धान का कटोरा

स्वास्थ्य मंत्री ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

झूठा सच @ रायपुर / अम्बिकापुर :-  छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयुष विभाग द्वारा अम्बिकापुर के घड़ी चौक में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा भगवान धन्वन्तरी के छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि आयुर्वेद को दैनिक जीवन मे अपनाकर शरीर को आसानी से स्वस्थ रखा जा सकता है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से बहुत ही कम खर्चे में ईलाज हो सकता है। योग को अपनाकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि घरेलु उपयोग की सामग्रियों जिनमें अधिकांश मसाले के रूप में उपयोग करते है उनका सही समय पर और सही मात्रा में उपयोग दवा का काम करते हैं।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ केडी मिश्रा ने बताया कि लोगों को आयुर्वेद अपनाने के लिए जागरूक करने आयुर्वेद पखवाड़ा चलाया जा रहा है। हर दिन आयुर्वेद, हर घर आयुर्वेद की थींम पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छता से स्वस्थ जीवन के बारे में भी लोगां को बताया जा रहा है।इस अवसर पर सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, पार्षद शैलेन्द्र सोनी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, आयुष विभाग के चिकित्सक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

और भी

राज्योत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने सौंपा दायित्व

झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :-  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी एक नवम्बर को जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में किया जाएगा। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने कार्यक्रम के सुचारू सम्पादन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।

कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक पुरस्कार वितरण की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की होगी। व्ही.आई.पी. प्रोटोकॉल की व्यवस्था प्रोटोकॉल अधिकारी तथा कानून व्यवस्था, वाहन पार्किंग और यातायात व्यवस्था का दायित्व पुलिस विभाग का होगा। इसी तरह अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी धमतरी और कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को स्टॉल आबंटन, कार्यपालन अभियंता जल प्रबंध कोड 38 रूद्री, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को स्टेज निर्माण, सजावट, बेरिकेटिंग, लेवलिंग, बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी और कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी तथा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा पंडाल एवं स्थल आबंटन नक्शा अनुसार किया जाएगा।

 आबकारी अधिकारी को मोमेंटो, शॉल,श्रीफल, प्रमाण पत्र और खाद्य विभाग एवं आयुक्त नगरपालिक निगम धमतरी को भोजन व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य अतिथि एवं व्हीआईपी के रूकने की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा किया जाएगा। वहीं फूलमाला, बुके तथा स्टेज के आसपास गमले की व्यवस्था सहायक संचालक, उद्यानिकी द्वारा की जाएगी। रक्षित निरीक्षक द्वारा वीआईपी के लिए वाहन की व्यवस्था और जिला परिवहन विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार बस एवं छोटे वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। अनुविभागीय अधिकारी विद्युत/यांत्रिकी लोक निर्माण विभाग को लाईट एवं साउंड सिस्टम की जिम्मेदारी दी गई है। फायर ब्रिगेड की व्यवस्था जिला सेनानी द्वारा की जाएगी।

आवश्यकतानुसार निमंत्रण कार्ड/प्रशस्ति पत्र की छपाई कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा की जाएगी और निमंत्रण कार्ड वितरण की जिम्मेदारी सत्कार अधिकारी और संबंधित तहसीलदार को सौंपी गई है। छात्र-छात्राओं और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था और कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को लाने ले जाने की व्यवस्था सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, बाबू छोटोलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी द्वारा की जाएगी। मंच में जलपान इत्यादि की व्यवस्था खनिज अधिकारी, चिकित्सा व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी और बिजली, पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी द्वारा किया जाएगा।

इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों के ग्रुप की रूकने की व्यवस्था आयुक्त, नगरपालिक निगम, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग सर्किट हाउस लोहरसी, कम्यूनिटी हॉल नगरनिगम, हरदिया साहू समाज धमतरी और मेनोनाइट स्कूल के पांच कमरे में किया गया है।

 

और भी

भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस विधायक के निवास का किया घेराव

झूठा सच @ रायपुर / सरिया :- सारंगढ़-बिलाईगढ़ नवीन जिले के अस्तित्व में आने के बाद भाजपा और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कभी भाजपाई कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस भी पलटवार कर रही है। कांग्रेसियों का कहना है कि, भाजपा सरकार के 15 साल के बाद भी सारंगढ़ विधानसभा की हित में कार्य नहीं किया। जिससे जनता ने भाजपाइयों को पिछले चुनाव में आईना दिखा दिया। इस बीच भाजपा महिला मोर्चा ने सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के निवास का घेराव किया।

उल्लेखनीय है कि, भाजपा महिला मोर्चा का कहना है कि कांग्रेस सरकार चुनाव के समय वादा किया था उसे अमल में नहीं ला रही है। शराब बंदी, बेटी बचाव- बेटी पढ़ाव, किसानों की कर्ज माफी, महिला समूहों से रेडी टू इट का निर्माण को बंद कराया। इससे महिलाओ को रोजगार से बेघर कर दिया गया। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा फेल हो गया। ऐसे कई वादा किया गया था जो पूरा नहीं किया जा रहा है।

महिला मोर्चा ने 11 बिंदुओं को लेकर कांग्रेस विधायक के निवास का घेराव किया। भाजपा के घेराव के ऐलान के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रही। लेकिन भाजापाइयों की बउ़ी संख्या को रोकने के दौरान पुलिस के साथ उनकी झीना-झपटी भी हुई। मौजूद पुलिस बल मौके पर खड़ी महिला सिपाहयों ने घर के बाहर ही रोक लगा दिया।
और भी

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने 252 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र

झूठा सच @ रायपुर :-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय सेवाओं में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। इसी लक्ष्य के तहत उन्होंने शनिवार 22 अक्टूबर को रोजगार मेले का शुभारंभ किया, जहां इस मेले का लाभ प्रदेश युवाओं को भी मिलने लगा है।केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस मौके पर राजधानी रायपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के कार्यक्रम में 252 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में आयोजित किया गया, जिसमें सांसद सुनील सोनी सहित प्रदेश के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए । 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा- केंद्र सरकार काम पहले भी देती थी, लेकिन अब इसमें नया प्रयोग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 75000 युवाओं को रोजगार देने का निर्णय लिया है, जो स्वागत योग्य है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके। इसी के तहत हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम रही है, जिसका शुभारंभ हो गया है।252 युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र मिलने से अन्य युवाओं में केंद्रीय नीति के प्रति उत्साह बढ़ा है। इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा और केंद्र सरकार की सराहना की।
और भी

दिवाली की खरीददारी करेंगे सीएम भूपेश बघेल

झूठा सच @ रायपुर :-  सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में दीपावली की सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप आज धनतेरस पर अपने निवास के द्वार पर धान की झालर बांधने की रस्म पूरी की। सीएम आज शाम शहर के बाजार में खरीददारी करेंगे। दीपावली के दौरान खेतों में जब नयी फसल पककर तैयार हो जाती है, तब ग्रामीण धान की नर्म बालियों से कलात्मक झालर तैयार करते हैं। इनसे घरों की सजावट कर वे अपनी सुख और समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें पूजन के लिए आमंत्रित करते हैं। ऐसा लोक विश्वास है कि उनका यह आमंत्रण उन चिडिय़ों के माध्यम से देवी तक पहुंचता है, जो धान के दाने चुगने आंगन और द्वार पर उतरती हैं। इस तरह प्रदेश की लोक-संस्कृति अपनी खुशियों को प्रकृति के साथ बांटती है और उसे सहेजती है। छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर सरगुजा तक धान की झालर घर के आंगन और द्वार पर लटकाए जाने की परंपरा है। जिसे पहटा अथवा पिंजरा भी कहा जाता है।
और भी

मुख्यमंत्री ने धनतेरस पर धान की झालर बांधने की रस्म की पूरी

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में दीपावली की सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप आज धनतेरस पर अपने निवास के द्वार पर धान की झालर बांधने की रस्म पूरी की।दीपावली के दौरान खेतों में जब नयी फसल पककर तैयार हो जाती है, तब ग्रामीण धान की नर्म बालियों से कलात्मक झालर तैयार करते हैं। इनसे घरों की सजावट कर वे अपनी सुख और समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें पूजन के लिए आमंत्रित करते हैं।
 
ऐसा लोक विश्वास है कि उनका यह आमंत्रण उन चिड़ियों के माध्यम से देवी तक पहुंचता है, जो धान के दाने चुगने आंगन और द्वार पर उतरती हैं। इस तरह प्रदेश की लोक-संस्कृति अपनी खुशियों को प्रकृति के साथ बांटती है और उसे सहेजती है। छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर सरगुजा तक धान की झालर घर के आंगन और द्वार पर लटकाए जाने की परंपरा है। जिसे पहटा अथवा पिंजरा भी कहा जाता है।
और भी

रोको अऊ टोको वॉलंटियरों ने नियमित टीकाकरण के लिए किया जागरूक

झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर:- सूरजपुर जि़ले के विकासखंड भैयाथान अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्र परसियापारा में आयोजित नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन हुआ, इस कार्यक्रम में गर्भवती महिला, शिशुवती माता, मितानिन, एएनएम एवम रोको टोको के वॉलंटियर साथी शामिल रहे। इस सत्र में उपस्थित गर्भवती महिलाओं और शिशुवती, स्तनपान कराने वाली माताओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से नियमित टीकाकरण, पोषण, स्वच्छता, संस्थागत प्रसव, एनीमिया जांच तथा योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही वॉलंटियर की ओर से गर्भवती एवम धात्री महिलाओं को जागरूक कर नियमित टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान किए। इसके अलावा वॉलंटियर की ओर से गांव के प्रत्येक पारा मोहल्ला में नियमित टीकाकरण के लिए संदेश पहुंचाकर नियमित टीकाकरण के लिए जागरूक कराने के लिए अनुरोध किया।


 
और भी

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के चयनित युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ में आज रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। आयोजन में केंद्रीय मंत्रियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए। केंद्र सरकार के अलग अलग विभाग में बड़ी संख्या में नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों को आज नियुक्ति पत्र दिया गया हैं। छ्त्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में ये आयोजन कराया गया हैं। जिसमें अलग विभाग के कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। राजधानी रायपुर में रेलवे के द्वारा रोजगार मेले का आयाजन रायपुर स्टेशन में किया जा रहा हैं। जिसमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हो कर कर्माचारियों को प्रमाण पत्र बांटे।


राजधानी रायपुर मे आयोजित हो रहे इस रोजगार मेले में रेलवे के द्वारा नवनियुक्त किए गए कर्माचिरयों को ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। अब वे सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। रेलवे ने केंद्र सरकार के अन्य किसी विभाग की तुलना में सबसे अधिक कर्माचारियों की भर्ती की हैं। जिनको आज नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। नियुक्ति पत्र हांसिल करने के बाद कर्माचारी अपने कार्य को अधिकारिक रुप से शुरु कर सकते हैं।

 
और भी

मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को दीपावली की दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के शहीदों के परिजनों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से सभी शहीदों के परिजनों को दीपावली का शुभकामना पत्र और मिठाईयां भेजी हैं, जिसे संबंधित जिलों के उप पुलिस अधीक्षक रेंक के अधिकारी शहीदों के परिजनों को ससम्मान भेंट करेंगे।

और भी

आज से छिंदवाड़ा प्रवास पर राज्यपाल उइके

झूठा सच @ रायपुर :-  राज्यपाल अनुसुईया उइके 22 अक्टूबर 2022 से 26 अक्टूबर 2022 तक छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगी। सीएम ने राज्यपाल को दीपावली और राज्योत्सव की दी शुभकामनाएं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को दीपावली पर्व और राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने राज्यपाल को दीपावली और राज्योत्सव का शुभकामना पत्र और उपहार भेजे हैं।
 

 

और भी

स्थाई और अस्थाई पटाखा दुकानों में आग से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी

झूठा सच @ रायपुर :- जिला में संचालित स्थाई / अस्थाई फटाख दूकानों में आग से बचाव संबंधित निम्नलिखित गाईड लाईन जारी किया गया है। जांच के दौरान उक्त नियामों के पालन नही करने पर छ.ग. अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाऐं अधिनियम 2018 व छ.ग. अग्निशमन एवं आपातकालीन नियामावली 2021 के तहत कार्यवाही किया जावेगा।

1. फटाख दूकान किसी भी ज्वलनशीन पदार्थ जैसे – कपडा, बांस, रस्सी, टेण्ट इत्याआदि का होकर अज्वलनशील सामग्री से बने टीन सेड़ द्वारा निर्मित होना चाहिए ।

2. फटाख दूकान एक-दूसरे से कम से कम 03 मीटर की दूरी (साईड) पर एवं एक-दूसरे के सामने न बनाई जावें ।

3. फटाख दूकानों में प्रकाश व्यवस्था हेतु किसी भी प्रकार के तेल का लैम्प, गैस लैम्प एवं खुली बिजली बत्ती का प्रयोग प्रतिबन्धित होना चाहिए ।

4. किसी भी फटाखा दुकान से 50 मीटर के अन्दर आतिशबाजी प्रदर्शन प्रतिन्धित होनी चाहिए।

5. विद्युत तारों में ज्वाइंट खुला नहीं होना चाहिए एवं प्रत्येक मास्टर स्विच में फ्युज या सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिए, जिससे शार्ट सर्किट की स्थिति में विद्युत प्रवाह स्वतः बन्द हो जाए। दुकानें ट्रांसफार्मर के पास न हो और उनके उपर से कोई हाईटेशन लाईन न गुजरती हो ।

6. प्रत्येक फटाख दूकानों में 5 के.जी. क्षमता का डी.सी.पी. अग्निशामक यंत्र होना चाहिए (इसी मारक क्षमता 06 फीट की होती है) ।

7. दूकानों के सामने कुछ अंतराल में 200 लीटर क्षमता के ड्रम की व्यवस्था एवं बाल्टियों के साथ होना चाहिए ।

8. फटाख दूनाकों के सामने बाईक व कार की पार्किंग प्रतिबंधित होना चाहिए ।
9. अग्निशमन विभाग व एम्बुलेंस का सम्पर्क नम्बर दूकान परिसर के कुछ स्थानों पर लगाया जायें।

10. अग्निशमन वाहन को उपलब्धता के अनुसार शाम 07 बजे से 10 बजे से (रस ऑवर) के समय स्टेण्ड बॉय ड्यूटी हेतु उपलब्ध कराया जा सकता है

11. अग्निशमन वाहन के मूवमेंट के लिए पर्याप्त जगह होना चाहिए ।
और भी

मिट्टी के दीये जला कर मनाएं दीपावली : मंत्री गुरु रूद्रकुमार

झूठा सच @ रायपुर :- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने प्रदेशवासियों से दीपावली के पावन पर्व पर मिट्टी के दीये जला कर अपने घर आंगन को रौशन करने की अपील की है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा है कि मिट्टी के दीये हमारे कुम्भकार बंधुओं द्वारा बड़ी ही लगन और मेहनत से इस आशा के साथ तैयार किए जाते है कि दीपावली के अवसर पर लोग उनके दीये खरीदेंगे और दीवाली में जलायेंगे। मिट्टी के दीया खरीदने से कुम्भकार बंधुओं की मेहनत का प्रतिफल उन्हें मिलेगा और हम सबके सहयोग से उनकी दीवाली भी धूम-धाम से मनेगी।

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के परंपरागत व्यवसाय, कला को बढ़ावा दिया जा रहा हैं, ताकि इससे जुड़े परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो और वह भी तरक्की करें। छत्तीसगढ़ में हजारों कुम्हार परिवार अपने परंपरागत पेशे से जुड़े हुए है और मिट्टी विभिन्न प्रकार के बर्तन और सामग्री तैयार कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम सबका यह दायित्व है कि हम उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहयोग करें तथा उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के सामग्री क्रय कर उनके व्यवसाय को प्रोत्साहित करें। दीपावली का त्यौहार कुम्भकार बंधुओं के लिए बड़ी ही उम्मीदों वाला होता है। कुम्हार बंधुओं की त्यौहार की खुशियां उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के बर्तन व दीये की बिक्री पर निर्भर होती है। समाज के सभी वर्ग के लोग दीपावली का त्यौहार खुशी-खुशी मनाये इसलिए जरूरी है कि हम सब स्थानीय उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा तैयार की गई सामग्री को खरीदें और उनका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।

 

 

 

और भी

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 30 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का लिया निर्णय

झूठा सच @ रायपुर :- फेस्टिव सीजन में यात्री ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है। ऐसे में यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रही है और त्योहार मनाने घर लौटने वाले यात्री परेशान हैं। हालांकि, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 30 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

नवरात्रि पर्व और दशहरा से ही ट्रेनों की डिमांड बढ़ गई है। आमतौर पर सामान्य दिनों में यात्रियों को बर्थ के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होती। लेकिन, पिछले एक माह से रिजर्वेशन टिकट के लिए मारामारी चल रही है। नवरात्रि और दशहरा पर्व पर रेलवे ने यात्रियों के लिए ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का इंतजाम किया है। इसके बाद भी ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही है। स्थिति यह है कि ज्यादातर ट्रेनों में बुकिंग 250 से 300 तक वेटिंग चल रही है।

आने वाले दिनों में दीपावली के साथ ही छठ पूजा सहित कई त्योहार पड़ने वाला है। ऐसे में आने वाले 30 नवंबर तक यात्रियों को वेटिंग में टिकट मिल रहा है और कंफर्म बर्थ के लिए दिक्कतें हो रही है। यही वजह है कि रेलवे ने 30 एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का आदेश जारी किया है। ताकि, यात्रियों को राहत मिल सके।
और भी

पुलिस अधीक्षक ने किया रक्तदान

झूठा सच @ रायपुर / कांकेर :- ''शहीद स्मृति दिवस'' के अवसर पर जिला पुलिस बल उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर के सभाकक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर में शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर,अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के अधिकारियों/जवानों को रक्तदान किये जाने हेतु प्रेरित किया गया,जिससे काफी संख्या में पुलिस के अधिकारियों/जवानों द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया। विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने में जयहिन्द रक्तदान सेवा समिति(छ.ग) एवं जिला ब्लड बैंक कांकेर (छ.ग.) का सहयोग रहा है।

 

और भी

कबाड़ से विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

झूठा सच @ रायपुर / रायगढ़:- ललित शाला प्रांगण विकासखंड रायगढ़ में विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन हुआ। जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी.आर.जाटवर एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल की उपस्थिति में मां सरस्वती के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। निर्णायकों द्वारा एफएलएन के आधार पर प्रत्येक टीएलएम को बारीकी से अवलोकन किया गया।

अवलोकन के केंद्र में भाषा और गणित को कैसे आसानी से समझा जा सके एवं अन्य नवाचारी गतिविधियों के द्वारा कैसे उपयोग किया जा सके। इसके आधार पर एफएलएन केंद्रित सटीक निर्णय निर्णायकों द्वारा लिया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर पर प्रथम-आकांक्षा मालाकर संकुल संबलपुरी, द्वितीय-पुष्पेंद्र महंत संकुल गेजामुडा, तृतीय-नैतिक चौहान उर्दना संकुल व माध्यमिक खंड से प्रथम-नैतिक सोनी इंदिरा संकुल, दूसरा-खुशबू पटेल बायंग संकुल, तीसरा स्थान-जास्मिन शेख संकुल संबलपुरी रहे। विकासखंड स्तर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
 
कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी रायगढ़ मनोज कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में ललित शाला से हेमकुमारी चौहान, मंजू शर्मा सहित समस्त कर्मचारियों संकुल समन्वयक रामेश्वर चौहान, रोहित सिदार, राजेन्द्र चौहान, सुशील कुमार चौहान, जगतराम जाफरी, शिक्षक राजेन्द्र मेहर, विकास पटेल, खगेश्वर साहू, तिलकराम पटेल, रविन्द्र पटेल, सौरभ पटेल, ईश्वर पटेल, विनोद सिंह, अभिषेक लाल, सेवक राम मोहले, भृत्य कमल कांत, परमेश्वर, सुंदर, छन्नू ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन राजकमल पटेल शैक्षिक समन्वयक तारापुर ने किया।

 

और भी

मंत्री टीएस सिंहदेव ने की एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की वार्षिक समीक्षा

झूठा सच @ रायपुर :- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली, जिसमें एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की वार्षिक समीक्षा की गई. विगत एक वर्ष से नाको, नई दिल्ली से एआरटी दवा की नियमित आपूर्ति न होने केे कारण एचआईवी संक्रमितो के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, जिसके निराकरण के लिए मंत्री ने तत्काल राज्य स्तर से टेंडर जारी कर नियमित आपूर्ति के निर्देश दिए.

बैठक में संचालक स्वास्थ्य ने बताया कि सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक एचआईवी जांच की जा रही है, जिसमें विशेषकर एचआईवी संक्रमित शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को एआरटी से उपचार के लिए लिंक किया जा रहा है. इस वर्ष एम्स रायपुर में भी एआरटी सेंटर प्रारंभ किया जाएगा. स्वास्थ्य सचिव ने एचआईवी संक्रमितों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए. साथ ही राज्य में रक्तदान को बढावा देने तथा एचआईवी एड्स जागरुकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए.

मंत्री सिंहदेव ने दीपावली के अवसर पर कर्मचारी हित में निर्णय लेते हुए कार्यक्रम के कर्मचारियों की ईपीएफ कटौती किए जाने की सहमति दी, जिसके लिए कर्मचारियों ने आभार जताया. बैठक में स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना, आयुक्त स्वास्थ्य सीआर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सह परियोजना संचालक भीम सिंह, मिशन संचालक विलास भोस्कर, अतिरिक्त परियोजना संचालक डाॅ. एस के बिंझवार, संचालक चिकित्सा शिक्षा डाॅ. विष्णु दत्त, संयुक्त संचालक रवि नेताम, रिजनल कोआरडिनेटर नाको अजय सिंह, उपसंचालक विक्रान्त वर्मा, विद्या एवं रवीना ट्रांसजेन्डर बेलफेयर आदि उपस्थित रहे |
और भी

3 केंद्रीय मंत्री आज छत्तीसगढ़ दौरे पर

झूठा सच @ रायपुर :- आज धनतेरस का दिन हैं। आज के पावन अवशर पर तीन केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। दौरे पर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्रियों में फग्गन सिंह कुलस्ते, रेणुका सिंह और पशुपति कुमार शामिल हैं। तीनों मंत्रियों का छत्तीसगढ़ आने का विषेस प्रयोजन हैं। आज तीनों मंत्री सरकारी भर्ती का नियुक्ति पत्र बांटेंगे। नियुक्ति पत्र बांटने कार्यक्रम पीएम मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे। आज के कार्यक्रम के लिए तीनों मंत्री अलग अलग जिलों में जाकर नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे।

आज के नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम में तीनों मंत्री अलग अलग जिलों में जा कर कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही साथ उन्हे नियुक्ति पत्र बांटेगें। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रायपुर में नियुक्ति पत्र बांटेगें। जबकी केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह बिलासपुर में नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगी। और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार भिलाई में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। नियुक्ति पत्र के वितरण के समय पीएम मोदी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में 11 बजे शामिल होंगे। जानकारों की मानें तो फग्गन सिंह कुलस्ते रायपुर में पहुंच गए हैं। जिनका बडे़ आदर सम्मान के साथ स्वागत किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रायपुर पहुंच चुकें हैं। जिनका बड़ी भव्यता के साथ स्वागत किया गया है। मंत्री का हेलीकॉप्टर माना विमानतल लैंड किया है। जहां पर जिला अध्यक्ष जयंती लाल पटेल पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री के विमान स्थल पर पहुंचते ही आम आदमी के कार्यकरताओं ने केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए हैं। आज केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय सेवा भर्ती मेले में शामिल होंगे।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की बधाई और शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने धनतेरस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि धनतेरस से दीपावली पर्व की शुरूआत हो जाती है। इस दिन धन, समृद्धि और ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर के साथ भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है।

बघेल ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि धनतेरस का त्यौहार सबके जीवन में खुशहाली और आरोग्य लेकर आए। साथ ही उन्होंने अपील की है कि इस दीवाली हमारे कुम्हारों, शिल्पकारों जैसे हुनरमंदों और महिला समूहों, छोटे व्यवसायियों से दीये, सजावट की वस्तुएं और अन्य सामानों की खरीद कर उनकी दीवाली भी खुशहाल बनायें। सभी खुश रहें, स्वस्थ रहें और खुशियां बांटे।

 

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh