हिंदुस्तान
देश के Golden Boy नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये देने लिया फैसला
टोक्यो ओलंपिक :- जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. एथलीट्स में भारत की ओर से ओलंपिक मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले खिलाड़ी बने हैं. नीरज चोपड़ा के यह खास कारनामा करते ही उन पर इनामों की बारिश शुरू हो गई है. पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है.
15 अगस्त के बाद खुल सकते हैं स्कूल और कॉलेज
मेघालय :- शिक्षा मंत्री एल रिमबुई ने कहा कि राज्य में 15 अगस्त के बाद से शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं.शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कक्षाओं में पढ़ाई दोबारा शुरू करने की जरूरत है, खासतौर पर उच्च शिक्षण संस्थानों में. उन्होंने छात्रों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराने के लिए लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज बाढ़ प्रभावित इलाके का करेंगे दौरा
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नदियों का जलस्तर कम नहीं हो रहा है। कई गांव टापू बन गए है। एनडीआरएफ की टीम लगातार बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम कर रही है। इस बीच आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे। मंत्री सिंधिया ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से अशोकनगर जिले के लिए रवाना होंगे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे। गुना में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। शिवपुरी, पोहरी, भितरवार इलाके में बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे। दो दिवसीय दौरे के बाद रविवार देर रात दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
श्रीनगर के मशहूर लाल चौक को 15 अगस्त से पहले किया गया तिरंगामय
वो कहते थे लाल चौक पर तिरंगा नही फहराने देंगे, @narendramodi जी ने लाल चौक ही तिरंगा कर दिया । pic.twitter.com/lOerDW0Zdo
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 6, 2021
सरोज पांडेय ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात
नई दिल्ली:- राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान दुर्ग स्थित रविशंकर स्टेडियम के पुनर्निर्माण के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में ग्रामीण खेल टूर्नामेंट आयोजित करने का अनुरोध किया. मंत्री अनुराग ठाकुर ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए मंत्रालय की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार रखा गया
नई दिल्ली:- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल दिया गया है। अब खेल रत्न पुरस्कार मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ‘मुझे पूरे भारत के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि ‘उनकी भावना का सम्मान करते हुए खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया गया है। अब इसी नाम से पुरस्कार दिए जाएंगे।
I have been getting many requests from citizens across India to name the Khel Ratna Award after Major Dhyan Chand. I thank them for their views.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2021
Respecting their sentiment, the Khel Ratna Award will hereby be called the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award!
Jai Hind! pic.twitter.com/zbStlMNHdq
स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का किया बड़ा खुलासा, 4 गिरफ्तार
दिल्ली :- पुलिस की स्पेशल सेल को शुक्रवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.स्पेशल सेल द्वारा कुल 60 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त की गई है. जानकारी के मुताबिक, ये ड्रग्स सिंडिकेट म्यांमार के रास्ते मणिपुर में चलाया जा रहा था और उसके बाद पूरे देश में सप्लाई की जा रही थी. जिन चार आरोपियों को पकड़ा गया है, उनमें से 2 को मणिपुर, एक उत्तर प्रदेश और एक अन्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. असम से एक ट्रक आ रहा था, इसी ट्रक में छिपाकर 8 किलो हेरोइन जब्त की गई है.जबकि बाकी ड्रग्स आरोपियों के पास से ही पकड़ी गई है. स्पेशल सेल का दावा है कि इस पूरे रैकेट के सप्लायर से लेकर रिसीवर तक को पकड़ लिया गया है. अब इन सभी से पूछताछ की जा रही है कि म्यामांर से कैसे और कहां से ड्रग्स लाते थे और देश में कैसे सप्लाई की जाती थी.आपको बता दें कि अभी बीते दिन भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जो दिल्ली में ड्रग्स सिंडिकेट चला रहे थे. क्राइम ब्रांच ने इनके पास से करीब दो किलो हेरोइन बरामद की थी
बाढ़ के कारण हाल बेहाल मध्य प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
देश के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ के कारण हाल बेहाल हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ लैंडस्लाइड की घटना हो रही हैं, तो वहीं मैदानी इलाकों में बाढ़-बारिश ने हाल बेहाल किया हुआ है.पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ की घटनाओं की वजह से करीब 3 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, बीते दिन भले ही बारिश कम हुई लेकिन स्थिति अभी भी खतरनाक बनी हुई है.
रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने नई मौद्रिक नीति की घोषणा
रिजर्व बैंक ने अहम ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. शुक्रवार को रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने नई मौद्रिक नीति की घोषणा की. देश के सेंट्रल बैंक ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को पुराने दर पर बरकरार रखा है.रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है, जबकि रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी रखा गया है. कमर्शियल बैंक जिस दर पर रिजर्व बैंक से लोन लेते हैं उसे रेपो रेट कहते हैं. जबकि रिवर्स रेपो रेट उस दर को कहते हैं जिस दर पर रिजर्व बैंक व्यावसायिक बैंकों को अपने पास जमा राशि के लिए ब्याज देता है.
सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक
भोपाल :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी। बताया कि आज कैबिनेट में बाढ़ के बाद के हालातों पर चर्चा होगी। राहत और कैसे जनजीवन सामान्य करें इस पर चर्चा होगी। 12 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। मुख्यमंत्री आज राजस्व विभाग, गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, पीएचई विभाग की समितियों का ऐलान कर सकते हैं। समिति में मंत्री, एसीएस/पीएस शामिल रहेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
कांग्रेस 70 हजार कार्यकर्ताओं को देगी ट्रेनिंग...
उत्तर प्रदेश :- विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. राजनीतिक पार्टियां सियासी समीकरणों को साधने के साथ ही साथ संगठन को मजबूत करने में जी जान से जुटी हैं. पिछले तीन दशक से सत्ता का वनवास झेल रही कांग्रेस के लिए 2022 का चुनाव अपने सियासी वजूद को बचाए रखने का चुनाव है, जिसकी जिम्मेदारी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के कंधों पर है. प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के मॉडल पर यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने और 2022 के चुनावी जंग जीतने की रणनीति बनाई है.
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुईया उइके हो सकती हैं भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति
नई दिल्ली :- राष्ट्रपति रामनाथ कोविड का चार साल पूरा हो गया हैं। उनके कार्यकाल अब एक साल से भी कम समय बचा है। अगले साल मार्च से राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जून में चुनाव होगा। और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ होगा। भारत के आजाद होने के बाद अभी तक 14 राष्ट्रपति हुए हैं। इनमें से दो दलित राष्ट्रपति हुए हैं और एक मुस्लिम। 97 में केआर नारायणन पहले दलित राष्ट्रपति बने थे। उनके बाद 2017 में मोदी सरकार ने रामनाथ कोविड को राष्ट्राध्यक्ष के पद पर बिठाया। देश में एक बड़ी आबादी होने के बाद भी अभी तक किसी आदिवासी को राष्ट्रपति बनने का मौका नहीं मिला है।
पीएम किसान योजना के तहत 9 अगस्त को 19 हजार करोड़ रूपए ट्रांसफर करेगी सरकार
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. पीएम मोदी को आगामी नौ अगस्त को देशभर के 9 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 19,000 रुपये भेजेंगे. हर किसान के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये आएगा. पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल तीन किश्तों में 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. अबतक किसानों को 8 किस्त भेजी जा चुकी है. अब 9ठीं किस्त जारी होगी. इससे पहले 8वीं किस्त का भुगतान 14 मई को किया गया था. पिछले साल पीएम किसान योजना की आखिरी किस्त क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर 2020 को अदा की गई थी. ममता बनर्जी की अगुवाई वाली बंगाल सरकार ने पहले इस योजना को लागू करने का विरोध किया था, लेकिन पिछली बार इस योजना में शामिल हो गईं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इस पर बार उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लेकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने विकास के नाम पर धोखा दिया है.उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि. जुमले देने में PM का कौशल, विकास के नाम पर धोखा. सरकार की 'रोज़गार मिटाओ' परियोजना.इससे पहले केंद्र सरकार के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने इसे 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक 'ट्रेलर' बताया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के न्योते पर पार्टी के 100 सांसद और 15 विपक्षी दलों के नेता दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर मिले. विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मामले पर सरकार को घेरने और दबाव बनाने की साझा रणनीति पर चर्चा की.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया आश्वासन, अरुणाचल प्रदेश में जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज
राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ दायर यााचिका पर तत्काल फैसले की मांग, जल्द सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस प्रमुख नियुक्त करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना कार्रवाई याचिका दायर करने वाले एक वकील ने अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई किए जाने का अनुरोध किया है.कोर्ट ने मंगलवार को वकील एमएल शर्मा से कहा कि अगर रजिस्ट्री ने क्रमांकित किया है, तो उनकी याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. शर्मा ने कहा, 'मैंने राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है.' प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने वकील से कहा, 'अगर यह क्रमांकित है, तो हम इसकी सुनवाई के लिए तारीख तय करेंगे.'
NPC नेता शरद पवार आज गृह मंत्री अमित शाह से करेगें मुलाकात
नई दिल्ली:- महाराष्ट्र के राजनीति से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आयी है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और गृह मंत्री अमित शाह की आज मुलाक़ात होगी. यह मुलाकात दोपहर 2 बजे होगी. इससे पहले 17 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी से एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाक़ात की थी. हालांकि उस वक्त पवार ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था. उस मुलाक़ात के ठीक 17 दिन बाद अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कर रहे हैं सोमवार दोपहर में एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले और सुनील तटकरे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से गुप्त मुलाक़ात की थी. आज सुबह ही विपक्ष की 14 दलों के साथ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मुलाक़ात की थी. सुप्रिया सुले उस बैठक में राहुल गांधी के बगल में खड़ी दिखाई दीं. लेकिन इस मुलाक़ात के दो घंटे के भीतर ही अब ख़बर आ रही है बाद गृह मंत्री अमित शाह से शरद पवार से मिल रहे हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में मुलाक़ात को अहम माना जा रहा है.