धान का कटोरा

रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की बैठक शुरू

रायपुर:-  भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रथम प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति रविवार को रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में शुरू हो गई है। कार्यसमिति में विशेष रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय , पूर्व सांस्कृतिक मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल कार्यसमिति को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में समस्त जिलों के संयोजक, सह संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, आमंत्रित सदस्य उपस्थित है।

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने किया एक नक्सली को ढेर

छत्तीसगढ़:- नक्सलियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस बल ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, दंडकारण्य के चारला के जंगलों में पुलिस के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ छत्तीसगढ़ से लगे तेलंगाना सीमा पर हुई है. जिसमें एक नक्सली को मार गिराया गया. ये पूरा मामला कोत्तागुडंम जिले के भदराद्रि थाना क्षेत्र का है. इसकी पुष्टि एसपी सुनील दत्त ने की है.

 

 

 

 

 

 

और भी

भिलाई के सेक्टर 4 में एमेच्योर बिलो 1700 ऑनलाइन शतरंज स्पर्धा का हुआ उदघाटन

भिलाई :-  सेक्टर 4 में एमेच्योर बिलो 1700 ऑनलाइन राज्यस्तरीय शतरंज स्पर्धा के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील रामटेके (सेल एस. सी. , एस. टी. फेडरेशन के चेयरमैन व मेंबर आफ पार्लियामेंट कमेटी) थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाराम कोलटे (कोऑर्डिनेटर कांग्रेस वर्किंग कमिटी ) ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य चैंपियन रविकुमार मौजूद थे। भिलाई सेक्टर 4 सुबह 10 बजे स्पर्धा का वर्चुअल उदघाटन सुनील रामटेके द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शतरंज अब व्यापक रूप ले चुका है । आने वाले दिनों खिलाड़ी देश-विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे |

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बालाराम कोलटे ने संघ की सराहना करते हुए कहा कि लगातार ऑनलाइन आयोजन कर शतरंज गतिविधियों को जारी रखा है । कोरोना काल मे आपदा और मुसीबत को अवसर में बदलने की शानदार कोशिश है ऑनलाइन चैंपियनशिप । उन्होंने खिलाड़ियों की शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन आयोजन सचिव हेमन्त खुटे ने किया । इस दरमियान आर्बिटर पैनल के अलंकार भिवगड़े,रोहित यादव, आशुतोष साहू, अनीश अंसारी मयंक, राकी एवं आयोजन समिति के सरोज वैष्णव प्रमुख रूप से उपस्थित थे । 

इस चैंपियनशिप में 27 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। स्पर्धा टोरनेलो फार्मेट पर स्वीस लीग पद्धति से पांच चक्रों में खेली जा रही है । सेक्टर 4 में स्पर्धा का समापन कल होगा।छत्तीसगढ़ में अब शतरंज व्यापक रूप ले चुका है -सुनील रामटेके

 

 

 

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अस्पताल पहुंचकर आलोक चंद्राकर की ली स्वास्थ्य जानकारी

रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचकर वहां इलाज के लिए दाखिल आलोक चंद्राकर के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। आलोक चंद्राकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बड़े भाई हैं। विधायक बृहस्पत सिंह और  मोहितराम केरकेट्टा भी मुख्यमंत्री के साथ थे। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के संचालक डॉ संदीप दवे से आलोक चंद्राकर को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।

और भी

छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात

रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य  उत्तम वासुदेव ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने आयोग के सदस्य बनाये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

 
और भी

रायपुर : मुख्यमंत्री का गोल बाजार के व्यापारियों ने जताया आभार

  • मालिकाना हक दिए जाने के फैसले से लगभग एक हजार व्यापारी होंगे लाभान्वित 
  • महापौर  एजाज ढेबर के नेतृत्व में व्यापारियों के  प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राजधानी रायपुर के गोल बाजार व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने रायपुर नगर निगम के महापौर  एजाज ढेबर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की और गोल बाजार व्यापारियों को मालिकाना हक प्रदान करने के फैसले पर उनका आभार जताया।  इस मौके पर गोल बाजार व्यापारी महासंघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुलाकात के दौरान व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मालिकाना हक दिए जाने के फैसले से सभी व्यापारी प्रसन्न और उत्साहित है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। व्यापारियों को मालिकाना हक दिए जाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। इस फैसले से लगभग एक हजार व्यापारियों को मालिकाना हक मिलेगा। उल्लेखनीय है कि गोल बाजार को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के साथ ही गोल बाजार के विभिन्न व्यापारी संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 
 
 
 


 
 
 
और भी

रायपुर : जनसंपर्क आयुक्त ने संचालनालय और जिला जनसंपर्क अधिकारियों की ली बैठक

रायपुर:-  जनसंपर्क आयुक्त डॉ. एस. भारतीदासन ने कहा है कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जनसंपर्क अधिकारियों की महत्पूर्ण भूमिका होती है। सभी जनसंपर्क अधिकारी मीडिया के विभिन्न माध्यमों के सहयोग से शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके। डॉ. भारतीदासन आज यहां नवा रायपुर स्थित संवाद कार्यालय में जनसंपर्क संचालनालय और जिला जनसंपर्क अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सभी जिला जनसंपर्क अधिकारी वर्चुअल रूप से इस बैठक में शामिल हुए।


डॉ. एस. भारतीदासन ने संचालनालय की विभिन्न शाखाओं सहित जिला जनसपंर्क कार्यालयों द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। डॉ. भारतीदासन ने कहा कि राज्य शासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो और फ्लेगशिप योजनाओं से बहुत से लोग लाभान्वित हो रहे है। लाभान्वित हितग्राहियों के जीवनस्तर में आए बदलाव पर आधारित सफलता की कहानियां नियमित रूप से जारी होते रहने से दूसरे जरूरतमंद लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित होते है। डॉ. भारतीदासन ने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रचार-प्रसार के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी अधिक से अधिक उपयोग करते हुए शासन की योजनाओं को प्रचारित किया जाए। संचालनालय द्वारा प्रेषित की जाने वाली मासिक प्रत्रिका जनमन सहित अन्य प्रचार-प्रसार सामग्रियों का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं फील्ड में विजिट कर हितग्राहियों से रू-ब-रू होते हुए स्टोरी बनाए ताकि सही जानकारी लोगों तक पहुंच सके। डॉ. भारतीदासन ने जिला जनसंपर्क अधिकारियों को जिलों में घटित होने वाली आकस्मिक घटनाओं, दुर्घटनाओं जिनमें जन-धन की कोई हानि होती है की सूचना तत्काल संचालनालय को देने को कहा है। आयुक्त डॉ. भारतीदासन ने जनसंपर्क संचालनालय की विभिन्न शाखाओं के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

और भी

छत्तीसगढ़: जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों की बीच जमकर हुई मारपीट

कोरबा:-  जमीन बंटवारे के विवाद पर हरदीबाजार के धतुरा गांव में दो भाइयों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। बड़े भाई मनमोहन कश्यप ने पुलिस को बताया कि वह तीन भाई है। उनके बीच जमीन-जायदाद का बंटवारा हो गया है। इसके बाद भी मंझला भाई रोहित जमीन के बंटवारे के लिए झगड़ा करता है। गुरुवार को वह खेत जा रहा था। इसी दौरान रोहित अपने घर के पास शिव कश्यप के साथ खड़ा था, जिन्होंने उसे पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। रोहित की पत्नी धनबाई भी वहां पहुंची। उसने भी मारपीट की। मनमोहन की ओर से आरोपी रोहित कश्यप समेत उसकी पत्नी और शिव कश्यप के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। दूसरी ओर से रोहित कश्यप ने रिपोर्ट लिखाई कि 2 साल पहले बड़े भाई मनमोहन ने उसे बंटवारा नहीं दिया। बंटवारे का विवाद पाली न्यायालय में विचाराधीन है। गुरुवार को इसी बात पर मनमोहन ने बंटवारा मांग रहे हो और मेरे खिलाफ न्यायालय में केस किए हो, नोटिस आया है कहते हुए गाली-गलौज और धमकी देते हुए मारपीट की। रोहित की रिपोर्ट पर मनमोहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

 

 

और भी

सीएम भूपेश बघेल से राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त सदस्यों ने की मुलाकात

रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त सदस्यों ने आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई एवँ शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, शशिकांता राठौर और नीता विश्वकर्मा उपस्थित थीं।

 

 

 

और भी

सीएम भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

छत्तीसगढ़/रायपुर:-  स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम ने आज छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 का परिणाम ऑनलाईन घोषित किया। घोषित परीक्षाफल 98.20 प्रतिशत रहा। इसमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 98.30 और बालकों का प्रतिशत 98.12 है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला, राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के.गोयल सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में पंजीकृत 79 हजार 764 परीक्षार्थियों में से 78 हजार 164 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 115 परीक्षार्थियों का परीक्षा फल विभिन्न कारणों से रोका गया। आरटीडी योजना के अंतर्गत 16 हजार 608 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शेष 61 हजार 511 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। उत्तीर्ण हुए कुल परीक्षार्थियांे की संख्या 60 हजार 409 है तथा परीक्षाफल 98.20 प्रतिशत रहा। अनुउत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1102 है, जो कुल घोषित परीक्षा परिणाम का 1.8 प्रतिशत है। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 52 हजार 304 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 6 हजार 982 है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या एक हजार 119 है। 4 परीक्षार्थियों को पास श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

परीक्षा परिणाम छात्र छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है। इस वर्ष नोवेल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के कारण छात्रों की परीक्षा घर से आयोजित की गई। परीक्षा में अनुउत्तीर्ण छात्र आगामी परीक्षा के आवेदन फार्म अपने अध्ययन केन्द्र में जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंशी प्रेमचंद जयन्ती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

रायपुर :- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने मुंशी प्रेमचंद जी की आज 31 जुलाई को जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होने मुंशी प्रेमचंद ( धनपतराय श्रीवास्तव) के साहित्य में योगदान को याद करते हुए कहा कि उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने आम आदमी के दुख दर्द को अपने साहित्य में उतारा। उनकी ज्यादातर रचनाएं आम आदमी की गरीबी और बेबसी का यथार्थ चित्रण हैं। उन्होंने सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, जमींदारी, कर्जखोरी, गरीबी, उपनिवेशवाद का बड़ी कुशलता से अपने साहित्य में वर्णन किया। प्रेमचंद एक संवेदनशील लेखक थे जिन्होंने सरल, सहज और आम बोल-चाल की भाषा का उपयोग किया और अपने प्रगतिशील विचारों की अमूल्य साहित्य की विरासत छोड़ गए है।

 

 

 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़: चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के गठन की अधिसूचना जारी

रायपुर  :-  छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरजियस मिंज राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष होंगे। छत्तीसगढ़ वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 243-झ के खण्ड (1) सहपठित यथा संशोधित छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग अधिनियम 1994 की धारा 3 के तहत किया गया है। राज्य वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष सरजियस मिंज को वित्त विभाग के उप सचिव आनंद मिश्रा, अवर सचिव वित्त शरद परसाई ने आज शाम उनके आवास पर पहुंचकर अधिसूचना की प्रति सौंपी और उन्हें गुलदस्ता भेंटकर बधाई और शुभकामनाएं दी।

 
और भी

छत्तीसगढ़ : हायर सेकण्डरी पूरक के लिए 2 से 20 अगस्त कर सकते हैं आवेदन

रायपुर: - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकण्डरी पूरक तथा अवसर परीक्षा 2021 के लिए 2 अगस्त 2021 से आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की अवधि सामान्य शुल्क के साथ 2 अगस्त से 20 अगस्त 2021 तक निर्धारित की गई है। विलम्ब शुल्क के साथ 21 अगस्त से 28 अगस्त 2021 तक हायर सेकण्डरी पूरक तथा अवसर परीक्षा 2021 के आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं। हायर सेकण्डरी पूरक तथा अवसर परीक्षा सितम्बर माह के द्वितीय सप्ताह से प्रारंभ होगी, जो छात्र हायर सेकण्डरी पूरक तथा अवसर परीक्षा 2021 में सम्मिलित होना चाहते है, वे अपनी शाला के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
 
और भी

एक से सात अगस्त तक चलेगा विश्व स्तनपान सप्ताह

छत्तीसगढ़/रायपुर :- हर साल की तरह इस साल भी अगस्त माह का पहला सप्ताह 'विश्व स्तनपान सप्ताह' के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश में प्रसूता एवं शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान को बढ़ावा देने, शिशुओं एवं नन्हें बच्चों को रूग्णता एवं कुपोषण से बचाने एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक से 7 अगस्त तक जन जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 

विश्व स्तनपान सप्ताह 2021 की थीम- 'स्तनपान की रक्षा:एक साझी जिम्मेदारी' है। वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक 2021 की थीम इस बात पर सबका ध्यान केंद्रित करती है कि कैसे स्तनपान सबके अस्तित्व, स्वास्थ्य और देखभाल में अपना योगदान देता है और इसलिए स्तनपान की सुरक्षा पूरी मानवजाति की सामूहिक जिम्मेदारी है। विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य प्रसूता एवं शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान के लिए जागरूकता बढ़ाना है, क्योंकि यह बच्चों के साथ साथ माताओं के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है।

सप्ताह के दौरान स्तनपान का महत्व लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर कार्यशाला, प्रदर्शनी, फिल्म शो, परिचर्चा जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रमों का वर्चुअल आयोजन होगा। जिसमें महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ जनप्रतिनिधि सहित महिला समूह और अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल किया जाएगा। आंगनबाड़ी और ग्राम स्तर पर नारे लेखन, वॉल रायटिंग, पोस्टर-बैनर के माध्यम से स्तनपान से संबंधित महत्वपूर्ण संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और जनजागरूकता के लिए छोटे समूहों में प्रश्नोत्तरी का अयोजन होगा। इस दौरान एक वर्ष से छोटे शिशुओं के पोषण स्तर का आंकलन किया जाएगा और टीके लगाए जाएंगे। गृहभेंट कर माताओं को स्तनपान, शिशुओें के उचित पोषण, समुचित देखभाल और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मां का दूध शिशु के मानसिक विकास, शिशु को डायरिया, निमोनिया, कुपोषण से बचाने और स्वस्थ्य रखने के लिए जरूरी है। बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास पर स्तनपान का अहम प्रभाव पड़ता है। जिन शिशुओं को जन्म के एक घण्टे के अंदर स्तनपान नहीं कराया जाता उनमें 33 प्रतिशत अधिक मृत्यु दर की संभावना होती है। 6 माह तक शिशु को स्तनपान कराने पर आम रोग जैसे दस्त और निमोनिया के खतरे में क्रमशः 11 और 15 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। स्तनपान स्तन कैंसर से होने वाली मृत्यु को भी कम करता है।

 

 

 

और भी

रायपुर स्कूल के मॉनिटरिंग के लिए गाइड लाइन जारी

छत्तीसगढ़ :-  2 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे.लेकिन इससे पहले स्कूलों के निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन के अनुसार, स्कूलों में 26 अलग-अलग सवालों का एक फॉर्म भरा जाएगा. इन सवालों के साथ 6 हज़ार अधिकारी निरीक्षण के लिए निकलेंगे. सवालों के आधार पर स्कूल से तैयारी को लेकर फीडबैक लेंगे. इसके बाद निरीक्षणकर्ता अधिकारी विभाग में फीडबैक जमा करेंगे. यह सवाल आधारित निरीक्षण मॉनिटरिंग पत्र शिक्षा विभाग ने जारी किया है.

 
 
और भी

छत्तीसगढ़ : मानसून सत्र सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

रायपुर:- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में विधायक बृहस्पत​ सिंह हमला मामले में मंत्री टीएस सिंहदेव के सदन छोड़कर जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

और भी

मोहल्ला क्लास के दौरान सांप के काटने से एक छात्रा की मौत

छत्तीसगढ़/नारायणपुर:-  मोहल्ला क्लास के दौरान हुई घटना  सांप कांटने की वजह से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गयी। घटना अम्बागढ़ चौकी थानाक्षेत्र के खुर्सीटिकुल प्राथमिक शाला में अध्ययनरत बालक चंद्रेश की मोहल्ला क्लास के दौरान किसी जहरीले कीड़े/सर्पदंश के कारण मौत हो चुकी है,छ्ग शालेय शिक्षक संघ ने इस विद्यार्थी के असामयिक मौत के लिए उन अधिकारियों को जिम्मेदार माना है।

 

 

 

 

 

और भी

महावीर नगर रायपुर जिले का 5वां कंटेनमेंट जोन घोषित , दो लोग हुये कोरोना पॉजिटिव

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महावीर नगर में नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। महावीर नगर में एक परिवार के दो लोग कोरोना वायरस के चिन्हित किए गए हैं। 2 मरीज मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रावधान है। महावीर नगर रायपुर जिले का 5वां कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमी है, इसका प्रसार ना हो इसलिए एक स्थान पर दो या इससे अधिक मरीज मिलने पर इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

और भी