कैबिनेट सरकार ने मंजूर किया MLAs की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-वाउचर-बेस्ड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन ई-रुपी लॉन्च किया। इसका उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है। इसके जरिए कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट होगा। सरकार के अनुसार इसके जरिए योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। ई-रुपी एक प्रीपेड ई-वाउचर है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने विकसित किया है।
भारत में जल्द कोरोना ट्रीटमेंट के लिए काम आने वाला नेजल स्प्रे मिलने लगेगा। भारतीय कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने स्प्रे बनाने वाली कनाडा की कंपनी सैनोटाइज रिसर्च एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ सोमवार को करार किया है। कंपनी अब भारत के अलावा सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, ताइवान, नेपाल, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, वियतनाम, श्रीलंका सहित एशिया के कई देशों में स्प्रे सप्लाई करने का काम करेगी।कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ग्लेन सल्दानहा ने कहा कि इससे एशिया के देशों पर पड़ रहा संक्रमण का दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी इस बात ख्याल रखेगी कि जल्द से जल्द पूरे एशिया में स्प्रे की सप्लाई की जा सके।
सुप्रीम कोर्ट ने पैरालंपियन निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा को टोक्यो पैरालंपिक के लिए भारतीय दल में तत्काल शामिल करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि नरेश कुमार शर्मा का नाम एडिशनल खिलाड़ी के तौर पर भेजा जाए. शर्मा ने पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के फैसले को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि PCI की चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी नहीं थी और समिति याचिकाकर्ता के प्रति पक्षपाती रवैया रखती है.सुप्रीम कोर्ट ने नरेश कुमार का नाम पैरालंपिक्स में भेजने की कम्प्लांयंस रिपोर्ट मंगलवार तक दाखिल करने को कहा है. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि पैरालंपिक के लिए नाम भेजने में केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है, नाम पैरा ओलंपिक कमेटी भेजती है. सुनवाई में पैरालंपिक कमेटी की तरफ से कोई पेश नहीं हुआ
इससे पहले सोमवार को नरेश शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था. निशानेबाज की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने बेंच से कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष सुनवाई में देरी से खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल किए जाने से जुड़ी उनकी याचिका का कोई मतलब नहीं रहेगा, क्योंकि टोक्यो पैरालंपिक्स में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए चयन की आखिरी तारीख 2 अगस्त है.
नई दिल्ली :- संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र में भारी हंगामा हो रहा है. खासकर, पेगासस जासूसी विवाद और किसानों के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को पूरी ताकत के साथ घेर रहा है. संसद में हंगामा हो रहा है, जिसके चलते कार्यवाही ठीक से नहीं चल पा रही है. अब खबर ये आ रही है कि विपक्ष संसद के बाहर समानांतर संसद सत्र चलाने के मूड में है.
उत्तर प्रदेश :- अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गतिविधियां बढ़ने लगी हैं. इन्हीं गतिविधियों से इतर सोमवार को नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्विटर पर दोनों दिग्गजों की मुलाकात की तस्वीरें साझा की. बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को संसद के सत्र में भी भाग लिया है. अखिलेश ने जो फोटो साझा की, उसमें दोनों ही नेता चाय पीते नज़र आ रहे हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 2, 2021
इस मुलाकात के बाद लालू यादव ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.
देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।खेत-खलिहान,ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा,किसानों,गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 2, 2021
आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है। pic.twitter.com/XWA2goMjG8
ज़मानत पर बाहर आए लालू प्रसाद यादव अभी नई दिल्ली में ही अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर रुके हुए हैं. हाल ही के दिनों में उन्होंने मुलाकातों का दौर शुरू किया है. बीते दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने भी लालू यादव से मुलाकात की थी.मुलायम सिंह यादव से पहले समाजवादी पार्टी के ही नेता रामगोपाल यादव ने भी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी रामगोपाल यादव भी शरद पवार के साथ ही लालू यादव से मिले थे.खास बात है कि ये मुलाकातें अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हो रही हैं. यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और एनसीपी का गठबंधन हुआ है, इसके अलावा अन्य विपक्षी दल भी समाजवादी पार्टी के साथ आ सकते हैं समाजवादी पार्टी अगले साल होने वाले यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटी है. सपा ने तय किया है कि इस बार वो किसी बड़े राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि, सपा छोटे दलों के साथ गठबंधन ज़रूर कर रही है
आज स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 2, 2021
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह 'सुरक्षा कवच' सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है।
आप सब लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'।
तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा pic.twitter.com/XPiwW667LL
नई-दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से असम-मिजोरम सीमा मुद्दे पर आज असम के सभी सांसद मुलाकात करेंगे। लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी खत्म नहीं हो रही है. ये सांसद लगातार पेगासस विवाद पर आवाज उठा रहे हैं. विपक्ष के इसी हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. दोपहर 2 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई है
रायपुर:- भारत के प्रसिद्ध तबला वादकों में से एक कांठे महाराज की जयंती रविवार को है। वे विख्यात तबला वादक किशन महाराज के चाचा थे। कांठे महाराज का सम्बंध भारत के संगीत घरानों में से एक बनारस घराने से था। गौरतलब है कि कांठे महाराज का जन्म सन 1880 में कबीर चौराहा मोहल्ले, वाराणसी में हुआ था। पिता पंडित दिलीप मिश्र भी जाने-माने तबला वादक थे। इनकी आरंभिक संगीत शिक्षा बलदेव सहायजी से आरंभ हुई। कांठे महाराज को प्रथम संगीतज्ञ माना जाता है, जिन्होंने तबला वादन द्वारा स्तुति प्रस्तुत की थी। किशन महाराज का जन्म वर्ष 1923 में एक ऐसे परिवार में हुआ, जहाँ संगीत साधना परंपरा की थी।
राष्ट्रपति भवन के साथ ही म्यूजियम कांप्लेक्स रविवार से जनता के देखने के लिए फिर से खुल जाएगा. इस साल अप्रैल से कोविड -19 महामारी के कारण ये बंद था. गैजेटेड छुट्टियों को छोड़कर शनिवार और रविवार को तीन पूर्व-बुक किए गए समय स्लॉट में राष्ट्रपति भवन का दीदार किया जा सकेगा. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार सुबह 10:30 बजे से 11 बजे, दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच प्रति स्लॉट में अधिकतम 25 विजिटर्स राष्ट्रपति भवन का दीदार कर सकेंगे.
मध्य प्रदेश :- छतरपुर में ऑनलाइन गेम में कथित तौरपर 40 हजार रुपए गंवाने पर 13 वर्षीय लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शशांक जैन ने बताया कि छठी कक्षा के एक छात्र ने शुक्रवार दोपहर को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है. उन्होंने बताया,'' सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि उसने मां के खाते से 40 हजार रुपए निकाले और इस पैसे को '' फ्री फायर'' गेम में बर्बाद कर दिया. छात्र ने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा है कि अवसाद के कारण वह आत्महत्या कर रहा है.''
उत्तर प्रदेश :- जौनपुर में पूर्वांचल के बड़े ज्वेलर्स के कीर्ति कुंज शोरूम और आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची. आय से अधिक संपत्ति के मामले में नगर कोतवाली चहारसू चौराहा, पान दरीबा के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जौनपुर में करीब पांच घंटे की गयी. सीबीआई द्वारा छापेमारी कार्रवाई की सूचना मिलते ही नगर के सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कीर्ति कुंज के प्रोपराइटर नन्हें लाल वर्मा के दामाद नवनीत कुमार वर्मा 2006 बैच के आईईएस अधिकारी हैं. वे लखनऊ में अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन में आरडीएसओ के डायरेक्टर के रूप में तैनात हैं.
नई दिल्ली :- पूर्व अध्यक्ष एआईसीसी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है कि सब सामान महंगे होते जा रहे हैं। उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसानों को हो रहा है? नहीं! क्योंकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है।
कर्नाटक :- मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बसवराज बोम्मई शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. दिल्ली के अपने इस दौरे के दौरान वो केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में बसवराज बोम्मई सरकारी कामकाज के अलावा कर्नाटक में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा करेंगे बसवराज बोम्मई ने दो दिन पहले बुधवार को कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा के अलावा बीजेपी के कई केंद्रीय और राज्य के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. बसवराज बोम्मई के पिता एसआर बोम्मई भी 1988 में 281 दिन के लिए मुख्यमंत्री रहे थे. 28 जनवरी, 1960 को जन्मे, बोम्मई सदर लिंगायत समुदाय से हैं और येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं. बसवराज बोम्मई ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जेडीयू के साथ की और बाद में वो साल 2008 में बीजेपी में शामिल हो गए.
Karnataka CM Basavaraj Bommai to meet PM Narendra Modi in Delhi today. He will also be meeting Union Ministers during his visit to the national capital
— ANI (@ANI) July 30, 2021
(File pics) pic.twitter.com/eG6EOm3CQF
दिल्ली :- पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते यमुना नदी उफान पर है. जिसके कारण हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथिनी कुंड बैराज में भी पानी बढ़ गया है. जिसके बाद बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही हरियाणा समेत दिल्ली के यमुना से लगे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के चलते हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के साथ लगते यमुना के इलाकों में अलर्ट घोषित किया गया है.
जानकारी के मुताबिक बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली तक पहुंचने में 72 घंटे का समय लेगा. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और बैराज के सभी गेट खोलने की स्थिति आने के साथ ही यमुनानगर प्रशासन ने अब अलर्ट जारी कर दिया है बैराज के गेट को 75 हजार क्यूसेक से अधिक पानी होने के बाद खोले जाते हैं, जिसे मिनी फल्ड कहा जाता है. पानी छोड़े जाने के बाद हरियाणा सहित दिल्ली में अलर्ट घोषित किया गया है. यमुनानगर के उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने बताया कि एसडीआरएफ कि टीम यमुनानगर पहुंच चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि उसे अलर्ट पर रखा गया है इसके इलावा आर्मी से भी संपर्क स्थापित किया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. निचलें इलाकों में सूचनाएं भिजवाई जा रही हैं. प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि बाढ़ रोकथाम के लिए पहले से ही सभी कार्य पूर्ण कर लिया गए थे. बाढ़ के खतरे को देखते हुए अब दिल्ली में भी प्रशासन अलर्ट पर है और यमुना के डूब क्षेत्र में आने वाले इलाकों को खाली करवाया जा रहा है.
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2024. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.