धान का कटोरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 और 18 अक्टूबर को बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे

झूठा सच @  रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 और 18 अक्टूबर को बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित मुरिया दरबार तथा देवी मड़ई सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 17 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे पुलिस ग्राऊण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे और वहां मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में लगेज कन्वेयर बेल्ट का शुभारंभ करेंगे। वे इसके पश्चात् दोपहर 12.10 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और सिरहासार चौक में आयोजित मुरिया दरबार कार्यक्रम में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 1.20 बजे ग्राम आसना, जगदलपुर में बस्तर अकादमी ऑफ डांस, आर्ट्स एवं लिट्रेचर (बादल) का अवलोकन तथा विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। वे इस दौरान समाज प्रमुखों से चर्चा भी करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल शाम 5.40 बजे से 7.30 बजे तक जगदलपुर में बस्तर आर्ट गैलरी एवं नवीनीकृत दलपतसागर का अवलोकन एवं लोकार्पण करेंगे। वे वहां गोल बाजार में व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का भूमिपूजन तथा लालबाग में रात्रिकालीन विभिन्न खेल अभ्यास सुविधा हेतु स्थापित हाई मास्टलाईट का भी लोकार्पण करेंगे। वे इस दौरान देवी मड़ई कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।

 

और भी

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल के पिता का निधन

झुठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल के पिता विद्यासागर अग्रवाल का आज निधन हो गया. उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस नेताओ ने शोक व्यक्त किया। वही गिरीश देवांगन ने ट्वीट कर लिखा - छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राम गोपाल के पूज्य पिता स्व. विद्यासागर अग्रवाल जी के निधन का शोक समाचार मिला। परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवारजनों इस अनभ्र वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें,यही प्रार्थना करते हैं!॥ॐ शांति॥

 

 

 

और भी

कुर्सी को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी नेता

झूठा सच @ रायपुर/दुर्ग:- शहर के सबसे बड़े दशहरा समिति में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट का मामला थाने तक पहुंच गया. दोनों ही पक्ष के लोग भाजपा के बताये जा रहे है। जिसकी भिलाई नगर थाने में एफआईआर तक दर्ज करा दी। जानकारी के अनुसार भिलाई के जयंती स्टेडियम में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की भाभी चारूलता पांडेय हर साल शाही दशहरा के बैनर तले दशहरे का आयोजन कराती हैं. लेकिन उनके ही समर्थक इस आयोजन में खलल डालने में कमी नहीं की। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, मौजूदा भाजयुमो जिला महामंत्री प्रवीण बिस्वाल उर्फ पाढ़ू और दीपक त्रिपाठी ने भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह और उसके साथियों की पिटाई कर दी। इस मामले में शुभम सिंह ने भिलाई नगर थाने में मारपीट का मामला सत्येंद्र सिंह, प्रवीण और दीपक के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 427, 506 के तहत अपराध दर्ज करा दिया है।
 

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे 10 जनपथ

झूठा सच @ रायपुर :- सीएम भूपेश बघेल 10 जनपथ पहुंचे है. उनकी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाक़ात हो सकती है. बता दें कि आज कांग्रेस में घमासान के बीच आज सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। संगठन में बदलाव की की मांग कर रहे कांग्रेसके उन बागी नेताओं पर निशाना साधते हुए जी-23 को सोनिया गांधी ने यह कहकर जवाब दे दिया कि कांग्रेस की परमानेंट अध्यक्ष वही हैं। सोनिया गांधी ने कहा कि वह ही पार्टी की स्थायी अध्यक्ष हैं और उनसे बात करने के लिए मीडिया का सहारा लेने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष और संगठन में चुनाव के मद्देनजर हो रही इस बैठक में सोनिया गांधी ने अपनी शुरुआती टिप्पणी में कहा कि कांग्रेस का हर सदस्य चाहता है कि पार्टी का पुनरुद्धार हो लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी के हितों को सर्वोच्च रखने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी नेताओं को आत्म-नियंत्रण और अनुशासन का ख्याल रखने को भी कहा।

बागी नेताओं के समूह 'जी-23' गुट पर परोक्ष निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मैं एक पूर्णकालिक और व्यावहारिक कांग्रेस अध्यक्ष हूं। मैंने हमेशा स्पष्टता की सराहना की है, मीडिया के माध्यम से मुझसे बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है; आइए हम सभी ईमानदार चर्चा करें। संगठनात्मक चुनावों और अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि हमने 30 जून तक नियमित कांग्रेस प्रमुख के चुनाव के लिए रोडमैप को अंतिम रूप दिया था मगर कोरोना की दूसरी लहर के कारण समय सीमा अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दी गई। आज हमेशा के लिए स्पष्टता लाने का अवसर है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, ''हमारे सामने कई चुनौतियां आएंगी, लेकिन अगर हम एकजुट रहते एवं अनुशासित रहते हैं और सिर्फ पार्टी के हित पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे। वहीं, लखीमपुर खीरी कांड पर बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि लखीमपुर-खीरी की चौंकाने वाली घटनाएं हाल ही में भाजपा की मानसिकता को दिखाती है कि वह किस तरह किसान आंदोलन को देखती है। ये दिखाती है कि भाजपा किसानों द्वारा अपने जीवन और आजीविका की रक्षा के लिए इस दृढ़ संघर्ष से कैसे निपट रही है।
और भी

राज्यपाल अनुसूइया उइके ने की कोरोना नियंत्रण सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा

झूठा सच @ रायपुर :- राज्यपाल अनुसूइया उइके ने जनजातिय समुदाय की उन्नति के लिए शासकीय योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक उनके बीच पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना नियंत्रण सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उइके ने बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि एवं अन्य रोजगारमूलक कार्यों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन बस्तर के मार्गदर्शन में दरभा क्षेत्र की महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा पपीता की सामुदायिक खेती एवं कॉफी खेती के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। 

उनके द्वारा कोण्डागांव जिले के सल्फीपदर गांव में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा की जा रही काली मिर्च की खेती के अवलोकन की उत्सुकता भी जताई। इस अवसर पर कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, आईजी सुन्दरराज पी., सीसीएफ मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर रजत बंसल, कोण्डागांव कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, वनमण्डलाधिकारी स्टायलो मण्ड़ावी, जिला पंचायत बस्तर सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी सहित सभी विभागों के संभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

और भी

युवक की संदिग्ध मौत, हत्या या हादसा...!

झूठा सच @ रायपुर/कोरबा:- शहर के शक्ति मार्ग पर विजयादशमी के दिन ऋषभ नोनहारे नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके कमर के ऊपर के हिस्से में किसी हथियार से हमला करने के निशान पाए गए हैं। परिजन इस मामले को हत्या से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि पुलिस को हादसे में मौत की संभावना प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम के साथ शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

और भी

पद्मशाली समाज निकलेगा साइकिल रैली

झूठा सच @ रायपुर :- भारत बंग्लादेश सदभावना सायकल रैली की अगुवानी रायपुर क्षेत्र पद्मशाली समाज रायपुर छग द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर को संध्या 5.30 बजे रायपुर प्रस्थान करेगी। सायकल रैली का स्वागत शाम 5.30 बजे इंडोर स्टेडियम धरना स्थल बूढ़ातालाब के पास पद्मशाली समाज एवं अन्य नेतागण के द्वारा स्वागत किया जायेगा। जिसका रुट टाटीबंध से रायपुर चौक से सुन्दर नगर, लाखेनगर चौक से पुरानी बस्ती होते हुए बूढ़ापारा , धरना स्थल पर स्वागत सम्मान किया जायेगा। 

जिसका उदेश्य भारतीय स्वतंत्रता के अमृत उत्सव 75 व एक दिवसीय 3000 किमी सायकल यात्रा एवं बंगला देश मुक्ति की स्वर्ण जयंती का कार्यक्रम महाराष्ट्र के अहमद नगर से निकल चुकी है. जिसमे उनकी कुचल संख्या 25 महिला और 70 पुरुष है. यह यात्रा महाराष्ट्र से छग से ओडिशा से मध्य्रपदेश से झारखंड से बिहार होते हुए बंग्लादेश नवाखाली में रैली समाप्त होगी। यह जानकारी रायपुर क्षेत्र पद्मशाली समाज रायपुर के अध्यक्ष गोपाल परसवार द्वारा दी गई गई | 


 
और भी

सड़क हादसे में एक आरक्षक की मौत

झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद :-  महासमुंद जिले के खोपली पड़ाव के पास सड़क हादसे में एक आरक्षक की मौत हुई है। मृतक का नाम लोकेश चंद्राकर पिता प्रेमनाथ साकिन गांजर है। वह पुलिस विभाग का आरक्षक बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस वक्त वह खल्लारी थाने में पदस्थ था। ग्रामीणों के अनुसार लोकेश घर का एकलौता पुत्र है। पिता लकवा से पीडि़त है। लिहाजा घर की सभी जिम्मेदारी लोकेश पर था। देर रात हुई यह घटना कैसे हुई, स्पष्ट नहीं है। हालांकि बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि पीछे से किसी वाहन ने उसके वाहन को जोरदार ठोकर मारी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही आरक्षक की मौत हो गई। आज सुबह उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक केंद्र बागबाहरा भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

और भी

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 5 पर एक अज्ञात बुजुर्ग महिला की मिली लाश

झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर:-  जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म 5 पर एक अज्ञात बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सिर में गहरे चोट की वजह खून भी बहा है। संभवत: वह चबूतरे से या ट्रेन से गिरी है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। घटना शनिवार सुबह की है। प्लेटफार्म पर बुजुर्ग महिला गिरी पड़ी थी और सिर के पास खून बह रहा था। जिसे सुबह स्टाल खोलने के तहत कर्मचारियों ने देखा। यात्रियों की भीड़ भी लग गई। बाद में इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। हालांकि सुबह 9:30 बजे तक घटना स्थल पर न जीआरपी पहुंची और न आरपीएफ। ऐसा नहीं है कि जीआरपी को इसकी जानकारी नहीं दी गई। पर हमेशा से उनकी यह दिक्कत रही है कि स्टेशन मास्टर से मेमो मिलने के बाद ही वह पहुंचती है। शनिवार को भी यही हुआ। हालांकि इसमें स्टेशन मास्टर की गलती भी है। उन्होंने मेमो भेजने में देर कर दी। बाद में जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान सबसे मृतक की पहचान के लिए साक्ष्य ढूंढे गए। पर उसके पास न तो टिकट था और पहचान पत्र। जीआरपी मान रही है कि वह ट्रेन में मांगने वाली है।

और भी

खूंखार नक्सली नेता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए नक्सली

झूठा सच @ रायपुर/बस्तर:- छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ के इनामी नक्सली नेता की मौत हो गई है। नक्सलियों ने आरके उर्फ रामकृष्ण के अंतिम संस्कार की तस्वीरें जारी की है। तेलंगाना सीमा क्षेत्र में रामकृष्ण का अंतिम संस्कार किया गया है। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में नक्सली शामिल हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक पाल्मेडु-कोंडापल्ली सीमावर्ती इलाकों में आरके का अंतिम संस्कार किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली शामिल हुए थे। माओवादी औपचारिकताओं के साथ अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। नक्सलियों ने आरके के शरीर पर लाल झंडा लगाकर श्रद्धांजलि दी।
और भी

पुलिस की व्यवसायी के ठिकानों पर पड़ी रेड

झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :-  बिलासपुर में दिवाली पर्व के पहले ही पटाखों का अवैध कारोबार शुरू हो गया है। बिलासपुर के सरकंडा स्थित राजकिशोर नगर के रिहायशी मकान को एक व्यवसायी ने पटाखा गोदाम बना लिया था। पुलिस ने दबिश देकर व्यापारी को पकड़ लिया और बड़ी मात्रा में उसके घर से पटाखे जब्त किए। पुलिस को सूचना मिली कि राजकिशोर नगर व्यापारी ने रिहायशी इलाके में पटाखा गोदाम बनाया है। जहां पटाखों का अवैध भंडारण किया गया है। इस पर पुलिस ने एक मकान की जांच की। जहां बड़े पैमाने में पटाखे मिले। पुलिस पटाखों को जब्त कर राजकिशोर नगर तुलसी आवास निवासी व्यापारी 31 वर्षीय रिजवान मेमन को पकड़कर थाने ले गई। उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

और भी

जशपुर सड़क हादसे को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिया ये बड़ा बयान

झूठा सच @ रायपुर /जशपुर :- जशपुर सड़क हादसे पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये घटना राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश हो सकती है, इस ऐंगल से भी जांच होगी। चूँकि गाड़ी और गांजा तस्कर मध्यप्रदेश के थे। इसलिए रमन सिंह और धरमलाल कौशिक एमपी के सीएम शिवराज सिंह से 1 करोड़ रु मुआवजा दिलाएँ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गत दिवस जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड में सड़क हादसे में मृतक स्व गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि पत्थलगांव विकासखण्ड में कल लगभग दोपहर 1 बजे के बीच संबलपुर से सिंगरोली जाने वाली कार के चालक ने दुर्गा विर्सजन जुलूस में शामिल लोगों के ऊपर वाहन चढ़ा दी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल में डाल दिया है | इनमें आरोपी बबलू विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी बैढन और दूसरा आरोपी शिशु पाल साहू निवासी बरगवाम सिंघरोली शामिल हैं | साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के प्रति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल और पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए कलेक्टर से लगातार फोन से सम्पर्क कर घायल व्यक्तियों का हाल चाल जाना और प्रशासन को हर संभव प्रयास करने को कहा।
 
कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन परिजनों के साथ खडी़ है। घायल लोगों का प्रशासन हर सभव सहायता कर रही है | उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गईं हैं साथ ही घायल लोगो का ईलाज से किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन का पूरा अमला घायल को पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। डाक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया है कि 12 घायल मरीजों का ईलाज पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है और 4 घायल मरीजों को रायगढ़ के जिला चिकित्सालय रिफर किया गया | जिला प्रशासन परिजनों के साथ हर दुख के साथ खड़ी है | कलेक्टर ने कहा कि घायल मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी | पुलिस प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले टी आई संतलाल अयाम को लाइन अटैच कर दिया है वही एसआई के. के. साहू को निलंबित कर दिया गया है|
 
और भी

अपने ही बयान में घिरी अनिला भेड़िया

झूठा सच @ रायपुर:- महिला और बाल कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की एक सलाह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। अपनी इस सलाह में अनिला पुरुषों को शराब पीने के लिए कह रही हैं। यह बात उन्होंने एक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कही थी। उन्होंने कहा, थोड़ी-थोड़ी पी लिया करो और सो जाया करो। मंत्री की इस अजीब सलाह के बाद वह विवादों के घेरे में आ गई हैं। 
इस बयान के बाद उपजे विवाद पर अनिला भेड़िया ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने इसे राजनीतिक शरारत बताते हुए कहा कि मैं उन पुरुषों को संबोधित कर रही थी जो शराब के आदी हो चुके हैं। मैंने उन्हें थोड़ा पीने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैंने वहां पर लोगों को सलाह दी थी कि महिलाओं को घर के कामकाज के चलते काफी तनाव झेलना पड़ता है। इसलिए मैंने पुरुषों से शराब छोड़ने की बात कही थी।

 

और भी

डब्ल्यूआरएस में मुख्यमंत्री ने किया रावण दहन

झूठा सच @ रायपुर:- विजयादशमी के अवसर पर 15 अक्टूबर की शाम रायपुर के डब्ल्यू.आर.एस. कालोनी में आयोजित दशहरा उत्सव में मुख्यमंत्री बघेल ने रावण के पुतले का दहन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी और सभी के जीवन में सुख, शांति एवं प्रेम के संचार की कामना की। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई का, असत्य पर सत्य का, अनीति पर नीति के विजय का पर्व है। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व के माध्यम से रावण का पुतला इस बात का द्योतक है कि बुराई और अहंकार चाहे कितनी भी बड़ी और ऊंची हो उसका पतन अवश्य होता है। इसके पहले मुख्यमंत्री ने डब्ल्यूआरएस मैदान पहुंचकर धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल के साथ रामलीला में भगवान बने राम और लक्ष्मण की तिलक लगाकर पूजा की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
 
और भी

गांजा तस्करों ने श्रद्धालुओं पर चढ़ाई गाड़ी

  • सरकार ने की मृतकों के परिजनों को 50 लाख देने की घोषणा
झूठा सच @ जशपुर। गांजा तस्करों ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए श्रद्धालुओं को कुचले जाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत और 16 लोगों के घायल होने की जानकारी मिलने पर सरकार द्वारा की गई मुआवजे की घोषणा जशपुर के कलेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख  रुपए मुआवजा देने के साथ घायलों का राज्य सरकार के व्यय पर बेहतर उपचार करने की घोषणा की है।
तेज रफ्तार कार से श्रद्धालुओं को कुचलने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 304 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही टीआई संतलाल आयाम और एएसआई कृष्ण कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। घटना को लेकर भाजपा ने जशपुर जिला बंद करने का आव्हान किया है। उनकी मांग है कि मृतक के परिजन को नौकरी दिया जाए और घायलों को भी मुआवजा दिया जाए।

 

 

 

 

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने योगेंद्र मोहन गुप्ता के निधन पर जताया शोक

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दैनिक जागरण समूह के चेयरमैन योगेंद्र मोहन गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्व. गुप्ता ने भारतीय पत्रकारिता को नयी ऊंचाइयों पर स्थापित किया। कला और साहित्य के क्षेत्र में भी उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

और भी

समान लोडिंग के दौरान ट्रेन की बोगी में हुए धमाके से जवान घायल

झूठा सच @ रायपुर:- रायपुर के रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन  में हुए धमाके से चार जवान घायल हो गए। घटना की जानकारी देते हुए रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी। जिसमें तीन कंपनी की शिफ़्टंग हो रही थी। सामान लोडिंग के दौरान इगनाइटर सेट और एसडी कार्टि्रज जो की ट्यूब लॉन्चिंग में यूज होता है, का एक बॉक्स लोडिंग के दौरान ट्रेन की बोगी नम्बर 9 के गेट के पास हाथ से छूट गया। इससे छोटा ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की चपेट में 4 जवान आए, जिनमे से एक हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष घायल जवानों को फर्स्ट एड देकर ट्रेन के साथ रवाना किया गया।

 

और भी

24 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद 38 युवा बने अफसर, ITBP में हुए शामिल

झूठा सच @ रायपुर / मसूरी :- 24 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद 38 युवा डॉक्टर सहायक कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) के रूप में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्यधारा में शामिल हुए। इस अवसर पर अकादमी के परेड ग्राउंड में भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित हई। जिसमें इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज और बल ध्वज के नीचे शपथ ग्रहण की और खुद को राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। इस बैच में केरल राज्य से 7, आंध्र प्रदेश के 6, पंजाब के 6, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 3-3, हरियाणा के 2, दिल्ली के 2 और झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, जम्मू एवं कश्मीर, तमिलनाडू, बिहार एव मध्य प्रदेश के 1-1 चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं। अपने कठिन प्रशिक्षण के दौरान इन अधिकारियों को विभिन्न सैन्य और पुलिस से संबंधित विषयों जैसे कि युद्ध-कौशल, हथियार प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण, आसूचना, फील्ड इंजीनियरिंग, मानचित्र अध्ययन, सैन्य प्रशासन कानून और मानवाधिकर में प्रशिक्षित किया गया। 

उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण के बीच में ही इन चिकित्सा अधिकारियों को सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, नई दिल्ली में कोविड-19 ड्यूटी के लिए भी तैनात किया गया था। इन चिकित्सा अधिकारियों ने उस कठिन समय में अथक परिश्रम किया है, और अत्यधिक तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने का बहुमूल्य अनुभव प्राप्त कर वापिस अकादमी में अपना शेष प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए लौटे। इस उत्कृष्ठ सेवा के लिए प्रशिक्षु अधिकारियों को महानिदेशक के प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया है, जो कि स्वतः ही स्वयं के लिए गौरवान्वित करने का पुरस्कार है। आईटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने परेड की सलामी ली एवं परेड की औपचारिक समीक्षा की। उन्होंने युवा अधिकारियों को भातिसीपु बल के गौरवशाली इतिहास और अनुशासन के उच्च मानकों के बारे में स्मरण करवाया।
और भी