धान का कटोरा

शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं को भी किया जाएगा धुम्रपान मुक्त, रायपुर CEO ने ली अफसरों की बड़ी बैठक

रायपुर :- कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्षा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रायपुर जिले में कोटपा एक्ट 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए तंबाकु मुक्त कार्यालय एवं तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थाएं बनाने के साथ तिल्दा विकासखंड को तम्बाकू मुक्त विकासखण्ड बनाने हेतु कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बच्चों में तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त की गई। उन्होंने जिले में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादोें की लत से बचाने के लिए जिले में कोटपा एक्ट 2003 सहित किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने को कहा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष मोजरवार द्वारा धुम्रपान मुक्त क्षेत्र की परिकल्पना से अवगत कराया गया। बैठक के प्रारंभ में तंबाकू नियंत्रण इकाई की जिला सलाहकार डॉ. श्रृष्टि यदु एवं द युनियन के संभागीय समन्वयक प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कोटपा एक्ट 2003 सहित धुम्रपान मुक्त क्षेत्र की विस्तार से जानकारी दी गई।

बैठक में जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चतुर्वेदी द्वारा विकासखण्ड तिल्दा एवं नया रायपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्रों को यथाशीघ्र धुम्रपान मुक्त घोषित करने की कार्यवाही पर सहमति व्यक्त की गई। तिल्दा विकासखंड क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रणव सिंग द्वारा इस संबंध में शीघ्र ही विकासखण्ड को धुम्रपान मुक्त घोषित किये जाने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करने की बात कही गयी। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्था घोषित करने की कार्यवाही की जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, समाज कल्याण विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं संबंधित विभाग के अधिकारी सहित जिला तंबाकू नियंत्रण इकाई की सामाजिक कार्यकर्ता नेहा सोनी, परामर्शदाता अजय बैस एवं कोमल साहू उपस्थित थे।
और भी

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सूरजपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से की मुलाकात

सूरजपुर :- नेपाल में आयोजित युनाईटेड इंटरनेशनल चौंपियनशीप खेल का प्रतिनिधित्व कर चुके क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रसिद्ध गोस्वामी, सूर्यप्रकाश प्रजापति एवं फुटबाल खिलाड़ी कुणाल कुमार मंडल ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से जनसंवाद कक्ष में सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने बैडमिंटन एवं फुटबाल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर खिलाड़ियों को बधाई दी तथा निरंतर अच्छे खेल का प्रदर्शन कर देश एवं राज्य का मान बढ़ाने शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, तहसीलदार ऋचा सिंह, डीआरसीएस गौरीशंकर शर्मा, खेल अधिकारी शबाबे हुसैन, सहायक कोच अंकुर केरकेट्टा उपस्थित थे। 

गौरतलब है कि बैडमिंटन खिलाड़ी प्रसिद्ध गोस्वामी, फुटबाल खिलाड़ी कुणाल कुमार मंडल कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल विश्रामपुर एवं बैडमिंटन खिलाड़ी सूर्यप्रकाश प्रजापति सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. विद्यालय विश्रामपुर के छात्र है। इन्होंने नेपाल में 10 से 14 अगस्त 2021 तक आयोजित यूनाईटेड इंटरनेशनल चौंपियनशीप में देश का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है।
और भी

मुख्यमंत्री ने बहुत पुरानी मांग मोहला-मानपुर-चौकी को जिला बनाने की घोषणा की

राजनांदगांव:-  15 अगस्त को मुख्यमंत्री ने बहुत पुरानी मांग मोहला-मानपुर-चौकी को जिला बनाने की घोषणा की। इसे लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने मुख्यमंत्री व संसदीय सचिव के खिलाफ सार्वजनिक रूप से नारेबाजी की। इस पर प्रदेश कांग्रेस ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष के निर्देश पर प्रभारी महासचिव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में लिखा है कि उनके इस कृत्य से कार्यकर्ताओं व जनता के बीच सरकार की छवि धूमिल हुई है। 3 दिन के अंदर यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

 
और भी

कसडोल में अतिरिक्त उचित मूल्य की दुकान के लिये 20 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार :- कसडोल तहसील के अंतर्गत नगर पंचायत टुण्डरा एवं कसडोल सहित 13 ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त उचित मूल्य (राशन) दुकान के लिए 20 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक आवेदक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय कसडोल के खाद्य शाखा में उक्त तिथि तक आवेदन दे सकते हैं। इसके पहले भी 11 अतिरिक्त दुकान के लिए आवेदन मंगाये गये हैं। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 के अनुसार उचित मूल्य की दुकान आवंटन के लिए ग्राम पंचायत, सहकारी समितियां एवं महिला स्व सहायता समूह को आवंटन की पात्रता है। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हसुवा, असनीद, बलोदा, गिरौध, पिसीद, बरपानी, कटगी, खपरीडीह, सेल, छरछेद, नगर पंचायत टुण्डरा, नगर पंचायत कसडोल एवं मटिया में एक-एक दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

और भी

20 अगस्त को अवकाश के दिन भी निवेशकों के आवेदन होंगे जमा

बेमेतरा :-  राज्य शासन द्वारा चिटफंड कंपनियों से धन वापसी हेतु आवेदन जमा करने की तिथि अब 20 अगस्त तक निर्धारित है किन्तु शुक्रवार 20 अगस्त को मोहर्रम का शासकीय अवकाश घोषित होने के बावजूद भी कलेक्टोरेट मे आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। कलेक्टर  विलास भोसकर संदीपान ने डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रवीण तिवारी को निर्देश दिए है कि निवेशकों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) मे कम से कम तीन काउण्टर बनाकर 20 अगस्त को आवेदन पत्र स्वीकार करने को कहा है।

और भी

आज कलेक्टर ने हितग्राहियों को प्रदाय किया गया बैटरी चलित ट्रायसायकल

छत्तीसगढ़/धमतरी:- आज कलेक्टर जनचौपाल में पहुंचे कुरूद के हंचलपुर के दिव्यांग अशोक कुमार साहू और जोरातराई के होरीलाल निषाद को समाज कल्याण विभाग की ओर से बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। उप संचालक समाज कल्याण, एम.एल.पॉल ने बताया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य सुमन साहू, दम्यन्तीन साहू और खूबलाल ध्रुव के हाथों हितग्राहियों को उक्त बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदाय किया गया।

और भी

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का असर, कुपोषित बच्चों की संख्या में 32 प्रतिशत की आई कमी

रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुपोषण मुक्ति की पहल पर छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर 2019 से शुरू हुए प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के साथ विभिन्न योजनाओं के एकीकृत प्लान और समन्वित प्रयास से बच्चों में कुपोषण दूर करने में बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश में जनवरी 2019 की स्थिति में चिन्हांकित कुपोषित बच्चों की संख्या 4 लाख 33 हजार 541 थी, इनमें से मई 2021 की स्थिति में लगभग एक तिहाई 32 प्रतिशत अर्थात एक लाख 40 हजार 556 बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गए है। जो कुपोषण के खिलाफ शुरू की गई जंग में एक बड़ी उपलब्धि है। बहुत ही कम समय में ही प्रदेश में कुपोषण की दर में उल्लेखनीय कमी आई है, इसका श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व और उनकी दूरदर्शी सोच को जाता है। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 के आंकड़ों में महिलाओं और बच्चों में कुपोषण और एनीमिया की दर को देखते हुए प्रदेश को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करने अभियान की शुरूआत की। राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण-4 के अनुसार प्रदेश के 5 वर्ष से कम उम्र के 37.7 प्रतिशत बच्चे कुपोषण और 15 से 49 वर्ष की 47 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से पीड़ित थे। इन आंकड़ों को देखे तो कुपोषित बच्चों में से अधिकांश आदिवासी और दूरस्थ वनांचल इलाकों के बच्चे थे। राज्य सरकार ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और 'कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़' की संकल्पना के साथ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरूआत की। अभियान को सफल बनाने के लिए इसमें जन-समुदाय का भी सहयोग लिया गया।


प्रदेश के नक्सल प्रभावित बस्तर सहित वनांचल के कुछ ग्राम पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सुपोषण अभियान की शुरूआत की गई। दंतेवाड़ा जिले में पंचायतों के माध्यम से गर्म पौष्टिक भोजन और धमतरी जिले में 'लइका जतन ठउर' जैसे नवाचार कार्यक्रमों के जरिए इसे आगे बढ़ाया गया। जिला खनिज न्यास निधि का एक बेहतर उपयोग कर सुपोषण अभियान के तहत गरम भोजन प्रदान करने की व्यवस्था की गई। योजना की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने इसे पूरे प्रदेश में लागू किया। इस अभियान के तहत चिन्हांकित बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र में दिए जाने वाले पूरक पोषण आहार के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर निःशुल्क पौष्टिक आहार और कुपोषित महिलाओं और बच्चों को गर्म पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त पोषण आहार में हितग्राहियों को गर्म भोजन के साथ अण्डा, लड्डूू, चना, गुड़, अंकुरित अनाज, दूध, फल, मूंगफली और गुड़ की चिक्की, सोया बड़ी, दलिया, सोया चिक्की और मुनगा भाजी से बनेे पौष्टिक और स्वादिष्ट आहार दिये जा रहे हैं। इससे बच्चों में खाने के प्रति रूचि जागृत हुई है। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सब्जियों और पौष्टिक चीजों के प्रति भी जागरूकता बढ़ी है। इससे पोषण स्तर में सुधार आना शुरू हो गया है। स्वास्थ विभाग के सहयोग से एनीमिया प्रभावितों को आयरन फोलिक एसिड, कृमिनाशक गोली दी जाती है। प्रदेश को आगामी 3 वर्षों में कुपोषण से मुक्त करने के लक्ष्य के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा समन्वित प्रयास लगातार किये जा रहे हैं।

कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट के समय में सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद होने के बावजूद भी बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर को बनाए रखने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के माध्यम से प्रदेश के 51 हजार 455 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लगभग 28 लाख 78 हजार हितग्राहियों को घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट पोषक आहार का वितरण सुनिश्चित कराया गया। पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के तहत 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती, शिशुवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को रेडी-टू-ईट का वितरण किया जा रहा है। कुपोषण पर मिल रही विजय को बनाय रखने और कोरोना का असर बच्चों के स्वास्थ्य पर ना हो इसे देखते हुए प्रदेश में संक्रमण मुक्त स्थानों पर जनप्रतिनिधियों और पालकों की सहमति से आंगनबाड़ी को खोला गया है। जहां सुरक्षा के प्रबंध के साथ फिर से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को गर्म भोजन देने की व्यवस्था की गई है। 

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत मई 2021 की स्थिति में जिलेवार कुपोषण मुक्त हुए बच्चों की स्थिति इस प्रकार है। बालोद जिले में जनवरी 2019 की स्थिति में 12 हजार 481 बच्चे चिन्हाकिंत किए गए थे, इनमें 1402 बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए है। इसी प्रकार बलौदाबाजार में 30 हजार 917 में से 6032 बच्चे, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 27 हजार 352 में से 14 हजार 106 बच्चे, बस्तर में 15 हजार 753 में 3633 बच्चे, बेमेतर में 12 हजार 429 में से 354 बच्चे, बीजापुर में 12 हजार 429 बच्चों में से 3993 बच्चे, बिलासपुर में 29 हजार 354 में से 8492 बच्चे, दंतेवाड़ा में 8115 में से 2168 बच्चे, धमतरी में 7144 में से 605 बच्चे, दुर्ग में 12 हजार 810 में से 6983 बच्चे, गरियाबंद में 11 हजार 658 में से 5173 बच्चे और जांजगीर-चांपा जिले में चिन्हांकित 17 हजार 869 कुपोषित बच्चों में से 8463 बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए। इसी प्रकार जशपुर जिले में 15 हजार 341 बच्चों में से 5784 बच्चे, कांकेर में 9038 में से 7022 बच्चे, कबीरधाम में 13 हजार 146 में 3011 बच्चे, कोण्डागांव में 14 हजार 47 में से 1447 बच्चे, कोरबा में 17 हजार 965 में से 2473 बच्चे, कोरिया में 7850 में से 2696 बच्चे, महासमुंद में 19 हजार 153 में से 1473 बच्चे, मुंगेली में 10 हजार 242 में से 648 बच्चे, नारायणपुर में 3626 में से 1622 बच्चे, रायगढ़ में 24 हजार 41 में से 16 हजार 358 बच्चे, रायपुर में 25 हजार 456 में से 8323 बच्चे, राजनांदगांव में 28 हजार 386 में से 10 हजार 97 बच्चे, सरगुजा में 19 हजार 273 में से 7009 बच्चे, सुकमा में 6486 में से 3332 बच्चे और सूरजपुर जिले में चिन्हांकित 23 हजार 716 कुपोषित बच्चों में से 7857 बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए।
 
और भी

खड़ी ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, खदान में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़:-  कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में कार्यरत ठेका कंपनी एनसीपीएल के कैंप में खड़ी एक ट्रक में भीषण आग लग गई. ट्रक के केबिन से धुआं निकलता देख खदान में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते धुआं भीषण आग में तब्दील हो गई. वहीं आस-पास खड़ी ट्रकों में भी आग ना लगे इसके लिए क्रेन से बाकी ट्रकों को किनारा किया गया. इधर, कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि एनसीपीएल कंपनी लगातार मनमानी कर रही है. घटना की कुसमुंडा थाने में पुलिस को सूचना नहीं दी है. कंपनियों के कर्मचारियों के द्वारा ही आग पर काबू पाया गया |

 
 
और भी

छत्तीसगढ़: ड्यूटी के दौरान हुआ आकस्मिक निधन, परिजनों को मिली 15 लाख रूपए अनुग्रह सहायता

कोरबा :-  त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन के दौरान कर्तव्य निर्वहन करते हुए आकस्मिक निधन पर कर्रापाली ग्राम पंचायत के सचिव स्वर्गीय रामेश्वर बरेठ के परिजनों को 15 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता दी गई है। कलेक्टर रानू साहू ने आज स्वर्गीय बरेठ के परिजनों को कलेक्टोरेट कक्ष में 15 लाख रूपए की सहायता राशि का चेक दिया और अपनी संवदेनाएं भी व्यक्त की। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के दौरान ग्राम पंचायत कर्रापाली के सचिव स्वर्गीय रामेश्वर बरेठ को करतला विकासखण्ड में ग्राम कर्रापाली से टोंडा तक मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए वाहन परिचालक के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी। ड्यूटी के दौरान लकवा मारने तथा ब्लड प्रेशर अधिक होने से उनका आकस्मिक निधन हो गया।

मुखिया की मृत्यु के पश्चात परिवार की माली हालात खराब ना हो इस पर जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता से संज्ञान लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रामेश्वर बरेठ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अनुग्रह सहायता राशि प्रदान करने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग को की थी। इस अनुशंसा के आधार पर स्वर्गीय रामेश्वर बरेठ के परिजनों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थानीय निर्वाचन अनुग्रह प्रतिकर भुगतान नियम 2009 के तहत पंद्रह लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई। आज कलेक्टर रानू साहू ने स्वर्गीय रामेश्वर बरेठ की धर्मपत्नी शैल कुमारी बरेठ को 15 लाख रुपए अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर आशीष देवांगन भी मौजूद रहे।

 

और भी

नए जिलों के बनने से इन इलाकों में विकास की नई श्रृंखला होगी शुरू

रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता की सहूलियत के लिए प्रशासनिक इकाइयों के विकेंद्रीकरण के अपने वादे को आगे बढ़ाते हुए चार नए जिलों के गठन की घोषणा की है। प्रशासनिक इकाइयों के विकेंद्रीकरण से आम आदमी की सरकार तक पहुंच आसान हो जाएगी। इससे लोगों के समय, श्रम और धन की बचत होगी। नए जिलों के बनने से प्रशासनिक कामकाज में कसावट आएगी और लोगों के शासकीय कामकाज सहजता से होंगे। सुदूर अंचल के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे और उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आसानी होगी। नए जिलों के बनने से इन इलाकों में विकास की नई श्रृंखला शुरू होगी।

जिला मुख्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से निर्माण और सभी जिला स्तरीय कार्यालयों की स्थापना से लोगों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सहजता से मिलने लगेगा। शासकीय कामकाज की मानिटरिंग में सुविधा होती है। चारों नए जिलों का गठन वास्तव में संबंधित क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ी सौगात है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ नया जिला बनने से सारंगढ़ क्षेत्र की जनता को अब अपने कामकाज के लिए रायगढ़ और बिलाईगढ़, सरसींवा क्षेत्र के लोगों को बलौदाबाजार नहीं जाना पड़ेगा। सारंगढ़ की दूरी रायगढ़ से लगभग 55 किलोमीटर और बिलाईगढ़, सरसींवा अंचल की दूरी बलौदाबाजार से तकरीबन 75-80 किलोमीटर है। बिलाईगढ़ और सरसींवा अंचल के आखरी छोर के गांव की जिला मुख्यालय से दूरी 100-125 किलोमीटर है। 

इन इलाकों के लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचना बेहद मुश्किल होने के साथ ही खर्चीला और समय की बरबादी होती है।इसी तरह मोहला-मानपुर-चौकी की दूरी जिला मुख्यालय राजनांदगांव से 100 किलोमीटर है। मानपुर का औंधी अंचल राजनांदगांव से 125 किलोमीटर दूर है। इस अंचल के लोगों को मानपुर-मोहला-चौकी जिला बन जाने से प्रशासनिक कामकाज के लिए अब राजनांदगांव जाने की जरूरत नहीं होगी। कमोबेश इसी तरह की सुविधाएं सक्ती अंचल और मनेंद्रगढ़ इलाके के लोगों को मिलेंगी। नए जिले के गठन से स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं और सुदृढ़ होंगी। 
 
ओबीसी आरक्षण विधेयक पर सदन में हो रही बहस के बीच महिला सांसदों फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर राजनीति तेज हो गई है। सांसद सुनील सोनी और भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने महिला सांसदों पर आरोप लगाए तो सीएम भूपेश बघेल ने उन पर पलटवार किया है। सीएम बघेल ने कहा है कि सांसद और प्रदेश अध्यक्ष जैसे पदों पर बैठे नेताओं का महिला सांसदों पर इस तरह का आरोप लगाना अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि सदन के भीतर महिला सांसदों के सामने मार्शल ने किस तरह घेरकर असहज स्थिति निर्मित की यह किसी से छिपा नहीं है। इसके बाद भी भाजपा नेताओं द्वारा इस तरह की बयानबाजी महिलाओं के प्रति उनकी सोच को दर्शाता है। सीएम ने कहा कि राजनीति के लिए बहुत से विषय हो सकते हैं

लेकिन महिलाओं के खिलाफ राजनीति के लिए ऐसे विषय को चुनना अमर्यादित है। उन्होंने कहा कि महिला प्रताडऩा भाजपा की संस्कृति हो सकती है, कांग्रेस की नहीं। इस तरह की बयानबाजी भाजपा की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। सीएम ने कहा कि महिला सांसदों पर आरोप लगाकर भाजपा ने निम्नस्तरीय राजनीति की है, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। कांग्रेस मंगलवार को रायपुर सांसद सोनी के निवास का घेराव कर पुतला दहन करेगी। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की महिला सांसदों का यह अपमान छत्तीसगढ़ के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है कि सदन की कार्यवाही का 10 सेकंड का फुटेज जारी करने के बजाय पूरे घटनाक्रम का फुटेज जारी करने का साहस दिखाए, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा, राजनांदगांव से अलग होकर बनने वाले नये जिले का नाम होगा मोहला-मानपुर-चौकी

रायपुर:- वर्तमान राजनांदगांव जिले से पृथक होकर गठित किया जाने वाला नया जिला मोहला-मानपुर-चौकी के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव जिले से मुलाकात करने आए एक प्रतिनिधि-मंडल के आग्रह पर यह घोषणा की है। प्रतिनिधि-मंडल ने राजनांदगांव जिले को विभाजित कर एक नया जिला बनाए जाने के निर्णय पर मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार जताया, साथ ही आग्रह किया कि इस नये जिले को मोहला-मानपुर-चौकी के नाम से जाना जाए।

 प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नये जिले के निर्माण के लिए जनहित में लिया गया यह निर्णय निश्चित ही सराहनीय है। नये जिले के अस्तित्व में आने से मोहला, मानपुर और चौकी क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में सर्व समाज अंबेडकर भवन एवं चौक-चौराहों की सुंदरता के लिए हाई मास्ट लाइट लगाने के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य में चार नये जिलों के गठन की घोषणा की गई है। प्रतिनिधिमंडल में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान, राजगामी संपदा राजनांदगांव के सदस्य रमेश खंडेलवाल, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी की अध्यक्ष श्रीमती विद्या रमेश ताम्रकार, उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, पार्षद अशोक वर्मा, विजय यादव, साधना सिंह, पूर्व पार्षद दामोदर शर्मा, अबदुल रफीक खान, नरेश शुक्ला सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।

 

और भी

मोहर्रम को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया ये आदेश

 रायपुर:- छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ में मोहर्रम का अवकाश अब 19 अगस्त को न होकर 20 अगस्त को होगा। इस संबंध विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि मुस्लिम समाज के अधिकृत संगठनों द्वारा सरकार को अवगत कराया गया है कि चांद के अनुसार 20 अगस्त 2021 को बरोज जुमा मोहर्रम आशुरा पड़ेगा। इसलिए 19 अगस्त के स्थान पर 20 अगस्त को अवकाश रहेगा।



और भी

बिलासपुर : रेल इंजन हुआ डिरेल, सड़क पर मच गई भगदड़

बिलासपुर:-  तारबाहार अंडरब्रिज फाटक के पास एक गंभीर हादसा हुआ है। रेल इंजन डिरेल हो गया है। टेल इंड से सड़क पर इंजन उतरने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान रेल इंडन 500 मीटर तक सड़क पर दौड़ता रहा। हादसे में रेलवे को बड़ी क्षति हुई है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में अच्छी बात ये रही की जनहानि नहीं हुई है। वहीं सड़क पर रेल इंजन को दौड़ता देख लोगों में कौतूहल बना रहा।
और भी

भाटापारा में भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

झूठा सच@रायपुर :- 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा चार जिलों की घोषणा की गई जिसमें भाटापारा का नाम नहीं होने के कारण नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन के सामने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाया और सरकार का विरोध का नारे लगाये | भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा  ने कहा कि जब 2018 में कांग्रेस की सभा हुई थी तब कांग्रेस के नेताओं ने आश्वासन दिया था कि जब उनकी सरकार आएगी तब वह भाटापारा को जिला बनायेगें |  लेकिन कांग्रेस सरकार ने  यहां पर अपनी कथनी और करनी में भिन्नता की कहावत को चरितार्थ किया हैं |



ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से विनोद अग्रवाल ब्लाक अध्यक्ष, सुशील शर्मा प्रदेश सचिव, नरेश चौबे, जिला सचिव, सत्यनारायण जोशी जिला सचिव, सचिंद शर्मा, जिला सयुंक्त महामंत्री, गिरीश परप्यानी एल्डरमैन, प्रशांत गाँधी प्रभारी महामंत्री ।
और भी

नव भारत निर्माण को लेकर भाजयूमो युवा मोर्चा ने निकली संकल्प यात्रा

झूठा सच@रायपुर :- भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर 15 अगस्त को देशभर में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया और युवा संकल्प यात्रा भी निकाली। 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक देशभर में युवाओं को प्रेरित करने के लिए और युवाओं के मन में देशभक्ति, राष्ट्र श्रद्धा, देश और धर्म के बारे में श्रद्धा बनाने का काम, नए भारत के निर्माण का काम आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों की रचना युवा मोर्चा ने की है।



राजधानी रायपुर से युवा संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई। भाजयुमो की युवा संकल्प यात्रा 15 अगस्त की सुबह 11 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा तेलीबांधा थाना के पास से प्रारंभ होकर मौलीमाता चौक, तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव होते हुए भगत सिंह चौक से केनाल लिंकिंग रोड स्थित भारत माता चौक में भारत माता की आरती के साथ संपन्न हुई।


भाजयूमो के कार्यकर्ता पूरे साल आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए युवाओं को देशभक्तों के कार्यों से अवगत कराएंगे और उनके दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित भी करेंगे। इसके साथ ही युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम भी किया जाएगा। भाजयूमो ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व निछावर करने वाले भारत के वीर सपूतों को पूरे साल याद किया जाएगा।



 भाजयुमो की युवा संकल्प यात्रा में भाजपा जिला माहामंत्री ओंकार बैस, हेमंत सेवलानी,अमित मैशेरी, सौरभ जैन, अजय सोनी, अमन प्रताप सिंह, विपिन साहू, गोविंदा गुप्ता, अर्पित सूर्यवंशी, राहुल राव, आलोक शर्मा, अश्वनी विश्वकर्मा, तुषार चोपड़ा, प्रशांत ठाकुर अनुराग साहू, प्रदीप गोयनका सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

और भी

15 अगस्त को पूरे दुर्ग संभाग में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं, 12 जिलों में नहीं मिला कोई नया मरीज

रायपुर:- दुर्ग संभाग के पांचों जिलों में 15 अगस्त को कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। इस दिन प्रदेश के 12 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में संक्रमण की औसत दर वर्तमान में 0.28 प्रतिशत है। दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज और नारायणपुर जिले में 15 अगस्त को कोरोना सैंपलों की जांच में एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं पाया गया। इस दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1295 है।

और भी

धान के बदले वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को तीन वर्षो तक दी जाएगी आदान सहायता राशि

रायपुर:- कृषि उत्पादन आयुक्त एवं कृषि सचिव, छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग डॉ एम गीता की अध्यक्षता में राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत यूनिफाईड फार्मर पोर्टल प्रशिक्षण आज न्यू सर्किट हाउस के न्यू बिल्डिंग के कन्वेशनल हाॅल, रायपुर में संपन्न हुआ। जिसमें संचालक कृषि यशवंत कुमार, संचालक उद्यानिकी माथेश्वरन वी. प्रबंध संचालक बीज निगम अनिल साहू , संयुक्त सविच कृषि  के.सी.पैकरा, वनमंडलाधिकारी रायपुर  विश्वेश कुमार, संभागीय संयुक्त संचालक कृषि गया राम, आर.के. कश्यप उप संचालक कृषि,एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। राज्य सूचना अधिकारी  टी.एन.सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग राजस्व, खाद्य, वन, सहकारिता, बीज निगम, उद्यानिकी एवं अपेक्स बैंक के अधिकारीगण उपस्थित हुए।

सिंह द्वारा यूनिफाईड फार्मर पोर्टल में वर्तमान में मुख्यतः धान उपार्जन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। जिसमें कृषकों को एक ही पोर्टल द्वारा सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिया जा सकेंगा। योजनाओं के लाभ हेतु कृषकों को आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक खाता की जानकारी उपलब्ध कराना होेगा। मैदानी अमलों में  ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा आवेदन का सत्यापन कार्य जाने के उपरांत समिति द्वारा सत्यापित आवेदन का पंजीयन कार्य पूर्ण किया जावेगा। 

योजनांतर्गत खरीफ 2021 से धान के साथ खरीफ की प्रमुख फसल मक्का, कोदो-कुटकी, रागी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्ना उत्पादक कृषकांे को प्रतिवर्ष 9000 रू. प्रति एकड़ तथा वर्ष 2020-21 में जिस रकबे किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था, यदि धान के बदले कोदो-कुटकी, रागी, गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुगंधित धान, अन्य फोर्टिफाईट धान, केला पपीता लगाते है अथवा वृक्षारोपण करते है तो उन्हें प्रति एकड़ 10000 रू. आदान सहायता राशि दी जायेगी। वन विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजनांतर्गत धान के बदले वृक्षारोपण करने वाले कृषकों को तीन वर्षो तक लगातार आदान सहायता राशि दी जायेगी।

और भी

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू

रायपुर:- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आरंभ हुई। बैठक से पहले छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, राजनीतिक शुचिता के प्रतीक, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

और भी