धान का कटोरा

LIVE VIDEO : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

झूठा सच @ रायपुर :- संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न इंदिरा गांधी और लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व, कार्यों और योगदान पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया है।

                           


 
और भी

राज्य पुलिस अधिकारियों की सांगठनिक कार्यकारिणी का पुनर्गठन

झूठा सच @ रायपुर :-  राज्य छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के संघ पुनर्गठन के लिए रविवार को बैठक आयोजित की गई. जिसमें बड़ी संख्या में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी उपस्थित हुए. मार्गदर्शक के रूप में राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हो चुके वरिष्ठ अधिकारीगण भी शामिल हुए. मीटिंग में राज्य पुलिस सेवा एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से 2005 बैच के राज्य पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष पद पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम का चयन किया गया. वहीं सचिव के पद पर 2013 बैच के अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर का चयन किया गया. सहसचिव के पद पर 2014 बैच के अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा और DSP सोहन ठाकुर का चुनाव किया गया. कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी के पदों पर 2007 बैच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और 2013 बैच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुन्जे को चुना गया. कार्यालय प्रभारी के रूप में DSP मनोज ध्रुव, सह कार्यालय प्रभारी के रूप में DSP गुरु नारायण प्रधान का चुनाव किया गया.

बैठक में ये सहमति बनी कि सीधी भर्ती से हर बैच के एक अधिकारी का नामांकन उसी बैच के अधिकारी द्वारा किया जा कर सूचित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स से प्रशांत श्रीवास्तव, निरीक्षक संवर्ग से आशीष शुक्ला और रक्षित निरीक्षक संवर्ग से गुरजीत सिंह को कार्यकारिणी के सदस्य के पद पर चयन के लिए सहमति व्यक्त की गई. इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ने फोन से नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. कार्यकारिणी के गठन के बाद जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसके बाद संघ के सदस्यों की सेवा और संवर्ग से जुड़े विषयों पर सदस्यों के हितों से संबंधित मुद्दों पर कार्यकारिणी अपना एजेंडा तैयार करेगी. बैठक में मार्गदर्शक मंडल के रूप में मनोज खिलारी, जे आर ठाकुर, पंकज चंद्रा, रवि कुर्रे, विजय पांडेय समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए |
और भी

गोबिन्दराम साहिब जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुईं राज्यपाल उइके सतगुरू

झूठा सच @ रायपुर :-  राज्यपाल अनुसुईया उइके आज शदाणी दरबार तीर्थ में सतगुरू गोबिन्दराम साहिब जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने गांव के जरूरतमंद बच्चों को अन्न तथा वस्त्र वितरित किए। राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधी समाज के गुरूओं, वरिष्ठजनों और पुरोधाओं को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि अपने गुरूओं के दिखाये मार्ग पर चलते हुए सिंधी समाज ने ''मानव सेवा ही माधव सेवा'' को चरितार्थ करने का काम किया है। राज्यपाल ने कहा कि आज इस पावन अवसर पर सिंधी समाज द्वारा भजन, कीर्तन, आम लंगर के साथ-साथ ग्रामवासियों को अन्न तथा वस्त्र वितरण और जरूरतमंद बच्चों को कंबल व नगद राशि देकर सहायता करने का सराहनीय कार्य किया है। दानशीलता की प्रवृत्ति सिंधी समाज की बड़ी देन है। दीन-दुखियों की सेवा कर सिंधी समाज ने एक मिसाल पेश की है। राज्यपाल ने कहा कि समाज की युवा पीढ़ी भी जागरूक होकर जनकल्याण के कार्यों को आगे बढ़ा रही है।

युवाओं का आगे आना सिंधी समाज के लिए जितना लाभप्रद होगा, उतना ही प्रदेश व देश के विकास में उनकी भूमिका बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि शदाणी दरबार में पूज्य संत सदाराम साहिब के बरसी महोत्सव के समय भी विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश व प्रदेश के प्रख्यात चिकित्सक लोगों का निःशुल्क इलाज करते हैं। समाज सेवा के इन कार्यों से सिंधी समुदाय देश के प्रति अपने दायित्वों का भी निर्वहन कर रहा है।

राज्यपाल ने कार्यक्रम में महिलाओं के प्रतिनिधित्व की सराहना करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति से यह सिद्ध होता है कि सिंधी समाज ने महिलाओं को बराबरी का स्थान देने का भी कार्य किया है। इस दौरान राज्यपाल  उइके को शदाणी दरबार के नौवें पीठाधीश्वर युधिष्ठिर लाल ने सरोपा और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे ने भी अपनी स्वलिखित पुस्तक राज्यपाल को भेंट की। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सिंधि समाज के युवा विंग के अध्यक्ष अमित चिमनानी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
और भी

कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र के 12 प्रभारी और 13 कम्प्यूटर ऑपरेटरों को बदला, मिली थी शिकायत

झूठा सच @ रायपुर / जशपुर :- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अवैध धान विक्रय पर रोक लगाने के उद्देश्य से एवं विगत वर्ष जिन धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी और ऑपरेटर की शिकायत मिली थी। उन 12 प्रभारी और 13 ऑपरेटरों को कलेक्टर ने बदला है। इनमें धान खरीदी केन्द्र कुनकुरी, पत्थलगांव, काडरो, किलकिला, घरजियाबथान, कोतबा, तपकरा, भगोरा, बगीचा, बिमड़ा, कुर्रोग, साहीडॉड़ के प्रभारी एवं धान खरीदी केन्द्र ऑपरेटर इनमें आरा, करडेगा, शब्दमुण्डा, चोंगरीबहार, बटाईकेला, घरजियाबथान, तमता, केराकच्छार, कोनपारा, गंझियाडीह, सन्ना, पण्ड्रापाठ और मनोरा शामिल हैं। उन्होंने कड़ी हितदायत देते हुए चैतावनी दी गई है कि किसी भी स्थिति में धान खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी न होने पाए। गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित प्रभारी और ऑपरेटरों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने नई सूची जारी किया। इनमें 24 समिति के 35 धान खरीदी केन्द्रों के प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं। इनमें उपार्जन केन्द्र गम्हरिया में प्रभारी राजेश कुमार साहू एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर रघुनाथ राम को किया गया है। इसी प्रकार आरा में प्रभारी भागवत सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश कुमार निषाद, दुलदुला में प्रभारी सुनील कुमार साहू, ऑपरेटर दुष्यंत सिंह, करडेगा में प्राभारी  लिमिक कुजूर, आपरेटर किर्तन यादव, कुनकुरी में प्रभारी सुरेश कुमार त्रिपाठी, ऑपरेटर सोम यादव, गोरिया में प्रभारी आन्नद दुबे, ऑपरेटर मंजू दुबे, नारायणपुर में प्रभारी विकास जैन, ऑपरेटर संतु राम, शब्दमुंडा में प्रभारी  न्नालाल पैंकरा, ऑपरेटर  रामनिवास पैंकरा, चोंगरीबहार में प्रभारी राधेश्वर साय पैंकरा, ऑपरेटर विवेक शर्मा, कांसाबेल में प्रभारी संजय लकड़ा, ऑपरेटर दिपक साय, बटईकेला में प्रभारी लक्षमण यादव, ऑपरेटर जोनसन खाखा, पत्थलगांव में प्रभारी विमलेश कुमार अम्बष्ट, ऑपरेटर  चन्द्र कुमार, लुड़ेग में प्रभारी दिलीप ताम्प्रकार, ऑपरेटर आरजू बेगम, काडरो में प्रभारी विजय कुमारनाथ, ऑपरेटर निरज खलखो, किलकिला में प्रभारी चन्द्रभान नेतान, ऑपरेटर रवि खुटिया, घरजियाबथान में प्रभारी सुरेश यादव, ऑपरेटर तेजस यादव, तमता में प्रभारी हजारी लाल, ऑपरेटर मानष बंजारा, केराकछार में प्रभारी रोहित कुमार खुटिया, ऑपरेटर गाजानन्द पैंकरा, कोतबा में प्रभारी उर्मिला पैंकरा, ऑपरेटर सलिमा मिंज, जामझोर प्रभारी राजकुमार बंजारा, ऑपरेटर माधव पैंकरा, बागबहार प्रभारी अमित पैंकरा, ऑपरेटर गंगोत्री पैंकरा, तपकरा में प्रभारी जयप्रकाश साहू, ऑपरेटर देवेन्द्र प्रधान, भगोरा मे प्रभारी बालकिसुन, ऑपरेटर खगेश्वर चक्रेश, फरसाबहार प्रभारी काश्मीर तिग्गा, ऑपरेटर रमेश, कोनपारा प्रभारी संजीव चक्रेश, ऑपरेटर नितेन्द्र, गंजीयाडीह प्रभारी गीरजन चौहान, ऑपरेटर अमित वर्मा, बगीचा प्रभारी अन्नत कुमार खर्चे, ऑपरेटर रथुराम बड़ा, बिमड़ा प्रभारी रविन्द्र भगत, ऑपरेटर  दुधेश्वर साय, कुर्रोग प्रभारी जगदीश राम यादव, ऑपरेटर सुनील पैंकरा, साहीडाड़ प्रभारी सतपाल राम नागेश, ऑपरेटर महिन्दर राम, सना प्रभारी दिलेश्वर यादव, ऑपरेटर महावीर यादव, पण्ड्रापाठ प्रभारी छोटुराम यादव ऑपरेटर निखिल गुप्ता, मनोरा प्रभारी प्रदीप कुमार प्रधान, ऑपरेटर बसंती, सोनक्यारी प्रभारी नन्द किशोर सिंह, ऑपरेटर देवमन्त राम और आस्ता प्रभारी अरूण कुमार, ऑपरेटर सुशील प्रधान को कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है।
और भी

छत्तीसगढ़ में कल से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव

झूठा सच @ रायपुर :- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का भव्य आयोजन 1 से 3 नवंबर तक राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होना है । उद्घाटन कार्यक्रम 1 नवंबर को सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा । उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । इसी दिन शाम 7 बजे से राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन होगा, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसूईया उइके होंगी एवं अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे । उद्घाटन कार्यक्रम के अगले दिन 2 नवंबर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे एवं अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे । राज्योत्सव का समापन 3 नवंबर को शाम 7 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल करेंगे ।


राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाग लेने वाले विदेशी दलों की सूची-

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं विदेशों से मोजाम्बिक, टोगो, मंगोलिया, रूस, इंडोनेशिया, सर्बिया, न्यूजीलैंड, इजिप्ट और मालदीव के दलों के कुल 15 सौ कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे । सम्मान राशि- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सम्मान राशि दो श्रेणियों में प्रदान की जायेगी । पहली श्रेणी में फसल कटाई के अवसर पर और दूसरी श्रेणी में पारंपरिक अवसरों और अनुष्ठानों पर आदिवासी नृत्य प्रदर्शन को रखा गया है । विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3 लाख रूपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 2 लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी ।
और भी

मोरबी दुर्घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुःख

झूठा सच @ रायपुर / गुजरात :- सीएम भूपेश बघेल ने मोरबी दुर्घटना पर दुःख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा - मोरबी की दुर्घटना अत्यंत दुखद और त्रासद है. मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों के परिजनों को संबल दें, घायल जल्द स्वस्थ हों. आशा है प्रभावित परिवारों को राज्य और केंद्र सरकार से हर संभव सहायता मिलेगी।

अब तक 141 की मौत

गुजरात के मोरबी में रविवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां के मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. इस हादसे में 141 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. ये लोग रविवार की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे. रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी इस हादसे में मौत हो गई है |


 
 
और भी

भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव पर निकाली गई सद्भावना रैली

झूठा सच @ रायपुर / गरियाबंद :- जिले में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव पर सद्भावना रैली निकाली गई. इस दौरान जिला और पुलिस प्रशासन के आला-अधिकारी शामिल हुए. स्वतंत्रता सेनानी व लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 147वीं जयंती मनाई जा रही है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज देश उन्हें याद कर रहा है।

 
और भी

नवंबर महीने में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानिए

झूठा सच @ रायपुर :- दीपावली और छठ पर्व अक्टूबर महीने में ही समाप्त हो गए हैं ऐसे में अब नवंबर माह में छुट्टियां कम होने वाली है। हालाकि अभी स्कूली बच्चों की छुट्टियां चल रही है। आज सोमवार को 31 अक्टूबर को यह महीना समाप्त हो रहा है। साथ ही स्कूली बच्चों की छुट्टियां भी समाप्त हो रही हैं। ऐसे में छुट्टियां मना रहे बच्चों के दिमाग में चल रहा है कि अगले महीने नवंबर में कितने दिन छुट्टियां मिलने वाली है। हम यहां बताएंगे कि नवंबर महीने में कौन-कौन से त्यौहार पड़ रहे हैं। नवंबर महीने में कुल 8 छुट्टियां स्कूली बच्चों को मिलने वाली हैं। नवंबर महीने की शुरुआत ही छुट्टियों से होने वाली है।

  • 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ - मध्यप्रदेश में राज्य स्थापना दिवस, पुडुचेरी मुक्ति दिवस, हरियाणा दिवस, कन्नड़ राज्योत्सव, केरल पीरवी है इसलिये इन राज्यों के स्कूल एक नवंबर को बंद रहेंगे। जबकि अन्य राज्यों के स्कूल खुले रहेंगे।
  • 6 नवंबर को रविवार का साप्ताहिक छुट्टी रहने वाली है।
  • 9 नवंबर को गुरुनानक जयंती है इसलिये देश भर के स्कूल बंद रहेंगे।
  • 13 नवंबर को महीने की दूसरा रविवार है, इसलिये इस दिन भी स्कूली बच्चों को छुट्टी मिलने वाली है।
  • 20 नवंबर को तीसरे तीसरे रविवार की छुट्टी रहेगी।
  • 23 और 24 नवंबर को बच्चों को एक साथ में छुट्टी मिलने वाली है।
  • 23 नवंबर को केवल शिलांग के बच्चों की ही छुट्टी रहेगी। 23 नवंबर को शिलांग में सेंग कुत्सनेम क्षेत्रीय त्यौहार है।
  • 24 नवंबर को देश भर में छु्ट्टी होने वाली है। 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का सहादत दिवस है।
  • 27 नवंबर को महीने के चौथे रविवार की छुट्टी रहेगी।
 
और भी

सरदार वल्लभ भाई पटेल पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

झूठा सच @ रायपुर :-  संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज 31 अक्टूबर को सवेरे साढ़े 11 बजे पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न इंदिरा गांधी और लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व, कार्यों और योगदान पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया है।
            
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री टीएस सिंहदेव को जन्मदिन की दी बधाई

झूठा सच @ रायपुर :- सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री टीएस सिंहदेव को जन्मदिन की बधाई दी और ट्वीट कर लिखा - छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मेरे सहयोगी मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस की राजनैतिक मामलों की समिति के वरिष्ठ सदस्य, अग्रज  टी. एस. सिंहदेव जी को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। आपके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घ सेवाकाल की कामना करता हूँ।


राजनीतिक जीवन : टीएस सिंहदेव का नाता छत्तीसगढ़ की राजनीति से है और इन्होंने राज्य में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है। टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ की राजनीति में काफी सक्रिय हैं और इन्होंने इस राज्य में कांग्रेस पार्टी को साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव को जिताने में काफी मदद की थी। टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ राज्य की विधानसभा के विपक्षी नेता भी रहे चुके हैं और इन्होंने पक्ष में रहते हुए इस राज्य में अपनी पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है। टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ राज्य की अंबिकापुर सीट से साल 2008 से चुनाव लड़ रहे हैं।

टीएस सिंहदेव का नाम अधिक अमीर नेताओं में गिना जाता है। साल 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभाल चुनाव में इन्होंने बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार अनुराग सिंह देव को काफी आसानी से हरा दिया। वे इतने लोकप्रिय हैं कि लोग उन्हें राजाजी या राजा साहब बुलाने की बजाय टीएस बाबा कहकर पुकारते हैं।
और भी

हिमाचल में आज चुनावी रैली को करेंगे संबोधित सीएम भूपेश बघेल

झूठा सच @ रायपुर :- सीएम भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के एक दिन के दौरे पर रविवार रात शिमला पहुंचे। वे आज दोपहर प्रियंका गांधी के साथ मंडी के पड्डल मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बघेल देर शाम रायपुर लौट आएंगे। हिमाचल कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा - हिमाचल को मिलेगा उसका हक़,चम्बा से सिरमौर तक।भारी से भारी संख्या में आप सभी सादर आमंत्रित है#आ_रही_है_कांग्रेस@INCIndia@priyankagandhi


बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही पता चल जाएगा कि राज्य में कौन सी पार्टी ने सरकार बनाई है. विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने विधानसभा की 68 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है 
और भी

सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण हो : मुख्यमंत्री

राज्य में अब तक एक हजार करोड़ की लागत से सड़कों का हुआ निर्माण कार्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली लोक निर्माण विभाग के कार्याें की समीक्षा बैठक

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क मरम्मत के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। अब तक राज्य में 1 हजार करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अन्य सड़कों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सड़कों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पैचवर्क वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करें साथ ही खराब सड़कों की मरम्मत हेतु कलेक्टरों को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़ रोड़ एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पारेशन लिमिटेड द्वारा दिसम्बर 2022 तक सड़क एवं पुल के 165 कार्य, मार्च 2023 तक 180 कार्य, जून 2023 तक 99 कार्य, जुलाई 2023 तक 39 कार्य समेत कुल 483 कार्या को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।     

बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़ रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्लपमेंट कॉर्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा जिला कोरबा अंतर्गत कटघोरा-हरदीबाजार-बलौदा-अकलतरा मार्ग में निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिला रायगढ़ अतंर्गत चंद्रपुर-डभरा-खरसिया-धरमजयगढ़-पत्थलगांव मार्ग का नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है, जिन्हें शीघ्र पूरा करा लिया जायेगा। जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत फगुरम से डभरा होते हुये चंद्रपुर मार्ग, जिला दुर्ग अंतर्गत दुर्ग अण्डा उतई पाटन अभनपुर मार्ग, दुर्ग के एसीसी चौक जामुल से नंदिनी अहिवारा मार्ग, जिला बालोद के आदमाबाद घोटिया डौंडी मार्ग, जिला जशपुर के बतौली-बगीचा-चरईडांड मार्ग, जिला सरगुजा के अंबिकापुर-दरिमा-नवानगर मार्ग, जिला बस्तर के जगदलपुर बायपास मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र पूर्ण कराया जा रहा है । इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग, एडीबी परियोजना एवं बजट में सम्मिलित विभिन्न योजना के तहत निर्मित एवं निर्माणाधीन सड़क और पुल के कार्य तेजी से पूर्ण कराये जा रहे हैं।

बैठक में मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव  सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, डॉ एस भारतीदासन, वित्त विभाग की सचिव  अलरमेलमंगई डी, ऊर्जा विभाग के सचिव  अंकित आनंद, मुख्यमंत्री की उप सचिव  सौम्या चौरसिया, सीजीआआईडीसीएल के प्रबंध संचालक  सारांश मित्तर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
और भी

समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए: भूपेश बघेल

  • धान खरीदी की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने मुख्य सचिव के नेतृत्व में प्रभारी सचिव, कलेक्टर रहें मुस्तैद
  • समिति स्तर पर 1 नवंबर किसानों की बैठक ली जाए, किसानों से धान आवागमन की प्लानिंग समिति स्तर पर करें
  • धान को सुखा कर लाने के लिए किसानों को सेंसिटाइज़ करें ताकि उन्हें परेशानी न हो
  • भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष नमी का प्रतिशत 17 प्रतिशत से कम होना चाहिए, इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए
  • धान परिवहन की व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है मिल पंजीयन में तेज़ी लाई जाए
  • धान का अवैध परिवहन रोकने अंतर्राज्यीय सीमाओं पर जांच चौकियां सक्रियता से करें कार्य
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान बेचने वाले किसान को समितियां और उपार्जन केन्द्रों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। धान खरीदी की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में जिलों के प्रभारी सचिव और कलेक्टर मुस्तैद रहें। उन्होंने कहा कि समिति स्तर पर 1 नवम्बर को किसानों की बैठक ली जाए और किसानों से धान आवागमन की प्लानिंग समिति स्तर पर की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के कारण धान कटाई पूरे तरीके से शुरू नही हुई है।

किसानों को धान को सुखाकर लाने के लिए सेंसिटाईस करें, ताकि उन्हें धान बेचने में परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष खरीदे जाने वाले धान में नमी का प्रतिशत 17 प्रतिशत से कम होना चाहिए। इसका किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।मुख्यमंत्री ने धान की मिलिंग के लिए राईस मिलों के पंजीयन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव  सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, वित्त सचिव  अलरमेलमंगई डी., मुख्यमंत्री के सचिव  डी.डी. सिंह, खाद्य सचिव  टोपेश्वर वर्मा, मुख्यमंत्री के उप सचिव  सौम्या चौरसिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में किसानों के पंजीयन की स्थिति, बारदाना व्यवस्था, धान परिवहन की तैयारियों, संग्रह केन्द्रों में की गई तैयारियों और मिलों के पंजीयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जानकारी दी गई कि धान परिवहन की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। नवगठित सभी पांच जिलों में डीएमओ, सहायक लेखा अधिकारी व क्षेत्र सहायक की पदस्थापना की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सीमावर्ती राज्यों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय सीमाओं पर जांच चौकियां सक्रियता से काम करें।

पंजीकृत किसानों और धान के रकबे में बढ़ोतरी

बैठक में जानकारी दी गई कि खरीफ वर्ष 2022-23 में एक लाख 29 हजार नये किसानों के एक लाख 9 हजार हेक्टेयर रकबे का नवीन पंजीयन किया गया है। इस प्रकार खरीफ वर्ष 2022-23 में धान खरीदी के लिए 25 लाख 23 हजार किसानों के 29.42 लाख हेक्टेयर रकबे का पंजीयन किया जा चुका है। गौरतलब है कि पिछले खरीफ वर्ष में धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों की संख्या 24 लाख 5 हजार थी। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि धान खरीदी के लिए वर्तमान में लगभग 3 लाख 92 हजार गठान नये, पुराने बारदाने उपलब्ध हो चुके हैं। इसके अलावा नये बारदानों की प्राप्ति तथा पुराने बारदानों के संकलन एवं सत्यापन का कार्य सतत रूप से प्रक्रियाधीन है। राज्य स्तरीय समिति के निर्णय के अनुसार सभी जिलों में धान परिवहन हेतु परिवहनकर्ताओं से अनुबंध किया जा चुका है, साथ ही धान परिवहन हेतु अन्य आवश्यक तैयारियां भी पूर्ण की जा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मिलरों द्वारा समितियों से धान के अधिकतम उठाव को सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि समितियों को धान खरीदी हेतु अग्रिम राशि उपलब्ध कराई जाए। बैठक में बताया गया कि विपणन संघ द्वारा धान खरीदी के संबंध में प्रदेश स्तर पर जिलों के सभी मास्टर ट्रेनर्स तथा मास्टर ट्रेनरों द्वारा धान खरीदी में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है |
और भी

मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा नियमित रूप से की जाएगी प्रगति की समीक्षा

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात और जिलों के भ्रमण के दौरान की जाने वाली घोषणाओं और निर्देशों पर त्वरित अमल सुनिश्चित करने के लिए इनसे संबंधित कार्याे की प्रगति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा नियमित रूप से वेबपोर्टल के माध्यम से क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। चिप्स द्वारा इसके लिए https://cmghoshna.cgstate.gov.in वेबपोर्टल तैयार किया गया है।

कलेक्टर इस पोर्टल पर लॉग इन कर मुख्यमंत्री जी द्वारा उनके जिले में की गई घोषणाओं और निर्देशों की जानकारी के क्रियान्वयन की स्थिति अपडेट करेंगे। इस पोर्टल पर पुरानी घोषणाओं की प्रविष्टि पहले से की गई है। नई घोषणाओं की प्रविष्टियां मुख्यमंत्री सचिवालय से की जाएगी। कलेक्टरों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं और निर्देशों पर अमल की अद्यतन स्थिति की प्रविष्टियां करनी होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान इस वेबपोर्टल को लांच किया। इस वेबपोर्टल में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा, भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों, जिलों के भ्रमण के दौरान की गई घोषणा और जिलों के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के चार अलग-अलग खंड बनाए गए हैं।
और भी

किसान अब घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन

  •  किसानों के लिए एन्ड्रॉयड एप ''टोकन तुंहर हाथ'',

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर अब समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को धान विक्रय के लिए घर बैठे ऑनलाइन टोकन प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंजीकृत किसान को धान विक्रय हेतु टोकन जारी करने की प्रक्रिया के सरलीकरण एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन के उद्देश्य से एन.आई.सी. द्वारा एन्ड्रॉयड एप ''टोकन तुंहर हाथ'' विकसित किया गया है।

''टोकन तुंहर हाथ'' एप की सहायता से प्रत्येक पंजीकृत किसान संबंधित उपार्जन केन्द्र में स्वयं के द्वारा निर्धारित तिथि में धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकेंगे। इस एप द्वारा किसान को समिति द्वारा दर्ज किसान की जानकारी पंजीकृत रकबा, बैंक खाता, टोकन एवं धान खरीदी आदि की सभी नवीनतम जानकारियां प्राप्त होंगी। इस एप के उपयोग से पंजीकृत किसानों द्वारा संबंधित समिति उपार्जन या उपार्जन केन्द्रों में आगामी 7 दिवस तक टोकन प्राप्त किया जा सकता है। एप के माध्यम से संबंधित समिति या उपार्जन केन्द्र में प्रत्येक दिन की खरीदी क्षमता के 30 प्रतिशत की सीमा तक ऑनलाइन टोकन प्राप्त किया जा सकेगा। उक्त सीमा में भी सीमांत, लघु व दीर्घ कृषकों को उनकी पंजीकृत संख्या के अनुपात में टोकन हेतु समान अवसर उपलब्ध होगा।

संबंधित समिति उपार्जन केन्द्र में शेष 70 प्रतिशत खरीदी क्षमता की मात्रा ऑफलाइन टोकन हेतु उपलब्ध रहेंगी। ताकि जो किसान एप के माध्यम से टोकन प्राप्त करने में असुविधा महसूस करते हैं। उन्हें पूर्व वर्षों की भांति समिति मॉड्यूल से टोकन प्राप्त हो सके।

एप के माध्यम से टोकन जारी करने की व्यवस्था पूर्व वर्षों में समिति माड्यूल से टोकन जारी करने की व्यवस्था करने की प्रक्रिया के अलावा अतिरिक्त रूप से की जा रही है। इस प्रकार कृषकों को ऑनलाइन एवं ऑफलाईन दोनों माध्यमों से टोकन प्राप्त हो सकेगा। उक्त एप के उपयोग से निम्नलिखित लाभ संभावित हैं- समिति/उपार्जन केन्द्रों में टोकन प्राप्त करने हेतु किसानों की भीड़ में कमी आएगी। किसानों को घर बैठे धान बेचने हेतु टोकन प्राप्त हो सकेगा, उन्हें समिति, उपार्जन केन्द्रों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। किसानों को अपनी पंजीयन संबंधित जानकारी जैसे व्यक्तिगत, भूमिगत/खाता/धान खरीदी एवं भुगतान की जानकारी भी सुगमता से प्राप्त हो सकेगी।
और भी

पुलिस अधिकारियों ने तंबाकू मुक्त जिला बनाने के लिए सीखे गुर

झूठा सच @ रायपुर/ बलौदा बाजार:-  स्वास्थ्य विभाग द्वारा बलौदाबाजार जिले को तंबाकू मुक्त जिला बनाने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में तंबाकू उत्पाद नियंत्रण के लिए कोटपा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, तंबाकू उत्पाद खरीद-बिक्री नियंत्रण के लिए बनाए नियमों ( कोटपा एक्ट 2003) की विस्तृत जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तैयार तंबाकू नियंत्रण क्रियान्वयन रणनीति एमपॉवर की जानकारी भी प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी. महिस्वर के मार्गदर्शन में कोटपा अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन किए जाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के समस्त पुलिस उप निरीक्षक एवं उच्च स्तर के अधिकारियों को तंबाकू नियंत्रण के समस्त पहलुओं के बारे में बताया गया। साथ ही जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान भी किया गया।

इस मौके पर प्रशिक्षक एवं जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया "तंबाकू नियंत्रण हेतु कोटपा एक्ट 2003 (सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट, 2003) यानि सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 के प्रवधानों के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान किया जाना निषेध है। साथ ही तंबाकू नियंत्रण हेतु अधिनियम की धारा 4 के तहत समस्त सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान करना भी निषेध है । इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही होती है। साथ ही जुर्माना का प्रावधान भी है।" कार्यशाला में डॉ. कुमार ने विभिन्न उदाहरण और प्रेजेंटेशन के माध्यम से छतीसगढ़ में तंबाकू उपयोग करने वालों की स्थिति एवं तंबाकू उत्पाद नियंत्रण अधिनियम की धाराओं के बारे में सविस्तार जानकारी दी।

प्रशिक्षण के दौरान चलानी कार्यवाही के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सुझाव के स्वरूप प्रतिभागियों द्वारा साप्ताहिक तौर पर एक अभियान के रूप में कार्यवाही किए जाने की सहमति बनीं। साथ ही विभाग द्वारा आयोजित मासिक क्राइम रिव्यू बैठकों में इसकी समीक्षा किया जाना भी तय किया गया lइस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालान पुस्तिका प्रदान की गई तथा जिला नोडल अधिकारी द्वारा जिले के समस्त पुलिस थाना को तंबाकू मुक्त बनाए जाने हेतु संयुक्त प्रयास किए जाने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ. विनोद पटेल एवं यूनियन संस्था के प्रतिनिधि द्वारा किया गया।


दी गई आवश्यक जानकारी - इस अवसर पर कोटपा अधिनियम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। जिसमें धारा 6A के तहत 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के द्वारा तंबाकू उत्पाद को बेचना एवं खरीदना भी प्रतिबंधित है, धारा 6B के तहत समस्त शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू विक्रय किए जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, के बारे में बताया गया। 

साथ ही भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप धूम्रपान निषेध क्षेत्र का बोर्ड एवं तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान का बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य है, समस्त विक्रय केंद्रों पर 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है, यह बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य हैl धारा 5 के तहत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है तथा धारा 7 के तहत बिना विशिष्ट चित्रात्मक चेतावनी के तंबाकू उत्पाद का विक्रय एवं उत्पादन किया जाना दंडनीय अपराध हैl धारा 4 एवं 6 के तहत अधिकृत राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा चलानी कार्यवाही किए जाने हेतु चालान की प्रक्रिया इत्यादि की समस्त जानकारी प्रदान की गई।
और भी

छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने मां दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना

झूठा सच @ रायपुर / दंतेवाड़ा :- कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया इन दिनों बस्तर दौरे पर हैं। शनिवार को वे दंतेवाडा पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। यहां सबसे पहले उन्होंने मां दंतेश्वरी का दर्शन किया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। 

और भी

आयोग, निगम, मंडल, बोर्ड और प्राधिकरणों के रिक्त पदों पर की नियुक्तियां

  • अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य पद पर हुई नियुक्तियां
झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन के विभिन्न आयोगों, निगम, मण्डलों, बोर्ड और प्राधिकरणों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्तियां की हैं। युवा आयोग में सदस्य पद पर अजय सिंह के स्थान पर बीजापुर जिले के प्रवीण डोंगरे को नियुक्त किया गया है।

इसी तरह महिला आयोग में सदस्य पद पर तुलसी साहू के स्थान पर जिला बस्तर की बालो बघेल, खाद्य आयोग में सदस्य पद पर कोरबा जिले के हरीश परसाई, दुर्ग जिले के राजेन्द्र महिलांग, दंतेवाड़ा जिले के विमल सुराना, रायपुर जिले के कुलदीप शर्मा, बीजापुर जिले के इम्तियाज खान और जांजगीर-चांपा जिले की ज्योति कश्यप को नियुक्त किया गया है।

अनुसूचित जाति आयोग में अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के के.पी.खाण्डे तथा सदस्य पद पर जांजगीर-चांपा जिले के श्रीराम पप्पु बघेल, रायपुर जिले के बी.एस.जागृत, सूरजपुर जिले के संतोष सारथी एवं जांजगीर-चांपा जिले के रमेश पेगवार को नियुक्त किया गया है।

पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य पद पर सरगुजा जिले के साधुचरण यादव, रायपुर जिले की किरण सिन्हा, उत्तर बस्तर कांकेर जिले के गिरवर साहू को नियुक्त किया गया है।

राज्य बाल संरक्षण आयोग में सदस्य पद पर राजनांदगांव जिले की संगीता गजभिये को नियुक्त किया गया है। औषधि पादप बोर्ड में उपाध्यक्ष पद पर छबिन्द्र कर्मा के स्थान पर रायपुर जिले के गुरू खुशवंत गोसाई, सदस्य पद पर बिलासपुर जिले के शुक्ला प्रसाद ध्रुवे और कांकेर जिले के बीरसिंह पद्दा को नियुक्त किया गया है।

रायपुर विकास प्राधिकरण में सदस्य पद पर रायपुर जिले की चन्द्रावती साहू को नियुक्त किया गया है। अन्तव्यवसायी निगम में सदस्य पद पर वेदराम मनहरे के स्थान पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के निलेश बंजारे को नियुक्त किया गया है।

तेलघानी बोर्ड में सदस्य पद पर गरियाबंद जिले के शैलेन्द्र साहू, सरगुजा जिले के लक्ष्मी गुप्ता और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के रोहित साहू को नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल में उपाध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के केशव बंटी हरमुख, सदस्य पद पर रायपुर जिले के मंगलमूर्ति अग्रवाल, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के आलोक मिश्रा इसी जिले के हरप्रसाद साहू, रायपुर जिले के मदन तालेड़ा, इसी जिले के नरेश गड़पाल, बालोद जिले के कृष्णा दुबे और रायपुर जिले के सुरेश मसीह को नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विद्याभूषण शुक्ला, उपाध्यक्ष पद पर महासमुंद जिले के आलोक चंद्राकर, सदस्य पद पर धमतरी जिले के मदनमोहन खण्डेलवाल, जांजगीर-चांपा जिले के नारायण खण्डेलिया, बेमेतरा जिले के दानेश्वर साहू, सुकमा जिले के करण देव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के संजय जैन और रायपुर जिले के मदन देवांगन को नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल में सदस्य पद पर महासमुंद जिले के अंकित बागबाहरा, रायगढ़ जिले की नैना गभेल और सूरजपुर जिले की नीति सिंह को नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में सदस्य पद पर बेमेतरा जिले के शुभम साहू, गरियाबंद जिले के रविन्द्र सिंह राजपूत और महासमुंद जिले की लक्ष्मी देवांगन को नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर धमतरी जिले के मोहन लालवानी, सदस्य पद पर रायपुर जिले की साक्षी सिरमौर और रायपुर जिले की ही पिंकी बाघ को नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था में सदस्य पद पर रायपुर जिले के श्री ईश्वर बघेल, दुर्ग जिले के मेहत्तरलाल वर्मा, गरियाबंद जिले के बाबूलाल साहू, बस्तर जिले के कृष्ण कुमार साहू, उत्तर बस्तर कांकेर जिले केे श्री अजीत विश्वास, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के रजभान लोधी, सरगुजा जिले के अरविंद गुप्ता, जशपुर जिले के दिलीप पाण्डेय, बिलासपुर जिले के बी.आर. सिंगरौल, सरगुजा जिले के श्री रमेश अहीर, बिलासपुर जिले के श्री बृजेश शर्मा, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजकुमार यादव और बीजापुर जिले के इम्तियाज खान को नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के लोचन विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष पद पर जांजगीर-चांपा जिले के विष्णु विश्वकर्मा, सदस्य पद पर बस्तर जिले के शंकर लाल विश्वकर्मा, सरगुजा जिले के गोविन्दराम विश्वकर्मा और रायपुर जिले के धनीराम विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के तरूण बिजौर, उपाध्यक्ष पद पर महासमुंद जिले के श्री खिलावन बघेल, सदस्य पद पर दुर्ग जिले के  किशोर कन्नौजे, गरियाबंद जिले की  सरोजनी रात्रे और रायपुर जिले के तुलसी दौड़िया को नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ केश शिल्प बोर्ड में अध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के नंदकुमार सेन, उपाध्यक्ष पद पर बिलासपुर जिले के चित्रकांत श्रीवास, सदस्य पद पर कोण्डागांव जिले के विजय कुमार सेन, मुंगेली जिले के  धनुष सेन और रायपुर जिले के शीत श्रीवास को नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ रजक कल्याण बोर्ड में अध्यक्ष पद पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के  लोकेश कन्नौजे, उपाध्यक्ष पद पर मुंगेली जिले के दुखवा राम निर्मलकर, सदस्य पद पर कबीरधाम जिले के भुनेश्वर निर्मलकर, दुर्ग जिले के राजेन्द्र रजक और बिलासपुर जिले के लक्ष्मीकांत निर्णेजक को नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मण्डल में सदस्य पद पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के रमाकांत साहू, रायपुर जिले के आनंद गिलहरे, बिलासपुर जिले के शीतल दास महंत, रायपुर जिले के  जगदीश वर्मा, रायपुर जिले के चूड़ामणी साहू, रायपुर जिले के सर्वजीत सिंह, रायपुर जिले के सोमेश चटर्जी, राजनांदगांव जिले के विरेन्द्र चौहान और धमतरी जिले के ज्ञानचंद गोलछा को नियुक्त किया गया है।

पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण में सदस्य पद पर महासमुंद जिले के नरेन्द्र साहू, महासमुंद जिले के मोहन बंजारा, जशपुर जिले के देवकृपा यादव, बालोद जिले के काशी निषाद और राजनांदगांव जिले के मनोज सिन्हा को नियुक्त किया गया है।

अरपा विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर बिलासपुर के अभय नारायणराय, सदस्य पद पर बिलासपुर जिले के  महेश दुबे, बिलासपुर जिले के नरेन्द्र बोलर और बिलासपुर जिले की  आशा पाण्डेय को नियुक्त किया गया है।

इन्द्रावती विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर बस्तर जिले के राजीव शर्मा, सदस्य पद पर बस्तर जिले के  मलकित सिंह गेंदु, बस्तर जिले के रमाशंकर राव और बस्तर जिले के  सियाराम नाग को नियुक्त किया गया है।

सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के सतीश जग्गी को नियुक्त किया गया है।

उर्दू अकादमी बोर्ड में अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के इदरीश गांधी, उपाध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के डॉ. नजीर कुरैशी, सदस्य पद पर धमतरी जिले के नजीर अहमद सिद्दिकी, बस्तर जिले के सत्तार अली, उत्तर बस्तर कांकेर जिले के  सगीर कुरैशी, रायपुर जिले के रिजवान खान, सूरजपुर जिले के  इस्माइल खान, जांजगीर चांपा जिले के गुलाबुद्दीन, मुंगेली जिले के एजाज खोखर, सुकमा जिले के मनवर अली, बालोद जिले के  शबीर खान, बिलासपुर जिले के अब्दुल शाहिद कुरैशी, सरगुजा जिले के बदरूद्दीन ईराकी, रायपुर जिले के सादिक बैलिम, ईस्माईल खान, हाजस्ता खान बानो को नियुक्त किया गया है।

सिंधी अकादमी बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के राम गिडलानी, उपाध्यक्ष पद पर बिलासपुर जिले के नानक रेलवानी तथा सदस्य पर राजनांदगांव जिले के अशोक पंजवानी, मुरली पंजवानी, उत्तर बस्तर कांकेर जिले के दिलीप खटवानी, रायपुर जिले के अमर परचानी, अर्जुन वासवानी, अमर गिदवानी, राधा राजपाल, दुर्ग जिले के सुरेश धिंगानी, राजकुमार नारायणी, बलौदाबाार जिले के रोशन हबलानी को नियुक्त किया गया है।

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष पद पर दुर्ग जिले के अल्ताफ अहमद, उपाध्यक्ष पद पर सरगुजा जिले के इरफान सिद्दिकी तथा सदस्य पद के लिए धमतरी जिले के  अशरफ रोकड़िया, रायपुर जिले के मोहम्मद अमजद खान, बलरामपुर जिले के खलील अहमद, बस्तर जिले के अनवर खान, नारायणपुर जिले के मोहम्मद यासीन, रायगढ़ जिले के मोहम्मद हसन रजा, कोरबा जिले के डॉ. शेख इश्तेयाक, दुर्ग जिले के तौहिद खान, बिलासपुर जिले के मुकिम अंसारी, दंतेवाड़ा जिले के शकील अहमद, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के शाहीद राईन को नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडल के अध्यक्ष पद पर रायपुर जिले के डॉ. सुरेश कुमार शर्मा एवं सदस्य पद पर रायपुर जिले के डॉ. तोईनिधि वैष्णव को नियुक्त किया गया है। अपेक्स बैंक के सदस्य पद पर रायपुर के द्वारिका साहू, बस्तर जिले के शंकर सोढ़ी, सरगुजा जिले के अजय बंसल एवं दुर्ग जिले के राकेश ठाकुर को नियुक्त किया गया है।
 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh