धान का कटोरा

सीएम भूपेश बघेल ने अभियंता दिवस के अवसर पर सभी इंजीनियरों को दी बधाई

झूठा सच @ रायपुर: - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभियंता दिवस के अवसर पर सभी इंजीनियरों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में उन्होंनेे कहा कि किसी भी राष्ट्र और राज्य के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वे अपने तकनीकी ज्ञान और कुशलता से विकास और समृद्धि की मजबूत अधोसंरचना तैयार करते हैं। 

ऐसे ही असाधारण प्रतिभा के धनी भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की स्मृति में हम उनके जन्मदिन 15 सितम्बर को अभियंता दिवस के रूप में मनाते हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि सर विश्वेश्वरैया को आधुनिक भारत के विश्वकर्मा के रूप में बड़े सम्मान के साथ याद किया जाता है। उन्होंने अनेक बांधों के निर्माण और कई उद्योगों की स्थापना में अपनी उत्कृष्ठ तकनीकी कुशलता से नये मापदण्ड स्थापित किये। मुख्यमंत्री ने अभियंताओं से आव्हान किया है कि सर विश्वेश्वरैया से प्रेरणा लेकर वे देश-प्रदेश के नव-निर्माण में नये आयाम तय करें।

और भी

राजधानी के आरा मिल फैक्ट्री को किया गया सील, जानिए क्या हैं वजह

झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित आरा मिल में प्रतिबंधित लकड़ी का कारोबार संचालित हो रहा था, जहां सागौन की लकड़ी खपाई जा रही थी। शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने शर्मा सा मिल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आरा मिल से सागौन और मिश्रित प्रजाति की लकड़ी बरामद हुई। वन विभाग ने आरा मिल को सील कर दिया है।


वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सागौन की लकड़ी की कटाई और इसके फर्नीचर में इस्तेमाल कानूनन अपराध है। लकड़ी जब्त कर वन विभाग के कार्यालय लाई गई है।ज्ञात हो कि राजधानी स्थित पचपेड़ी नाका में वन विभाग के अधिकारियों की नाक के नीचे आरा मिल संचालक कमल नारायण शर्मा द्वारा सागौन तथा प्रतिबंधात्मक मिश्रित प्रजाति की लकड़ी लाकर रखा था। वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई।

आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर जाकर आरामिल से 9 से 12 फिट का सागौन का गोला 8 नग अत्यधिक मात्रा में मिश्रित प्रजाति की लकड़ी बरामद की है। आरा मिल मालिक इस लकड़ी का लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस पर वन विभाग ने अवैध लकड़ी का पंचनामा तैयार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
और भी

रायपुर : एयर इंडिया के विमान पर टेकऑफ के दौरान पक्षी टकराया बड़ा हादसा टला

रायपुर । रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहा एयर इंडिया के एक विमान के टेकऑफ के दौरान बर्ड हिट की सूचना है। राजधानी के माना एयरपोर्ट में मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक रायपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। जिससे विमान में सवार सभी यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया था। एयर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया था। सूचना मिलने तक सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। रन-वे नंबर 24 में हुआ हादसा। प्लेन में भाजपा महिला नेत्री रेणुका सिंह भी मौजूद थीं।

और भी

VIDEO : आईटीएम यूनिवर्सिटी एवं टाटा ट्रस्ट बैडमिंटन अकादमी नवा रायपुर का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

झूठा सच @ रायपुर :-  आईटीएम यूनिवर्सिटी एवं टाटा ट्रस्ट बैडमिंटन अकादमी नवा रायपुर का उद्घाटन कार्यक्रम का आरम्भ हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल।

 
                                                         
और भी

रायपुर में आज से शुरू होगा बैडमिंटन अकादमी

 झूठा सच @ रायपुर :- नवा रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी के कैंपस में विश्वस्तरीय बैडमिंटन का शुभारंभ आज (14 सितंबर) को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा. इस मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव अजय सिंघानिया और अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदार्बी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वर्जुअल रूप से जुड़ेंगे. आईटीएम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. विकास सिंह ने कहा कि बैडमिंटन के प्रति छात्रों में रुझान बढ़ रहा है. हमने कैम्पस के 3 फ्लोर में सुसज्जित सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन एकेडमी बनाया है. इसमें 8 कोर्ट, जिम, योगा ट्रेनिंग, आदि की व्यवस्था रहेगी. जिसके पास टैलेंट है और उसकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है. ऐसे बच्चों के लिए भी विशेष व्यवस्था कर प्रवेश दिया जाएगा. 

आज के दौर में जब हमारे खिलाड़ी अपने देश का परचम ओलंपिक्स के खेलों में लहरा रहें हैं, तो युवाओं में खेल के प्रति जोश और उत्साह और भी बढ़ गया है. आईटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा इसे ध्यान में रखते हुए एक ऐसी नवीनतम विश्वस्तरीय सुविधायुक्त बैडमिन्टन अकादमी का आरम्भ करने का प्रयास किया गया है. जहां खेल और पढ़ाई दोनों को ही प्राथमिकता देते हुए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा सके. 2016 में आईटीएम प्रबंधन द्वारा खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर उनके सम्मान में मुंबई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया था. तभी उनके द्वारा 2 विश्व स्तरीय बैडमिंटन अकादमियों के निर्माण की घोषणा की गई थी. जिनमें एक रायपुर और दूसरी बड़ौदा में बनाए जाने का फैसला लिया गया था |
 

और भी

छत्तीसगढ़ : मधुमक्खियों के हमले से 28 वर्षीय युवक की मौत

झूठा सच @रायपुर / बलरामपुर :-  बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुटवा में मधुमक्खियों के हमले से बचने युवक नीचे उतरने की कोशिश करने लगा और संतुलन बिगड़ने से गिर गया. मधुमक्खी भी उस पर टूट पड़ी. वहां मौजूद परिजन उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन पेड़ से गिरने के कारण उसे अंदरूनी चोट ज्यादा आई थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही ग्राम कुटवा निवासी 28 वर्षीय युवक सिलमानुष लकड़ा पिता राजाराम की मौत हो गई |

और भी

भारी वर्षा के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन बंद

झूठा सच @ रायपुर :- भारी वर्षा के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद के समीप रायपुर-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग को आवागमन हेतु बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट घोषित किया गया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते प्रदेश के बड़े बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। बारिश का दौर अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहा तो बाधों की हालात बेहतर हो सकते हैं। दूसरी ओर मौसम विभाग ने आज भी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

और भी

सीएम भूपेश बघेल आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11 बजे से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम आईटीएम यूनिवर्सिटी एवं टाटा ट्रस्ट बैडमिंटन अकादमी नवा रायपुर का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री पुलिस परेड ग्राउंड से दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा दुर्ग जिले के ग्राम उतई के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां बहुउद्देशीय सभाभार में दोपहर 1.40 बजे से आयोजित 'समाज रत्न' दाऊ उत्तम साव पुण्य स्मरण एवं स्मृति सम्मान समारोह और सामुदायिक कुर्मी भवन डूमरडीह के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम उतई से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे रायपुर लौट आएंगे |

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिंदी दिवस पर दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :-   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि राजभाषा हिन्दी अत्यंत समृद्ध एवं जीवंत भाषा है, इसका स्वरूप समावेशी हैै और उसकी लिपि देवनागरी विश्व की सबसे पुरानी एवं वैज्ञानिक लिपियों में से है। यह निरंतर प्रवाहमान भाषा है। हिन्दी का शब्द भंडार एक तरफ संस्कृत से तो दूसरी तरफ अनेक देशी-विदेशी भाषाओं के शब्दों से समृद्ध हुआ है। बघेल ने कहा है कि हिन्दी के सहज ग्रहणीय भाषा होने के कारण इसने देश को एक सूत्र में बांधने में अहम भूमिका निभाई है। हिन्दी के गुण उसे भाषा के दर्जे से ऊपर एक संस्कृति के रूप में प्रतिष्ठित करतेे हैं। हिन्दी भाषा आज जन-जन की भाषा बन गई है |

और भी

सत्य साईं बाबा ने संसार को मानवता का संदेश दिया: राज्यपाल अनुसुईया उइके

  •  राज्यपाल ने  सत्य साईं संजीवनी हास्पिटल में मातृ एवं बाल देखभाल केन्द्र का उद्घाटन किया  
झूठा सच @ रायपुर :-  राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में मातृ एवं बाल देखभाल केन्द्र ‘‘ममत्व’’ का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर वहां भर्ती गर्भवती माताओं, हृदय रोग से स्वस्थ हुए बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उन बच्चों के स्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राज्यपाल परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हुई। उन्होंने सत्य साईं बाबा को नमन किया तथा अस्पताल का अवलोकन किया। साथ ही अस्पताल में भर्ती गर्भवती माताओं से मुलाकात की। राज्यपाल इस अवसर पर गोद भराई की रस्म में शामिल भी हुई और माताओं के सुरक्षित मातृत्व के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सत्य साईं बाबा ने संसार को मानवता का संदेश दिया है। उनका मानना था कि ईश्वर से प्रेम करने का श्रेष्ठ रास्ता है सबसे प्रेम करें और सबकी सेवा करें। वे मानव सेवा को सर्वोपरि मानते थे। यह अस्पताल उनकी इसी अवधारणा पर कार्य कर रहा है। राज्यपाल ने रामायण के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि हनुमान ने भगवान श्रीराम के भ्राता लक्ष्मण के युद्ध में घायल होने पर संजीवनी बूटी से प्राणों की रक्षा की थी। उन्होंने बूटी लाने के लिए पूरे पहाड़ को ही साथ ले आए थे। इसी तरह यह हॉस्पिटल आम जनों को संजीवनी देने का कार्य कर रहा है। संजीवनी अस्पताल से बच्चों के हृदय रोग का इलाज निःशुल्क होता है, जिससे उन्हें नवजीवन मिलता है।

राज्यपाल ने कहा कि आज से करीब पांच महीने पहले इस मातृ एवं बाल देखभाल केन्द्र का शिलान्यास हुआ था, परन्तु कोरोना काल और बारिश के बावजूद इतने न्यूनतम समय में अस्पताल का तैयार होना एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए उन्होंने  सत्य साईं हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमेन  सी. श्रीनिवास तथा पूरे प्रबंधन को बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि सत्य साईं बाबा ने पूरे संसार को प्रेम, दया और मानवता का संदेश दिया है। वे एक तरह से राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के तौर पर भी स्वीकार किए जाते हैं। उनका मानना था कि विभिन्न मतों को मानने वाले अपने-अपने धर्म को मानते हुए अच्छा मानव बनें।

राज्यपाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि मदर एंड चाईल्ड केयर सेंटर ‘स्वस्थ मां और स्वस्थ बच्चे’ की अवधारणा पर प्रारंभ किया जा रहा है। इस केन्द्र के प्रारंभ होने से प्रदेश में मां और बच्चों के इलाज की अच्छी सुविधा मिलेगी। गर्भवती माताओं का निःशुल्क इलाज होगा तथा डिलीवरी भी मुफ्त होगी। इससे निर्धन वर्ग की जनता को बहुत मदद मिलेगी, गर्भावस्था के समय मां की देखभाल से स्वस्थ बच्चे का जन्म होगा। साथ ही कुपोषण की दर में भी कमी होगी। एक स्वस्थ बच्चा बड़ा होकर स्वस्थ नागरिक बनेगा और देश की प्रगति में अधिक से अधिक योगदान देगा। साथ ही बच्चों की देखरेख भी निःशुल्क की जाएगी। यहां बच्चे के स्वास्थ्य और हृदय की माता के गर्भ में ही जांच किये जाने की आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध है, जिससे जन्म लेने के बाद बच्चे का तुरंत इलाज किया जा सकता है। यह सुविधा वर्तमान में बड़े शहरों के अस्पतालों में ही उपलब्ध है।

सद्गुरू मधुसुदन साईं ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि जन्मभूमि की सेवा करने के साथ ही हम अब जननी की भी सेवा करने जा रहे हैं। उन्होंने सभी चिकित्सकों और स्टॉफ को इसके लिए बधाई दी। सत्य साईं हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमेन सी. श्रीनिवास ने कहा कि सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल ने कोविड महामारी के दौरान भी लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई। संस्थान द्वारा डॉ. सी. राजेश्वरी संगवारी क्लिनिक के माध्यम से आम जनता को उनके दरवाजे तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के बच्चों का भी यहां हृदय का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया है।

कार्यक्रम में सद्गुरू मधुसुदन साईं एवं सत्य साईं हेल्थ एवं एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमेन सी. श्रीनिवास ने भी अपना संबोधन दिया। साथ ही स्वस्थ हो चुके बच्चों के माता-पिता ने अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह दिया गया। राज्यपाल ने भी सद्गुरू मधुसुदन साईं और  श्रीनिवास का सम्मान किया। इस अवसर पर  सत्य साईं यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस के चांसलर बी.एन. नरसिम्हा मूर्ति, सत्य साईं एवं एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी  विवेक गौर, अस्पताल के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित थे।
और भी

आदिवासियों के हितों के संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

  • आदिवासी समाज की समस्याओं के निदान के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की कमेटी गठित करने की घोषणा 
  • सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों से शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के लोगों को दिलाने के लिए सहयोग का आह्वान

झूठा सच @ रायपुर :-   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य के आदिवासी समुदाय के हितों का संरक्षण और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सरकार के प्रयासों से बीते ढाई सालों में आदिवासियों के जीवन स्तर में बदलाव आया है। स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सुलभ हुए हैं। आदिवासी समाज की आर्थिक स्थिति और क्रय शक्ति बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्ष 2018 में दंतेवाड़ा जिले में ट्रेक्टर की बिक्री नहीं के बराबर थी। बीते ढाई सालों में आदिवासी किसानों ने खेती-बाड़ी के काम के लिए 400 से अधिक ट्रेक्टर की खरीदी की है। मोटर-सायकिल की बिक्री की संख्या ढाई सालों में दहाई के आंकड़े को पार कर 5 हजार तक पहुंच गई है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम अपने निवास कार्यालय में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित कर रहे थे। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भरत सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के सभी अंचल के प्रतिनिधि सामाजिक समस्याओं के संबंध में चर्चा के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे। प्रतिनिधि मंडल में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा सहित राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव शिशु पाल सोरी, इन्द्रशाह मंडावी,यू.डी. मिंज,  चन्द्रदेव राय, विकास उपाध्याय, विधायक संत कुमार नेताम, बृहस्पत सिंह, लक्ष्मी ध्रुव सहित आदिवासी समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल सर्वआदिवासी समाज के पदाधिकारियों की एक-एक कर उनकी बाते सुनीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आदिवासी समाज की समस्याओं की सुनवाई और निदान के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आदिवासी हितों से संबंधित सभी विभागों के सचिवों की कमेटी के गठन की घोषणा की। उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों विशेषकर सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासिक अधिकारियों से सचिव स्तर की कमेटी के समक्ष आदिवासी समाज के कल्याण एवं उनके संवैधानिक हित के संरक्षण के संबंध में सभी मामलों को रखने और उस पर विस्तार से चर्चा करने की बात कही। मुख्यमंत्री निवास में पहुंचे सभी सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब के साथ आज कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के कारण कई मामलों में तेज गति से काम नहीं हो सका है, जो अपेक्षित था। लॉकडाउन के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने और उन्हें सुविधाएं देने की चिंता रही। इस दौरान लघु वनोपज की खरीदी की भी चुनौती रही। छत्तीसगढ़ सरकार ने बेहतर प्रबंधन के जरिए हर चुनौतियों पर विजय पायी है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों पर दर्ज मामलों के निराकरण के लिए गठित पटनायक समिति की अनुशंसा के अनुरूप सभी मामले निराकृत किए जा चुके हैं। शेष न्यायालयीन प्रकरण भी तेजी से निराकृत किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दक्षिण बस्तर अंचल से अन्य राज्यों में रोजी-रोजगार के उद्देश्य से गए परिवारों को उनके गांवों में जमीन का पट्टा दिलाने में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों से सक्रिय रूप से सहयोग का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार वन भूमि के निरस्त दावों का परीक्षण कर अब तक 50 हजार से अधिक वनवासियों को पट्टा दे चुकी है। सुकमा जिले में वर्षों से बंद स्कूलों को फिर से शुरू करा दिया गया है। अबूझमाड़ एरिया के 14 गांवों में एक हजार से अधिक लोगों को राजस्व भूमि का पट्टा सरकार ने दिया है और उनसे समर्थन मूल्य पर धान की भी खरीदी की है। मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनने संबंधी समस्याओं के निदान के साथ ही फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामलों के निराकरण में तेजी लाने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आदिवासी अंचल में शिक्षा और स्वास्थ्य बहुत बड़ी चुनौती रही है। ढाई सालों में सरकार ने वनांचल के इलाकों में स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने का प्रयास किया है। चिकित्सकों और शिक्षकों की कमी को पूरा किया गया है। यही वजह है कि अब वनांचल के प्रतिनिधियों एवं लोगों द्वारा शिक्षक और चिकित्सक की मांग नहीं की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने यह स्पष्ट रूप से निर्णय लिया है कि उद्योगों के लिए आदिवासियों की जमीन अधिग्रहित नहीं की जाएगी। वनांचल में वनोपज आधारित छोटे-छोटे उद्योगों के लिए आवश्यक 50 से 100 एकड़ शासकीय भूमि आवंटित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वनोपज से लेकर लघु धान्य फसलों की खरीदी और वेल्यू एडिशन का काम शुरू किया गया है, इससे वनांचल में रोजगार के अवसर बढ़े हैं और आदिवासी किसानों और संग्राहकों को अधिक आय होने लगी है। सुदूर वनांचल के लोगों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनकी समस्याओं के निदान के लिए सरकार की ओर से कैम्प भी आयोजित किए जा रहे हैं। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भरत सिंह एवं वरिष्ठ पदाधिकारी बी.एल. ठाकुर,  बी.पी.एस. नेताम,  धनंजय सहित अन्य पदाधिकारियों ने सर्व आदिवासीा समाज की समस्याओं के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी |
और भी

मुख्यमंत्री सहायता कोष में छत्तीसगढ़ पट्टेदार महासंघ ने दिए 4 लाख रूपए

झूठा सच @ रायपुर : - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ खनिज पट्टेदार महासंघ के पदाधिकारियों  ने सौजन्य मुलाकात की और मुख्यमंत्री सहायता कोष में 4 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ खनिज पट्टेदार महासंघ के अघ्यक्ष प्रमोद तिवारी, महासचिव पराग बढ़े, कोषाघ्यक्ष श्याम जाजोदिया एवं संगठन मंत्री सतीश सुहाने मौजूद थे।

और भी

छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बैडमिंटन अकादमी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों और खिलाड़ियों के साथ प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने, खेल सुविधाओं के विकास और खेल प्रतिभाओं को निखारने से सम्बंधित विषयों पर विस्तार के साथ विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल वर्चुअल रूप से जुड़े। मुख्यमंत्री निवास में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव नीलम नामदेव एक्का, संचालक खेल श्वेता सिन्हा, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा सहित ओलंपिक संघ और विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पदमश्री सबा अंजुम, हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, वेटलिफ्टर आकाशदीप सारंग सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री ने की ये घोषणा -

  • छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बैडमिंटन अकादमी
  • खेलों के विकास के लिए धनराशि की नहीं होगी कमी
  • छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कोचों की नियुक्ति की जाएगी
  • छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगों को दी जाएगी स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी
  • कोचों की नियुक्ति, खिलाड़ियों की आवासीय सुविधा और डाइट की व्यवस्था के लिए लिया जाएगा बड़े उद्योगों से सीएसआर मद से सहयोग
  • मुख्यमंत्री ने सभी खेल संघों से अच्छे कोच नियुक्त करने का आग्रह किया
  • पुलिस और वन विभाग की तरह ही अन्य विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी देने के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा
  • खेल प्राधिकरण की समिति में खिलाड़ी किए जाएंगे शामिल
और भी

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने किया सारकेगुड़ा और एडसमेटा एनकाउंटर में शामिल सभी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने सारकेगुड़ा और एडसमेटा एनकाउंटर में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग है. जिसमें एसआरपी कल्लूरी भी शामिल है. आदिवासी समाज ने धारा 302 के तहत कार्रवाई करने को कहा. इस मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज राज्यपाल से मुलाक़ात करेगा. राज्यपाल से मिलने का वक़्त मांगा है. समाज के संरक्षक सोहन पोताई ने यह जानकारी दी है. 

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक सोहन पोताई ने कहा कि मुठभेड़ मामले में आईजी कल्लूरी ने स्वीकार किया था. इतना कुछ होने के बावजूद सरकार क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है. कई अधिकारियों को प्रमोशन मिल गया. कई लोगों को मेडल मिल गया. लेकिन जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसी मांग को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे | 
और भी

छत्तीसगढ़ में 2 IPS अफसरों का हुआ तबादला

झूठा सच @ रायपुर /छत्तीसगढ़:-  राज्य सरकार ने प्रशासनिक आधार पर भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को नई पदस्थापना दी है। आईपीएस अजय कुमार यादव को सरगुजा रेंज का प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वहीं आईपीएस विवेक शुक्ला को रायपुर पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) नियुक्त किया गया है। अजय यादव के चार्ज लेने के बाद आईपीएस रतनलाल डांगी सरगुजा रेंज आईजी की अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे |

और भी

Theophany University ने विकास विजय बजाज को डॉक्टरेट की उपाधि से किया सम्मानित

नई दिल्ली:-  शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए विकास विजय बजाज को Theophany University, Haiti की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया. इंडियन हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देश के चुनिंदा 56 लोगों को यह सम्मान प्रदान किया गया. विकास विजय बजाज एथेना वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक एवं सचिव हैं | 
 
और भी

शिवनाथ नदी पर पुल बनने से 37 ग्रामों के 72 हजार लोगों को मिली बारहमासी आवागमन की सुविधा

झूठा सच @ रायपुर :  - सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक विकास के लिए, सड़क संपर्क की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। शैक्षणिक संस्थाओं तक विद्यार्थियों को पहुंचने के लिए सरल, सुविधाजनक मार्ग जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ तहसील  के ग्राम कमरीद के पास शिवनाथ नदी पर 15 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से 425 मीटर लंबा पुल बनाया गया है। इस पुल के बन जाने से जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिले के 37 ग्रामों के करीब 72 हजार से अधिक लोगों को आवागमन की बारहमासी सुविधा मिलेगी। यह पुल इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास का आधार बनेगा। 

यह पुल जांजगीर-चांपा और बलौदा बाजार जिले को जोड़ने के लिए भी महत्वपूर्ण है। बलौदा बाजार जिले के ग्राम लवन क्षेत्र के लोगों को खरौद और शिवरीनारायण जैसे समृद्ध बाजार का लाभ भी मिलेगा। इससे व्यापार में वृद्धि होगी। बलौदाबाजार जिले के ग्राम पौंसर निवासी श्री खिलावन ने बताया कि पुल नहीं होने के कारण नाव या बोट के माध्यम से आना -जाना करना पड़ता था। जिसके कारण अतिरिक्त किराया भी देना पड़ता था। बरसात के दिनों में या रात के समय नदी पार करना संभव नहीं होता था।

जरूरी काम होने पर बहुत परेशानी होती थी। उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिवनाथ नदी पर पुल  बनने से आवागमन की सुविधा का विस्तार हो गया है। इसी प्रकार जांजगीर चांपा जिले के ग्राम चंगोरी निवासी परमेश्वर ने बताया कि अब बलोदाबाजार जिला जाने के लिए शिवरीनारायण की ओर जाना नहीं पड़ेगा। वह सीधे लवन होते हुए रायपुर की ओर जा सकेंगे। इससे समय और पैसे की बचत भी होगी। यह पुल इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
 
और भी

कोलेंग क्षेत्रवासियों को भी मिलने लगी बैंकिंग लेनदेन की सुविधा

 झूठा सच @ रायपुर /जगदलपुर : - कांगेर घाटी के पहाड़ों के बीच बसे गांव कोलेंग में अब कियोस्क के माध्यम से बैंकिंग की सुविधा भी मिल रही है। यहां किराना का व्यवसाय करने वाले युवा संतोष वर्मा अब कियोस्क के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीणों को बैंकिंग संबंधी सुविधाएं भी प्रदान कर रहे हैं। कांदानार, मुंडागढ़, काचीरास, चांदामेटा, छिंदगुर सहित आसपास रहने वाले ग्रामीण इस बैंकिंग सुविधा का लाभ ले रहे हैं।संतोष ने बातचीत के दौरान बताया कि इस क्षेत्र में सक्रिय महिला स्वसहायता समूहों को बैंकिंग लेनदेन की जरुरत पड़ती है। विकासखण्ड मुख्यालय दरभा यहां से लगभग 28 किलोमीटर दूर है और यह पक्की सड़क से भी नहीं जुड़ पाया था, जिससे स्वसहायता समूहों की महिलाओं को काफी परेशानी होती थी। स्वसहायता समूह की महिलाओं को मार्गदर्शन देने वाली संस्था ने जब इस परेशानी के हल के संबंध में विचार किया और मुझे यहां कियोस्क के संचालन के लिए प्रेरित किया गया। यहां पिछली दिसम्बर माह में जब बिजली पहुंची, तब उन्होंने यह सेवा प्रदान करना प्रारंभ किया। अब कियोस्क के माध्यम से वे क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग लेनदेन की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।  

संतोष ने बताया कि उनके यहां पेंशन योजना और मनरेगा के मजदूर बड़ी संख्या में लेनदेन करते हैं। पहले पेंशन हितग्राही और मनरेगा मजदूर अपने खाते की राशि निकालने के लिए आमतौर पर दरभा जाते थे। आवागमन के बहुत अधिक साधन नहीं होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को बहुत अधिक समस्या होती थी। क्षेत्र के ग्रामीणों को बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने पर संतोष ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों को  भी उनके कियोस्क में लेनदेन सुविधा मिल रही है। इस कियोस्क में पेंशन और मनरेगा जैसी योजनाओं से प्राप्त राशि के आहरण के साथ ही ग्रामीणों द्वारा बचत खातों में राशि भी जमा की जा रही है। संतोष ने बताया कि क्षेत्र में अभी नेटवर्क की अच्छी सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण सिर्फ कियोस्क का संचालन कर रहे हैं। इसके लिए वे निजी कंपनी के राउटर को काफी उपर हवा में रखते हैं तथा ओड़ीसा में स्थित मोबाईल नेटवर्क से यह सेवा दे रहे हैं। उन्हें क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्यों के कारण आशा है कि यहां अच्छी नेटवर्क की सुविधा जल्द ही मिलेगी, जिससे वे क्षेत्रवासियों को कॉमन सर्विस सेंटर में मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी प्रदान कर सकेंगे।
और भी