फटा-फट खबरें

राज्य के 13 विश्वविद्यालय में वेतन भुगतान के लिए 367 करोड रु. जारी

पटना। बिहार के सभी 13 विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए 2362 करोड़ 27 लाख की राशि वेतन और पेंशन मद में शिक्षा विभाग ने स्वीकृति दी है। सबसे अधिक मगध विश्वविद्यालय के लिए 367 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई है। शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षा मित्र कर्मचारियों के लिए जो राशि स्वीकृत की है, वह वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए है। इसमें वेतन मद में 1132 करोड़ पांच लाख और पेंशन मद में 1230 करोड़ की राशि शामिल है। विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ता जून और जुलाई माह के वेतन के साथ मिलेगी। 
विश्वविद्यालय को स्वीकृत की गई राशिः जिन विश्वविद्यालयों के राशि मिलेगी उनमें पटना विश्वविद्यालय को 178 करोड़, मगध विश्वविद्यालय को 367 करोड़, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को 354 करोड़, जे पी विश्वविद्यालय को 145 करोड़, वीर कुंवर सिंह विवि को 165 करोड़, बीएन मंडल विश्वविद्यालय को 168 करोड़, टीएम बीयू को 245 करोड़। मिलेगा। इसके अलावा एलएनएमयू को 264 करोड़, केएसडीएस को 86 करोड़, अरबी फारसी विश्वविद्यालय को 66 करोड़, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को 264 करोड़, पूर्णिया विश्वविद्यालय को 57 करोड़ और मुंगेर विश्वविद्यालय को 58 करोड़ की राशि वेतन के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
और भी

इंजीनियर परीक्षा का पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

रांची। झारखंड में जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड दीपक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत सिलाव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में छिपा था। झारखंड से गई पुलिस टीम ने बिहार पुलिस की मदद से उसे पकड़ा। उसकी गिरफ्तारी के दौरान गांव के कई लोगों ने विरोध भी किया। बिहारशरीफ सिविल कोर्ट में पेशी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया जा रहा है।
बता दें कि राज्य में जूनियर इंजीनियरों के 1289 पदों पर नियुक्ति के लिए बीते साल 3 जुलाई को झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की ओर से परीक्षा ली गई थी। बाद में यह बात सामने आई थी कि इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इसके बाद आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी। जेएसएससी ने इस मामले में राज्य भर से कई शिकायतें मिलने के बाद रांची के नामकुम थाने में बीते साल 15 जुलाई को एफआईआर दर्ज करायी थी।
इस मामले में डीजीपी के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई। टीम अब तक उड़ीसा के एक शख्स रंजीत कुमार और पटना के विद्यापुरी निवासी अभिषेक कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांच के दौरान पाया गया कि नालंदा का दीपक श्रीवास्तव इस मामले का मास्टरमाइंड है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी। इस मामले में पेपर सेट करने वाली एजेंसी की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।
और भी

एमडी, एमएस और एमडीएस के लिए 208 सीटें आवंटित

  • NEET PG काउंसलिंग
उत्तराखंड। नीट पीजी के लिए राज्य भर से कुल 855 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 739 एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बुधवार को नीट पीजी काउंसलिंग के पहले चरण के तहत एमडी, एमएस, एमडीएस के लिए 208 सीटें आवंटित कीं। छात्र आवंटित सीटों पर 20 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी बची हुई सीटों के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग आयोजित करेगी।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. आशीष उनियाल ने बताया कि नीट पीजी के लिए प्रदेश भर से कुल 855 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 739 ने विकल्प भरा और 132 ने नहीं भरा। पहले चरण की काउंसलिंग में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में 16, हल्द्वानी में 21 और श्रीनगर में 16 सीटें आवंटित की गईं।
हिमालयन मेडिकल कॉलेज, जौलीग्रांट में कुल 85 सीटें आवंटित की गईं, जिनमें 53 अखिल भारतीय कोटा सीटें और 32 राज्य कोटा सीटें शामिल हैं। एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में, 57 सीटें आवंटित की गईं, जिनमें अखिल भारतीय कोटा के तहत 36 और राज्य कोटा के तहत 21 सीटें शामिल हैं। सीमा डेंटल कॉलेज को एमडीएस में 13 सीटें आवंटित की गई हैं। उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में कोई सीट आवंटित नहीं की गई। उन्होंने बताया कि अब विद्यार्थियों को आवंटित सीटों पर 20 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा।
एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एमबीबीएस, बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू कर दी है। इसके लिए 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की जा सकती है। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ. उनियाल के मुताबिक, जो छात्र पहले चरण में प्रवेश लेने के बाद बिना जमा राशि जब्त किए आवंटित सीट छोड़ना चाहते हैं, उन्हें पहुंचना होगा। 21 अगस्त शाम 5 बजे तक कॉलेज जाकर सीट छोड़ने की सूचना दें। इसके बाद किसी को भी सीट छोड़ने की इजाजत नहीं होगी.
और भी

CGPSC Mains का Result जारी, इंटरव्यू के लिए 625 अभ्यर्थियों का चयन

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी (मेन) की लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। सीजीपीएससी (मुख्य) परीक्षा-2022 में सलेक्ट अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की डेट और डीटेल जानकारी सूचना आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी। राज्य सेवा परीक्षा-2022 के अंतर्गत विभिन्न 19 सेवाओं के लिए कुल-210 पद के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। राज्य सेवा परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल-3095 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा परीक्षा-2022 के लिए प्रावधिक आधार पर सलेक्ट किया था। राज्य सेवा परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17 और 18 जून 2023 को किया गया था। मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 625 अभ्यर्थियों को प्रावधिक आधार पर इंटरव्यू के लिए सलेक्शन किया गया था।
इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर लिंक का प्रयोग कर ऑनलाईन दर्ज करना होगा। ऑनलाइन अग्रमान्यता अंकित करने के लिए डेट अलग से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार दिनांक से एक दिन पूर्व मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिनांक के एक दिन पूर्व दस्तावेज सत्यापन नहीं कराएंगे, उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।
और भी

देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पांडुलिपि अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम

नई दिल्ली। देशभर के विश्वविद्यालयों व विभिन्न कॉलेजों में पांडुलिपि अध्ययन के लिए कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए यूजीसी ने एक पैनल का गठन किया है जिसमें कुल 11 सदस्य होंगे।
पांडुलिपि पर आधारित यह पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप होगा। यूजीसी के मुताबिक पांडुलिपि आधारित यह पाठ्यक्रम छात्रों को विशेषज्ञता या ऐच्छिक विषय के रूप में उपलब्ध कराया जा सकता है। शब्दावली में, 'पांडुलिपि' का अर्थ हस्तलिखित दस्तावेजों के उपयोग के माध्यम से इतिहास और साहित्य का अध्ययन है।
वहीं 'पुरालेख' शास्त्रीय और मध्ययुगीन काल में प्राचीन लेखन प्रणालियों या शिलालेखों का अध्ययन है। यूजीसी के मुताबिक मॉडल पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के पूर्व निदेशक प्रफुल्ल मिश्रा की अध्यक्षता में ग्यारह सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है। इसमें आईआईटी-मुंबई के प्रोफेसर मल्हार कुलकर्णी, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज के वसंत भट्ट और एनसीईआरटी में संस्कृत के प्रोफेसर जतींद्र मोहन मिश्रा शामिल हैं।
यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदेश कुमार के मुताबिक भारतीय पांडुलिपियों का संरक्षण देश की विविधता को बनाए रखता है और बढ़ाता भी है। यह विरासत की गहरी समझ में योगदान देता है, जो सदियों पुराने ज्ञान, विचारों, विश्वासों और अतीत की प्रथाओं को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि ये पांडुलिपियां भारत के इतिहास, बौद्धिक योगदान और परंपराओं में अमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान करती हैं। यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा कि हमें सांस्कृतिक खजाने की रक्षा करने, अकादमिक अनुसंधान को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने की क्षमता के लिए भारतीय पांडुलिपि विज्ञान का समर्थन करना चाहिए।
यूजीसी के अध्यक्ष के मुताबिक वर्तमान में, भारत के राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन (एनएमएम) के पास 80 प्राचीन लिपियों में अनुमानित 10 मिलियन पांडुलिपियां हैं, जो ताड़ के पत्ते, कागज, कपड़े और छाल जैसी सामग्रियों पर लिखी गई हैं। इनमें से 75 प्रतिशत पांडुलिपियां संस्कृत में हैं, और 25 प्रतिशत क्षेत्रीय भाषाओं में हैं।
यूजीसी ने इस संबंध में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन को एक प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव में कहा है कि पांडुलिपि विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के मानकीकरण के लिए समिति का गठन किया गया है। पत्र में यूजीसी की ओर से कहा गया है कि समिति से दोनों विषयों के पाठ्यक्रमों के लिए एक मॉडल पाठ्यक्रम विकसित करने की उम्मीद है।
और भी

इस लिंक से देखें ITI रिजल्ट, एनसीवीटी ने ncvtmis.gov.in पर जारी किया

NCVT MIS ITI Result 2023 एनसीवीटी की ओर से आईटीआई फर्स्ट ईयर एवं 2nd ईयर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एनसीवीटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जारी किया गया है जहां से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
यहां से चेक करें नतीजे।
नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) की ओर से इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन भी स्टूडेंट्स ने आईटीआई की पहले वर्ष दूसरे वर्ष की परीक्षाओं में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट मिनिस्ट्री ऑफ डेवलपमेंट एन्ड एंटरप्रेन्योरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर उपलब्ध है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा। आईटीआई 2023 की परीक्षाओं का आयोजन 10 जुलाई 2023 से 4 अगस्त 2023 तक किया गया था।
इन बिंदुओं को फॉलो कर आसानी से चेक करें परिणाम-
अगर स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट जांचने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वे नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके आलावा आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।
एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ITI पर क्लिक करें।
ड्रॉपडाउन में एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट लिंक एक्टिव होगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नए पेज पर आपको पहले रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद स्टूडेंट्स को Exam System एवं Please Select Annual में जानकारी को क्लिक करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के साथ ही प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
सेमेस्टर के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट-
जिन उम्मीदवारों ने आईटीआई परीक्षा में भाग लिया था वे सेमेस्टर के अनुसार मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। मार्कशीट में सेमेस्टर वाइज अंक प्रदान किये गए हैं। आपको बता दें इस वर्ष आईटीआई की परीक्षाओं का आयोजन 10 जुलाई से 4 अगस्त 2023 के बीच किया गया था। NCVT MIS ITI Result 2023 से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
और भी

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में कल जारी होगी प्रवेश की मेरिट लिस्ट

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए छात्रों के पास केवल आज का ही दिन शेष है. प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय का ऑनलाइन पोर्टल 12 अगस्त को रात 12 बजे से बंद हो जाएगा. 13 अगस्त को सभी महाविद्यालय अपने यहां रिक्त उपलब्ध सीटों के आधार पर अंतिम मेरिट प्रवेश सूची जारी करेंगे. मेरिट सूची में स्थान प्राप्त सभी आवेदकों को 14 अगस्त तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा.
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि जो विद्यार्थी महाविद्यालयों में नियमित रूप से प्रवेश लेना चाहते हैं, वे अंतिम तिथि 12 अगस्त के पूर्व अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर दें. 12 अगस्त के पश्चात् किसी भी परिस्थिति में प्रवेश पोर्टल ओपन नहीं होगा तथा आवेदन न करने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए एक वर्ष तक इंतजार करना होगा.
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि अंतिम चरण में महाविद्यालयों में प्रवेश संख्या में तेजी आई है. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में बीएससी प्रथम वर्ष गणित को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं की सीटें पूर्ण रूप से भर चुकी है. इसी प्रकार शासकीय वावा पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग में भी छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रवेश लिया है. अन्य महाविद्यालयों में लगभग 60-70 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं, वहीं निजी महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत सीटें ही भर पाई हैं.
और भी

CBSE के 10वीं और 12वीं में केस स्टडी के अब तीन प्रश्न होंगे

बिहार। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं में केस स्टडी के अब तीन प्रश्न होंगे. हर प्रश्न चार-चार अंकों का होगा. प्रत्येक विषय में पांच-पांच अंकों के प्रश्न जोड़े जाएंगे.
यह वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में लागू होगा. इसकी जानकारी सीबीएसई ने नया सैंपल पेपर जारी कर दी है. इस सैंपल पेपर से वर्ष 2024 की दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा ली जाएगी. संयम भारद्वाज, सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि सैंपल पेपर सेे छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी.
बता दें कि बोर्ड ने सत्र 2023-24 के लिए दो बार सैंपल पेपर जारी किया है. पहला अप्रैल में जारी किया था. इस सैंपल पेपर में केस स्टडी वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ाई है तो वहीं विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या कम की है. बोर्ड परीक्षा में तीन केस स्टडी का प्रश्न हर विषय में रहेगा. इन तीनों में विकल्प भी रहेगा. पांच अंक के तीन प्रश्न पूछे जाएंगे. दसवीं में मल्टीपल च्वाइस (वैकल्पिक) वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गयी है. 12वीं के गणित में जहां 16 प्रश्न वैकल्पिक वाले होंगे, वहीं रसायन शास्त्रत्त् और जीवविज्ञान में 16-16 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं दसवीं बोर्ड के सभी विषयों में 20-20 अंकों के मल्टीवल च्वाइस वाले प्रश्न होंगे.
बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जल्द जारी होगी-
दसवीं और 12वीं के कंपार्टमेंटल सह इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि जल्द जारी होगी. इसके साथ ही नौवीं और 11वीं के छात्रों का पंजीयन भी शुरू होगा. 15 अगस्त की छुट्टी के बाद बोर्ड तिथि जारी करेगा. पंजीयन और परीक्षा फार्म के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा.
और भी

राज्य के तकनीकी एवं फॉर्मेसी संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीयन 11 अगस्त से

  • प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन कॉउंसिलिंग के माध्यम से
रायपुर। शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए तकनीकी एवं फॉर्मेेसी संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन कॉउंसिलिंग के माध्यम से होगी। संचालनालय तकनीकी  शिक्षा के अनुसार बैचलर ऑफ टेक्नॉलाजी के साथ इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट, कास्ट्यूम डिजाइन एवं ड्रेस मेकिंग, इंटीरियन डेकोरेशन, मार्डन ऑफीस मैनेजमेंट और हॉटल मैनेजमेंट एवं केटरिंग टेक्नालॉजी में डिप्लोमा कोर्सेस के लिए पहले चरण के लिए पंजीयन 11 अगस्त से 15 अगस्त तक होगा। सीटों का आबंटन 17 अगस्त को, एवं प्रवेश प्रक्रिया 18 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगी। इसी तरह  द्वितीय चरण के लिए पंजीयन  22 से 26 अगस्त तक, सीटों का आबंटन 29 अगस्त को एवं प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त से 04 सितंबर तक चलेगी। संस्था स्तर पर पंजीयन 09 सितंबर से 11 सितंबर तक होगी। प्रवीण्यता सूची 13 सितंबर को जारी होगी एवं प्रवेश प्रक्रिया 14 से 15 सितंबर तक चलेगी। इस संबंध में अभ्यर्थी www.cgdteraipur.cgstate.gov.in वेबसाइट में जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसी तरह मास्टर ऑफ फार्मेसी, मास्टर ऑफ बिजनेश एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एपलीकेशन, मास्टर ऑफ टेक्नॉलाजी और बैचलर ऑफ फॉर्मेसी एवं डिप्लोमा फॉर्मेसी के लिए प्रथम चरण में पंजीयन 14 अगस्त से 18 अगस्त तक, सीटों का आंबटन 21 अगस्त को एवं प्रवेश प्रक्रिया 22 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगी। द्वितीय चरण के लिए पंजीयन 26 अगस्त से 30 अगस्त तक, सीटों का आबंटन 01 सितंबर को एवं प्रवेश प्रक्रिया 02 सितंबर से 05 सितंबर तक चलेगी। संस्था स्तर पर पंजीयन 09 सितंबर से 11 सितंबर तक होगा। प्रवीण्यता सूची 13 सितंबर को जारी होगी। प्रवेश प्रक्रिया 14 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगी।
बैचलर ऑफ फॉर्मेसी, बैचलर ऑफ टेक्नॉलाजी एवं  डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए लेटरल माध्यम से प्रवेश के लिए पहले चरण में पंजीयन 17 अगस्त से 21 अगस्त तक, सीटों का आबंटन 23 अगस्त एवं प्रवेश प्रक्रिया 24 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी। द्वितीय चरण के लिए पंजीयन 28 अगस्त से 31 अगस्त तक, सीटों का आबंटन 02 सितंबर को एवं प्रवेश प्रक्रिया 04 सितंबर से 07 सितंबर तक चलेगी। संस्था स्तर पर पंजीयन 09 सितंबर से 11 सितंबर तक, प्रवीण्यता सूची 13 सितंबर को एवं प्रवेश प्रक्रिया 14 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगी।
और भी

नीट यूजी राउंड 2 के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

नीट यूजी सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार राउंड 2 के लिए अभ्यर्थी आज, 9 अगस्त, 2023 से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को 14 अगस्त, 2023 तक का समय दिया गया है। वहीं, जो उम्मीदवार इस दौर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2023 तक है। इसके बाद च्वाइस फिल करने और लॉक करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह 10 अगस्त से शुरू होगी और 15 अगस्त, 2023 तक चलेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को अपने विकल्प भरने होंगे। वहीं, सीट आवंटन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद, परिणाम 18 अगस्त, 2023 को घोषित किया जाएगा। वहीं, 19 अगस्त 2023 तक कैंडिडेट्स एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज़ अपलोड किए जा सकते हैं। उम्मीदवार 20 अगस्त से 28 अगस्त, 2023 तक संस्थानों में रिपोर्ट कर सकते हैं। संस्थानों द्वारा शामिल होने वाले उम्मीदवारों का सत्यापन 29 अगस्त से 30 अगस्त, 2023 तक किया जा सकता है।
सबसे पहले उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध राउंड 2 लिंक के लिए NEET UG 2023 काउंसलिंग पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद, आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद, पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
और भी

PAT/PVPT के परिणामों की हुई घोषणा

रायपुर। प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। PAT/PVPT के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में प्रदेश के 40 हजार स्टूडेंट्स ने पंजीयन करवाया था। करीब 26 हजार परीक्षा में शामिल हुए थे। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इस परीक्षा का आयोजन किया था। एग्जाम 2 जुलाई को लिए गए थे। 13 को मॉडल आंसर, 16 जुलाई काे दावा आपत्तियां मंगवाने के बाद अब रिजल्ट घोषित किया गया है।
ऐसे देखें रिजल्ट-
छात्रों के लिए रिजल्ट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर अपलोड किए गए हैं। इस वेबसाइट पर लॉगिन कर स्टूडेंट रिजल्ट देख पाएंगे। इस एग्जाम के बाद सभी छात्रों के रैंक जारी कर दिए गए हैं। PAT (प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट ) के लिए BSC एग्रीकल्चर और हार्टिकल्चर में एडमिशन होंगे। PVPT (प्री-वेटरनरी पॉलिटेक्नि टेस्ट) के लिए कामधेनु यूनिवर्सिटी के जरिए एडमिशन होंगे।
और भी

डीईएसपी के नौ व मास कॉम के तीन छात्र नेट में सफल

बिहार। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट- जेआरएफ जून 2023 परीक्षा में बाजी मारी है. पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया के तीन विद्यार्थियों क्रमश रतन कुमार, सोनू कुमार एवं अलीशा पाठक ने यूजीसी नेट में सफलता हासिल की है. डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज एंड पालिसी (डीईएसपी) के नौ छात्र - छात्राओं को यूजीसी नेट-जेआरएफ जून 2023 परीक्षा में कामयाबी मिली है. विभाग के दो छात्रों अभय किशोर और आदित्य कुमार ने बेहतरीन अंको के साथ जेआरएफ हासिल किया है, जबकि तान्या सुमन, केशव आनंद, अंकित राज, प्रशांत रंजन, रोशनी कुमारी, राजीव रंजन और आकाश सोनी ने नेट के लिए क्वालीफाई करके सहायक प्रोफेसर बनने के लिए योग्य हुए है. जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले छात्रों को पीएचडी (शोध करने के लिए) 35 हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी. मकान किराया भत्ता और शोध करने के लिए कंटीजेंसी भी दिया जाएगा. जेआरएफ के लिए कामयाब छात्र लेक्चररशिप (असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए योग्य हो गए हैं. वहीं नेट क्वालीफाई करने वाले छात्र लेक्चररशिप (असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए योग्य हो गए हैं. विवि के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को यूजीसी नेट-जेआरएफ जून 2023 में मिली सफलता पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, मॉस कम्युनिकेशन एंड मीडिया के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो के. शिव शंकर, डीईएसपी के विभागाध्यक्ष प्रो राठी कांत कुम्भार ने काफी प्रशंसा की है.
कैडेटों ने सीखें आपदा प्रबंधन के गुर-
निगमा मॉनेस्ट्री मेंचल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. भूकंप, आगजनी, सर्पदंश, सूखा, सड़क दुर्घटना, अतिवृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अपने व अन्य लोगों के बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी गई.
और भी

CG PET-2023 काउंसलिंग (जल्द ही) तिथियां, पंजीकरण, सीट आवंटन, प्रवेश प्रक्रिया की जांच करें

CG PET-2023 काउंसलिंग की तारीखें जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को सीजी पीईटी काउंसलिंग 2023 प्रक्रिया में भाग लेना होगा। सीजी पीईटी 2023 की काउंसलिंग के दौरान , उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा, वरीयता क्रम में अपनी पसंद भरनी होगी और अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन करना होगा। सीजी पीईटी 2023 सीट आवंटन की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी। सीटों का आवंटन उम्मीदवार की रैंक, प्राथमिकता और उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। यदि उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपने प्रवेश की पुष्टि करने में विफल रहते हैं, तो उनकी सीटें रद्द कर दी जाएंगी। सीजी पीईटी काउंसलिंग के हर दौर के लिए नए पंजीकरण और विकल्प भरने की अनुमति दी जाएगी. सीजी पीईटी काउंसलिंग 2023 के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए पढ़ें।
विषय सूची-
सीजी पीईटी काउंसलिंग 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज
सीजी पीईटी 2023 परीक्षा तिथियां और अनुसूची
सीजी पीईटी 2023 काउंसलिंग की प्रक्रिया
पिछले वर्ष का सीजी पीईटी सीट आवंटन और कटऑफ
सीजी पीईटी 2023 काउंसलिंग अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)
सीजी पीईटी काउंसलिंग 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज
काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है-
कक्षा 10 वीं की मार्कशीट
कक्षा 12 वीं की मार्कशीट
आचरण प्रमाण पत्र
प्रवासन प्रमाणपत्र
विकल्प भरने के साथ सीजी पीईटी 2023 आवेदन पत्र
जेईई मेन 2023/सीजी पीईटी 2023 मार्कशीट
अधिवास प्रमाणपत्र
श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
सीजी पीईटी 2023 काउंसलिंग की प्रक्रिया-
सीजी पीईटी काउंसलिंग की प्रक्रिया में दिए गए चरण शामिल हैं। 
पंजीकरण
छवियाँ अपलोड करना
परामर्श शुल्क का भुगतान
चॉइस फिलिंग
दस्तावेज़ सत्यापन
सीट आवंटन
पंजीकरण-
काउंसलिंग प्रक्रिया में पहला चरण पंजीकरण है। उम्मीदवारों को जेईई मेन 2023/सीजी पीईटी 2023 रोल नंबर, जन्म तिथि, पासवर्ड बनाएं और उम्मीदवार का निवास स्थान जैसे विवरण प्रदान करके पंजीकरण करना होगा। सभी विवरण भरने के बाद, उम्मीदवारों को एक अद्वितीय पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी। आगे बढ़ने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। लॉग इन करने के बाद निम्नलिखित विवरण दर्ज करें-
उम्मीदवार का नाम, पिता का नाममां का नामराष्ट्रीयताजन्म की तारीखलिंगवर्गभाषाधर्मक्षेत्रपारिवारिक आयपताराज्यपिन कोडफ़ोन नंबरमोबाइल नंबरमाता-पिता का फ़ोन नंबर
स्कैन की गई तस्वीरें और हस्ताक्षर अपलोड करना-
इस चरण में, उम्मीदवारों को स्कैन की गई छवियां अपलोड करनी होंगी। उम्मीदवारों को नीचे दिए गए विनिर्देशों के साथ हालिया पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियां अपलोड करनी होंगी। 
काउंसलिंग शुल्क का भुगतान-
उम्मीदवारों को क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस भुगतान के लिए कोई अन्य माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा। काउंसलिंग शुल्क 300 रुपये है।
विकल्प भरना-
इस चरण में, सभी उम्मीदवारों को अपनी पसंद के क्रम में अपनी पसंद के पाठ्यक्रम और कॉलेजों का चयन करना होगा। विकल्प भरने के दौरान, उम्मीदवारों के पास प्राथमिकताओं को संशोधित/हटाने का विकल्प होगा। उम्मीदवारों को भरे हुए विकल्पों के साथ अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना होगा।
दस्तावेज़ों का सत्यापन-
अगले चरण में, उम्मीदवारों को उनकी रैंक के आधार पर दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को सत्यापन केंद्रों पर दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी का एक सेट ले जाना होगा। केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से जाना अनिवार्य है। सत्यापन पूरा होने पर, उम्मीदवारों को एक रसीद और पावती पर्ची प्रदान की जाएगी। हालाँकि, यदि उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित होने में सक्षम नहीं हैं तो उनके माता-पिता अपने वार्ड से मेडिकल प्रमाण पत्र के साथ काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सीजी पीईटी काउंसलिंग सत्र में भाग लेने से पहले उम्मीदवारों को अपने माता-पिता को भी अधिकृत करना होगा।
सीजी पीईटी 2023 सीट आवंटन-
दस्तावेज़ सत्यापन के बाद, उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक, विकल्प भरने और विशेष पाठ्यक्रम और कॉलेजों के लिए सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अनंतिम सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा।
आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट करना-
सीट आवंटन के बाद, उम्मीदवारों को अपने प्रवेश की पुष्टि करने के लिए अपने आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अपनी ट्यूशन फीस का भुगतान करना होगा, अपना अनंतिम सीट आवंटन पत्र प्रस्तुत करना होगा, अपना अनंतिम आवंटन पत्र प्रस्तुत करना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
 

 

और भी

एनआईटी-ट्रिपलआईटी की बची सीटों पर दाखिले का फिर मौका

बिहार। एनआईटी, आईआईआईटी व अन्य गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए सीसैब की ओर से काउंसिलिंग प्रक्रिया से शुरू कर दी गयी है. सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) 2023 काउंसिलिंग के विशेष दौर के लिए पंजीयन शुरू है. जिन अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस और जेईई मेन की परीक्षा पास की है, वे csab. nic. in पर आवेदन कर सकते हैं. मालूम हो कि देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57 हजार 182 सीटों के लिए जोसा की ओर से छह राउंड की काउंसिलिंग समाप्त हो गई है.
नामांकन शुल्क 44 हजार रुपये निर्धारित नोटिस के अनुसार सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए सीएसएबी विशेष दौर का नामांकन शुल्क 44 हजार रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी आवेदकों को 20 हजार का भुगतान करना होगा.
सीसैब स्पेशल राउंड काउंसिलिंग दो चरणों के दौरान होगी. जिन अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग चरण के लिए अपने आवेदन भरते समय चुने गये विकल्पों के आधार पर सीटें आवंटित की गयी हैं, वे प्रवेश के लिए सभी दस्तावेजों के साथ कॉलेजों को रिपोर्ट कर सकते हैं. केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षद्वीप व अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में रहने वाले (एनआईटी दुर्गापुर, एसवीएनआईटी सूरत और एनआईटी कालीकट) में अतिरिक्त सीटों पर आवेदन करने के हकदार होंगे.
और भी

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग पंजीकरण के लिए जल्द जारी होगी अधिसूचना

  • पोर्टल हुआ लॉन्च
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के लिए पोर्टल लॉन्च किया है। जल्द ही पंजीकरण के लिए अधिसूचना जारी होगी। जिसके बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -gate2024.iisc.ac.in - पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस वर्ष, परीक्षा IISc बैंगलोर द्वारा आयोजित की जाएगी।
बता दें कि आवेदन 24 अगस्त से शुरू होने और 29 सितंबर को समाप्त होने की उम्मीद है। इसमें कुल 30 पेपर और 82 पेपर संयोजन होंगे। परीक्षा 200 से अधिक शहरों में कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा शहरों की सूची से अधिकतम तीन शहर चुन सकते हैं, तीनों विकल्प एक ही GATE 2024 क्षेत्र से होने चाहिए।
गेट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम दो पेपरों में बैठने की अनुमति होगी। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 24 अगस्त से 29 सितंबर तक 900 रुपये (प्रति पेपर) और 30 सितंबर से 13 अक्तूबर तक 1,400 रुपये (प्रति पेपर) है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 24 अगस्त से 29 सितंबर तक प्रति पेपर) 1800 रुपये है। 30 सितंबर से 13 अक्तूबर तक 2,300 रुपये (प्रति पेपर)।
और भी

कोरोनाकाल में ऑनलाइन मान्यता प्राप्त CBSE स्कूलों की होगी जांच

बिहार। कोरोना काल में जिन निजी स्कूलों को सीबीएसई ने ऑनलाइन मान्यता दी थी, अब उन स्कूलों की दोबारा जांच की जाएगी. इसके लिए सीबीएसई ने 456 स्कूलों की सूची तैयार की है. इन सभी स्कूलों का भौतिक सत्यापन बोर्ड की टीम करेगी. दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में इन स्कूलों ने लापरवाहियां बरती थीं. जिसकी शिकायतें आयीं. कई स्कूलों ने वीडियो कॉल में दूसरे विद्यालय का भवन दिखाकर मान्यता ले ली. जबकि इनके स्कूल में जगह की कमी, सीसीटीवी नहीं होना, गर्मी से बचाव की व्यवस्था नहीं थी. उत्तरपुस्तिका की दोबारा जांच नहीं हुई. इसका असर छात्रों के रिजल्ट पर हुआ. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि स्कूलों की मूलभूत संरचना बेहतर होनी चाहिए. क्योंकि परीक्षा और मूल्यांकन के समय इन स्कूलों का इस्तेमाल होता है.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठीं कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क अब 10 अगस्त तक भरा जाएगा. इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को भेजी है.
वहीं सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए डमी प्रवेश पत्र में सुधार की तिथि सात अगस्त तक बढ़ा दी गई है. संबंधित छात्र डमी प्रवेश पत्र अब सात अगस्त तक देख कर उसमें सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा जिन छात्रों ने अभी तक शुल्क जमा नहीं किया है, वो भी सात अगस्त तक 11वीं का परीक्षा फॉर्म शुल्क जमा करेंगे.
और भी

नीट यूजी काउंसलिंग से बाहर हुए 1560 छात्र

दिल्ली। देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है. पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस बीच डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग यूपी (DMGE UP) की तरफ से एक लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट में बताया गया है कि पहले राउंड की काउंसलिंग में 1500 से ज्यादा स्टूडेंट्स को बाहर कर दिया गया है.
यूपी के मेडिकल कॉलेज (Medical college) में काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी. वहीं, च्वॉइस फिलिंग के लिए 31 जुलाई से आवेदन मांगे गए थे. बता दें कि यूपी नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन की ओर से पूरी कराई जाती है.
काउंसलिंग (counseling) के पहले राउंड से ही 1560 स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स और सिक्योरिटी फीस की वजह बाहर कर दिया गया है. डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन यूपी की तरफ से जारी नोटिस में बताया गया है कि 1300 स्टूडेंट्स के पास डॉक्यूमेंट्स ना होने के चलते मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं दिया गया है.
वहीं, 260 छात्र ऐसे थे जिन्होंने सिक्योरिटी (Security) फीस नहीं जमा की थी. जारी लिस्ट में अंकित पटेल नाम के स्टूडेंट्स को NEET UG परीक्षा में 461 रैंक हासिल हुई है. इसके बावजूद सिक्योरिटी फीस ना जमा करने पर उन्हें काउंसलिंग से बाहर कर दिया गया. रिजेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट DGME UP की ऑफिशियल वेबसाइट dgme.up.gov.in पर देख सकते हैं.
नीट पहले राउंड की काउंसलिंग से बाहर होने के बाद छात्रों के पास अब अगले राउंड का विकल्प है. अगले राउंड में प्रोपर डॉक्यूमेंट और सिक्योरिटी फीस जमा करने के बाद वो हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, उनके पास च्वॉइस फिलिंग का ऑप्शन कम हो जाएगा. ऐसे में छात्रों को मन चाहे कॉलेज में दाखिला मिल पाना मुश्किल है. बता दें कि काउंसलिंग बोर्ड की तरफ से डॉक्यूमेंट्स को लेकर एक बार फिर नोटिफिकेशन जारी हुआ है.
और भी

नई शिक्षा नीति के विरोध में शिक्षकों ने की असहयोग आंदोलन की घोषणा

  • छात्रों की मुश्किलें बढ़ी
मेघालय में नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की कोशिश में 75 कॉलेजों के शिक्षकों ने ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (इनईएचयू) के खिलाफ असहयोग आंदोलन की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद प्रथम सेमेस्टर के हजारों स्नातक छात्र अब मुश्किल में पड़ गए हैं। राज्यभर के ये सभी 75 कॉलेज एनईएचयू के अंतर्गत आते हैं। 
लेडी कीन कॉलेज की एक छात्रा ने कहा, 'हमें बताया गया है कि शिक्षक और अधिकारियों के बीच नई शिक्षा नीति के विरोध में हो रहे झगड़ो के कारण पहले सेमिस्टर की क्लास अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।' उन्होंने आगे बताया कि बीए में एडमिशन के लिए वह कॉलेज की फीस भर चुकी है। शिक्षक और अधिकारियों के बीच हो रहे विरोध प्रदर्शन का असर अन्य सेमेस्टर की समयरेखा पर पड़ेगी। 
मेघालय कॉलेज टीचर एसोसिएशन (एमसीटीए) ने अपने सदस्यों को मंगलवार से तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की कक्षाओं का बहिष्कार करने का आदेश दिया। एमटीसीए सचिव ए डब्ल्यू रानी ने कहा कि सभी हितधारकों को ध्यान में न रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, 'शैक्षिक परिषद के समर्थन के बिना एनईपी को लागू करना जांच की प्रक्रिया को दरकिनार करना है।' 
यूनिवर्सिटी के कॉलेज विकास परिषद के अधिकारी 12 जुलाई को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें सभी कॉलेजों को 2023-2024 (अगस्त) के शैक्षणिक सत्र से एनईपी लागू करने का निर्देश दिया गया था। 
अधिकारी ने बताया कि मई और जून में यूनिवर्सिटी के 110वें शैक्षणिक काउंसिल की मीटिंग में दो सेमेस्टर के लिए चार वर्ष की यूजी कोर्स के पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी गई थी। एईएचयी के कुलपति प्रभा शंकर शुक्ला ने कॉलेज के प्रधानअध्यापकों के साथ एनईपी 2020 के कार्यान्वयन पर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी कॉलेजों को यूनिवर्सिटी की तरफ से आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया था। यूनिवर्सिटी के एनईपी कार्यान्वयन कमिटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री और राज्य के शिक्षा मंत्री से इस मामले पर मुलाकात की थी। 
और भी