धान का कटोरा

दर्दनाक सड़क हादसे में मरवाही विधायक के बेटे सहित 3 लोगों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

कटघोरा:- कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर रात बस और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में मरवाही विधायक केके ध्रुव के बेटे की भी मौत हो गई.

 मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव जी के पुत्र ई. प्रवीण कुमार ध्रुव की कार दुर्घटना में मृत्यु की बहुत ही दुखद सूचना प्राप्त हुई है।

सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव जी के पुत्र ई. प्रवीण कुमार ध्रुव की कार दुर्घटना में मृत्यु की बहुत ही दुखद सूचना प्राप्त हुई है।वे विद्युत विभाग में इंजीनियर थे। ईश्वर से दिवंगत बेटे की आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
 

 

और भी

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला

रायपुर:- भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर किसानों के 3600 करोड़ से ज्यादा रुपए प्रतिवर्ष छल-कपटपूर्ण तरीके से दबाने का आरोप लगाया है। अग्रवाल ने कहाकि सरकार स्व. राजीव गांधी के नाम पर न्याय योजना का ढिंढोरा पीटकर किसानों के साथ अ न्याय कर रही है। कांग्रेस जब अपना घोषणा पत्र बना रही थी, तब दान का मसर्थन मूल्य 1550 रुपए प्रति क्विंटल तथा, जो पिछले 3 कृषि सत्रों में लगातार बढ़कर 1940 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। इस प्रकार केंद्र सरकार ने प्रति क्विंटल 390 रुपए की जो राहत किसानों को दे रही है, उस राशि का एक रुपए का लाभ भी किसानों को नहीं मिला है।बृजमोहन ने कहाकि प्रतिवर्ष जितना दान खरीदा जा रहा है। उ, हिसाब से छत्तीसगढ़ के किसानों के हक में 3600 करोड़ सरकार ने दबा लिए है। अग्र्रवाल ने यह भी कहाकि सरकार व्यापारियों, बाजार और अन्य जगहों से 27 और 54 रुपए की दर से 2 श्रेणी के बारदाने खरीदती है। जबकि किसानों से बारदाना लेती है तो उसके एवज में मात्र 15 रुपए ही देती है। यह किसानों के साथ अन्याय है।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस सरकार पर किसानों के पैसे दबाने के आरोपों का प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पलटवार किया है। शैलेश ने आरोपों को झूठे,निराधार और तथ्यहीन बताया है। शैलेश ने कहा है कि किसानों से धोखाधड़ी और वादाखिलाफी भाजपा का चरित्र है। भाजपा की रमन सिंह सरकार ने किसानों को 5 साल तक 300 रुपए बोनस प्रति क्विंटल देने का वादा करके भी नहीं निभाया। रमन सिंह सरकार में पूरे छत्तीसगढ़ के किसान समझ गए थे कि भाजपा का नारा है चुनाव साल में बोनस और बाकी समय कोन अस रहा। 

किसानों से धोखाधड़ी ही भाजपा की रीति नीति है। 2100 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य का वादा करके किसानों से धोखाधड़ी की। किसानों के पंपों को 5 हार्स पावर तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया और नहीं निभाया। भाजपा के नेताओं ने किसानों की कर्ज माफी का वादा किया। खूब नारे लगाए कि भाजपा का कहना साफ हर किसान का कर्जा माफ,लेकिन किसानों के कृषि ऋण की माफी भाजपा सरकार ने नहीं की। शैलेश ने कहा है कि भाजपा की जिस रमन सिंह सरकार ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ के किसानों से धोखाधड़ी की स्वयं बृजमोहन अग्रवाल उस सरकार में मंत्री रहे। रमन सिंह सरकार के मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के मुंह से आज किसान हित की बात शोभा नहीं देती है। त्रिवेदी ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से 5 सवाल पूछे हैं। कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा नेताओं को चुनौती दी है कि इन 5 सवालों का जवाब भी दे दें,ताकि छत्तीसगढ़ की जनता के सामने और किसानों के सामने वास्तविकता उजागर हो सकें।
 
और भी

BREAKING NEWS : दर्दनाक सड़क हादसे में मरवाही विधायक के बेटे सहित 3 लोगों की मौत

कोरबा :- देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मरवाही विधायक के बेटे सहित 3 लोगों की मौत हो गयी.हादसा कोरबा जिले के कटघोरा की है. मृतक प्रवीण ध्रुव मरवाही के विधायक के के ध्रुव के बेटे हैं, जो बिजली विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के तौर पर पदस्थ थे. 4विधायक के बेटे के अलावे एक जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार और ठेका कर्मी शंकर सिंह की भी मौत हुई है.



जानकारी के मुताबिक विधायक के.के.ध्रुव के बेटे प्रवीण ध्रुव पोड़ी में विद्युत विभाग में AE के पद पर थे। कल रात को प्रवीण ध्रुव अपनी कार में JE कुशल कुमार और ठेका कर्मी शंकर सिंह के साथ ग्राम बिंझरा में इलेक्ट्रिक फाल्ट सुधारने शाम करीब 7 बजे पहुचे थे। रात 12 बजे फाल्ट सुधारने के बाद वापस पोड़ी लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही रॉयल बस से उनकी तेज रफ्तार कार की भिड़ंत हो गई और कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। घटना रात 2 बजे कटघोरा के बरपाली मोड़ की बताई जा रही है।


कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाइवे की ये दुर्घटना है. बस अम्बिकापुर से रायपुर आ रही थी, इसी दौरान कार को उसने टक्कर मार दी. Nexon कार विधायक के बेटे प्रवीण की है, जिसे वो खुद ही चला रहा था. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. काफी देर तक मृतक कार में ही फंसे रहे, करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने कार को गैस कटर से काटकर शव को बाहर निकाला।घटना की सूचना के बाद तत्काल विधायक केके ध्रुव भी कटघोरा पहुँच गए. सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रवीण विधायक केके ध्रुव के तीन बेटों में सबसे बड़े थे.



 
और भी

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यपाल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की दी बधाई

झूठा सच @ रायपुर : - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके सहित केन्द्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राष्ट्रीय नेताओं और राष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। राष्ट्रपति  कोविंद ने फोन कर,प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला और राज्यपाल उइके ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री बघेल को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर तथा पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ डॉ. रमन सिंह और पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने फोन कर मुख्यमंत्री को बधाई दी।

और भी

दो डोज ले चुके विमान यात्रियों की नहीं होगी आरटीपीसीआर जांच

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए राज्य शासन ने संशोधित दिशा निर्देश जारी किए हैं। संशोधित निर्देशों के अनुसार ऐसे यात्री जिनके पास कोविड-19 टीकाकरण के दो डोज पूर्ण होने का प्रमाण पत्र हो, उन्हें आरटीपीसीआर जांच की अनिवार्यता से मुक्त रखा गया है। शेष यात्रियों के लिए 96 घण्टे पूर्व तक की निगेटिव आर.टी.पी.सी.आर. जांच रिपोर्ट का होना अनिवार्य होगा। पूर्व में जारी अन्य शेष निर्देश यथावत रहेंगे।
और भी

करोड़ो रूपये की ठगी करने वाला चिटफण्ड कंपनी का डायरेक्टर तरलोचन सिंह गिरफ्तार

झूठा सच @ छत्तीसगढ़ :-  राजधानी के गोबरानवापारा थाना में करोड़ो रूपये की ठगी करने वाला चिटफण्ड कंपनी का डायरेक्टर तरलोचन सिंह गिरफ्तार हुआ है। थाना गोबरानवापारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम तोरला एवं थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत कचहरी चौक स्थित कृष्णा काम्पलेक्स में खोले थे पी.ए.सी.एल. लिमिटेड़ नामक चिटफण्ड कंपनी का कार्यालय। अब तक 17,000 पीड़ितों को किया गया है सूचीबद्ध। 17,000 पीड़ितों के अतिरिक्त और भी है अन्य पीड़ित जिनके द्वारा चिटफण्ड कंपनी में किया गया है करोड़ों रूपये निवेश।प्रकरण है वर्ष - 2016 का। आरोपी तरलोचन सिंह था कंपनी का डायरेक्टर। थाना गोबरानवापारा एवं थाना मौदहापारा पुलिस द्वारा आरोपी तरलोचन सिंह को प्रोडक्शन वारंट में महासमुंद से किया गया है गिरफ्तार। थाना मौदहापारा पुलिस द्वारा कुछ दिनों पूर्व कंपनी के एक अन्य मैनेजिंग डायरेक्टर सुखदेव सिंह को किया गया था गिरफ्तार। आरोपी तरलोचन सिंह अन्य मैनेजिंग डायरेक्टरों के साथ मिलकर करोड़ो रूपये की किया है ठगी। आरोपी तरलोचन सिंह के विरूद्ध रायपुर सहित महासमंुद, बस्तर, कोरिया एवं बेमेतरा में भी ठगी के मामले है दर्ज। 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नंदाराम सिन्हा निवासी ग्राम तोरला गोबरानवापारा रायपुर एवं अन्य निवेशकों ने वर्ष 2016 में थाना गोबरानवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि थाना गोबरानवापारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम तोरला स्थित पी.ए.सी.एल. लिमिटेड़ नामक चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर तरलोचन सिंह सहित अन्य डायरेक्टरों द्वारा निवेशकों को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर करोड़ो रूपये जमा करा लिया गया तथा रकम की परिपवक्ता तिथि पूर्ण होने पर आरोपियान निवेशकों को रकम वापस न कर चिटफण्ड कंपनी के कार्यालय को बंद कर फरार हो गये थे। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 220/2016 धारा 420, 409, 34 भादवि. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

आरोपियों द्वारा पी.ए.सी.एल. लिमिटेड़ चिटफण्ड कंपनी का कार्यालय रायपुर सहित छ.ग. के अन्य जिलों में खोलने के साथ ही भारत के अन्य राज्यों में भी खोलकर निवेशकों से करोड़ो रूपये निवेश कराकर आरोपियान कार्यालय को बंद कर रकम लेकर फरार हो गये थे। आरोपियों के विरूद्ध जिला महासमुंद में भी ठगी का मामला दर्ज है, जिसमें  महासमुंद पुलिस द्वारा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरोपी तरलोचन सिंह निवासी जिला रूपनगर पंजाब को गिरफ्तार कर लाया गया है। आरोपी तरलोचन सिंह उक्त चिटफण्ड कंपनी का डायरेक्टर था जो अन्य मैनेजिंग डायरेक्टरों के साथ मिलकर करोड़ो रूपये की ठगी किया है। थाना गोबरानवापारा एवं थाना मौदहापारा पुलिस द्वारा आरोपी तरलोचन सिंह को प्रोडक्शन वारंट में महासमुंद से गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व में थाना मौदहापारा पुलिस द्वारा प्रकरण में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरोपी सुखदेव सिंह पिता रघुवीर सिंह उम्र 62 साल निवासी ग्राम पोस्ट झलियन कालन जिला रोपर पंजाब को पंजाब के रूपनगर जेल से प्रोडक्शन वारंट में गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया था। उक्त चिटफण्ड कंपनी में 17,000 से अधिक लोगों द्वारा करोड़ों रूपये निवेश किया गया है। पुलिस टीम द्वारा कंपनी के नाम पर रायपुर, बस्तर, महासमुंद, रायगढ़ सहित राजनांदगांव में 600 एकड़ भूमि को चिन्हांकित किया गया है, जिसे कुर्की करने की प्रक्रिया जारी है। आरोपी तरलोचन सिंह के विरूद्ध रायपुर सहित महासमुंद , बस्तर, कोरिया एवं बेमेतरा में भी ठगी के मामले दर्ज है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
 
और भी

बस्तर अकादमी ऑफ डांस आर्ट लिटरेचर एण्ड लेंग्वेज (बादल) में लोक कलाकारों का पंजीयन

जगदलपुर : - आदिवासी क्षेत्रों की संस्कृतियों में बस्तर की संस्कृति की अलग ही पहचान है। इस संस्कृति को शुद्ध बनाए रखने के लिए अगली पीढ़ी तक हस्तांतरण करने हेतु और बस्तर की समृद्धशाली लोक संस्कृति को देश दुनिया से परिचय कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय जगदलपुर के समीप ग्राम आसना में बस्तर अकादमी ऑफ डांस आर्ट लिटरेचर एण्ड लेंग्वेज (बादल) की स्थापना की गई है। बस्तर अकादमी ऑफ डांस आर्ट लिटरेचर एण्ड लंेग्वेज (बादल) द्वारा बस्तर जिले के  लोककला को गति देने के लिए जिले के सभी लोक कलाकारों का पंजीयन सितम्बर 2021 तक किया जाना है। ऐसे कलाकार जो बस्तर जिले की लोकगीत, चईतपरब, लेजागीत, मारीरसोना, भतरी नाट, खेलगीत, बिहाव गीत, जगार गीत आदि, इसी तरह गेड़ी नृत्य, मादर नाचा, धुरवा नाचा, गवरसिंग नाचा, ठसावक्ता, कहनी गीत तथा बस्तर हस्तशिल्प में बेलमेटल, टेराकोटा, शीशम कला आदि विधा के जानकार कलाकरों का कार्यालयीन अवधि एवं दिवस में 30 सितम्बर 2021 तक बादल आसना में निःशुल्क पंजीयन किया जाएगा। ताकि भविष्य में उन्हें उनकी कला के प्रदर्शन हेतु अवसर दिया जा सके। इच्छुक कलाकार आधार नम्बर के साथ बादल में व्यक्तिगत अथवा समूह का पंजीयन करा सकते हैं।

 

और भी

11 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश

 छत्तीसगढ़ :- कोरिया एसपी संतोष कुमार सिंह ने 11 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है. जारी सूची में टीआई, एसआई और एएसआई का नाम शामिल है.




 

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुम्हारी में शासकीय नवीन महाविद्यालय का किया शुभारंभ

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कुम्हारी में शासकीय नवीन महाविद्यालय का शुभारम्भ किया| इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ,वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया खाद्य मंत्री मरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम , महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन उपस्थित थे। कार्यक्रम से शिक्षा मंत्री उमेश पटेल वर्चुअल रूप से शामिल हुए। दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस मौके पर कुम्हारी के शासकीय नवीन महाविद्यालय का नामकरण स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल के नाम पर किए जाने की घोषणा की।





और भी

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 17 लाख की ठगी के आरोप में 5 लोगों को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :-  रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बेरोजगार युवकों से 17 लाख की ठगी करने के आऱोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने ITI डिपार्टमेंट में नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से 17 लाख 70 हजार रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने बिलासपुर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब तक गिरोह के मास्टरमाइंड कुलदीप सिंह ठाकुर, नीरज लाल, सागर बिसाई समेत 5 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुष्पेंद्र तिवारी, मंशाराम पाटले से ठगी की थी. शातिरों ने 17 लाख 70 हजार लेने के बाद नौकरी नहीं लगवाई. इसके बाद जब प्रार्थियों को ठगी होने की जानकारी लगी, तो पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों से पूछताछ में ठगी के कई खुलासे होने की संभावना है. खमतराई थाना क्षेत्र का मामला है |
और भी

रायपुर : हत्या का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा , पूछताछ जारी

छत्तीसगढ़:-  राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में आज सुबह अलग-अलग इलाके में दो युवकों की लाश मिली. पुलिस इन दोनों मामलों में हत्या की आशंका जताई है. शहर में एक दिन पहले ही रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया और उसके अगली सुबह ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दो युवकों की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले में जानकारी देते हुए खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि एक लाश शिवानंद नगर नीम डवरी तालाब के पास मिली, जिसकी शिनाख्त की जा रही है. 

दूसरी लाश सेंधवार तालाब खमतराई के पास मिली है. इसकी शिनाख्त हो चुकी है. मृतक का नाम कोमल साहू (25 वर्ष) है. पुलिस ने एक मामले में संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी, बहरहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.बी पुलिस ने नहरपारा मर्डर केस में एक आरोपी की गिरफ्तारी की है. आरोपी का नाम गोलू ध्रुव 18 वर्षा है.

थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि नहरपारा में जयप्रकाश डेहरे और भनपूरी के सेंधवार तालाब के पास कोमल साहू की हत्या हुई है. कोमल को निगरानी बदमाश है. जयप्रकाश की हत्या के आरोप में गोलू ध्रुव पकड़ा गया. आरोपी गोलू और मृतक की पहचान पहले से थी. रविवार रात दोनों एक साथ बैठे हुए थे. पूर्व में हुए विवाद को लेकर बहस होने लगी, जिस पर आरोपी ने पत्थर से सिर में मार कर हत्या कर दी.
और भी

सीएम् भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई देने उमड़ा जनसैलाब, दिनभर लगा रहा लोगों का तांता

 झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर अनेक मंत्रियों, संसदीय सचिवों, निगम मण्डल के अध्यक्षों, अनेक जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों और ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री को पुष्प माला पहनाकर, गुलदस्ते भेंटकर उन्हें जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। अनेक लोग अपने साथ जन्म दिन का केक लेकर पहुंचे और मुख्यमंत्री से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया। 

मुख्यमंत्री बघेल से कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, लोकसभा सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, अंबिका सिंहदेव, शकुंतला साहू, चंद्रदेव राय, द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवन लाल चंद्राकर, कुंवर सिंह निषाद, शिशुपाल सौरी, डॉ. रश्मि आशीष सिंह, विधायक, मोहन मरकाम, धनेन्द्र साहू, अरूण वोरा, अमितेश शुक्ल, वृहस्पत सिंह, डॉ. विनय जायसवाल, मोहित राम केरकेट्टा, डॉ. के.के. धु्रव, रामकुमार यादव, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, छत्तीसगढ़ राज्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के सुशील सन्नी अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, राजेश तिवारी, प्रदीप शर्मा, रूचिर गर्ग, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, विशेष सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय यादव सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दीं।


 
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने फोन पर मुख्यमंत्री को दी बधाई

बीजापुर के विधायक विक्रम मण्डावी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री बघेल को टेलीफोन पर जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए कल्याण दिव्यांग संघ रायपुर और जनमानव विकलांग संघ बलौदाबाजार-भाटापारा के प्रतिनिधि भी पहुंचे। इनमें सर्वश्री मोमेश वर्मा, घनश्याम साहू, सुरेखा सोनकर, राजेश वर्मा सहित अनेक दिव्यांग शामिल थे। मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुंचे नागरिकों ने मुख्यमंत्री को खुमरी और फूलों का हार पहनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और एक बालक अपने पिता के साथ भगवान शिव के भेष में बधाई देने पहुंचा।


और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर विकास उपाध्याय ने जन - जन तक पहुंचाई उनकी जीवनी

  • विधायक विकास उपाध्याय ने जन्मदिन के बहाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जीवनी को लाखों लोगों के घर तक पहुंचा दिया। 
  • एक लाख 80 हजार विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।पालकों ने कहा, मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने का इससे अच्छा माध्यम नहीं हो सकता।
 झूठा सच @ रायपुर :-  युवा विधायक विकास उपाध्याय आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर उनके जीवन पर आधारित स्कूली छात्र-छात्राओं को "जनऊला" कार्यक्रम के माध्यम से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रतियोगिता करा कर 1लाख 80 हजार विद्यार्थियों को भूपेश बघेल के पूरे जीवन काल से परिचय करा दिया है।इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में उनके ढाई साल के कार्यकाल में  किए गए महत्वपूर्ण कार्य व योजनाओं को भी प्रश्नों के माध्यम से प्रचारित कर अपने आप में एक अनोखा व राजनीति से परे हट कर उदाहरण पेश किया है। विकास उपाध्याय के इस प्रयास की लाखों पालक ही नहीं बल्कि प्रशासनिक समुदाय में भी जबरदस्त प्रशंसा हो रही है।

कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय एक ऐसे युवा नेता हैं जो किसी विषय को वर्तमान परिवेश में ढालना कैसा है भली भांति जानते और समझते हैं। विकास उपाध्याय में वक्त को रोक लेने की क्षमता देखी जाती है। आज दिन है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन का जिसको लेकर प्रदेश भर से लोग विज्ञापन, बैनर पोस्टर से लेकर कई माध्यमों से बधाई दे रहे हैं।पर इन सब से हट विकास उपाध्याय ऐसे आयोजनों को कर इस दिन को यादगार बना दिया है जो कईयों के सोच से दूर है।मुख्यमंत्री के जन्मदिन को समाज के विभिन्न वर्ग के बीच ले जा कर, खास कर स्कूली बच्चों को, वो भी लाखों की संख्या में जोड़ कर उनके पलकों को भी सोचने मजबूर कर दिया है कि वे आज इस बात को जानने एक-एक प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा कि जिज्ञासा के साथ माथा पच्ची में लगे हैं।

"जनऊला" कार्यक्रम के तहत आज जब वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रतियोगिता की शुरुआत निर्धारित समय से 15 मिनट विलम्ब से शुरू हुई और जब बच्चों तक प्रश्रपत्र पहुंचे तो निर्धारित 25 प्रश्न में से अधिकांश ऐसे प्रश्न मिले जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूरे जीवन पर आधारित है। कुछ प्रश्न जो सम्मिलित हैं, वो इस प्रकार है-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म कब और कहाँ हुआ।वर्तमान मुख्यमंत्री किस विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं। 17 दिसम्बर 2018 को किसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ‘‘कामनमैन भूपेश बघेल’’ नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं।

इस प्रतियोगिता में उन चर्चित योजनाओं से संबंधित प्रश्न में नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी योजना का प्रारंभ छत्तीसगढ़ के किस मुख्यमंत्री ने किया। छत्तीसगढ़ राज्य में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की संख्या कितनी है। छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत ‘‘अरपा पैरी के धार’’ के रचयिता कौन हैं
‘‘जेम्स एण्ड ज्वेलरी’’ पार्क छत्तीसगढ़ के किस स्थान व किस सन् में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। जैसे प्रश्न विद्यार्थियों के किये कौतूहल का विषय बन गया। इसके पश्चात 3 बजे से निबंध प्रतियोगिता में भी विषय रखा गया है।"छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने में माननीय भूपेश  बघेल जी का योगदान"। इन प्रतियोगिता को लेकर शिक्षकों और केन्द्र के बाहर उपस्थित पालकों से चर्चा की गई तो सभी ने इस पहल की प्रशंसा की और कहा सामान्य ज्ञान के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में बच्चों को पूरी जानकारी होनी चाहिए। विधायक विकास उपाध्याय मुख्यमंत्री के जन्मदिन को एक नया आयाम दिया है और राजनैतिक व्यक्तियों के परिचय का यह उचित तरीका है।
और भी

CGPSC की राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू 2 सितम्बर से होंगे शुरु

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू 2 सितम्बर से शुरु होंगे. आयोग द्वारा लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर 732 उम्मीद्वारों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है और 02 से 17 सितम्बर तक ये इंटरव्यू चलेंगे. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के 18 विभिन्न विभागों के कुल 242 पदों में भर्ती के लिए नवंबर-दिसंबर 2019 में विज्ञापन जारी किया गया था और इसकी प्रारंभिक परीक्षा में 3 हजार 804 लोग पास हुए थे. 15 से 18 मार्च 2021 तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके नतीजे 14 अगस्त 2021 में जारी किये गये हैं और 732 लोगों को इंटरव्यू के लिए चिन्हित किया गया है और अब उम्मीद्वारों के इंटरव्यू की बारी है. इसके लिए दस्तावेजों का सत्यापन कराना उम्मीद्वारों के लिए जरुरी होगा.

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 242 पदों के इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीद्वारों को इंटरव्यू की तारीख से एक दिन पहले दस्तावेजों का सत्यापन करना जरुरी होगा और इसके लिए अनिवार्य रुप से लोक सेवा आयोग के कार्यालय में उपस्थित होना होगा.पीएससी ने सत्यापन साक्षात्कार का आयोजन दो पालियों में कराने जा रही है पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाना है. सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले उम्मीद्वारों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नही दी जाएगी. इंटरव्यू में उम्मीद्वारों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. सभी उम्मीद्वारों को मास्क लगाना और हैंड सेनिटाइज़र रखना जरूरी होगा. कोविड गाइडलाइन का पालन नही किये जाने पर उम्मीद्वारों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नही दी जाएगी |
और भी

रायपुर में 250 के करीब पहुंचे डेंगू के मरीज

 झूठा सच @ रायपुर:-  राजधानी में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। रविवार को जिले में कहीं भी डेंगू की जांच नहीं हुई। इससे पहले शनिवार को भी डेंगू जांच के लिए टीमें नहीं पहुंची थी। रायपुर में अब तक डेंगू मरीजों का आंकड़ा 244 के पार पहुंच गया है। सोमवार से दोबारा डेंगू मरीजों की जांच पुन: शुरू हो जाएगी। इससे पहले शनिवार को 11 नए मरीज मिले थे। इनमें 1 साल के बच्चे समेत चार शामिल हैं। शनिवार को मिले नए मरीज शहर के कटोरा तालाब, कालीबाड़ी, संजय नगर, पुरानी बस्ती, आमापारा, रामसागर पारा, पेंशनबाड़ा, फाफाडीह, रामनगर, डूमर तालाब इलाके के हैं। वहीं डेंगू के 20 से अधिक एक्टिव मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में और एक मरीज का आयुर्वेदिक कॉलेज के डेंगू वार्ड में चल रहा है।

 
और भी

छत्तीसगढ़ : व्यापारियों ने आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में सराफा बाजार किया बंद

छत्तीसगढ़:-  व्यापारियों ने आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में सराफा बाजार बंद करने का फैसला लिया है. सराफा बाजार बंद होने से पूरे प्रदेशभर में लगभग 125 करोड़ का व्यापार प्रभावित होगा. यह निर्णय हॉलमार्किंग यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड (एचयूआइडी) की अनिवार्यता के विरोध में है. रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि हॉल मार्किंग की अनिवार्यता लेने के लिए व्यापारियों को यूनिक एचयूआइडी लेना अनिवार्य है. लेकिन इसकी जटिल प्रक्रिया के कारण सराफा कारोबारी काफी परेशान हैं. समस्या के समाधान करने को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ, यह नया नियम व्यापारियों और कारीगरों के लिए फांसीवादी कानून है, इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए

और भी

मुख्यमंत्री से राज्य बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने की मुलाकात

रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की। अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से राज्य बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और मुख्यमंत्री को  जन्मदिवस की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर  आयुष गर्ग और अम्बिकापुर नगर निगम पूर्व एमआईसी सदस्य  नुरुल अमीन सिद्दीकी उपस्थित थे।

और भी

आज सीएम भूपेश बघेल कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

झूठा सच @ रायपुर :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे । जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दुर्ग जिले के कुम्हारी में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ करेंगे । मुख्यमंत्री अपरान्ह 4:15 बजे रायपुर के महादेव घाट में आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री वहां से 4:40 बजे सांकरा (अमलेश्वर ) तहसील पाटन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात संध्या 5:40 बजे वहां से मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।

और भी