धान का कटोरा

छत्तीसगढ़ में साकार हो रही बापू के स्वावलंबी गांवों की परिकल्पना : मुख्यमंत्री

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वावलंबी गांवों की परिकल्पना धीरे-धीरे साकार हो रही है। गोधन न्याय योजना के तहत गांवों में बनाए गए गौठानों में से 3089 गौठान स्वावलंबी हो गए हैं। 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में भुगतान की गई राशि में से लगभग 50 प्रतिशत राशि का भुगतान स्वावलंबी गौठानों द्वारा किया गया है। यह एक बड़ा बदलाव है। स्वावलंबी गौठानों ने अब तक अपने संसाधनों से 24.15 करोड़ रूपए की गोबर खरीदी की है।

सीएम बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को गोबर खरीदी की राशि, महिला स्वसहायता समूहों और गौठान समितियों को लाभांश राशि तथा गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना प्रोत्साहन राशि के वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने खरीफ की तरह रबी सीजन में भी वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग को बढ़ावा देने और गौठानों में गौ मूत्र की खरीदी को प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


गौरतलब है कि अक्टूबर माह के आखरी पखवाड़े में खरीदे गए गोबर के एवज में कुल 4.69 करोड़ रूपए का भुगतान आज गोबर बेचने वाले ग्रामीणों और पशुपालकों को किया गया है। इस राशि में से विभाग द्वारा 2.37 करोड़ रूपए और स्वावलंबी गौठानों द्वारा 2.32 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक सकारात्मक बदलाव है। राज्य सरकार की भी यह मंशा है कि आने वाले समय में सभी गौठान स्वावलंबी बने। वहां की गतिविधियों का संचालन गौठान समितियां अपने संसाधनों से कर सकें।


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में गोबर विक्रेता पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 5 करोड़ 35 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की। गौठनों में 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए 2.35 लाख क्विंटल गोबर के एवज में किया गया 4.69 करोड़ रूपए भुगतान किया गया। इसी तरह गौठान समितियों को 39 लाख और महिला समूहों को 27 लाख रूपए की लाभांश राशि का भुगतान किया गया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत आज भुगतान की गई राशि को मिलाकर गोबर विक्रेताओं को योजना के शुरू होने के बाद से अब तक 179.28 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। इसी तरह अब तक गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 164.24 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य के 83 गौठानों में 4 रूपए लीटर की दर से अब तक 76 हजार 820 लीटर गौमूत्र क्रय किया जा चुका है। गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा 24,348 लीटर कीट नियंत्रक ब्रम्हास्त्र और 18,722 लीटर वृद्धिवर्धक जीवामृत तैयार किया गया है, जिसमें से 20,521 लीटर ब्रम्हास्त्र और 14,055 लीटर जीवामृत की बिक्री से कुल 15 लाख रूपए की आय हुई। इस गतिविधि को और बढ़ावा देना चाहिए।

गन्ना उत्पादक किसानों को 68.90 करोड़ रूपए का भुगतान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यालय में कार्यक्रम में राज्य के गन्ना उत्पादक कृषकों को गन्ना प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 68 करोड़ 90 लाख रूपए की बोनस राशि का ऑनलाईन अंतरण किया। इस राशि में वर्ष 2020-21 के बोनस की 11.99 करोड़ रुपए की बकाया बोनस राशि और गन्ना पेराई वर्ष 2021-22 की 56.91 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि शामिल है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे उन्हंे खेती की लागत में भी राहत मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना में गन्ना पेराई वर्ष 2021-22 में गन्ना उत्पादक कृषकों को प्रति एकड़ के मान से 10 हजार रूपए एवं शेष राशि गन्ना प्रोत्साहन योजना अंतर्गत दिये जाने का निर्णय लिया गया था। वर्ष 2020-21 में राशि 84.25 प्रति क्विटल की दर से 28.589 कृषकों को 59.14 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना था, जिसमें से 47 करोड़ 12 लाख का भुगतान किया जा चुका है। शेष राशि 11.99 करोड़ का भुगतान भारत सरकार द्वारा घोषित उचित एवं लाभकारी मूल्य के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह गन्ना पेराई वर्ष 2021-22 में 79 रुपए 50 पैसे प्रति क्विटल की दर से कुल 31, 051 कृषकों को 76.24 करोड़ रुपए का भुगतान गन्ना प्रोत्साहन राशि के रूप में किया जाना है, परंतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रदाय की गई आदान सहायता राशि का समायोजन करने के साथ ही अंतरिम रूप से गन्ना उत्पादन प्रोत्साहन राशि के रूप में 56.91 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा वर्ष 2019-20 में 355 रुपये प्रति क्विटल की दर पर गन्ना क्रय किये जाने का निर्णय लिया गया था, जिसके फलस्वरूप वर्ष 2019-20 में गन्ना कृषकों को 93 रुपए 75 पैसे प्रति क्विंटल की दर से 34,637 कृषकों को 73 करोड़ 56 लाख रूपए का भुगतान प्रोत्साहन राशि के तौर पर किया गया था। मुख्यमंत्री ने गन्ना उत्पादक किसानों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को कार्तिक पूर्णिमा और गुरूनानक जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने पण्डरिया, केरता और बालोद के गन्ना उत्पादक किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की और उन्हें बोनस वितरण के लिए बधाई दी। किसानों ने कहा कि एथेलॉन प्लांट शुरू होने से गन्ना उत्पादक किसानों को फायदा होगा।
और भी

गुरुनानक जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित खालसा स्कूल में गुरुनानक जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे.सीएम बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि सिख धर्म के पहले गुरू नानक देव जी की जयंती को गुरू परब और प्रकाश पर्व के रूप में उल्लास के साथ मनाया जाता है। देशभर के गुरूद्वारों में इस दिन गुरूवाणी, अरदास, कीर्तन, लंगर, और सेवाभाव का अनुपम समन्वय दिखाई देता है। गुरू नानक जी ने विश्व को प्रेम, एकता, समानता और भाई-चारे का संदेश दिया है। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक है और लोगों को प्रेम और सद्भाव के साथ सेवाभाव से जीवन जीने को प्रेरित करते हैं |
और भी

राजीव भवन में चल रही कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, सप्तगिरी उल्का आदि बैठक में शामिल हो रहे हैं। बैठक में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के संबंध में प्रत्याशी के नाम पर सहमति बनेगी। स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी के सिंगल नाम पर सहमति बन सकती है। हालांकि अधिकृत रूप से ऐलान केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा किया जाएगा। बैठक में चुनाव की रणनीति के संबंध में भी बात की जाएगी। इसके अलावा चुनाव के संचालन समिति पर भी बात होगी।

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल, एआईसीसी के सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, जिला प्रभारी मंत्री अनिला भेडिया, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, जिला प्रभारी महामंत्री पियुष कोसरे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष।
और भी

कांग्रेस नेता का निधन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक

झूठा सच @ रायपुर :-  अखिल भारतीय सेवादल कांग्रेस नागपुर के अध्यक्ष कृष्णकुमार पांडे का देगलुर की भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान हृदयगति थम जाने से निधन हो गया. उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया और कहा - स्व. कृष्णकांत पांडे जी का निधन दुखद है। उनको हम सब श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। देश जोड़ने के महायज्ञ में उनका बलिदान देश कभी न भुला सकेगा।


राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया ''कांग्रेस सेवा दल के महासचिव, कृष्णकांत पांडे जी का निधन पूरे कांग्रेस परिवार के लिए बहुत दुःखद है. उनके प्रियजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. आज, यात्रा के दौरान अंतिम समय में उन्होंने हाथों में तिरंगा थामा था. देश के लिए उनका समर्पण हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा.''
और भी

छत्तीसगढ़ सरकार ने गन्ना प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जारी की बोनस राशि

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य के गन्ना उत्पादक कृषकों को गन्ना प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 68 करोड़ 90 लाख रूपए की बोनस राशि अंतरित की। इस राशि में वर्ष 2020-21 की शेष 11.99 करोड़ रुपए की बकाया बोनस राशि और गन्ना पेराई वर्ष 2021-22 की 56.91 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि शामिल है।

साथ ही गोबर विक्रेता पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 5 करोड़ 35 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की है। गौठनों में 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए 2.35 लाख क्विंटल गोबर के एवज में किया गया 4.69 करोड़ रूपए भुगतान। इसी तरह गौठान समितियों को 39 लाख और महिला समूहों को 27 लाख रूपए की लाभांश राशि का भुगतान किया गया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह भी उपस्थित हैं |

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को ट्रांसफर किया राशि

 झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को गोबर खरीदी की राशि, महिला स्वसहायता समूहों और गौठान समितियों को लाभांश राशि तथा गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना प्रोत्साहन राशि का ऑन लाईन भुगतान किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह भी उपस्थित हैं.

 

और भी

खिलाड़ियों ने 35 सेकंड तक लगातार फुगड़ी खेल कर सबको किया हैरान

झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़ :- जनपद स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन जनपद मुख्यालय पुसौर के इन्द्रप्रस्थ खेल मैदान में किया जा रहा है। तृतीय दिवस आज खेल का शुभारंभ जनपद उपाध्यक्ष गोपी चौधरी एवं सीईओ जनपद पुसौर महेश पटेल के द्वारा किया गया। आज के खेल में 18 से 40 वर्ष तक के जोन स्तरीय चयनित खिलाडिय़ों का परीक्षण पश्चात विभिन्न समूह व व्यक्तिगत खेलों में खिलाडिय़ों ने अपनी कुशलता प्रदर्शित कर विजय प्राप्त किया। जिसमे खो-खो पुरुष वर्ग में कोंड़पाली जोन से मनोज ने पूरे सात मिनट तक अकेले विरोधी टीम को हराया। दर्शकों की भरपूर तारीफ के साथ उन्हें प्रोत्साहन स्वरुप  रोहित पटेल, सुशील भोय आदि के द्वारा नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। इसी तरह का खेल कौशल का प्रदर्शन 6 नवम्बर को दीप्ति छिछोर उमरिया व कस्तूरी सूपा जोन के प्रतिभागी द्वारा 11 मिनट 35 सेकंड तक लगातार फुगड़ी खेल कर सबको अचंभित कर दिया, इन्हें भी नागरिकों द्वारा नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

5 नवम्बर को खेले गए 40 वर्ष से ऊपर के पुरुषों व महिलाओं के विभिन्न खेल आयोजित किये गए। जिसमे पुरुष वर्ग के विजयी जोन प्रतिभागी निम्नानुसार हैं- रस्सा कस्सी-कोसमंदा, संखली-छपोरा, खो-खो-कोसमंदा, गेड़ी दौड़-विद्यानंद गुप्ता कोसमंदा, 100 मी.दौड़-लक्ष्मण सिदार छिछोर उमरिया, लम्बी कूद-रामकुमार चौहान कोसमंदा, भौंरा-दिनेश चौधरी कोंड़ातराई, लंगड़ी दौड़-शिवप्रसाद, रामकुमार चौहान कोसमंदा, फुगड़ी-त्रिलोचन सिदार जतरी से विजयी रहे तथा महिला वर्ग के विजयी जोन प्रतिभागी में रस्सा कस्सी-पुटकापुरी, संखली-कोसमंदा, खोखो-कोंड़पाली, गेड़ी दौड़-रंगलता सिदार कोसमंदा, 100 मी दौड़-कविता चौहान कोंड़पाली, लम्बी कूद-सुकमती विश्वकर्मा केनसरा, बाटी-पुटकापुरी, लंगड़ी दौड़- उर्वशी सिदार, मोहर कुंवर कोसमंदा, फुगड़ी-श्यामबाई मिड़मिड़ा से विजयी रहे।

6 नवम्बर को खेले गए 0 से 18 वर्ष के बालकों एवं बालिकाओं के विभिन्न खेल आयोजित किये गए, जिसमे बालक वर्ग के विजयी जोन प्रतिभागी में रस्सा कस्सी-कोसमंदा, संखली-कोड़ातराई, खो-खो-कोंड़पाली, गेड़ी दौड़-अंकुश प्रधान तुरंगा, 100 मी.दौड़-उदय विश्वकर्मा केनसरा, लम्बी कूद-दुष्यंत गुप्ता कोड़ातराई, बाटी-केनसरा, भौंरा-अविनाश कोसमंदा, लंगड़ी दौड़-शुभम सिदार, सुभाष सिदार कोसमंदा, बिल्लस-हरीश प्रधान कोड़ातराई, फुगड़ी-धर्मेन्द्र महंत कोड़ातराई से विजयी रहे। बालिका वर्ग के विजयी जोन/प्रतिभागी में रस्सा कस्सी-कोसमंदा, संखली-केनसरा, खोखो-सूपा, गेड़ी दौड़-अमृता महंत कोड़ातराई, 100 मी.दौड़-बबली पाव तुरंगा, लम्बी कूद-बबली पाव तुरंगा, बाटी-जतरी, भौंरा-शांति बाई कोसमंदा, लंगड़ी दौड़-प्रगति देहरी, राखी गुप्ता तुरंगा, बिल्लस-केनसरा, फुगड़ी-कस्तूरी सूपा से विजयी रहे।

7 नवम्बर को खेले गये 18 से 40 वर्ष के पुरुषों व महिलाओं के विभिन्न खेल आयोजित किये गए, जिसमे पुरुष वर्ग के विजयी जोन प्रतिभागी रस्सा कस्सी, संखली-कोंड़पाली, खोखो, गेड़ी दौड़-संजू पटेल कोड़ातराई,100मी.दौड़-राहुल पंडा मिड़मिड़ा, लम्बी कूद-वेदप्रकाश छिछोर उमरिया, बाटी-आकाश छपोरा, भौंरा-राजेश सिदार जतरी, गिल्ली डंडा-नरेन्द्र कोसमंदा, लंगड़ी दौड़-रोशन, योगेश कोसमंदा, बिल्लस -शशि चौहान कोसमंदा, फुगड़ी-घनश्याम कोड़पाली, पिठुल-कोसमंदा से विजयी रहे। महिला वर्ग के विजयी जोन प्रतिभागी में रस्सा कस्सी, संखली, खोखो-कोड़पाली, गेड़ी दौड़-भारती यादव पुटकापुरी, 100मी.दौड़ प्रेमलता निषाद कोड़पाली, लम्बी कूद-मनीषा सिदार कोड़पाली, बाटी-सुनीता पुटकापुरी, भौंरा-दीपिका सिदार कोसमंदा, गिल्ली डंडा-गंगा कोड़ातराई, लंगड़ी दौड़-उर्मिला, ममता सारथी कोसमंदा, बिल्लस-सुलोचना जतरी, फुगड़ी-उर्मिला सारथी कोसमंदा, पिठुल-केनसरा से विजयी रहे।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय और गन्ना प्रोत्साहन योजना की राशि का करेंगे अंतरण

 झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 11:00 बजे गोधन न्याय योजना की राशि अंतरण एवं 11:20 बजे गन्ना प्रोत्साहन योजना की राशि का अंतरण करेंगे।



और भी

दिव्यांग, बुजुर्ग और उभयलिंगी व्यक्तियों के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी

झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़ :- समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य में दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याणार्थ पुनर्वास हेतु विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। उनकी आवश्यकता के अनुरूप आपातकालीन सेवाएँ, संसाधन उपलब्ध कराने हेतु विभाग के लक्षित समूहों को आवश्यक परामर्श, शिकायतों तथा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु हेल्पलाईन नम्बर 155326 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-233-8989 का संचालन समाज कल्याण संचालनालय रायपुर के माध्यम से 01 नवम्बर 2022 से शुरू किया जा चुका है। जिले के दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं उभयलिंगी समुदाय के व्यक्ति हेल्पलाईन एवं टोल फ्री नम्बर के माध्यम से अपनी समस्याओं को दर्ज कराकर त्वरित समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
और भी

सीएम बघेल ने खारून नदी के महादेव घाट में किया कार्तिक पूर्णिमा स्नान

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कार्तिक पुन्नी के अवसर पर प्रातः रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी प्रदेशवासियों को कार्तिक पुन्नी मेला की बधाई और शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री बघेल ने खारून नदी में कार्तिक स्नान करने के उपरांत नदीतट पर स्थित ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री बघेल परंपरागत गंगा आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए व दीपदान किया। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर श्एजाज ढेबर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

                          
और भी

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

झूठा सच @ रायपुर / बेमेतरा :- कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होने विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी ली और समय सीमा के भीतर लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधीश ने 12 नवम्बर को आयोजित होनी वाली नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के संबंध में कृषि सहाकारिता एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। राजस्व अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र के धान उर्पाजन केन्द्रों का भ्रमण अवश्य करें। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध है। जिलाधीश ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रदेश व्यापी विधानसभा क्षेत्रवार रात्रि विश्राम का कार्यक्रम के तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों को आवयश्क कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की स्थिति, शासकीय स्कूल खुलनें एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, राशनकार्ड/राशन दुकान खुलने एवं राशन वितरण की स्थिति, नलजल योजना की स्थिति, हाट बाजार क्लीनिक की स्थिति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान, आंगनबाड़ी केन्द्रों के खुलने एवं पूरक पोषण आहार वितरण की स्थिति, मनरेगा के अन्तर्गत मजदूरी भुगतान की स्थिति एवं पंचायतों में सचिव की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत लंबित मुआवजा राशि का भुगतान, कोविड-19 के अन्तर्गत अर्थिक सहायता राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने गौठानो को स्वावलंबी बनाने एवं आजीविका गतिविधियों को और अधिक तेजी प्रदान करनें के लिए गौठानों का निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों दिए। जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में दो-दो महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के निर्देश दिए है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुरुचि सिंह, साजा धनराज मरकाम, नवागढ़ प्रवीण तिवारी, बेरला-युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के, हीरा गवर्ना, आर के सोनकर, सीएमएचओ, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
और भी

मक्का खरीदी शुरू

झूठा सच @ रायपुर / नारायणपुर :- जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मक्का उपार्जन का कार्य 1 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है, जो 28 फरवरी 2023 तक चलेगा। जिले के लेम्प्स समितियों के माध्यम से नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी की जायेगी। छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा मक्का का समर्थन मूल्य 1962 रूपये निर्धारित किया गया है।

किसान मक्का विक्रय करने के लिए आने से पहले इस बात का ध्यान रखों की मक्का साफ-सुथरा हो। साथ ही मक्का की नमी निर्धारित मापदंड 14 प्रतिशत से अधिक न हो। कृषकों को मक्का विक्रय की राशि लेम्प्स समितियों के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि उपार्जन के संबंध में किसी भी पकार की समस्या के निराकरण हेतु जिला खाद्य अधिकारी, मोबाईल नंबर +91-79873-00308 और जिला प्रबंधक मोबाईल नंबर +91-94242-83392 पर संपर्क किया जा सकता है।
और भी

अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए कोटवार

झूठा सच @ रायपुर / बिलाईगढ़:-  बिलाईगढ़ स्थित रैनीभाटा मैदान में सोमवार से कोटवार एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। वे आंदोलन में एसडीएम और तहसीलदार पर मनमानी करने का आरोप भी लगा रहे हैं। विदित हो कि दो सूत्रीय मांग पूरी करने के लिए संघ ने पिछले दिनों एक ज्ञापन सौंपा था और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।

कोटवार संघ के जिला अध्यक्ष जयराम चौहान और तहसील अध्यक्ष छतराम चौहान ने कहा कि हमारे बिलाईगढ़ ब्लॉक में इन दिनों कोटवारों को उनकी 62 आयु पूर्ण होने पर एसडीएम और तहसीलदार द्वारा सेवानिवृत्त किया जा रहा है, जबकि ऐसा कहीं भी नियम में नहीं लिखा है। साथ ही तहसील में सप्ताह में ड्यूटी लगाई जाती है, जो पूर्ण रूप से गलत है। 

हाल ही में तहसीलदार और एसडीएम ने हमारे तीन कोटवार साथियों को सेवामुक्त कर दिया गया है। हमारी मांग है कि जब तक हमारे सेवानिवृत्त किए साथियों को वापस नहीं लिया जाएगा और तहसील कार्यालय में ड‍्यूटी लगाना बंद नहीं होगा, तब हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस आंदोलन में बिलाईगढ़ के सभी कोटवार डटे हैं |
और भी

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने पारागांव में दो सार्वजनिक भवनों का किया लोकार्पण

झूठा सच @ रायपुर :- नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने आज रायपुर जिले के ब्लाक आरंग के ग्राम पारागांव में 73 लाख 73 हजार की लागत से बने हाईस्कूल भवन और 6 लाख 50 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित समुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. डहरिया ने कहा कि पारागांव में हाईस्कूल भवन की मांग बहुत पहले से ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और यहां के निवासियों द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि पारागांव एवं पास के गांव के विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए सर्व सुविधायुक्त हाईस्कूल की बेहद जरूरत थी। विद्यार्थियों के अध्ययन में सुविधा के लिए यह भवन बनाया गया है, उन्होंनंे विद्यार्थियों से कहा कि वे लग्न और मेहनत से पढ़ाई कर अपना भविष्य गढ़ें। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों, पालकों और विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। पारगांव हाईस्कूल में 6 क्लासरूम, दो लैब, एक प्रशासकीय कक्ष, कार्यालय, प्राचार्य कक्ष, और महिला पुरुष प्रसाधन की सुविधा है।

इसी तरह से मंत्री डॉ. डहरिया ने पारागांव के चंडी मंदिर प्रांगण में 6 लाख 50 हजार की लागत से बने सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारागांव की सरपंच दिपेश्वरी नारायण पाल ने की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, श्रम बोर्ड के मेंबर मंगलमूर्ति अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और अधिकारी कर्मचारी तथा विद्यार्थी मौजूद थे।
और भी

अपेक्स बैंक एटीएम का शुभारंभ शारदा चौक में

झूठा सच @ रायपुर :- अपेक्स बैंक की नवीन एटीएम का शुभारंभ रायपुर के ह्रदय स्थल शारदा चौक में स्थित अपेक्स बैंक की शाखा में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  सत्यनारायण शर्मा द्वारा अपेक्स बैंक के अध्यक्ष  बैजनाथ चन्द्राकर की उपस्थिति में किया गया। अपेक्स बैंक के एटीएम का शुभारंभ से इस व्यवसायिक क्षेत्र में लोगों को राशि आहरण में काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर अपेक्स बैंक डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी, एजीएम एल. के. चौधरी, एजीएम अजय भगत, प्रबंधक ए. के. लहरे, प्रबधक  अभिषेक तिवारी, शारदा चौक शाखा प्रबंधक  सी. पी. व्यास, सहायक प्रबंधक  अरविंद शुक्ला, लेखा अधिकारी  प्रभाकर कांत यादव, विमल सिंह,  राजीव दुबे, विवेक सिंह ठाकुर,  दिवाकर सिंह पैकरा, टीसीएस के प्रदेश प्रभारी  संजीव झा एवं बैंक के ग्राहक भी उपस्थित थे।
और भी

मानव जीवन में खेल-खिलाड़ी को प्रतिभा दिखाने का अवसर देती है: मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया

  •  विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक
झूठा सच @ रायपुर :- आरंग विकासखण्ड के ग्राम गुल्लू में रविवार को ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल बहुत महत्व है। खेल से ही तन और मन दोनों स्वास्थ्य रहता है और ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है। खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को मान सम्मान प्राप्त होता है। इसलिए बच्चों को बचपन से ही विभिन्न प्रकार के खोलों से परिचित कराना चाहिए साथ ही खेल के प्रति उनमें रुचि भी उत्पन्न करने का प्रयास किया जाना चाहिए। 

इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को ग्राम स्तर से शुरू किया है, जिससे गांव के प्रतिभावान खिलाड़ी को प्रदेश एवं देश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके। प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों का मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने उत्साहवर्धन करते हुए हर खेल में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान भी किया। 

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल महाकुंभ का पूरे प्रदेश भर में आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर से शुरू हुए इस खेल को प्रदेश स्तर तक खेला जायेगा, जिसमें 18 आयु वर्ग तक की महिलाएं तथा पुरुषों के लिए 14 प्रकार के खेल आयोजन किया जा रहा है। उसी प्रकार 18 से 40 आयु वर्ग की महिला और पुरुष के लिए भी 14 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के बाद ग्राम पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ियों को जोन स्तर पर खेलने का अवसर मिला और जोन स्तर पर विजेता खिलाड़ियों का चयन ब्लाक स्तर पर खेलने के लिए हुआ है। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, केशरी मोहन साहू, दुर्गा राय, तारा ढीढी सरपंच, भारती चंद्राकार, यादराम साहू, दिनेश ठाकुर, राहुल कुर्रे, शिव साहू, नंदू साहू, शिक्षा विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित खेल प्रतिभागी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
और भी

सीएम बघेल ने राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी को दी जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद के.टी.एस. तुलसी को फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। केटीएस तुलसी का जन्म 7 नवबंर 1947 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. पंजाब विश्वविद्यालय से साल 1971 में इन्होंने वकालत की डिग्री हासिल की.केटीएस तुलसी, रॉबर्ट वाड्रा केस में उनके वकील हैं. साथ ही वे भारत के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता भी रहे हैं. उन्हें पहली बार यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति ने साल 2014 में राज्यसभा के लिए नामांकित किया था. इन्हें गांधी परिवार का करीबी माना जाता है. तुलसी गांधी परिवार से जुड़े ज्यादातर केसों की पैरवी करते हैं |
और भी

LIVE VIDEO :- हरोली में सीएम भूपेश बघेल की चुनावी रैली

झूठा सच @ रायपुर/ शिमला :- हरोली में सीएम भूपेश बघेल ने चुनावी रैली को संबोधित किया।बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। हिमाचल में एक चरण में पूरे प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। हिमाचल में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 17 अक्तूबर को जारी होगी। चुनाव लड़ने के लिए 25 अक्तूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। इनकी छंटनी 27 को होगी, जबकि 29 अक्तूबर को नाम वापस ले सकेंगे। 

प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही सरकारी घोषणाओं और नई भर्तियों पर भी रोक लग गई है।हिमाचल और गुजरात में विधानसभा के चुनाव एकसाथ होते थे। आयोग ने अभी गुजरात में चुनावों का एलान नहीं किया है। प्रदेश में विधानसभा की 68 में से 17 सीटें अनुसूचित जाति और तीन सीटें अनुसूचित जनजातिके लिए आरक्षित रहेंगी। इस बार के चुनाव में हिमाचल में 55,74,793 कुल मतदाता हैं। इनमें 55,07,261 सामान्य, 67,532 सर्विस वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल पुरुष मतदाता 28,46,201, महिला मतदाता 27,28,555 हैं। 18 प्लस उम्र वाले 43,173 मतदाता, दिव्यांग 56,001, थर्ड जेंडर 37 और 80 प्लस वाले 1.22 लाख मतदाता हैं। सौ से अधिक आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 1,184 है।

प्रदेश में कुल 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पिछली बार 7,521 मतदान केंद्र थे। एक मतदान केंद्र में 1,500 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। 646 मतदान केंद्र शहरी और शेष 92 फीसदी ग्रामीण इलाकों में हैं। लाहौल का टशीगंग मतदान केंद्र 15,256 फीट की ऊंचाई पर है। यहां कुल मतदाता 55 हैं। सुलह में सबसे ज्यादा 1,04,486 वोटर हैं। चंबा के भरमौर का चस्क भटौरी मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए 14 किलोमीटर पैदल चलना होगा और यहां कुल 93 वोटर हैं। दुर्गम क्षेत्रों में ईवीएम पहुंचाने को पहली बार विशेष बैग उपलब्ध कराए हैं। सबसे कम 24,744 वोटर वाला विधानसभा क्षेत्र लाहौल और स्पीति है। किन्नौर के बूथ में सिर्फ 16 वोटर हैं। धर्मशाला के सिद्धवाड़ी में सबसे ज्यादा 1,494 मतदाता हैं।


 

 
 
 
 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh