धान का कटोरा

बिजली संकट को लेकर, भूपेश ने दागा केंद्र पर सवाल

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- देश में कोयले की कमी  के चलते के कई राज्यों में बिजली संकट की आशंका गहरा गई है। राज्यों के पास कोयले का बहुत कम स्टॉक बचा है। ऐसे में थर्मल पॉवर प्लांट को कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने और तुरंत कोयला आपूर्ति को सुनिश्चित कराने की अपील की है। वहीं, केंद्र सरकार और ऊर्जा मंत्री ने देश में कोयले की कमी नहीं होने का दावा किया है। केंद्र सरकार के इस दावे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र पर तीखा हमला बोला है।
भूपेश बघेल ने सवाल किया कि अगर देश में कोयला की पर्याप्त मात्रा है तो देश भर में बिजली संयंत्र क्यों बंद हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा केंद्र का दावा है कि कोयले की कोई कमी नहीं है, लेकिन बिजली संयंत्र बंद हो रहे हैं। यह झूठे दावे क्यों किए जा रहे हैं, कोयला आयात बंद होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। आखिर केंद्र सरकार इस पर क्या सोच रही है।
उन्होंने कहा, जहां तक छत्तीसगढ़ का सवाल है, मैंने कोयले की आपूर्ति को लेकर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), बिजली और रेलवे के अधिकारियों से मुलाकात की है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि कोयले की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी।

 

और भी

जनसम्पर्क विभाग में काम-काज ठप

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब सरकार की छवि बनाने वाला विभाग ही आंदोलन पर उतर गया हो। राज्य में जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर हैं। इसलिए विभाग में सरकारी काम-काज भी ठप हो गया है। राज्य में जनसम्पर्क अधिकारी संघ की मांग है कि राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ अधिकारी को संचालक पद पर पदस्थ किया गया है, उन्हें इस पद से तत्काल हटाया जाए।
वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को अपील जारी करते हुए जनसम्पर्क अधिकारी संघ की मांगों का पुरजोर समर्थन और सहयोग करने को कहा है। जनसम्पर्क अधिकारी संघ ने यह स्पष्ट किया है कि सांकेतिक कलमबंद के बाद भी मांगें पूरी नहीं होती तो, अधिकारी-कर्मचारी काली पट्टी लगाकर ही काम करेंगे और मांगे शीघ्र पूरी नहीं होने पर इस आन्दोलन को तेज किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ ने भी जनसम्पर्क अधिकारी संघ की इन मांगों का पुरजोर समर्थन करते हुए प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करने की बात भी कही है।

 

और भी

सड़क किनारे गोबर फेकने पर दूध कारोबारियों पर होगी सख्त कार्रवाही

झूठा सच @ रायपुर/रिसाली:- मुख्य सड़कों के किनारे और रिहायशी क्षेत्र के बीच में खटाल के निकट एकत्र गोबर को निगम प्रशासन ने जब्त करना शुरू कर दिया है। उसी स्थान पर दोबारा गोबर फेकने पर निगम दूध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाही करेगी। परिवहन खर्च समेत श्रमिकों का दैनिक मजदूरी डेयरी संचालक से वसूल किया जाएगा। रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे जगहों पर पहुंची जहां डेयरी वाले खटाल का गोबर एकत्र कर रहे थे। गोबर को जेसीबी की मदद से उठाया गया और जब्त किया गया। आयुक्त आशीष देवांगन ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर उसी स्थान पर दोबारा गोबर एकत्र दिखा तो ढुलाई करने और सफाई कार्य में श्रमिक लगेंगे उसकी मजदूरी दूध कारोबारियों से वसूल किया जाएगा। सड़क किनारे और सड़को के बीच फैले गोबर को हटाने राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा व स्वास्थ्य विभाग प्रभारी भूपेश सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान की शुरूआत की गई।
दरअसल डेयरी संचालक सरकारी या फिर बीएसपी की जमीन पर खटाल से निकलने वाले गोबर को डंप करते है। पूरे साल भर उस स्थान पर गोबर एकत्र कर उसे खाद के रूप में बेचा जाता है। आयुक्त ने कहा है कि गोबर जब्ती एक तरह से डेयरी संचालकों का नुकसान है, इसके बाद भी वे नही चेते तो हम उनसे परिवहन खर्च भी वसूल करेंगे।
आयुक्त ने स्वच्छता को पहले पायदान पर रखा है। उन्होने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेयरी संचालक को अगाह किया था कि गोबर का निष्पादन उचित स्थान पर करें, लेकिन वे पुराने ढर्रे पर चल रहे थे। इसलिए निगम प्रशासन ने ठोस कार्रवाही करने का निर्णय लेते हुए गोबर जब्त करने का प्लान तैयार किया।
जगह-जगह गोबर एकत्र करने की वजह से इसका असर सेहत पर पड रहा है। गंदगी की वजह से मच्छर पनपने लगते है। इसका खामियाजा डेंगू व मलेरिया जैसे गंभीर बिमारी के रूप में नागरिेकों को सीधे भुगतना पड़ता है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि गोबर डठाने के बाद आस-पास के क्षेत्र की सफाई की जा रही है। इससे मच्छरों की समस्या कम होगी। साथ ही लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

 

और भी

राजस्थान के विद्युत विभाग ने अपने सीएसआर मद से की सरगुजा के लिए खिलाडियों की मदद

झूठा सच @ रायपुर/अंबिकापुर:- सरगुजा जिला के खिलाड़ियों ने सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य स्तर पर आयोजित तीर धनुष प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर में भी अपना परचम फहराने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) ने अपने परसा केते खदान के सीएसआर मद से सरगुजा तीरंदाजी संघ को आर्थिक सहायता प्रदान की है। अपर कलेक्टर के कार्यालय में आरआरवीयूएनएल के प्रतिनिधियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तीर धनुष खरीदने के लिए अपर कलेक्टर तनुजा के मौजूदगी में 2 लाख रूपए की सहायता राशि, सरगुजा तीरंदाजी संघ की ओर से सचिव व कोच राहुल सोनकर को प्रदान किया गया। इसे लेकर कोच राहुल सोनकर ने जानकारी दी है कि सरगुजा तीरंदाजी संघ के 13 खिलाड़ियों ने बेमेतरा में आयोजित राज्य स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक अपने नाम कर उत्कृष्ट प्रर्दशन किया है। प्रतियोगिता में सीमित संसाधनों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने वाले हमारे जिले के खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। अब राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर में भी बेहतर प्रदर्शन तथा ख्याति दिलाने के लिए इस सहायता राशि से निश्चित रूप से जिले के खिलाडिय़ों में तीरंदाजी के प्रति रूचि बढ़ेगी और प्रतियोगिता को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही नए खिलाड़ी भी तीरंदाजी से जुड़ना चाहेंगे। दरअसल केंद्र की एक 

'एक राज्य एक खेल'

 पहल के तहत तीरंदाजी के लिए छत्तीसगढ़ का चयन किया गया है। ओलंपिक 2024 में भारत के लिए संभावनाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से, केंद्रीय खेल मंत्रालय ने क्वएक राज्य, एक खेलक्व नीति शुरू की है। इसके तहत राज्यों को अतिरिक्त सुविधाएं, खेल प्रशिक्षण तथा विशिष्ट खेल के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए सुविधाएं इत्यादि प्रदान किया जाएगा, जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस कारण सरगुजा में तीरंदाजी को बढ़ावा देने की खास पहल की जा रही है। इस मुहिम में राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड भी अपने सामाजिक दायित्व का भली-भांति निर्वहन कर रहा है जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को पर्याप्त संसाधन व उत्कृष्ट प्रदर्शन का माहौल मिल सके। इसके पूर्व जिले में फुटबॉल को भी बढ़ावा देने के लिए फुटबॉल क्लब के खिलाडियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

 

 

 

 

 

 

 

और भी

दिव्यांग बालिका ने पैरों से भरे हुनर के रंग

झूठा सच @ रायपुर/कोंडागांव:- इंसान अपने शरीर से दिव्यांग हो सकता है, मगर हौंसलों से नहीं, ये कर दिखाया है उच्च प्राथमिक शाला बुडरापारा मसोरा की एक 13 वर्षीय दिव्यांग बालिका राजेश्वरी ने जिसके हाथ-पैर काम नहीं करते, फिर वह हर वो काम कर रही है जो कि सही-सलामत हाथ-पैरों वाले लोग भी नहीं कर पाते। फिर भी वो पैरों के सहारे कंचे खेलने के साथ रंगोली, पेंटिंग में निपूर्ण है। यही नहीं पैरों  से लिखती है, साथ ही बालिका को गाना गाने का भी शौक है और गाना भी अच्छा गा लेती है। साथ ही गाना अपने दोस्तों को भी सिखाती है। आज हुई रंगोली प्रतियोगिता में उसने अपने पैरों  से इतनी अच्छी रंगोली बनाई की। जो बच्चे अपने हाथ से रंगोली बना रहे थे वे भी दंग रह गए। साथ ही पहला पुरस्कार भी जीता है।
बता दें कि राजेश्वरी पटेल के टैलेंट की बात करें तो उसके स्कूल बच्चों के अलावा शिक्षक भी हैरान हो जाते हैं। राजेश्वरी कंचे खेलने में मास्टर है। वो अच्छे से अच्छे बच्चों को इस खेल में हरा देती है। राजेश्वरी के पिता दीनूलाल पटेल ने कहा कि मुझे गर्व है मेरी बेटी पर, दिव्यांग होते हुए भी हर काम करती है।
हाथ न होते हुए भी वह किसी भी बच्चे से पीछे नहीं है। हाथ नहीं  है तो क्या हुआ। पैरों को बना लिया अपने हाथ और लिखने -का भी अपने पैरों से करती है। बालिका राजेश्वरी। स्कूल में किसी भी कार्यक्रम में अपना योगदान बढ़-चढ़ कर देती है।
स्कूल के बच्चे भी राजेश्वरी को देख उसकी मदद करते हैं। राजेश्वरी को ट्राय सायकल से हर दिन चार-चार बच्चे उसे लेकर रोज स्कूल आते हैै। और घर भी छोड़ कर आते हैं।
 
और भी

इस बार त्यौहार पर भीड़ से निपटने पुलिस की खास व्यवस्था

झूठा सच @ रायपुर:- नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के मद्देनजर बाजार की रौनक बढ़ गई है। लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। खासकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और प्रमुख बाजारों पर पुलिस की पैनी नजर है। शहर की यातायात को सुगम सुचारू रखने बाजार व्यवस्था को 3 सेक्टर में बांटा गया है। सभी के लिए अलग-अलग पार्किंग तय की गई है। सभी प्रमुख बाजारों पर यातायात पेट्रोलिंग और क्रेन पेट्रोलिंग तैनात किया गया है। ष्ठस्क्क सतीश ठाकुर ने बताया कि किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा होने पर तत्काल सहायता हेतु यातायात पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। टेलीफोन नंबर 0771-424 7119 पर लोग ट्रैफिक से जुड़ी अपनी समस्या बता सकते हैं। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचेगी।
  • अलग-अलग सेक्टर में कहां है पार्किंग की व्यवस्था
सेक्टर -1. पहले सेक्टर में एमजी रोड, केके रोड, रामसागर पारा, तेलघानी नाका, फाफाडीह आमापारा बाजार क्षेत्रों को रखा गया है। इस सेक्टर के बाजारों में आने वाले लोग अपना वाहन मल्टी स्टोरी पार्किंग, शारदा चौक के पीछे पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकते हैं।
सेक्टर -2. दूसरे सेक्टर में मालवीय रोड, सदर बाजार रोड, बैजनाथ पारा, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, शास्त्री बाजार और शास्त्री चौक क्षेत्र को रखा गया है। इस सेक्टर के बाजारों में आने वाले नागरिक अपना वाहन गांधी मैदान, हिंद स्पोर्ट्स ग्राउंड सीरत मैदान में अपना वाहन पार्क कर सकते हैं।

 

 

और भी

23 अक्टूबर को रायपुर में कई राज्यों की पुलिस अफसरों की होगी बैठक

झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी रायपुर में 23 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों के पुलिस अफसर जुटेंगे। पुलिस मुख्यालय में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए रणनीति बनाई जाएगी। दरअसल, ये 6 राज्य वे हैं, जो जामताड़ा रीजन में आते हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जॉइंट साइबर को-ऑर्डिनेशन टीमें बनाई हैं। इसी कड़ी में जामताड़ा रीजन के अंतर्गत आने वाले इन राज्यों की एक टीम बनाई गई है, जिससे अपराध होने के बाद तत्काल सूचनाएं शेयर कर आरोपियों को पकड़ने के लिए काम कर सकें। छत्तीसगढ़ में जॉइंट साइबर को-ऑर्डिनेशन की यह पहली बैठक है।

 

 

 

और भी

गरबा की आड़ होटल और कैफों में बेधड़क चल रहा नशे का कारोबार

  • गरबा के साथ-साथ हुक्का पॉट भी
  • गरबा की आड़ में धुआं-धुआं हुई राजधानी
झूठा सच @ रायपुर:- राजधानी रायपुर में खुलेआम आधी रात को नशाखोरी जारी है. राजधानी के होटल-कैफों में गरबा की आड़ में बेधड़क नशे का कारोबार जारी है. गरबा आयोजन के साथ बेधड़क बियर की बोतलें और हुक्का पॉट परोसे जा रहे हैं. गरबा के साथ खुलेआम नशे का सेवन किया जा रहा, लेकिन लग रहा है प्रशासन से होटल-कैफों की सेटिंग हो गई है, जिससे खुली छूट दे दी गई है। वीआईपी रोड स्थित द इंडियन वोक रेस्टोरेंट का नजारा देखकर आप चौंक उठेंगे. आधीरात को खुलेआम वहां नशे का सामान परोसा जा रहा है, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन की टीम को ये सब दिख नहीं रहा है. गरबा की आड़ में नशे का कारोबार बेरोक-टोक जारी है. ये एक रात की बात नहीं है, इन होटल-कैफों में ऐसे ही नशे के सामान परोसे जाते हैं, लेकिन पुलिस अधिकारी  जानकारी नहीं कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं. क्या शहर को नशे के सौदागरों के हाथ सौंप दिया गया है?

 

 

 

और भी

प्रदेश की सीमा पर नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया

झूठा सच @ रायपुर /सुकमा :- मलकानगिरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं एक जवान के घायल होने की खबर है। तुलसीडोंगरी इलाके की सीमा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक इंसास और एक SLR रायफल बरामद किया है। वहीं मारे गए तीन नक्सलियों में दो महिला और एक पुरुष नक्सली ढेर होने की खबर है। वारदात पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी में हुई है। मुठभेड़ को लेकर जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने खुलासा करेंगे।

और भी

आईपीएल में सट्टा खिला रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर/बिलासपुर:- शहर में आईपीएल पर सट्टा खिलाते हुए एक एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया है. युवक मोबाईल फोन के माध्यम से लोगों से संपर्क कर क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलवाता था. जिसके पास से मोबाइल फोन, सट्टा-पट्टी और 9550 रूपए नगद बरामद किए.
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सूचना मिली थी कि गणेश चौक चिंगराजपारा में सुरेंद्र साहू का एक व्यक्ति सट्टा का संचालन कर रहा है. मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों के संपर्क में आता है और आईपीएल में चल रहे मैंचों में हार-जीत का दाव लगाता है. युवक कल भी कोलकाता नाइट राइडर्स एवं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सट्टा खिला रहा था. तभी पुलिस मौैके पर पहुंची और वहां से सट्टा खिलाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सुरेंद्र साहू के खिलाफ 4 क जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है. आरोपी के पास से मोबाइल फोन एवं सट्टा पट्टी तथा रू 9550 नगद जब्त किया गया है।
और भी

रैली और प्रदर्शन पर प्रतिबंध, कलेक्टर ने कवर्धा में कर्फ्यू के बीच रावण दहन करने की दी अनुमति

झूठा सच @ रायपुर /कवर्धा:-  कवर्धा में झंडा विवाद पर भले ही सियासी गर्मी जारी है. लेकिन कवर्धा अब शांति की पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है. कवर्धा कलेक्टर रमेश शर्मा ने आदेश जारी कर कर्फ्यू के बीच रावण दहन की अनुमति दे दी है. कवर्धा में धारा 144 का पालन करने के साथ-साथ आंशिक छूट दी गई है. शहर व आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में जुलूस, रैली और प्रदर्शन पर प्रतिबंध जारी रहेगा.बता दें कि कवर्धा में वर्षों से दुर्गा अष्टमी में देवी मंदिरों से खप्पर निकाली जाती है. इस बार विवाद के बीच खप्पर निकालने को लेकर मंदिर समिति के पदाधिकारियों में ऊहापोह की स्थिति थी. मगर दुर्गा अष्टमी की रात मंदिर समिति अनुमति लेकर माता की खप्पर निकाल सकती है. कलेक्टर ने कई शर्तों के साथ कर्फ्यू में छूट दी है |
और भी

यातायात की असुविधा से जल्द मिले छुटकारा - महंत राम सुंदर दास

झूठा सच @ रायपुर:- राजधानी में बने नए बस स्टैण्ड का निर्माण हुए लंबा वक्त बीत चुका है और उद्घाटन के बाद भी अब तक शुरु नहीं किया जा सका है. इसे लेकर महंत राम सुंदर दास का बयान सामने आया है. महंत ने कहा कि जनहित के कार्यों में दूधाधारी मठ सदा से ही आगे रहा है. हम चाहते हैं कि बस स्टैंड उद्घाटन हो गया है तो उसका सदुपयोग भी होना चाहिए. छत्तीसगढ़ की जनता को उसका लाभ मिलना चाहिए. यातायात को लेकर जो असुविधाएं हो रही है, उससे छुटकारा मिलना चाहिए.
महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के दिन ये बात कही थी कि दूधाधारी मठ के साथ अन्याय नहीं होगा. जो भी समझौता दूधाधारी मठ के साथ बस स्टैंड बनाने को लेकर हुआ है वो जल्द पूरा होगा मुझे ये विश्वास है.
गौशाला की स्थिति को लेकर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने महंत राम सुंदर दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग द्वारा पंजीकृत जितने भी गौठाने हैं सब व्यवस्थित हैं, प्रत्येक गौठनो में गाय सुरक्षित हैं. आज से 3 साल पहले बेमेतरा जिले के गौशाला में लगभग 350 गायों को मौत हुई थी. डॉक्टरों ने जब पोस्टमार्टम किया तो यह पाया कि भूख से उनकी मौत हुई है. उस समय गौठान के संचालनकर्ता भी बीजेपी नेता ही थे. लेकिन इन 3 सालों में इस तरह की एक भी घटना छत्तीसगढ़ में नहीं हुई, इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि सभी जगह पर गोवंश सुरक्षित है।

 

और भी

राज्यपाल को कविता संग्रह 'अनुगूंज' भेंट स्वरूप प्रदान की गई

झूठा सच @ रायपुर:-  राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में समीर दीवान ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को कवि स्वर्गीय बसंत दीवान के कविता संग्रह एवं संस्मरण पर आधारित पुस्तक 'अनुगूंज' भेंट की। इस अवसर पर  रूपिंदर दीवान,  अमिशा दीवान भी उपस्थित थीं।

और भी

अम्बेडकर विद्यार्थी संगठन छत्तीसगढ़ का प्रदेश स्तरीय बैठक 5 मुद्दों को लेकर हुई संपन्न

झूठा सच @ रायपुर :- डॉ. अम्बेडकर विद्यार्थी संगठन छत्तीसगढ़ का प्रदेश स्तरीय बैठक डॉ. अम्बेडकर विद्यार्थी संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कुमार टंडन के नेतृत्व में कलेक्टर के पास रेडक्रॉस भवन रायपुर में दिनांक 10/10/2021 को दिन रविवार को संपन्न हुआ |जिसमें महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाने, संगठन विस्तार, छात्र-छात्राओं की समस्याएं, आगामी आंदोलन, कार्यकर्ता सम्मेलन व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा किया गया व अब तक के कार्यों का समीक्षा भी किया गया |प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कुमार टंडन द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन दिया गया।सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया जिसमें निम्लिखित पदाधिकारी शामिल हैं। प्रतीक कुमार - प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व रायपुर संभाग अध्यक्ष,विकास मेश्राम - प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व दुर्ग संभाग अध्यक्ष,सौरभ फुले - प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व दुर्ग संभाग प्रभारी,महंगुदास कोसरिया -प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला प्रभारी कबीरधाम,रायपुर संभाग कार्यकारिणी सदस्य -विकास घृतलहरे, लोकेश बघेल, युवराज बंजारे, पारस नारंग(जिलाध्यक्ष रायपुर), पिनेश कुमार,दुर्ग संभाग कार्यकारिणी सदस्य -अरविन्द कुमार चुने गये।

प्रदेश स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. अम्बेडकर विद्यार्थी संगठन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कुमार टंडन, विशिष्ट अतिथि प्रतीक कुमार टोण्डरे , विकास मेश्राम, सौरभ फुले, अरविन्द कुमार, कबीरधाम जिला प्रभारी महंगुदास कोसरिया, रायपुर जिलाध्यक्ष पारस नारंग, मुंगेली जिलाध्यक्ष राजकुमार कोशले, जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष तरुण भारद्वाज, धमतरी जिलाध्यक्ष लोकेश बघेल, मुंगेली जिला महासचिव नवीन बंजारे,धमतरी जिला महासचिव विकास लहरे, रायपुर जिला महासचिव युवराज बंजारे, रायपुर जिला सचिव पिनेश रात्रे, यशवंत घृतलहरे, कवल प्रसाद जांगड़े, चंद्रकुमार जांगड़े, सचिन फुले, युवा साथी ओमप्रकाश बंजारे, मनीष रात्रे, विश्वजीत खांडेकर, सत्यजीत चंदेल, राकेश कुमार पाटले, उमेश सोनवानी, ज्ञानेश्वर कुर्रे आदि उपस्थित रहे | सभी नये पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा बधाई दिया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों का धन्यवाद उनके द्वारा किया गया।
 

 

और भी

छत्तीसगढ़ 'शराब व्यसन मुक्ति अभियान' की राज्य स्तरीय समिति की बैठक आज

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान (भारत माता वाहिनी योजना) अंतर्गत राज्य स्तरीय  की बैठक समिति आज 2021 को अपरान्ह 3.30 बजे कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, शास्त्री चौक, रायपुर में आयोजित की गई है। बैठक इस योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्ययोजना के संबंध में आयोजित की गई है।

और भी

जैविक खेती और दलहन-तिलहन से किसानों में आ रही अर्थिक समृद्धि

झूठा सच @ रायपुर :- पिछले ढाई वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य ने किसान हितैषी सरकार के रूप में अपनी पहचान बनाई है। किसानों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से खेती-किसानी के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ा है। मेहनत का उचित लाभ मिलने से किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। किसानों को आधुनिक खेती के साथ-साथ जैविक खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में बनाये गये गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट खाद तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। गांवो में ही जैविक खाद उपलब्ध होने से जैविक खेती के लिए किसान प्रेरित हुए है। इससे रसायनिक खाद व दवा के दुष्प्रभाव में कमी आई है। जैविक खेती कम खर्चिला होता है। किसानों को इससे अधिक लाभ भी मिलता है। साथ ही भूमि की उर्वरता सुरक्षित रहती है।जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती विकासखंड के ग्राम अंजोरपाली निवासी किरीत राम पटेल ने खरीफ में धान की कटाई के बाद रबी फसल में उड़द लगाकर 62,400 रूपये का अतिरिक्त लाभ लिया। गोधन न्याय योजना के तहत बनाये गये 90 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट खाद तथा 20 किलोग्राम उड़द के बीज प्रति हेक्टेयर की दर से आदान समाग्री के रूप में किरीत राम को दिया गया था।

किरीत राम ने बताया कि उन्होंने कृषि विभाग के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया था। विभाग द्वारा समय-समय में भ्रमण कर नवाचार की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पहले वे केवल धान की खेती करते थे। धान की खेती के बाद अपनी खेत का उपयोग नहीं किया करते थे। विभाग द्वारा दलहन क्षेत्र विस्तार व जैविक खेती फसल परिवर्तन के लिये प्रेरित किया गया। कृषि विभाग के मार्गदर्शन से रबी फसल के रूप में उड़द की खेती किया। जिसमे वें 90 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग किया। वर्मी खाद के उपयोग से उत्पादन में वृद्धि हुई। जैविक खाद के उपयोग से बीज, पौध संरक्षण औषधि व अन्य उर्वरक की खरीदी में लगने वाले खर्च में बचत भी हुई। फसल बेचकर 62,400 रूपये का लाभ हुआ। किरीत राम ने कहा कि वे भविष्य में वर्मी खाद का ही उपयोग करेंगे। राज्य सरकार की एनजीजीबी योजना से जैविक खेती को प्रोत्साहन मिला है। उत्पाद की पौष्टिकता बढ़ी है। भूमि की उर्वरता सुरक्षित रहती है। वें अन्य किसानो को भी जैविक खेती के लिए प्रेरित कर रहें हैं। उन्होंने राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया हैं |
और भी

गौठानों के रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में लगेंगी धान कूटने और तेल पेरने की मशीनें

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वावलंबी गांवों की परिकल्पना के अनुसार अब छत्तीसगढ़ के गांव आत्मनिर्भर बन रहे हैं। जल्द ही गोबर से बिजली उत्पादन कर अब छत्तीसगढ़ के गांव बिजली के मामले में भी आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि गोबर से बिजली बनाने की शुरूआत तीन गौठानों रायपुर, बेमेतरा और दुर्ग जिले के एक-एक गौठान से की गई है। इसका विस्तार सभी गौठानों में करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बघेल ने कहा कि अब प्रदेश में मिशन मोड में गोधन न्याय योजना का संचालन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास कार्यालय में पशुपालकों, गोबर संग्राहकों को गोबर खरीदी, लाभांश के रूप में महिला स्व-सहायता समूहों तथा गौठान समितियों के खाते में कुल 7 करोड़ 36 लाख रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव  सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, कृषि विभाग के विशेष सचिव एवं गोधन न्याय योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस. भारती दासन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक खरीदे गए गोबर के एवज में पशुपालकों और गोबर संग्राहकों के खाते में एक करोड़ 87 लाख रूपए, लाभांश की राशि के रूप में महिला स्व-सहायता समूह को 2 करोड़ 14 लाख रूपए तथा गौठान समितियों को 3 करोड़ 35 लाख रूपए की राशि का अंतरण किया। गोबर खरीदी के एवज में गोधन न्याय योजना शुरू होने के बाद अब तक 104 करोड़ 41 लाख रूपए, लाभांश राशि के रूप में महिला स्व-सहायता समूहों और गौठान समितियों को कुल 62 करोड़ 92 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया गया है। इसमें से महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक 25 करोड़ 2 लाख रूपए और गौठान समितियों को 37 करोड़ 90 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। गोधन न्याय योजना से प्रदेश के 84 हजार 469 भूमिहीन लोग भी लाभान्वित हो रहे है

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह अब वर्मी कम्पोस्ट बनाने तक सीमित नहीं रहेंगे। गौठानों में राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं की मदद से विभिन्न रोजगारमूलक गतिविधियां प्रारंभ की जाएंगी। गौठानों में धान कूटने, तेल पेराई की मशीनें लगाई जाएंगी और लोहारी तथा जूता निर्माण के उद्यम भी प्रारंभ किए जाएंगे। उन्हांने कहा कि गौठानों में जैविक खाद बनाने, सामुदायिक बाड़ियों से सब्जियों, मशरूम का उत्पादन, मछली पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, पशु-पालन, गोबर का दीया, गमला, अगरबत्ती निर्माण और अन्य गतिविधियों में 09 हजार 211 स्व-सहायता समूह जुड़े हुए हैं। इन गतिविधियों से 67 हजार से ज्यादा सदस्यों को आय हो रही है। स्व सहायता समूहों के सदस्यों ने इन गतिविधियों से अब तक 43 करोड़ 72 लाख रुपए की आय प्राप्त कर ली है। गोबर से जैविक खाद बनाने के साथ अब स्व-सहायता समूह बिजली बनाकर भी आय प्राप्त करेंगे। गौठानों में उत्पादित होने वाले बिजली सरकार द्वारा खरीदी जाएगी। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के मिशन मोड में संचालन के लिए गोधन न्याय मिशन का गठन किया जा रहा है। जिसके तहत गौठानों में जरूरी अधोसंरचनाओं का निर्माण तेजी से किया जाएगा। किसानों, पशुपालकों, स्व-सहायता समूहों और गौठान समितियों के आय में बढ़ोत्तरी के उपाय किए जाएंगे। गांवांे में बन रहे गौठान आने वाले समय में पूरे राज्य की ताकत बनेंगे।

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि गोधन न्याय योजना का संचालन अब मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मिशन मोड में किया जाएगा। महिला स्व-सहायता समूह अब केवल वर्मी कम्पोस्ट बनाने तक सीमित नहीं रहेंगे। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत विभिन्न आयमूलक गतिविधियां चिन्हित कर गौठानों में प्रारंभ की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर गोधन न्याय योजना की सराहना की जा रही है। हर 15 दिन में गोबर खरीदी की राशि का भुगतान किया जा रहा है। इस योजना के संचालन के लिए कृषि विभाग को नोडल विभाग बनाया गया। इस योजना को और अधिक गति प्रदान करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी इससे जोड़ा जाएगा।

कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 250 गौठानों में कस्टम प्रोसेसिंग सेंटर प्रारंभ किए जाएंगे, इसके लिए प्रत्येक गौठान को 8 लाख रूपए की राशि दी जाएगी, इससे वहां मिनी राईस मिल सहित दाल, खाद्य तेल, मुर्रा, मसाला, तीखुर प्रोसेसिंग की इकाईयां लगाई जाएंगी। इसी तरह 2 हजार गौठान समितियों को विभिन्न उपकरणों की व्यवस्था के लिए 20-20 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरा चारा विकास के लिए 50 लाख रूपए की राशि रखी गई है। चयनित आदिवासी बहुल विकासखण्डों में 3-3 करोड़ रूपए की राशि से सेटेलाईट हेचरी विकसित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश के एक लाख 81 हजार से अधिक पशुपालक लाभान्वित हो रहे हैं। प्रदेश में 10 हजार 501 गौठानों की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से 7 हजार 460 गौठान निर्मित हो चुके हैं। गोधन न्याय योजना में अब तक 52 लाख 21 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माँ बम्लेश्वरी के दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद

झूठा सच @ रायपुर /राजनांदगांव:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को दोपहर बाद डोंगरगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने माँ बम्लेश्वरी के दर्शन, पूजन कर आशीर्वाद लिया। माता रानी से उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

 
और भी