झूठा-सच

VIDEO : रायपुर नगर निगम में MIC की बैठक शुरू

 झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर नगर निगम में MIC की बैठक शुरू, महापौर एज़ाज़ ढेबर ले रहें. 47 एजेण्डे के पर होगी चर्चा |


                        
और भी

VIDEO : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस- सेवा व समर्पण शुरू

झूठा सच @ रायपुर :- भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला का सेवा व समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत अभी रायपुर रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जी, बृजमोहन अग्रवाल जी,सुनील सोनी जी भूपेंद्र सवन्नी जी,भाजपा जिलाअध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव,केदार गुप्ता, जिला महामंत्री ओंकार बैस की उपस्थिति में चलाया जा रहा है। रायपुर रेलवे स्टेशन में अभी फल वितरण व सभी कार्यकर्ताओं को साल में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता अभियान चलाने का शपथ दिलाया गया |

                                 

 

और भी

राजधानी रायपुर का एक ऐसा एरिया जो नगर निगम के मूलभूत सुविधाओं से पिछले कई वर्षों से वंचित

तत्कालीन महापौर प्रमोद दुबे के द्वारा किया गया भूमि पूजन, कार्य पिछले कई वर्षों के नही हुआ शुरू 

महापौर एजाज ढेबर के द्वारा आश्वाशन, लेकिन अब तक कार्य नहीं।

 

झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर के भाठागांव क्षेत्र में रावतपुरा फेस 2 कॉलोनी है। जहां पिछले कई वर्षों से नगर निगम के मूलभूत सुविधाओं से वहां के रहवासियों वंचित है। रावतपुरा फेस 2 कॉलोनी में निवासी बहुत ही परेशान है। ना ही कॉलोनी में सड़क है, न पानी।  किसी प्रकार की सुविधा नही मिल रहा हैं। तत्कालिक महापौर प्रमोद दुबे के द्वारा रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है। लेकिन आज तक से सड़क निर्माण की शुरुआत नहीं की गई है। सड़क निर्माण नहीं होने के कारण वहां के निवासी आवागमन में बहुत ही परेशान है। कई बार गड्ढों के कारण महिलाएं, लड़कियां स्कूटी से, पुरुष भी वाहन से गिर चुके हैं। वर्तमान महापौर के द्वारा पिछले वर्षों से आश्वासन दिया गया है। लेकिन अभी तक से कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिससे आज भी नगर निगम के मूलभूत सुविधाओं से रावतपुरा फेस टू कॉलोनी अछूता है।

 
                              

 

और भी

बाइक सवार परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर

 झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी की रायपुर के धनेली नाला के पास सड़क हादसे में बाइक सवार परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर बाइक सवार पति,पत्नी और 2 बच्चे घायल पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही हैं .तीनो को मेकाहारा किया रवाना, मामला खमतराई थाना का ...







 

और भी

छत्तीसगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए चार हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की दी जाए मंजूरी: सीएम भूपेश बघेल

  •  मुख्यमंत्री से भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा ने की मुलाकात
  • ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में किया विस्तृत विचार-विमर्श 
  • ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए छत्तीसगढ़ को उपलब्ध कराए जाएं और अधिक संसाधन

 

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपनेे निवास कार्यालय में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव  नागेन्द्र नाथ सिन्हा सेे मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए लगभग चार हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मंजूरी देने और ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए छत्तीसगढ़ को अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री के साथ  सिन्हा ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया। 

मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव सिन्हा को छत्तीसगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ तमिलनाडु और बिहार से बड़ा राज्य है। छत्तीसगढ़ में बसाहटें दूर-दूर स्थित हैं। इसलिए बसाहटों को सड़कों से जोड़ने के लिए लगभग 4 हजार किलोमीटर सड़कों की मंजूरी दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत छत्तीसगढ़ को ज्यादा राशि उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से भी जीएसटी सहित अन्य मदों में छत्तीसगढ़ को लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रूपए की राशि मिलना शेष है। कोरोना संकट के कारण राजस्व में कमी आई है। उन्होंने इन परिस्थितियों में ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के लिए छत्तीसगढ़ को और अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। सिन्हा ने मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले, भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव  आशीष गोयल, छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव  प्रसन्ना आर., प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक कटियार भी उपस्थित थे।
और भी

SCERT एवं एड इंडिया फाउंडेशन द्वारा शिक्षा विकास हेतु उन्मुखीकरण सत्र का आयोजन

झूठा सच @ रायपुर :-  SCERT एवं एड इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित Teachable कार्यक्रम पर उन्मुखीकरण सत्र का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIETs) एवं शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान (BTIs)  के प्राचार्य, उप प्राचार्य  एवं PST प्रभारियों की भागीदारी रही । 

 उक्त उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तमान परिदृश्य (कोविड, नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि के संदर्भ में) D.El.Ed. विद्यार्थियों  को ऑनलाइन शिक्षण की आवश्यकता को समझना, छात्रों को ई-प्लेटफॉर्म  की मदद  शिक्षण संबंधी  सहयोग की प्रक्रिया को समझना, ई-कंटेन्ट सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन में विभिन्न हितधारकों की भूमिका को समझने जैसे पक्षों पर चर्चा की गई ।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे प्रतिभागियों को SCERT, रायपुर के सेवापूर्व शिक्षक-शिक्षा प्रभाग के प्रभारी  हेमंत कुमार साव, डेकेश्वर प्रसाद वर्मा तथा एडइंडिया फाउंडेशन से डॉ. राजेश कुमार, पल्लव तिवारी,  योगेंद्र दाधीच एवं रतुल चौधरी ने संबोधित किया ।

 

और भी

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने की पूर्व सांसद पी. एल.पुनिया से सौजन्य मुलाकात

 झूठा सच @ रायपुर :-  नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आज नई दिल्ली में पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं प्रदेश प्रभारी पी. एल. पुनिया से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मंत्री डॉ. डहरिया औरपुनिया के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई | 



और भी

गरीब किसानों पर बिजली बिल का कहर, भाजपा ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

  •  भाजपा ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
झूठा सच @ रायपुर:- हाफ बिजली बिल का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने अब गरीब किसानों को एक एक माह में 41 हजार का बिजली बिल विभाग द्वारा थमाकर मनमानी कि जा रही है, जशपुर  के पीड़ित  किसान परिवार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय से मुलाकात करके अपना दुखड़ा उन्हें सुनाया है। भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार को आंदोलन कि चेतावनी दी है।

प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही है बिजली बिल की गड़बड़ी को लेकर प्रदेशाध्यक्ष से किसानों ने कांसाबेल में मुलाकात करके कहा कि सरकार एक माह में 41 हज़ार रुपये की बिजली बिल थमा रही है | 


और भी

विप्र फ़ाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ द्वारा मेघ मल्हार कार्यक्रम आयोजित किया गया : डॉ.विकास पाठक

झूठा सच @ रायपुर :- विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा मेघ मल्हार कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के संदर्भ में महिला प्रदेश अध्यक्ष  सोनाली शर्मा ने बताया कि विप्र महिला प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जाते है इसमें महिलाएं समाज के हित मे कार्य करते हुए विभिन्न त्योहारों का आयोजन आपस मे मिलकर मनाते है आज के इस मेघ मल्हार कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन प्रदेश अध्यक्ष सोनाली शर्मा एवं प्रदेश सचिव ममता पुजारी द्वारा किया गया ।


  • विप्र सखियों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गयी।
  • सभी विप्र सखियों का स्वागत ।
  • बच्चों द्वारा विप्र प्रार्थना प्रस्तुति।
  • जनवरी 2021 से अगस्त 2021 तक की गयी गतिविधियों का वर्णन एवं जिन बहनो ने उसमें सहयोग किया उनका सम्मान किया गया ।
  • उसके पश्चात् कृष्ण जनम उत्सव नृत्य नाटिका की गयी ।
  • फिर राधा कृष्णा रास की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी ।
  • रायपुर ज़िला टीम द्वारा रास गरबा की प्रस्तुति दी गयी।
  • फिर नृत्य प्रस्तुति द्वारा गणेश जी का आवाहन किया गया।
  • राजस्थानी लोक नृत्य कलबेलिया की प्रस्तुति दी गयी ।
  • फिर घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी ।
  • तंबोला और गेम्ज़ खिलाया गया
तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया। और फिर आभार प्रकट कर सभी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आशा बावला,आशा चौबे,दीपाली,प्रेमलता,ऊषा शर्मा निर्मला,ममता,श्रुति,समता,नूतन,,राजलक्ष्मी,पूर्णिमा,प्रतिभा,जयश्री,रमा शर्मा ,संध्या एवं समस्त विप्र महिला उपस्तिथ हुए।
और भी

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान कि आज प्रथम प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

झूठा सच @ रायपुर:- प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान कि आज प्रथम प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रायपुर के समता कॉलोनी स्थित भीमसेन भवन, समता कालोनी में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कौशिक एवं उनकी सीमा कौशिक शामिल हुई। इस कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी, संभाग, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ एवं जिला के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल थे। कार्यसमिति के प्रथम चरण में समस्त कार्यकर्ता के परिचय सम्मेलन के पश्चात प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के तहत देशभर में चल रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ में किस प्रकार से जनता के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को प्रचार प्रसार करना है इसे लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया।जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने अपना पुरा जोर लगाकर और केन्द्र की योजनाओं का नाम बदलकर अथवा छुपाकरकेन्द्र की योजनाओं से छत्तीसगढ़ कि जनता को वंचित करने का कुचक्र चला रखा है। हम संकल्पित है जो प्रधानमंत्री  की योजनाएं है। उसे हमारी टीम पूरा प्रदेश की जनता के बीच जाकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने हरसंभव प्रयास करेगी। 

प्रदेश में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें प्रधानमंत्री योजनाओं की जानकारी नहीं है जो इन योजनाओं से वंचित है ऐसे लोगों को भी प्रधानमंत्री जी योजनाओं तक पहुचाना ये हमारा दायित्व है। प्रदेश में लगातार प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की टीम शिविर के माध्यम से लोगों को लोन, रोजगार, प्रधानमंत्री योजना के तहत पेंशन शिक्षा सहित मोदी जी की 207 योजना का लाभ प्रदेश की जनता को दिलाने का संकल्प लिया।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा संगठन मे शक्ति है इस तर्ज पर यह संगठन को भी काम करना है। और मोदी जी के सपनों को साकार करना है।
प्रधानमंत्री जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अनित कौशिक ने कहा कि आजादी के बाद भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सके ऐसे लोगों तक हमारी संगठन पहुंचेगा और उनको हर संभव लाभ पहुंचाने का मदद करेगी।

कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है एवं ध्येय है। छोटे छोटे व्यापारियों के लिए कभी किसी प्रधानमंत्री ने नहीं सोचा किंतु छोटे व्यापारियों के उत्थान के लिए बिना गारंटी के लोन की व्यवस्था माननीय प्रधानमंत्री जी के मुद्रा लोन से संभव हो सका है। माननीय प्रधानमंत्री जी हर तबके के लिए सोच रहे हैं। उनके समस्त योजनाओं को हमारी संगठन घर-घर तक पहुंचाएंगा। समापन सत्र में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि केंद्रीय योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिए इस संगठन गठन हुआ। क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र की योजनाओं को हरसंभव दबाने की कोशिश करती है जिस को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक हाथ हमारी होनी चाहिए था, जो इस संगठन के माध्यम से पूरा हो रहा है। 

बैठक में – प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री आलोक श्रीवास्तव, शिशिर शर्मा- प्रदेश उपाध्यक्ष, शीतल नायक- प्रदेश उपाध्यक्ष, विजय केसरवानी- प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवीण बदेशा- प्रदेश उपाध्यक्ष, रामकृपाल साहू- प्रदेश महामंत्री, मनोज देव- प्रदेश महामंत्री, ममता अग्रवाल- प्रदेश महामंत्री, राजेश अग्रवाल- प्रदेश मंत्री, संतोष शर्मा- कार्यालय मंत्री, महेंद्र सिंह तलवार- सह कार्यालय मंत्री, कमलेश अग्रवाल- कार्यालय मंत्री, देव कुमार यादव- सह कार्यालय मंत्री, शिव दत्ता- प्रदेश मीडिया प्रभारी, श्रवण यदु- प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी, आलोक दुबे- प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ, अभिजीत पांडे- प्रदेश संयोजक आईटी सेल,  मंजू सिंह- प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, संजय शर्मा- प्रदेश संयोजक असंगठित श्रमिक मजदूर मोर्चा, राजू मारकंडे- प्रदेश संयोजक अजा मोर्चा, शक्ति सिंह- प्रदेश समन्वयक बैंक / शासकीय, अनिल बघेल- प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा सहित सभी समस्त संभागीय अध्यक्ष, महामंत्री, समस्त जिला अध्यक्ष, महामंत्री, समस्त विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष, महामंत्री उपस्थित थे।

 

और भी

VIDEO : नदी की बाढ़ में फंसे मछुआरे

 झूठा सच @ रायपुर :- गरियाबंद जिले के ग्राम मजरकट्टा के धनुराम निषाद और कांता निषाद पैरी नदी में मछली पकड़ रहे थे तभी अचानक नदी में पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण दोनों मधु ओर बीच नदी में फंस गए .जिन्हें बचाने के लिए जिला प्रशासन रेस्क्यू द्वारा बचाने का हर संभव प्रशासन कर रही है .लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बिना हेलीकाप्टर के फंसे हुए लोगों तक पहुचना संभव नहीं है .जिला प्रशासन द्दारा मुख्यालय को खबर भेजी गयी हैं उसके बाद हीरेस्क्यू अभियान शुरू किया जा सकेगा |

                                       

और भी

रायपुर ब्रेकिंग : धर्मांतरण के खिलाफ भाजपा का शांति पैदल मार्च शुरू, देखें विडियो

झूठा सच @ रायपुर :-  मूसलाधार बारिश में सभी भाजपा नेता भीगते हुए आजाद चौक से राजभवन तक निकाल रहे है शांति पैदल मार्च धर्मांतरण के खिलाफ भाजपा का शांति मार्च में वर्तमान व पूर्व सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होंगे शामिल भाजपा ने कांग्रेस पर लगाए धर्मांतरण को संरक्षण देने का आरोप धर्मांतरण का विरोध करने वालो के खिलाफ करती है सरकार कार्रवाई धर्मांतरण के खिलाफ अब गांव -गांव में भी आंदोलन की रणनीति | 

 
                                       
और भी

रमन के चेहरे पर क्यों हवाइयां उड़ रही : भूपेश बघेल

 झूठा सच @ रायपुर :- पूर्व मुख्यमंत्री के राहुल गांधी से किसान परिवार की मुलाकात को संयोग बताने वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह 15 सालों में कुछ नही कर पाए। उन्होंने चावल बांटने के अलावा कुछ नही किया।  तारीफ से कुछ लोगों के चेहरे से हवाइयां क्यों उड़ रही है। केवल एक भागवत वर्मा नहीं और भी उदाहरण है जिनका गोधन न्याय योजना से जीवन बदला है। 85 हजार ही नही कई लोगो ने लाखों रुपये बचाये हैं।

और भी

शिव मंदिर के बगल मंच में शिव सेवा समिति के द्वारा बैठाया गया गणेश जी की मूर्ती

 

झूठा सच @ रायपुर :- अटल विहार कालोनी के शिव सेवा समिति के द्वारा शिव हनुमान मंदिर निमार्ण में अहम भूमिका निभाते हुए अब मंदिर प्रांगड़ में हर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है  इसी कड़ी में कोविड़ -19 नियमो का पालन करते हुए अब 03 दिवस गणेश जी की मूर्ती स्थापित की गयी पूरी कालोनी भक्ति भाव में डूबे हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये शिव सेवा समिति व् अटल विहार कालोनी के एस. पी. सिंह,विनय सिंह,डी. आर.सिंह,वेंकट जी,शिप्रा शर्मा,अभिषेक सतपथी,दीपक अरोरा,एस. त्रिमूल राव जी,ममता कमल अग्रवाल,ममता मिश्रा,मोनिया तिवारी,रतनेश मिश्रा,एस. चिन्नी,रजनी मिश्रा,नीतू चौहान,निम्मी सिंह,निशा गोस्वामी, चरनजीत कौर, राजू चौधरी,अजय गुप्ता,मनजीत कौर, भोजराम पटेल,लिंगराज परीडा, रंजू राठौर,अंजू यादव, अंजलि जायसवाल,डिंप्पी,शारदा सिंह,आकाश शर्मा ,विनीता मिश्रा ,अस्मिता मिश्रा, बबिता सिंह,सुभद्रा सिंह,दौलत वर्मा,प्रकाश गिरी गोस्वामी, लक्षमी गोस्वामी,महेन्दर कुमार मानु, मनोज शर्मा  के द्वारा अहम भूमिका निभाया गया | 
और भी

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश उपाध्यक्ष का रायगढ़ प्रवास पर

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) रजिस्टर्ड नंबर 2163 का नाम, लोगो ( ट्रेड मार्क) तथा लेटरहेड का अनाधिकृत व्यक्ति के द्वारा उपयोग करता पाए जाने पर होगी प्राथमिकी दर्ज - प्रकाश अनंत


सत्यजीत घोष / रायगढ़ :- राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस छत्तीसगढ़(इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश उपाध्याय एवं कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अनंत जी के आदेशानुसार जिला रायगढ़ में संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी उपेन्द्र मिश्रा जी, प्रदेश सचिव नवीन साहू जी, एवं प्रदेश महामंत्री सुरज साहू ने जिला अध्यक्ष राजेश सिंह जी एवं जिला स्तर के समस्त पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने लिए चर्चा की।

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय प्रदीप कुमार जी के आदेशानुसार एवं छत्तीसगढ के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश उपाध्याय के मार्गदर्शन में पूरे छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के कार्यकारिणी का गठन एवं विस्तार किया जा रहा है तथा साथ ही राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के गठन करने के उद्देश्यों को जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का गठन मजदूरों के सार्वभौमिक अधिकारों के रक्षा एवं हित को ध्यान मे रखकर किया गया है। जिसमे मजदूरों के मान, सम्मान, मर्यादा की समुचित सुरक्षा की जा सके। किन्तु विगत कुछ वर्षों से इंटक के नाम से स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रकार संगठन सामने आये है जो मजदूरों को भ्रमित कर उनके आड़ मे निजी स्वार्थों की प्रतिपूर्ति कर रहे है।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को प्रेस नोट जारी करते हुये कड़े शब्दों मे चेतावनी दी है कि इंटक का नाम, लोगो ( ट्रेड मार्क) अथवा लेटरहेड का अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा उपयोग करता पाएजाने की स्थिति मे सीधे निकटस्थ थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी, एवं उस व्यक्ति पर हुई किसी भी न्यायालयिक कार्यवाही हेतु स्वयं जिम्मेदार होगा। प्रवास के दौरान इंटक द्वारा बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अनंत ने भारत सरकार द्वारा प्रदत्त पंजीयन प्रमाण पत्र को भी मीडिया को साझा किया है जिसमे भारत सरकार के प्रमाण पत्र सहित लोगो का भी सत्यापन प्रस्तुत किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त सम्बन्धित उद्योग, कारखाने आदि को भी सचेत रहकर कार्य करने हेतु आगाह किया है। एवं किसी भी भ्रम की स्थिति मे प्रदेश कार्यालय से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है।

और भी

विधायक निवास कार्यालय में विराजे विघ्नहर्ता गणेश

विधायक प्रकाश नायक ने सपत्निक की पूजा अर्चना,माँगी खुशहाली की दुआ


सत्यजीत घोष /रायगढ़:- आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गजानंदपुरम स्थित विधायक निवास कार्यालय में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना कर उनकी प्रतिमा स्थापित किया गया।इस मौक़े पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व उनकी धर्मपत्नी सुषमा नायक व सुपुत्र अभिक नायक व विधायक कार्यालय स्टाफ़ मौजूद थे।विधायक प्रकाश नायक ने भगवान गणेश जी से अपने क्षेत्र की जनता के खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की।
 

 

और भी

VIDEO : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को मिली जमानत

 झूठा सच @ रायपुर /छत्तीसगढ़ :- सीएम भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल को कोर्ट ने जमानत दी है. नंद कुमार बघेल की ओर से वकील गजेंद्र सोनकर द्वारा लगाई याचिका पर सुनवाई के बाद प्रथम श्रेणी न्यायाधीश जनक कुमार हिड़गो की बेंच ने जमानत प्रदान की. ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी करने पर नंदकुमार की गिरफ्तारी के बाद अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा था.  


आपको बता दें कि यूपी में पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम के बाद आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नंदकुमार बघेल के खिलाफ ब्राह्मण समाज की शिकायत पर डीडी नगर पुलिस थाना में धारा 153-A, 505-1, ख के तहत मामला दर्ज किया गया था. उत्तर प्रदेश के आगरा से उनकी गिरफ्तारी के बाद रायपुर जिला न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जनक कुमार हिडको की कोर्ट पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था | 

                                     
और भी

तीज मनाने पहुंची महिलाएं , करूभात पर बाजार में उमड़ी भीड़

  • कोरोना  कल के बाद पहली बार बाजार हुआ गुलजार 
  • त्यौहार से उमड़ी भीड़ से चरमराई व्यवस्था  
  • महिलाओं को हुई असुविधा  
  • पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था  
  • करूभात और लुगरा का विशेष महत्त्व 
झूठा सच @ रायपुर :- तीजा छत्तीसगढ़ का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता हैं इस त्यौहार में समस्त बहन - बेटियोँ अपने - मायके जाकर तीज का व्रत रखती हैं | 



इस त्यौहार में मायके की साड़ी और करूभात ( करेला और भात ) का अपना विशेष महत्त्व होता हैं  तीज व्रत से पहले करूभात के दिन बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़ सारी व्यवस्था चरमरा गई |



पुलिस व्यवस्था नहीं होने की वजह से महिलाओं को कई प्रकर की दिक्क्तों का भी सामना करना पड़ा | चूंकि कोरोना संक्रमण काल के बाद यह पहला अवसर हैं जब महिलाये तीज मनाने अपने मायके पहूंच रही हैं | 


 
और भी