धान का कटोरा

9 हजार महिलाओं के साथ सवा दो करोड़ की ठगी, दफ्तर में ताला जड़कर कंपनी फरार

दुर्ग। दुर्ग में एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ने काली मोतियों की माला बनाने के बिजनेस के नाम पर 9 हजार से अधिक महिलाओं से सवा दो करोड़ रुपए की ठगी की है।गुरुवार को नेटवर्क कंपनी के संचालक कार्यालय में ताला लगाकर भाग गया.घटना की जानकारी जब महिलाओं को हुई उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की।

 महिलाओं और उनके परिजनों ने कंपनी के कार्यालय में पथराव भी किया। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक दुर्ग में नवंबर 2022 में होमग्राउंड कार्पोरेशन नाम की कंपनी ने दो महिला पहले अपना एक ऑफिस इंदिरा मार्केट में खोला था। इस कंपनी का दावा था कि वो काले मोतियों की माला और पतंग का बिजनेस करने आई है। इसमें जो महिलाएं जुड़ेंगी उन्हें मुनाफा होगा। कंपनी के डायरेक्टर सानू कुमार ने महिलाओं से वादा किया था कि वो 2500 रुपए जमा करके अपना रिजस्ट्रेशन कराएं। उसके एवज में वो उन्हें काली मोती और पतंग बनाने का मटेरियल देंगे। यदि 15 दिन के अंदर वो सामान बनाकर जमा करेंगी तो उन्हें उसके एवज में 3500 रुपए मुनाफा दिया जाएगा। साथ ही उनकी सिक्यूरिटी मनी 2500 रुपए उसी तरह जमा रहेगी।

सभी महिलाओं ने कंपनी में काम करने वाले दुर्ग के लोगों को पकड़ा। इस पर उन्होंने भी कंपनी डायरेक्टर के बारे में कोई भी जानकारी होने से मना किया। इसके बाद सभी लोग दुर्ग कोतवाली थाने पहुंचे और कंपनी डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

 

 

और भी

जूनियर डॉक्टर वेतन नहीं बढ़ने से है नाराज,काली पट्टी बांधकर किया काम

राजनांदगांव। वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर आज से राजनांदगांव समेत प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत अनुबंधित जेआर ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को अनुबंध के आधार पर कार्यरत जूनियर डॉक्टरों ने वेतन नहीं बढऩे से नाराज होकर राज्य सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर काम किया। जूनियर डॉक्टर आज और कल दो दिन तक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। मेडिकल कॉलेज में नियमित और अनुबंधित जूनियर डॉक्टर कार्यरत हैं। अनुबंध में जूनियर डॉक्टरों का पारिश्रमिक अन्य चिकित्सकों की तुलना में कम है।

 बताया जा रहा है कि अनुबंध में पदस्थ जेआर लंबे समय से सरकार से समान वेतन की मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं। सरकार से कई दफा पत्र व्यवहार भी किया गया है। उनकी मांग शासन स्तर पर सुनवाई नहीं होने के कारण जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल में जाने से पूर्व काली पट्टी लगाकर काम करने का निर्णय लिया, ताकि सरकार का ध्यान आकृष्ट हो। इस बीच मेडिकल कॉलेज में जेआर ने काली पट्टी लगाते हुए नियमित तौर पर मरीजों की जांच की, लेकिन उनकी मांग पूरा होने को लेकर सरकार से सकारात्मक निर्णय को लेकर कोई पहल नजर नहीं आया।

और भी

राजधानी में बढ़ा अपराध का ग्राफ : पुलिस ने कसा नकेल,160 आरोपी गिरफ्तार,महिला अपराधी भी शामिल

रायपुर। राजधानी में गुरुवार को तड़के प्रातः 06 बजे अलग - अलग स्थानों में गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी कार्यवाही किया गया।इस छापेमार कार्यवाही के तहत् थाना तेलीबांधा, पंडरी, सिविल लाईन, खम्हारडीह, विधानसभा, उरला, खमतराई, डी.डी.नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, गोलबाजार, गंज, धरसींवा, न्यू राजेन्द्र नगर, कोतवाली, मौदहापारा, आजाद चौक, सरस्वती नगर और आमानाका क्षेत्र में कुल 60 आरोपियों से चाकू जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई.

राजधानी में अपराध में कमी और अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.सी.पटेल के नेतृत्व में पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम सहित लगभग 100 सदस्यीय पुलिस टीम ने इस छापेमारी कार्यवाही किया. इसमें हिस्ट्रीशीटर व पुराने अपराधी मुकेश बनिया सहित अन्य लोग को भी गिरफ्तार किया गया.

 थाना तेलीबांधा में 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही, थाना गुढ़ियारी में 01 महिला आरोपी से 03 किलो ग्राम गांजा, थाना डी.डी.नगर में 04 आरोपियों से 06 किलो गांजा एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग कार, थाना टिकरापारा में 02 आरोपी (01 महिला सहित) से 03 किलोग्राम गांजा, थाना कबीर नगर में 03 आरोपी/01 अपचारी से लगभग 07 किलोग्राम गांजा तथा थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत न्यू बस स्टैण्ड में गांजा की तस्करी करते 01 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर से लगभग 15 किलोग्राम गांजा इस प्रकार कुल 12 आरोपियों/अपचारी से कुल लगभग 34 किलोग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग चारपहिचा वाहन, 01 नग दोपहिया वाहन एवं आधा दर्जन से अधिक मोबाईल फोन जप्त कर संबंधित थानों में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करने के साथ ही चोरी के 01 वारंटी को भी दबोचा गया। इसी प्रकार गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे 87 अपराधियों के विरूद्ध संबंधित थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर अपराधियों को जेल भेजा गया।

 इसके साथ ही बी.एस.यू.पी. कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई।

और भी

सीएम 2023-24 के मुख्य बजट पर विभागीय मंत्रियों से करेंगे चर्चा,देखिये सूची कब कौनसे मंत्री से करेंगे चर्चा

रायपुर।राज्य शासन द्वारा आगामी मंत्री स्तरीय चर्चा हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। वर्ष 2023-24 के मुख्य बजट और नवीन मद प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विभागीय मंत्रियों से तय अनुसार कार्यक्रम के इस दिन  चर्चा करेंगे। 

और भी

परसदा में INDvs NZ match के दौरान सुगम यातायात के लिए पुलिस का रूट मैप प्ला

रायपुर। 21 जनवरी 2023 को भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड के क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में आयोजित एक दिवसीय मैच देखने के लिए बिलासपुर व बलौदा बाज़ार के दर्शक रिंग रोड-3 होकर मन्दिर हसौद की ओर से स्टेडियम जाते है, इस मार्ग पर उन्हें मन्दिर हसौद टोल प्लाजा में टैक्स देना पड़ता है. अतः मंदिर हसौद होकर स्टेडियम जाने वाले को दर्शकों की सुविधा के लिए प्रशासन के निर्देश पर निर्णय लिया गया है कि मंदिर हसौद टोल प्लाजा में मैच का टिकट दिखाने पर टोल टैक्स में छूट रहेगा। एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान यातायात पुलिस ने रूट मैप तैयार किया है जिसमें खिलाड़ियों/वीवीआइपी एवं आम दर्शकों के लिए अलग-अलग मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है जो निम्नानुसार:-

 दुर्ग भिलाई राजनांदगांव की ओर से आने वाली दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था दुर्ग भिलाई राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 1 से पचपेड़ी नाका चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 होकर तूता का टर्निंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग साई हॉस्पिटल पार्किंग एवम् सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेष करेगें।

धमतरी गरियाबंद की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था धमतरी गरियाबंद की ओर से आने वाले दर्शक गण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक से ग्राम केंद्री से नया रायपुर मार्ग में प्रवेश कर सेध तालाब टर्निंग से सत्य साईं हॉस्पिटल पार्किंग एवं सेंध तलाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

बिलासपुर- बलौदा बाजार-की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था बिलासपुर बलोदा बाजार की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 2 से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 नवागांव स्टेडियम टर्निंग से परसदा एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

महासमुंद सरायपाली बसना की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था महासमुंद सरायपाली बसना की ओर से आने वाले दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से स्टेडियम टर्निंग से प्रवेश कर परसदा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

खिलाड़ियों एवं वीवीआईपी के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था भारतीय टीम एवं न्यूजीलैंड की टीम होटल कोर्टयार्ड मैरियट से स्टेडियम तक आवागमन हेतु होटल कोर्टयार्ड मैरियट से नया रायपुर प्रवेश मार्ग सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक कयाबांधा टर्निंग से कोटरा भांठा चौक ग्राम सेंध चौक से होते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक होगी।

 

और भी

कांकेर: 23 से 29 जनवरी तक ग्राम सभा का आयोजन

कांकेर। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 के अंतर्गत प्रत्येक तीन माह में ग्रामसभा का आयोजन किये जाने का प्रावधान है, जिसके परिपालन में जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा उनके आश्रित ग्रामों में 23 से 29 जनवरी तक ग्राम सभा आयोजन किया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ग्राम सभा के आयोजन में कोविड-19 के रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

ग्रामसभा के आयोजन हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने स्तर पर पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने तथा समय-सारणी बनाकर ग्राम सभा की तिथि निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि एक ही दिनांक को ग्राम पंचायत के एक से अधिक ग्राम में उसी तिथि में ग्राम सभा का आयोजन न हो। इस प्रकार की व्यवस्था से सरपंच, सचिव सभी ग्राम सभाओं में अपनी उपस्थिति दे सकेंगे तथा ग्रामसभा का आयोजन ढंग से हो सकेगा। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए ग्रामसभा आयोजन की जानकारी ग्राम पंचायत के प्रत्येक पदधारी सरपंच तथा पंचों को दी जाये, जो अपने क्षेत्र के सदस्यों को ग्राम सभा में उपस्थित कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। पंचायतों के द्वारा ग्राम सभा सम्मेलन की सूचना सार्वजनिक स्थल, सहगोचर स्थानों पर चस्पा कर तथा मुनादी कराई जाकर सभी ग्राम सभा सदस्यों को दी जाये। ग्राम सभा की कार्यवाही सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जावे।

 

और भी

अमितेश बने जेकॉम चेयरमैन

रायपुर. सिविल लाइन्स स्थित वृंदावन हॉल में अपनी कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान करने के बाद वर्ष 2023 जेसीस चेम्बर ऑफ कॉमर्स (जेकॉम) मंडल 9 की बागडोर जेसी अमितेश पाठक ने संभालने के लिए शपथ लिया.जेसीस चेम्बर ऑफ कॉमर्स (जेकॉम) के माध्यम से जेसी सदस्यों के व्यापार में जेकॉम के माध्यम से कैसे बेहतर विस्तार कर सकेंगे बताया.इस दौरान जेसी हरीश मंत्री ने एक निःशुल्क वर्कशॉप भी आयोजित किया था.जिसमे अपने मुनाफे को 10 गुना कैसे बढ़ाये के बारे में जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के उद्योगपति, जेसीआई इंडिया के सलाहकार राजेश अग्रवाल उपस्थित रहें एवं मण्डल 9 के वरिष्ठ सदस्य जेसी राजेश सर्राफ जी, जेसी योगिता जायसवाल जी, मण्डल 9 के मण्डल अध्यक्ष जेसी आकाश सुन्दरानी जी और ओडिसा, छत्तीसगढ़ एवं विदर्भ से जेसीआई के वरिस्ठ सदस्यों समेत नामी उद्योगपति भी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम की जानकारी जेसी अंकित जैन जी ने दी।

और भी

जेसीस चेम्बर ऑफ कॉमर्स

रायपुर | जेसीआईं ने अपने सदस्यों के बीच व्यापार के आदान प्रदान को बढ़ावा देने के लिए विगत वर्ष जेसीसी चेम्बर ऑफ कॉमर्स का गठन किया था| जिसके विस्तार में मंडल 9 जो कि ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और विदर्भ को मिलाकर कर बना हुआ हैं के लिए वर्ष 2022 में मंडल 9 में जेसीसी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के विस्तार हेतु जेसी अबनिश को चेयरमैन नियुक्त किया था| जिनका वर्ष 2022 के कार्यकाल समाप्ति के बाद 17-जनवरी को सिविल लाइन्स स्थित वृंदावन हॉल में अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के सम्मान एवं वर्ष 2023 में मंडल 9 की कार्यभार रायपुर के जेसी अमितेश पाठक को सौंपने एक कार्यक्रम करना सुनिश्चित हुआ है जिस दौरान जेसी हरीश मंत्री के द्वारा एक निःशुल्क वर्कशॉप भी आयोजित की गई हैं| जिसमे अपने मुनाफे को 10 गुना कैसे बढ़ाये के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के उद्योगपति जेसीआई इंडिया के सलाहकार राजेश अग्रवाल रहेंगे एवं मण्डल 9 के वरिष्ठ सदस्य जेसी राजेश सर्राफ जी, जेसी योगिता जायसवाल, मण्डल 9 के मण्डल अध्यक्ष जेसी आकाश सुन्दरानी सम्मिलित होंगें। इस कार्यक्रम की जानकारी जेसी अंकित जैन जी ने दी।

और भी

धान खरीदी का पिछले वर्ष का रिकार्ड टूटा, अब तक 102 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

रायपुर| छत्तीसगढ़ में धान खरीदी चालू के खरीफ सीजन में पिछले वर्ष का रिकार्ड टूट गया है। राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 102 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष 2021-22 में 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। धान खरीदी का यह आकड़ा और भी बढ़ेगा। धान खरीदी 31 जनवरी 2023 तक चलेगी। राज्य के 22.72 लाख किसानों ने धान विक्रय किया है। धान के एवज में इन किसानों को 21,006 करोड़ रूपए का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने चालू खरीफ सीजन में 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। धान खरीदी केन्द्रों में दिख रही किसानों की चहल-पहल और धान की आवक से यह अनुमान है कि यह लक्ष्य भी आसानी से प्राप्त हो जाएगा।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक कुल धान खरीदी 102 लाख मीट्रिक टन धान में से 87 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 78 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।

गौरतबल है कि राज्य सरकार की किसान हितैषी फैसलों से इन चार वर्षों में लगातार किसानों की पंजीयन और रकबा में वृद्धि हुई है। इस वर्ष 24.96 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है, इनमें 2.30 लाख नए किसान हैं। किसानों को धान विक्रय में सहूलियत हो इस लिहाज से राज्य में 2617 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं।

    खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 18 जनवरी को 23 हजार से अधिक किसानों से 95 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। ऑनलाइन प्राप्त टोकन के जरिए किसानों से 6 हजार टन धान की खरीदी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ सीजन में सामान्य धान 2040 रूपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान 2060 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है। इसी तरह राज्य में धान खरीदी की व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सीमावर्ती राज्यों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर माल वाहकों की चेकिंग की जा रही है।

और भी

खैरी ग्राम में आयोजित भेंट-मुलाकात में CM ने की ये घोषणाएं

 रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत खैरी ग्राम में आयोजित भेंट-मुलाकात में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं 

1. खैरी गांव में गलियों का कांक्रीटीकरण करवाया जायेगा

2. ग्राम पंचायत खैरी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।

3. शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जायेगा।

4. खैरी तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा।

5. कन्या हाई स्कूल मोछ का हायर सेकेन्डरी स्कूल में उन्नयन कराया जायेगा ।

6. ग्राम चितावर के प्राथमिक शाला का मिडिल स्कूल में उन्नयन किया जायेगा।

7. ग्राम सागर के सागर मईया तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा।

8. ग्राम जरोंधा में प्राथमिक शाला के लिए एवं ग्राम खपरी में पंचायत के लिये भवन का निर्माण कराया जायेगा।

9. गिरधोना में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिये भवन निर्माण कराया जायेगा।

10. शासकीय उ.मा. शाला सकरी को स्वामी आत्मानंद स्कूल में उन्नयन किया जायेगा ।

11. जुनापारा में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।

12. लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने ट्रांसफार्मर की लगवाने की घोषणा।

 

और भी

छत्तीसगढ़ में मछली पालन को खेती का दर्जा मिलने से उत्साहित है, मत्स्य पालक

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मछली पालन को खेती का दर्जा मिलने से मछली पालन के लिए सुविधाओं में जहां वृद्धि हुई हैं, वहीं इस व्यवसाय से राज्य में कई महिला स्व-सहायता समूह जुड़ रही हैं। सरगुजा जिले की ऐसी ही एक महिला समूह है जिन्होंने कुंवरपुर डैम में केज कल्चर विधि से मछली पालन कर केवल 10 महीनों में 13 लाख रूपए की आमदनी अर्जित की है।

सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत कुंवरपुर में एकता स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती मानकुंवर पैकरा ने बताया कि केज कल्चर विधि से  मछली पालन के लिए मत्स्य विभाग से तकनीकी मार्गदर्शन मिला और समूह में तिलापिया और पंगास मछली का पालन शुरू किया। उनके समूह ने लगभग 10 माह पहले मछली पालन करना शुरू किया था। अब तक लगभग 13 लाख रुपये का मछली बेचा है। इसके साथ ही लगभग 4 लाख के मछली बिक्री के लिए तैयार हो गए हैं। मछली पालन से सभी महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।

श्रीमती पैकरा बताया कि मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत उन्हें 18 लाख का अनुदान  दिया गया था। इसके पश्चात उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने डीएमएफ से 12 लाख का अनुदान प्रदान किया। समूह के द्वारा प्राप्त अनुदान से कुंवरपुर जलाशय में केज कल्चर मछली पालन का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि मछली पालन के साथ ही समूह की महिलाएं गोठान में विभिन्न प्रकार के रोजगारमूलक कार्य भी करती हैं। श्रीमती मानकुंवर का कहना है कि उन्हें शासन के बिहान योजना के द्वारा रोजगार का जरिया मिल गया। इस सहायता के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ मत्स्य बीज उत्पादन में पॉचवे और मत्स्य उत्पादन में देश के छठवें स्थान पर हैं। प्रदेश में पिछले चार सालों में मत्स्य बीज उत्पादन में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अब इसका उत्पादन 302 करोड़ स्टेण्डर्ड फ्राई हो गया है। साथ ही मछली पालन करने वाले किसानों को 40 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। राज्य में नील क्रांति और प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के माध्यम से 9 चायनीज हेचरी और 364.92 हेक्टेयर संवर्धन क्षेत्र नया निर्मित हुआ है। इससे राज्य में मत्स्य उत्पादन में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह अब बढ़कर 5.91 लाख टन हो गया है।

राज्य में पिछले चार वर्षों में 2400 से ज्यादा तालाब बनाए जा चुके हैं। इसी के साथ जलाशयों और बंद पड़ी खदानों में अतिरिक्त और सघन मछली उत्पादन के लिए 6 बाय 4 बाय 4 मीटर के केज स्थापित करवाए गए है। चार वर्षों में 3637 केज स्थापित हुए है। इस केज से प्रत्येक हितग्राही को 80 हजार से 1.20 लाख रूपए तक आय होती है। प्रदेश में चार सालों में 6 फीड भी निजी क्षेत्रों में स्थापित हो चुके है।
और भी

मुख्यमंत्री ने शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम तखतपुर का किया औचक निरीक्षण

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रही छोटी-छोटी बच्चियों से बात की। उन्होंने बच्चियों के से पढ़ाई के बारे में पूछा और आश्रम में रहने के लिए सुविधाओं, भोजन, सुरक्षा, खेल-मनोरंजन के इंतज़ामों की जानकारी ली। इस दौरान बच्चियों की हाज़िर जवाबी से मुख्यमंत्री खासे प्रभावित हुए। पहली से पाँचवीं क्लास में पढ़ रही बच्चियों का आत्मविश्वास और पढ़ लिखकर आगे बढ़ने की ललक की मुख्यमंत्री ने सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूर दराज के इलाक़ों से आकर इस आश्रम में पहली से पाँचवी क्लास में पढ़ने वाली 36 बच्चियाँ अपना घर परिवार-अपने माता पिता को छोड़कर यहाँ रह रही है। पढ़ने के इस जुनून की मुख्यमंत्री ने भी तारीफ़ की और कहा कि अब छतीसगढ़ को देश का सबसे विकसित राज्य बनने से कोई रोक नहीं सकता। बच्चों ने बताया की आश्रम में सब सुविधाएँ है। सोने के लिए बढ़िया बिस्तर पलंग है। पूरे समय पानी आता है। खाना भी अच्छा मिलता है। अंडा भी खाने को दिया जाता है। बालिकाओं ने बताया की अधीक्षिका और सुरक्षा के लिए गार्ड दीदी भी साथ ही रहती है। दीक्षा ने बताया कि कपड़े धोने के लिए आश्रम में वाशिंग मशीन भी है।

कक्षा पांचवी की छात्रा सुनिधि ने बताया कि वह खपरी के प्राथमिक शाला में पढ़ाई करती है। स्कूल और आश्रम दोनों में ही बेहतर व्यवस्थाए मिल रही है। सुनिधि ने कहा कि स्कूल के सभी टीचर अच्छे हैं सभी विषयों को अच्छे से समझाते हैं वही आश्रम में भी खाने पीने और रहने की अच्छी सुविधाएं मिल रही है। इसी प्रकार आश्रम में रहने वाली कक्षा चौथी की छात्रा संध्या ने बताया कि हमारे आश्रम में खेलकूद लाइब्रेरी आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध है। आश्रम की अधीक्षिका और कर्मचारी भी हमारा बेहतर ख्याल रखते हैं।तखतपुर के शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम में मुख्यमंत्री ने छोटी बालिकाओं के साथ केरम, लुडो- साँप सीढ़ी खेल खेले और उन्हें जीत के टिप्स भी दिए।मुख्यमंत्री ने बच्चों की पढ़ाई के लिए सभी सम्भव सहायता और शासकीय योजनाओं के सटीक क्रियान्वयन के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आश्रम में उपलब्ध सुविधाओं पर संतुष्टि जताई। उन्होंने बच्चियों को गिफ़्ट भी दिए और खूब मन लगाकर पढ़ने, आगे बढ़ने, छतीसगढ़ और देश का नाम रोशन करने की समझाईश दी।
और भी

कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस में पहला और अंतिम अधिकार छात्रों का - प्रदीप साहू

रायपुर@झूठा-सच। रायपुर पश्चिम विधानसभा के क्षेत्र जी. ई. रोड पर निर्माणधीन चौपाटी पर भाजपा और कांग्रेस के आरोप प्रत्यारोप और राजनीति के बीच के कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), साइंस कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज, संस्कृत कॉलेज और  नालंदा छत्तीसगढ़ की अमूल्य धरोहर है जिसे सहेजने और सवारने के आवश्यकता है। एजुकेशन हब के नाम से विख्यात उक्त शैक्षणिक संस्थानों में देशभर से छात्र-छात्राएं आकर अध्ययन करते हैं और अपना भविष्य बनाते हैं


      लेकिन पिछले कुछ सालो से उक्त शिक्षा केंद्र को व्यापार व्यवसाय का केंद्र बना दिया गया है जिसके लिए दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस जिम्मेदार है।उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान साइंस कॉलेज मैदान के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग जी ई रोड में चौपाटी बनाने की तैयारी की जा रही है जो कि छात्र छात्राओं के हित के विरुद्ध है ।एजुकेशन हब अब व्यापार का व्यवसाय का हब बन रहा है । उन्होंने कहा कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस में पहला और अंतिम अधिकार छात्र छात्राओं का होना चाहिए और वहां पर कोई भी कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के द्वारा ही संचालित होना चाहिए |सरकार को शिक्षा के इस केंद्र को व्यापार व्यवसाय का  केंद्र बनाने के बजाय छात्र हित मेंछात्र कल्याण के लिए योजनाएं बनानी चाहिए जिसका सीधा लाभ छात्र छात्राओं को मिल सके। उन्होंने कहा लगातार यूनिवर्सिटी कैंपस और आसपास के शैक्षणिक केंद्रों में अनावश्यक निर्माण से राज्य की अमूल्य शैक्षणिक धरोहर सिमटती जा रही है जो कि चिंता का विषय है।

 

और भी

गरियाबंद पुलिस ने दी इंसानियत की मिसाल,पहले किसान को पहुंचाया अस्पताल और फिर लौटाया रुपयों...पढ़े पूरी खबर

 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में एक बार फिर पुलिस विभाग ने अपनी ईमानदारी से आम जनता का दिल जीत लिया हैं. दरअसल मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के पेण्ड्रा गाँव के निवासी किशुन पटेल जो एक किसान हैं. सोमवार को सहकारी बैंक से राशि निकालकर कर्ज चुकाने निकले थे. इस दौरान रावणभाठा के सामने उनकी मोटरसाइकल अनियंत्रित हो गई जिसमे वे घायल होगये.

      तभी वहां से गुजर रही पुलिस सर्चिंग वाहन जिसमे सहायक उप-निरीक्षक टीकाराम ध्रुव,प्रधान आरक्षक तरुण सिदार,राम कृष्ण साहू, डिगेश्वर साहू,कुंदन जगने,योगेश सिंह,और मुरारी यादव थे.उन्होंने तत्काल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अचेत अवस्था मे घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कर प्रारंभिक इलाज शुरू कराया.वहीं परिजनों का पता लगाकर उन्हें अस्पताल बुलाया गया और घायल की जानकारी दी.

 

 इस दौरान पुलिस को जाँच पड़ताल में घायल व्यक्ति के बैग में 48हजार500 रुपये नगद के साथ बैंक पासबुक और जमीन खेत संबंधी दस्तावेज मिले जिसे उन्होंने थाने में पुरे स्टाफ की मौजूदगी में परिजनों के हवाले किया।वही परिजनों ने भी पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया.

और भी

सड़क हादसे में युवक को ट्रेलर ने लिया चपेट में, हालत नाजुक

  बालको मुख्य मार्ग पर राखड़ से भरे भारी वाहनों का परिवहन रोकने के लिए लंबे समय से स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर संज्ञान नहीं ले रहा। भारी वाहनों के कारण हादसे तो होते ही हैं, साथ ही प्रदूषण भी होता है, जो लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।
 
कोरबा। जिले के रिसदी चौक पर हुए सड़क हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां राखड़ से भरे ट्रेलर ने मोपेड सवार जनकराम को अपनी चपेट में ले लिया। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है। राहगीरों ने डायल 112 को खबर की। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंडरीवानी का रहने वाला जनकराम सोनपुरी स्थित अपने ससुराल गया हुआ था। वहां से घर वापसी के दौरान रिसदी चौक पर उसे ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में जनकराम बुरी तरह से घायल हो गया। वो काफी देर तक राखड़ से भरे ट्रेलर में फंसा रहा। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। उन्होंने ट्रेलर को रुकवाया। तत्काल डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकाला। डायल 112 की सहायता से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो अपनी मेडिकल शॉप पर बैठा हुआ था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर बाइक सवार को घसीटते हुए आगे बढ़ गया। जब लोगों की नजर उस पर पड़ी और वे चिल्लाने लगे, तब जाकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी। उसने बताया कि बालको मुख्य मार्ग पर राखड़ से भरे भारी वाहनों का परिवहन रोकने के लिए लंबे समय से स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर संज्ञान नहीं ले रहा। भारी वाहनों के कारण हादसे तो होते ही हैं, साथ ही प्रदूषण भी होता है, जो लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।

 

 

और भी

मरार पटेल समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया जगत जननी माता शाकम्भरी देवी महोत्सव

कसडोल: विकास खण्ड के अर्जुनी परिक्षेत्र के ग्राम बलदा कछार गाँव में प्रदेशस्तरीय मरार पटेल समाज द्वारा जगत जननी माता शाकम्भरी देवी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर मरार कुल देवी माँ शाकम्भरी का सुबह पूजा अर्चना कर अर्जुनी परिक्षेत्र के 14 गांवो से आये समाज के महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई.पटेल  समाज की सामाजिक भवन बलदा कछार में सभा का आयोजन किया गया । 

सभा मे समाज के पदाधिकारियों एवं गांव के विशिष्ट जनों द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि माता शाकम्भरी मा दुर्गा के ही अनन्य रूपों में से एक है ।उन्होंने कहा कि जब सृष्टि पर भीषण अकाल पड़ा था तब भक्तों को इस विकराल समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए शाकम्भरी देवी ने अवतार लिया था । पटेल समाज भी छत्तीसगढ़ माटी पुत्र की तरह ही कार्य करके अनाज फल , सब्जी के उत्पादन के लिए जाने जाते है । 

जयंती समारोह में वरिष्ठ जनों का श्रीफल से सम्मानित किया गया एवं परिक्षेत्र के 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10वी एवं 12वी के प्रतिभावान 19 छात्र छात्राओं का परिक्षेत्र अध्यक्ष जोहन लाल पटेल द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर परिक्षेत्र सचिव मुन्ना पटेल, उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल, कोषाध्यक्ष महेश पटेल, संचालक संतो पटेल, जिला सचिव चंद्रिका पटेल, सुखदयालपटेल, कान्तु पटेल, खगेश पटेल, फिरत राम पटेल, बहुर सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में परिक्षेत्र अर्जुनी के मरार समाज के लोग उपस्थित थे ।अंत मे  समाज के कन्याओं द्वारा मनमोहक सुआ नृत्य का प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया ।

और भी

सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से भेंट कर सौंपा ज्ञापन

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके से गत दिवस राजभवन में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बी.एस. रावटे के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए विभिन्न आदिवासी समुदायों (गोंड, धनवार, कोल, कमार, नगरची, सावरा, बैगा, बिंझवार, कोरवा, कोंड, गजवा, नगेसिया, प्रधान, पंडो, धनवा, पाव, धुलिया, भैना, बंधु, कंडरा, हल्बा, भूंइया, उरांव समाज) के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राज्यपाल उइके ने प्रतिनिधिमण्डल को भरोसा दिलाया कि आदिवासियों के हितों के संरक्षण के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए वे जिलों का दौरा करेंगी और स्थानीय प्रशासन को आदिवासी समुदाय की कठिनाईयों का समाधान करने के निर्देश देंगी।
 
और भी

खुज्जी विधायक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री  निवास कार्यालय में गुरुवार को खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू के नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से  सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजनांदगांव जिले की तहसील छुरिया के ग्राम बादरा टोला में जंगल सत्याग्रह के दौरान 21 जनवरी 1939 को अंग्रेजों से लड़ते शहीद हुए रामाधीन गोंड की शहादत को याद करते हुए हर वर्ष 21 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। प्रतिनिधिमंडल ने इस वर्ष ग्राम बादराटोला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में गिरधारी लाल साहू, उषा चंद्रवंशी और गोपीदास साहू शामिल थे। 
 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh