क्राइम पेट्रोल

कटोरा तालाब के पास लहरा रहा था चाकू, पुलिस ने दबोचा

रायपुर। धारदार चाकु के साथ आरोपी विक्की सोनी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति कवर्धा बाड़ा के पास, कटोरा तालाब में धारदार गुप्तीनुमा चाकु लेकर लहरा रहा है और आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है।
सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहूंचकर उपरोक्त व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम विक्की सोनी पिता तेजराम सोनी उम्र 37 साल पता कालीनगर, पंडरी रायपुर का निवासी होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी विक्की सोनी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 नग धारदार गुप्तीनुमा चाकु बरामद हुआ जिसे जप्त कर आरोपी विक्की सोनी को दिनांक 07.04.2023 को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी-
विक्की सोनी पिता तेजराम सोनी उम्र 37 साल पता कालीनगर, पंडरी रायपुर।
और भी

पुलिस नाकाबंदी में 26 लाख की अफीम जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

झुंझुनू। मुकुंदगढ़ पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो किलो 190 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अफीम की कीमत करीब 26 लाख रुपए है। अफीम के साथ जयपुर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के किशन-मानपुरा निवासी सुनील वर्मा पुत्र रामेश्वर लाल वर्मा व अंकित कुमार पिंगल पुत्र फूलचड़ को गिरफ्तार किया है. एसपी मुदुल कछवा ने बताया कि दोनों चौमू (जयपुर) से झुंझुनूं में अफीम सप्लाई करने आ रहे थे. इसी बीच मुकुंदगढ़ थानाध्यक्ष सरदारमल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की बाइक पर दो व्यक्ति चौमू से झुंझुनूं की ओर आ रहे हैं.
सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकुंदगढ़ बाईपास रोड यानी घोड़ीवाड़ा खुर्द तिराहा पर नाकेबंदी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को जयपुर-नवलगढ़ की तरफ से एक काले रंग की बाइक आती दिखी। पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा किया तो दोनों मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो वे घबरा गए। बाइक सवार सुनील वर्मा की तलाशी ली गई तो उसके पास भूरे रंग का एक पैकेट मिला। अंकित के पास एक पैकेट भी था। पुलिस ने दोनों के पास से 2 किलो 190 ग्राम अफीम बरामद की है। इनकी कीमत करीब 26 लाख रुपए बताई जा रही है।
और भी

आहत में युवक ने पिया कीटनाशक, इलाज के दौरान मौत

अंबिकापुर। जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम नागम में घास काटने से मना करने पर एक युवक के साथ उसी के पड़ोसियों ने विवाद खड़ा कर दिया। पड़ोसी इस कदर नाराज हो गए थे कि वे युवक से मारपीट पर उतारू हो गए। वे युवक को जान से मारने की धमकी देने लगे थे। यह देखकर युवक के पिता ने मामला शांत कराने पड़ोसियों से माफी मांग की। इस घटना से युवक को इतनी निराशा हुई कि उसने कीटनाशक पी लिया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
आत्महत्या का कदम उठाए जाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी अपने परिजनों के नाम लिखा है और सभी से माफी मांगी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ग्राम नागम निवासी युवक फतेश्वर प्रधान की बाड़ी में पड़ोस के परिवार के कुछ लोग 2 अप्रैल को घास काटने आए। यह देखकर फतेश्वर ने उन्हें घास काटने से मना कर दिया। पड़ोसी यह कहने लगे कि यह बाड़ी तुम्हारी दादी की है और यहां घास काटेंगे।
इससे फतेश्वर ने पड़ोसी के एक सदस्य को झापड़ मार दिया। इसके बाद पड़ोसी विवाद करने लगे। वे लाठी डंडा लेकर आए और मारपीट पर उतारू हो गए। वे फतेश्वर को जान से मार देने की धमकी दे रहे थे। मामला बढ़ता देख फतेश्वर के पिता ने पड़ोसियों से माफी मांगी। इससे फतेश्वर को निराशा हुई और उसने दूसरे दिन कीटनाशक पी लिया।
और भी

फर्जी कंपनी खोलकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कब्जे से नोट गिनने की मशीन जब्त
कोरबा। फर्जी कंपनी खोलकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक चौकी सीएसईबी में पंजीबद्ध अपराध प्रार्थी ज्योति कुमार सोनी तथा नागेश्वर दास महंत ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि राजेंद्र व्यवाह मनीष दिव्य मेवा लाल साहू भुनेश्वर साहू भोलाराम नामक व्यक्ति द्वारा आर पी ग्रुप नामक कंपनी फर्जी रूप से बनाकर लोगों को लोक लुभावन 100000 रुपए जमा करने पर एक वर्ष के अंदर 10000000 रुपए मिलेगा कह कर लोगों से वर्ष 2016 से कई करोड़ रुपए जमा कराया और किसी भी व्यक्ति को रकम वापस नहीं किया प्रार्थी द्वारा छप्पन लाख रुपए जमा किया गया है जो रकम मांगने पर टालमटोल कर रहा है.
जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था पूर्व में मुख्य आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी तैयार किए गए दस्तावेज जप्त किया गया था आज आरोपी मनीष दिव्या को पूछताछ बाद उसके कब्जे से कई बैंकों का पासबुक खाता सात चार पहिया वाहन कंप्यूटर प्रिंटर तथा नोट गिनने का मशीन तीन वॉकी टॉकी आदि को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है गिरफ्तार आरोपी से लगभग 7000000 रुपए का समान जप्त किया गया है फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
और भी

जमीन दलाल गिरफ्तार, फर्जी तरीके से लिया था 39 लाख का लोन

बिलासपुर। व्यावसायिक लोन के नाम पर बैंक को 39 लाख रुपए का चूना लगाने वाला आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए उसने बैंक के मैनेजर और कर्मचारियों के साथ भी मिलीभगत की थी.जिसके बाद पुलिस अब जांच के बाद अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
रतनपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी अरविंद जायसवाल जमीन दलाल है. अरविंद के खिलाफ थाने में आपराधिक केस दर्ज हैं. रतनपुर के भारतीय स्टेट बैंक शाखा में अरविंद जायसवाल ने बिजनेस लोन के लिए अप्लाई किया. एग्रीमेंट में लोन की लिमिट 3 लाख रुपए थी.लेकिन बैंककर्मियों की मिलीभगत से आरोपी ने 39 लाख का लोन ले लिया. इसके बाद पैसों का इस्तेमाल व्यवसाय में ना करके दूसरी जगह करने लगा. लोन डिफॉल्ट होने पर इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई. जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी अरविंद जायसवाल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में तत्कालीन बैंक मैनेजर और अन्य बैंककर्मियों की भी इस मामले में शामिल होने की जानकारी मिली है. पुलिस ने फरार बैंककर्मियों की तलाश शुरू कर दी है.
और भी

हेड कांस्टेबल के पुत्र समेत चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

मुरादाबाद। पीलीभीत में तैनात हेड कांस्टेबल के पुत्र समेत चोर गिरोह के तीन सदस्यों को मंगलवार को छजलैट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के किया सामान मिला है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से तीनों जेल भेज दिए गए।
एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा व कांठ के सीओ डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि छजलैट थाना प्रभारी दीपक कुमार को कांठ रोड स्थित राधास्वामी सत्संग भवन के पास संदिग्ध युवकों की मौजूदगी की जानकारी हुई। दरोगा जगजीत व एसआई नरेंद्र सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां से तीन आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की। आरोपियों की पहचान छजलैट थाना क्षेत्र स्थित रम्पुरा गांव निवासी शानू, छजलैट निवासी विवेक व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में काजीपुरा निवासी रंजीत उर्फ बाबू के रूप में हुई। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके पास से चोरी की तीन जोड़ी पाजेब, 2,300 रुपये, स्पोर्ट्स का सामान, 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि ऐदलपुर जोगिया सिहाली गांव में तीन घरों में चोरी की वारदात को उन्होंने ही अंजाम दिया था। स्पोट्स का सामान छजलैट स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर से चुराया था। वारदात में रम्पुरा निवासी सतेंद्र उर्फ नकली व शिवम उर्फ पांडेय भी शामिल थे।
मुरादाबाद। छजलैट थाना प्रभारी ने बताया कि रंजीत उर्फ बाबू के पिता पीलीभीत में हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात हैं। सिविल लाइंस पुलिस ने चोरी के ही आरोप में दो साल पहले रंजीत को जेल भेजा था। उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई थी। जेल से छूटने के बाद पिता व हेड कांस्टेबल रणजय सिंह ने पुत्र रंजीत को उसके नाना के घर भेजा। छह माह से वह छजलैट में रहता था। फिर भी उसकी लत नहीं छूटी। छजलैट में भी रंजीत ने चोरों का गिरोह खड़ा कर लिया। बाइक से घूमकर व दिन में रेकी करता था। रात के वक्त साथियों संग चोरी की घटनाएं करता था। पूछताछ में पता चला कि निजी जरूरतें, नशा व महंगे शौक पूरे करने के लिए रंजीत चोरी करता था।
सीओ डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि चोरों के गिरोह में कुल पांच सदस्य थे। 14 मार्च को ऐदलपुर जोगिया सिहाली गांव में तीन घरों से उन्होंने नकदी व जेवर चोरी किए थे। यशपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। 30 मार्च को छजलैट स्थित स्कूल में चोरी की सूचना मिली। आरोपियों ने स्पोर्ट्स का सामान, सिलाई मशीन, बर्तन, गिलास, जूते चोरी हुए थे। चोरी का सामान लोगों को बेचा। शेष सामान एक बैग में देसी शराब की हट्टी से आगे तालाब के पास समाधि के पीछे झाड़ियों में छिपा दी। दो जोड़ी बैडमिन्टन रैकेट, एक डिब्बा बैडमिन्टन शटल कॉक्स, 12 जोड़े पीटी जूते मिले हैं। शानू के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
और भी

तांत्रिक पुलिस की रडार में, मासूम की हत्या मामले में होगी गिरफ्तारी

दुर्ग। जिला दुर्ग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 6 माह के दुधमुहे बालक की हत्यारन माँ ही निकली। झाड़ फूंक के नाम पर अपने जिगर के टुकड़े कर हत्या कर दी। आरोप को छिपाने मायके पक्ष ने भी की मदद की थी। तो वहीं तांत्रिक भी पुलिस की रडार में शामिल है। महिला के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर घटना की तह तक जाने में जुटी हुई है।
दरअसल, विगत 4 दिन पूर्व एक 6 माह के अबोध बालक का शव ग्राम पंचायत नगपुरा के तालाब में उफला हुआ देखा गया। घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। शव की शिनाख्त गाव के ही लापता बच्चे के रूप में की गई थी। 30 मार्च के देर रात करीब 1 बजे से 6 माह का दुधमुंहा बच्चा दीपांशु यादव गायब था। बालक की माँ ने अपने परिजनों के साथ नगपुरा पुलिस चौकी पहुँच रात से गायब बच्चे की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने तत्काल जांच के बाद अपहरण का अपराध दर्ज करते हुए पतासाजी में जुट गई थी। महिला ने अपने बयान में बताया था कि वह देर रात शौच के लिए अपनी मा के साथ गई थी वापस आने पर उसे बच्चा बिस्तर पर नही मिला बहुत ढूंढने के बाद पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है।
पुलिस पतासाजी कर ही रही थी कि 1 अप्रैल को सुबह गाव के तालाब में ही बच्चे का शव बरामद किया गया। पोस्टमार्टम में भी साफ हो गया था कि बच्चे को जिंदा पानी में फेंका गया था जिससे पानी मे डूबने से बच्चे की मौत हुई साथ मे यह भी पता चला कि बच्चे के पेट मे माँ का दूध था इससे पुलिस को यह भी पता चला कि दूध पिलाने के तुरंत बाद ही बच्चे को तालाब में फेंका गया है और परिवार का ही कोई शख्स इस घटना को अंजाम दिया होगा।पुलिस की जांच में पता चला कि पति दिलीप यादव ग्राम हिर्री में रहता था और महिला अपने मायके में बच्चे के जन्म से पहले अपने इलाज के लिए आई हुई थी। दोनो ही परिवार मजदूरी करके अपना भरण पोषण करता है। वही महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही यह भी बात सामने आईं थी।
पति पत्नी के बीच कोई विवाद भी इस घटना का कारण रहा होगा ऐसे कई बिंदुओं पर पुलिस ने जांच तेज की थी। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले गए। एक जगह के CCTV फुटेज में स्पस्ट तौर पर महिला अपने बच्चे को ले जाते और वापसी में खाली आते दिखाई दी जिससे पुख्ता हो गया कि महिला ने ही अपने बच्चे को तालाब में फेंका है। महिला ने ये सब मानसिक स्थिति खराब होने पर किया या फिर इसके पीछे कोई और राज है महिला के घटना को अंजाम देने के बाद उज़के मायके वालो ने भी मदद की होगी इस पर पुलिस जांच कर रही है लेकिन यह भी खुलासा हुआ है कि महिला को एक तांत्रिक ने कहा था कि बच्चा ही तेरे परेशानियों का कारण है उसे तालाब में फेंक दे सब परेशानी दूर हो जाएगी। महिला ने तांत्रिक की बात मानकर ऐसा किया या फिर बच्चे से मुक्ति पाने का कोई और कारण था यह जल्द खुलासा हो जाएगा लेकिन 6 माह के अबोध बालक की हत्या से उसकी परेशानी दूर नही बल्कि वह अब इस दर्द को लेकर जीवन भर सलाखों के पीछे होगी।
और भी

साड़ी से गला दबाकर बेरहम पति ने की पत्नी की हत्या

बालोद। जिले के पुरुर थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति का गैर महिला से संबंध होने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी की साड़ी से उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह मामला बोरिदकला गांव का है.
हैवान पति ने जरा भी पत्नी पर रहम नहीं किया और गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. त्यारे पति के भाई ने रात 2 बजे थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. इसके बाद मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने हत्यारे पति सुरेश ढीमर पिता बोधी राम ढीमर उम्र 28 वर्ष ग्राम बोरीदकला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
और भी

शावक भालू का शिकार, वन विभाग ने 2 आरोपियों को पकड़ा

कांकेर। जिले के दुधावा क्षेत्र के जंगल में भालू के शावक का शिकार करने वाले 2 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से भालू के शावक का शव बरामद किया गया है। मामला नरहरपुर थाना अंतर्गत दुधावा चौकी इलाके का है।
आरोपियों ने तीर-कमान से भालू के शावक का शिकार किया है। वे उसे जंगल से लेकर निकल रहे थे, तभी ड्यूटी पर तैनात वन विभाग के कर्मचारी की नजर आरोपियों पर पड़ गई, जिसके बाद आरोपी भालू के शावक के शव को छोड़कर भाग निकले, लेकिन वन अमले ने उन्हें पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दो ग्रामीण तिजू और तिहारू दुधावा क्षेत्र के जंगल में शिकार के लिए गए थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक मादा भालू अपने 2 शावकों के साथ घूम रही है। उन्होंने इनमें से एक शावक पर तीर-कमान से वार कर दिया। 8 माह के शावक को 4 तीर लगे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
और भी

मोटर सायकल चोरी करने वाला गिरफ्तार

ग्राहक की तलाश में निकला था, मुखबिरी पर पकड़ाया
कोरबा। मोटर सायकल चोरी करने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा निवासी पुनीराम यादव नामक युवक चोरी की मोटर सायकल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है. जिस सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एंव नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा सुनालिया पुल कोरबा के पास जाकर मुखबीर के बताये युवक को घेराबंदी कर पकड़े पूछताछ पर युवक द्वारा अपना नाम पुनीराम यादव पिता भुजबल यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम भंटगांव, थाना- भंटगांव, जिला-सांरगढ़, हा. मु. पानी टंकी नर्सरी नगर कोरबा का रहने वाला बताया युवक के पास एक हिरो होंडा कंपनी की स्प्लेंडर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 ए. एक्स. 0176 मिला जिसके संबंध में वाहन का आर. सी. बुक व अन्य दस्तावेज मांगने पर उक्त मोटर सायकल को शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा मेला ग्राउंड से चोरी करना बताया तथा मोटर सायकल के ओरिजनल रजिस्ट्रेसन नंबर सी. जी. 04 एम.ई. 1510 को बदलकर नंबर प्लेट पर सी.जी. 12 ए. एक्स. 0176 लिखकर इस्तमाल कर रहा था। आरोपी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने तथा पर्याप्य अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी पुनीराम यादव के विरूद्ध धारा 41 (1-4) द.प्र.सं. / 379 भा.द.वि. का इस्तगाशा तैयार कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. टंकेश्वर यादव, आर. चन्द्रकांत गुप्ता व आर. सुनील राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
और भी

आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले सटोरिए गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस ने कई सटोरिए को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक थाना तारबहार और ACCU साइबर सेल को सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते सटोरिए को गिरफ्तार किया है. वही आरोपी से 3 नग मोबाईल, नगदी 2120 रूपये और 5 लाख से अधिक का सट्टा पट्टीं मौके से जब्त किया गया. साथ ही सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को दबोचा है. इस कार्रवाई में 1 मारूती कार , 1 एक्टीवा, 4 नग मोबाईल, नगदी 9000 रूपये और सट्टा पट्टीं की जब्ती पुलिस ने की है.
घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 3 बालिग और 1 नाबालिग शामिल है. एक और कार्रवाई में सकरंडा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग अलग 2 प्रकरणों में 10 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा और अवैध शराब जब्त किया है.
और भी

महिला समेत 6 तस्कर गिरफ्तार, 12 लाख का गांजा पुलिस ने किया जब्त

महासमुंद। दो अलग-अलग मामलों में 60.340 किलोग्राम गांजा के साथ महिला समेत 6 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को सरहदी राज्य से आने वाली अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर लगा लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना प्रभारीगण में अपने-अपने क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग कर रहे थे। सायबर सेल की टीम द्वारा मुखबिरो को सक्रिय कर संदिग्धो वाहनो व गांजा तस्करो पर निगाह रखी जा रही है। इसी कड़ी में थाना सिंघोड़ा एवं थाना कोमाखान में एन0डी0पी0एस0 के तहत 01-01 कार्यवाही की गई।
पहली कार्रवाई थाना सिंघोड़ा क्षेत्र में - सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की टीम को मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा जाने वाली है। टीम ग्राम रेहटीखोल पर वाहन चेकिंग पाइंट लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी एक सफेद रंग के अर्टिगा कार क्रमांक MP 19 CC 8089 को ओड़िसा की ओर से आते देखा गया। वाहन को चेकिंग पाइंट ग्राम रेहटीखोल पर रोका गया, वाहन में चार व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम को देखकर चालक वाहन को छोड़कर भागने लगे, जिसका पीछा करते हुये दौड़ाकर पकड़ा गया। संदिग्धो से पूछताछ कर नाम पता पूछा गया, जिन्होने अपना-अपना नाम 1. बिहारी लाल डोहर (वाहन चालक) पिता फल्लू डोहर उम्र 32 वर्ष सा. वार्ड नं. 20 कोनइता थाना सभापुर जिला सतना म0प्र0, 2. राम बहोर तिपा श्याम लाल बहोर उम्र 38 वर्ष सा. सोहावल थाना सिविल लाईन सतना म.प्र., 3. शिवाकान्त कोल पिता बलदेव कोल उम्र 20 वर्ष सा. लालपुर थाना नागोद जिला सतना म.प्र., 4. दीपक पटेल पिता दादू पटेल उम्र 30 वर्ष सा. लालपुर थाना नागोद जिला सतना म.प्र. होना बताये। संदिग्धो से अर्टिगा कार में होना संबंधित पूछताछ करने पर कुछ नही होना बताया। टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर 25 पैकेट खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 25 किलो ग्राम कीमती 5,00,000 एवं परिवहन में प्रयुक्त अर्टिगा कार क्रमांक MP 19 CC 8089 कीमती 8,00,000 रूपये, चार नग मोबाईल कीमती 15,500, नगदी रकम 1500 रूपयें कुल जुमला कीमती 13,17,000 (तेराह लाख, सतरा हजार रुपये) को जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20बी एन.डी.पी.एस. का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई।
दूसरी कार्रवाई थाना कोमाखान क्षेत्र में - थाना कोमाखान की टीम घोयनाबाहरा मेला मड़ई भ्रमण वापस आ रहे थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वेगनार वाहन क्रमांक UP 32 BV7206 में एक महिला एवं पुरूष बैठे है जो अपनी कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखे हुये है, और महासमुंद की ओर जा रहे है। मुखबीर सूचना पर सायबर सेल एवं थाना कोमाखान की टीम तत्काल टेमरी नाका पहुंचकर घेराबंदी कर वाहन क्रमांक UP 32 BV7206 को रोका गया। वाहन में एक पुरूष व एक महिला बैठे हुये थे। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रमेश कुमार सिंह पिता स्व. नारायण सिंह उम्र 41 वर्ष सा. निवासी ग्राम मुरादाबाद तहसील कादीपुर थाना अखंडनगर जिला सुल्तानपुर उ0प्र0 एवं महिला विन्द्रावती उर्म बिन्दु उर्फ कंचन सिंह पति अजय सिंह उम्र 45 वर्ष सा. ग्राम मक्दूमपुर (पूर्वा) थाना जैतपुर पा. शिवपार जिला अंबेडकर नगर उ0प्र0 बताये।दोनो को उतार कर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन की डिक्की में 17 नग खाकी रंग की झिल्ली से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। मादक पदार्थ रखने व परिवहन करने संबंधी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। जिनके पास को भी वैधानिक कागजात नही होने पर आरोपियों के कब्जे से 35.340 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 7,10,800 रूपयें, घटना प्रयुक्त वेगनार वाहन क्रमांक UP 32 BV7206 कीमती 3,00,000 रूपयें, एक कीपैड फोन कीमती 500 रूपयें एवं नगदी 3000 रूपयें को जप्त पर मौके पर गिरफ्तार कर आरोपियों को कृत्य अपराध धारा 20बी एन.डी.पी.एस. का पाए जाने से थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई।
और भी

बीजेपी नेता के हत्यारों का पुलिस ने निकाला जुलुस

रायपुर। राजधानी से लगे तिल्दा इलाके में हुए हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला. बदमाशों के धमकी देने पर पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. ये घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र की है. जानाकरी के अनुसार, 31 मार्च 2023 को कुंदरू निवासी प्रार्थी के मामा का बेटा आयुष पाल फोन कर बताया गया कि जलसो गांव के आशु, ईशु ,फेन्टा, रवि एवं उसके अन्य साथी कार और बाइक से घर आए. घर में जबरन घुसकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और चाकू, पत्थर, लाठी, डंडा वगैरह से मारपीट कर चले गए.
घटना की सूचना के बाद प्रार्थी अपने मामा के घर पहुंचा. जहां देखा की उसके मामा जितेन्द्र पाल घर के हाल में लहु लुहान गिरे पडे थे, मामा होश में थे लेकिन ठीक से बातचीत नहीं कर पा रहे थे और कुछ दूरी पर हाल में ही आयुष भी लहु लुहान पडा था. प्रार्थी के मामा के शरीर में धारदार वस्तु से मारने से चोटे लगी थी. आयुष के भी पेट समेत अन्य हिस्सों में चोटें लगी थी. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान प्रार्थी के मामा जितेन्द्र पाल की मृत्यु हो गई.
प्रार्थी ने बताया कि मामा ने धमकी देने की जानकारी दी थी. दीपावली के समय आशु, फेन्टा वगैरह के जरिए मामा जितेन्द्र पाल को ठेकेदारी करने पर एक लाख रूपये देने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. पैसा नहीं देने के कारण से ही आशु, ईशु, फेन्टा, रवि एवं उसके अन्य साथी मिलकर जितेन्द्र पाल (मामा) और उसके बेटे आयुष पाल की हत्या करने की नियत से घर में घुसकर चाकू, पत्थर, लाठी, डंडा वगैरह से मारपीट कर जितेन्द्र पाल की हत्या कर दिए और उनके बेटे को आयुष पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुचाएं. इस मामले में नेवरा थाने में अपराध दर्ज किया गया. इस मामले में पुलिस ने लगातार रेड कार्रवाई कर वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 कार और एक बाइक जब्त किया गया है.
और भी

521 फरार वारंटी गिरफ्तार, पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान

रायगढ़। एसएसपी सदानंद कुमार जिले में कानून व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है । उनके द्वारा सभी अधिकारियों को विजिबल पुलिसिंग को फोकस करने निर्देशित कर प्रतिदिन चौक चौराहों पर पुलिस बल लगाकर शहर के भीतर और आऊटर में प्रतिदिन वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं । साथी उनके द्वारा आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने थाना, चौकी प्रभारियों को फरार आरोपियों एवं फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिये गये हैं । एसएसपी रायगढ़ के मार्गदर्शन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत माह मार्च में जिले के विभिन्न थाना, चौकियों में 22 स्थायी वारंटी और 499 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, न्यायालय द्वारा लंबे समय से फरार वारंटियों के विरूद्ध जेल वारंट जारी किये जाने पर वारंटियों को जेल दाखिल किया गया है । थाना, चौकियों की टीम अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषकर गस्त दौरान वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है ।
इसी क्रम में कल थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गस्त दौरान फरार 05 वारंटियों के घर छापेमारी कर उन्हें पकड़ा गया । सभी विविध अपराधों के आरोपित है जिनके विरूद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त हुआ था । लंबे समय से न्यायालय उपस्थित नहीं होने से उनका वारंट जारी हुआ था, वारंटियों को आज कोर्ट पेश किया गया । गिरफ्तार वारंटियों में धोखाधड़ी मामले का वारंटी- माधव बागवानी पिता टीकमचंद बागवानी साकिन पक्की खोली सिंधी कॉलोनी थाना चक्रधरनगर, आबकारी एक्ट मामले का वारंटी- भवानी राठिया पिता नन्हीं राठिया साकिन सम्बलपुरी थाना चक्रधर नगर तथा छेड़खानी व दिगर अपराध के वारंटी- ओम प्रकाश यादव पिता राधेश्याम यादव साकिन विजयपुर, नानू पटेल उर्फ अर्जुन पिता ललित मालाकार साकिन चांदमारी एवं मंगल खड़िया पिता सुदर्शन खड़िया चक्रधरनगर शामिल हैं ।
और भी

सरपंच और ग्रामीण की हत्या करने वाला नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। सरपंच और ग्रामीण की हत्या करने वाले नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सली की गिरफ्तारी तब हुई जब वो डीआरजी फोर्स से छिपने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान फोर्स की नजर नंदा मड़ावी पर पड़ी. नंदा पुलिस की टीम को देखकर भाग रहा था. नक्सली नंदा मड़ावी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
ऐटेपाल के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर भागने वाले शख्स से जब पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम नंदा माड़वी बताया कि वो एटेपाल आसूपारा रहने वाला है. नंदा कुआकोंडा थाना क्षेत्र जिला दन्तेवाड़ा के नक्सली संगठन में डीएकेएमएस सदस्य के तौर पर काम कर रहा है. नक्सली नंदा माड़वी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने ग्राम पंचायत छोटेगुडरा के सरपंच लखमा मण्डावी और ग्रामीण लक्ष्मण मण्डावी की हत्या की है. जिसके खिलाफ थाने में केस दर्ज है. नक्सली के पकड़े जाने और फिर कबूलनामे के बाद डीआरजी और पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
और भी

7 लोगों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम

ट्रेलर चालक और हेल्पर से कैश छिनकर भागे
कोरबा कोरबा में ट्रेलर चालक और उसके एक हेल्पर मित्र से मारपीट के बाद लूट हो गई। दोनों रास्ते में जाम लगने पर शराब दुकान शराब लेने आए थे। तभी 6 से 7 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।
जांजगीर-चांपा जिले के सोनबरसा गांव का रहने वाला अजय कुर्रे ट्रेलर चालक है। रविवार रात कोयला ले जाने के दौरान वह रास्ते में फंस गया था। इसके बाद उसने हेल्पर मित्र भुवनेश्वर पाल से संपर्क किया। दोनों साथ में लालघाट शराब दुकान पर शराब लेने गए थे। बताया गया कि यहां पर पहले से 6 से 7 लोग मौजूद थे। इन्होंने अजय कुर्रे और भुवनेश्वर पाल से पहले किसी बात को लेकर विवाद किया। फिर दोनों को जमकर पीटा। इसके बाद उनके पास रखे 10 हजार कैश लेकर भाग गए। मारपीट में घायल ड्राइवर और हेल्पर को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां उनका उपचार जारी है।
इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। मामले में जांच जारी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
और भी

दिनदहाड़े बस को जलाया, नक्सली उत्पात से दहशत में यात्री

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से नारायणपुर की ओर जा रही यात्री बस को नक्सलियों ने रोक यात्रियों को बाहर निकाल कर बस को आग लगा दिया, जिसके बाद नक्सली वहां से चले गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि नारायणपुर से दंतेवाड़ा आ रही यात्री बस को शनिवार की सुबह मालेवाही-बोदली के बीच नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। ऐसी जानकारी थी कि इस सडक़ निर्माण के बाद से ही नक्सलियों के विरोध के चलते लंबे समय बाद आवाजाही शुरू की गई थी और यात्रियों को सुविधा मिल रही थी। किसी के हताहत होने की कोई अप्रिय घटना नहीं होने से राहत भी मिली है। सुरक्षा बल के जवान घटना स्थल पर रवाना हो गए हैं, इस घटना में नक्सलियों ने किसी भी यात्री के साथ कोई भी घटना को अंजाम नहीं दिया है। वहीं, आमजनों का कहना है कि नक्सलियों के द्वारा दिनदहाड़े बस को जला देने से यात्रियों के साथ ही ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है।
और भी

भाजपा नेता की हत्या, रायपुर के तिल्दा इलाके में हुई जघन्य वारदात

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा इलाके में घर में घुसकर भाजपा नेता और उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया है। इससे भाजपा नेता 46 वर्षीय जितेन्द्र पाल गंभर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी की मौत हो गई। वहीं उनका बेटा 16 वर्षीय आयुष पाल गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस समेत सायबर और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला तिल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदरू के कल्याणी नगर का है।
मिली जानकारी के अनुसार, जलसो गांव निवासी आशु उइके उसके चाचा ईशु उइके ने अपने 6-7 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने चाकू से गोदकर जितेन्द्र पाल की हत्या की। इलाके में रंगदारी का वर्चस्व की पुरानी रंजिश के चलते आरोपी आशु उइके ने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर हत्या की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि पिता और बेटे पर चाकू से हमला किया गया है, जिसमें पिता की मौत हो गई है। बेटा घायल है। सभी आरोपी फरार है। मामले की जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुट गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पुराने विवाद को लेकर के हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने जितेंद्र पाल से 6 माह पहले 1 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी।
और भी