धान का कटोरा

शिवनाथ नदी पर पुल बनने से 37 ग्रामों के 72 हजार लोगों को मिली बारहमासी आवागमन की सुविधा

झूठा सच @ रायपुर :  - सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक विकास के लिए, सड़क संपर्क की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। शैक्षणिक संस्थाओं तक विद्यार्थियों को पहुंचने के लिए सरल, सुविधाजनक मार्ग जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ तहसील  के ग्राम कमरीद के पास शिवनाथ नदी पर 15 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से 425 मीटर लंबा पुल बनाया गया है। इस पुल के बन जाने से जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिले के 37 ग्रामों के करीब 72 हजार से अधिक लोगों को आवागमन की बारहमासी सुविधा मिलेगी। यह पुल इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास का आधार बनेगा। 

यह पुल जांजगीर-चांपा और बलौदा बाजार जिले को जोड़ने के लिए भी महत्वपूर्ण है। बलौदा बाजार जिले के ग्राम लवन क्षेत्र के लोगों को खरौद और शिवरीनारायण जैसे समृद्ध बाजार का लाभ भी मिलेगा। इससे व्यापार में वृद्धि होगी। बलौदाबाजार जिले के ग्राम पौंसर निवासी श्री खिलावन ने बताया कि पुल नहीं होने के कारण नाव या बोट के माध्यम से आना -जाना करना पड़ता था। जिसके कारण अतिरिक्त किराया भी देना पड़ता था। बरसात के दिनों में या रात के समय नदी पार करना संभव नहीं होता था।

जरूरी काम होने पर बहुत परेशानी होती थी। उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिवनाथ नदी पर पुल  बनने से आवागमन की सुविधा का विस्तार हो गया है। इसी प्रकार जांजगीर चांपा जिले के ग्राम चंगोरी निवासी परमेश्वर ने बताया कि अब बलोदाबाजार जिला जाने के लिए शिवरीनारायण की ओर जाना नहीं पड़ेगा। वह सीधे लवन होते हुए रायपुर की ओर जा सकेंगे। इससे समय और पैसे की बचत भी होगी। यह पुल इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
 
और भी

कोलेंग क्षेत्रवासियों को भी मिलने लगी बैंकिंग लेनदेन की सुविधा

 झूठा सच @ रायपुर /जगदलपुर : - कांगेर घाटी के पहाड़ों के बीच बसे गांव कोलेंग में अब कियोस्क के माध्यम से बैंकिंग की सुविधा भी मिल रही है। यहां किराना का व्यवसाय करने वाले युवा संतोष वर्मा अब कियोस्क के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीणों को बैंकिंग संबंधी सुविधाएं भी प्रदान कर रहे हैं। कांदानार, मुंडागढ़, काचीरास, चांदामेटा, छिंदगुर सहित आसपास रहने वाले ग्रामीण इस बैंकिंग सुविधा का लाभ ले रहे हैं।संतोष ने बातचीत के दौरान बताया कि इस क्षेत्र में सक्रिय महिला स्वसहायता समूहों को बैंकिंग लेनदेन की जरुरत पड़ती है। विकासखण्ड मुख्यालय दरभा यहां से लगभग 28 किलोमीटर दूर है और यह पक्की सड़क से भी नहीं जुड़ पाया था, जिससे स्वसहायता समूहों की महिलाओं को काफी परेशानी होती थी। स्वसहायता समूह की महिलाओं को मार्गदर्शन देने वाली संस्था ने जब इस परेशानी के हल के संबंध में विचार किया और मुझे यहां कियोस्क के संचालन के लिए प्रेरित किया गया। यहां पिछली दिसम्बर माह में जब बिजली पहुंची, तब उन्होंने यह सेवा प्रदान करना प्रारंभ किया। अब कियोस्क के माध्यम से वे क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग लेनदेन की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।  

संतोष ने बताया कि उनके यहां पेंशन योजना और मनरेगा के मजदूर बड़ी संख्या में लेनदेन करते हैं। पहले पेंशन हितग्राही और मनरेगा मजदूर अपने खाते की राशि निकालने के लिए आमतौर पर दरभा जाते थे। आवागमन के बहुत अधिक साधन नहीं होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को बहुत अधिक समस्या होती थी। क्षेत्र के ग्रामीणों को बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने पर संतोष ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों को  भी उनके कियोस्क में लेनदेन सुविधा मिल रही है। इस कियोस्क में पेंशन और मनरेगा जैसी योजनाओं से प्राप्त राशि के आहरण के साथ ही ग्रामीणों द्वारा बचत खातों में राशि भी जमा की जा रही है। संतोष ने बताया कि क्षेत्र में अभी नेटवर्क की अच्छी सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण सिर्फ कियोस्क का संचालन कर रहे हैं। इसके लिए वे निजी कंपनी के राउटर को काफी उपर हवा में रखते हैं तथा ओड़ीसा में स्थित मोबाईल नेटवर्क से यह सेवा दे रहे हैं। उन्हें क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्यों के कारण आशा है कि यहां अच्छी नेटवर्क की सुविधा जल्द ही मिलेगी, जिससे वे क्षेत्रवासियों को कॉमन सर्विस सेंटर में मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी प्रदान कर सकेंगे।
और भी

स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन में प्रवेश 13 सितंबर तक

  • डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के लिए छात्र सीधे, पंजीकृत डाक या ऑनलाईन कर सकते हैं आवेदन

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन विभाग के अधीन नवा रायपुर में संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाईड न्यूट्रीशन में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा। उम्मीदवार इंस्टीट्यूट के रायपुर के तेलीबांधा में होटल जोहार छत्तीसगढ स्थित सिटी कार्यालय में आवेदन पत्र सीधे, पंजीकृत डाक द्वारा या ऑनलाइन जमा कर सकते है। यह इंस्टीट्यूट नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा से मान्यता प्राप्त है।

इंस्टीट्यूट में तीन वर्षीय बीएससी (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम के लिए 60 सीट, 18 माह अवधि के डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोडक्शन के लिए 60 सीट, डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग ऑपरेशन पाठ्यक्रम के लिए 40-40 सीट निर्धारित है। इसमें प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 12 वीं कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और एक विषय अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 01 जुलाई 2021 को सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25 वर्ष और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 28 वर्ष निर्धारित है। अधिक जानकारी इंस्टीट्यूट की वेबसाइट www.ihmraipur.com एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट  www.chhattisgarhtourism.in से तथा फोन नंबर 0771-4014166, 9893211465, 9977042905, 88717-92093 से प्राप्त की जा सकती है।
और भी

राज्य प्रशासनिक सेवा के 96 अधिकारियों का हुआ तबादला

झूठा सच @ रायपुर/ छत्तीसगढ़: - राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 96 अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी०डी० सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।




 
 
 
 
 
c
 
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ के वजीरेआला मान.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का सौजन्य मुलाकात हुआ | 






 
और भी

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश यू.यू. ललित के सामने दन्तेवाड़ा में प्रकरण का निराकरण

  लोक अदालत भौतिक उपस्थिति एवं वर्चुअल-वीडियो कान्फ्रेंसिंग दोनों पद्धति से आयोजित की गई 

झूठा सच @ रायपुर :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में आज पूरे प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें तहसील न्यायालयों से लेकर जिला एवं उच्च न्यायालय स्तर तक सिविल, आपराधिक एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए बड़ी संख्या में पक्षकारगण उपस्थित हुए। लोक अदालत भौतिक उपस्थिति एवं वर्चुअल-विडियो कान्फ्रेंसिंग दोनों पद्धति से आयोजित हुई। आज नक्सल प्रभावित जिला दन्तेवाड़ा में की जा रही सुनवाई में अचानक सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष यू.यू ललित वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। लोक अदालत में उस समय आदिवासी समुदाय के एक व्यक्ति का मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित एक प्रकरण का निराकरण की प्रक्रिया चल रही थी, जिसका न्यायमूर्ति यू.यू. ललित ने अवलोकन किया। यह पहला अवसर है कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के द्वारा लोक अदालत में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़कर लोक अदालत की कार्यवाही का अवलोकन किया गया।

न्यायमूर्ति यू.यू. ललित द्वारा पक्षकारों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी की गई। हल्बी बोली बोलने वाले पक्षकारों की बातों को समझाने के लिये न्यायमूर्ति को अनुवादक की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। मृतक बोकले नागेश की दुर्घटना में मृत्यु पर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दंतेवाडा के न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी के न्यायालय में मृतक की पत्नी, मां तथा पिता के द्वारा वाहन चालक, वाहन स्वामी एवं यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंश कम्पनी के विरूद्ध 18 जनवरी 2021 को क्षतिपूर्ति दिलाये जाने का मामला पेश किया गया था। विगत 2 नंवबर 2020 को प्रातः दंतेवाडा से 125 कि.मी. दूर ग्राम फन्दीगुड़ा मोड के पास ट्रक दुर्घटना में आवेदक के बेटे की मृत्यु हो गई थी, जिसकी क्षतिपूर्ति के रूप में 12 लाख रूपये के मुआवजे में पक्षकारों के मध्य समझौता होने की प्रक्रिया विडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान पूर्ण हुई। समझौते की राशि यूनाईटेड इंडिया इंश्यारेंश कम्पनी लिमिटेड के द्वारा भुगतान किया जावेगा।

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति  प्रशांत कुमार मिश्रा, कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर तथा अशोक जैन, सदस्य सचिव, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, अब्दुल जाहिद कुरैशी, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवाड़ा तथा  सिद्धार्थ अग्रवाल, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, शहाबुद्दीन कुरैशी सीपीसी भी विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रकरण की सुनवाई के समय जुड़े रहे। न्यायमूर्ति यू.यू. ललित के द्वारा तहसील न्यायालय केशकाल में पुनीतराम गुरूपंच, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथमश्रेणी तथा जिला न्यायालय जगदलपुर में निधि शर्मा तिवारी, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के न्यायालय में चल रही नेशनल लोक अदालत का विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जानकारी ली। विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के लिए उच्च न्यायालय की कम्प्यूटराईजेशन कमेटी के चेयरमेन न्यायमूर्ति मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में रजिस्ट्रार  शहाबुद्दीन कुरैशी द्वारा पूरे प्रदेश भर के न्यायालयोें को वीडियो कान्फेसिंग के लिंक से जोड़ने का महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
और भी

संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा किया गया सी.सी. रोड का भूमि पूजन

झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर : - भैयाथान ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनगड़ी में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा सी.सी. रोड का भूमि पूजन किया गया। स्थानीयजनों द्वारा ग्राम में आवागमन की समस्या से अवगत कराते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े से सी.सी. सड़क निर्माण हेतु मांग किया गया था, जिस पर संसदीय सचिव द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति दिलवाया गया। इस सड़क के बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। सी.सी.सडक की स्वीकृति मिल जाने पर स्थानीय जनों द्वारा संसदीय सचिव को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित कर गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कम लालजी राजवाड़े, हरि राजवाड़े, प्रेम  राजवाड़े एवं स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे | 

और भी

सीएम् भूपेश बघेल ने आज धमतरी जिले में की महत्वपूर्ण घोषणाएं

झूठा सच @ रायपुर /धमतरी:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धमतरी जिले के कोटेश्वर धाम पहुँचकर की महत्वपूर्ण घोषणाएं की है, जिसमे कोटेश्वर धाम में औषधीय पौधों का प्रसंस्करण और प्रशिक्षण के लिए केंद्र खोला जाएगा कोटेश्वर धाम में सौर ऊर्जा से विद्युत और पेयजल की होगी व्यवस्था बेलरगांव को तहसील बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने कलेक्टर को दिए निर्देश दूर दूर से वैधराज कोटेश्वर धाम आते हैं, उनके लिए बनेगा विश्राम गृह कोटेश्वर धाम में जो सात धारा है, उनके बंधान के लिए स्टॉप डैम बनाया जाएगा सरपंच की मांग पर धान खरीदी केंद्र खोलने की घोषणा कोटेश्वर धाम में 4 हेक्टेयर क्षेत्र में सामुदायिक वन अधिकार पट्टा दिया जाएगा यज्ञ शाला में शेड निर्माण की घोषणा |
और भी

स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन में प्रवेश 13 सितंबर तक

झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद : - छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन विभाग के अधीन नवा रायपुर में संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाईड न्यूट्रीशन में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा। उम्मीदवार इंस्टीट्यूट के रायपुर के तेलीबांधा में होटल जोहार छत्तीसगढ स्थित सिटी कार्यालय में आवेदन पत्र सीधे, पंजीकृत डाक द्वारा या ऑनलाइन जमा कर सकते है। यह इंस्टीट्यूट नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा से मान्यता प्राप्त है। 

इंस्टीट्यूट में तीन वर्षीय बीएससी (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम के लिए 60 सीट, 18 माह अवधि के डिप्लोमा इन फ़ूड प्रोडक्शन के लिए 60 सीट, डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग ऑपरेशन पाठ्यक्रम के लिए 40-40 सीट निर्धारित है। इसमें प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 12 वीं कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और एक विषय अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 01 जुलाई 2021 को सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25 वर्ष और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 28 वर्ष निर्धारित है। अधिक जानकारी इंस्टीट्यूट की वेबसाइट www.ihmraipur.com एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट  www.chhattisgarhtourism.in से तथा फोन नंबर 0771-4014166, 9893211465, 9977042905, 88717-92093 से प्राप्त की जा सकती है।

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण होगा कल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 12 सितंबर को जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह पर होगी केंद्रित 

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 21 वीं कड़ी का प्रसारण 12 सितंबर रविवार को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह विषय पर  प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।
और भी

सुरक्षाबलों ने जंगल से एक नक्सली को किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :-  बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों ने लिंगागिरी के जंगलों से एक नक्सली को धरदबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बासागुड़ा थाना से जिलाबल सीआरपीएफ 168, 241 व कोबरा 204 बटालियन की संयुक्त टुकड़ी नक्सल विरोधी अभियान के लिए लिंगागिरी, धरमापुर, कोरसागुड़ा व आउटपल्ली की तरफ निकली हुई थी। इस दौरान जवानों की टीम ने लिंगागिरी के जंगल से आरपीसी अध्यक्ष नक्सली कोवासी भीमा पिता कोवासी कोयला उर्फ हिड़मा (35) निवासी आउटपल्ली को धरदबोचा। 

पकड़े गए नक्सली पर 2016 में राजपेटा पुलिया के पास आईईडी लगाकर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की घटना में व 2019 को तर्रेम एवं सिलगेर के बीच से ग्रामीण रमेश कुंजाम का अपहरण कर हत्या में शामिल रहा। इस पर बासागुड़ा थाना में 2 स्थाई वारंट लंबित हैं।

 

और भी

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

झूठा सच @ रायपुर :- पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद शुक्रवार को भी झमाझम बारिश हुई। सुबह साढ़े आठ बजे तक रायपुर में 40.6 मिली मीटर बारिश रिकार्ड हुई। इसी तरह दिन भर बादल छाए रहने के साथ-साथ शाम पांच बजे तक 1.4 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है।


शहर के कई इलाकों में भरा पानी

राजधानी की कई कालोनियों और निचली बस्तियों में सड़क पर पानी भरा रहा। वहीं नालियां ओवरफ्लो होने के कारण यहां का कचरा बहकर सड़क पर आया गया है।

मौसम विज्ञानियों ने दी चेतावनी

मौसम विज्ञानियों ने अभी भी बारिश की चेतावनी दी है। विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश से लगे दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक, 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है और उसके अगले 24 घंटे में प्रबल होकर अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है। एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक गुजरात, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा होते हुए 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इससे शनिवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में गरज-चमक के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने तथा भारी वर्षा हो सकती है।

मानसून विदाई में होगी देरी

सितंबर में एक के बाद एक मानसूनी मौसमी तंत्र बनने के कारण प्रदेश में अभी लगातार बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना बनी हुई है। देश में दक्षिण पूर्व मानसून की विदाई राजस्थान से 31 अगस्त सामान्य तिथि से प्रारंभ होता है, लेकिन इस वर्ष देश में अभी मानसून की विदाई का समय नहीं हुआ है। सितंबर में लगातार मौसमी तंत्र बनने के कारण मानसून की विदाई राजस्थान से अभी संभव भी नहीं दिख रही है, इसलिए इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई में देरी हो सकती है।

आज इन जिलों में भारी बरसात की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आज गरियाबंद जिले में अधिकांश स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात की संभावना बन रही है। वहीं बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, महासमुंद, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, कोण्डागांव, कांकेर और नारायणपुर में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बरसात हो सकती है। प्रदेश सरगुजा, बिलासपुर के अधिकांश क्षेत्रों, दुर्ग और बस्तर के आधे क्षेत्र में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात की संभावना बताई जा रही है।
और भी

वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को ''वन कार्बन स्टॉक मापन'' का प्रशिक्षण

झूठा सच @ रायपुर /कांकेर :- वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के क्षमता विकास के लिए भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून के तत्वाधान में 6 से 8 सितंबर तक ''वन कार्बन स्टॉक मापन'' का प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। संभाग स्तरीय यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण वनवृत्त मुख्यालय कांकेर में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जंगल में सैंपल प्लाट डालना, मिट्टी एवं पौधों के नमूने लेना, मृत काष्ठ नापना एवं पेड़ की गोलाई नापना के बारे में विस्तार से बताया गया तथा छत्तीसगढ़ के जंगलों में मौजूद कार्बन स्टॉक के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। 

कार्यशाला में प्रशिक्षक डॉ. मोहम्म्द शाहिद, परामर्शदाता द्वारा परितंत्र सेवाएं सुधार परियोजना के अंतर्गत जंगल में मौजूद वन कार्बन की जानकारी दी गई, जो कार्बन डाईऑक्साइड को सोंखते हैं और पर्यावरण को हानिकारक गैसों से बचाते हैं। वन कार्बन पांच पूल में रहती है जैसे किशोर पेड़-झाड़ियां, पौधे, करकट, मृत काष्ठ एवं मृदा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य वन विभाग के वनरक्षक से लेकर वनमण्डलाधिकारी तक वन कार्बन स्टॉक मापने के लिए मास्टर ट्रेनर बनाया जाना है, जो जंगल-जलवायु परिवर्तन को रोकने कि लिए बहुत उपयोगी है।

इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी कांकेर अरविन्द पी.एम. ने बताया कि कांकेर वनमण्डल में विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त परितंत्र सेवाएं सुधार परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वन कार्बन मापन एक महत्वपूर्ण विषय है, जिससे जंगल में मौजूद वन कार्बन के बारे में जानकारी होती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संयुक्त वन प्रबंधन) के. मुरूगन, वन संरक्षक आलोक तिवारी तथा बस्तर संभाग के समस्त वनमण्डलाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।
और भी

रायपुर एसपी ने ली प्रधान आरक्षकों की बैठक दिए ये निर्देश

झूठा सच @ रायपुर :-  पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त थानों के मोहर्रिर प्रधान आरक्षकों की मीटिंग आहूत की गई। मीटिंग के दौरान सभी प्रधान आरक्षकों को अपनी कार्यशैली में और सुधार करने, रिकार्डों का संधारण दुरुस्त करने, असामाजिक तत्व एवं गुंडा सूची को अद्यतन करने, आम जनों के द्वारा दिए गए शिकायतों को संबंधित को तत्काल मार्क होने, विवेचको के लंबी अवकाश में जाने पर डायरी अन्य को स्थानांतरित किए जाने, समंस/वारंटो के त्वरित तमिली किए जाने के लिए निर्देशित किया. 

मर्ग प्रकरणों में पीड़ित परिजनों द्वारा मर्ग संबंधित जानकारी थाने स्तर से ही प्रार्थीयो को प्रदाय करने हेतु भी निर्देशित किया गया. पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा मोहर्रिर प्रधान आरक्षक के पद को थाना प्रभारी के बाद थाने का सबसे महत्वपूर्ण अंग होना बताया तथा इसी के अनुरूप अनुशासित एवं कर्तव्य के प्रति सतर्क होकर ड्यूटी संपादित करने एवम थाने के कार्य में और इंप्रूवमेंट लाने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए. प्रधान आरक्षकों ने कुछ महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिए |
और भी

छत्तीसगढ़ में दो बाइक की आपस में टक्कर ,2 की मौत अन्य घायल

झूठा सच @ रायपुर /जशपुर:-  तेज रफ्तार दो बाइक के बीच हुए आपस की टक्कर में दो सवारों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरे सवार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चौथे सवार की हालत खतरे से बाहर है. घटना बगीचा थाना क्षेत्र के तहसील चौक की है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बगीचा एसडीएम आकांशा त्रिपाठी और तहसीलदार अविनाश चौहान ने मौके पर पहुंचकर ऑटो के जरिए चारों को अस्पताल भेजा. एक ही हालत गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है. चारों युवक की पहचान नहीं हो पाई है | 

और भी

नक्सल प्रभावित व आदिवासी बहुल जिले ने देश के सामने प्रस्तुत किया उदाहरण

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित एवं आदिवासी बाहुल्य कोंडागांव जिले में कुपोषण के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है। कोरोना काल के दौरान मात्र डेढ़ वर्ष में ही जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या में 41.54 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। कम समय में ही जिले ने विभागों के समन्वित प्रयास, बेहतर रणनीति और मॉनिटरिंग के साथ उपलब्धि हासिल कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। बच्चों को प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ प्राप्त हो सके इसके लिए प्रशासन ने जिले में अंडा उत्पादन यूनिट भी स्थापित किया है। आज रोजाना यहाँ से पांच हजार अंडे बच्चों को मिल रहे हैं। अब इसकी दूसरी यूनिट भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर मिलने वाले रागी और कोदो से पोषण आहार तैयार कराया जा रहा है। अंडे और अनाज बच्चों तक पहुँचे इसके लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, खिलाये जा रहे बच्चों की तस्वीर ग्रुप में पोस्ट की जाती है। जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं कलेक्टर करते हैं। 

बस्तर संभाग से 80 किमी दूर कोंडागांव जिला के नक्सल प्रभावित एवं आदिवासी बाहुल्य होने के कारण विकास की मुख्यधारा से कई गांव दूर रहे हैं। ऐसे में इन गांवों में कुपोषण, एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रही है। कोंडागांव जिले में कुपोषण की बढ़ती दर प्रशासन के लिए एक चुनौती थी। वजन त्यौहार के आंकड़ों के अनुसार जिले में फरवरी 2019 में 5 वर्ष से कम आयु के लगभग 37 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार थे। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती थी कि कुपोषण की दर को नियंत्रित करना था। जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सुपोषण अभियान के तहत जून 2020 में 'नंगत पिला' परियोजना की शुरुआत की गई। हल्बी बोली में जिसका अर्थ होता है एक स्वस्थ बच्चा। परियोजना को पूरा करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल के रूप में नियुक्त किया गया। सबसे पहले कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए जुलाई 2020 में जिले में बेसलाइन स्क्रीनिंग शुरू की गई, जिसमें 12726 बच्चों की पहचान की गयी।

'नंगत पिला' परियोजना के तहत सबसे महत्वपूर्ण कार्य बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करना था। इसके लिए बेहतर क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग पर जोर दिया गया। इसके लिए 'उड़ान' नाम से एक कंपनी शुरू की गई। आंगनबाड़ी द्वारा पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा गया। इन महिलाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर मिलने वाले पौष्टिक आहार तैयार कर आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजा जा रहा है। बच्चों को अंडा, चिक्की, बिस्किट, बाजरे की खिचड़ी, रागी और कोदो से बने आहार दिए जा रहे हैं। बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाले ऑर्गेनिक व देसी अंडे दिए जा सकें, इसके लिए इसके जिले में अंडा उत्पादन यूनिट की स्थापना की गई है। जिले की सभी आंगनबाड़ी को 220037 अंडे और 35422 किग्रा मोठे अनाज की आपूर्ति हो चुकी है। अंडे और अनाज बच्चों तक पहुँचे इसके लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, खिलाये जा रहे बच्चों की तस्वीर ग्रुप में पोस्ट की जाती है। जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं कलेक्टर करते हैं।

इस परियोजना के द्वारा कोविड के दौरान भी जिले में कुपोषित बच्चों का पहचान कर उन्हें पौष्टिक आहार वितरित करने में मदद की। प्रत्येक कुपोषित बच्चे का ऑनलाइन डेटा बेस होना और मासिक रूप से उनकी प्रगति को ऑनलाइन ट्रैक करना बहुत उपयोगी साबित हुआ है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 'नंगत पिला' परियोजना में फरवरी 2019 की तुलना में जुलाई 2021 में जिले में कुपोषण में 15.73 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। 2019 में कुपोषित बच्चों की संख्या 19572 थी, जो कि 2021 में संख्या घट कर 11440 हो गयी। वहीं, 2019 की तुलना में कुपोषित बच्चों में 41.54 प्रतिशत की कमी आयी है। कोंडागांव जिले ने विभागों के समन्वित प्रयास के माध्यम से कुपोषण से लड़ने की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

एक अलग रणनीति पर किया काम

कुपोषण से जंग में स्थानीय युवाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित कराई गई, उन्हें 'सुपोषण मित्र' के रूप में नियुक्त किया गया। 1438 सुपोषण मित्र आंगनबाड़ी केंद्रों में निगरानी और क्रियान्वयन में महती भूमिका निभा रहे हैं। क्रॉस चेकिंग के लिए अधिकारियों को 'नंगत पिला' के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। जहां प्रत्येक नोडल अधिकारी एक ग्राम पंचायत की निगरानी करता है। ऐसे 328 नोडल कार्यालयों ने इस कार्यक्रम की निगरानी के लिए 418 दौरे किये। कलेक्टर मासिक समीक्षा बैठकों के माध्यम से इस डेटा बेस की प्रगति की समीक्षा करते हैं। इसी बैठक में अगले माह की कार्ययोजना भी तय की जाती है।

कोंडागांव ने प्रस्तुत किया उदाहरण

भारत में कुपोषण अब भी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। कोविड महामारी ने भी देश में कुपोषण की स्थिति को और चिंताजनक बना दिया है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की रिपोर्ट के अनुसार भारत 27.2 के स्कोर के साथ 107 देशों की लिस्ट में 94वें नंबर पर है, जिसे बेहद गंभीर माना जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार देश में 9.3 लाख से अधिक 'गंभीर कुपोषित' बच्चों की पहचान की गई है। वहीं, देश के आदिवासी बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के एक छोटे से जिले कोंडागाँव ने दिखाया है कि कैसे विभिन्न विभागों के परस्पर समन्वय और एक दूरदर्शी माध्यम से कुपोषण से लड़ने की दिशा में एक व्यवस्थित दृष्टिकोण अच्छा प्रभाव डाल सकता है और एक बेंचमार्क स्थापित कर सकता है।

नक्सल प्रभावित गांवों के आजीविका विकास में भी सहायक

सुपोषण अभियान में आजीविका को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस अभियान का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू जिले में कोदो, रागी, बाजरा उत्पादन को पुनर्जीवित करके बच्चों के लिए पोषण सुनिश्चित करना है। ज़िला प्रशासन बच्चों को कोदो और रागी से बने गुणवत्तायुक्त भोजन भी प्रदान कर रहा है। इन पोषक अनाजों की ख़रीदी नक्सल प्रभावित गांवों से ही की जा रही है। गोठान की महिलाएँ इस काम में जुड़ी हैं।
और भी

सरकारी वाहन की ठोकर से महिला और बुजुर्ग की हालत गंभीर

झूठा सच @ रायपुर /बिलासपुर:-  सरकारी वाहन के चालक ने हटरी चौक स्थित मंदिर के पास बैठे दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला व बुजुर्ग को अस्पताल में दाखिल किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विभाग पीएचई के चारपहिया वाहन CG 02-3827 के चालक ने हटरी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास दो लोगों को कुचल डाला. हादसे में घायल महिला और बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं. भीख मांगकर गुरज-बसर करने वाले बुजुर्ग को आंखों से दिखाई नहीं देता है.घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बुजुर्ग की हालत हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे की सूचना पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है |  

 

और भी

चलती ट्रेन से गिरकर किन्नर की हुई मौत

 झूठा सच @ रायपुर / भिलाई में चलती ट्रेन से गिरने से किन्नर की दर्दनाक मौत हो गई. शनिवार सुबह सवा 8 बजे के करीब अप लाइन पर भिलाई-3 स्टेशन से पहले गांधी नगर के पास किन्नर का शव मिला है. मौके पर काले रंग का बैग और नकली बाल का विग मिला है. फिलहाल, मृत किन्नर की शिनाख्त नहीं हो सकी है| 

और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh