। इसमें 10 वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन www.cspc.co.in में लाग-इन करके 21 अगस्त से 20 सितंबर 2021 तक जमा किये जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 1500 परिचारक की भर्ती होगी। इस भर्ती से जहां एक ओर स्थानीय निवासियों को नौकरी मिल सकेगी, वहीं विद्युत संबंधी कार्यों के लिये मैदानी स्तर पर कुशल अमला तैयार होगा। इससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के साथ उनकी समस्याओं के निराकरण में आसानी होगी।
रायपुर :- भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार वर्ष 2021-22 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। ऐसे बालक-बालिका जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना एक जुलाई 2020 से 30 सितम्बर 2021 के मध्य किसी दूसरे की जान बचाने का पराक्रम किया हो, अपने जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। रायपुर जिले के बच्चे 15 अगस्त तक जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बच्चे की उम्र घटना दिनांक को 6 वर्ष से 18 वर्ष तक होनी चाहिए। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता बच्चे को पदक, नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय की वेबसाईट www.iccw.co.in से प्राप्त की जा सकती है |
छत्तीसगढ़ :- धमतरी ज़िले में आज स्वंतत्रता दिवस के 75 वें मुख्य समारोह का अंतिम रिहर्सल स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में कलेक्टर पी.एस.एल्मा और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टर एल्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर सुबह ठीक नौ बजे ध्वजारोहण किया और चार प्लाटून द्वारा ध्वज को सलामी दी गई। इनमें ज़िला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना बल पुरुष और महिला शामिल हुए। समारोह में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान किया गया। इसके बाद राज्य गीत भी गाया गया। इस के साथ ही मुख्य अतिथि को भी चारों प्लाटून द्वारा सलामी दी गई।इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्षोलास और गरिमामय तरीके से मनाने के लिए मंच, कानून और सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, माइक, अन्य ज़रूरी व्यवस्था का कलेक्टर ने जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
रायपुर:- सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को नागपंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी । और उन्होंने कहा- प्रभु शिव और नाग देव की कृपा हम सब पर सदैव बनी रहे। #नागपंचमी
सभी प्रदेशवासियों को नागपंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
प्रभु शिव और नाग देव की कृपा हम सब पर सदैव बनी रहे। #नागपंचमी
रायपुर:- स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन को देखते हुए आज रेलवे स्टेशन रायपुर में रायपुर पुलिस, जी.आर.पी. आर.पी.एफ., बी.डी.एस. एवं डाॅग स्क्वाड़ की संयुक्त टीम द्वारा बाहर से आने वाले ट्रेनों एवं बाहरी यात्रियों की चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग के दौरान आजाद हिन्द एक्सप्रेस को चेक किया गया एवं अन्य ट्रेनों को भी चेक किया जा रहा है ,चेकिंग अभियान जारी है.|
छत्तीसगढ़ :- कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में आज कार्यक्रम स्थल रामानुज हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान, बैकुण्ठपुर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं मुख्यकार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान कलेक्टर धावड़े ने संबंधित अधिकारियों से मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम पर चर्चा की। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बैठक व्यवस्था, मंच संचालन, सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पूर्व सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को गरिमामय तथा हर्षोल्लास से मनाये जाने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में आवश्यक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
छत्तीसगढ़:- दुर्ग बस स्टैंड के पास स्थित मण्णपुरम गोल्ड लोन ऑफिस में दोपहर करीबन दो बजे हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोला. लूट को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में जुटे लुटेरों में एक को पुलिस ने गेट पर ही दबोच लिया, वहीं दूसरा लुटेरा भागने में कामयाब रहा. फरार लुटेरे की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.
रायपुर :- महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया बुधवार को सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी जसगीत गायक दिलीप षडंगी के राजधानी स्थित घर पहुंची। उन्होंने श्री षडंगी को कोरोना संक्रमण से तीसरी लहर से बचाव और जागरूकता के लिए 28 जुलाई से एक अगस्त तक पांच दिनों के उपवास और 24 घंटे लगातार देवी उपासना के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भेंड़िया ने कोरोना काल में दिक्कतों का सामना कर रहे 40 लोक कलाकारों को स्वेच्छानुदान मद से पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस सहयोग राशि से आगामी त्यौहारों में लोक कलाकारों के परिवारों की थोड़ी सी मदद हो सकेगी।
रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय से खरोरा नगर पंचायत में शहीद योगेन्द्र शर्मा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने धरसींवा के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेकारी का नामकरण शहीद योगेन्द्र शर्मा के नाम पर किए जाने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि शहीद योगेन्द्र शर्मा के प्रेरणादायी व्यक्तित्व और सेवा-भावना को कभी भूला नहीं जा सकता। उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके कार्याें को सदैव आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते रहेंगे।
छत्तीसगढ़ :- केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जांच में उत्कृष्टता के लिए मिलने वाला केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2021 से इस बार 152 पुलिस कर्मियों को नवाजा जाएगा। इन 152 पुलिसकर्मियों में 15 पुलिसकर्मी सीबीआई से, 11-11 पुलिसकर्मी महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश पुलिस से, 10 उत्तर प्रदेश पुलिस से, नौ पुलिसकर्मी केरल व राजस्थान से, आठ तमिलनाडु, सात बिहार व छह-छह पुलिसकर्मी गुजरात, कर्नाटक व दिल्ली से हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के तहत इन 152 पुलिसकमिर्यों में 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
रायपुर:- छत्तीसगढ़ में बस में सफर करने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। जल्द ही बस किराया बढ़ाया जा सकता है। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इसके संकेत दिए हैं। परिवहन संघ की मांगों पर विचार अंतिम चऱण पर है। बता दें परिवहन संघ ने 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग की है। इसके आदेश भी जल्द जारी किए जा सकते हैं।
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2025. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.