धान का कटोरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जनपद पंचायत बगीचा के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

झूठा सच @ रायपुर  :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के नेतृत्व में जशपुर जिले से आए जनपद पंचायत बगीचा के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाक़ात की। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जनपद पंचायत बगीचा में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिनिधिमंडल से साथ आई 3 वर्षीय नन्ही बालिका सभ्या प्रधान को बड़ी आत्मीयता से गोद में लेकर बातचीत करते हुए भरपूर स्नेह दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने नन्ही बालिका के हाजिर जवाबी भरे उत्तर से बहुत प्रभावित भी हुए। उन्होंने बालिका से बातचीत करते हुए आंगनबाड़ी में उपलब्ध कराए जा रहे भोजन, पढ़ाई और खेल गतिविधियों के बारे में पूछा। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू और जनपद पंचायत बगीचा के अध्यक्ष जगन राम भगत, उपाध्यक्ष सुरेश जैन, आशिका कुजूर, राम जी राम भगत, शिशुपाल यादव, ज्योति खेस, सुरुत कुमार सिदार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

और भी

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात

झूठा सच @ रायपुर :-  शासन के मंशानुरूप गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के छत्तीसगढ़ के ग्रामाचंल एवं सुदूर वनाँचलों के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। महात्मा गांधी जी के 150वें जन्म दिवस के अवसर 2 अक्टूबर 2019 को इस योजना का शुभारंभ किया गया| ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के कारण बीमार लोगों को ईलाज के लिए कई बार आधारभूत स्वास्थ्य सेवाऐं भी समय पर नहीं मिल पाने के कारण बीमारी का पता नहीं चल पाता है तथा जटिलता की स्थिति में उच्च अस्पतालों को रिफर करना पड़ता है। 

हर हफ्ते हाट बाजार क्लिनिक में जांच और ईलाज की सुविधा से ऐसे मरीजों को त्वरित रूप से आधारभूत स्वास्थ्य सेवाऐं मिल सकेगी। ग्रामीण तथा शहरी स्लम क्षेत्रों में पैथोलाॅजी प्रयोगशालाएँ नहीं होने के कारण मरीजों को छोटी-छोटी जाँचों के लिए भी शहरी क्षेत्रों तक आना पड़ता है। अब हाट बाजार क्लिनिक में ही रक्तचाप, मधुमेंह, सिकलसेल, एनीमिया, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाईफाॅईड जैसी बीमारियों के लिए खून की जांच निःशुल्क हो सकेगी। जिससे लोगों का बीमारी की स्थिति में त्वरित ईलाज भी हो रही है।
और भी

रायगढ़ कलेक्टर ने गणेशोत्सव को लेकर जारी की गाईडलाईन ,देखें आदेश की सूची

झूठा सच @ रायपुर : - कलेक्टर भीम सिंह ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए गणेशोत्सव के संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके तहत मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई 8 फीट होगी परंतु पी.ओ.पी.(प्लास्टर ऑफ पेरिस)से निर्मित मूर्ति की बिक्री एवं स्थापित किया जाना प्रतिबंधित रहेगा। मूर्ति स्थापना वाले पंडाल का आकार 15 गुणा 15 फिट से अधिक न हो। पंडाल के सामने कम से कम 500 वर्ग फिट की खुली जगह हो। पंडाल एवं सामने 500 वर्गफीट की खुली जगह में कोई भी सड़क अथवा गली का हिस्सा प्रभावित नहीं होनी चाहिए। मंडप/पंडाल के सामने दर्शकों के बैठने हेतु पृथक से पंडाल न हो, दर्शको में  एवं आयोजकों के बैठने हेतु कुर्सी नहीं लगाये। 

किसी भी एक समय में मंडप एवं सामने मिलाकर 50 व्यक्ति से अधिक न हो। मूर्ति दर्शन अथवा पूजा में शामिल होने वाला कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं जायेगा, ऐसा पाये जाने पर संबंधित एवं समिति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति एक रजिस्टर संधारित करेगी जिसमें दर्शन हेतु आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा ताकि उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कांटेक्ट टे्रसिंग किया जा सके। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति द्वारा सेनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर, हैण्डवाश एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। थर्मल स्क्रीनिग में बुखार पाये जाने अथवा कोरोना संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाये जाने पर पंडाल में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी समिति की होगी।  

व्यक्ति अथवा समिति द्वारा फिजिकल डिस्टेसिंग आगमन एवं प्रस्थान की पृथक से व्यवस्था बांस-बल्ली से बेरिकेटिंग कराकर कराया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं होगी। यदि पूजा की अवधि के दौरान भी उपरोक्त क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित हो जाता है तो तत्काल पूजा समाप्त करनी होगी। मूर्ति स्थापना के दौरान, विसर्जन के समय अथवा विसर्जन के पश्चात किसी भी प्रकार के भोज, भंडारा, जगराता अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी। ध्वनि विस्तार यंत्र, धुमाल तथा डीजे बजाने की अनुमति नियत स्थल पर ही होगी। मूर्ति आगमन एवं विसर्जन के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र, धुमाल तथा डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन के दौरान प्रसाद, चरणामृत या कोई भी खाद्य एवं पेय पदार्थ वितरण की अनुमति नहीं होगी। मूर्ति विसर्र्जन के लिए एक से अधिक वाहन की अनुमति नहीं होगी एवं मूर्ति विसर्जन के लिए पिकअप, टाटाएस (छोटा हाथी)से बड़े वाहन का उपयोग प्रतिबंधित होगा। 

मूर्ति विसर्जन के वाहन में किसी भी प्रकार के अतिरिक्त साज-सज्जा, झांकी की अनुमति नहीं होगी। मूर्ति विसर्जन के लिए 4 से अधिक व्यक्ति नहीं जा सकेंगे एवं वे मूर्ति के वाहन में ही बैठेंगे। पृथक से वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होग। मूर्ति विसर्जन के लिए प्रयुक्त वाहन पंडाल से लेकर विसर्जन स्थल तक रास्ते में कही रोकने की अनुमति नहीं होगी। छोटी मूर्तियों का विसर्जन यथासंभव घरों पर ही किया जाये एवं बड़ी मूर्तियों एवं पूजन सामग्रियों का विसर्जन नगर पालिक निगम, रायगढ़ द्वारा निर्धारित विसर्जन कुंड में ही किया जाए। विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा निर्धारित रूट मार्ग एवं तिथि एवं समय का पालन करना होगा। विसर्जन के मार्ग में कही भी स्वागत, भंडारा, प्रसाद वितरण पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी। सूर्यास्त के पश्चात एवं सूर्योदय के पहले मूर्ति विसर्जन के किसी भी प्रक्रिया की अनुमति नहीं होगी। उपरोक्त शर्तो के साथ घरों में मूर्ति स्थापित करने की अनुमति होगी। 

घर से बाहर परिसर के अंदर या सार्वजनिक स्थान पर मूर्ति स्थापित की जाती है तो कम से कम 3 दिवस पूर्व संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा)कार्यालय में निर्धारित शपथ पत्र मय आवेदन देना होगा एवं अनुमति प्राप्त होने के उपरांत ही मूर्ति स्थापित की जा सकेगी किन्तु यह अनुमति किसी भी ऐसे स्थान पर प्रदान नहीं की जायेगी जिससे सार्वजनिक निस्तार या यातायात बाधित होने की संभावना हो। इन सभी शर्तो के अतिरिक्त भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग तथा जिला प्रशासन, रायगढ़ द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश/आदेश का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना होगा। यह निर्देश तत्काल प्रभाावशील होगा तथा निर्देश के उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकूल अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।


 

और भी

छत्तीसगढ़ में 6 दिन मांस-मटन की दुकानें रहेंगी बंद…..जारी हुआ आदेश

झूठा सच @ रायपुर :-  दुर्ग जिले के भिलाई निगम क्षेत्र में गणेश चतुर्थी समेत 6 दिन पशुवध गृह और मांस विक्रय की दुकानें बंद रहेंगी. नगर निगम ने सितंबर महीने के 5 दिन और अक्टूबर महीने के एक तिथि पर मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य शासन और नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के मुताबिक गणेश चतुर्थी 10 सितंबर शुक्रवार, पर्यूषण पर्व का अंतिम दिवस 11 सितंबर शनिवार, डोल ग्यारस 17 सितंबर शुक्रवार, अनंत चतुर्दशी 19 सितंबर रविवार, पर्यूषण पर्व में संवत्सरी, उत्तम श्रमा 21 सितंबर मंगलवार और गांधी जयंती 2 अक्टूबर शनिवार को सभी पशुवध गृह जीव हत्या और समस्त मांस बिक्री केंद्र को बंद रखा जाएगा. उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराने शासन ने आदेश जारी किया है |

और भी

छत्तीसगढ़ राजगीत के रचयिता स्वर्गीय नरेन्द्र देव वर्मा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें किया नमन

झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध साहित्यकार, भाषाविद्, छत्तीसगढ़ राज्य-गीत के रचयिता स्वर्गीय नरेन्द्र देव वर्मा की पुण्यतिथि पर आज यहां अपने निवास कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा-अस्मिता को बनाए रखने और यहां की संस्कृति को विशिष्ट पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 'अरपा-पइरी के धार, महानदी हे अपार......' के रूप में उन्होंने अमर रचना दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी का वैभव एक बारगी साकार हो उठा है। उन्होंने जो भी लिखा, वह लोगों की अंतरआत्मा में उतर गया। उनकी कलम से निकला यह गीत आज छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान का प्रतीक बन चुका है। 

सीएम बघेल ने कहा कि डॉ.नरेंद्र देव वर्मा की रचनाओं में छत्तीसगढ़ के जनजीवन तथा संस्कृति का सजीव चित्रण मिलता है। उनके हिंदी उपन्यास 'सुबह की तलाश' जब छत्तीसगढ़ी में अनुवाद के बाद ''सोनहा बिहान'' के रूप में लोगों के बीच रंगमंच के माध्यम से पहुंचा, तब इसने आम लोगों में सुनहरी सुबह के साकार होने की आशा जगा दी। सही अर्थों में वे छत्तीसगढ़ के सोनहा बिहान के स्वप्नदृष्टा थे। उनका यह अमूल्य योगदान हमेशा याद किया जाता रहेगा।
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को तीजा तिहार की दी शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक पर्व तीजा (हरतालिका तीज) के अवसर पर प्रदेशवासियों विशेषकर सभी बहन-बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। तीज की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में तीज-त्यौहारों का विशेष महत्व रहा है। यहां के जन-जीवन और परम्पराओं में तीज-त्यौहार रचे बसे हैं।  

यहां हरितालिका तीज मनाने की विशिष्ट परम्परा रही है। इस दिन महिलाएं पति की लम्बी उम्र की कामना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं। नवविवाहिता बहन-बेटियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं को तीज मनाने के लिए पिता या भाई ससुराल से मायके लेकर आते हैं। तीजा पर्व के एक दिन पहले करू भात खाने की परम्परा है। इसके लिए परिवारों में बहन-बेटियों को न्यौता दिया जाता है, जिससे महिलाओं को अपनी पुरानी सखी-सहेलियों और परिवार से मिलने और सुख-दुख बांटने का अवसर मिलता हैं।

सीएम बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति से जुड़े त्यौहारों और परम्पराओं को सहेजने का हर संभव प्रयास कर रही है। सार्वजनिक रूप से तीजा-पोला, हरेली जैसे त्यौहारों को मनाया जा रहे है। प्रदेश में हरेली, तीजा, माता कर्मा जयंती, छठ पूजा और विश्व आदिवासी दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश की शुरूआत की गयी है। इससे नई पीढ़ी भी अपनी संस्कृति से अनायास जुड़ती जा रही है।

 

और भी

छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने किया कार्यभार ग्रहण

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने आज राजधानी के सिविल लाइन्स स्थित आयोग कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया भी उपस्थित थीं। उन्होंने नेताम को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। 

कार्यभार ग्रहण करने के बाद नेताम ने बच्चों के संरक्षण पर संवेदनशीलता पूर्वक तीव्र गति से कार्यवाही करने को अपनी प्राथमिकता बताया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने सात सितम्बर को नेताम के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया है। अध्यक्ष की नियुक्ति से आयोग में बाल अधिकारों से जुड़े सभी मामलों का निपटारा शीघ्रता से हो सकेगा।
और भी

अक्षर खोलते है भविष्य के अनंत रास्ते : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

  • सितम्बर माह के अंत में प्रदेश में ढाई लाख असाक्षर शामिल होंगे महापरीक्षा में 
  • स्वयं सेवी शिक्षकों को मिला आखर सम्मान  
  • ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस‘ राज्य स्तरीय वेबीनार
झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस‘ आयोजित राज्य स्तरीय वेबीनार में कहा कि वास्तव में अक्षर ज्ञान वह पहला द्वार है, जहां से भविष्य के अनंत रास्ते खुलते हैं। साक्षरता से शिक्षा और शिक्षा से विकास का सीधा संबंध है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रदेश में साक्षरता के वर्तमान सोपान पर गर्व करने का है तो लगभग एक चौथाई आबादी को साक्षर बनाने के बारे में चिंतन और प्रण करने का भी है। इसके लिए व्यक्तिगत रूचि और सामूहिक प्रयासों की बड़ी आवश्यकता है। व्यापक जनभागीदारी से यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। राज्य स्तरीय वेबीनार के माध्यम से प्रदेश के जिलों में उत्कृष्ट स्वयंसेवी शिक्षकों का आखर सम्मान किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में पढ़ना-लिखना अभियान को सफलता के साथ अमल में लाया गया है, जिसके तहत् पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनों की फोटो बहेबीववसण्पद पोर्टल में अपलोड कर, असाक्षरों के लिए मोहल्ला साक्षरता कक्षा का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि माह के अंत में हमारे प्रदेश में ढाई लाख असाक्षर, एक महापरीक्षा में शामिल होंगे। इसके पश्चात न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (नवभारत साक्षरता कार्यक्रम) प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें बुनियादी साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, बुनियादी शिक्षा, व्यवसायिक कौशल, जीवन कौशल व सतत् शिक्षा आदि विषयों को सिखाया जाएगा। इन मापदंडों को ध्यान में रखते हुए राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा पठन-पाठन सामग्री तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां असाक्षरों के लिए विभिन्न विषयों में वीडियो व पीएलए ऐप भी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस‘ बधाई और शुभकामनाएं देतें हुए  कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस अक्षरों की अलख जगाने, अक्षर ज्ञान की महत्ता बताने का दिन है। अक्षर ज्ञान के प्रकाश से अपने और समाज के जीवन में चेतना, सुख और समृद्धि की रोशनी फैलाने का संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आव्हान किया है कि प्रदेश को शत-प्रतिशत साक्षर तथा डिजिटल साक्षर बनाने के लिए अपना योगदान जोड़ने का संकल्प लें। आपका यह योगदान प्रदेश के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ का लक्ष्य पूरा करने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि ‘मोहल्ला साक्षरता कक्षा म पढ़व, नवा छत्तीसगढ़ गढ़व‘।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि साक्षरता, शिक्षा हमारी वह शक्ति है जिससे हम जागरूक बनकर बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकते है और अपनी परिस्थितियों को बदलने में सक्षम बन पाते है। साक्षरता शिक्षा का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा पढ़ना-लिखना अभियान के साथ ही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ की जा चुकी है। सभी जिलों में मोहल्ला साक्षरता कक्षा में शिक्षार्थी रूचि ले रहे है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही है। इस वर्ष ढाई लाख असाक्षरों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य है। इसमें सबसे बड़ा योगदान स्वयंसेवी शिक्षकों का है, जो समाज सेवा की भावना से पढ़ाने के लिए योगदान दे रहे है। वेबीनार को स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण डी. राहुल वेंकट ने भी संबोधित किया।

वेबीनार में सरगुजा, दंतेवाड़ा और रायपुर के स्वयंसेवी शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। राज्य साक्षारता मिशन के सहायक संचालक दिनेश कुमार टांक ने छत्तीसगढ़ी में साक्षरता गीत प्रस्तुत किया। शिक्षा सलाहकार  सत्यराज अय्यर ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं न्यू इंडिया लिट्रेसी प्रोग्राम पर पॉवर पाइंट प्रस्तुत किया। कार्याक्रम का संचालन साक्षरता प्राधिकरण के सहायक संचालक ] प्रशांत कुमार पाण्डेय और आभार प्रदर्शन अतिरिक्त संचालक एस.सी.ई.आर.टी. डॉ. योगेश शिवहरे ने किया।

आखर सम्मान से सम्मानित स्वयं-सेवी शिक्षक
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आखर सम्मान से सम्मानित होने वाले उत्कृष्ट स्वयंसेवी शिक्षकों में जिला सरगुजा से  दिव्या सिन्हा और शबीना कुजुर, सूरजपुर से कु. राखी विश्वकर्मा और गया सिंह, बलरामपुर जिले रामचंद्रपुर की कुमारी सुमन गुप्ता, और कुसमी के लखेश्वर राम, कोरिया से लक्ष्मी यादव और गुमेश्वर सिंह, जशपुर जिले से अमरमणी बंदे और गोपीनाथ विश्वकर्मा, बिलासपुर जिले से  रागिनी पाण्डेय और महेश लाल कांवडे, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से  हिना सिंह और आंचल रोहणी, जिला मुख्यालय मुगेली  से वर्तिका केशकर और लोरमी से उमाशंकर यादव, जांजगीर-चांपा जिले से  निर्मला चंद्रा, कोरबा जिले से कुमारी रूपा तिर्की और  मनोज साहू, रायगढ़ जिले से कुमारी आरती राठिया और अनिता पटेल, रायपुर जिले से  लक्ष्मी साहू औरपल्लवी टंडन, धमतरी जिले से कुमारी दुलेश्वरी कंवर और  तेज प्रकाश, गरियाबंद जिले से कुमारी गुलेश्वरी यादव और कुमारी भागबत्ती सांवरा, महासमुन्द जिले से दुलेश्वरी जगत, बलौदाबाजार जिले से डोलेश्वरी धु्रव और चिन्टू साहू, दुर्ग जिले से कुमारी दिपाली निषाद औरआकाश वर्मा, बालोद जिले से  टोमेश्वरी साहू औरसोमला नायक, बेमेतरा जिले से अनिता पाटिल, राजनांदगांव जिले से सृष्टि सिंह और  माधव साहू, कबीरधाम जिले से कुमारी रोशनी ज्वाला औरओम प्रकाश साहू, बस्तर जिले से रितु कश्यप और  नीतू बघेल, सुकमा जिले से कुमारी शांति और देवेन्द्र कुमार, कोण्डागांव जिले से श्यामलाल सिन्हा, कांकेर जिले से  कमलेश्वरी यादव और छोकेश्वर प्रजापति, नारायणपुर जिले से कुमारी कमला पाण्डेय और  लोचन सिंह यादव, बीजापुर जिले से रानी तेलम और उमेश यादव, दंतेवाड़ा जिले से कुमारी मंजू नाग और कुशनू राम नाग शामिल हैं।
और भी

हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, पति- पत्नी और बेटे की मौत

झूठा सच @ रायपुर / छत्तीसग:-  दुर्ग जिले में भाई के साथ तीजा मनाने जा रही बहन सहित तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीएसपी छावनी और टीआई पहंचे हुये है। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है। दरअसल मृतिका अपने भाई की मोटर सायकर में सवार होकर कोहका से बेमेतरा मायके जा रही थी। 

इस दौरान नंदनी रोड खेदामारा के पास तेज रफ्तार डम्फर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। डम्फर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, मौके पर ही भाई बहन सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो पुरूष शामिल है। वहीं इस घटना में एक बच्ची भी घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर छावनी सीएसपी विश्ववास चंद्राकर और टीआई मौजूद है। शव की पहचान अभी नहीं हो पायी हैै। पुलिस पंचनामा कर जांच में जुट गई है।
 
 
और भी

कलेक्टर ने आम जनता के आवागमन एवं सार्वजनिक गतिविधियों पर रात 10 बजे तक के प्रतिबंध को किया खत्म

झूठा सच @ रायपुर /छत्तीसगढ़:-  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर कार्यालय के आदेश क्रमांक 797 दिनांक 28 जून 2021 तथा आदेश दिनांक 28 जून 2021 की कंडिका 1 (iii) यथासंशोधित आदेश दिनांक 16 जुलाई 2021 के पैरा 2 के तहत जिला रायपुर में आपदा प्रबंधन और एपिडेमिक एक्ट के तहत आम जनता के आवागमन एवं अन्य सार्वजनिक गतिविधियों पर रात्रि 10 बजे तक के प्रतिबंध को विलोपित किया गया है।

 

और भी

रायपुर जिला में प्रो-बोना लीगल सर्विसेस योजना निभा रहा है अग्रणी भूमिका

  • निर्धन व्यक्ति ’न्याय बंधु मोबाईल एप्प’ का ले सकते है लाभ 
झूठा सच @ रायपुर :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा ’न्याय बंधु मोबाईल एप्प’ (प्रो-बोन लीगल सर्विसेज ) का वृहद स्तर पर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के सचिव ने बताया कि यह हर्ष की बात है कि इस स्कीम के तहत अब तक न्यायलय में केवल माह अगस्त में कई प्रकरणों में अधिवक्तागण इस योजना के तहत कार्य करते हुऐ पक्षकारों के मामलों में पैरवी कर रहे हैं। विदित हो कि इस स्कीम के माध्यम से निर्धन व्यक्ति जो आर्थिक असमर्थता के कारण अपना जमानत आवेदन सत्र न्यायालय मे पेश नही कर पा रहे थे, न्यायबन्धु प्रो-बोनो के तहत उसका आवेदन भी पेश हुआ और उसे विधि संगत न्याय भी प्राप्त हुआ।  

उन्होंने बताया कि ’न्याय बन्धु एप’ के माध्यम से मोबाईल पर उपलब्ध है जो कि हिन्दी तथा अंगे्रजी भाषा दोनों में है। इस योजना के तहत सभी प्रकार के प्रकरण की पैरवी करते हुए अधिवक्ता द्वारा कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा जिले के समस्त पैनल अधिवक्ताओं के साथ बातचीत कर उक्त स्कीम का रायपुर जिले में प्रभावी ढंग से कियान्वयन करते हुए परिचर्चा की गयी जिसमें पेनल अधिवक्ताओं द्वारा बढ़ चढ़कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। स्कीम के तहत यह भी प्रावधान है कि यदि कोई व्यक्ति जो अत्यधिक निर्धन है और अपना प्रकरण लड़ने हेतु आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, वहॉ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से या एप के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं । जिला रायपुर के पेनल अधिवक्ता प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रोबोना स्कीम के तहत पैरवी करते हुए पक्षकारों को लाभ प्रदन कर रहे हैं और कई प्रकरणों में पक्षकार उक्त स्कीम का लाभ प्राप्त करके उत्साहित भी है।
 
 
और भी

नहरों के जीर्णोद्धार से अंतिम छोर तक सिंचाई सुविधा

  •         कांकेर में दूध नदी के दोनों तरफ रिटेनिंग वॉल का होगा निर्माण
 
 उत्तर बस्तर कांकेर :- जल संसाधन संभाग कांकेर के अंतर्गत विगत 02 वर्षों में 12 सिंचाई योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया, जिसमें से 06 योजनायें क्रमशः सेन्दारनाला व्यपवर्तन का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य, मैनखेड़ा तालाब, डोकला तालाब, हल्बा व्यपवर्तन, चावड़ी फिडर तालाब एवं ढोरदे तालाब का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य, जो अपने रूपांकित सिंचाई क्षमता से कम सिंचाई कर रही थीं, उनका जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति शासन से प्राप्त होने उपरांत पूर्ण किया गया है, इन सभी 06 योजनाओं में रूपांकित सिंचाई क्षमता से 1585 हेक्टेयर सिंचाई कम हो रही थी। जीर्णोंद्धार एवं नहर लाईनिंग पश्चात् इसकी कमी की पूर्ति की गई है। 

लाईनिंग कार्य होने से पानी के अपव्यय को भी रोका जा सका, जिसके फलस्वरूप पानी खेतों के अंतिम छोर तक पहुंचाया जा सका है। इसी प्रकार 06 एनीकट, स्टॉपडेम धनगुडरा स्टापडेम, छोटेकापसी स्टॉपडेम, मरकाटोला स्टॉपडेम, कसावाही स्टापडेम, घोड़ागांव स्टॉपडेम एवं नाथिया नवागांव एनीकट का कार्य पूर्ण किया गया, इनसे 538 हेक्टेयर सिंचाई निर्मित की गई। इन योजनाओं के निर्माण से निकटस्थ ग्रामवासिंयों को पेयजल एवं निस्तार की सुविधा मुहैया कराई गई, साथ ही भू-जल संवर्धन में वृद्वि हुई है।

जल संसाधन संभाग कांकेर के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि आगामी एक वर्षों में 17 योजनाओं का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य कराया जाना प्रस्तावित है, इनमें मुड़पार व्यपवर्तन, अरौद उद्धवहन, खैरखेड़ा तालाब, पी.व्ही. 42 तालाब, पी.व्ही. 53 तालाब, जयराम पारा तालाब, पी.व्ही. 21 तालाब, बिरनपुर तालाब, डुमरपानी व्यपवर्तन, मानिकपुर तालाब, हाराडुला उदवहन, पी.व्ही. 77 तालाब, बांधापारा तालाब, नेलचांग तालाब, पी.व्ही. 26 तालाब एवं पलाचुर तालाब जीर्णांद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति शासन से प्राप्त हो चुकी है, 

इनमें से 09 कार्य प्रगति पर है तथा शेष कार्य को प्रारंभ किया जाना है, इन कार्यों के पूर्ण होने से 02 हजार 375 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई कमी की पूर्ति होगी। उन्होंने बताया कि दूध नदी बाढ़ नियंत्रण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिसके तहत कांकेर शहर के पुराना बस स्टैण्ड के पास निर्मित स्टाप डैम के अपस्ट्रीम में नदी के दोनों  तरफ रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है, इसके निर्माण से कांकेर शहर में बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है।
और भी

भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत अब तक 5 हजार 363 आवेदन प्राप्त हुए

  •  ग्राम पंचायत में लिये जा रहे है आवेदन पत्र
  • आवेदकों के लिए निःशुल्क आवेदन पत्र की व्यवस्था
झूठा सच @ रायपुर :-  गरियाबंद जिले में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में भूमिहीन कृषि मजदूरों से आवेदन जमा लिये जा रहे है। यह सिलसिला 01 सितम्बर 2021 से प्रारंभ हुई है, जो आगामी 30 नवम्बर 2021 तक चलेगा। जिला कार्यालय भू-अभिलेख शाखा के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र साहू ने बताया कि जिले के सभी 336 ग्राम पंचायत में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत आवेदन जमा लिये जा रहे हैं, साथ ही आवेदकों को ग्राम पंचायत में निःशुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिले के पांचों जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में अब तक 5 हजार 363 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जनपद पंचायत गरियाबंद में 100 आवेदन, फिंगेश्वर में 3094 आवेदन, छुरा में 768 आवेदन, मैनपुर में 135 आवेदन और देवभोग में 1266 आवेदन भूमिहीन कृषि मजदूर संबंधी आवेदन प्राप्त हुए है।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एकीकृत किसान पोर्टल किया लॉन्च

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक के पहले एकीकृत किसान पोर्टल https://kisan.cg.nic.in लॉन्च किया। कृषि विभाग द्वारा तैयार एकीकृत किसान पोर्टल पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना तथा कोदो-कुटकी, रागी उपार्जन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को एक बार ही पंजीयन कराना होगा। 

विभिन्न योजनाओं के लिए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया का इस पोर्टल के माध्यम से सरलीकरण किया गया है, इससे विभिन्न योजनाओं के लिए किसानों का सुगमतापूर्वक पंजीयन हो सकेगा। एकीकृत पोर्टल के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रबंधन, पर्यवेक्षण एवं रिपोर्टिंग में आसानी होगी। एकीकृत किसान पोर्टल में भूमि एवं गिरदावरी के भुंईया पोर्टल से ऑनलाईन सत्यापन होगा तथा सटीक एवं त्वरित डाटा प्राप्त किया जा सकेगा। किसानों की जमीन के भौतिक सत्यापन तथा योजनाओं के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि का गणना में भी पोर्टल से आसानी होगा। इस पोर्टल पर उपलब्ध डाटा को आवश्यकतानुसार कैरी फार्वर्ड भी किया जा सकेगा।



और भी

गांव, गरीब और किसानों की हितैषी है छत्तीसगढ़ सरकार : मंत्री शिवकुमार डहरिया

  • सरपंच संघ ने किया नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया का सम्मान 
झूठा सच @ रायपुर :-  नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आरंग विधानसभा अंतर्गत नवा रायपुर के ग्राम राखी में आयोजित सरपंच संघ मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने नवा रायपुर अंतर्गत 41 ग्रामपंचायतों में विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 10 लाख की राशि की स्वीकृति में विशेष पहल करने पर मंत्री डॉ डहरिया का भव्य सम्मान किया।

मंत्री डॉ. डहरिया ने इस अवसर पर सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी निर्वाचित और बहुत ही सम्मानित जनप्रतिनिधि है। आप सभी को ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए गाँव के विकास के लिए पंचायतों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार द्वारा गाँव के विकास के लिए योजनाएं बनाई जा रही है। यह गांव, गरीब और किसानों की सरकार है और इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

मंत्री डॉ. डहरिया ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित करने के साथ प्रदेश में किसानों का सिंचाई कर माफ कर कर्जमाफी की गई और बिजली बिल हाफ कर लोगों को राहत पहुचाया गया है। गरीब परिवारों को 1 रुपए किलो में चावल प्रदान करने के साथ पशुपालकों से 2 रुपए किलों में गोबर भी खरीदा जा रहा है। प्रदेश के भूमिहीन किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए और सूखा प्रभावित किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ देने का फैसला लिया गया है। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी गाँव, गरीब और मजदूरों की सरकार है। शिक्षा, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ बेरोजगारों को नौकरी देने की दिशा में भी सरकार द्वारा लगातार कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूह के 12 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के कर्ज को भी माफ किया है। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि नवा रायपुर अंतर्गत जो भी समस्याएं हैं, उसे निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यहां साहू समाज, धीवर समाज और धोबी समाज के लिए सामुदायिक भवन हेतु राशि की घोषणा की।

कार्यक्रम में प्रदेश सरपंच संघ के अध्यक्ष गोपाल धीवर, नवा रायपुर सरपंच संघ के  सुजीत कुमार घिदौडे, जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे, जनपद उपाध्यक्ष राजू बारले, सरपंच राजेश साहू, योगिता गिरधर पटेल, इंद्र कुमार साहू, मनोज मिश्रा, एस राम यादव, कौशल्या कोमल धृतलहरे, संतोषी संतोष डहरिया, धनेश्वरी भुनेश्वर बंजारे, तारिणीं गोविंद साहू, पार्वती नरेंद्र जांगड़े, रेणु दौलत टंडन, शशिकला राजेन्द्र टण्डन, ऊषा रमेश सोनी, सीमा रहिस बांधे, छन्नू कोशले, राजेश साहू, राजकुमार हिरवानी, गोपीराम, दिवाकर जांगड़े, पदमा यादव, रामदीन यादव, कोमल साहू, रेखराम पात्रे, घनश्याम घिदौडे सहित अलग-अलग ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऋण माफ किये जाने की घोषणा से महिलाओं में खुशी की लहर ...

झूठा सच @ रायपुर :-   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महिला समूहों के ऋण माफ किये जाने की घोषणा से महिलाओं में खुशी की लहर है । बलौदाबाजार भाटापारा जिले में 43 लाख रूपये से ज्यादा का ऋण माफ किया जायेगा। इससे 146 महिला समूहों से जुड़ी लगभग डेढ़ हजार महिलाओं को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने पिछले दिनों महिलाओं के सम्मान के लिए आयोजित तीज महोत्सव में ऋण माफी की घोषणा की है। उन्होंने इसके साथ ही महिला कोष से दिये जाने  वाले ऋण की अधिकतम सीमा भी 1 लाख रूपये से बढ़ाकर 2 लाख रूपये कर दी है। ऋण माफ की खबर पाकर महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और महिलाओं ने उन्हें धन्यवाद दिया है। 

 उल्लेखनीय है कि महिलाओं को छोटे-छोटे काम धंधे के लिए मात्र 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। यह ऋण उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष से स्वीकृत किया जाता है। बलौदाबाजार जिले में 20 हजार रूपये से लेकर एक लाख रूपये तक ऋण दिये गये हैं। उन्हें मुख्य रूप से आपसी लेन-देन, दुकान संचालन, रेडीटू ईट, दोना पत्तल निर्माण, फल एवं सब्जी दुकान, ठेला आदि लघु व्यवसाय के लिए ऋण दिए गए हैं। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखण्ड के ग्राम सेमरिया की महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष भगवती ने कहा कि अचार-पापड़ निर्माण के लिए उनके समूह को दो किश्तों में 1 लाख रूपये का ऋण मिला था।

उनका काम-काज अच्छा चल रहा था। लेकिन कोरोना के कारण उनका काम-काज प्रभावित हुआ है। उन्होंने लगभग 60 हजार रूपये का ऋण चुकता कर दिए हैं। लगभग 40 हजार रूपये बचा है। ऋण माफी की खबर पाकर समूह की महिलाएं काफी खुश है। कोरोना संकट के कारण उनका धंधा चौपट हो गया। इसलिए ऋण नहीं चुका पाए। मुख्यमंत्री ने ऋण माफ कर हमें काम-धंधा फिर से शुरू करने का हौसला दिया है।  महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे प्रयासों की उन्होंने सराहना की है।

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैबिनेट बैठक शुरू , देखें लाइव विडियो

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित राशि अंतरण के वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 5 करोड़ 33 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी किया। और मंत्री परिषद की बैठक में शामिल हुए | 

                                     

और भी

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रभारियों की घोषणा

  •   छत्तीसगढ़ से सरोज पांडेय को यूपी चुनाव के लिए सौपी जिम्मेदारी  

Assembly Elections 2022: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल यूपी में बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी होंगे. वहीं उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. सह प्रभारी के रूप में लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी, व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह होंगे.

बता दें कि इसके अलावा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मणिपुर में बीजेपी के चुनाव प्रभारी होंगे. जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पंजाब के प्रभारी होंगे जबकि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को गोवा में बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है.उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इसके लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है. दोनों ही राज्यों में सत्तारूढ़ बीजेपी 2017 के चुनाव परिणाम दोहराने का दावा कर रही है. लेकिन चुनावी राह इतनी आसान नहीं होगी.

यूपी में बीजेपी ने 2017 का चुनाव मुख्यमंत्री का चेहरा तय किये बिना लड़ा था और चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी ने गोरखपुर से पांच बार के सांसद और गोरक्षापीठ के महंत योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था. योगी बीजेपी के हिंदुत्ववादी चेहरा हैं. इस बार के चुनाव में भी बीजेपी योगी के चेहरे के साथ ही जाने वाली है | 


 
और भी

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh