धान का कटोरा

31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक छत्तीसगढ़ में हल्के बादल छाए रहने की संभावना

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों में दिनांक 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की सम्भावना हैं । इस दौरान हवा में 70-80 प्रतिशत नमी होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान लगभग 30°C से 32°C एवं न्यूनतम तापमान 15 से 18°C के बीच दर्ज किए जाने की संभावना है। आने वाले दिनो में हवा विभिन्न दिशाओं से चलने की संभावना है, तथा इसकी गति लगभग 2 से 3 किलो मीटर/घंटा रहने कि संभावना है।
 
और भी

कलेक्टर ने सीवरेज उपचार संयंत्र और व्यवसायिक कॉम्पलेक्स निर्माण के प्रगति का लिया जायजा

झूठा सच @ रायपुर /धमतरी:- धमतरी नगर निगम द्वारा शहर के नालों/नालियों के गंदे पानी से नदी को प्रदूषण से बचाने और गंदे पानी का उपचार कर उसका उपयोग भविष्य में सिंचाई, निर्माण कार्य आदि में किए जाने की योजना है। इसके लिए 30 करोड़ 31 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। कलेक्टर पी.एस.एल्मा आज अल सुबह इस सीवरेज उपचार संयंत्र के निर्माण की प्रगति का जायजा लेने मुजगहन पहुंच गए। उन्होंने मौके पर नगरनिगम आयुक्त विनय पोयाम से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए अगले अप्रैल माह तक हर हाल में इसे पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि सीवरेज उपचार संयंत्र की क्षमता 19.60 एमएलडी है। आज की स्थिति में यहां स्लज टैंक और एप्रोच रोड निर्माण का काम पूरा हो गया है। क्लोरिन कान्टेक्ट टैंक 90 प्रतिशत, सीक्वेसियल बेड रिएक्टर टैंक 60 प्रतिशत, बाउंड्रीवॉल 35 प्रतिशत, एडमिन बिल्डिंग 25 प्रतिशत और आरसीसी नाला निर्माण का काम 15 प्रतिशत पूरा हो गया है। स्थल मुआयना कर कलेक्टर ने सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने आश्वस्त किया कि आगामी अप्रैल माहांत तक यह सीवरेज उपचार संयंत्र बनकर तैयार हो जाएगा। यह बताना लाजिमी है कि उक्त परियोजना के तहत पहले से बने नालो (3600 मीटर) की सफाई और मरम्मत, नालों/नालियों के गंदे पानी को इकट्ठा करने दो कलेक्टिंग चेंबर, भूमिगत आर.सी.सी. छच्.3 (1197 मीटर) बिछाने, आरसीसी नाला 1300 मीटर बनाने और दो पम्पिंग स्टेशन बनाने का काम किया जाना है।

इसके बाद कलेक्टर एल्मा बालक चौक स्थित लगभग ढाई करोड़ रूपये की लागत से बन रहे व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण की प्रगति का मुआयना करने गए। यहां 69 दुकानें बनाई जा रहीं हैं, इसमें से 32 दुकानों का निर्माण कार्य भूतल और प्रथम तल में पूरा हो गया है। दूसरे और तीसरे तल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसे अगले डेढ़ माह में पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने निगम आयुक्त को दिए, जिससे इस काम्पलेक्स निर्माण का उद्देश्य की पूर्ति हो सके। इस मौके पर निगम का अमला मौजूद रहा।
और भी

बोनस की रकम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने चक्का जाम कर किया प्रदर्शन

झूठा सच @ रायपुर / गरियाबन्द :- जिला सहकारी बैंक से नियमित रूप से बोनस की रकम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने आज नेशनल हाइवे 130 सी को जाम कर दिया. अधिकारियों की समझाइश के बाद किसान चक्काजाम खत्म करने को राजी हुए.

देवभोग में फिर एक बार प्रशासन को अन्नदाताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा है. नेशनल हाइवे पर चक्काजाम करने वाले किसानों का आरोप था कि उन्हें बोनस की रकम के लिए बार-बार बैंक का चक्कर लगवाया जा रहा है, जबकि सुविधा शुल्क देने वालों जल्द काम हो रहा है. एक घन्टे जाम के बाद एसडीएम अर्पिता पाठक पुलिस दल के साथ पहुंचीं. उनकी समझाइश पर ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया.

दरअसल, जिला सहकारी बैंक में किसानों की संख्या के हिसाब संसाधन की काफी कमी है. इसके अलावा नेटवर्किंग समस्या के कारण मोबाइल एटीएम भी काम नहीं कर रहा है. यही वजह है कि यहां किसानों की भुगतान की समस्या बार-बार झेलनी पड़ रहा है |
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने नहाए-खाए की दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर भारतीय और भोजपुरी समाज सहित समस्त प्रदेशवासियों को चार दिवसीय छठ महापर्व के नहाए-खाए से शुभारंभ की बधाई और शुभकामनाएं दी है। बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि सूर्य उपासना और छठी मईया के पूजन का यह पर्व सब के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।
 
और भी

जिला अस्पताल ने एक महीने में करवाए 170 प्रसव

झूठा सच @ रायपुर / बलौदा बाजार :- कलेक्टर रजत बंसल के प्रयास से जिला अस्पताल बलौदा बाजार में प्रसव संबंधी सुविधाओं में कई प्रकार की वृद्धि के सुखद परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। इसी कड़ी में पिछले एक माह में जिला अस्पताल में सफलता पूर्वक कुल 170 प्रसव करवाये गए हैं।



और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चारामा की जनता को दी कई विकास कार्यों की सौगात

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के चारामा प्रवास के दौरान वहां के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 50.55 करोड़ रुपए की लागत के 127 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने इसके अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं में हितग्राहियों को सामग्री व सहायता राशि के चेक का वितरण भी किया और आम सभा को सम्बोधित किया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेंड़िया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल सोरी, पूर्व राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया उपस्थित थे।
और भी

कलेक्टर ने फसल कटाई प्रयोग संपन्न कराए जाने की प्रक्रिया का किया अवलोकन

झूठा सच @ रायपुर :- कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज यहां निमोरा ग्राम पंचायत के किसान के खेत में पहुंचकर फसल कटाई प्रयोग संपन्न कराए जाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने अभनपुर तहसील अंतर्गत ग्राम भेलवाडील में फसल कटाई प्रयोग प्रक्रिया का अवलोकन कर मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को शासन के दिशा निर्देशों का सावधानी से पालन करने कहा।         
और भी

कलेक्टर ने अफसरों को दी चेतावनी

  •  कागजों पर नहीं फील्ड में दिखना चाहिए काम
झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़:- सरकार तुंहर द्वार अंतर्गत जिले में निवासरत जनसामान्य को उनकी समस्याओं के निराकरण व समाधान उपलब्ध कराये जाने हेतु विकासखण्डों में आगामी माह से वृहद समाधान शिविर आयोजन किया जाना है, ताकि शिविर स्थल पर ही हितग्राहियों को उनसे जुड़े प्रमाण पत्र, दस्तावेज, सेवा प्रदान कर उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके। उक्त बातें कलेक्टर रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

कलेक्टर साहू ने विभागीय अधिकारियों को कहा कि पुसौर ब्लाक के ग्राम-सूपा में आगामी 9 नवम्बर को समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने उक्त शिविर हेतु ग्राम पंचायतों में विभागवार डोर टू डोर सर्वे करके हितग्राहियों का रजिस्टर संधारित करते हुए उनके आवेदनों का समाधान व निराकरण शिविर से पूर्व करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जनपद सीईओ को वृहद समाधान शिविर की तिथि एवं स्थल के संबंध में दीवाल लेखन कराने के निर्देश दिए, ताकि जनसामान्य के बीच इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो और वे इसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा मामले राजस्व से जुड़े होते है। इसलिए सभी राजस्व अधिकारी फौती नामांतरण, आपसी बंटवारा, सीमांकन, किसान किताब प्रदाय जैसे कार्याे के लिए एक्टिव रहें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित कि सभी पटवारी फील्ड में रहना सुनिश्चित करें, ताकि जनसामान्य के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो सके। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा कि अब कार्य कागजों पर नहीं बल्कि फील्ड में दिखना चाहिए।

कलेक्टर  साहू ने स्वास्थ्य शिविर की जानकारी लेते हुए गत दिवस आयोजित स्वास्थ्य शिविर के संबंध में स्पेशलिस्ट डाक्टरों, सरपंच एवं जनसामान्य से फीड बैक लेने को कहा। जिससे शिविर को और बेहतर किया जा सके। उन्होंने सीएमएचओ से कहा की स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल बोर्ड उपस्थित रहे जिनके माध्यम से दिव्यांगों का चेकअप कर उन्हे दिव्यांगता सर्टिफिकेट प्रदान किया जा सके। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य शिविर से रेफर मरीजों की जानकारी लेते हुए उन मरीजों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर साहू ने छोटे बच्चों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए जो बोल व सुन नहीं सकते है। जिससे उन्हें बेतहर उपचार कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांगो को पेंशन, सहायक उपकरण प्रदाय किया जाए।

 उन्होंने महिला बाल विकास के कार्यों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए बाल संदर्भ शिविर की जानकारी ली एवं एनआरसी में शत-प्रतिशत भर्ती के निर्देश दिए। उन्होंने सक्षम योजना, नोनी सुरक्षा, मातृ वंदना योजना का गर्भवती महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ प्रदान के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन के माध्यम से एनीमिक महिलाओं एवं बच्चियों को चिन्हांकित कर आयरन फोलिक एसिड प्रदान करने के साथ गुड, चना, अंकुरित अनाज जैसे खाद्य पदार्थ को उनकी नियमित दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। जिससे बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

कलेक्टर साहू ने श्रम विभाग को निर्देशित किया कि ई-श्रम कार्ड इंश्योरेंस एवं विभागीय योजना के क्लेम संबंधी जानकारी के लिए ग्राम स्तर पर मुनादी करवाएं। जिससे जनसामान्य को क्लेम संबंधी जानकारी प्राप्त हो सके एवं उन्हें लाभ मिल सके। इस दौरान जिले में ओवर बिलिंग पर आ रही शिकायत पर विद्युत विभाग पर नाराजगी जताते हुए कैम्प के माध्यम से समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा की प्रति माह मीटर रीडिंग करें, जिससे लोगों को हॉफ बिजली बिल योजना का लाभ मिल सके। इसके अलावा कैंप में नाम सुधार, नए कनेक्शन, विद्युत पोल जैसे समस्या का भी त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने अंत्याव्यसायी विभाग को विभागीय योजनाओं के माध्यम से छोटे कामगार को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को ड्रॉप आउट स्कूली बच्चों का सर्वे करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों में जारी किए गए प्रमाण पत्रों की जानकारी ली। इसके साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग को पोस्ट मैट्रिक बच्चों का सर्वे के साथ ही जिले के छात्रावास में मरम्मत कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग को नलकूप प्रकरण केसीसी के लिए कैंप, वितरण के लिए कृषि यंत्र तथा उन्नत कृषि की जानकारी के लिए स्टॉल में कृषकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग को नलकूप सुधार एवं नाला निर्माण पश्चात जल स्तर वृद्धि की अध्ययन कर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर  राजीव पाण्डेय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आगामी 01 नवंबर से प्रारंभ होने वाले धान खरीदी को लेकर कलेक्टर साहू ने चिन्हांकित संवेदनशील धान खरीदी केन्द्रों के चेक पोस्ट में जांच प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को धान खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण करने एवं मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करते हुए कोचियों एवं बॉर्डर पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।

समस्याओं को छोटा ना समझे, करें त्वरित कार्यवाही
टीएल बैठक के पश्चात लॉ एंड ऑर्डर की बैठक हुई, जिसमें कलेक्टर साहू ने कहा की किसी भी घटना में आवश्यक होने पर तुरंत कार्यवाही करें, जिससे समस्या का शीघ्र समाधान हो सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की समस्याओं को छोटा ना समझे तुरंत एक्शन ले। उन्होंने कहा की रोड एक्सीडेंट, हाइवे जाम जैसी समस्या पर पुलिस एवं जिला प्रशासन आपसी समन्वय के साथ अतिशीघ्र कार्यवाही करते हुए निराकरण करें। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के रैली, आंदोलन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ परमिशन प्रदान करें, जिससे लॉ एंड ऑर्डर प्रभावित न हो।
 
और भी

राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को स्थानीय अवकाश

झूठा सच @ रायपुर :- राज्य शासन द्वारा एक नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं के लिए एक दिवस का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

और भी

राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन 31 अक्टूबर को

झूठा सच @ रायपुर :- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रति वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल सर्वोच्च देशभक्ति, दृढ़ इच्छा शक्ति, दृढ़ विश्वास और साहस के लिए जाने जाते हैं। छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस आयोजन के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक कार्यवाही करने की निर्देश दिए हैं। 

जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि राष्ट्रीय एकता दिवस आयोजन के संबंध में राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति द्वारा 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से 9 बजे के बीच पूरे भारत में 75000 यूनिटी रन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें प्रति जिला 100 यूनिटी दौड़ शामिल हो सकते हैं। सायकल और बाईक रैलियों का भी आयोजन किया जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। इस आयोजन में उच्च शिक्षा विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग भी संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे। 
और भी

अब तक धान बेचने 5000 हज़ार नवीन किसानों ने कराया पंजीयन

झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद :- पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद ज़िले के सभी 152 धान उपार्जन केंद्रों में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी आगामी 1 नवंबर से शुरुआत हो जाएगी। आज गुरुवार को 120 उपार्जन केन्द्रो ने धान उपार्जन का ट्रायल रन किया गया। पिछले ख़रीफ़ वर्ष में 77 लाख क्विंटल से अधिक धान ख़रीदा गया था। इस चालू ख़रीफ़ वर्ष में 86 लाख क्विंटल से अधिक धान ख़रीदी का लक्ष्य है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले की सारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जाना है। खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी की पूरी तैयारी एवं समुचित व्यवस्था पूरी कर ली गयी है। धान खरीदी एवं नियंत्रण वार्जित धान के भुगतान हेतु आवश्यक बारदाने एवं परिवहन आदि सुनिश्चित किए गए है। धान खरीदी केन्द्र के लिये अधिकारियों को खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रक्रिया की समाप्ति तक उपार्जन केन्द्र अधिकारी नियुक्त किए गए है। नोडल अधिकारी प्रतिदिन उपार्जन केन्द्र में उपस्थित होकर दायित्वो एवं समय-समय द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन सुनिश्चित करेंगे।

किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किये जाने के लिए गत वर्ष पंजीकृत किसानों को कैरी फारवर्ड एवं डाटा अद्यतन कर तथा नवीन किसानों का पंजीयन कर धान की खरीदी की जाएगी। किसान पंजीयन का कार्य कृषि विभाग के एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम दिनांक 31 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में 150220 किसान पंजीकृत थे। अभी तक लगभग 5000 हज़ार नये किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है। गत ख़रीफ़ सीजन में 220497 रक़बा था।अब 4428 हेक्टेयर रक़बा बढ़ा है। वही ज़िले में खरीफ सीजन 2020-21 में जिले के एक लाख 40 हजार किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया हैं। जिनका कुल रकबा 02 लाख 11 हजार हेक्टेयर से अधिक था।

 

और भी

RSS चीफ मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ दौरा

झूठा सच @ रायपुर  :- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। संघ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भागवत 14 नवंबर को जशपुर और 15 नवंबर को अंबिकापुर में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले 14 नवंबर को भागवत जशपुर में भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद 15 नवंबर को अंबिकापुर में संघ के बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां संघ की यूनिफॉर्म में बड़ी तादाद में स्वयं सेवक प्रदेशभर से जुटेंगे। दूसरे राज्यों से भी संघ के सदस्य पहुंच सकते हैं। 2 महीने पहले करीब सप्ताह भर रायपुर में ही रहकर भागवत ने संघ से जुड़े संगठनों की अहम बैठक की थी।
 
जशपुर में वन वासी कल्याण आश्रम की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में खास तौर पर जूदेव परिवार भी मौजूद रहेगा। यहां जनजाति समाज के लोगों को संघ प्रमुख संबोधित करेंगे। इसके बाद अगले दिन अंबिकापुर के कार्यक्रम में संघ के स्वयं सेवकों का एकत्रीकरण का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में भाजपा से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के भी शामिल होने की खबर है। इसी दिन देश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है।
और भी

पीएम मोदी कर रहे गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित

झूठा सच @ रायपुर / दिल्ली:-  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सभी राज्य देश की बेहतरी के लिए मिलजुल कर काम करें. देशवासियों के प्रति ये राज्यों का दायित्व है. उन्होंने कहा कि हर एक राज्य एक दूसरे से सीखे, प्रेरणा ले. पीएम मोदी ने कहा कि UAPA जैसे कानून ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है.

पीएम मोदी ने कहा कि विभिन्न चुनौतियों के बीच त्योहारों के दौरान देश की एकता को मजबूत करना आपकी तैयारियों का प्रतिबिंब है. कानून और व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है लेकिन ये देश की एकता और अखंडता से भी जुड़ी हुई हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गृहमंत्रियों का ये चिंतन शिविर सहकारी संघवाद का एक अच्छा उदाहरण है. राज्य एक-दूसरे से सीख सकते हैं, एक-दूसरे से प्रेरणा ले सकते हैं और देश की बेहतरी के लिए मिलकर काम कर सकते हैं. यह संविधान की भावना है और हमारे नागरिकों के प्रति हमारा कर्तव्य है.

पीएम ने कहा कि आजादी का अमृतकाल हमारे सामने हैं. आने वाले 25 वर्ष देश में एक अमृत पीढ़ी के निर्माण के हैं. ये अमृत पीढ़ी 'पंच प्राणों' के संकल्पों को धारण करके निर्मित होगी. पीएम ने कहा कि संविधान में भले कानून और व्यवस्था राज्यों का दायित्व है, लेकिन ये देश की एकता-अखंडता के साथ भी उतने ही जुड़े हुए हैं, हर एक राज्य एक दूसरे से सीखें, एक दूसरे से प्रेरणा लें.

पीएम ने कहा कि इन पंच प्राणों का महत्व आप सभी भली भांति जानते हैं, समझते हैं. ये एक विराट संकल्प है, जिसको सिर्फ और सिर्फ सबके प्रयास से ही सिद्ध किया जा सकता है.

1- विकसित भारत का निर्माण

2- गुलामी की हर सोच से मुक्ति

3- विरासत पर गर्व

4- एकता और एकजुटता

5- नागरिक कर्तव्य

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की बेहतरी के लिए काम करें, ये संविधान की भी भावना है और देशवासियों के प्रति हमारा दायित्व है |

 

और भी

राजीव भवन में आज कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की पहली बैठक

झूठा सच @ रायपुर :- आज कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की पहली बैठक होने वाली है। यह बैठक आज 11 बजे राजीव भवन में आयोजित होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कमेटी के सभी सदस्य शामिल होंगे।
 
और भी

29वी वाहिनी ITBP द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का किया गया आयोजन

झूठा सच @ रायपुर / नारायणपुर:-  जिला नारायणपुर स्थित अ समवाय, 29वी वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल कैम्प नेलवाड़ में 26 अक्टुबर को बेगराज मीणा (उप-सेनानी), अखो यू सहायक सेनानी के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके तहत ग्राम चाँदगाव, तेरदूल, टिमनार, सिवनी और रेमावन्ड के ग्राम वासियों को बर्तन वितरण किया गया। इस दौरान कुल 250 ग्रामवासी लाभान्वित हुए।
 
सामान वितरण के उपरान्त बेगराज मीणा (उप-सेनानी) द्वारा सभी ग्रामवासियों को बच्चों की पढ़ाई, फौज में भर्ती एवं विभिन्न सरकारी नौकारी में आवेदन करने हेतु प्रेरित किया गया। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल 29वी वाहिनी विगत वर्षाे से जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात है। तथा बल के द्वारा प्रत्येक वर्ष सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जाता रहा है। सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्त में सभी लाभार्थी, ग्रामवासियों को रिफ्रेशमेन्ट भी वितरित किया गया व ग्रामवासियों ने 29वी वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की खुलकर प्रशन्सा की है।
और भी

जगदलपुर में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगे पीएल पुनिया

झूठा सच @ रायपुर :- प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राजीव भवन में होने वाली कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद पीएल पुनिया जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। पुनिया आज जगदलपुर विधानसभा और कल दंतेवाड़ा विधानसभा की समीक्षा करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम उपस्थित रहेंगे।
और भी

मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को चारामा में 58 करोड़ के 115 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 28 अक्टूबर को कांकेर जिले के चारामा प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर 58 करोड़ 05 लाख रूपये के 115 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। इनमें 49 करोड़ 24 लाख रूपये के 96 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 08 करोड़ 81 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण होगा। इसके अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं में सामग्री व चेक का वितरण भी किया जायेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा।
 
उनमें प्रमुख रूप से नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के विभिन्न वार्डाे में अधोसंरचना मद से 02 करोड़ 81 लाख रूपये के सी.सी.रोड व नाली निर्माण कार्य, 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत 44 लाख रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य, कोरर-तरांदूल मार्ग में 02 करोड़ 30 लाख 29 हजार रूपये की लागत से 2.10 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, कोर्रामपारा-घोठा से परवी मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित लागत 12 करोड़ 91 हजार रूपये, ग्राम पंचायत परवी में नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत मांगरा नाला भाग-02 नालों का उपचार कार्य लागत 01 करोड़ 12 लाख 56 हजार 700 रूपये, ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा में नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत बयानार नालों का उपचार कार्य लागत 88 लाख 81 हजार 700 रूपए की लागत के कार्य शामिल है।
 
इसी प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा चारामा विकासखण्ड अंतर्गत करिहा ग्राम पंचायत में नरवा विकास के अंतर्गत चयनित रौतकोनहा नालों का उपचार कार्य लागत 01 करोड़ 69 लाख 78 हजार 800 रूपये, कांटागांव से भोथा सड़क निर्माण कार्य लंबाई 3.10 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित लागत 03 करोड़ 14 लाख 10 हजार रूपये, जनपद पंचायत चारामा अंतर्गत 14 ग्राम पंचायतों में वैकल्पिक प्रवाह प्रकाश व्यवस्था लागत 201 लाख 60 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। दुर्गूकोंदल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत घमरे कोण्डे में मेटाघमरे नाला का उपचार कार्य लागत 97 लाख 33 हजार रूपये, ग्राम पंचायत साधुमिचगांव में हडमालेण्डी नाला का उपचार कार्य लागत 47 लाख 48 हजार रूपए के कार्यों का भूमिपूजन होगा।
 
कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत नगरपालिका कांकेर के ग्राम पंचायत इच्छापुर, बागोडार, मरकाटोला और मालगांव, नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अभनपुर और घोटियावाही, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चारगांव और ग्राम पंचायत भैंसासुर, पोड़गांव तथा सरण्डी में गोदाम सह कार्यालय भवन निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया जाएगा। इनमें प्रत्येक गोदाम-सह-कार्यालय भवन की लागत 25 लाख 26 हजार रूपये है। इसके अलावा ग्राम पंचायत बादल में मुख्य सड़क से धान खरीदी केन्द्र एवं धान खरीदी केन्द्र से पंचायत भवन तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य लागत 01 करोड़ 97 लाख 40 हजार रूपये और अंतागढ़ विकासखण्ड के एकलव्य आवासीय विद्यालय लामकन्हार का उन्नयन एवं सुदृढ़िकरण अन्य निर्माण कार्य सहित लागत 05 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 08 करोड़ 81 लाख रूपये के 19 कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से भानुप्रतापपुर में निर्मित 50 सीटर पो.मैट्रिक बालिका छात्रावास भवन निर्माण लागत 191 लाख रूपये, चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सराधुनवागांव में निर्मित महिला स्व सहायता समूह के आजीविका संवर्धन हेतु वर्किंग शेड निर्माण लागत 07 लाख 60 हजार रूपये तथा अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बेलोण्डी में 127 लाख रूपये की लागत से निर्मित 50 सीटर प्री.मैट्रिक बालिका छात्रावास भवन निर्माण का लोकार्पण किया जायेगा।
और भी

कांकेर जिले के प्रवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

झूठा सच @ रायपुर  :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12.30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे कांकेर जिले के चारामा पहुंचेंगे और वहां मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 58 करोड़ रूपए की लागत से 115 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे और आम सभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 2.10 बजे चारामा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे कांकेर जिले के ग्राम नथियानवागांव पहुंचेंगे और वहां शांति भोज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से शाम 4.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh