धान का कटोरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक और बड़े नेताओं के साथ पहुंचे रायपुर

झठा सच @ रायपुर :- सीएम भूपेश बघेल विधायक और बड़े नेताओं लाव लश्कर के साथ रायपुर पहुंच चुके है. वे सभी दिल्ली से दोपहर 2 बजे विशेष चार्टर विमान से रवाना हुए थे. रायपुर पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओ सहित सारिक रहीश खान ने अपने समर्थको के साथ भव्य स्वागत किया। ज्ञात रहे कि कल AICC की बैठक के बाद भूपेश बघेल के कुंबा की साइज अब बढ़ते जा रही है.और उत्साह से भरपूर भूपेश बघेल के साथ हर कोई नेता कंधे-से कंधा मिलाकर साथ देने की मुखर होकर बोल रहे है. दिल्ली से आने वाले सीएम भूपेश बघेल के साथ विधायकों के अलावा गिरीश देवांगन,विधायक देवेंद्र यादव, शैलेश नितिन त्रिवेदी, गिरीश दुबे, अजय साहू, सन्नी अग्रवाल और राज्य के प्रमुख नेता सहित निगम मंडल के अध्यक्ष गण यात्रा कर रायपुर पहुंचे है मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि मैंने हमारे नेता को सब कुछ बता दिया है. राजनीतिक के साथ-साथ राज्य प्रशासनिक चर्चा भी हुई. अंत में मैंने राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ आने का अनुरोध किया. उन्होंने सहर्ष निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. वह अगले सप्ताह यहां आएंगे और पौने तीन साल के कार्यों को लेकर दौरा करेंगे.\



छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के दम पर साढ़े 5 साल की मेहनत के उपरांत बनी है। कांग्रेस के एक समर्पित सिपाही और कर्मठ कार्यकर्ताओं जैसा यह एक नेता जो छत्तीसगढ़ का माटी पुत्र है उसने कसम खाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंका और छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों का मान सम्मान बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी का आज सबसे मजबूत ओबीसी नेता के रूप में उभरा है। भूपेश बघेल को मेहनत के समय में कुछ ही कांग्रेस नेताओं का सहयोग मिला, संघर्ष में जो कर्मठ कार्यकर्ता और नेता ने साथ दिया वह गिनती के थे। वह आज तक पद प्रतिष्ठा की लड़ाई में शामिल नहीं हुए। 



ऐसे गुमनाम हजारों कार्यकर्ता हजारों नेता भूपेश बघेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार लाने के लिए कड़ी और दिन रात मेहनत की। भूपेश बघेल की मेहनत को ध्यान में रखते हुए अभी तक वे सभी शांत बैठे, वह भी इसलिए कि उन्हें मालूम है कि हमारा पिछड़ा वर्ग का नेता जो छत्तीसगढ़ का माटी पुत्र है हमारा ख्याल रखेगा, हमारी इज्जत आबरू और मान सम्मान का पूरा ध्यान रखकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की परंपरा के अनुसार कांग्रेस सरकार का अच्छे से संचालन करेगा। कांग्रेस सरकार बनाने का पूरा का पूरा श्रेय एकमात्र नेता भूपेश बघेल और आम कार्यकर्ताओं को जाता है। भूपेश बघेल के अलावा कोई भी छत्तीसगढ़ का माटी पुत्र इस तरीके का बीड़ा उठाकर कांग्रेस की सरकार नहीं बना सकता था। सीएम पद पर उनका हक स्वाभाविक है।
 
और भी

रायपुर : 6 दिनों तक मांस-मटन की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध ,आदेश जारी

झठ सच @ रायपुर:-  राजधानी रायपुर के नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सितंबर माह में 6 दिन मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में शनिवार को नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश का उल्लंघन कर दुकानें खोलने पर कार्रवाई की जाएगी। जारी आदेश के अनुसार 4 सितंबर को पर्युषण पर्व के प्रथम दिन,10 सितंबर को गणेश चतुर्थी,11 सितंबर को पर्युषण पर्व के अंतिम दिन, 17 सितंबर को डोल ग्यारस, 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 21 सितंबर को पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा के पर्व के दिन मांस-मटन की बिक्री नहीं होगी। 

नगर निगम रायपुर के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेश के पालन में निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। सितंबर माह के उक्त दिनों में मांस-मटन की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी दुकान में मांस-मटन के विक्रय पर मांस जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई भी की जाएगी। नगर निगम रायपुर के समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारी/ समस्त जोन स्वच्छता निरीक्षक मांस/मटन के विक्रय पर प्रतिबंध के आदेश का पालन तय करवाएंगे। सभी अधिकारी अपने संबंधित जोन क्षेत्रों के मटन बाजारों में सतत निगरानी रखेंगे।
और भी

BREAKING NEWS : कचना रेलवे फाटक में आवाजाही को किया गया बंद, जानें क्या हैं वजह ... पढ़े पूरी खबर

झूठा सच @ रायपुर :- आरव्ही (वाल्टेयर) लाइन में स्थित कचना रेलवे लेवल फाटक (क्रॉसिंग) पर मरम्मत कार्य होगा। यह कार्य 30 अगस्त सोमवार की रात 10 बजे से 31 अगस्त मंगलवार सुबह 10 बजे तक किया जाएगा। इस मरम्मत कार्य के दौरान आवागमन पूर्ण रूप से अवरुद्ध रहेगा। रेलवे लेवल क्रॉसिंग के समीप वीआईपी रेलवे क्रॉसिंग और ओवरब्रिज है। यहां से आवागमन किया जा सकता है।

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर रायपुर लौटेंगे

झूठा सच @ रायपुर :-  रायपुर एयरपोर्ट में आज एक बार फिर सीएम भूपेश बघेल का भव्य स्वागत होगा। मिली जानकारी के मुताबिक विस्तारा के विशेष विमान से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 54 विधायकों के साथ दोपहर 2:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जिसके मद्दे नजर माना एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई और दूर-दूर तक बैरिकेट्स लगाए गए है।


और भी

सीएम भूपेश की बैठक खत्म, छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी

नई-दिल्ली :- राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश की बैठक खत्म हो गई है। बाहर निकलते ही सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत की. और कहा छत्तीसगढ़ के विकास और राजनीति के बारे में राहुल गांधी के साथ विस्तार से चर्चा हुई। मैंने सभी बातें उनके सामने रखी। मैंने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ आए और वे अगले हफ़्ते छत्तीसगढ़ आएंगे। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में पीएल पुनिया और केसी वेणूगोपाल भी मौजूद रहे.

सीएम भूपेश बघेल समर्थक विधायकों ने सीएम बदले जाने का विरोध किया है. बघेल गुट के विधायक सूबे की सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के खिलाफ हैं. सूत्रों के मुताबिक बघेल गुट का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आने वाले सीएम को कुर्सी से हटाना पार्टी को भारी पड़ सकता है. सूत्रों का ये भी कहना है कि बघेल गुट ने बहुमत का दावा किया है. बघेल गुट के विधायकों ने कहा है कि भूपेश बघेल के साथ बहुमत है. बघेल गुट ने राजस्थान और पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा है कि अगर सरकार में नेतृत्व परिवर्तन होता है तब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी इन राज्यों की तरह खलबली मच सकती है, बिखराव हो सकता है.

AICC मुख्यालय में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, पीएल पुनिया और केसी वेणुगोपाल मौजूद है.
पीएल पुनिया ने दिया था ये बयान - किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है. मीडिया ने ढाई साल के कार्यकाल के फार्मूले पर जब सवाल पूछा, तो जवाब में पुनिया ने दो टूक कहा कि, ऐसे किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई है. राज्य के पांचों संभागों के हालातों पर चर्चा की गई. आने वाले चुनाव की तैयारियों से जुड़े मुद्दों पर भी रायशुमारी की गई है. छत्तीसगढ़ में ढाई साल के कार्यकाल का कोई फार्मूला नहीं है |

और भी

BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ का सीएम बदलने के पक्ष में राहुल गांधी

नई-दिल्ली:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी के बीच मुलाकात जारी है. बैठक राहुल गांधी के आवास में चल रही है. जिसमें पी.एल. पुनिया और के. सी. वेणुगोपाल मौजूद है.  मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में ढ़ाई-ढ़ाई  साल के मुख्यमंत्री को लेकर खींचतान  अब भी जारी है.  

उच्च सूत्रों के मुताबिक आलाकमान दोनों पक्ष के  मुद्दों पर आधारित समझौता कराकर मामले का प्रत्यक्षेप कर सकते है. जानकारी ये भी आ रही है, आलाकमान OBC और खासकर कुर्मी समाज को  नाराज करने के मूड में नहीं है. वही कयास लगाया जा रह हैं कि  प्मुख मुद्दों का समाधान आज ही हो जाएगा.

दूसरी ओर आलाकमान राजस्थान और पंजाब की समस्यां से जूझ रहा है. अगर छत्तीसगढ़ में बड़ा फैसला लेते है, तो राजस्थान और पंजाब के भी मुख्यमंत्री बदलने का दबाव आएगा. जिसे आलाकमान पसंद नहीं करेगा। वही कभी भी दोनों नेता मीडिया के सामने आ सकते है. लेकिन कांग्रेस के इतिहास को देखते हुए ये नहीं कहा जा सकता की ऊंट किस करवट बैठेगा |

 

और भी

रायपुर पुलिस ने गांजा के साथ भाई-बहन को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ छत्तीसगढ़ :- रायपुर पुलिस ने गांजा के साथ भाई-बहन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी, कि थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत बस स्टैण्ड स्थित यातायात थाना पास एक महिला तथा एक व्यक्ति बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने हेतु बस का इंतजार कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर राजेश देवदास को आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के महिला एवं पुरूष की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम रफीक एवं तबस्सूम खातून उर्फ महक निवासी बांदा (उ.प्र.) का होना बताया। टीम द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से अलग - अलग बैग में रखें कुल 20 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 104/21 धारा 20बी (ii) (C) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान ''ऑपरेशन क्लीन'' लगातार जारी है।

गिरफ्तार आरोपी 
  • रफीक पिता इस्तखार खान उम्र 40 वर्ष सा0 ग्राम पो0 पैलानी थाना पैलानी जिला बांदा (उ0प्र0) 
  • बस्सूम खातून उर्फ महक पति इकबाल खान उम्र 28 वर्ष सा0 मानिकपुर खाईपारा थाना व जिला बांदा (उ0प्र0)।

 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ लघु वनोपजों के संग्रहण में मॉडल राज्य के रूप में उभरा

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ लघु वनोपजों के संग्रहण, प्रसंस्करण तथा विपणन के क्षेत्र में एक माडल राज्य के रूप में तेजी से उभर रहा है। इस तारतम्य में भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किए जा रहे कार्यो के लिए 9 विभिन्न उपवर्गो तथा अन्य कार्यो के लिए 02 उपवर्गो सहित कुल 11 पुरस्कारों से छत्तीसगढ़ को विगत 6 अगस्त को वर्चुअल रूप से पुरस्कृत किया था। केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुण्डा द्वारा छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज मंत्रालय महानदी भवन स्थित समिति कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण, सहकारिता तथा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम को उक्त पुरस्कार के तहत ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में लघु वनोपजों के संग्रहण तथा प्रसंस्करण आदि के क्षेत्र में हो रहे उल्लेखनीय कार्य की सराहना की और देश में छत्तीसगढ़ को प्राप्त सर्वोधिक 11 पुरस्कारों के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मुण्डा ने कहा कि वनांचल में निवासरत आदिवासी-वनवासी लोगों की आय के लिए लघु वनोपजों का संग्रहण एक महत्वपूर्ण साधन होता है। इस दिशा में छत्तीसगढ़ में बेहतर ढंग से कार्य करते हुए लघु वनोपजों को और अधिक मूल्यवान बना दिया गया है तथा यहां के लघु वनोपज संग्राहकों को इसका अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा रहा है, यह सराहनीय है। कार्यक्रम को आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ.टेकाम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आदिवासी-वनवासियों के हित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, जो इनके जीवन में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ अब लघु वनोपजों के संग्रहण के मामले में देश का अब्बल राज्य बन गया है।

कार्यक्रम को प्रबंध संचालक भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन संघ प्रवीण कृष्ण, सचिव आदिम जाति कल्याण डी.डी.सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी तथा प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघसंजय शुक्ला ने भी सम्बोधित किया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ को वर्ष 2020-21 में देश में सर्वोधिक 52 प्रकार के लघु वनोपजों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए प्रथम पुरस्कार, देश में अधिकतम मूल्य 180.51 करोड़ रूपए के लघु वनोपजों के खरीदी के लिए प्रथम पुरस्कार तथा भारत शासन एवं राज्य शासन की राशि से अधिकतम मूल्य एक हजार 173 करोड़ रूपए के लघु वनोपजों की खरीदी के लिए प्रथम पुरस्कार और उपलब्ध कराई गई राशि की वर्ष 2020-21 तक 127 करोड़ रूपए की राशि के अधिकतम उपयोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

इसी तरह छत्तीसगढ़ को मूल्य संवर्धन हेतु अधिकतम 121 उत्पादों के निर्माण के लिए प्रथम पुरस्कार, मूल्य संवर्धन पर उत्पादों के अधिकतम विक्रय के लिए प्रथम पुरस्कार तथा नव उत्पाद एवं नवाचार के तहत महुआ, सेनेटाईजर के लिए छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्य को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है। इसके अलावा इमली चस्का को भी नव उत्पाद नवाचार हेतु छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया गया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में अधिकतम सर्वेक्षण पूर्ण करने के कार्य के लिए तृतीय पुरस्कार तथा वन धन विकास केन्द्र कलस्टरों हेतु अधिकमत प्रशिक्षण के लिए भी तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। इसके अलावा राज्य के अंतर्गत वन धन विकास केन्द्र कलस्टरों को भी विभिन्न वर्गो में वन धन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 

 

और भी

डबरी से किसान भुनेश्वर ले रहे दोहरा लाभ मनरेगा के तहत् हुआ था डबरी निर्माण

 महासमुन्द : -  महासमुन्द जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत व्यक्तिगत हितग्राही के निजी भूमि पर अधिक से अधिक जल संग्रहण प्रबंधन के कच्चें काम प्राथमिकता क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत किए जा रहें है। ताकि वर्षा जल का संरक्षण हो सके। डबरी से लाभान्वित सरायपाली के ग्राम पंचायत डुडूमचुवां के किसान भुनेश्वर बरिहा ने ग्रामसभा में बात रख आवेदन दिया था। उन्हें इस योजना के तहत् करीबन 2 लाख रूपए की डबरी स्वीकृत हुई। उनके इस डबरी के निर्माण में गांव के ही मनरेगा में पंजीकृत मजदूरों ने काम किया और उन्हें 939 मानव दिवस का रोजगार मिला। 

कृषक भुनेश्वर खेत में डबरी निर्माण हो जाने से वर्षा पानी इकट्ठा होने पर वे अपनी लगभग 3.50 एकड़ की खेती को सिंचित कर फसल ले रहें हैं। इसके अलावा वे डबरी में मछली पालन के साथ-साथ मुर्गी पालन भी कर रहें है। इससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी लगभग 18 से 20 हजार रूपए हर महीनें प्राप्त हो रही है। वे बतातें है कि डबरी के मेढ़ पर अरहर, साग-सब्जी सहित अन्य काम अच्छें तरीके से कर रहें हैं। वे समय-समय पर पंचायत एवं उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य विभाग का भी सहयोग ले रहें हैं।
 
जिला पंचायत द्वारा जिले में पानी बचाने और जल संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में डबरी, तालाब और कुॅओं का निर्माण करने में बल दिया जा रहा है। जिला पंचायत मनरेगा के तहत् इस मानसून में वृक्षारोपण भी कराया जा रहा है। किसान अपनी निजी भूमि पर डबरी निर्माण का आवेदन ग्रामसभा या जिला पंचायत में दे सकते है और योजना का लाभ लेकर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते है। जैसे कृषक भुनेश्वर कर रहें हैं।

 

 

 

 

और भी

प्री-बी.एड. एवं प्री-डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा हेतु उड़नदस्ता दल नियुक्त

उत्तर बस्तर कांकेर : - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 29 अगस्त दिन रविवार को दो पालियों में प्रवेश परीक्षा प्री-बी.एड. पूर्वान्ह 10 बजे से 12.15 बजे एवं प्री-डी.एल.एड. दोपहर 02 बजे से  4.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसके सफल आयोजन हेतु कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा उड़नदस्ता दल नियुक्त किया गया है।प्रथम एवं द्वितीय पालियों के लिए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी  लक्ष्मण कावडे़ को उड़नदस्ता दल प्रभारी और अंत्यावसायी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश वर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। खनिज अधिकारी प्रमोद नायक एवं जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर.के. साहू को आरक्षित दल ड्यूटी लगाया गया है।

 
प्रवेश परीक्षा हेतु केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक नियुक्त

प्री-बी.एड. एवं प्री-डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र शासकीय भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज कांकेर के प्रभारी प्राचार्य डॉ.कृपाराम ध्रुव को केन्द्राध्यक्ष और श्रम अधिकारी पंकज बिजपुरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। शासकीय इन्दरू केंवट कन्या महाविद्यालय अलबेलापारा कांकेर हेतु डॉ. चेतन पटेल को केन्द्राध्यक्ष और जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ए.के. साय पैकरा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। शासकीय पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविंदपुर के प्राचार्य आर.पी.एस. ठाकुर को केन्द्राध्यक्ष, उप वनमण्डलाधिकारी एम.एस. नाम को पर्यवेक्षक, संट माईकल हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविंदपुर के फादर टॉमी मैथ्यू को केन्द्राध्यक्ष और मापतौल निरीक्षक जीवनलाल कंवर को पर्यवेक्षक, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य रचना श्रीवास्तव को केन्द्राध्यक्ष तथा रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर को पर्यवेक्षक, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा के प्राचार्य सविता पोया को केन्द्राध्यक्ष एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी संतोष नेताम को पर्यवेक्षक और सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़पिछवाड़ी के चैन सिंह बघेल को केन्द्राध्यक्ष तथा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा को पर्यवेक्षक बनाया गया है। महाप्रबंधक उद्योग आर.सी.एस. ठाकुर, जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक, जिला प्रबंधक खादी तथा ग्रामोद्योग कीर्तन प्रसाद श्रीवास, उप संभाग जल संसाधन के अनुविभागीय अधिकारी के.आर. साहू और सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश पी.एल. दिल्लीवार को आरक्षित दल हेतु ड्यूटी लगाई गई है।
 
इसी प्रकार सहायक संचालक शिक्षा नवीन सिन्हा, नायब तहसीलदार गैंदलाल साहू, बीआरसी देवकरण भास्कर, जल संसाधन विभाग के युवराज सिंह राजपूत, खाद्य विभाग के बरनूराम नरेटी तथा आबकारी विभाग के अशोक कुमार जैन सामग्री वितरण, जमाकर्ता अधिकारी एवं सुरक्षा अधिकारी हेतु ड्यूटी लगाई गई है। वे परीक्षा तिथि 29 अगस्त को जिला कोषालय में सुबह 8.30 बजे तथा द्वितीय पाली में 01 बजे उपस्थित होकर परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटा पूर्व पहुंचाने तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षा केन्द्रों से सामग्री वापस प्राप्त कर समन्वयक संस्था शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जमा करने पश्चात् जिला कोषालय कांकेर में जमा करेंगे।
 
और भी

राज्यपाल को गुजरात विधानसभा के प्रतिनिधिमण्डल ने गुजरात आने का दिया निमंत्रण

झूठा सच @ रायपुर :-   राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम’ के अंतर्गत गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी के नेतृत्व में विधानसभा के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ आगमन पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग बड़े सहज और सरल हैं। यहां की बोली में इतनी मिठास है, जो जल्द ही सभी लागों को आत्मसात कर लेती है। यह आदिवासी बहुल राज्य है, जिनकी परंपराएं अनूठी है। उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियां पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है। यहां पर विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात तथा अन्य पर्यटन स्थल है। राज्यपाल ने गुजरात विधानसभा के प्रतिनिधिमण्डल से यहां के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने का भी आग्रह किया। विधानसभा अध्यक्ष त्रिवेदी ने राज्यपाल को गुजरात आने का निमंत्रण दिया।   

 

राज्यपाल ने सभी सदस्यों का शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया। गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष त्रिवेदी ने राज्यपाल उइके को शाल, प्रतीक चिन्ह स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और पुस्तकें देकर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमण्डल में गुजरात विधानसभा के विधायकगण सर्वश्री ब्रिजेश मेरजा,  जिग्नेश कुमार सेवक, अश्विनभाई कोटवाल, जेनिबेन ठाकुर, डॉ. आशाबेन पटेल,निमिशाबेन सुथार, बाबुभाई पटेल,आनंदभाई चौधरी, राकेशभाई शाह, जगदीश विश्वकर्मा, सचिव डी.एम. पटेल, एन.एल. वानकर, प्रवीण प्रजापति, मनन दवे शामिल थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े, राज्यपाल के विधि सलाहकार आर.के. अग्रवाल एवं उपसचिव दीपक अग्रवाल भी उपस्थित थे।
 
 

 

और भी

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10 आधुनिक सुविधाओं वाले स्कूलों का किया उद्घाटन

झूठा सच @ ओडिशा :-  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को 'ट्रांसफॉर्म्ड स्कूलों' के एक और सेट का उद्घाटन किया. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गंजम जिले के हिंजिली में 10 'ट्रांसफॉर्म्ड स्कूलों' के सेट का उद्घाटन किया. ओडिशा सरकार  की 5-टी पहल के तहत स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के दूसरे फेज में स्कूलों का उद्घाटन किया गया है. 

इससे पहले सोमवार को पटनायक ने हिंजिली इलाके में 10 'ट्रांसफॉर्म्ड स्कूलों' का उद्घाटन किया था. राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम 21 अगस्त से शुरू किया गया है और इसके तहत हिंजिली में 50 स्कूलों को पांच चरणों में बदला जाएगा. इस अवसर पर बोलते हुए पटनायक ने कहा, 'सपने और संभावनाएं छात्र जीवन की पहचान हैं, बड़े सपने देखें और अपने भीतर की महान प्रतिभा का उपयोग करके उन्हें साकार करें. आपकी सफलता हमारे समाज का गौरव है. अपने जीवन के लक्ष्य तक काम करते रहें.'

 ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के तहत 30 स्कूल स्थापित
5-टी पहल के तहत स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के दूसरे चरण में अब तक 30 स्कूल स्थापित किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने बच्चों की खुशी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, 'स्कूलों की ये नई सुविधाएं और नया माहौल बच्चों में सीखने के लिए स्कूल आने की इच्छा पैदा करेगा.' इस बीच, ओडिशा सरकार ने कोरोना मामलों में गिरावट के बाद राज्य भर के विशेष स्कूलों में कक्षा 9 के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
 
सरकार पहले ही कक्षा 9 के छात्रों के लिए राज्य भर के स्कूलों में कक्षा शिक्षण फिर से शुरू करने की अनुमति दे चुकी है. विकलांग व्यक्तियों की सामाजिक सुरक्षा और अधिकारिता विभाग ने 10 जिलों के कलेक्टरों को छात्रों के लिए विशेष स्कूलों और छात्रावासों में कक्षा 9 को फिर से खोलने के लिए कहा है|
 
और भी

माइनिंग विभाग ने किया ओवरलोड दो हाइवा को जब्त

झूठा सच @ सारंगढ़:-  माइनिंग विभाग ने की बड़ी कार्रवाई की है। ओवरलोड दो हाइवा को जब्त किया है। सारंगढ़ टिमरलगा में जब ओवरलोड गाड़ियां खनिज जांच चौकी बेरियर से पार होकर गई और उसकी सूचना गार्ड लोगों द्वारा खनिज अधिकारियों को दिया गया। सूचना मिलते ही सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने तुरंत अपने इंस्पेक्टरों को निर्देशित किया कि जाइए सड़क पर गाड़ियां आ रही है उसको पकड़िए । उसके बाद क्या था इंस्पेक्टर उमेश भार्गव अपने दल बल के साथ रायगढ़ के बाईपास रोड के पास गाड़ियों की राह देखते रहे। कुछ ही देर बाद गुडेली की ओर से दो ओवरलोड गाड़ियां आई , उसको जब्त कर लिया गया और थाने में खड़ा करा दिया गया । 

इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गई । खनिज विभाग लाख कोशिश कर रही है कि ओभरलोड गाड़ियां ना चलाएं , नियमानुसार चलाएं । लेकिन खनन माफियाओं द्वारा यह बात नहीं माना जा रहा है। इसीलिए आज माइनिंग विभाग रायगढ़ के द्वारा दो गाड़ियों को जप्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है ।
 
और भी

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक KC वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे

नई-दिल्ली:-  आज शाम 4 बजे AICC मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक KC वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे। 2 घण्टे तक पीएल पुनिया के निवास में कांग्रेस विधायकों की चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक 50 से अधिक विधायक पुनिया के निवास पहुंचे थे, जिनमें 3 मंत्री शामिल हैं. बता दें कि आज फिर नई दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भूपेश बघेल और टीएस. सिंह देव की मुलाकात होनी है. माना जा रहा है कि ये मुलाकात छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के भविष्य को देखते हुए निर्णायक हो सकती है.
 
ऐसे में इस पर शुक्रवार की बैठक में क्या फैसला होता है, इसपर हर किसी की नज़र है. पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वह राज्य में सत्ता का ट्रांसफर बिना किसी दिक्कत के करवाएं. हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से इस मसले पर कोई पुष्टि नहीं की गई है और नेताओं को चुप्पी साधने की नसीहत दी गई है.छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को हटाकर जब कांग्रेस की सरकार बनी, तब पार्टी ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के रूप में चुना. खास बात ये भी है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने विदेश दौरे से वापस लौट चुकी हैं. इस बीच बड़े फैसले के बीच उनपर भी निगाहें हैं |
 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

सीएम् मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद की पुण्यतिथि पर किया नमन

झूठा सच @रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में महान समाज सुधारक और शिक्षाविद् स्वामी आत्मानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने स्वामी आत्मानंद को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श और जीवन मूल्य हमें सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद की कर्म भूमि रहा है। उन्होंने मानवता की सेवा और शिक्षा संस्कारों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वामी आत्मानंद जी ने वनवासियों के उत्थान के लिए नारायणपुर आश्रम की स्थापना की। राज्य सरकार ने उनके कार्याें से प्रेरणा लेकर गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ किए हैं।


और भी

चारागाह बना समूह के स्वावलम्बन का जरिया

  • महिलाएं सामुदायिक बाड़ी में उत्पादित कर रहीं जैविक सब्जियां 
  • ग्राम पचपेड़ी की महिलाएं गौठानों में दे रहीं बहुआयामी गतिविधियों को अंजाम
झूठा सच @ धमतरी :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ्लैगशिप एवं महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना का वास्तविक क्रियान्वयन अब गांवों के गौठानों में दृष्टिगोचर हो रहा है। जिले के गौठान बहुआयामी आजीविका का जरिया बने हुए हैं, जहां पर न सिर्फ मवेशियों का समुचित ढंग से संरक्षण व संवर्द्धन हो रहा है, अपितु गौठान रोजगार का पुख्ता व स्थायी साधन के तौर पर विकसित हो रहे हैं। ऐसा ही एक गौठान कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पचपेड़ी में विकसित हुआ है जहां की महिलाएं समूह से जुड़कर आजीविकामूलक कार्यों को बेहतर ढंग से अंजाम दे रही हैं। इन महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की जैविक सब्जियां उगाकर सिर्फ पिछले चार महीने में 60 हजार से भी अधिक का लाभ अर्जित कर चुकी हैं।

जिला पंचायत की सी.ई.ओ. प्रियंका महोबिया ने बताया कि नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी परियोजना के तहत जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पचपेड़ी में आठ एकड़ क्षेत्र की पड़ती भूमि में 5.60 लाख रूपए की लागत से चारागाह का निर्माण किया गया, जिस पर सामुदायिक बाड़ी विकसित करने का जिम्मा ग्राम के ओम कर्मा महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में स्वीकृत यह कार्य जून 2021 में तैयार हुआ, जिसमें 549 मनरेगा श्रमिकों को कुल 2874 मानव कार्य दिवस सृजित हुआ। इसके अलावा 14वें वित्त के अभिसरण से चेनलिंक फेंसिंग का काम किया गया।

ओम कर्मा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी साहू ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी अधिनियम (मनरेगा) के तहत चारागाह में मल्टी युटिलिटी कार्य के तहत सामुदायिक बाड़ी में विभिन्न प्रकार की सब्जीवर्गीय फसलें ली जा रही हैं, जिनमें दो एकड़ रकबे में बैंगन, 60 डिसमिल क्षेत्र में करेला, 60 डिसमिल में बरबट्टी, 60 डिसमिल में मूली, 40 डिसमिल गंवारफल्ली, 40 डिसमिल में गलका, 40 डिसमिल में मूंगफली, 20 डिसमिल में जिमीकंद तथा 20 डिसमिल में हल्दी शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि विभाग की ‘आत्मा‘ योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्हें अंतरवर्तीय फसलों को प्रोत्साहन के लिए 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई, जिसके तहत एक क्विंटल जिमीकंद, एक क्विंटल हल्दी, 15 कि.ग्रा. मूंगफली, चार कि.ग्रा. उड़द, चार कि.ग्रा. मूंग, 4 कि.ग्रा. रागी और 4 कि.ग्रा. अरहर सहित अमारी फूल की पैदावार ली गई है। समूह की अध्यक्ष ने बताया कि मात्र चार माह में 60 हजार रूपए शुद्ध लाभ उनके समूह को मिला। इसके अलावा बहुआयामी गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए जिला पंचायत की सी.ई.ओ. के द्वारा मुर्गीपालन और बकरीपालन के लिए भी समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित व प्रेरित किया जा रहा है।

साहू ने बताया कि समूह के गठन से पहले ज्यादातर महिलाएं कृषि-मजदूरी का कार्य करती थीं, जिससे दिनभर की हाड़तोड़ मेहनत के बाद मुश्किल से 100-120 प्रतिदिन कमा पाती थीं। अब 12 महिलाएं समूह से जुड़ने के बाद अपेक्षाकृत कम मेहनत में कृषि व उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन व सहयोग से सब्जियों व अन्य फसलों की बेहतर पैदावार ले रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां की जैविक विधि से उत्पादित सब्जियों की मांग काफी बढ़ गई है जिसकी वजह से आने वाले समय में और भी अधिक लाभ मिलने की सम्भावना है।
 
और भी

केन्द्रीय दल ने मनरेगा का काम देखने ग्रामीण इलाकों का किया दौरा

  • अल्प बारिश के हालात में काफी उपयोग साबित हो रहे मनरेगा निर्मित नहर नाली एवं डबरियां 
  • जिले में मनरेगा के काम एवं रख-रखाव की केन्द्रीय दल ने की सराहना 
बलौदाबाजार :- भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के आर्थिक सलाहकार कल्याणी मिश्रा एवं संयुक्त सचिव श्रैलेन्द्र मिश्रा ने मनरेगा के कामों को देखने के लिए जिले के हरिनभट्टा (पलारी) एवं बलौदा (कसडोल) का दौरा किया। उन्होंने इन ग्रामों में योजना से लाभान्वित ग्रामीण मजदूरों और छोटे किसानों से मुलाकात कर योजना से उनके जीवन में आये बदलाव एवं योजना की उपयोगिता की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत जिले में बड़ी संख्या में सिंचाई से जुड़ी संरचना निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की। अल्प एवं खण्ड वर्षा की स्थिति में मनरेगा के अंतर्गत बनाई गई सिंचाई नहर, कुआं एवं डबरी काफी उपयोगी साबित हो रही हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन से भी मुलाकात कर मनरेगा में अच्छे कार्य एवं व्यवस्थित रख-रखाव के लिए जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत की सराहना की। संपूर्ण दौरे में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धिकी उनके साथ थीं।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग की आर्थिक सलाहकार कल्याणी मिश्रा ने पलारी विकासखण्ड के ग्राम हरिनभट्ठा से दौरे की शुरूआत की। उन्होंने बकरीपालन के हितग्राही  एवं ग्रामीण श्रमिक दुकालु यादव के निवास पहुंचकर उनका हाल-चाल पूछा। मनरेगा के अंतर्गत उनके घर के एक हिस्से में बकरी शेड का निर्माण किया गया है। शेड बन जाने से वह सुरक्षित तरीके से बकरीपालन का कार्य कर रहा है। उसने बताया कि पिछले साल वह पांच बकरी बेचकर 20 हजार रूपये की आमदनी अर्जित की है। पैसा आने से समाज में उसकी पूछ-परख भी बढ़ी है। इसके साथ ही गांव के तालाब में मनरेगा योजना से गहरीकरण होने पर जलभराव क्षमता बढ़ी है। जिससे डेढ़ दर्जन किसानों की 25 एकड़ खेत में सिंचाई भी सम्भव हुई है। सिंचाई के लिए नहर निर्माण किये जाने से भी ग्राम के किसानों के 40 एकड़ खेत में सिंचाई हो रही है। 

अल्पबारिश के हालात में मनरेगा के इस तरह के काम किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन पहुंचकर अभिलेखों के संधारण एवं साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। इसके बाद कसडोल के बलौदा ग्राम में मनरेगा के सहयोग से निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम के सीमांत किसान मनोहर पिता फागूलाल से भी मुलाकात कर उनके जीवन-यापन के तौर-तरीक में आये बदलाव की जानकारी ली। मनोहर के खेत में मनरेगा से कुएं का निर्माण किया गया है। इससे वह खरीफ में फसल बचाने के साथ ही अन्य मौसम में साग-भाजी उगाता है। पिछले सालों में उसे लगभग 1 लाख रूपये की आमदनी हुई है। उन्होंने ग्राम में निर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास  और मनरेगा के सहयोग से निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। मनरेगा योजना से ग्रामीण जीवन में लोगों के आ रहे बदलाव को देखकर खुश हुई और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
और भी

छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस विधायक पीएल पुनिया के आवास पहुंचे

झूठा सच @दिल्ली/रायपुर:-  छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस विधायक अभी PL पुनिया के आवास पर पहुंचे है. जहां पीएल पुनिया से मुलाकात करेंगे। फिर केसी वेणुगोपाल से मुलाक़ात करने के लिए रवाना होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी विधायक आज सोनिया गांधी, प्रियंका गाँधी सहित कई वरिष्ठ नेताओ से मुलाकात करेंगे। 

दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कही ये बात - मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की और कहा - कल कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल का मेरे पास मैसेज आया था. आज राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है. उनके निर्देश पर मैं वापस दिल्ली जा रहा हूं. इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर कहा कि मैं किसी के व्यक्तिगत बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंग मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. विधायकों के दिल्ली जाने पर भूपेश बघेल बोले कि यह सब बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता चली है. मुझे ऑफिसियल कोई जानकारी नहीं है. मुझे दिल्ली बुलाया गया और मैं दिल्ली जा रहा हूं. प्रदेश की जनता से मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम सत्ता में नहीं थे तब, और सत्ता में आने के बाद भी हम जनता के साथ हैं. जनता, किसान, अनुसूचित जाति- जनजाति, व्यापारी और सारे लोग यह महसूस करते हैं कि यह सरकार हमारी सरकार है | 
और भी