VIDEO : रायपुर नगर निगम में MIC की बैठक शुरू
झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर नगर निगम में MIC की बैठक शुरू, महापौर एज़ाज़ ढेबर ले रहें. 47 एजेण्डे के पर होगी चर्चा |
झूठा सच @ रायपुर :- रायपुर नगर निगम में MIC की बैठक शुरू, महापौर एज़ाज़ ढेबर ले रहें. 47 एजेण्डे के पर होगी चर्चा |
झूठा सच @ रायपुर :- भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला का सेवा व समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत अभी रायपुर रेलवे स्टेशन में सफाई अभियान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय जी, बृजमोहन अग्रवाल जी,सुनील सोनी जी भूपेंद्र सवन्नी जी,भाजपा जिलाअध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव,केदार गुप्ता, जिला महामंत्री ओंकार बैस की उपस्थिति में चलाया जा रहा है। रायपुर रेलवे स्टेशन में अभी फल वितरण व सभी कार्यकर्ताओं को साल में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता अभियान चलाने का शपथ दिलाया गया |
तत्कालीन महापौर प्रमोद दुबे के द्वारा किया गया भूमि पूजन, कार्य पिछले कई वर्षों के नही हुआ शुरू
महापौर एजाज ढेबर के द्वारा आश्वाशन, लेकिन अब तक कार्य नहीं।
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी की रायपुर के धनेली नाला के पास सड़क हादसे में बाइक सवार परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर बाइक सवार पति,पत्नी और 2 बच्चे घायल पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही हैं .तीनो को मेकाहारा किया रवाना, मामला खमतराई थाना का ...
झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपनेे निवास कार्यालय में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा सेे मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए लगभग चार हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मंजूरी देने और ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए छत्तीसगढ़ को अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री के साथ सिन्हा ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया।
झूठा सच @ रायपुर :- SCERT एवं एड इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित Teachable कार्यक्रम पर उन्मुखीकरण सत्र का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIETs) एवं शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान (BTIs) के प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं PST प्रभारियों की भागीदारी रही ।
उक्त उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तमान परिदृश्य (कोविड, नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि के संदर्भ में) D.El.Ed. विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण की आवश्यकता को समझना, छात्रों को ई-प्लेटफॉर्म की मदद शिक्षण संबंधी सहयोग की प्रक्रिया को समझना, ई-कंटेन्ट सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन में विभिन्न हितधारकों की भूमिका को समझने जैसे पक्षों पर चर्चा की गई ।
झूठा सच @ रायपुर :- नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आज नई दिल्ली में पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं प्रदेश प्रभारी पी. एल. पुनिया से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मंत्री डॉ. डहरिया औरपुनिया के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई |
झूठा सच @ रायपुर :- विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा मेघ मल्हार कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के संदर्भ में महिला प्रदेश अध्यक्ष सोनाली शर्मा ने बताया कि विप्र महिला प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जाते है इसमें महिलाएं समाज के हित मे कार्य करते हुए विभिन्न त्योहारों का आयोजन आपस मे मिलकर मनाते है आज के इस मेघ मल्हार कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन प्रदेश अध्यक्ष सोनाली शर्मा एवं प्रदेश सचिव ममता पुजारी द्वारा किया गया ।
झूठा सच @ रायपुर:- प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान कि आज प्रथम प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रायपुर के समता कॉलोनी स्थित भीमसेन भवन, समता कालोनी में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कौशिक एवं उनकी सीमा कौशिक शामिल हुई। इस कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी, संभाग, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ एवं जिला के अध्यक्ष व महामंत्री शामिल थे। कार्यसमिति के प्रथम चरण में समस्त कार्यकर्ता के परिचय सम्मेलन के पश्चात प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के तहत देशभर में चल रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ में किस प्रकार से जनता के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को प्रचार प्रसार करना है इसे लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया।जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने अपना पुरा जोर लगाकर और केन्द्र की योजनाओं का नाम बदलकर अथवा छुपाकरकेन्द्र की योजनाओं से छत्तीसगढ़ कि जनता को वंचित करने का कुचक्र चला रखा है। हम संकल्पित है जो प्रधानमंत्री की योजनाएं है। उसे हमारी टीम पूरा प्रदेश की जनता के बीच जाकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने हरसंभव प्रयास करेगी।
झूठा सच @ रायपुर :- गरियाबंद जिले के ग्राम मजरकट्टा के धनुराम निषाद और कांता निषाद पैरी नदी में मछली पकड़ रहे थे तभी अचानक नदी में पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण दोनों मधु ओर बीच नदी में फंस गए .जिन्हें बचाने के लिए जिला प्रशासन रेस्क्यू द्वारा बचाने का हर संभव प्रशासन कर रही है .लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बिना हेलीकाप्टर के फंसे हुए लोगों तक पहुचना संभव नहीं है .जिला प्रशासन द्दारा मुख्यालय को खबर भेजी गयी हैं उसके बाद हीरेस्क्यू अभियान शुरू किया जा सकेगा |
झूठा सच @ रायपुर :- पूर्व मुख्यमंत्री के राहुल गांधी से किसान परिवार की मुलाकात को संयोग बताने वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह 15 सालों में कुछ नही कर पाए। उन्होंने चावल बांटने के अलावा कुछ नही किया। तारीफ से कुछ लोगों के चेहरे से हवाइयां क्यों उड़ रही है। केवल एक भागवत वर्मा नहीं और भी उदाहरण है जिनका गोधन न्याय योजना से जीवन बदला है। 85 हजार ही नही कई लोगो ने लाखों रुपये बचाये हैं।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) रजिस्टर्ड नंबर 2163 का नाम, लोगो ( ट्रेड मार्क) तथा लेटरहेड का अनाधिकृत व्यक्ति के द्वारा उपयोग करता पाए जाने पर होगी प्राथमिकी दर्ज - प्रकाश अनंत
विधायक प्रकाश नायक ने सपत्निक की पूजा अर्चना,माँगी खुशहाली की दुआ
झूठा सच @ रायपुर /छत्तीसगढ़ :- सीएम भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल को कोर्ट ने जमानत दी है. नंद कुमार बघेल की ओर से वकील गजेंद्र सोनकर द्वारा लगाई याचिका पर सुनवाई के बाद प्रथम श्रेणी न्यायाधीश जनक कुमार हिड़गो की बेंच ने जमानत प्रदान की. ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी करने पर नंदकुमार की गिरफ्तारी के बाद अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा था.
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2024. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.