प्रदेश के अधितर इलाकों मे भारी बारिश की चेतावनी
ऐप आधारित फूड आर्डर लेने और वितरण करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर शुक्रवार यानी आज शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। पहले के कार्यक्रम के अनुसार बाजार में यह अगले सप्ताह खुलने वाला था। कंपनी को पिछले सप्ताह नौ हजार करोड़ रुपये के आईपीओ में 38 गुना अधिक बोलियां मिली थीं। Zomato के BSE और NSE में दमदार शुरुआत करने की उम्मीद है। ग्रे मार्केट में Zomato के शेयर लगभग ₹27 के प्रीमियम पर बोली लगा रहे हैं, जिससे लिस्टिंग में बड़े मुनाफे की संभावना का संकेत मिल रहे हैं।
आयकर विभाग ने गुरुवार को मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर के ठिकानों पर अलग-अलग शहरों में छापेमारी की है. ये छापेमारी कथित टैक्स चोरी के मामले में की गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद समेत देश के कुछ अन्य स्थानों पर ये छापेमारी की कार्रवाई की गई है इस मामले में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने कहा है, छापेमारी में प्रमुख हिंदी मीडिया समूह के प्रमोटर भी शामिल हैं, जो कई राज्यों में संचालन करते हैं. भास्कर ग्रुप पर IT रेड पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "एजेंसी अपना काम कर रही है, इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है. दूसरी बात ये कि लोगों को पहले सारी जानकारी चेक कर लेनी चाहिए, उसके बाद ही कुछ बोलना चाहिए." इस मामले में कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कहा है कि राज्य की राजधानी भोपाल में प्रेस कॉम्प्लेक्स में कार्यालय सहित ग्रुप के आधा दर्जन परिसरों में टैक्स अधिकारी "मौजूद हैं". आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी इस मसले पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि मीडिया पर छापेमारी की संभावना है
कर्नाटक:- मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा 26 जुलाई को अपने पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं. येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफ़े के संकेत दे दिए है. उन्होनें कहा कि नड्डा, पीएम और एचएम के मन में मेरे प्रति बहुत सम्मान और प्यार है. बीजेपी में नीति साफ़ है कि किसी के भी 75 के पार हो जाने के बाद उनके लिए कोई पद नहीं होगा, मेरे लिए उन्होंने मेरे काम की सराहना की और उन्होंने मुझे 78-79 साल की उम्र तक काम करने दिया. मेरा इरादा राज्य में पार्टी को मजबूत करने का है और पार्टी को सरकार में वापस लाना है. 26 तारीख को 2 साल पूरे होग़े उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जो कहेंगे उसका पालन करेंगे.
जम्मू-कश्मीर :- राज्य की महिला से शादी करने वाले बाहरी पुरुष भी निवासी माने जाएंगे। जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश की डोमसाइल कानूनों में बदलाव करते हुए बड़ा फैसला लिया और ऐलान किया है कि केंद्र शासित प्रदेश की मूल निवासी महिला के पति को भी आवास प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इससे पहले केवल केंद्र शासित प्रदेश के मूल निवासी को ही आवास प्रमाण पत्र की प्राप्ति के लिए पात्र माना जाता था और दूसरे राज्यों के व्यक्ति को इसके लिए योग्य नहीं माना जाता था। जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश के बाहर विवाहित महिलाओं के जीवनसाथी को अधिवास प्रमाण पत्र जारी करने की अंतिम बाधा को हटा दिया। सरकार की इस घोषणा के साथ जम्मू-कश्मीर की निवासी महिला के पति को आवास प्रमाण पत्र के लिये पात्र माना जाएगा। जम्मू-कश्मीर के आवास प्रमाण पत्र (प्रक्रिया) नियम, 2020 के अंतर्गत एक नया खंड जोड़े जाने के बाद अब केंद्र शासित प्रदेश की निवासी महिला का जीवनसाथी कुछ संबंधित दस्तावेज जमा कर आवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। जिन दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता होगी, उनमें जीवनसाथी का आवास प्रमाण पत्र और शादी से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि अधिवास प्रमाण पत्र जारी करने के लिए तहसीलदार को सक्षम प्राधिकारी के रूप में नामित किया गया है। यह आदेश जीएडी के आयुक्त/सचिव मनोज द्विवेदी ने जारी किया है। बता दें कि अबतक केवल राज्य की महिलाओं को ही यहां का स्टेट सब्जेक्ट मानकर डोमिसाइल दिया जाता था
नालंदा : दहेज के कारण एक बेटी फिर से मार दी गई है. ससुराल वालों पर शादी के बाद दहेज और लालच का ऐसा भूत सवार हुआ कि एक साल पहले ब्याह कर लाई गई बहू को ही मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए विवाहिता की पहले हत्या की और बाद में शव को कई टुकड़ों में काट कर दफना भी दिया. पिता की खोजबीन के बाद हत्या की सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने जमीन में गाड़े गए शव को टुकड़ों में बरामद किया है. जहां से पुलिस को लाश मिली वहां शव को जलाने के भी साक्ष्य मिले हैं.
राजस्थान :- आज सफर करने वालों के लिए मुश्किल दिन हो सकता है. दरअसल, निजी बस ऑपरेटर्स ने राज्य में आज बसों को नहीं चलाने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि इस फैसले के चलते राज्य में 35 हजार बसों के पहिए थम जाएंगे. निजी बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने धमकी दी है कि अगर सरकार कोरोना काल के दौरान लगाए गए टैक्स को वापस नहीं लेगी तो पूरे राज्य में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा.
उत्तराखंड: - तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का एक गांव पूरा डूब चुका है जिससे ग्रामीणों ने नाव की सहायता से लोगों की जान बचाई है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने मात्र सर्वे करने के सिवा कोई मदद नहीं की है. बता दें कि पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के कारण अब तराई के क्षेत्रों में बाढ़ ने आफत मचानी शुरू कर दी है. ऐसे हालात उधम सिंह नगर के उधम सिंह नगर के सितारगंज नंबर 7 और 8 का है. जहां पहाड़ों से उतरने के बाद बरसाती नाले और नदियां अपने उफान पर है और लोगों की बस्तियों और घरों को पानी से डूबोती जा रही है.
देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। देश में सोमवार को 29,413 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 45,345 लोगों ने कोरोना को मात दी और 372 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई।
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2025. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.