धान का कटोरा

छ.ग के न्यायधानी में नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म, खून से लथपथ पहुंची घर

बिलासपुर@झूठा-सच। बिलासपुर जिले के चकरभाठा क्षेत्र में नौ साल की बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। खून से लथपथ बालिका गंभीर अवस्था में सड़क के किनारे मिली।आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे पहुंचकर बालिका को घर पहुंचाया। जब घर पहुंची तो स्वजन को घटना की जानकारी हुई। स्वजन गंभीर बालिका को अस्पताल लेकर गए। वही घटना की शिकायत पर चकरभाटा पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस की अलग-अलग टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इसके अलावा लोकल मुखबिर को भी सक्रिय कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पारुल माथुर, एडिशनल एसपी व आला अधिकारी पल-पल जानकारी ले रहे हैं। 

    बालिका के माता-पिता रोजी मजदूरी करते हैं। माता-पिता के काम पर जाने के बाद बालिका सब्जी मंडी के आसपास ही रहती थी। रोज की तरह बालिका के माता-पिता अपने काम पर चले गए। उनके जाने के बाद मासूम सब्जी मंडी के आसपास घूम रही थी।  दोपहर में जब लोगो ने डायल 112 को सूचना दी कि सड़क किनारे खून से लथपथ नाबालिक पड़ी है।पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गंभीर बालिका से पूछताछ की और उसे घर लेकर आए।बालिका की हालत देखकर माता-पिता के होश उड़ गए। 

उन्होंने डायल 112 की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। अत्याधिक खून बह जाने के कारण गंभीर बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया गया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वही नाबालिक ने भी एक आरोपी को पहचानने की बात कही है। उसकी तलाश की जा रही है।

एसपी ने दिए कड़े निर्देश

नाबालिग से दुष्कर्म की जानकारी मिलने पर एसपी पारुल माथुर ने थाना प्रभारी को गंभीरता से जांच के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों को भी चकरभाठा क्षेत्र में जाकर जांच में सहयोग करने कहा।

और भी

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी का निधन,कल होगा अंतिम संस्कार, CM बघेल ने प्रकट किया गहरा दुःख

रायपुर@झूठा-सच। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी का  शनिवार की सुबह 9 बजे देहावसान हो गया है।वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं तथा रायपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।श्रद्धेय कमला दीदी का पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे से आमजनों के दर्शनार्थ विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर में रखा गया है।वहीं कल रविवार 11 दिसंबर को दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

 

 

      बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी श्रद्धांजली दी है। साथ ही उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि- "दीदी ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित किया है। वे अक्सर उनके निवास स्थान पर मिलने जाया करती है"।

 

और भी

Raipur College Event :- रंगोली प्रतियोगिता के बाद गुरुकुल महिला महाविद्यालय में कल डांस प्रतियोगिता

रायपुर@झूठा-सच :- राजधानी के कालीबाड़ी स्थित गुरुकुल महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा हैं. इस दौरान शुक्रवार को महाविद्यालय द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.इस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर लिया.छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन आकर्षक रंगोली बनाकर किया. प्रोफेसर सीमा साहू और ज्योति मंडल इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में थे.कार्यक्रम में डॉ रैनी अग्रवाल,डॉक्टर अनुराधा गुप्ता,प्रीति साहू, पूनम कटंकर और डॉक्टर देवश्री वर्मा भी मौजूद रहे.


ये रहे रंगोली प्रतियोगिता के विजेता

 बीएससी तृतीय वर्ष की भूमिका यादव रंगोली प्रतियोगिता में फर्स्ट आई. सेकंड विजेता में बीकॉम द्वितीय वर्ष की सृष्टि पुजारी रही.थर्ड विजेता बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष की वर्षा पाटिल और सोनम तांडी रहे.

कल है डांस प्रतियोगिता

गुरुकुल महिला महाविद्यालय में शनिवार 10 दिसंबर को सोलो डांस (एकल नृत्य) और युगल नृत्य (ग्रुप डांस) का आयोजन किया जाएगा.

और भी

यात्रियों से जबरन पैसा वसूली करने वाले 3 लोग गिरफ्तार

रायपुर@झूठा-सच : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार यात्रियों से जबरन पैसा वसूली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किया जा रहा है.इसके साथ ही महानिरीक्षक अमिय नंदन सिंन्हा,सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर एवं संजय कुमार गुप्ता/मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के दिशा निर्देशन में गाड़ियों और प्लेटफार्म में यात्रियों से जबरन पैसा वसूली करने वाले किन्नरों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.


इसी कड़ी में गुरुवार को गाडियों में यात्रियों से जबरन पैसा वसूली करते 03 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल ने रेल्वे अधिनियम के तहत अपराध कायम कर रेल्वे न्यायालय रायपुर में पेश किया हैं। जहाँ किन्नरों के गुनाह कबुल करने पर सभी को जेल भेज दिया गया हैं।

और भी

कोरबा : 27 साल की उम्र में शहीद कमलेश की प्रतिमा का हुआ जीर्णोद्धार, मां ने किया लोकार्पण

 बांकी मोंगरा (कोरबा)@झूठा-सच :-  छत्तीसगढ़ किसान सभा की मांग पर एसईसीएल के गेवरा प्रबंधन ने कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत कटकिडबरी गांव में स्थापित अमर शहीद कमलेश कुमार कंवर की प्रतिमा का जीर्णोद्धार किया है.जिसका लोकार्पण शहीद की मां अमृत बाई कंवर के हाथों फीता काटकर और "शहीद कमलेश कंवर - अमर रहे" के गगनभेदी नारे के बीच किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए थे.किसान सभा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिले के सभी शहीदों की प्रतिमाओं का जीर्णोद्धार और देखरेख की जिम्मेदारी प्रशासन अपने हाथ में लें तथा प्रतिवर्ष शहीदों की प्रतिमाओं के पास उनके संघर्ष व बलिदान से प्रेरणा लेने के लिए कार्यक्रम आयोजित करें। 

 नक्सली मुठभेड़ में अमर शहीद हुए थे कंवर

     बता दे कि 26 अप्रैल 2007 को कांकेर जिले के दुर्गूकोदल विकासखंड के अंतर्गत मिचगांव ग्राम में कमलेश कंवर नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हुये थे। उनकी शहादत के बाद गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई थी, जो उचित देखरेख के अभाव में जर्जर हो गई थी। इस प्रतिमा के जीर्णोद्धार के लिए किसान सभा पिछले एक साल से अभियान चला रही थी, जिसके बाद एसईसीएल प्रबंधन ने इस प्रतिमा के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी।

     इस अवसर पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने बताया कि शहीद कमलेश कंवर का जन्म कटकीडबरी गांव, हरदीबाजार के पास एक गरीब किसान परिवार में 28 अक्टूबर 1980 को हुआ था। वह 21 जनवरी 2000 को 20 वर्ष की आयु में पुलिस सेवा में भर्ती हुए और उनकी पदस्थापना जिला पुलिस बल कांकेर में हुईं। 27 वर्ष से कम की आयु में वे शहीद हो गए। अपने कर्तव्य और देश प्रेम के लिये प्राण न्योछावर करने वाले इस शूरवीर पर कोरबा की जनता को गर्व है।

 ये रहे मौजूद 

किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, जय कौशिक  पंचायत के प्रमुख होम सिंह कंवर के साथ निलंबर सिंह,निर्मल सिंह, हरिशंकर पाटले, सनमान सिंह कंवर, मान सिंह कंवर, सम्मेलाल कंवर, यशवंत कंवर, दामोदर कौशिक और दीपक साहू आदि के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब कार्यकारणी का विस्तार शुरू,अनुपम वर्मा संभाग अध्यक्ष नियुक्त

 रायपुर@झूठा-सच:- आज संविधान दिवस के अवसर पर राजधानी के बूढातालाब स्थित छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के रायपुर संभाग कार्यकारणी का विस्तार हुआ. प्रेस क्लब का विस्तार करते हुए प्रदेशाध्यक्ष संदीप तिवारी ने संभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी अनुपम वर्मा और संभाग सचिव की जिम्मेदारी अमित अग्रवाल को दी है।

वहीं रायपुर संभाग कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश महासचिव आशीष मिश्रा व प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर आज़ाद तम्बोली ने नवनियुक्त संभाग पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे जिसमें बृजेश चौबे, मनीष वोरा, अजित शर्मा, पीसी रथ प्रमुख रूप से शामिल थे। जहां बृजेश चौबे जी का जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया। नव नियुक्त संभाग अध्यक्ष अनुपम वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब की सोच जो पत्रकार तक ही सिमित नहीं रहेगी बल्कि उनके परिवार के हित मे भी कार्य करेगी.

उसे गति देने का प्रयास हम करेंगे और जल्द ही संभाग के सभी जिलों में संगठन को विस्तार देंगे। नवनियुक्त सचिव अमित अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के साथ हमारी सोच पत्रकारिता की नई पीढ़ी को सही मार्गदर्शन व दिशा देने की है जिसपर भी हम कार्ययोजना बनाकर कार्य करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रशांत नरवरे के साथ ही निरंजन हरितवाल, उपेंद्र शर्मा, अब्दुल शमीम, हैरी बैरागी, संजय चंद्रवंशी, पीएलएन लकी, अशोक बानी,कृष्णकांत पाठक, मनीष श्रीवास्तव, दिलीप वर्मा, अंशुमन रस्तोगी, संजय वर्मा,निखिल भटनागर संजय सोनी व अन्य गणमान्य जन सम्मिलित हुए।

 

और भी

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत

कांकेर@झूठा-सच. कांकेर जिले के भानबेड़ा के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पीडब्ल्यूडी कर्मचारी को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

   मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुरली राम साहू पीडब्ल्यूडी कर्मचारी है। बताया जाता है कि वह आज सुबह अपने ऑफिस के काम से कहीं जा रहा था। तभी भानबेड़ा के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही है।

और भी

भानूप्रतापपुर उपचुनाव : जीत पर कांग्रेस ने मनाया जश्न,फटाके फोड़कर बांटी मिठाइयां।

रायपुर@झूठा-सच :- भानूप्रतापपुर उपचुनाव और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जश्न मनाया.इस अवसर पर राजीव भवन में जश्न के तौर पर आतिशबाजी की गई और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया.

कांग्रेस की इस जीत पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि यह जीत स्वर्गीय मनोज मंडावी ने जीवित रहते जो कार्य भानूप्रतापपुर की जनता के लिए किया था यह उसकी जीत है। साथ ही इस चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में संगठन के लोगों द्वारा जनता तक पहुंचाया गया जिसका परिणाम है कि भानुप्रताप की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को अपना आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री द्वय अमरजीत चाँवला रवि घोष सुशील आनंद शुक्ला महेंद्र छाबड़ा शिव सिंह ठाकुर अजय साहू धनंजय ठाकुर पंकज मिश्रा राजेश चौबे दिलीप सिंह चौहान कामरान अंसारी सुनीता शर्मा आशा चौहान बंशी कन्नौजे बाकर अब्बास अविनय दुबे जी श्रीनिवास मो फ़हीम सुयश शर्मा जीतू टांडी शब्बीर खान यश साहू मोहसिन खाँन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

और भी

बंदूक के साथ नक्सली ने किया पुलिस के सामने सरेंडर,आठ लाख का था इनाम

सुकमा@झूठा-सच । सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आठ लाख के इनामी एक नक्सली ने एएसपी  के सामने सरेंडर कर दिया। नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों के लगातार दबाव व पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर नक्सल संगठन में 8 लाख का इनामी नक्सली ने सरेंडर किया हैं । सुकमा एएसपी किरण चौहान ने बताया कि आठ लाख का इनामी नक्सली ने बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया हैं। इसके साथ ही एएसपी किरण ने नक्सलियों से अपील की है कि हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से जुड़े और विकास के भागीदार बने।

 बता दें नक्सल प्रभावित सुकमा में पुना नर्कोम अभियान का बड़ा असर हुआ है। जानकारी के अनुसार वह पिछले 10 सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय था और कई घटनाओं में शामिल था।  बता दें इसमें कोबरा 206 ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। एएसपी किरण ने कहा कि सरेंडर करने वाले नक्सली को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।

और भी

पूर्व मुख्यमंत्री का बयान - सेंट्रल एजेंसियों की टीमें यहां आ नहीं रही, बल्कि यहां बैठी हुई...पढ़े पूरी खबर

रायपुर@झूठा-सच ।गुजरात में भाजपा की जीत को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने ऐतिहासिक जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में लोगों ने PM  नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को वोट दिया है।पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने रायपुर निवास में मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि,सेंट्रल एजेंसियों की टीमें यहां आ नहीं रही, बल्कि यहां बैठी हुई हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है, उस पर पूरी तरह से ईडी और आईटी की नजर है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि दोषी और भ्रष्टाचारी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे, बल्कि समय के साथ सबका पर्दाफाश होगा।

     पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) और सेंट्रल आईटी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच बड़ा बयान देते हुए कहा कि जहां गुड़ है मक्खी वहीं जाएगी.उन्होंने कहा कि जिस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है, उस पर पूरी तरह से ईडी और आईटी की नजर है। उप-चुनाव में बीजेपी की हार पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि उपचुनाव तो उपचुनाव होता है। यह स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाता है। कोई प्रदेश के मुद्दों पर नहीं लड़ा गया है.

और भी

जनसरोकारों के कामों के लिए धन की कमी नहीं - डॉ. शिवकुमार डहरिया

 

रायपुर@झूठा-सच :-  राजधानी के रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के अंतर्गत चंदखुरी-पचेड़ा-नरदहा मार्ग फोरलेन में चौड़ीकरण  कार्य जिसकी लंबाई 10 किलोमीटर है का भूमिपूजन किया गया। इस कार्य के लिए शासन ने 49 करोड़ 79 लाख 55 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने की.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में राज्य में जनहित के सभी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन सरोकार के कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है। जनसुविधा के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं।

 फोरलेन के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन

लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जनहित से जुड़े सभी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय राज मार्ग, राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग और ग्रामीण मार्गों के सभी जरूरी कार्य कराए जा रहे हैं। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि राज्य के अंतर्गत सभी स्तर के सरकारी भवनों, कार्यालयों तक आम लोगों को सुगमता से पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत सड़कें बनाना सुनिश्चित किया गया है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश में स्कूल, अस्पताल, सड़क, सामुदायिक भवन, पुल-पुलिया निर्माण, नाली निर्माण सहित अन्य जनोपयोगी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरंग क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सभी जरूरी निर्माण एवं विकास के कार्य किए गए हैं।

फोरलेन के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य के भूमि पूजन के कार्यक्रम में जिला पंचायत रायपुर की सदस्य ललिता कृष्णा वर्मा सहित कोमल साहू, दिनेश ठाकुर,रविशंकर धीवर,नेहा दिपेन्द्र वर्मा, डॉ. नरेन्द्र वर्मा, नेहरूलाल डांडे, ओमप्रकाश यादव, हिम्मत साहू, हितेश चंद्राकर, शारदा देवी वर्मा, भूषण साहूछन्नूलाल यादवसंतोष साहू, रूपेन्द्र वर्मा एवं  प्रेम यदु सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुए।

और भी

अग्निवीर एवं नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती हेतु 13 दिसम्बर तक रैली का आयोजन, इस नंबर कर सकते हैं कॉल

सक्ती@झूठा-सच :- भारतीय थल सेना में अग्निवीर और नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में 13 दिसंबर तक रैली का आयोजन किया जा रहा है।इसके साथ ही शारीरिक परीक्षण हेतु लगभग 6 हजार उम्मीदवार प्रतिदिन उपस्थित हो रहें है। उम्मीदवार के निशुल्क भोजन और आवास की व्यवस्था की गई जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा सुराना कालेज मैदान दुर्ग में की गयी है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर +91-788-2212345 एवं +91-788-2212346 जारी किया गया है। जिस पर संपर्क कर रैली की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

और भी

शासकीय उचित मूल्य दुकानों संचालन के लिए 16 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित

सक्ती@झूठा-सच :- जिले के जैजैपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिसोद, कलमिडीह, दतौड़, बरदुली, बेलकर्री और सिरली कैथा में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। संचालन हेतु ग्राम पंचायत को आबंटित उचित मूल्य की दुकान का संचालन ग्राम सभा द्वारा नामांकित एक समिति जिसमे सरपंच, पंचायत सचिव, पंच समिति द्वारा पीसौद के लिए दिनांक 19 दिसंबर और बाकी की जगहों के लिए 16 दिसंबर शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी जैजैयपुर कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया है।


 
और भी

बलरामपुर : मोटर, मैक्सी कैब के अस्थायी अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने कर सकते हैं आवेदन

बलरामपुर@झूठा-सच :- जिला परिवहन अधिकारी सह सहायक सचिव क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकार बलरामपुर-रामानुजगंज ने बताया है कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार छत्तीसगढ़ नवा रायपुर संकल्प के अनुसार मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 87 (1) (सी) के अधीन मोटर कैब, मैक्सी कैब के अस्थायी अनुज्ञा पत्र जारी करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को प्रत्योजित किया गया है। इस संबंध में मोटर कैब, मैक्सी कैब के अस्थायी अनुज्ञापत्र प्राप्त करने लिए आवेदक अपना आवेदन जिला परिहन कार्यालय बलरामपुर-रामानुजगंज में जमा कर सकते हैं।
और भी

योग आयोग के अध्यक्ष ने योगाभ्यास केंद्र का किया शुभारंभ

रायपुर@झूठा-सच:- छत्तीसगढ़ योग आयोग ने नागरिकों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र शुरू कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरूवार को छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने राजधानी के शारदा चौक स्थित वार्ड क्र. 27 (इंदिरा गांधी वार्ड) में 25वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र की शुरुआत की है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर के वार्ड पार्षद (एम.आई.सी. सदस्य)सुरेश चन्नावार ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में योग आयोग के सचिव एम.एल.पाण्डेय, योग साधकगण, विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

 

 

और भी

राजधानी: IG और SSP की मौजूदगी में फैक्ट्री में 5 जिलों का 6,124 किलो गांजे का नष्टीकरण

 

धरसींवा@झूठा-सच। राजधानी रायपुर में पुलिस इन दिनों लगातार नशे के खिलाफ मुहीम छेड़ी हुई हैं. इसी बीच नशे के सामानों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. इसी कड़ी में रायपुर रेंज आईजी आरिफ शेख औऱ एसएसपी प्रशांत अग्रवाल एक निजी फैक्ट्री पहुंचे.जहाँ उन्होंने 5 जिलों का 6,124 किलो गांजे को नष्ट किया गया.

 दरअसल,शुक्रवार को सुबह 11 बजे धरसींवा के सांकरा स्थित प्लांट में गांजा नष्टीकरण का कार्य किया गया.मिली जानकारी के अनुसार ये गांजे पांच जिले के थे जिसको रायपुर लाकर नष्ट किया गया.रायपुर रेंज आईजी आरिफ शेख और एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर, सीएसपी उरला राजीव शर्मा की उपस्थिति में बड़ी संख्या में थाना क्षेत्रों से आये पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की उपस्थिति में गांजा नष्टीकरण का काम किया गया.एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि   गांजे का नष्टीकरण भट्टी में डालकर इसलिए किया गया हैं ताकि ये नशे का सामान किसी के हाथ न लगे.रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार सहित GRP का 6,124 किलो गांजा प्लांट के पॉवर प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया.

 

और भी

तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू ने साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को बांटा फल और कंबल

 

रायपुर@झूठा-सच :- अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर का आज 73 वां जन्मदिन है। इस अवसर पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) संदीप साहू के नेतृत्व में राष्ट्रीय व छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सिविल लाइन स्थित मां काली माता मंदिर में पूजा,अर्चना कर जरूरतमंदों को कंबल,फल वितरण व केक काट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षीरसागर का जन्मदिन मनाया |

     इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संगठन सचिव व्यास साहू संयुक्त सचिव सुरजीत साहू,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ,युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री प्रेमकिशन साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग अध्यक्ष पवन साहू, शशिकांत साहू, पंकज चौधरी, विक्रमादित्य साहू , प्रवीण साहू, मोहन साहू, प्रफुल्ल साहू , दिवाकर साहू , मनीष साहू , दिलीप साहू, मनीष साहू , सुमीत साहू, सतीश साहू, रामेश्वर साहू , हिमांशु साहू, सागर साहू, राहुल साहू, आकाश साहू , देवदत्त साहू, कामत साहू, मनीष साहू, शेखर साहू,देवप्रसाद साहू उपस्थित रहे ।

 

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh