व्यापारियों का सम्पत्ति कर और बिल माफ करें : भूपेश सरकार
- भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ संन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने महासमुंद ज़िला विभागीय बैठक में श्रमिक हितैषी भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक हित की 22 योजनाओं के सुचारु संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में श्रमिकों के निशुल्क पंजीयन योजना को पूरे ज़िले में निर्बाध रूप से संचालित करने साप्ताहिक शिविर लगाना तय किया गया है |
झूठा सच @ रायपुर:- राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज से हादसे की खबर समाने आ रही है। यहाँ एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार चालक को हलकी चोंट आई है। मिली जानकारी के अनुसार रास्ते मे अचानक जानवर के आ जाने के कारण कार का बैलेंस बिगड़ा और डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार चालक बाल-बाल बचा है, जिससे मामूली चोट आयी है। बताया जा रहा है कि हादसा ओवरब्रिज में लगे स्ट्रीट लाईट की बंद होने की वजह से हुआ है।
झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर के क्वींस क्लब के संचालकों को हाउसिंग बोर्ड की ओर से एक और झटका लगा है। सालान शुल्क नहीं चुकाने पर हाउसिंग बोर्ड ने नोटिस थमा दिया है। बीओटी शर्तों के अनुसार क्लब के संचालकों को हर साल के लिए 12 लाख रुपये जमा कराना होता है। ये राशि 1 अप्रैल को ही जमा करानी होती है, लेकिन संचालकों ने अगस्त माह तक वार्षिक शुल्क जमा नहीं कराई। इसके बाद 31 अगस्त को हाउसिंग बोर्ड की तरफ से नोटिस दिया गया।
झूठा सच @ रायपुर:- राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय के कर्मचारी रितेश कामड़े का कोरोना से निधन पश्चात् उनके परिजनों के सहायतार्थ छत्तीसगढ़ संवाद द्वारा अनुकम्पा अनुदान राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस तारतम्य में छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने आज संवाद कार्यालय में स्वर्गीय रितेश कामड़े की धर्मपत्नी रीमा कामड़े को एक लाख रूपए का चेक प्रदान किया। डॉ. भारतीदासन ने इस दौरान कामड़े परिवार का कुशल क्षेम पूछा।
झूठा सच @ रायपुर :- नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शहर के व्यस्तम एवं भीड़ - भाड़ वाले अनुपम नगर चौक , लोधीपारा चौक , बस स्टैण्ड, जयस्तंभचौक, फूल चौक,आमापारा तिराहा, rkc तिराहा ,लाखेनगर चैक, पुरानी बस्ती , धरना स्थल एवं कालीबाड़ी चौक का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक जानकारियां लेकर यातायात पुलिस व थाना प्रभारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं वयस्तत्म समय में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए भ्रमण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरपूँजे , डी एस पी सतीश ठाकुर भी उपस्थित थे।
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12:00 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब का शुभारंभ करेंगे। सीएम भूपेश बघेल इसके बाद 12:40 बजे अपने निवास में तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों के लिए आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे।
झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी में भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुन्देश्वरी रायपुर पहुंची है। रायपुर विमानतल पर महामंत्री डी पुन्देश्वरी का भाजपा प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रितेश गांधी, ललित जैसिंघ ने स्वागत किया।
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। बैरिस्टर छेदीलाल के योगदान को याद करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर स्वतंत्रता आंदोलनों से जोड़ने में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद:- ज़िला कलेक्ट्रेट आज एक अनूठे विवाह का साक्षी बना है। कलेक्ट्रेट कक्ष में कोर्ट मैरिज के ज़रिए 2019 बैच की आईएएस नम्रता जैन और 2019 बैच के आईपीएस निखिल एक दूसरे के हो गए। निखिल और नम्रता के विवाह में कलेक्टर डोमन सिंह, कप्तान दिव्यांग पटेल सीईओ ज़िला पंचायत समेत सभी ज़िलाधिकारी मौजुद थे। विदित हो नम्रता जैन छत्तीसगढ की बिटिया हैं, वे मूलतः दंतेवाड़ा ज़िले के गीदम की रहने वाली हैं।सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली नम्रता जैन की यूपीएससी में सफलता ने बस्तर को गर्व से भर दिया था।
झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की 18 सितम्बर को पुण्यतिथि पर नमन किया है। बैरिस्टर छेदीलाल के योगदान को याद करते हुए. सीएम बघेल ने कहा कि युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर स्वतंत्रता आंदोलनों से जोड़ने में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कानून की उच्च शिक्षा प्राप्त की लेकिन महात्मा गांधी के आह्वान पर वकालत छोड़कर असहयोग आंदोलन को मजबूत करने में लग गए। सविनय अवज्ञा आंदोलन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
झूठा सच @ रायपुर :- नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 21 सितंबर को जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण और नवागढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. डहरिया 21 सितम्बर को 10 बजे अपने निज निवास रायपुर से पलारी, कसडोल, गिधौरी होते हुए कार द्वारा शिवरीनारायण के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक शिवरीनारायण में भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे वे शिवरीनारायण से नवागढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे और अपरान्ह 3 बजे से 4.30 बजे तक नवागढ़ में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे वे रायपुर के लिए प्रस्थान कर रात्रि 7.45 बजे निज निवास रायपुर पहुचेंगे।
झूठा सच @ रायपुर /बालोद :- सड़क हादसे में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक शिक्षक का नाम खेमेंद्र कुमार ठाकुर था, जो ग्राम बोरगहन का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक घटना अर्जुन्दा थाना क्षेत्र की है। आज सुबह साढ़े आठ बजे शिक्षक खेमेंद्र अपनी मोटर सायकल से नवागांव प्राथमिक शाला डुण्डेरा के लिए निकले थे। इस दौरान ग्राम परसतराई के पास पीछे से आ रही मोटर सायकल ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि, मौके पर ही शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक की मौत की सूचना के बाद मौके पर अर्जुन्दा थाना पुलिस पहुंची और इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। इधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वित्त विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से सातवें वेतनमान में 5 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में 10 प्रतिशत अतिरिक्त मंहगाई भत्ता दिया जाएगा। अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 17 प्रतिशत और छठवें वेतनमान में 164 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि का एक जुलाई 2021 से नगद भुगतान किया जाएगा।
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2025. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.