धान का कटोरा

कसडोल को मिली फुटबॉल खेलो इंडिया सेंटर की मंजूरी

 बलौदाबाजार@झूठा-सच:- छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर भारतीय खेल प्राधिकरण ने कसडोल मे खेलो इंडिया स्कीम के तहत फुटबॉल खेलो इंडिया केंद्र की स्थापना की मंजूरी दे दी है| खेलो इंडिया सेंटर को खेल को बढ़ावा देने के प्रयासों को एक बड़ी सफलता के रूप मे देखा जा रहा हैँ इस पहल से जिले मे प्रशिक्षण अब और मजबूत होगा। 

जिससे खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का अच्छा मौका मिलेगा जिससे खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश एवं क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे।खेलो इंडिया की मंजूरी पर अविनाश मिश्रा अध्यक्ष जिला रगबी संघ, ऋत्विक मिश्रा अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ, अलोक मिश्रा सचिव, संतोष साहू, कमलेश कश्यप,राजेंद्र पटेल, रमेश ध्रुव, राघवेन्द्र राव एवं नगरवासियो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खेल मंत्री उमेश पटेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। 

और भी

City College Event : पत्रकारिता के छात्रों ने किया विधानसभा का भ्रमण

रायपुर@झूठा-सच। अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता छात्रों ने प्रायोगिक शिक्षण तथा अनुभव प्राप्त करने के उद्देश्य से विधानसभा का भ्रमण किया. इस अवसर पर विधानसभा के संचालक मनीष शर्मा ने सदन के भीतर विद्यार्थियों को विधानसभा की कार्यवाही और इसके महत्व सहित निर्वाचित सदस्यों के विशेषाधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इस भ्रमण के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. विभाष कुमार झा तथा प्राध्यापक प्रो. राहुल तिवारी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने विधानसभा परिसर में भ्रमण के दौरान सदन के भीतर की बैठक व्यवस्था के अलावा पुस्तकालय, कार्यमंत्रणा समिति बैठक कक्ष और सेंट्रल हाल का अवलोकन भी किया. विधान सभा के अधिकारी राजेश चौहान ने सेंट्रल हाल के उद्देश्य और यहाँ लगे महापुरुषों के तैल-चित्रों का परिचय दिया.

    उन्होंने सेंट्रल हाल के परिक्रमा पथ की दीवारों पर लगे चित्रों की भी विस्तार से जानकारी दी, जिनमें मानव सभ्यता के आरंभ काल से लेकर आधुनिक काल तक के विकास-क्रम को दर्शाया गया है. इस अवसर पर पुस्तकालय में विद्यार्थियों ने भारत के संविधान की मूल पुस्तक की प्रतिलिपि को भी देखा, जिसे उस समय हस्तलिखित तरीके से तैयार किया गया था.

    भ्रमण के दूसरे चरण में विधानसभा के समिति कक्ष में संचालक मनीष शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए. चर्चा के दौरान विद्यार्थियों ने विधानसभा भ्रमण को अपने लिए एक यादगार अनुभव बताया. इसके प्रति-उत्तर में संचालक मनीष शर्मा ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे सदन के सत्र के दौरान भी यहाँ की कार्यवाही देखने जरुर आयें, ताकि उन्हें संसदीय रिपोर्टिंग की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हो सके

 

और भी

सरायपाली : मुख्यमंत्री ने 28 करोड़ 65 लाख रुपए के विकास कार्याें का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

रायपुर@झूठा-सच | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान महासमुंद जिले के सरायपाली विधासनसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल सरायपाली के ग्राम बलौदा एवं बसना के ग्राम भंवरपुर में आम जनता से भेंट मुलाकात की और राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में 28 करोड़ 65 लाख 05 हजार रुपए के विकास कार्यों  का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 23 करोड़ 62 लाख 94 हजार रुपए के 29 कार्यों का भूमिपूजन और 5 करोड़ दो लाख 11 हजार रुपए के 15  कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

भूमिपूजन में नवीन सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, नया विश्राम गृह निर्माण और महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण आदि कार्य शामिल है। लोकार्पण कार्य में स्कूल में आहता निर्माण, रंगमंच निर्माण, सी.सी. रोड, सामुदायिक भवन, तालाब में पचरी निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण आदि शामिल है।

और भी

छत्तीसगढ़ पहुंची वंदे भारत ट्रेन,11 दिसंबर को PM नागपुर से दिखाएंगे हरी झंडी

 बिलासपुर@झूठा-सच :- एसईसीआर जोन के जोनल मुख्यायलय बिलासपुर में बुधवार देर रात वंदे भारत की पहली ट्रेन नागपुर से बिलासपुर पहुंची. संभावना जताई जा रही है आगामी 11 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।रेलवे की आगामी योजना देशभर में नई और अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन चलाने की है।


नागपुर से बिलासपुर तक साढ़े चार सौ किलोमीटर का सफर वंदे भारत ट्रेन सिर्फ साढ़े 5 घंटे में तय करेगी. ट्रेक को 130 किमी प्रतिघंटा की स्पीड के लिए अप्रूवल दे दिया गया है. बिलासपुर में वंदे भारत के रैक के मेंटनेंस के लिए यार्ड को भी तैयार किया गया है. ट्रेन के परिचालन के लिए रनिंग स्टाफ और अन्य रेलवे कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
और भी

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: 9 दिसंबर को यातायात नियमों का पालन करने लेंगे शपथ

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही@झूठा-सच | राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत आगामी 9 दिसंबर को यातायात नियमों का पालन करने सभी सरकारी कार्यालयों में सामूहिक रूप से शपथ लिया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को परिपत्र जारी कर दिया है। 

इस दिन सभी अधिकारी-कर्मचारी स्वयं, अपने परिजनों तथा आमजनों को प्रेरित करने के लिए यातायात नियमों के पालन के तहत दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाने, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात नहीं करने, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने सहित सुरक्षा से संबंधित सभी बातो का ध्यान रखने की शपथ लेंगे।
 
और भी

ग्रामीण उद्यम पार्क की स्थापना के लिए शासन ने 7.42 करोड़ रुपए की दी स्वीकृति

रायपुर@झूठा-सच | गरियाबंद जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र के विकास खण्ड मुख्यालय देवभोग के समीप गांव इंदागांव में लघु वनोपज पर आधारित ग्रामीण उद्यम पार्क की स्थापना जा रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज इसका शुभारंभ किया। इंदागांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत बहुतायात मात्रा में लघु वनोपज जैसे-महुआ फूल सुखा, चिरौंजी गुठली, दाल, महुआ बीज, लाख इत्यादि वनोपज पाए जाते है। देवभोग में ग्रामीण उद्यम पार्क, की स्थापना का उद्देश्य इस क्षेत्र में पाए जाने वाले कच्चे माल की उपलब्धता को देखते हुए मूल्यवर्धन करना है। यह पार्क गांवों के सामाजिक एवं आर्थिक ढांचे में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उत्प्रेरक होगा। इस केन्द्र में कुल 11 महिला स्व-सहायता समूह शामिल होंगे, जिसके अंतर्गत लगभग 150 महिलाएं सीधे केन्द्र से जुड़ेगीं एवं विकासखण्ड अंतर्गत 16000 से अधिक संग्राहक परिवार उच्च आय प्राप्त कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकेगें। 

प्रस्तावित ग्रामीण उद्यम पार्क - ग्रामीण उद्यम पार्क देवभोग में प्रस्तावित प्रसंस्करण इकाई की जानकारी निम्नानुसार है- चिरौंजी प्रसंस्करण, लाख प्रसंस्करण, दाल प्रसंस्करण, नीम, महुआ एवं कुसम तेल प्रसंस्करण, मसाला प्रसंस्करण इकाई । छ.ग.राज्य उद्योग विकास निगम मर्या रायपुर द्वारा ग्रामीण उद्यम पार्क की स्थापना 7.42 करोड़ रुपए की लागत से की जाएगी। सचिव भारत सरकार मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज नई दिल्ली से 3.75 करोड़, ग्रामीण उद्यम पार्क से 2.00 करोड़ तथा शेष 1.67 करोड़ रुपये छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ, जिला वनोपज सहकारी संघ एवं वनधन विकास केन्द्र से प्रदाय किया जाएगा । यह परियोजना देवभोग क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में समग्र सामाजिक आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी जो किसी भी कुटीर उद्योग, प्रसंस्करण केन्द्र से रहित रहा है। यह परियोजना छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ और गरियाबंद जिले की पहचान बनाने के लिए पूरे देश में कृषि-वन उपज का विपणन सुनिश्चित करते हुए ब्लॉक में बड़ा बदलाव ला सकती है। 
और भी

बिन्द्रानवागढ़ में सीएम ने की 14 बड़ी घोषणाएं

गरियाबंद@झूठा-सच। बिन्द्रानवागढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई घोषणाएं की है. हितग्राही गीता सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि राशन कार्ड बना है, 35 किलो चांवल, शक्कर और नमन निःशुल्क मिलता है। बस गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। गीता ने मुख्यमंत्री को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत अमलीपदर में फैक्टरी खोलने के लिए धन्यवाद दिया। 

 
     1. गरियाबंद के अमलीपदर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना की घोषणा।

  • 2. गरियाबंद में पुस्तकालय भवन निर्माण की घोषणा।
  • 3. ग्राम पंटोरा में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना।
  • 4. गरियाबंद ब्लॉक के दर्रीपारा -जैतपुरी -आमदी मार्ग में सती नाले पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति।
  • 5. ग्राम शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की स्वीकृति।
  • 6. मैनपुर क्षेत्र के कचना धुरवा को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा।
  • 7. धुरवागुड़ी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की घोषणा।
  • 8. मैनपुर के ग्राम उरमाल में शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के भवन निर्माण की घोषणा।
  • 9. मैनपुर कला पहुंच मार्ग में मैनपुर नाला पर पुल निर्माण की घोषणा।
  • 10. राजा पड़ाव गौरगांव में अड़गड़ी नाला, बाघ नाला, जरहीडीह नाला, शोभानाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति।
  • 11. ग्राम बम्हनीझोला से कोदोमाली मार्ग पर सड़क निर्माण।
  • 12. ग्राम कोदोमाली में विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा।
  • 13  मैनपुर ब्लॉक के इंदागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना
और भी

Bhilai-DURG : तहसील कार्यालय में वक्फ बोर्ड ने जमीन पर किया दावा, 700 लोगों ने की आपत्ति,bjpनेता ने कहा - एक इंच जमीन का हिस्सा भी इन्हें लेने नही देंगे

भिलाई@झूठा-सच :- वक्फ बोर्ड ने भिलाई निगम की जमीन पर अपना दावा कर दिया है। वक्फ बोर्ड के दावे के बाद भिलाई की राजनीति में भी उबाल आ गया है। मंगलवार को तहसील कार्यालय में 700 से अधिक लोगों ने पहुंचकर वक्फ बोर्ड के दावे पर आपत्ति की है। वक्फ बोर्ड ने कुरुद, छावनी और जामुल के खेदामारा की जमीन पर अपना दावा पेश किया है। जिसकी सूचना जारी होते ही बड़ी संख्या में लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई है।

भाजपा नेता डॉ. दीप चटर्जी ने बताया कि विगत दिनों दुर्ग के बड़े भू-भाग पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया था और अब भिलाई के कुरूद, छावनी एवं खेदमारा में दावा किया है। इनके दावों को निरस्त एवं खारिज करवाने के लिए भिलाई की जनता ने शासन को दावा आपत्ति लगाकर करारा जवाब दिया और ये भी बता दिया है कि पूरे छत्तीसगढ़ की एक इंच जमीन का हिस्सा भी इन्हें लेने नही देंगे।

वक्फ बोर्ड के दावे पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए पहुंचे दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि वर्ष 1995 में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। जब वक्फ बोर्ड को ऐसा अधिकार दे दिया गया था कि वे किसी भी जमीन पर अपना दावा पेश कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में वक्फ बोर्ड को जमीन पर मालिकाना हक से संबंधित कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि, जो जमीन पर काबिज है और उसका मालिक है, उसे इस बात का प्रमाण देना होगा कि उक्त जमीन उसकी है।उन्होंने कहा कि इस मामले में वे छत्तीसगढ़ की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं। 
 
और भी

सुकमा : नक्सली मुठभेड़ में शहीद CRPFजवान को दिया गया गार्ड आफ आनर

सुकमा @झूठा-सच :- छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले के भेज्जी में मंगलवार को नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में शहीद जवान प्रधान आरक्षक सुलेमान के पार्थिव शरीर को आज बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) 80 बटालियन में अधिकारियों ने गार्ड आफ आनर के साथ श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ गृहग्राम केरल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के भेज्जी थानाक्षेत्र में निर्माणाधीन डब्बाकोंटा कैंप पर नक्सलियों ने मंगलवार को देशी बम दागे और गोलीबारी की। जवानों ने डटकर मुकाबला किया। इस दौरान गोलीबारी की चपेट में आने से कोबरा बटालियन का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया।

20 मिनट तक होती रही गोलीबारी 
बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ में अग्रिम पंक्ति में शामिल कोबरा बटालियन के प्रधान आरक्षक सुलेमान को गोली लग गई थी। उन्‍हें सीआरपीएफ फील्ड अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सुलेमान केरल के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि डब्बाकोंटा के निर्माणाधीन कैंप की सुरक्षा में कोबरा 202 बटालियन के जवान तैनात हैं। शाम 4:30 बजे नक्सलियों ने कैंप पर गोलीबाारी शुरू कर दी। उन्होंने राकेट लांचर से देशी बम भी दागे। जवानों ने भी पोजीशन ली और उनका मुकाबला किया। दोनों ओर से करीब 20 मिनट तक गोलीबारी होती रही। बाद में जवानों को भारी पड़ता देखकर नक्सली भाग खड़े हुए।
 
और भी

बिलासपुर : शराब दुकान के सामने चार दिनों से भूख-प्यास भूलकर चिता बनाकर लेटा युवक, कहा दुकान हटाओ या मेरी ...पढे पूरी खबर

बिलासपुर@झूठा-सच :- अपनी मांग पूरी कराने के लिए लोग अक्सर आक्रमक होकर  विरोध प्रदर्शन करते हैं । लेकिन बिलासपुर जिले से सरकंडा क्षेत्र से एक खबर सामने आयी हैं। जहां अरविंद नगर बंधवापारा निवासी  संजय सिंघानी शराब दुकान हटाने के लिए अनोखा तरीके से विरोध कर रहे है। बंधवापारा में संचालित शराब दुकान के पास वे अपनी चिता बनाकर बीते चार दिनों से लेटे हुए है। जो भूख हड़ताल पर भी चल रहे है। उनका कहना है कि दो दिसंबर तक प्रशासन या तो शराब दुकान हटा दे,नहीं तो उनकी चिता पर आग लगा दे।

मिली जानकारी के अनुसार वे मोहल्ले और स्कूल के पास से शराब दुकान को दूर करने की मांग जिला प्रशासन से लगातार कर रहे हैं। उनके इस आंदोलन में  मोहल्ले के लोगों के साथ ही स्कूली बच्चे भी शामिल हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिस जगह पर शराब दुकान है,वहां से 50 मीटर के दायरे में स्कूल और रिहायशी इलाका है। ऐसे मे उन्होंने प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत करवाने की कोशिश की लेकिन सभी प्रयास विफल रहा ऐसे में युवक ने प्रशासन को नींद से जगाने के लिए इस अनूठे प्रदर्शन का तरीका सोचा है 

शराब दुकान के कारण चौक में शराबी और शरारती तत्वों की भीड़ जुटी रहती है। इसी वजह से यहां आए दिन अपराध हो रहे हैं। ऐसे में इस स्थान से शराब दुकान हटाने के लिए ही वे अनोखे अंदाज में हड़ताल कर रहे है। 
 
और भी

Raipur events : दिगंबर जैन मंदिर में आज मुख्य आयोजन, तीन तीर्थंकरों की प्रतिमा स्थापना

रायपुर @झूठा-सच :- रायपुर के डीडी नगर में नवनिर्मित दिगंबर जैन मंदिर में तीन तीर्थंकरों की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह जारी है। सुबह से शाम तक अनेक अनुष्ठान संपन्न किए जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन भक्ताम्बर विधान एवं जिनबिम्ब स्थापना का कार्यक्रम होगा।


हजारों श्रद्धालु बने अनेक इंद्रों का प्रतिरूप  
पहले दिन सोमवार को, जहां विविध देवों का आह्वान करके पूजा की गई थी। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को यागमंडल विधान का आयोजन किया गया। विविध इंद्रों के भेष में लाभार्थी परिवारों के सदस्यों ने पूजा की। इसके बाद भजनों की प्रस्तुति पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्तिभाव में झूम उठे। श्री वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष यशवंत जैन ने बताया कि मंदिर में मूल नायक भगवान श्रीवासुपूज्य की दो टन तांबे से निर्मित प्रतिमा के अलावा भगवान पारसनाथ एवं भगवान पद्मप्रभ की प्रतिमा भी प्रतिष्ठापित की जा रही है। प्रतिष्ठाचार्य तीन बाल ब्रह्मचारी अरुण भैया, संजीव भैया एवं अंकित भैया के सान्निाध्य में पूजन विधिविधान से किया जा रहा है।
 
और भी

देखिए सूची : कौन सी ट्रेन पांच दिनों तक नहीं दौड़ेगी पटरी पर

रायपुर@झूठा-सच :-  जिंदगी के सफर का एक हिस्सा ट्रेन का सफर भी हैं। लेकिन यात्रीगण कृपया ध्यान दे कि कि पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर मंडल के बरौनी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है| इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बरौनी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।

यह कार्य बरौनी रेलवे स्टेशन में दिनांक 4 से 8 दिसम्बर तक किया जायेगा। फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ गाड़ियों को रद्द किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता व परिचालन में गतिशीलता आएगी| रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।

रद्द होने वाली गाड़ियां 
1, दिनांक 3 से 8 दिसम्बर, 2022 तक बरौनी से छूटने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2, दिनांक 4 से 9 दिसम्बर, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

 
और भी

छ.ग स्कूल अपडेट : स्टूडेंट्स की सेहत को देखते हुए कलेक्टर ने लिया फैसला....अब पढ़े पूरी खबर

रायपुर@झूठा-सच। प्रदेश में बदलते मौसम के साथ ठंड बढ़ गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स की सेहत को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने इस बाबत आदेश दिया है। दरअसल,एक पाली में स्कूल का संचालन जहां होता है, वहीं सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.45 बजे से 4.00 बजे तक और शनिवार को 9 बजे से 12.30 बजे तक स्कूल का संचालन होगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो जायेगा।

 दो पालियों में जिन शालाओं में पढ़ाई होती है, उनमें पहली पाली में अब सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक कक्षाएं लगेगी, वहीं शनिवार को 12.45 से 4.15 तक कक्षाएं होगी। उसी तरह दूसरी पाली में सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12.45 सेे 4.15 बजे  तक पढ़ाई होगी, वहीं शनिवार को सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक पढ़ाई होगी।
और भी

सामान्य शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने का आज अंतिम दिन,कल से 770 रुपए लेट फीस

रायपुर@झूठा-सच। 10वी और बारहवी बोर्ड परीक्षा के प्राइवेट विद्यार्थीयों के लिए सामान्य शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने का आज आखरी  दिन है। सभी परीक्षार्थी आज सामान्य शुल्क के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे। इसके बाद छात्र 1 से 15 दिसंबर तक 770 रुपए लेट फीस के साथ अपना परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे।
 
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक और बड़ा निर्णय लिया गया है। जो छात्र 15 दिसंबर तक फॉर्म जमा नहीं कर पाएंगे वो 15 से 25 दिसंबर तक 1540 रुपए विशेष विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों के लिए यह अतिरिक्त विकल्प ढूंढा है।
और भी

कांग्रेस के सबसे बड़े प्रचारक सीएम बघेल,स्टार प्रचारक बन आज पहुंचेंगे भानुप्रतापपुर

कांकेर@झूठा-सच :- भानुप्रतापपुर उप-चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 नवम्बर को नामांकन के बाद पहली बार इस चुनाव में प्रचार के लिए उतरने वाले हैं। हालांकि अब स्टार प्रचारकों की इंट्री भानुप्रतापपुर में होने वाली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री TSसिंहदेव आज कोडेकुर्सी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार में चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं। अगले दिन यानी 1 दिसम्बर को मुख्यमंत्री दुर्गुकोंदल और चारामा में जनसभा के बाद रोड शो में भी शामिल होंगे। प्रचार के अंतिम दिन यानी 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री बघेल कोरर और लखनपुरी में सभा को संबोधित करने वाले हैं। यानि इस प्रचार अभियान में रोड शो सहित आठ चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं।

     मुख्यमंत्री तीन दिसम्बर की चुनावी सभा में कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिसम्बर और तीन दिसम्बर को ताबड़तोड़ जनसभाओं और रोड शो में शामिल हो रहे हैं। वहीं दूसरे मंत्री और विधायक भी एक सप्ताह के लिए भानुप्रतापपुर पहुंच रहे हैं।
 
और भी

झारखंड पुलिस के नोटिस पर भाजपा का जवाब, मांगी 9 दिसंबर की तारीख

 रायपुर।भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी ब्रम्हानंद नेतामको गिरफ्तार करने पहुंची झारखंड पुलिस ने मंगलवार को नोटिस देकर कांकेर के कोतवाली थाने बुलाया। लेकिन ब्रम्हानंद नेताम नहीं पहुंचे। थाने में नेताम की जगह भाजपा का पांच सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल कोतवाली थाने पहुंचा। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, भाजपा कार्यकर्ता नंदू ओझा व अधिवक्ता शामिल हैं। इस मामले में भाजपा कार्यकर्ता नंदू ओझा ने एक टेल्को थाना जमशेदपुर (झारखंड) को ब्रम्हानंद नेताम को प्रेषित नोटिस को लिखित जवाब दिया है। और पेश होने के लिए चुनाव के बाद नौ दिसंबर के समय की मांग की है।


नोटिस में बताया गया है कि टेल्को थाना पुलिस ने ब्रम्हानंद नेताम को आज सुबह 10 बजे कैम्प थाना कांकेर में उपस्थित होने का निर्देश दिया है चूंकि ब्रम्हानंद नेताम के व्यक्तिगत जानकारी में नहीं है कि उनके विरूद्ध कोई प्रकरण टेल्को थाना झारखण्ड में पंजीबद्ध है। उन्हें भारत के न्याय प्रणाली और संविधान पर पूरा विश्वास है ये टेल्को थाना के विवेचना अधिकारी को हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार व तत्पर हैं। वर्तमान में समयाभाव होने की वजह से ब्रम्हानंद नेताम व्यक्तिगत रूप से वहां आने में असमर्थ है। भानूप्रतापपूर विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसम्बर को आना है। इसके बाद आपके द्वारा बताए गए स्थान समय पर ब्रम्हानंद नेता रहेंगे। इसलिए निवेदन है कि इनसभी कारणों को ध्यान में रखते हुए उन्हें 09 दिसंबर की तारीख देने की कृपा करें।
और भी

उर्दू अकादमी के अध्यक्ष ने ईडी-आइटी पर साधा निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने बयान जारी कर इस बात पर नाराजगी व्यक्त की है कि केंद्रीय एजेंसी संवैधानिक सीमाओं को पार कर अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है।इतनी लंबी चौड़ी जांच के बाद भी ईडी के हाथ राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए अधिकारियों और व्यापारियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है। अब इसकी खोज निकालते हुए केंद्रीय एजेंसियां अनैतिक और गैर जिम्मेदार ना कदम उठाने से नहीं चूक रहे हैं। देखा जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी पिछले कुछ दिनों से अपनी संवैधानिक सीमाओं को पार कर गैर कानूनी ढंग से पूछताछ और छापेमारी की कार्रवाई एक पालीटिकल एजेंडे के तहत कार्रवाई कर रही है। ऐसी कार्रवाई या ना काबिले बर्दाश्त है ईडी और केंद्रीय एजेंसियों के आला अफसरों को हम बता देना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार और यहां के लोगों की भल मनसाहद और सहयोगात्मक रवैया का बेजा फायदा ना उठाएं।

 ईडी के द्वारा मारपीट की शिकायतें मिलना शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ सरकार और कांग्रेस की सहजता है कि प्रदेश में पिछले 2 महीने से दुर्भावनापूर्ण दबाव की राजनीति के तहत केंद्रीय एजेंसियां रह कर जांच कर रही है। उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार पूरा सहयोग कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार दूसरे दिन भी केंद्रीय एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आइटी) पर निशाना साधा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियां अपनी सीमाएं लांघ रही हैं। हमें भी कार्रवाई करने का अधिकार है। नागरिकों की रक्षा के लिए हम भी कार्रवाई कर सकते हैं।
 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh