धान का कटोरा

विधायक संगीता सिन्हा पहुंची ग्राम चिटौद के गौठान

झूठा सच @ रायपुर / बालोद:-  जिले के गुरुर विकासखंड के ग्राम चिटौद के गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने सीताफल से आइसक्रीम और रखिया से पेठा तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संजारी बालोद विधायक  संगीता सिन्हा ने कहा कि राज्य शासन महिलाओं को सशक्त बनाने लगातार कार्य कर रही है, अब गौठानो में आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन से महिलाएं आय प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन रही हैं।
 
और भी

राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2022 का जोरदार हुआ आगाज

झूठा सच @ रायपुर / भिलाई:-  DAV हुड़को में रविवार को राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2022 का जोरदार आगाज हुआ. इसमें कुल 95 मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल और अन्य डीएवी पब्लिक स्कूल के 878 प्रतिभागियों समेत 151 शिक्षण कर्मचारियों ने भाग लिया है. उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू और भारोत्तोलक (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय) रुस्तम सारंग रहे. विशिष्ट अतिथियों में LMC DAV पब्लिक स्कूल हुड़को के चैयरमैन पीके झा, LMA मेंबर सरिता श्रीवास्तव, हेमचंद विश्वविद्यालय के डीन प्रशांत श्रीवास्तव रहे. साथ ही आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्य प्रशांत कुमार ने की.

तत्पश्चात छत्तीसगढ़ की राज्य गीत अरपा पैरि के धार एवं डीएवी गान की मंजुल प्रस्तुति हुई । छात्र -छात्राओं ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत- स्वागत गान द्वारा किया. इस मौके पर मनमोहक सांस्क्रतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने नयनाभिराम सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.

कार्यक्रम में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण किया कर मशाल प्रज्जवलित की. साथ ही सभी पांच क्लस्टरों द्वारा मार्च पास्ट के माध्यम से अतिथियों को सलामी दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रशांत कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का विकास पूर्ण रूप से हो रहा है. इसमें राज्य सरकार का पूर्ण योगदान मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों में चेतना है और लोग जागृत हो रहे हैं. जब हम मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के ग्रामीण क्षेत्रों से आए बच्चों के प्रतिभा को देखते हैं, जो कि विभिन्न प्रकार के आयोजनों में भाग ले रहे हैं और उनकी जो प्रतिभा है, वह निखर कर सामने आ रही है. साथ ही IIT मेडिकल वकालत आदि में इनका चयन हो रहा है. सभी बच्चे अच्छे भविष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार का इसी तरह से सहयोग मिलता रहा तो सभी विद्यालयों के बच्चों का भविष्य और उज्जवल होगा और सर्वांगीण विकास की ओर आगे बढ़ेंगे |
और भी

रायपुर एम्स में रीनल ट्रांसप्लांट यूनिट स्थापित

झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर एम्स में रीनल ट्रांसप्लांट यूनिट स्थापित की गई है। अब यहां शीघ्र ही गुर्दा प्रत्यारोपण की सुविधा प्रारंभ होगी। इसके लिए अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर तैयार किए गए हैं जिसमें गुर्दा दानदाता और गुर्दा प्राप्त करने वाले रोगी का एक साथ ऑपरेशन किया जा सकेगा। सांसद अरूण साव ने रोगियों और उनके परिजनों के लिए सेंट्रल डॉम के सामने कॉफी शॉप का उद्घाटन किया। इससे रोगियों और उनके परिजनों को रजिस्ट्रेशन काउंटर के समीप ही गुणवत्तापूर्ण कॉफी, सूप, स्वीट कॉर्न, चावल सहित कई अन्य उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे।

साथ ही गर्भस्थ शिशुओं में जेनेटिक और क्रोमोसोम संबंधी बीमारियों की जांच के लिए अत्याधुनिक साइटोजेनेटिक लैब स्थापित की गई है। इससे कई प्रकार की जटिल बीमारियों का गर्भ में ही पता लगाकर इलाज प्रारंभ किया जा सकेगा। इससे शिशुओं की जीवन प्रत्याशा को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
और भी

डॉ. दिनेश मिश्र द्वारा 63 वां नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित

झूठा सच @ रायपुर :-  नगर के वरिष्ठ नेत्र एवं कॉन्टेक्ट लेंस विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र द्वारा इस वर्ष भी दीवाली में पटाखों से आंखों में लगी चोटों के नि:शुल्क परीक्षण एवं उपचार के लिए दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया . यह शिविर डॉ. दिनेश मिश्र के फूल चौक स्थित रायपुर नेत्र चिकित्सालय में 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की रात्रि तक संचालित किया गया. पिछले इकतीस वर्षों से दीवाली और होली में भी खुला रहता है यह अस्पताल.सन 1991 से अब तक प्रति वर्ष दीपावली और होली में चिकित्सकों की अनुपलब्धता व मरीजों को होने वाली कठिनाईयों को देखते हुए यह शिविर लगातार 32 वें वर्ष आयोजित किया गया.

पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर सन् 1991 में इस प्रकार के शिविर की शुरूआत की गई थी, ताकि पटाखों के कारण जलने व आंख को होने वाली चोटों के त्वरित एवं नि:शुल्क उपचार की सुविधा मरीजों को प्राप्त हो सके,उसी प्रकार होली में रंगों के आँखों मे चले जाने, दुर्घटनाओं में मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए होली में भी इसी प्रकार शिविर आयोजित करने आरम्भ किया गया पिछले 31 वर्षो में दीवाली में ही करीब 2800 से अधिक ऐसे मरीजों का उपचार एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गई उसी प्रकार होली में 1100 से अधिक मरीजों को परीक्षण और उपचार उपलब्ध कराया गया .

इन शिविरों की अंचल में एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है जिसमें रायपुर के अलावा बाहर से भी मरीज आते हैं इस वर्ष भी रायपुर के अलावा,राजनांदगांव ,पाटन, महासमुंद बालोद ,से भी दुर्घनाग्रस्त लोग आए. डॉ. दिनेश मिश्र द्वारा मरीजों के उपचार के लिए डॉ. मिश्र फाउंडेशन की भी स्थापना की गई है ,जो पिछले अनेक वर्षों से इस प्रकार मानवहित के कार्य में संलग्न है.तथा इस कार्य को विस्तारित किये जाने की योजना है.
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिमला में की पत्रकार वार्ता

झूठा सच @रायपुर / शिमला :- न्यू पेंशन स्कीम की होल्ड राशि राज्य कैडर के अधिकारी कर्मचारियों को व्यक्तिगत आवेदन देकर विथड्राल हासिल करना होगा। केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के 17 हजार करोड़ रुपए रोके जाने के बाद यह तरीका निकाला जा रहा है। राज्य सरकार इस पर लीगल एडवाइज ले रही है।

सीएम भूपेश बघेल ने शिमला में हुई पत्रकार वार्ता में हुए सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार कोर्ट भी जा सकती है। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने जब से ओपीएस लागू किया है, तभी वो एनपीसी की जमा राशि को लेकर पत्राचार केंद्र सरकार से करना शुरू किया है, लेकिन केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना के तहत पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण में जमा 17 हजार 240 करोड़ रुपए की राशि वापस करने से इनकार कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को पत्र लिखा है कि हमने पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है इसलिए वह पैसा हमें वापस कर दिया जाए। उन्होंने पैसा वापस करने से इन्कार किया है, लेकिन इसका कारण नहीं बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको कारण तो बताना होगा। हम फिर से पत्राचार करेंगे। नई पेंशन स्कीम के तहत तो कर्मचारियों के साथ उनका व्यक्तिगत एग्रीमेंट हुआ है। उसी के तहत राजस्थान में कर्मचारियों ने अपना पैसा वापस निकालना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, नई पेंशन स्कीम का एग्रीमेंट कर्मचारियों के साथ व्यक्तिगत किया गया था। वे पैसा तो कभी भी निकाल सकते हैं। वह पैसा निकालकर वे राज्य सरकार के खाते में जमा कर सकते हैं। उसे रोक नहीं सकता कोई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग उसमें लीगल एडवाइज भी ले रहे हैं। केंद्र सरकार को फिर से पत्र लिखेंगे। उन्होंने पैसा नहीं देने की बात कही है, लेकिन क्यों नहीं देंगे आप यह तो बताना होगा।
 
 
और भी

छत्तीसगढ़ उपचुनाव अपडेट : भानुप्रतापपुर सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव , 8 दिसम्बर को परिणाम

 रायपुर @झूठा-सच :-  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर सीट पर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की घोषणा कर दी है।निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में एक संसदीय सीट और पांच विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा की है। 

भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि, 10 नवंबर को अधिसूचना प्रकाशित होगी। 17 नवंबर तक नामांकन जमा करना होगा। 21 नवंबर तक नाम वापसी ले सकेंगे। 5 दिसंबर को चुनाव होंगे और 8 दिसंबर को नतीजे आ जाएंगे।


बता दे कि यह सीट कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई है। गुजरात चुनाव के साथ ही यहां भी वोटिंग होगी और परिणाम भी गुजरात-हिमाचल के साथ आएगा। 

वहीँ अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश की मैनपुरी संसदीय सीट के साथ ही ओडिशा की पद्मपुर, राजस्थान की सरदार शहर, बिहार की कुरहनी,  और  यूपी के रामपुर विधानसभा सीट शामिल है। इन जगहों पर चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी कर दी जाएगी। घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। 
और भी

थाने के सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को दिया जायेगा इनाम

 रायपुर@झूठा-सच।  सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम) के नोडल अधिकारी पीताम्बर सिंह पटेल ने शनिवार को राजधानी के सभी थानों में कार्यरत सी.सी.टी.एन.एस. आपरेटरों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने सी.सी.टी.एन.एस. में कार्यरत पुलिसकर्मियों को डाटा एंट्री, आई रेड, आईसीजेएस और आनलाईन चरित्र सत्यापन तथा किरायेदार सत्यापन, आनलाईन एफआईआर पोर्टल पर अपलोड करने तथा थानों के अन्य कार्यों को सी.सी.टी.एन.एस. में समय पर इंद्राज करने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए ।इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने डाटा एंट्री में आ रही परेशानियों के बारें में चर्चा कर उनके निराकरण में आवश्यक दिशा निर्देश दिये, और ऑपरेटरों का मनोबल बनाये रखने उन्हें ज्यादा से ज्यादा डाटा एंट्री एवं थानें के समस्त कार्यों को समय पर पूर्ण किये जाने के फलस्वरूप नगद इनाम से प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है।



बता दे कि आम जनता को बिना थाना जाये अपने निजी कार्य जैसे चरित्र सत्यापन, किरायेदार, शिकायतों तथा अन्य के लिये सी.सी.टी.एन.एस.के सिटीजन सर्विस पोर्टल की उपयोगिताओं के बारें में समझाते हुए उसके अधिक से अधिक उपयोग करने दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में सीएसपी आजाद चौक मंयक गुर्जर, सी.सी.टी.एन.एस. जिला नोडल प्रभारी हेमा चंद्राकर और समस्त थानों के आपरेटर उपस्थित थे।
 
और भी

हिमाचल प्रदेश चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 10 करोड़ ‘स्टार्टअप निधि’ देने का वादा

 शिमला।  हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव का ऐलान किया गया है. चुनाव से पहले सभी राजनितिक पार्टिया अपने चुनावी मुद्दों को लेकर आम जनता के बीच पहुँच रही हैं | शनिवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित थे । पार्टी ने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन योजना, 30 यूनिट मुफ्त बिजली और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 10 करोड़ ‘स्टार्टअप निधि’ देने का वादा किया है।

घोषणापत्र जारी करने के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एसआईसीसी) के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू और एआईसीसी सचिव तेजिंदर पाल बिट्टू तथा मनीष चतरथ भी मौजूद थे। पार्टी की चुनाव घोषणा समिति के अध्यक्ष धनीराम शांडिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है और उसने पांच साल पहले किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए।

चुनाव घोषणा समिति के अध्यक्ष श्री शांडिल ने कहा कि, ‘‘यह महज चुनावी घोषणापत्र नहीं है बल्कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के विकास तथा कल्याण के लिए तैयार दस्तावेज है।’’
और भी

धान बेचना हुआ आसान , टोकन तुम्हर हाथ मोबाइल एप से स्वयं टोकन ले रहे किसान

  •  जिले के 55 धान खरीदी केंद्रों में  समिति के नोडल अधिकारी, ऑपरेटर एवं प्रबंधक किसानों को दे रहे टोकन प्राप्त करने की जानकारी
कोरबा , 05 नवंबर@झूठा-सच । राज्य स्थापना दिवस के साथ ही सरकार ने धान खरीदी की शुरुआत कर दी हैं | ऐसे में किसान अपने धान बेचने के लिए घर बैठे टोकन तुम्हर हाथ मोबाइल एप से स्वयं टोकन प्राप्त कर रहे हैं | टोकन प्राप्त करने के लिए विकसित किए गए टोकन तुंहर हाथ मोबाइल ऐप से जिले के किसान स्वयं टोकन प्राप्त करना सीख रहे है। कलेक्टर  संजीव झा के निर्देशानुसार जिले के 55 धान खरीदी केंद्रों में 08 नवंबर तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। टोकन तुंहर  हाथ एप के माध्यम से किसानो को खुद से मोबाइल पर टोकन प्राप्त करने की सुविधा मिल रही है। इससे खरीदी केंद्रों में भीड़ की स्थिति निर्मित नहीं होगी और किसान अपने सुविधा के अनुसार धान बिक्री कर सकेंगे। प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों सहित समिति  द्वारा भी किसानों को लगातार मोबाइल ऐप के बारे में बताया जा रहा है।  शिविर में समिति के नोडल अधिकारी, ऑपरेटर, पटवारी एवं समिति प्रबंधक किसानों को मोबाइल ऐप से टोकन प्राप्त करने के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है। समितियों में पंजीकृत किसान अपने संबंधित धान खरीदी केंद्रों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

 कराईनारा उपार्जन केंद्र में प्रशिक्षण लेने पहुंचे किसान समयलाल पटेल ने बताया की केंद्र में ऑपरेटर द्वारा ऐप के माध्यम से टोकन निकालने के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि वे अब स्वयं मोबाइल से टोकन निकाल सकता हूं। इसी प्रकार सोहागपुर खरीदी केंद्र पहुंचे किसान  मंतराम कौशिक ने बताया की समिति सदस्यों द्वारा सरल शब्दों में ऐप से टोकन निकालना सिखाया। अब मैं टोकन निकालना सिख गया हूं। उन्होंने कहा की अन्य किसानों को भी इसके बारे में जानकारी देंगे। इस एप के माध्यम से किसानो को समिति द्वारा दर्ज किसान की जानकारी, भूमि, बैंक खाता, टोकन एवं धान खरीदी की सभी नवीनतम जानकारी भी प्राप्त होगी।
 
और भी

राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ महतारी की इस प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने लोगों की उमड़ी भीड़

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महो़त्सव एवं राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न शासकीय विभागों की विकास प्रदर्शनी लगाई गई हैै। इस विकास प्रदर्शनी में शिल्पग्राम का स्वरूप भी बनाया गया है। शिल्पग्राम में छत्तीसगढ़ की विभिन्न कला और संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। रोचकता और रचनात्मकता से भरपूर के शिल्पग्राम प्रदर्शनी में पहुंचने वाले लोगों को स्व-स्फूर्त अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। आज मितान के साथ एक सियान झूमे उठे इस बार शिल्पग्राम के मध्य में छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य और आकर्षित प्रतिमा स्थापित की गई है। छत्तीसगढ़ महतारी की इस प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने लोगों में होड़ मची हुई है |
और भी

साफ-सफाई का रखें ध्यान, मच्छरों को पनपने से रोकें, डेंगू से बचें

झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :-  मच्छरों से होने वाली बीमारियां होने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से साफ-सफाई रखने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। साथ ही घरों के आसपास नियमित साफ-सफाई रहने और पानी जमा नहीं होने देने की अपील की जा रही है। इसके अलावा मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को वेक्टर जनित रोगों यानि मलेरिया, डेंगू के लक्षण और उपचार के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

छत्तीगढ़ से लगे दूसरे राज्यों में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐहतियात बरती जा रही है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर में पानी जमा नहीं होने देने के बारे में लोगों को जागरूक कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि घर एवं घर के आसपास छोटे बर्तन, खाली टंकी, छत पर पड़े सामान में पानी जमा होता है, जिसमें मच्छरों का लार्वा बड़ी आसानी से पनपता है। इसे नष्ट नहीं किया गया तो मच्छर जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा बना रहता है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया: "नवंबर तक संचारी रोगो जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि का खतरा बना रहता है। समुदाय को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। साथ ही जमें पानी में पनपे लार्वा को भी टेमिफास्ट का घोल, जला मोबिल डालकर नष्ट करना भी आवश्यक है। इसलिए लोगों को डेंगू के प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव के उपाय अपनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा : "त्योहार मनाने के लिए लोग दूसरे प्रांत गए थे, ऐसे में उनके लौटने पर डेंगू के मरीज मिलने की संभावना हो सकती है। इसलिए ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। इसके लिए जिले के सभी पैथालॉजी लैब और क्लीनिक को डेंगू जांच में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं ।"

दिखे यह लक्षण तो हो जाएं सतर्क- अचानक सिर में तेज दर्द, बुखार, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होना, उल्टी आना, त्वचा पर चकत्ते उभरना आदि डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षण के होने पर सतर्क होकर फौरन पैथोलॉजी जांच कराना चाहिए। डेंगू का इलाज संभव है इसमें मरीज को जैसे लक्षण होते हैं उसके आधार पर दवा दी जाती है। अति गंभीर स्थिति यानी रक्त में प्लेटलेट्स की मात्रा 50,000 से कम हो जाए तब अस्पताल में भर्ती करना आवश्यक होता है।वहीं तेज बुखार होना, शरीर में दर्द और एंठन होना, बुखार के साथ ठंड या कपकपी लगना और मुंह सुखना आदि लक्षण मलेरिया के होते हैं। ऐसे में फौरन चिकित्सकीय परामर्श लेना जरूरी है।
और भी

अपने देश लौटते हुए इंडोनेशिया के कलाकार बोले- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को भरपूर एंजॉय किया

झूठा सच @ रायपुर :- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए इंडोनेशिया के लोक कलाकार समूह ने हाथ जोड़कर किया छत्तीसगढ़ की मेहमान नवाज़ी का शुक्रिया। महोत्सव में शामिल हुए इंडोनेशिया के 10 प्रतिभागी आज विवेकानंद विमानतल से अपने देश के लिए रवाना हुए। टीम की सदस्य सुश्री राबिया आदिन ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ आकर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को भरपूर एंजॉय किया और यहां लोगों से मिलने का भी मौका मिला। इस महोत्सव में हमें अपने देश के आदिवासी संस्कृति को एक प्रतिष्ठित मंच पर प्रदर्शन करने का अवसर मिला। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया और जय जोहार कहकर विदाई ली। सभी सदस्यों ने एक सुर में लव यू छत्तीसगढ़ कहा और हाथ उठाकर अपनी भाषा में भी उपस्थित लोगों का अभिवादन किया।

और भी

शिक्षक भर्ती चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 11 नवम्बर तक

झूठा सच @ रायपुर / कांकेर :- उत्कृष्ट विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति कांकेर द्वारा रिक्त पदों की पूर्ति हेतु दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार का आयोजन उपरान्त चयनित अभ्यार्थियों की प्रतीक्षा सूची से शिक्षक गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। साथ ही पूर्व में स्वीकृत पदों पर नियुक्ति उपरांत अभ्यार्थियों द्वारा त्यागपत्र देने के कारण पद रिक्त होने पर प्रतीक्षा सूची से व्याख्याता अंग्रेजी, रसायन, गणित, सहायक शिक्षक प्रयोगशाला (जीव विज्ञान) के पदों पर नियुक्ति आदेश भी जारी किये गये हैं। चयनित अभ्यर्थियों को पदवार अपने सभी मूल दस्तावेजों सहित नोडल अधिकारी भर्ती सेल उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव कांकेर में उपस्थिति देनी होगी। 

अभ्यर्थियों को 50 रुपये के नोटरी शपथ पत्र के साथ उपस्थित होने निर्देशित किया गया है। ज्वाइनिंग सेंटर में अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित प्रतियों का एक सेट भी जमा करना होगा। नोडल सेंटर में जांच सत्यापन के उपरांत पदस्थ विद्यालय के लिए अनुमति पत्र जारी किये जायेंगे। कार्य पर उपस्थित होने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर निर्धारित की गई है। उक्त चयन सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट  www.kanker.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांगड़ा में भरी चुनावी हुंकार

झूठा सच @ रायपुर / हिमाचल :- छग के सीएम भूपेश बघेल ने आज कांगड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने माँ ज्वाला देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। बता दें कि कांग्रेस ने वादा किया है कि सरकार बनते ही वह पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस को बहाल करेंगी। अग्निवीर और बेरोजगारी भी युवाओं के लिए महत्त्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर कांग्रेस भरोसा कर रही है। कांग्रेस ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह पांच लाख रोजगार और 680 करोड़ स्टार्टअप फंड देगी।

 

 

और भी

कश्मीरी मेहमान को मिला मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ

  • निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलने पर जताई खुशी
झूठा सच @ रायपुर :-  राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में शामिल होने आए कश्मीर के मेहमानों को भी छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ हुआ। कश्मीरी मेहमानों को न केवल इस योजना का लाभ मिला बल्कि निःशुल्क में बेहतर इलाज की सुविधा मिलने से उन्होंने बेहद खुशी जाहिर की। कश्मीर से महोत्सव में शामिल होने आए नर्तक दल के सदस्य यासिर को दांत में दर्द था, इस वजह से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही थीं, उन्होंने मेले में आई एमएमयू में अपना स्वास्थ्य जांच कराया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ने उनका निःशुल्क जांच कर उन्हें दवाई दी। यासिर ने बताया कि इलाज के लिए उन्हें पैसे भी नहीं देने पड़े। उन्होंने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद दिया और छत्तीसगढ़ के लोगों की तारीफ की।
और भी

हरियाणा की कलाकार को राज्योत्सव स्थल पर मिला बेहतर इलाज

  • हरियाणा की कलाकार श्रुति ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
झूठा सच @ रायपुर :- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में शाम हरियाणा से आयी कलाकार श्रुति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य से जुड़ी योजना की प्रशंसा की है। श्रुति ने राज्योत्सव स्थल पर मौजूद स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लिया, जहां उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उचित उपचार और दवाइयां दी गई बल्कि लगातार उनका ध्यान भी रखा गया। श्रुति ने बताया कि प्रस्तुति से पूर्व लगातार अभ्यास के के बीच कभी-कभी कलाकार बीमार या घायल हो जाते हैं, ऐसा ही उनके साथ हुआ। अभ्यास के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई, तो यहां डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों ने उनका अच्छा इलाज किया। इस समय डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने उसकी बहुत अच्छी देखभाल की। श्रुति ने छत्तीसगढ़ सरकार को राज्योत्सव स्थल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद दिया है।
और भी

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आए विदेशी मेहमानों का लौटना शुरू

झूठा सच @ रायपुर :- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन के बाद विदेशी मेहमानों का अपने देश लौटने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है।मंगोलियन देश के नर्तक दल के 10 प्रतिभागी 'रायपुर बाय रायपुर बाय' और अपने टूटी फूटी जुबान में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' कहते हुए एयरपोर्ट से विदा हुए। उन्होंने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में मंगोलियन डांस ,जोरून जोरून, प्रस्तुत किया था। समूह के मुखिया इनखबोल्ड ने कहा छत्तीसगढ़ आना उनका अच्छा अनुभव रहा। मौका मिला तो दोबारा आएंगे। उन्हें पहली बार रायपुर आने का मौका मिला था वे हमेशा याद रखेंगे।
और भी

भिलाई में ओवर ब्रिज के नीचे बनेगा सुव्यवस्थित पार्किंग स्थल

झूठा सच @ रायपुर / भिलाई:-  भिलाई की सीमा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों का अवलोकन करने महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ पूरे हाईवे का निरीक्षण किया। महापौर एवं निगम आयुक्त ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को कहा कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज का काम तेज गति से गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए किया जाए, इसके लिए संसाधनों को भी बढ़ाकर कार्य करने कहा गया। नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा, साथ ही आकर्षक लैंडस्कैपिंग भी होगी जिससे शहर की रौनकता भी बढ़ेगी। इसके लिए और बेहतर प्लान तैयार करने के निर्देश आयुक्त ने दिए।

पार्किंग स्थल पर प्रवेश एवं निकासी का भी ध्यान रखा जाएगा, पार्किंग स्पेस पर भी चर्चा की गई। पावर हाउस मार्केट एवं चंद्रा मौर्या चौक जैसे अन्य प्रमुख स्थानों पर बढ़ते ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा। सड़कों पर धूल और मिट्टी के गुब्बार से निजात दिलाने के लिए हाईवे में बचे हुए सड़कों के मरम्मत एवं संधारण को शीघ्र करते हुए, जीआई शीट हटाकर पूरे मलबा को हटाने के निर्देश इस दौरान नेशनल हाईवे के अधिकारियों को दिए गए। नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने बताया कि इसका काम प्रारंभ कर दिया गया है। इस पर तेज गति से काम करने आयुक्त ने कहा। बंद पड़े टोल नाका पर भी चर्चा की गई, इसके साथ ही सड़कों के किनारे पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए। महापौर एवं आयुक्त ने कहा कि ड्रेन का निर्माण ऐसा हो कि पानी निकासी आसानी से हो जाए तथा बस्तियों में पानी घुसने की नौबत न आए। नेशनल हाईवे के डिवाइडर में आकर्षक पौधे रोपित किए जाने के लिए इसकी विस्तृत कार्य योजना एनएच के अधिकारियों के द्वारा बनाई जाएगी, इसके बाद इस पर शीघ्रता से अमल किया जाएगा।

नेशनल हाईवे के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए भी अधिकारियों के द्वारा और बेहतर प्लान तैयार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने भिलाई में निरीक्षण के दौरान नेशनल हाईवे के द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए थे। आज महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने भिलाई निगम की सीमा डबरा पारा चौक से लेकर नेहरू नगर चौक तक का जायजा लेकर नेशनल हाईवे के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और समय सीमा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने कहा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, नेशनल हाईवे के एसडीओ गोविंद अहिरवार, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, ट्रैफिक पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh