क्राइम पेट्रोल

नाबालिग को भगाकर रायपुर में छिपाया, दुष्कर्मी गिरफ्तार

धमतरी। जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि केरेगांव थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति भगाकर ले गया था। जिसके बाद परिजनो ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले दर्ज कर पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही थी। इसी बीच जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की नाबालिग रायपुर में है। जिसके बाद पुलिस टीम रायपुर पहुंची और बालिका को हरिशंकर यादव के पास से बरामद किया। नाबालिग बालिका ने पुलिस को पूछताछ में बताया की आरोपी हरिशंकर ने उसे शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया है।
और भी

रात के अंधेरे में पकड़े गए चोर, ग्रामीणों ने की पिटाई

कोरबा। जिले में ग्रामीणों ने देर रात कबाड़ चोर गिरोह के सदस्यों को रंगे हाथों पकड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर चोरों की पिटाई कर दी और सुबह होने पर उन्हें पुलिस के हवाले किया। यह मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदुरमाल का है। मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा में देर रात ग्रामीणों ने चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर उनकी पिटाई की। सुबह होने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी और चोरों को उनके हवाले कर दिया। चोरों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बोलेरो पिकअप और स्कार्पियो के अलावा गैस कटर, सिलेंडर और पांच नग लोहे का खंभा जब्त कर लिया गया। बताया जा रहा है कि चोरों ने ये सब लैंको रिवर इंटेक कुदुरमाल से चुराया था। पूछताछ और जांच के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया। फिर वैधानिक कारवाई के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया।
और भी

दूल्हा-दुल्हन मामले में रायपुर SSP का बड़ा बयान

कई लोगों से पूछताछ जारी
रायपुर। दूल्हे-दुल्हन की मौत मामले की गुत्थी उलझते ही जा रही है। पुलिस भी समझ नहीं पा रही है कि आखिर किसने किसको पहले मारा। दोनों के शव पर गहरे चाकू के निशान है। वहीं दुल्हन की हत्या गला रेतकर की गई थी। हालांकि चश्मदीदों का कहना हैं कि पहले दुल्हन को दूल्हे ने चाकू से मारा फिर खुद भी उसी चाकू से खुद को मारकर आत्महत्या कर ली होगी। वहीं, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि दुल्हन और दूल्हे के विवाद के बाद दोनों ने एक दूसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी। सवाल ये भी हैं कि ये चाकू कमरे में पहले से था या फिर इसे हत्या के लिए लाया गया था। फिलहाल ये मर्डर मिस्ट्री पूरी तरह से उलझ सी गई है। पुलिस भी इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
दरसअल, मृतक 24 वर्षीय असलम अहमद का कुछ सालों से राजातालाब की रहने वाली कहकशां बानो के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के परिजनों को जब ये बात पता चली तो दोनों का निक़ाह तय किया गया था। 19 फरवरी को बढ़े धूमधाम से दोनों की शादी भी हुई। 21 फरवरी को टिकरापारा स्थित बृज नगर में रिसेप्शन रखा गया था। दोनों परिवार रिसेप्शन को लेकर खुश भी थे। पंडाल सजा हुआ था और खाने पीने की भी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। बृज नगर में जहां पर ये शादी का रिसेप्शन रखा गया था वहीं एक मकान में दूल्हा दुल्हन भी रुके हुए थे। शाम में एक ब्यूटीशियन भी कमरे में थी और दुल्हन को तैयार कर रही थी। इस दौरान दूल्हा सोया हुआ था। ब्यूटीशियन ने बताया कि जब दूल्हा सोकर उठा तो उसने ब्यूटीशियन से कहा कि मुझे दुल्हन से अकेले में कुछ बात करनी है तुम बाहर चले जाओ। इसके बाद वो बाहर चले गए। कुछ देर बाद कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाज आई। आवाज सुनकर परिजन कमरे के पास पहुंचे तो कमरा अंदर से लॉक था। परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो असलम फर्श पर और कहकशां बेड पर खून से लथपथ पड़ी हुई थी। एक चाकू भी पलंग में ही पड़ा हुआ था। परिजनों ने इसकी जानकारी टिकरापारा पुलिस को दी। पुलिस भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि असलम ने पहले कहकशां को चाकू मारा फिर खुद को भी उसी चाकू से मारकर आत्महत्या कर ली। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद समारोह में शामिल मृतिका लड़की का भाई आक्रोशित हो गया और समारोह में जमकर तोड़फोड़ की। कुर्सी और पंडाल को लड़की के भाई ने तोड़ दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने उसे शांत कराया। SSP प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि मामले में हर तरह के एंगल से जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी जारी है। परिजनों ने बताया है कि पहले दूल्हे ने चाकू मारा फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
और भी

4 हत्यारों ने घर में घुसकर सिपाही को काट डाला

टंगिया और चाकू से वारकर उतारा मौत के घाट
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में खूनी खेल खेला गया है. हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि 4 हत्यारे घर में घुसे और पकड़कर उसे काट डाले. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा है कि 19 फरवरी को जिला दंतेवाड़ा में पदस्थ प्रधान आरक्षक फन्नी राम वेट्टी की हत्या की गई है. वह अपने छोटे भाई की शादी में ग्राम बेलचर आया हुए थे. रात में अज्ञात 4 लोग घर में जबरदस्ती घुस गए. इस दौरान चारों ने प्रधान आरक्षक पर टंगिया और चाकू से हमला कर दिया. प्रधान आरक्षक द्वारा अपना बचाव करते हुए धक्का देकर बाहर निकला, जिसे घेराबंदी कर घर के बाहर लाकर मार डाले.
प्रकरण में थाना जांगला में अपराध पंजीबद्ध कर शव का पी0एम0 कराया गया है. प्रकरण में घटनास्थल से किसी प्रकार से माओवादी पर्चे बरामद नहीं हुआ है, विवेचना में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.
 
और भी

छापेमारी में 217 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने की कार्यवाही

रायपुर। अलग-अलग स्थानों में रायपुर पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमार कर 217 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छापेमार कार्यवाही के तहत् थाना कोतवाली, गोलबाजार, मौदहापारा, गंज, सिविल लाईन, पण्डरी, देवेन्द्र नगर, तेलीबांधा, आजाद चौक, सरस्वती नगर, आमानाका, कबीरनगर, डी.डी.नगर, पुरानीबस्ती, टिकरापारा, न्यू राजेन्द्र नगर, उरला, खमतराई, गुढ़ियारी, धरसींवा एवं खम्हारडीह क्षेत्र में कुल 59 आरोपियों से चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में आम्र्स एक्ट की कार्यवाही थाना गोलबाजार, गंज, सिविल लाईन, पण्डरी, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, नेवरा, खम्हारडीह एवं टिकरापारा में 16 आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही एवं थाना सिविल लाईन में गांजा परिवहन करते 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 10000/- एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन एवं 01 नग मोबाईल फोन जप्त करने के साथ ही थाना टिकरापारा के 04 स्थाई वारंटी एवं 07 वारंटी को भी दबोचा गया।
इसी प्रकार गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे 129 अपराधियों के विरूद्ध संबंधित थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं इस प्रकार कुल 217 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर जेल भेजा गया। इसके साथ ही बी.एस.यू.पी. कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई।
 
और भी

नकली नोट खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश गिरोह, 3 गिरफ्तार

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में नकली नोट गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. महासमुंद पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित तीन लोगों से 500-500 के अलग-अलग सीरीज के 888 नोट कुल 4 लाख 44 हजार का नकली नोट बरामद किया है. ये आरोपी 53 हजार नकली नोट को मार्केट में खपा चुके थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
मुखबिर के बताए हुलिया के अनुसार सायबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने महासमुंद बस स्टैंड से तीनों को पकड़ा. पूछताछ में एक अपचारी बालक, दूसरा सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विधानसभा निवासी राम लखन कैवर्त 47 वर्ष, तीसरा पवन कुमार 43 वर्ष लाल बहादुर नगर वार्ड नं. 20 डोंगरगढ़ राजनांदगांव का रहने वाला बताया.
पुलिस टीम ने तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नगदी रकम मिला. जब पुलिस ने नोट चेक किया तो सभी नकली निकला. तीनों ने पुलिस को ओडिशा से 5 लाख रुपए नकली नोट लाने की बात बताई. आरोपियों ने बताया कि वे लोग 500 असली नोट के बदले 5000 हजार रुपए नकली नोट देते हैं. ये आरोपी अब तक 53 हजार नकली नोट को मार्केट में खपा चुके थे. पुलिस तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
और भी

साइबर ठगों ने बैंक खाते से उड़ाई नगदी

हल्द्वानी। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से हजारों की नगदी उड़ा ली। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तिकोनिया निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीते शनिवार को उन्होंने गूगल से एसबीआई क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर निकाला। फोन करने वाले सामने वाले व्यक्ति ने स्वयं को एसबीआई का एजेंट बताया और झांसे में लेकर उसने बैंक डिलेट मांगी और खाते से 56999 रुपये उड़ा लिए।
खाते से रुपये कटने का मैसेज देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने दोबारा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और रुपये वापस लौटाने को कहा। जिस पर उक्त व्यक्ति ने रुपये वापस पाने के लिए दूसरे नंबर से फोन करने और अपने मोबाइल में रस्ट डेस्क ऐप डाउनलोड करने की बात कही।
जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड कर चालू किया उनके खाते से 15238, 14730 और 14730 रुपये और कट गये। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
और भी

मेटाडोर पलटने से 22 लोग घायल

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा
बिलासपुर। बिलासपुर में तेज रफ्तार मेटाडोर पलटने से 22 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दस की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जांजगीर जिले के करीब 52 लोग मेटाडोर में सवार होकर मरही माता देवी दर्शन कर लौट रहे थे। तभी बीच सड़क में अनियंत्रित होकर मेटाडोर पलट गई। घटना बेलगहना चौकी क्षेत्र की है।
चौकी प्रभारी व एएसआई हेमंत सिंह ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र के ग्राम बरगवां निवासी विक्रम सिंह धुर्वे पिता शंकरसिंह धुर्वे (37) अपने परिवार व रिश्तेदार सहित करीब 52 लोगों को लेकर देवी दर्शन करने के लिए भनवारटंक स्थिति मरहीमाता देवी दर्शन करने आए थे। सभी मेटाडोर में सवार थे। इनमें महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे। दोपहर में देवी दर्शन करने के बाद सभी लोग मेटाडोर में सवार होकर वापस अपने गांव जाने के लिए निकले थे। शाम करीब 5 बजे मेटाडोर खोंगसरा मार्ग पर बिटकुली के पास पहुंची थी। तभी तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई।
पुलिस की पूछताछ में घायल ग्रामीणों ने बताया कि वाहन का चालक राजकमल काफी तेज रफ्तार से चला रहा था और मेटाडोर लहरा रही थी। इस हादसे के बाद उसमें सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग चीखते-चिल्लाते रहे। इस हादसे के बाद आसपास के लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े। मेटाडोर में फंसे लोगों को उन्होंने बाहर निकाला। फिर पुलिस के डायल 112 को जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
और भी

कई जिलों में नशीला सिरप की तस्करी करने वाले गिरफ्तार

महासमुंद। कई जिलों में नशीला सिरप की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) को सूचना मिली कि महासमुन्द क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरप का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। Cough Syrup व नशीले कैप्सूल, दवाईयां अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। सायबर सेल की टीम एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम के द्वारा मुखबीर लगाकर अवैध नशीले पदार्थ Cough Syrup व नशीला कैप्सूल परिवहन करने वाले लोगो का पता तलाश कर रही थी।
इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि थाना महासमुन्द क्षेत्र में बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय के पास भारी मात्रा में Cough Syrup व नशीली टैबलेट बिक्री करने हेतु रखा है। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर मौका पहुच कर बस स्टैण्ड में जाकर पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर 02 व्यक्ति को पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. नवीन पटेल पिता नामेशंकर पटेल उम्र 32 वर्ष सा. कुकडाहाड थाना कांटाबाजी जिला बंलागीर ओडिशा तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम 02. रोशन राय पिता राजेश्वर राय उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नं. 09 नयापारा थाना व जिला महासमुन्द का निवासी होना बताये। तलाशी लेने पर पास रखे एक भूरे रंग के कार्टुन के अंदर 70 नग प्लास्टिक शीशी 100-100 एमएल वाली में भरी हुई प्रतिबंधित कफ़ सीरप जब्त की गई है.
 
और भी

एजेंट बनने वालों की खैर नहीं, नक्सलियों ने लगाए बैनर और पोस्टर

नारायणपुर। जिले के ओरछा मुख्य मार्ग में ग्राम मुंडपाल फरसगांव के पास नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाए हैं. जिसमें लाल आतंक ने लिखा है कि, जो भी निको कंपनी का दलाल या शासन-प्रशासन का एजेंट बनकर काम करेगा उनको सागर साहू की तरह मौत की सजा मिलेगी.
बता दें कि, बीते दिनों भाजपा नेता सागर साहू को छोटे डोंगर उनके निवास में घुसकर नक्सलियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा था. एक बार फिर नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिविजन और नेलनार एरिया कमेटी ने फरसगांव थाना क्षेत्र में बैनर-पोस्टर लगाया है.
और भी

ठेका श्रमिक की BSP प्लांट में मौत, काम करते समय हुआ हादसा

दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. छत्तीसगढ़ की भिलाई स्टील प्लांट (BSP) मौत की फैक्ट्री बनती जा रही है. ये फैक्ट्री एक मजदूर को निगल गई. मजदूर के परिवार में मातम पसर गया है. वहीं फैक्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई स्टील प्लांट में काम करते वक्त ठेका श्रमिक की मौत हुई है. मृतक का नाम भवानी तिवारी बताया जा रहा है, जो बीएसपी के मटेरियल रिकवरी डिपार्टमेंट के एमआरडी में काम कर रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक भवानी तिवारी नाइट शिफ्ट में काम कर रहा था. भिलाई भट्टी पुलिस जांच में जुटी है. वहीं मौत से मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है.
और भी

28 साल की विवाहिता की लाश फंदे पर मिली

मायके वालों को बताया था जान को खतरा है
जांजगीर-चांपा। जिले के चंडीपारा में 28 साल की विवाहित युवती नाजनीन परवीन की लाश संदिग्ध हालत में घर पर फांसी से लटकती मिली है। मायकेवालों ने बताया कि मौत से थोड़ी देर पहले ही बेटी का फोन आया था, जिसमें उसने अपनी जान को खतरा बताया था। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, नाजनीन परवीन की शादी कुछ साल पहले चंडीपारा के रहने वाले शेख मुस्तफा के साथ हुई थी। दोनों का 8 साल का एक बच्चा भी है। पिछले कुछ दिनों से वो परेशान चल रही थी। मायके वालों ने ससुरालवालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बेटी ने खुद की जान को खतरा बताया था। उसके कुछ ही देर के बाद उसके आत्महत्या करने की खबर आई। परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती, बल्कि उसकी हत्या की गई है।
और भी

हेड कॉन्स्टेबल के ड्राइवर ने ली युवक की जान, एक गंभीर

रायगढ़। जिले के ग्राम कोसमनारा के पास गुरुवार को पुलिस की गाड़ी से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सिटी कोतवाली में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल सुमन चौहान के ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
इधर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हेड कॉन्स्टेबल सुमन चौहान की गाड़ी का नंबर CG 13 U5250 है। मृत युवक का नाम आदर्श चौहान है, वहीं घायल युवक के नाम का पता नहीं चल सका है। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दरोगामुड़ा के रहने वाले आदर्श चौहान (38 वर्ष) और एक 19 साल का युवक बाइक से रायगढ़ शहर की ओर से आ रहे थे। ग्राम कोसमनारा पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक को पुलिसकर्मी सुमन चौहान की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कार उनका ड्राइवर संजय डनसेना चला रहा था। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने युवक आदर्श चौहान को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे युवक का इलाज जारी है।
और भी

ड्राइवर को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटी गाड़ी

गुड़गांव। एमजी रोड पर सड़क किनारे गाड़ी में बैठे ड्राइवर को बंधक बनाकर गाड़ी व मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद ड्राइवर को दिल्ली में छोड़ दिया। ड्राइवर ने राहगीर से मोबाइल लेकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूल रूप से बिहार निवासी श्याम सुंदर ने बताया कि वह गुड़गांव गांव में किराए पर रहता है और सेक्टर-54 की पाम स्प्रिंग सोसाइटी निवासी साेमनाथ हरजाई के पास ड्राइवर हैं। 15 फरवरी को वह सुमित सोमनाथ को फॉर्चूनर गाड़ी से लेकर एमजी रोड के ग्रांड मॉल गया था। शाम करीब सवा 7 बजे उसने सुमित को मॉल के बाहर उतार दिया और वह एमजी रोड पर ही खड़ा होकर उनके मॉल से वापस आने का इंतजार करने लगा। गाड़ी में लैपटॉप व 75 हजार रुपए नकद भी पड़े हुए थे। इसके अलावा कुछ अन्य सामान भी था। इस दौरान एक युवक आया और मोबाइल में एक आदमी की फोटो दिखाकर उसके बारे में पूछताछ करने लगा। इतनी देर में दूसरी तरफ से एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी का गेट खोल दिया और तीन युवक गाड़ी में घुस गए जिन्होंने श्याम सुंदर को काबू कर गाड़ी में पिछली सीट पर खींच लिया।
आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया और मोबाइल भी छीन लिया। आरोपी उसे दिल्ली के छावला एरिया में नाले के पास उतारकर गाड़ी लूटकर फरार हो गए। उसने राहगीर की मदद से इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
और भी

व्यवसायी के हत्यारे को जज ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

रायगढ़। जिला व सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव ने हत्या के मामले के दोषी शख्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। खरसिया के बानीपाथर में 8 जनवरी 2022 को क्रशर व्यवसायी की टांगी मारकर हत्या कर दी गई थी। लगभग सालभर चली सुनवाई के बाद डीजे ने आरोपी को दोषी करार दिया। खरसिया के बानीपाथर में स्थित पत्थर खदान और क्रशर के संचालक राजेश कुमार अग्रवाल की पास में रहने वाले धोबीलाल मौवार (40) टांगी मारकर हत्या कर दी थी।
दरअसल राजेश की पत्थर खदान से लगा हुआ खेत धोबीलाल का था। खनन और क्रशिंग के कारण धूल उड़ती थी। इससे धोबीलाल अपने यहां खेती नहीं कर पाता था। इसके लिए कई सालों से दोनों के बीच मुआवजे पर सहमति बनी हुई थी। राजेश धोबीलाल को हर साल 15 हजार रुपए देते थे। राजेश ने पहले धोबीलाल को जमीन बेचने की पेशकश भी की थी, लेकिन धोबीलाल तैयार नहीं हुआ था। 8 जनवरी 22 को सुबह 11 बजे राजेश अपनी कार से खदान पहुंचे।
वे यहां मुआयना कर रहे थे। इसी बीच हाथ में टांगी लिए धोबीलाल मौवार भी पहुंचा। उसने राजेश से धूल से हो रहे नुकसान पर मुआवजा बढ़ाने की मांग की। राजेश ने इसे अनसुना कर दिया और अपने काम में लगे रहे। धोबीलाल ने पीछे से उनके सिर पर टांगी से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण राजेश वहीं गश खाकर गिर पड़े और थोड़ी देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद आरोपी को पकड़ लिया। उसके विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से लोक अभियोजक दीपक शर्मा ने पैरवी की।
और भी

3 नक्सली समर्थक गिरफ्तार, कब्जे से विस्फोटक जब्त

बीजापुर। बीजापुर में विस्फोटक के साथ 3 माओवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना बसागुडा और STF ने संयुक्त कार्रवाई की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार भयमुक्त एवं विधिसम्मत शासन व्यवस्था प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने अपराध पर लगाम लगाए जाने और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के संवेदनशील रवैये के साथ नक्सलवादियों के आत्मसमर्पण के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि विकास,विश्वास और सुरक्षा की रणनीति के कारण ही प्रदेश में नक्सली हिंसा की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगी है।
प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले चार वर्षों में नक्सली उन्मूलन को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा पुलिस आधुनिकीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को आधुनिक हथियार, सुरक्षा उपकरण, आवश्यक प्रशिक्षण एवं वाहन उपलब्ध करा रही है।
बीते वर्ष सरकार के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर और छत्तीसगढ़ पुलिस के संवेदनशील व्यवहार के कारण 555 नक्सलवादियों ने आत्मसमर्पण किया है जो एक बड़ी सफलता है। इसी दौरान 46 नक्सलवादियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत भी हुई है। बीते चार वर्षों में नक्सल पीड़ित क्षेत्रों में 900 से अधिक परिवारों को मुकदमों से मुक्ति दिलाई जा चुकी है जो सरकार की आदिवासियों के हित में दूरदर्शी सोच और पुलिस की संवेदनशीलता से संभव हो पाया है।
बस्तर को लेकर चार वर्ष पहले तक देश में कई भ्रांतियां थीं। लेकिन इन चार वर्षों में सरकार ने सुरक्षा और विश्वास को लेकर कार्य किया है। इस दौरान बस्तर क्षेत्र में विकास के कार्य हुए हैं। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बंद पड़े स्कूलों को फिर से प्रारंभ किया गया, नए अस्पताल खोले गए, ग्रामीणों के लिए पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयीं। प्रत्येक गांव में राशन दुकान खोले गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को वन अधिकार पट्टों का वितरण किया गया है और आदिवासियों को उनकी जमीनें वापस कराई गई है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए के महानिदेशक को पत्र लिखकर बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच की मांग की है। जुनेजा ने कहा है कि माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ रहा है, केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली है और इससे नक्सली बौखलाहट में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।
और भी

फर्जी गूगल कस्टमर केयर गिरोह का रायपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

5 ठग पकड़ाए
रायपुर। फर्जी गूगल कस्टमर केयर (जामताड़ा) गिरोह के 5 अंर्तराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सुदर्शन जैन ने थाना पण्डरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अशोका हाईट्स मोवा रायपुर में रहता है। प्रार्थी के आई.सी.आई.सी.आई, आई.डी.एफ.सी, क्रेडिट कार्ड एवं फोन पे एप में उसका मोबाईल नम्बर 9302120235 एवं 8109571337 लिंक है। दिनांक 06.01.2023 को प्रार्थी को अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा ओ.टी.पी जानने के लिये फोन आया जिस पर प्रार्थी द्वारा बैंक में इसकी शिकायत दी गई, जिस पर बैंक द्वारा प्रार्थी को रजिस्टर्ड मोबाईल फोन नम्बर बदलने का सुझाव दिया गया। प्रार्थी ने दिनांक 13.01.2023 को फोन पे एप में अपना रजिस्टर्ड मोबाईल फोन नम्बर बदलने के लिये गूगल में सर्च कर कस्टमर केयर का मोबाईल नम्बर प्राप्त किया। प्रार्थी द्वारा मोबाईल नम्बर पर फोन लगाने पर उक्त मोबाईल फोन नम्बर के अज्ञात धारक द्वारा प्रार्थी को फोन पे एप में नम्बर बदलने हेतु मोबाईल फोन में फे-सपोर्ट नामक एप डाउनलोड करने को कहा, जिस पर प्रार्थी द्वारा उक्त अज्ञात मोबाईल फोन के धारक के कहे अनुसार अपने मोबाईल फोन में फै-सपोर्ट एप डाउनलोड किया एवं उसके बताये अनुसार प्रोसेस करने लगा। इसी दौरान प्रार्थी को उसके मोबाईल फोन पर उसके एच.डी.एफ.सी बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड, आई.डी.एफ.सी क्रेडिट कार्ड तथा इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग किश्तों में कुल 14,49,041/- रूपये का आॅनलाईन आहरण होने की जानकारी प्राप्त हुई। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के साथ फै-सपोर्ट नामक एप डाउनलोड करा उससे लाखों रूपये की ठगी की गई है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 14/2023 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
और भी

कवर्धा : गुरुकुल स्कूल रेप कांड, 12 बसों को किया गया जब्त

कवर्धा। कवर्धा के गुरूकुल में हुए बाल दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए कलेक्टर जनमेजय महोबे के आदेश पर बनी जिला स्तरीय जांच समिति के आलाअफसरों में घटना से जुड़े अलग-अलग बिन्दुओं पर अपनी तीसरी दिन में कार्यवाही जारी रखीं। अपर कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जांच समिति ने फिर स्कूल समय में वहां पूछताछ किया। अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच एवं पुछताछ की जा रही है। संबंधितों से पूछताछ कर ब्यान भी लिए जा रहे है। जांच समिति में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे ने भी अलग-अलग बिन्दुओं में अपनी जांच एवं पूछताछ की।
इधर जिला स्तरीय जांच समिति में शामिल परिवहन विभाग ने भी बड़ी कार्यवाही की है। जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि परिवहन विभाग ने गुरूकुल स्कूल सहित तीन अन्य निजी स्कूलों द्वारा संचालित स्कूल बसों पर उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप निरीक्षण कर बिन्दुवार जांच की। इस जांच में गुरूकुल स्कूल के 23 बसों की गहना से जांच की। जांच में माननीय उच्चतम न्यायाल के दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने जैसे उल्लंघन करने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। बसों के फिटनेस नहीं होने पर गुरूकुल के 12 स्कूल बसों को जप्त किया गया है। वही पांच बसों की परमिट वैधता समाप्त, तथा छहः अन्य बसों में खामियां पाई गई है। इसी प्रकार परिवहन विभाग ने जिले के कुंडा में संचालित आरसी पब्लिक स्कुल की दो स्कूल बस और रबेली में संचालित श्रीराम पब्लिक स्कूल बस को बिना फिटनेसा के संचालन करने पर कार्यवाही की गई। परिवहन अधिकारी ने बताया कि इसे पहले से इस शैक्षणिक सत्र में समय समय पर जिले के अंतर्गत सभी स्कूलों में उपस्थित होकर स्कूल वाहनों की फिटनेस संबंधी जांच किया जा रहा है। 167 वाहनों का जांच किया जा चुका है, जिसमें 154 स्कूल वाहनों में फिटनेस पाई गई है और अन्य अनफिट वाहनों पर कुल 52 स्कूल वाहनों पर 2.63 लाख रूपए शुल्क वसूल कर मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया जा चुका है।
कलेक्टर ने निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी ने स्कूल बस प्रंबधकों की बैठक ली
कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने निजी स्कूलों के बस प्रभारियों एवं प्रबंधकों की बैठक ली। परिवहन अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों एवं बस प्रभारियों के सख्त निर्देश के बाद भी किंतु प्रायः देखने में आ रहा है कि फिटनेस जांच के उपरांत कुछ स्कूल संचालक द्वारा वाहनों का फिटनेस संबंधी नॉर्मस का पालन नहीं किया जाने जैसे लापरवाही बरती जा रही है। जिसको देखते हुए स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला परिवहन अधिकारी, कबीरधाम के द्वारा समस्त स्कूल के बस प्रभारियों की बैठक ली गई, जिसमें माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देश अनुरूप स्कूल बसों में स्पीड लिमिट डिवाईस, जीपीएस, कैमरा, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, रेडियम, चालक/हेल्पर की वर्दी, लायसेंस एवं आई0डी0 कार्ड संबंधी महत्वपूर्ण नॉर्मस को पूर्ण कर ही वाहन संचालन करने का कड़ी निर्देश दिए गए दिया गया। साथ ही चालक/हेल्पर के पूर्ण जानकारी पुलिस चरित्र सत्यापन सहित 07 दिवस के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्कूली बच्चों को स्कूल वाहन के अलावा अन्य किसी वाहन के माध्यम से स्कूल नहीं लाने के निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त बिंदुओं का पालन नहीं करने पर मोटरयान अधिनियम के तहत् कड़ी कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देश दिए गए है।
और भी