धान का कटोरा

BREAKING NEWS : सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल जेल से बाहर निकले

रायपुर कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल जेल से बाहर निकले है. बता दें कि आज सीएम भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल को कोर्ट ने जमानत दी है. नंद कुमार बघेल की ओर से वकील गजेंद्र सोनकर द्वारा लगाई याचिका पर सुनवाई के बाद प्रथम श्रेणी न्यायाधीश जनक कुमार हिड़गो की बेंच ने जमानत प्रदान की. ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी करने पर नंदकुमार की गिरफ्तारी के बाद अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा था | 
 
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

 झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षाकर्मियों के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा और उनके निराकरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है। यह कमेटी शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्धारित पात्रताओं का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने इसी तरह कोविड-19 के दौरान सेवा में लिए गए कोविड स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा-निरंतरता और उनकी सेवा शर्तां के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है। यह कमेटी भी इन स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा निरंतरता और सेवा शर्तां के संबंध में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

 
और भी

विधायकों ने DEO के खिलाफ सीएम से की शिकायत

झूठा सच @ रायपुर /जशपुर:- आत्मानंद स्कूल में संविदा भर्ती को लेकर शुरू हुआ विवाद सीएम के गलियारे तक जा पहुंचा है। खबर है संविदा शिक्षकों की भर्ती को लेकर सामने आ रही गड़बड़ियों का मामले में सीएम से सीधी शिकायत हुई है। कुनकुरी विधायक युडी मिंज और जशपुर विधायक विनय भगत ने सीएम से मुलाकात कर आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में की जा रही गड़बड़ियों को सामने रखा और जिला शिक्षाधिकारी को हटाने की मांग है। सीएम ने दोनो विधायकों की बाते सुनने के बाद भर्ती में पारदर्शिता कायम रखने का भरोसा दिया है।

और भी

पुलिसवालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने किया सुसाइड, तालाब में मिली लाश

झूठा सच @ रायपुर:-  सट्टा-पट्टी खिलाने वाले युवक ने पुलिसवालों की प्रताड़ना से तंग आकर खम्हारडीह तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवक के पास से मिले सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है.जानकारी के अनुसार, न्यू शांति नगर में टंडन डेयरी के पास रहने वाले 35 वर्षीय प्रवेश माखीजा ने गुरुवार देर रात खम्हारडीह तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली. सुबह बरामद युवक की लाश से मिले सुसाइट नोट में  सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक विक्रम वर्मा और अमित यादव का जिक्र करते हुए प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने की बात कही है.इस मामले में थाना प्रभारी मंजुलता राठौर ने बताया कि प्रवेश माखीजा नाम के एक युवक ने खम्हारडीह तालाब में आत्महत्या की है, मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसकी जांच की रही है |



 
और भी

लोक अदालत में राजीनामा योग्य मामलों का होगा निराकरण

  • राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर को
 झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश में आगामी 11 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत् न्यायालयों में लंबित सभी राजीनामा योग्य मामले, जलकर, भूमि अधिग्रहण, राजस्व आपदा मुआवजे मामले, किराया नियंत्रण, आबकारी मामले, ट्रेफिक चालान मामले, श्रम एवं बिजली विवाद से संबंधित प्रकरणों का निराकरण के लिए प्रकरण रखे जायेंगे। यदि किसी पक्षकार का मामला राजीनामा योग्य है तथा वह आयोजित होने वाली इस लोक अदालत का लाभ प्राप्त करना चाहता है तो वह जल्द से जल्द स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से मामले को राजीनामा हेतु आयोजित होने वाली 11 सितम्बर की लोक अदालत में रखने हेतु संबंधित न्यायालय से अनुरोध कर सकता है। उल्लेखनीय है कि लंबित प्रकरणों में कमी लाने तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशाली कदम है। लोक अदालत शीघ्र, सुलभ एवं सस्ता न्याय प्राप्त करने का अच्छा माध्यम है।
 
और भी

छत्तीसगढ़ में मिलेट मिशन का हुआ शुभारंभ

झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश का मिलेट हब बनेगा। उन्होंने कहा कि मिलेट मिशन के तहत किसानों को लघु धान्य फसलों की सही कीमत दिलाने आदान सहायता देने, खरीदी की व्यवस्था, प्रोसेसिंग और विशेषज्ञों की विशेषज्ञता का लाभ दिलाने की पहल की है। हम लघु वनोपजों की तरह लघु धान्य फसलों को भी छत्तीसगढ़ की ताकत बनाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद और राज्य के मिलेट मिशन के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों कांकेर, कोण्डागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर और जशपुर के कलेक्टरों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। 

एमओयू के अंतर्गत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने, तकनीकी जानकारी, उच्च क्वालिटी के बीज की उपलब्धता और सीड बैंक की स्थापना के लिए सहयोग और मार्गदर्शन देगा। इसके अलावा आईआईएमआर हैदराबाद द्वारा मिलेट उत्पादन के जुड़ी राष्ट्रीय स्तर पर विकसित की गई वैज्ञानिक तकनीक का मैदानी स्तर पर प्रसार हेतु छत्तीसगढ़ के किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. विलास ए.तोनापी और मुख्य वैज्ञानिक डॉ. दयाकर राव तथा 14 जिलों के कलेक्टर कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े। देश-विदेश में कोदो-कुटकी, रागी जैसे मिलेट की बढ़ती मांग को देखते हुए मिलेट मिशन से वनांचल और आदिवासी क्षेत्र के किसानों की न केवल आमदनी बढ़ेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान मिलेगी। वहीं मिलेट्स के प्रसंस्करण और वेल्यूएडिशन से किसानों, महिला समूहों और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में कोदो-कुटकी, रागी का उत्पादन होता है। प्रथम चरण में इनमें से 14 जिलों के साथ एमओयू किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि कोदो, कुटकी और रागी जैसी लघु धान्य फसलें ज्यादातर हमारे वनक्षेत्रों में बोई जाती हैं। कोदो, कुटकी और रागी जैसी फसलें पोषण से भरपूर हैं। देश में इनकी अच्छी मांग है। शहरी क्षेत्रों में बहुत अच्छी कीमत पर ये बिकती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में पैदा होने वाली कोदो, कुटकी और रागी वनांचल से बाहर निकल ही नहीं पाई है। अभी तक इन फसलों का न तो समर्थन मूल्य तय था, और न ही इसकी खरीदी की कोई व्यवस्था थी। इतनी महत्वपूर्ण और कीमती फसल उपजाने के बाद भी इसे उपजाने वाले किसान गरीब के गरीब रह गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अब इन फसलों की पैदावार बढ़ाने, इनकी खरीदी की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने और इनकी प्रोसेसिंग कर इन्हें शहर के बाजारों तक पहुंचाने के लिए मिशन-मिलेट शुरू किया है। राज्य सरकार ने कोदो, कुटकी और रागी का समर्थन मूल्य तय करने के साथ-साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दायरे में इन्हें भी शामिल किया है। इससे अब इन लघु धान्य फसलों को उपजाने वाले किसानों को भी अन्य किसानों की तरह आदान सहायता मिल सकेगी।

बघेल ने कहा कि लघु धान्य फसलों की खरीदी छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ की वन-धन समितियों के माध्यम से किया जाएगा। इन फसलों की प्रोसेसिंग करके इनका उपयोग मध्यान्ह भोजन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पोषण आहर कार्यक्रम जैसी योजनाओं में होगा। इनसे तैयार उत्पादों को महानगरों के बाजारों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मिलेट मिशन के आगामी 05 वर्षों के लिए 170 करोड़ 30 लाख रुपए का प्रबंधन डीएमएफ एवं अन्य माध्यमों से किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मिलेट मिशन के अंतर्गत कोदो-कुटकी और रागी की फसल लेने वाले किसानों को 9 हजार रूपए प्रति एकड़ तथा धान के बदले कोदो-कुटकी और रागी लेने पर 10 हजार रूपए प्रति एकड़ आदान सहायता दी जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि लघु वनोपजों की तरह लघु-धान्य-फसलों के वैल्यू एडीशन से स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। कांकेर और दुर्गूकोंदल में दो प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित हो चुकी है। स्व सहायता समूहों की बहनों को इससे रोजगार मिल रहा है। लघु-वनोपजों की तरह लघु धान्य फसलों को भी हम छत्तीसगढ़ की नयी ताकत बनाना चाहते हैं। अगले चरण में ऐसे और भी जिलों के साथ एमओयू किए जाएंगे, जहां कोदो, कुटकी, रागी का उत्पादन प्रचुर मात्रा में होता है।

आई.आईएम.आर. के डायरेक्टर डॉ. विलास ए.तोनापी ने कहा कि वर्तमान समय में लाईफ स्टाईल डिजिजेस और कुपोषण जैसी समस्या के निदान के लिए हमारे भोजन में फूड डायवर्सिटी बढ़ाने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में शुरू हो रहा मिलेट मिशन इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में मिलेट की पैदावार लेने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा आदान सहायता उपलब्ध कराना एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट के रूप में मनाया जाएगा। मिलेट मिशन के माध्यम से वर्ष 2023 तक छत्तीसगढ़ देश में मिलेट हब के रूप में पहचान बनाने में सफल होगा। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंध संचालक श्री संजय शुक्ला ने कहा कि आई.आई.एम.आर. द्वारा जिलों में विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे जो किसानों को मिलेट का उत्पादन बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन देंगे। राज्य स्तर पर भी सीनियर कंसलटेंट नियुक्त किया जाएगा। ये मास्टर टेनर के रूप में  काम करेंगे। उन्होंने बताया कि बस्तर, सरगुजा, कवर्धा और राजनांदगांव में लघु धान्य फसलों के सीड बैंक स्थापित किए जाएंगे।
और भी

छत्तीसगढ़ बीजेपी की बैठक आज

झूठा सच @ रायपुर:- भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्ययोजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गयी हैं। भाजपा की बैठक शुक्रवार 10 सितम्बर को प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह 10:30 बजे प्रारंभ होगी। बैठक में भाजपा कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, भाजपा जिला प्रभारी-सहप्रभारी और सभी जिला अध्यक्ष शामिल होंगे।

 
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिशन मिलेट कार्यक्रम में शामिल हुए

झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिशन मिलेट के अंतर्गत आईआईएमआर एवं राज्य के विभिन्न जिलों के मध्य होने वाले एमओयू में वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

                                     o

और भी

लेखक छबिराम पटेल की नई पुस्तक ज्ञान मंजरी का गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया विमोचन

झूठा सच @ रायपुर :- महासमुंद जिला के विकासखण्ड पिथौरा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में कार्यरत  प्रधानपाठक  छबिराम पटेल की नई पुस्तक "ज्ञान मंजरी" का विमोचन  छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में किया। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक छबिराम पटेल, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव गोलू रावल,आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष मनराखन ठाकुर,शिक्षक  तुलसीराम पटेल एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। गृह मंत्रीसाहू  ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लेखक पटेल को बधाई व शुभकामनाएं दी। लेखक छबिराम पटेल ने अपनी इस पुस्तक के बारे में बताया कि यह पुस्तक अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर नम्बर आईएसबीएन से युक्त है। इस पुस्तक में 1800 सूक्ति वाक्य अर्थात् सकारात्मक एवं प्रेरणादायक विचार शामिल हैं। इस पुस्तक में कुल 126 पृष्ठ हैं। जो कि यह पुस्तक संकल्प पब्लिकेशन बिलासपुर से प्रकाशित हुई है। जिसका मूल्य 260 रुपये निर्धारित है। सकारात्मक एवं प्रेरणादायक विचारों से युक्त यह पुस्तक जनमानस के लिए लाभदायक साबित होगी।

और भी

राज्यपाल ने राजेश अग्रवाल को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की

झूठा सच @ रायपुर:-  राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राजेश अग्रवाल को राजभवन में विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग द्वारा दी गई डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की। राज्यपाल ने अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक विनोद चंद्राकर एवं विधायक शकुंतला साहू सहित अनेक गणमान्य उपास्थित रहे।

और भी

सिविल जज की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने राज्य और लोक सेवा आयोग को जारी किया नोटिस

झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर:-  सिविल जज की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने राज्य और लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही आगामी तिथि तक नियुक्ति आदेश जारी करने पर रोक लगा दी है. याचिकाकर्ता खुशबू जैन की ओर से अधिवक्ता रोहित शर्मा ने न्यायामूर्ति पी सैम कोशी की एकल खण्डपीठ में बहस की. याचिका में समान अंक प्राप्त करने पर नियुक्ति के नियमों पर सवाल किया गया. मामले की सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने उत्तरवादी को जवाब पेश करने निर्देशित किया है. साथ ही कोर्ट ने उत्तरवादी क्रमांक 14 के पक्ष में नियुक्ति आदेश जारी करने पर आगामी तिथि तक रोक लगा दी है | याचिकाकर्ता खुशबू जैन ने अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत कर भर्ती नियमों की अनदेखी व त्रुटिपूर्ण चयन सूची पर आपत्ति करते हुए चुनौती दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले सप्ताह मे रखी गई है |

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 12 सितंबर को होगा

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 21 वीं कड़ी का प्रसारण 12 सितंबर रविवार को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भगवान गणेश की आराधना का यह पर्व पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक सभी में आस्था और उत्साह का एक अनुपम संगम दिखाई देता है। लोगों में इसी एकता के भाव को जागृत करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाल गंगाधर तिलक जी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सार्वजनिक गणेश उत्सव की शुरूआत की थी। यह उत्सव अब सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण बन गया है।

 
और भी

थाने में मजदूर ने पूछताछ के दौरान जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश

 झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गंज थाने में मजदूर ने पूछताछ के दौरान जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है. कबीर नगर निवासी देवेंद्र नारायण वर्मा ने थाना प्रभारी के सामने ही जहर का सेवन कर लिया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज जारी है. 

जानकारी के मुताबिक कबीरनगर निवासी देवेंद्र नारायण वर्मा पेशे से मजदूरी का काम करता है. बीते दिनों उसने गोकुल साहू नाम के व्यक्ति का मकान बनाया था. जिसकी मजदूरी उसे अभी तक नहीं मिली है. पीड़ित मजदूर को पैसों की सख्त जरूरत थी. जिससे चलते वो मानसिक रूप से बहुत परेशान चल रहा था.

पीड़ित आज गोकुल साहू के खिलाफ शिकायत कराने गंज थाने पहुंचा था. इसी दौरान थाना प्रभारी विजय यादव के कक्ष में दोनों ही पक्षों की सुनवाई हो रही थी. तभी पीड़ित मजदूर ने अचानक जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आनन-फानन में पुलिस ने गंभीर हालात में पीड़ित को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है | 
और भी

नरवा विकास योजना से किसानों को मिल रहा फसलों के लिए पानी

झूठा सच @ रायपुर :-   राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत नरवा विकास के तहत जल संचय और जलस्रोतों के संरक्षण संवर्धन के लिए महात्मा गांधी नरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के माध्यम से हो रहे कार्यों से खेती-किसानी को मजबूती मिल रही है इससे  सिचाई सुविधाओं का विस्तार हुआ है  और किसानों की आजीविका सशक्त हो रही है जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड में बहने वाले छिनपुरवा एवं धविया (नाला) के उपचार से स्थानीय किसानों को खरीफ के साथ ही रबी फसलों के लिए भी पानी मिल रहा है। पहले बमुश्किल सितम्बर माह तक बहने वाले नरवा अब फरवरी माह तक बह रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा नरवा के पुनर्जीवन के लिए किए गए योजनाबद्ध कार्यों ने किसानों की खुशहाली और समृद्धि का रास्ता खोल दिया है। 

जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत भादा आश्रित ग्राम गाड़ापाली एवं अकलतरी ग्राम पंचायत जंहा से छिनपुरवा एवं धविया नाला होकर बहता है। यह नाला आगे जाकर हसदेव नदी में मिलता है। महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से नरवा उपचार के बाद कभी सितम्बर तक सूख जाने वाले नाले में अब बरसात के बाद फरवरी और मार्च माह तक पानी भरा रहता है। इस नाले में कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिली।

भादा ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत अकलतरी से बहने वाले छिनपुरवा नाले पर 1.798 लाख रूपये से गेबियन स्ट्रक्चर तैयार किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत भादा के आश्रित ग्राम गाड़पाली में बहने वाले धविया नाला पर 1.798 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति से निर्माण किया गया। जिला एवं जनपद पंचायत के तकनीकी अमले के मार्गदर्शन में यह नाला तैयार किया गया। जिसमें महात्मा गांधी नरेगा के मजदूरों को रोजगार भी मिला और इस नाले के आसपास की जमीन का भूजल स्तर बढ़ गया। एक तरफ जहां किसानों को नाले पर गेबियन स्ट्रक्चर निर्माण होने के बाद पानी मिला तो दूसरी ओर मनरेगा के मजदूरों को इससे रोजगार प्राप्त हुआ।

 जून 2020 में जब इस नाले के पानी को रोकने के लिए गेबियन स्ट्रक्चर तैयार हुआ है और आसपास के किसानों के बोरवेल में पानी आने लगा। जिससे उनको दोहरी फसल लेने की आस जाग उठी। किसानों के चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान आई और भविष्य की बेहतर उम्मीदें इस नाले से जाग गई। किसानों का कहना है कि नाला के पानी से न केवल आसपास का भूजल स्तर बढ़ेगा बल्कि आगामी सालों में इस नाले में और अधिक पानी रूकने लगेगा। इस योजना के माध्यम से कृषि एवं संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यही नहीं इससे जल स्रोतों का संरक्षण एवं उनको पुनर्जीवित किया जा सकेगा | 

 

 

और भी

नगरीय प्रशासन मंत्री ने हीरापुर में किया प्रियदर्शिनी उद्यान का लोकार्पण

विकास कार्यों के साथ सौंदर्यीकरण को भी दे रहे है प्राथमिकता- मंत्री शिवकुमार डहरिया

झूठा सच @  रायपुर :- नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शहर के वीर सावरकर नगर वार्ड के हाउसिंग बोर्ड कालोनी क्षेत्र में नवीन स्वरूप में सुसज्जित प्रियदर्शिनी उद्यान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास कार्यों की सौगात लगातार दी जा रही है। नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाओं के अलावा विकास कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। शहर में मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के साथ उद्यानों, चौक-चौराहों और तालाबों सहित महत्वपूर्ण स्थलों को संवारने का कार्य भी लगातार हो रहा है।

मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि स्वच्छता सहित ओडीएफ के मामले में राज्य ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में लोग उठा रहे हैं। जनसमयाओं का निराकरण वार्ड स्तर पर किया जा रहा है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं। उन्होंने जननायिका और देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के नाम पर विकसित किए गए प्रियदर्शिनी उद्यान को हीरापुर सहित आसपास के लोगों के लिए सौगात बताते हुए कहा कि वार्ड के विकास में उद्यान के रूप में भी एक उपलब्धि जुड़ गई है। उन्होंने आसपास के उद्यानों को भी संवारने की बात कही। 

वार्ड में 21 लाख 25 हजार रुपए के विकास कार्यों जिम, खेलकूद उपकरण सहित अन्य कार्यों की सौगात दी गई है। मंत्री डॉ डहरिया ने उद्यान का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति  प्रमोद दुबे, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, आयुक्त प्रभात मलिक, घनश्याम छत्री, पूजा देवांगन, अरुण ध्रुव सहित जनप्रतिनिधिगण, वार्ड के नागरिकगण उपस्थित थे।
और भी

बेमेतरा जिले के 157 लाइन परिचारकों का हुआ प्रमोशन

झूठा सच @ रायपुर /बेमेतरा:-  तीज पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के 157 लाइन परिचारकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ 157 लाइन परिचारकों का श्रेणी दो से श्रेणी एक पर पदोन्नति आदेश कार्यपालक निदेशक संजय पटेल द्वारा जारी कर दिया गया हैं। इस अवसर पर पटेल ने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उपभोक्ता सेवा में और अधिक समर्पित होकर तत्परता से कार्य करना है। उन्होंने कर्मचारियों से पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की सलाह देते हुए कहा कि विद्युत विभाग के पास बड़ी जिम्मेदारी होती है और वो है उपभोक्ताओं की संतुष्टि। इसलिए सेवाकाल के दौरान हमेशा बेहतर कार्य करते हुए अपनी अलग पहचान बनाएं।

उल्लेखनीय है कि संचारण-संधारण संभाग दुर्ग के 18, भिलाई 28, .बालोद 30, बेमेतरा 09, साजा 07, दुर्ग शहर संभाग 22, भिलाई शहर पूर्व संभाग 18, भिलाई शहर पश्चिम संभाग से 09, एसटीएम संभाग भिलाई 05, परियोजना संभाग दुर्ग 01, एम.टी. संभाग भिलाई 02, सीएसडी दुर्ग 01, सीटीएल संभाग भिलाई 01, सिटी सर्कल दुर्ग 01, एमटीआरयू भिलाई 01, एसटीएम संभाग दुर्ग के 04 कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की गई है। पटेल ने दुर्ग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले तीनों जिलों के आमजनों एवं गणेश उत्सव समितियों के संचालकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी धार्मिक उत्सव एवं आयोजनों में लगने वाले पूजा पंडालों के लिये विद्युत वितरण केन्द्रों की अनुमति से अस्थाई वैध कनेक्शन ही प्राप्त करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि विद्युत के अनाधिकृत उपयोग से दुर्घटना हो सकती है तथा ट्रांसफॉर्मर आदि उपकरणों में आग लगने की संभावना उत्पन्न हो जाती है। ज्ञात हो कि पंडालों के लिये प्रयुक्त विद्युत कनेक्शन धार्मिक एवं सामाजिक प्रायोजनों के लिये प्रदान किये जाते हैं जिनका व्यवसायिक उपयोग वर्जित है।

पटेल ने दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के फील्ड अधिकारियों को गणेश उत्सव समितियों के पंडालों के लिये त्वरित अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने के निर्देश प्रसारित किये हैं। उन्होंने पूजा पंडालों के संचालकों से निवेदन करते हुए कहा है कि वे अपने पंडाल हेतु वितरण केन्द्रों में पदस्थ अधिकारियों से पूर्व में प्रस्तावित लोड का सही-सही आंकलन करवाकर विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन प्रस्तुत करें ताकि स्थापित ट्रांसफार्मर की क्षमतानुसार बिना किसी बाधा के चाही गई विद्युत समयावधि तक दिया जा सके। साथ ही पंडालों की वायरिंग अधिकृत इलेक्ट्रीशियन से करवायंे जिसमें अर्थिंग सहीं हो और जोड़ (ज्वाइंट) ना हो। यदि ज्वाइंट की आवश्यकता हो तो सही ढंग से टेप लगा हो जिससे किसी भी प्रकार की जनधन की हानि को रोका जा सके।
और भी

सीएम भूपेश बघेल से कांकेर जिले के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में हर व्यक्ति, हर परिवार और हर वर्ग के लोगों के विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में हर तबके की भलाई को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा नित नई योजनाएं बनाई जा रही हैं और उनका सुव्यवस्थित संचालन कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री बघेल आज शाम अपने निवास कार्यालय में कांकेर जिले से विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान उन्हें सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी, बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम, विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव और विधायक दलेश्वर साहू उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के समन्वित विकास के लिए यहां शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार आदि विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से कार्य कराए जा रहे हैं। जिससे लोगों को आगे बढ़ने के लिए भरपूर अवसर मिले। उन्होंने बताया कि राज्य में निवासरत बहुंसख्यक आबादी किसानों के हित में राजीव गांधी किसान न्याय योजना संचालित की जा रही है। इससे लगभग 21 लाख किसानों सीधा-सीधा लाभ मिल रहा है। इसी तरह सार्वभौम पीडीएस योजना योजना से प्रदेश के 66 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। प्रदेश में आम आदमी के हित में संचालित बिजली बिल हाफ योजना का 39 लाख लोगों को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा राज्य में हर वर्ष तेन्दूपत्ता संग्रहण से लगभग 13 लाख आदिवासी-वनवासी लघु वनोपज संग्राहक लाभान्वित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि प्रदेश में हाल ही में लागू राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से ग्रामीण अंचल के लगभग 10 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा। योजना के तहत ऐसे परिवारों को चालू वित्तीय वर्ष से हर साल छह हजार रूपए दिए जाएंगे, जिसके पास खेती की जमीन नहीं है और वे मनरेगा अथवा कृषि मजदूरी से जुड़े हैं। इस योजना का लाभ धोबी, नाई, लोहार और पुजारी को भी मिलेगा। इसी तरह राज्य सरकार द्वारा संचालित नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी कार्यक्रम से गांव-गांव में लोगों को आगे बढ़ने के लिए रोजगार के भरपूर अवसर मिलने लगे हैं। गोधन न्याय योजना के तहत स्थापित गौठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को साल भर आयमूलक गतिविधियों के संचालन के लिए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। इसका लाभ उठाकर वे तेजी से आगे बढ़ने लगे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि प्रदेश में अब अंग्रेजी माध्यम की तर्ज पर हर जिले में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट शासकीय स्कूल खोले जाएंगे।
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh