धान का कटोरा

मौसम विभाग ने दिए प्रदेश में हल्की और भारी बारिश के संकेत

झूठा सच @ रायपुर:-   छत्तीसगढ़ में आज से बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ घंटों में मौसम में जबरदस्त बदलाव होगा। वहीं बारिश से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं कल से रायपुर समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश के आसार है।बता दें कि बारिश नहीं होने से ​खेती किसान का काम प्रभावित हुआ है। किसानों से सरकार से बांध से पानी छोड़ने की मांग की है।​ फिलहाल अब बारिश के बाद किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।

 

और भी

गोबर को लेकर अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

झूठा सच @ धमतरी:-  पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अघोषित बिजली कटौती पर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकारी अकाल की छाया दिखा रहा है. बीस वर्षों में पहली बार हो रहा है कि सरकार घोषित बिजली कटौती कर रही है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आदिवासी समाज की आर्थिक नाकेबंदी पर कहा कि छत्तीसगढ़ में कहीं पर भी नाकेबंदी की जरूरत नहीं है, जिनको भी समस्या हो वो बातचीत से ही सुलझाने के तरीके विकसित होने चाहिए. सरकार को भी चाहिए कि आदिवासी समाज के आर्थिक नाकेबंदी के कारणों का अध्ययन करें और हल करें. लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया, और पूरी तरह नाकाम है.  

वहीं ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की चर्चा पर उन्होंने कहा कि यह सत्य है तो कांग्रेस का विषय है. और यह कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की विश्वसनीयता का सवाल है. छत्तीसगढ़ में भाजपा अपनी ताकत पर चुनाव लड़ेगी. कर्मचारियों की हड़ताल पर उन्होंने उल्टे सवाल किया कि सरकार से कौन सा वर्ग सन्तुष्ट है. दरअसल, इस सरकार को समझ में ही नहीं आ रहा है कि वह सरकार में है या नहीं है, और उसे क्या करना चाहिए. मुझे इस सरकार का एक ही काम दिखता है कि गांवों में लोग गोबर बिन रहे हैं | 
 
और भी

सरकार ने घरेलू गैस पर सब्सिडी देना किया बंद

झूठा सच @ रायपुर :- क्या पिछले एक साल से आपके बैंक खाते में घरेलू एलपीजी की सब्सिडी नहीं आई है? अगर इसका जवाब हां है तो बता दें सरकार ने घरेलू गैस पर सब्सिडी देनी बंद कर दी है। इसकी सबसे बड़ी वजह मई 2020 से सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतों में कोई अंतर नहीं है, इसलिए किसी भी ग्राहक को सब्सिडी की कोई राशि हस्तांतरित नहीं की जा रही है। दरअसल तेल और गैस सेक्टर के लिए आधिकारिक सोशल मीडिया आधारित शिकायत निवारण मंच के ट्वीटर हैंडल @MoPNG e-Seva पर एक यूजर ने पूछा है, ' पिछले 1 साल से अधिक समय हो गया हैं लेकिन हमे एलपीजी गैस सिलिंडर की सब्सिडी नहीं मिली हैं मैने ऑनलाइन पोर्टल पे कम्प्लेन की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला ही


 इस सवाल पर मंच की ओर से यह जवाब मिला, ' प्रिय ग्राहक, चूंकि 2020 मई से सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतों में कोई अंतर नहीं है, इसलिए किसी भी ग्राहक को सब्सिडी की कोई राशि हस्तांतरित नहीं की जाती है।' बता दें 1 मार्च 2014 में सब्सिडी वाले एक गैस सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपये थी, जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1080.5 रुपये। वहीं अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है। अंग्रेजी अखबार The Hindu के मुताबिक अप्रैल-जुलाई में वित्तीय घाटा 9 सालों के निचले स्तर पर है। पेट्रोलियम सब्सिडी की बात करें तो खर्च बजट राशि का सिर्फ 9% हुआ। यह सब्सिडी सिर्फ एलपीजी के लिए है। एलपीजी सिलिंडर के दाम 1 मई 20 के 581.50 रु से बढ़कर 1 सितंबर को 884.50 रु पर पहुंचे, लेकिन सब्सिडी घट गयी।
और भी

VIDEO : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि किया वितरित

 झूठा सच @ रायपुर :- सीएम भूपेश बघेल ने आज कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि वितरित किया।

                            

 

और भी

गोलबाजार में सड़क हादसा, कार की ठोकर से बाइक सवार की मौत

झूठा सच @ रायपुर/ छत्तीसगढ़ :- राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. शराब के नशे में युवक तेज रफ्तार में कार चला रहे थे. इसी दौरान शारदा चौक के पास कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक में सवार युवक का एक कटकर अलग हो गया. हादसे के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी.

गोलबाजार टीआई के. के. वाजपेयी ने बताया कि सुबह 6 बजे कार ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी. कार सवार ने बाइक सवार के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी. घायल विकास विश्वकर्मा का एक पैर कटकर अलग हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उस कार में तीन युवक सवार थे, जो नशे में थे. चालक सुनील साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है |
 
 
और भी

AICC के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन रायपुर पहुंचे

झूठा सच @ रायपुर:-  AICC के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन छत्तीसगढ़ पहुंचें हैं. शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में पत्रकार-वार्ता को संम्बोधित करेंगे. पत्रकार-वार्ता में अजय माकन के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी भी मौजूद रहेंगे. छत्तीसगढ़ पहुंचते ही AICC के महासचिव अजय माकन ने कांग्रेस में जो चल रहे सियासत को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है आप बताएं कौन सा ऐसा राज्य देश में है, कौन सी ऐसी पॉलिटिकल पार्टी है, जहां लोगों का किसी विषय पर मतभेद नहीं होता है.अजय माकन ने कहा कि क्या बीजेपी उत्तर प्रदेश में ठीक चल रही है ? क्या वेस्ट बंगाल, कर्नाटक में ठीक चल रहे हैं? राज्य और हर पार्टी में ऐसा रहता है. यह इन चीजों का हिस्सा होता है. इन चीजों के साथ भी जनता की सेवा में ताकत के साथ लगे हुए हैं |

और भी

शिक्षक दिवस के अवसर पर 54 टीचर राज्य शिक्षक सम्मान से होंगे सम्मानित

झुठा सच @रायपुर:-  शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपालअनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में 05 सितंबर 2021 को सुबह 11 बजे से राजभवन के दरबार हॉल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे और विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव होंगे। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 58 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 54 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 54 शिक्षिकों में से प्रत्येक को 21-21 हजार रूपाए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को 50-50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया 

राज्य स्मृति पुरस्कार

शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के 04 महान साहित्यिक विभूतियों के नाम पर 04 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा। इनमें बलोदाबाजार जिले के विकासखंड भाटापारा की पंचम दीवान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक केशव राम वर्मा को ''डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार'' और बलौदाबाजार जिले के विकासखंड सिमगा की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसदा के व्याख्याता चोवाराम वर्मा को ''डॉ. गजानन्द माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार'', महासमुंद जिले के विकासखंड बागबाहरा की शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला कसेकेरा के प्रधान पाठक विजय कुमार शर्मा को ''डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार'' और गरीयाबंद जिले के विकासखंड की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उसरीजोर के शिक्षक कमलकिशोर ताम्रकार को ''डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार'' प्रदान किया जाएगा।

राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020

राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित होने वाले 54 शिक्षकों में से गरियाबंद जिले के सहायक शिक्षक संतोष कुमार साहू और शिक्षक टेकराम साहू, रायपुर जिले के व्याख्याता बिहारी लाल शर्मा और सहायक शिक्षक सुचीता साहू, बलौदाबाजार जिले के शिक्षक शिवकुमार श्रीवास और प्रधान पाठक धनेश कुमार वर्मा, राजनांदगांव जिले के शिक्षक विष्णु प्रसाद शर्मा और प्रधान पाठक  शीला सोनी, नारायणपुर जिले के प्रधान अध्यापक  महेन्द्र कुमार पुजारी, बेमेतरा जिले की प्रधान पाठक मीनाक्षी शर्मा और व्याख्याता कमल दास मानिकपुरी, महासमुंद जिले के शिक्षक  लेखराम साहू और व्याख्याता  तुलेन्द्र कुमार सागर, बिलासपुर जिले के प्राचार्य कैरोलाईन सतुरऔर व्याख्याता डॉ. धनंजय पाण्डे, जशपुर जिले के व्याख्याता  महेश कुमार गुप्ता और प्रभारी प्राचार्य इकबाल अहमद खान, मुंगेली जिले की व्याख्याता  लीला श्रीवास्तव और राजेन्द्र कुमार क्षत्रीय, दंतेवाड़ा जिले की प्रधान अध्यापक सुमित्रा सोरी और व्याख्याता  शैनी रविन्द्र, जांजगीर-चांपा जिले के शिक्षक  अभिषेक कालविन और सहायक शिक्षक नरेन्द्र कुमार लहरे का नाम शामिल है।

इसी प्रकार दुर्ग जिले की प्राचार्य  संगीता सिंह बघेल और  संजय कुमार टिकरिहा, बलरामपुर जिले के व्याख्याता रामनारायण तिवारी और व्याख्याता  रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, बस्तर जिले की प्राचार्य सुधा परमार और व्याख्यात करमजीत कौर परमार, शिक्षा जिला सक्ती के शिक्षक  फूलसाय सिदार, सूरजपुर जिले के गोवर्धन सिंह और प्रियंका सिंह, कोरबा जिले के व्याख्याता  राकेश टंडन और प्रधान पाठक सर्वेश सोनी, कांकेर जिले के व्याख्याता ओम प्रकाश सेन और व्याख्यातावाजिद खान, रायगढ़ जिले के व्याख्याता पवन कुमार नायक और प्रधान पाठक  शैलेन्द्र राय, कोण्डागांव जिले के व्याख्याता  राम गोपाल ठाकुर और राकेश कुमार विश्वकर्मा, कोरिया जिले की प्रधान पाठक टिल्डा टोप्पो और प्राचार्य श्रीमती सुदिप्ता शर्मा, बालोद जिले के प्रधान पाठक  दयालुराम पिंकेश्वर और शिक्षक मिथलेश कुमार शर्मा, बीजापुर जिले के प्रधान अध्यापक  देवी चन्द शोरी और सहायक शिक्षक सुरेश कुमार राठौर, अंबिकापुर जिले के व्याख्याता ओम प्रकाश साहू और व्याख्याता  जनार्दन सिंह, सुकमा जिले की शिक्षक सच्चावती नाग और शिक्षक  शेख सकीना, धमतरी जिले के प्रधान पाठक  दयाराम साहू और सहायक शिक्षक  देवनाथ साहू, कबीरधाम जिले की व्याख्याता सुस्मिता डागसरे और सहायक शिक्षक महेश कुमार सिंह का नाम शामिल हैं।
 
और भी

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का सभी परीक्षाएं होगी ब्लेंडेड मोड

झुठा सच @ रायपुर :- आज पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के समस्त संकाय अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। संकल्प अध्यक्षों की बैठक में लिए गए निर्णय का संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है -

1. आगामी सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों में ही संपन्न होगी।

2. सभी परीक्षाएं ब्लेंडेड मोड में संपन्न होगी।

3.निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से दोपहर 12:00 बजे तक प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों तक प्रेषित किया जावेगा।

4. परीक्षार्थियों को अपना उत्तर पुस्तिका उसी दिन, अथवा दूसरे दिन दोपहर 12:00 से पूर्व अपने परीक्षा केंद्र में जमा करना अनिवार्य होगा।

5. जमा किये गये, लिखित उत्तर पुस्तिका को विश्वविद्यालय, परीक्षा केंद्र से इकट्ठा कर, जांच अन्यत्र प्रेषित करेगी।

6. परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित संख्या में उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जावेगा।

7. उत्तर पुस्तिका के मुखपृष्ठ का फॉर्मेट वेबसाइट पर भी प्रसारित होगा।

8. प्रायोगिक परीक्षा सैद्धांतिक परीक्षा के बाद होगा।

9. विगत परीक्षा के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश में आंशिक संशोधन कर, उसे पुनः जारी किया जा रहा है।

10. मार्किंग सिस्टम पूर्व परीक्षा के भांति होगी।
और भी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं पूरक परीक्षा के लिए समय सारणी जारी

झुठा सच @ रायपुर :-   छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं पूरक परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दिया है. 17 सितंबर से 30 सितंबर तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. सुबह 8:30 से 10:30 परीक्षा समय निर्धारित किया गया है. हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए भी पूरक परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. कोरोना एडवाइजरी का पालन के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि 12वीं के पूरक परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दिया गया है. परीक्षा सुबह 8.30 से 11.30 तक आयोजित की जाएगी. 17 सितम्बर से 30 सितंबर तक परीक्षाएं होंगी |


 
और भी

VIDEO: ऑनलाइन स्टूडियो से छत्तीसगढ़ में बच्चों को पढ़ने में मिल रही मदद

झूठा सच @ रायपुर :- धमतरी जिले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर की मदद से एक आधुनिक ऑनलाइन स्टुडियो बनाया गया है। प्रदेश में शायद एक-दो ही जिले होंगे, जहां इस तरह का प्रयोग शिक्षा में उत्कृष्टता लाने के लिए किया गया हो। 15 अगस्त से इस ऑनलाइन स्टुडियो को शुरू करने के पीछे एक मकसद है, राज्य स्तर पर तय महीनेवार असाइनमेंट के पाठ्यक्रम पर टॉपिक वाइस छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स बनाना और माध्यमिक शिक्षा मण्डल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हर स्कूल में एक समान रूप से विषयवार बोर्ड परीक्षाओं की बच्चों को तैयारियां कराना। खासतौर पर तब, जब कोविड 19 संक्रमण के इस दौर में ऑनलाइन क्लासेस लगाई जा रही है। दूसरा मकसद यह भी है कि इस ऑनलाइन स्टुडियो के जरिए विषय विशेषज्ञ, विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल किए लोग और वक्ताओं के प्रेरणादायी उद्बोधन विद्यार्थियों के लिए बनाए जाएं। यह विद्यार्थियों के लिए एक तरह से कैरियर काउंसिलिंग और मुश्किल हालातों में अपने मन-मस्तिष्क को स्थिर रखने में भी मददगार साबित होगा।


 

सबसे अच्छी बात यह है कि जिले में अपनी तरह के इस अनोखे नवाचार में 21 विषय विशेषज्ञां ने छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स बनाए हैं। इसका लिंक जहां स्कूल के प्राचार्य के साथ शेयर किया जाता है, वहीं इसे यू ट्यूब चैनल में भी अपलोड किया जा रहा है। इस नवाचार से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सीधे ऑनलाइन विषय की बारिकी से समझ हो पा रही है। यह वीडियो क्लिप्स भविष्य में भी विषय को समझने में लाभदायक सिद्ध होगा। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन बताती हैं कि कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में इस ऑनलाइन स्टुडियो की स्थापना की गई है। फिलहाल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए वीडियो क्लिप्स बनाए गए हैं। भविष्य में अन्य कक्षाओं के लिए भी ऐसे छोटे-छोटे वीडियो तैयार किए जाएंगे, ताकि भाषा, विज्ञान, गणित विषयों के अलावा कैरियर बनाने में भी बच्चों को मदद मिले। उनका कहना है कि कुछ मनोचिकित्सकों , करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट्स, जिले के प्रेरक व्यक्तियों के भी वीडियो क्लिप्स बनाकर विद्यार्थियों से साझा करने की योजना है, जिससे बच्चे इस भागदौड़ की जिंदगी में अपने दिमाग को एकाग्र कर चुनौतियों का सामना करना सीखें और कामयाब हों।
 

 

 

 

 

और भी

जैविक कृषि को अपनाकर आत्मनिर्भर हो रहे किसान

  • कृषि के साथ बाड़ी विकास व मुर्गी-बकरी पालन से हो रही 90 हजार तक की आय 
झूठा सच @ रायपुर / कोरिया :-   जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम ताराबहरा की कृषि सखी सोनकली ने अपने सपनों को आत्मनिर्भरता के पंख दिए हैं। जैविक कृषि को अपनाकर स्वस्थ धरती और स्वस्थ जीवन शैली की ओर कदम बढ़ाया है। इसके साथ ही बाड़ी में सब्जियां उगाकर और बकरी व मुर्गीपालन कर आमदनी का दूसरा रास्ता भी खुद ही तैयार कर लिया है। इस पूरे क्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की टीम सोनकली के मददगार रहे। स्व सहायता समूह से जोड़कर बिहान ने सोनकली को स्वावलंबी बनने की राह दिखाई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सुराजी गांव एवं गोधन न्याय जैसी योजनाओं के माध्यम से जैविक कृषि को प्रोत्साहन स्वस्थ भूमि और जीवनशैली के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आजीविका का सरल और सशक्त जरिया बना है।

बिहान ने बताया जैविक कृषि का मोल

विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम ताराबहरा में वैष्णो देवी स्व-सहायता समूह के सभी सदस्यों की प्रमुख आजीविका कृषि है। बिहान योजना से जुड़ने के बाद समूह की सचिव सोनकली ने कृषि सखी के रूप में अपना कार्य प्रारम्भ किया और आज जैविक खेती अपनाकर मुनाफा कमा रही है, साथ ही अपने जमीन को भी उपजाऊ बना रही है। कुछ वर्ष पहले उनके घर में परम्परागत खेती होती थी, प्रचलित आधार पर बुवाई की जाती थी इसके साथ ही साथ रासायनिक खाद व कीटनाशक का उपयोग किया जाता था।  जिससे न केवल लागत खर्च बढ़ जाता था, भूमि को भी नुकसान हो रहा था। बिहान से जुड़ने के बाद संवहनीय कृषि कार्यक्रम अंतर्गत सोनकली दीदी को कृषि सखी का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जैविक खाद का उपयोग किस तरह किया जाए एवं बुवाई कैसे किया जाए, इसे व्यावाहरिक तरीके से बताया गया साथ ही साथ जैविक खेती करने को प्रेरित किया गया।

जैविक कृषि, सब्जी उत्पादन और मुर्गी-बकरीपालन से सोनकली को अब तक 90 हजार रुपये की आय

जैविक कृषि के फायदों की जानकारी से प्रभावित होकर सोनकली दीदी ने समूह से आरएफ की राशि को ऋण के रूप में लेकर अपने लगभग 2.5 एकड़ कृषि योग्य भूमि में सब्जी व विधि से धान की खेती की। साथ ही जैविक खाद व कीटनाशक का प्रयोग किया। नतीजतन जैविक खेती करने से अब लागत कम आ रही है और मुनाफा बढ़ गया है। इस तरह कृषि सखी सोनकली को धान बेचकर लगभग 70 हजार रूपये की आय हुई है। बाड़ी में उगाई सब्जी-भाजी के विक्रय से भी लगभग 10 हजार रुपये की आमदनी हुई है। इसके अलावा बकरी व मुर्गी पालन से भी इन्हें 10 हजार तक की आय प्राप्त हो जाती है। कृषि सखी बन कर सोनकली दीदी अपने ग्राम में एक अलग पहचान स्थापित कर समूह के दीदियों की आदर्श बन चुकी है। सोनकली अब अपने ग्राम की अन्य महिला किसानों को जैविक खेती करने हेतु प्रेरित कर रही है ताकि वो भी ज्यादा से ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर अपने खेत की मृदा को उपजाऊ बनाए।
 
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक डॉ.के.के.धु्रव के बेटे स्वर्गीय प्रवीण ध्रुव के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए

  •  मुख्यमंत्री ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की 

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही विकासखण्ड के बरैहा में मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव के आवास पहुंचकर उनके बेटे स्वर्गीय प्रवीण धु्रव के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रवीण धु्रुव का विगत दिनों एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने प्रवीण धु्रव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  बघेल ने मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव और उनके शोकाकुल परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया और अपनी शोक संवेदना प्रकट की। दशगात्र कार्यक्रम में खाद्य मंत्री मरजीत भगत, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विनोद सेवन लाल चंद्राकर, चंद्रदेव प्रसाद राय और इंदरशाह मंडावी सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

और भी

आज से खुला कमला नेहरू प्री.मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास

  •  बैगा स्कूली छात्रा सरस्वती के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने आश्रम-छात्रावास प्रारंभ करने की घोषणा 
  • छात्रावास की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद 

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 01 सितम्बर को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ग्राम तवाडबरा के प्रवास के दौरान एक बैगा आदिवासी स्कूली छात्रा सरस्वती के आग्रह पर जिले में आश्रम-छात्रावासों प्रारंभ करने की घोषणा पर विभाग द्वारा त्वरित अमल किया गया है। सरस्वती बैगा ने गौरेला के ज्योतिपुर स्थित कमला नेहरू प्री.मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास प्रारंभ कराने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया था। यह छात्रावास आज 02 सितम्बर से प्रारंभ हो गया है। इस छात्रावास की छात्राओं ने मुख्यमंत्री बघेल को इसके लिए धन्यवाद दिया है। 


छात्रावास खुलने से सुदूर अंचलों के बच्चों के लिए अपने स्कूल जाकर पढ़ाई करना संभव हो सकेगा। छात्रावास बंद होने से दूर के गांवों के बच्चों के लिए अपने घर से लगभग 20-25 किलोमीटर दूर स्थित स्कूल जाना संभव नहीं हो पा रहा था। मुख्यमंत्री बघेल के संवदेनशील फैसले से अब बैगा आदिवासी स्कूली छात्रा सरस्वती बैगा सहित अनेक विद्यार्थियों की समस्या का समाधान हो गया है।

और भी

आड़े वक्त पर काम आया राजीव गांधी किसान न्याय योजना

  •  खेती किसानी बेहतर करने के साथ पत्नी का कराया इलाज 
 झूठा सच @ रायपुर /बलौदाबाजार : - राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली सहायता राशि ने रसेड़ी के छोटे किसान पीलसिंह निषाद को सूखे के हालात में भी संबंल प्रदान किया है। न्याय योजना से किश्तों में मिली राशि से जहां वे अच्छे तरीके से खेती-बाड़ी किये हैं, वहीं पत्नी के अचानक बीमार हो जाने पर निजी अस्पताल में बेहतर इलाज भी करा पाये हैं। 

पीलसिंह ने किश्तों में सहायता राशि देने के राज्य सरकार के निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर की है। गौरतलब है कि पीलसिंह बलौदाबाजार तहसील के ग्राम रसेड़ी के लघु किसान हैं। लगभग 4 एकड़ की खेती है। पिछले खरीफ मौसम में उन्होंने 56 क्विंटल धान रसेड़ा सोसायटी में समर्थन मूल्य पर बेचे थे। इसका भुगतान उन्हे खाते में हो चुका है। जरूरत के मुताबिक वे राशि समय-समय पर निकालते हैं। निषाद ने बताया कि प्रति एकड़ 9 हजार रूपये के हिसाब से उन्हें 36 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

 एक किश्त 9 हजार रूपये मिल चुकी है। दूसरी किश्त भी राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर 9 हजार मिली है। निंदाई -गुड़ाई और खातू-कचरा के लिए मैने एक महीने पहले 20 हजार रूपये सहकारी बैंक खाते से रकम निकाला था। पत्नी की तबीयत खराब होने पर आज फिर से 25 हजार रूपये निकाला हूं। उन्होंने बताया कि सावन-भादों का समय किसानों और ग्रामीणों के लिए सबसे कठिन समय होता है। किसी के पास पैसे-कौड़ी नहीं होते हैं। पूरी पूंजी खेती में लग चुकी होती है। 

ऐसी कठिन हालात में राजीव किसान न्याय योजना से मिली प्रोत्साहन राशि किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये राशि अभी नहीं मिली होती तो मुझे पत्नी के इलाज के लिए बोये गये खेत को मुझे रेहन में रखना पड़ सकता था अथवा भारी भरकम ब्याज पर साहूकारों से ऋण लेना पड़ सकता था। राजीव किसान न्याय योजना से मेरे जीवन की बड़ी समस्या आसानी से हल हो गई।
और भी

मुख्यमंत्री ने आज अमरकंटक के जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अमरकंटक के जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।


और भी

मुख्यमंत्री ने अमरकंटक के अरंडी घाट में लगाई डुबकी

  •  मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि  और खुशहाली की कामना की 

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अमरकंटक प्रवास के दौरान नर्मदा मईया की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने अमरकंटक के अरंडी घाट में डुबकी लगाई और स्नान किया। बघेल ने कपिलधारा सीताराम चक्रधारी बाबा आश्रम का भ्रमण भी किया |

 

और भी

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के सुझाव पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी

झूठा सच @ रायपुर :- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वैदिक, पौराणिक, सांस्कृतिक महत्व और सामाजिक उपयोगिता को देखते हुए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव केंद्र सरकार को दिया है. कोर्ट ने कहा कि भारत में गाय को माता मानते हैं. यह हिंदुओं की आस्था का विषय है.आस्था पर चोट करने से देश कमजोर होता है. हाईकोर्ट ने सुझाव देते हुए यह भी कहा कि जीभ के स्वाद के लिए जीवन छीनने का अधिकार नहीं है. कोर्ट ने कहा गो मांस खाना किसी का मौलिक अधिकार नहीं है. वहीं यूपी की योगी सरकार पहले ही गौ संरक्षण को लेकर कई फैसले ले चुकी है.कोर्ट ने कहा कि बूढ़ी बीमार गाय भी कृषि के लिए उपयोगी है. इसकी हत्या की इजाजत देना ठीक नहीं. गाय भारतीय कृषि की रीढ़ है. कोर्ट ने कहा पूरे विश्व में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है, जहां सभी संप्रदायों के लोग रहते हैं. सबकी पूजा पद्धति भले ही अलग हो, लेकिन सोच सभी की एक है. सब एक दूसरे के धर्म का आदर करते हैं. कोर्ट ने कहा गाय को मारने वाले को छोड़ा तो वह फिर अपराध करेगा.


29 में से 24 राज्यों में प्रतिबंधित है गोवध
जावेद की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा 29 में से 24 राज्यों में गोवध प्रतिबंधित है. एक गाय जीवन काल में 410 से 440 लोगों का भोजन जुटाती है और गोमांस से केवल 80 लोगों का पेट भरता है. गोवध को रोकने के लिए इतिहास में किए गए प्रयासों के बारे में बताते हुए कोर्ट ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह ने गो हत्या पर मृत्यु दण्ड देने का आदेश दिया था. इतना ही नहीं इतिहास में कई मुस्लिम और हिंदू राजाओं ने गोवध पर रोक लगाई थी. गाय का मल-मूत्र असाध्य रोगों में लाभकारी है. गाय की महिमा का वेदों पुराणों में भी बखान किया गया है.

गाय काटने के आरोपी की जमानत याचिका रद्द
कोर्ट ने कहा गाय की चर्बी को लेकर मंगल पाण्डेय ने क्रांति की. संविधान में भी गो संरक्षण पर बल दिया गया है. यह टिप्पणी करते हुए बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गाय काटने के एक आरोपी व्यक्ति जावेद की जमानत याचिका को रद्द कर दिया. यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने दिया है. अर्जी पर शासकीय अधिवक्ता एस के पाल र ए जी ए मिथिलेश कुमार ने प्रतिवाद किया.

2020 योगी सरकार ने लाया था गोवंश संरक्षण को लेकर कानून
बता दें कि याची जावेद पर साथियों के साथ खिलेंद्र सिंह की गाय चुराकर जंगल में अन्य गायों सहित मारकर मांस इकट्ठा करते टार्च की रोशनी में देखे जाने का आरोप है. इस आरोप में वह 8 मार्च 2021 से जेल में बंद है. शिकायतकर्ता ने सिर देखकर अपनी गाय की पहचान की थी. मौके पर आरोपी मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गए थे. गो-संरक्षण को लेकर योगी सरकार पहले से प्रतिबद्ध है. इससे पहले वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गोवंश संरक्षण को लेकर कानून बनाया था. जून, 2020 में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी.

पिछले 3 सालों में योगी सरकार ने गाय से जुड़े लिए ये फैसले
इसी के साथ ही यूपी में गोहत्या व गोवंश को शारीरिक नुकसान पहुंचाने पर कठोर सजा वाले प्रावधान लागू हो गए हैं. 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही गौ-रक्षकों में एक उम्मीद जगी थी. इधर योगी भी पिछले तीन साल से इसे रफ्तार देने में जुटे थे. वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में विपक्ष के इस आरोप को कि सत्ता में बैठे लोग सिर्फ गाय पर राजनीति करते हैं को गंभीरता से लिया है. बता दें कि पिछले तीन सालों में मुख्यमंत्री योगी ने गोकशी, गो संरक्षण, भूसा बैंक, गोसेवा जैसे तमाम मुद्दों पर आधारभूत काम किया है.

5 लाख से ज्यादा गोवंश कराई गई जियो टैगिंग
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार ने अब तक प्रदेश के 5,02,395 गोवंश की जियो टैगिंग कराई है. प्रदेश में 5062 गोसंरक्षण केंद्र-स्थल को संचालित कर 4,96,269 निराश्रित गोवंश संरक्षित किए गए है. यही नहीं गायों के संरक्षण के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने शराब और राज्य के टोल पर 0.5 फीसदी का अतिरिक्त सेस लगाया
और भी

कांग्रेस नेता अजय माकन आज शाम रायपुर पहुंचेंगे

झूठा सच @ रायपुर:-  एआईसीसी के महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन आज शाम 07:45 बजे विस्तारा विमान द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। और कल यानी शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे होटल बेबीलोन इंटरनेशनल मे पत्रकार-वार्ता को संम्बोधित करेंगे। पत्रकार-वार्ता मे कांग्रेस संचार के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवागन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष संचार विभाग के सदस्य गण व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यप्रवक्ता और प्रदेश के प्रवक्ता उपास्थित रहेंगे।

 

और भी