"परिवर्तिनी एकादशी" के दिन इस कथा का करे पाठ
09-Sep-2024 4:01:50 pm
473
हिंदू धर्म में प्रत्येक एकादशी का एक महत्वपूर्ण अर्थ होता है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के अवतार वामन और भगवान गणेश की पूजा करने की परंपरा है। कहा जाता है कि इस व्रत के प्रभाव से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष का व्रत 14 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा, जब त्योहार नजदीक है। तो आइए आपको इस व्रत कथा (परिवर्तिनी एकादशी 2024 व्रत कथा) के बारे में बताते हैं। "भगवान!" युधिष्ठिर कहने लगे. भाद्रपद शुक्ल एकादशी को क्या कहते हैं? कृपया हमें उनकी विधि और उनके चमत्कारों के बारे में बताएं। तब भगवान श्रीकृष्ण ने कहा ध्यानपूर्वक सुनो मैं तुम्हें उत्तम वामन एकादशी का माहात्म्य बताता हूं जो समस्त पापों का नाश करने वाली है। इस पद्मा/परिवर्तिनी एकादशी को जयंती एकादशी भी कहा जाता है। यदि आप यह यज्ञ करेंगे तो आपको वाजपेय यज्ञ का फल मिलेगा। पापियों के पापों को दूर करने के लिए इससे बढ़कर कोई उपाय नहीं है। जो कोई इस एकादशी को मेरी (वामन) पूजा करेगा, उसकी तीनों लोकों में पूजा होगी। अत: जो कोई मुक्ति चाहता है उसे शीघ्र ही इससे मुक्ति प्राप्त कर लेनी चाहिए।
जो मनुष्य कृष्ण का कमल के फूल से पूजन करता है, वह निश्चय ही भगवान के समीप जाने वाला, भाद्रपद शुक्ल एकादशी का व्रत और पूजन करने वाला तथा ब्रह्मा और विष्णु सहित तीनों लोकों का पूजन करने वाला होता है। अत: हरिवासर अथवा एकादशी व्रत करना चाहिए। इस दिन को परिवर्तिनी एकादशी कहा जाता है क्योंकि भगवान श्रीहरि इसकी अगुवाई करते हैं।
जब युधिष्ठिर ने मुरलीधर के वचन सुने तो बोले, "प्रभो!" आपने स्वप्न में स्वयं को किस प्रकार परिवर्तित किया, किस प्रकार आपने राजा बलि को बाँधकर बौने के रूप में रखा। चातुर्मास व्रत की विधि क्या है तथा शयन करते समय मनुष्य के क्या कर्तव्य होते हैं? कृपया इसे विस्तार से बताएं. तब श्रीकृष्ण ने कहा, हे राजन! आओ और ऐसी कथा सुनो जो समस्त पापों का नाश कर देगी। त्रेता युग में बलि नाम का एक राक्षस था। वह मेरे सबसे बड़े समर्थक थे. उसने नाना प्रकार के वेदों और ऋचाओं से मेरी पूजा की, ब्राह्मणों की पूजा की और दैनिक यज्ञों का आयोजन किया, परंतु इंद्र से द्वेष के कारण उसने इंद्रलोक और सभी देवताओं को परास्त कर दिया।