हिंदुस्तान

प्रधानमंत्री मोदी कल पीएम-किसान योजना की अगली क़िस्त करेंगे जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त 9 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में इसकी सूचना दी गई है।विज्ञप्ति में कहा गया है, "इससे 9.75 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे और राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे।'पीएम-किसान योजना के तहत, किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं। ये पैसे 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। इस योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की 8वीं किस्त जारी की थी।
और भी

देश के Golden Boy नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये देने लिया फैसला

टोक्यो ओलंपिक :- जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. एथलीट्स में भारत की ओर से ओलंपिक मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले खिलाड़ी बने हैं. नीरज चोपड़ा के यह खास कारनामा करते ही उन पर इनामों की बारिश शुरू हो गई है. पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है. 

हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा को बझाई देते हुए कहा कि नीरज चोपड़ा ने पूरे देश को जीत लिया है. उन्होंने कहा, ''नीरज चोपड़ा ने न केवल पदक जीता, बल्कि पूरे देश का दिल भी जीता. देश इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और पूरे देश को उन पर गर्व है.'' हरियाणा सरकार ने ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले ही एलान कर दिया था कि हरियाणा का जो भी खिलाड़ी ओलंपिक गोल्ड जीतकर लाएगा उसे 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार ने ग्रेड ए की नौकरी देने का वादा भी दिया है. इसके साथ ही पंचकूला में फ्लैट खरीदने पर भी सरकार नीरज चोपड़ा को रियायत देगी.
 
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी नीरज को टोक्यो में ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी. पंजाब सरकार ने नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये देने का एलान किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ''सोना! नीरज चोपड़ा. आपने इतिहास रचा है और पूरे देश को गौरवान्वित किया है.'' भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी नीरज चोपड़ा की उपलब्धि को सराहा है. बीसीसीआई ने नीरज चोपड़ा की सराहना करते हुए उन्हें एक करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर देने का वादा किया है. आईपीएल  फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए एक करोड़ रुपये देने का एलान किया है. आनंद महेंद्रा ने कहा है कि वह नीरज चोपड़ा को इंडिया वापस लौटने पर एसयूवी 700 गिफ्ट करेंगे
और भी

15 अगस्त के बाद खुल सकते हैं स्कूल और कॉलेज

 मेघालय :-  शिक्षा मंत्री एल रिमबुई ने कहा कि राज्य में 15 अगस्त के बाद से शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं.शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कक्षाओं में पढ़ाई दोबारा शुरू करने की जरूरत है, खासतौर पर उच्च शिक्षण संस्थानों में. उन्होंने छात्रों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के लिए लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की. 

शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा, "कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के योग्य छात्रों में से 50 प्रतिशत छात्रों ने टीके लगवा लिए हैं. अगस्त के मध्य तक इसके और बढ़ने की उम्मीद है. जब सब कुछ खुल गया है, यहां तक की बाजार भी खुल गए हैं तो स्कूल क्यों नहीं? यह मेरा व्यक्तिगत मत है, लेकिन इस पर निर्णय स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर लिया जाएगा

मंत्री रिमबुई ने कहा, "मुझे बेहद खुशी है कि राज्य में प्रतिदिन कम से कम 10,000 लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं,तो ऐसे में मैं राज्य भर के अभिभावकों और मित्रों से अपील करूंगा कि हम खुद को टीका लगवा कर छात्रों को शिक्षा मुहैया कराए. और साथ ही लोग इस वायरस के खिलाफ ज्यादा प्रतिरोधी बन सकें."
 
राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 515 नए मामले आए थे और 14 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. मेघालय में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 68,107 हो चुकी है. जिसमें 61,445 लोग ठीक भी हुए. वहीं राज्य में कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 1,147 हो गई. यहां अब भी 5,515 एक्टिव केस (इलाज करा रहे लोग) है.राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ अमन वार ने बताया कि शुक्रवार को जान गंवाने वाले 14 में 12 लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. राज्य में 11.49 लाख वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 9.27 लाख लोगों को पहली डोज और 2,21,790 लोगों को दोनों डोज लगाई गई है
और भी

केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज बाढ़ प्रभावित इलाके का करेंगे दौरा

ग्वालियर:- मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नदियों का जलस्तर कम नहीं हो रहा है। कई गांव टापू बन गए है। एनडीआरएफ की टीम लगातार बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम कर रही है। इस बीच आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे। मंत्री सिंधिया ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से अशोकनगर जिले के लिए रवाना होंगे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे। गुना में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। शिवपुरी, पोहरी, भितरवार इलाके में बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे। दो दिवसीय दौरे के बाद रविवार देर रात दिल्ली के लिए रवाना होंगे।  

मौसम विभाग ने प्रदेश के नीमच, मंदसौर, आगर, श्योपुर, गुना, राजगढ़ में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। बालाघाट,मंडला,सिवनी,उमरिया,दमोह,कटनी,जबलपुर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। शाजापुर,मुरैना, भिण्ड शिवपुरी, होशंगाबाद, देवास, उज्जैन, रतलाम, रीवा, सीधी, सिंगरौली में मध्यम बारिश संभावना जताई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
और भी

श्रीनगर के मशहूर लाल चौक को 15 अगस्त से पहले किया गया तिरंगामय

श्रीनगर:-  जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से कई बदलाव देखने को मिले हैं। श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक, जहां कभी तिरंगे को फहराने को लेकर बवाल मच जाता था आज वहीं लाल चौक का घंटाघर तिरंगामय हो गया है। श्रीनगर के मेयर ने खुद एक फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लाल चौक को स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगे के रंग में रोशन कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो रही है और लोग इस कदम की तारीफ कर रहे हैं| श्रीनगर से आई इस तस्वीर को सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वो कहते थे लाल चौक पर तिरंगा नही फहराने देंगे, नरेंद्र मोदी जी ने लाल चौक ही तिरंगा कर दिया।'


आपको बता दें कि लाल चौक हमेशा से ही बहस का एक मुद्दा रहा था और यहां तिरंगा फहराने को लेकर गिरफ्तारियां भी हुई हैं। करीब 29 साल पहले वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ जाकर उस समय लाल चौक में तिरंगा फहराया था जब घाटी में आतंकवाद चरम पर था। तब अलगवादियों और आतंकियों ने चुनौती दी थी कि लालचौक पर तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच मुरली मनोहर जोशी तथा नरेंद्र मोदी ने वहां तिरंगा फहरा दिया था।
 
और भी

सरोज पांडेय ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात

नई दिल्ली:- राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान दुर्ग स्थित रविशंकर स्टेडियम के पुनर्निर्माण के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में ग्रामीण खेल टूर्नामेंट आयोजित करने का अनुरोध किया. मंत्री अनुराग ठाकुर ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए मंत्रालय की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

और भी

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार रखा गया

नई दिल्ली:- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल दिया गया है। अब खेल रत्न पुरस्कार मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ‘मुझे पूरे भारत के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि ‘उनकी भावना का सम्मान करते हुए  खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया गया है। अब इसी नाम से पुरस्कार दिए जाएंगे।


 

और भी

स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का किया बड़ा खुलासा, 4 गिरफ्तार

दिल्ली :- पुलिस की स्पेशल सेल को शुक्रवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.स्पेशल सेल द्वारा कुल 60 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त की गई है. जानकारी के मुताबिक, ये ड्रग्स सिंडिकेट म्यांमार के रास्ते मणिपुर में चलाया जा रहा था और उसके बाद पूरे देश में सप्लाई की जा रही थी. जिन चार आरोपियों को पकड़ा गया है, उनमें से 2 को मणिपुर, एक उत्तर प्रदेश और एक अन्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. असम से एक ट्रक आ रहा था, इसी ट्रक में छिपाकर 8 किलो हेरोइन जब्त की गई है.जबकि बाकी ड्रग्स आरोपियों के पास से ही पकड़ी गई है. स्पेशल सेल का दावा है कि इस पूरे रैकेट के सप्लायर से लेकर रिसीवर तक को पकड़ लिया गया है. अब इन सभी से पूछताछ की जा रही है कि म्यामांर से कैसे और कहां से ड्रग्स लाते थे और देश में कैसे सप्लाई की जाती थी.आपको बता दें कि अभी बीते दिन भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जो दिल्ली में ड्रग्स सिंडिकेट चला रहे थे. क्राइम ब्रांच ने इनके पास से करीब दो किलो हेरोइन बरामद की थी

और भी

बाढ़ के कारण हाल बेहाल मध्य प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देश के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़  के कारण हाल बेहाल हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ लैंडस्लाइड की घटना हो रही हैं, तो वहीं मैदानी इलाकों में बाढ़-बारिश ने हाल बेहाल किया हुआ है.पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ की घटनाओं की वजह से करीब 3 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, बीते दिन भले ही बारिश कम हुई लेकिन स्थिति अभी भी खतरनाक बनी हुई है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बाढ़ के कारण पश्चिम बंगाल के सात जिलों में तीन लाख लोग प्रभावित हैं और अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी के मुताबिक, अभी भी स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है, जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें लगातार पीने का पानी और अन्य जरूरी चीज़ों की सप्लाई की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ के कारण करीब 4 लाख हेक्टेयर खेती वाली जमीन इस वक्त पानी के अंदर है. पश्चिम बंगाल के पूर्व और पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली, हावड़ा, साउथ 24 परगना और बीरभूम जिले इस वक्त सबसे अधिक प्रभावित हैं. बंगाल में स्थिति को काबू में करने के लिए लगातार डैम से पानी भी छोड़ा जा रहा है.

पश्चिम बंगाल के अलावा मध्य प्रदेश में भी बाढ़ के कारण हाल बेहाल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. ग्वालियर और चंबल क्षेत्र के कई जिलों में बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक बारिश से जुड़ी कुल 12 मौतें हुई हैं. इनमें से कुछ मौत बारिश या बाढ़ की वजह से घर या दीवार गिरने की वजह से हुई हैं. वहीं, एक व्यक्ति नदी पार करते हुए बह गया. अभी तक ग्वालियर और चंबल के इलाकों में 30 हज़ार लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 126 रिलीफ कैंप में रुके हुए हैं. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी समेत अन्य इलाकों का दौरा किया. शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी फोन पर बात की. सीएम ने पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की, केंद्र की ओर से लगातार मदद का भरोसा दिलाया गया है |
 

 

और भी

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने नई मौद्रिक नीति की घोषणा

रिजर्व बैंक ने अहम ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. शुक्रवार को रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने नई मौद्रिक नीति की घोषणा की. देश के सेंट्रल बैंक ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को पुराने दर पर बरकरार रखा  है.रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है, जबकि रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी रखा गया है. कमर्शियल बैंक जिस दर पर रिजर्व बैंक से लोन लेते हैं उसे रेपो रेट कहते हैं. जबकि रिवर्स रेपो रेट उस दर को कहते हैं जिस दर पर रिजर्व बैंक व्यावसायिक बैंकों को अपने पास जमा राशि के लिए ब्याज देता है. 


मई 2020 से देश में रेपो रेट 4 फीसदी बना हुआ है. रिजर्व बैंक के अनुसार, ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कमर्शियल बैंक कम दर पर रिजर्व बैंक से लोन लेकर सस्ती दर पर ही उपभोक्ता को लोन दे सकें, ताकि देश में औद्योगिक-व्यावसायिक गतिविधियों को रफ्तार मिल सके.रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव से मुक्त हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में मांग के परिदृश्य में सुधार हो रहा है लेकिन अभी और सुधार की जरूरत है.

शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के प्रति चौकन्ना रहने की जरूरत है. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 9.5 फीसदी बरकरार रखा है.उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति कमेटी के अनुमानों के अनुसार ही जून में देश में आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं और अर्थव्यवस्था कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव से निकल रही है. |

 
और भी

सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक

भोपाल :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी। बताया कि आज कैबिनेट में बाढ़ के बाद के हालातों पर चर्चा होगी। राहत और कैसे जनजीवन सामान्य करें इस पर चर्चा होगी। 12 बजे कै​बिनेट की बैठक होगी। मुख्यमंत्री आज राजस्व विभाग, गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, पीएचई विभाग की समितियों का ऐलान कर सकते हैं। समिति में मंत्री, एसीएस/पीएस शामिल रहेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं।  

 
श्योपुर में बाढ़ से प्रभावित लोगों ने चक्काजाम किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पानी की समस्या से पिछले 5 दिन से परेशान हो रहे। वहीं आज प्रशासन से नाराजगी के चलते प्रदर्शन कर रहे। सड़कों पर लोग कर रहे प्रदर्शन। राजस्थान के कोटा-बारां बड़ोदा रोड पर प्रदर्शन हो रहा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अरुण यादव और कमलनाथ की मुलाकात पर कहा कि कांग्रेस के लिए दिल्ली दूर है। कांग्रेस नेताओं की भोपाल में कोई रुचि नहीं है। दिल्ली में मुलाकात कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के आरोप पर मंत्री नरोत्तम मिश्राने कहा कि कांग्रेस को लग रहा है कि सरकार बैठक में व्यस्त है। वो मेहनत कर रहे हैं कांग्रेस के लोग पानी में डूब कर काम कर रहे हैं।
और भी

कांग्रेस 70 हजार कार्यकर्ताओं को देगी ट्रेनिंग...

 उत्तर प्रदेश :- विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. राजनीतिक पार्टियां सियासी समीकरणों को साधने के साथ ही साथ संगठन को मजबूत करने में जी जान से जुटी हैं. पिछले तीन दशक से सत्ता का वनवास झेल रही कांग्रेस के लिए 2022 का चुनाव अपने सियासी वजूद को बचाए रखने का चुनाव है, जिसकी जिम्मेदारी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के कंधों पर है. प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के मॉडल पर यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने और 2022 के चुनावी जंग जीतने की रणनीति बनाई है.


कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बूथ स्तर पर खुद को मजूबत करने की कवायद में जुटी है. ऐसे में सूबे के 70 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए 675 ट्रेनिंग कैंप की रूप रेखा तैयार की है. इसी मद्देनजर यूपी के 100 नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक समूह को छत्तीसगढ़ प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है, जो रायपुर के निरंजन धर्मशाला में विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण ले रहे हैं.

यूपी के कांग्रेस नेताओं को रायपुर में मास्टर ट्रेनर के तौर प्रशिक्षित किया जा रहा है. इन्हें कांग्रेस के इतिहास से लेकर बूथ मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रशिक्षण दिया है. प्रियंका गांधी भी बुधवार शाम को वर्चुअल रूप से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुईं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने अब तक के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली. मास्टर ट्रेनर यूपी के जिला, विधानसभा और ब्लाक स्तर पर 70 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे.

कांग्रेस ने यूपी की करीब 300 विधानसभा सीटें चिन्हित की है, जहां पर 675 ट्रेनिंग कैंप किए जाएंगे. इन प्रशिक्षण शिविरों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट का पाठ सिखाया जाएगा. सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग की तकनीक भी कार्यकर्ताओं को सिखाई जाएगी. इसके अलावा ब्लॉक से लेकर न्याय पंचायत स्तर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने और उन्हें सक्रिय करने पर जोर दिया जाएगा.आरएसएस और बीजेपी को काउंटर करने के लिए भी कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी. यूपी के पिछले 32 सालों की बदहाली पर बीजेपी, सपा और बसपा को भी कांग्रेस कार्यकर्ता घेरेंगे. इसके लिए 'किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश?' नाम से विशेष प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करेगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कवायद में है. प्रदेश की सभी 823 ब्लाकों की कमेटियां और 8134 न्याय पंचायत के अध्यक्ष नियुक्त कर दिए. वहीं, ग्राम सभा अध्यक्षों के चयन में पार्टी जुटी हुई है. सूबे के बूथ स्तर पर खुद को मजबूत करने के लिए यूपी कांग्रेस ने अपने 8 जोन में ब्लॉक और शहर अध्यक्षों की ट्रेंनिग कैंप आयोजित किए थे. यह प्रशिक्षण शिविर गोरखपुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, बरेली, मथुरा और गाज़ियाबाद में आयोजित हुए थे. इसके बाद कार्यकर्ताओं को चुनावी लिहाज से ट्रेनिंग देनी की रूप रेखा तैयार की है, जिसके अगले सप्ताह से कांग्रेस शुरू कर रही है.

 
और भी

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुईया उइके हो सकती हैं भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति

नई दिल्ली :-  राष्ट्रपति रामनाथ कोविड का चार साल पूरा हो गया हैं। उनके कार्यकाल अब एक साल से भी कम समय बचा है। अगले साल मार्च से राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जून में चुनाव होगा। और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ होगा। भारत के आजाद होने के बाद अभी तक 14 राष्ट्रपति हुए हैं। इनमें से दो दलित राष्ट्रपति हुए हैं और एक मुस्लिम। 97 में केआर नारायणन पहले दलित राष्ट्रपति बने थे। उनके बाद 2017 में मोदी सरकार ने रामनाथ कोविड को राष्ट्राध्यक्ष के पद पर बिठाया। देश में एक बड़ी आबादी होने के बाद भी अभी तक किसी आदिवासी को राष्ट्रपति बनने का मौका नहीं मिला है। 

2017 में झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनाने की खबर वायरल हुई थी। याद होगा, राष्ट्रीय मीडिया के सुर्खियो में रही। लोग लगभग मान चुके थे कि प्रणब मुखर्जी के बाद भारत का पहला आदिवासी राष्ट्रपति बनने जा रहा है। लेकिन, मोदी सरकार ने अचानक बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविड का नाम आगे बढ़ा चौंका दिया था। इसके साथ ही आदिवासी राष्ट्रपति की दावेदारी खतम हो गई थी।
 
अब चूकि अगले साल राष्ट्रपति का चुनाव है। सो, नए राष्ट्रपति के नामों की अटकलें शुरू हो गई हैं। इनमें एक प्रमुख नाम छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुईया उइके का भी है। अनसुईया उइके की दावेदारी इसलिए अहम मानी जा रही हैं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेहद नजदीक हैं। राज्यपाल जब भी दिल्ली जाती हैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के संदर्भ में चर्चा जरूर करती है। शायद ही किसी राज्यपाल को प्रधानमंत्री या शीर्ष नेताओं से मिलने का इतना टाईम मिल पाता है। कोरोना की स्थितियों से निबटने में राज्यपाल ने अपनी तरफ से क्या-क्या प्रयास किया, इसका बुकलेट पिछले प्रवास में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को सौंपा था। ये सब बातें अनसुईया के पक्ष में जाती हैं।
 
अनसुईया उइके मध्यप्रदेश से आती हैं। छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनने के बाद जनता से संवाद कायम करने उन्होंने कई कदम उठाई है। खासकर, राजभवन से आम आदमी की दुरियां सिमट गई हैं। वहीं, आदिवासियों के विकास के लिए वे सतत प्रयत्नशील रहती हैं। अनुसईया आदिवासी होने के साथ ही महिला भी हैं। उन्हें देश के इस शीर्ष पर बिठाने से दो वर्गां को साधा जा सकेगा। पहला आदिवासी और दूसरा, महिला।
 
अभी तक एक महिला राष्ट्रपति हुई हैं। प्रतिभा पाटिल। अनसुईया को फायदा ये मिलेगा कि इस समय आदिवासी वर्ग में इस पद पर बिठाने के लिए भाजपा के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है। उपर से महिला। द्रौपदी मुर्मू राज्यपाल से हट चुकी हैं। वे अब गृह राज्य उड़ीसा चली गई हैं। उनके अलावा आदिवासी समुदाय में और कोई महिला का फेस नहीं है। अनसुईया को सरकार में रहने का अनुभव भी है। मध्यप्रदेश में मंत्री रह चुकी हैं। राज्यपाल पद पर भी दो साल हो गया है। अगले साल तक तीन साल हो जाएगा। दिल्ली में जैसी चर्चा है, सब कुछ ठीक रहा तो अनसुईया उइके शीर्ष कुर्सी तक पहुंच सकती हैं।

 

 

 

 

और भी

पीएम किसान योजना के तहत 9 अगस्त को 19 हजार करोड़ रूपए ट्रांसफर करेगी सरकार

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. पीएम मोदी को आगामी नौ अगस्त को देशभर के 9 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 19,000 रुपये भेजेंगे. हर किसान के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये आएगा. पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल तीन किश्तों में 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. अबतक किसानों को 8 किस्त भेजी जा चुकी है. अब 9ठीं किस्त जारी होगी. इससे पहले 8वीं किस्त का भुगतान 14 मई को किया गया था. पिछले साल पीएम किसान योजना की आखिरी किस्त क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर 2020 को अदा की गई थी. ममता बनर्जी की अगुवाई वाली बंगाल सरकार ने पहले इस योजना को लागू करने का विरोध किया था, लेकिन पिछली बार इस योजना में शामिल हो गईं.

 क्या है पीएम किसान योजना

पीएम-किसान के तहत, सरकार किसानों को 6000 की वार्षिक आय सहायता प्रदान करती है. पैसे का भुगतान हर चार महीने में एक बार 2,000 के तीन बराबर नकद हस्तांतरण में किया जाता है. यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी.पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए किसान के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. आधार कार्ड के बिना इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं. साथ ही 2000 रुपये की किश्त पाने के लिए बैंक में अकाउंट होना भी जरूरी है. डीबीटी के जरिए खाते में पैसे भेजा जाता है. बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना भी जरूरी है. अगर कोई डॉक्युमेंट जमा करने से रह गया है तो ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं. अगर अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो सरकार की वेबसाइट के जरिए खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

और भी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इस पर बार उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लेकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने विकास के नाम पर धोखा दिया है.उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि. जुमले देने में PM का कौशल, विकास के नाम पर धोखा. सरकार की 'रोज़गार मिटाओ' परियोजना.इससे पहले केंद्र सरकार के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने इसे 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक 'ट्रेलर' बताया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के न्योते पर पार्टी के 100 सांसद और 15 विपक्षी दलों के नेता दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर मिले. विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मामले पर सरकार को घेरने और दबाव बनाने की साझा रणनीति पर चर्चा की.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेता पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार को साइकिल से संसद पहुंचे. इसके अलावा कई और नेता कॉन्स्टीट्यूशन क्लब से संसद तक पैदल पहुंचे. बैठक में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता कल्याण बनर्जी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना सांसद संजय राउत, आरजेडी के मनोज झा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रफुल्ल पटेल समेत 15 दलों के नेता शामिल हुए

बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष देश की 60 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है, लेकिन सरकार इस तरह व्यवहार कर रही है जैसे वे किसी का प्रतिनिधित्व ही नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, "जब सरकार हमें संसद में चुप करा देती है, तो वो सिर्फ हम सांसदों को अपमानित नहीं कर रही है बल्कि वो भारत के लोगों की आवाज और बहुसंख्यक आवाज का भी अपमान कर रही है."

विपक्षी नेताओं को उन्होंने कहा, "आपको आमंत्रित करने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि हम इस ताकत को एकजुट करें. जब सभी आवाजें एकजुट और मजबूत हो जाएगी तो बीजेपी और आरएसएस के लिए इस आवाज को दबाना बहुत मुश्किल हो जाएगा. हम इस एकजुटता के आधार को याद करना चाहिए और यह महत्वपूर्ण है कि अब हम इस एकता के आधार के सिद्धांत के साथ आना शुरू कर रहे हैं."
 
और भी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया आश्वासन, अरुणाचल प्रदेश में जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज

केन्द्र ने अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में एक और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का आश्वासन दिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आलो लिबांग के नेतृत्व में एक दल ने सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात की और तभी मंत्री ने उन्हें यह आश्वासन दिया.

वर्तमान में, पूर्वोत्तर राज्य में केवल ईटानगर के पास नाहरलगुन में 'टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज' एक ही मेडिकल कॉलेज है. उन्होंने बताया कि मंत्रियों ने राज्य में चिकित्सा बुनियादी ढांचे, चिकित्सा उपकरण, दवाओं और चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने पर भी चर्चा की. लोकसभा सदस्य तपीर गाओ और नामसाई के विधायक चाऊ झिंगनु नामचूम के साथ दिल्ली पहुंचे लिबांग ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति और उससे लड़ने की रणनीति पर भी चर्चा की.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश  के नौ नये मेडिकल कॉलेजों -का लोकार्पण किया. एक बयान के अनुसार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. इस बैठक में प्रदेश के नौ जिलों देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थ नगर, गाजीपुर, मीरजापुर और जौनपुर में नवस्थापित मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है. उन्होंने इस नीति को पूरी सक्रियता से लागू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण कार्य में और तेजी लाई जाए. योगी ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों से संवाद की व्यवस्था की जाए.

 

 

 

 

 

 

और भी

राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ दायर यााचिका पर तत्काल फैसले की मांग, जल्द सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

राकेश अस्थाना  को दिल्ली पुलिस प्रमुख नियुक्त करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना कार्रवाई याचिका दायर करने वाले एक वकील ने अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया है.कोर्ट ने मंगलवार को वकील एमएल शर्मा से कहा कि अगर रजिस्ट्री ने क्रमांकित किया है, तो उनकी याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. शर्मा ने कहा, 'मैंने राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है.' प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने वकील से कहा, 'अगर यह क्रमांकित है, तो हम इसकी सुनवाई के लिए तारीख तय करेंगे.'


याचिका के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के प्रमुख प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री ने संयुक्त रूप से फैसला किया और अस्थाना को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया. याचिका में आरोप लगाया गया है कि यह प्रकाश सिंह मामले में शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ है. शर्मा ने अपनी याचिका में कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले के अनुसार, 'डीजीपी के रूप में नियुक्ति से पहले व्यक्ति की कम से कम तीन महीने की सेवा शेष होनी चाहिए.'

1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना को 27 जुलाई को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति 31 जुलाई को उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले हुई थी. राकेश अस्थाना वही अधिकारी हैं जिनकी निगरानी में सुशांत सिंह-रिया चक्रवर्ती ड्रग्स कनेक्शन मामले में दो FIR दर्ज की गई थीं. इसके पहले राकेश अस्थाना सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके हैं और सूरत कमिश्नर रहते हुए उन्होंने आसाराम संत मामले में एक महत्वपूर्ण जांच अपनी निगरानी में शुरू करी थी, जिसमें आसाराम और उसके बेटे की गिरफ्तारी भी की गई थी. 

राकेश अस्थाना ने बीएसएफ में रहते हुए कई बड़े ऑपरेशन्स को लीड किया है. इसके अलावा दिल्ली मुंबई और देश के कई राज्यों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कमान संभालते हुए कई बड़े ऑपरेशन किए हैं. बता दें कि हाल में ही सीबीआई डायरेक्टर के नाम पर भी राकेश अस्थाना की चर्चा थी. खास बात ये है कि एसएस जोग और अजयराज शर्मा के बाद राकेश अस्थाना तीसरे पुलिस कमिश्नर हैं जो यूटी कैडर के बाहर के अधिकारी हैं.

 

 

 

 

 

 

 

और भी

NPC नेता शरद पवार आज गृह मंत्री अमित शाह से करेगें मुलाकात

नई दिल्ली:- महाराष्ट्र के राजनीति से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आयी है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और गृह मंत्री अमित शाह की आज मुलाक़ात होगी. यह मुलाकात दोपहर 2 बजे होगी. इससे पहले 17 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी से एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाक़ात की थी. हालांकि उस वक्त पवार ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था. उस मुलाक़ात के ठीक 17 दिन बाद अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कर रहे हैं सोमवार दोपहर में एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले और सुनील तटकरे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से गुप्त मुलाक़ात की थी. आज सुबह ही विपक्ष की 14 दलों के साथ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मुलाक़ात की थी. सुप्रिया सुले उस बैठक में राहुल गांधी के बगल में खड़ी दिखाई दीं. लेकिन इस मुलाक़ात के दो घंटे के भीतर ही अब ख़बर आ रही है बाद गृह मंत्री अमित शाह से शरद पवार से मिल रहे हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में मुलाक़ात को अहम माना जा रहा है.

 

 

और भी