धान का कटोरा
मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित यात्री शेड का किया लोकार्पण, शेड से यात्रियों को बरसात व धूप से मिलेगी निजात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ को नवा रायपुर में जमीन देने की घोषणा
सीएम भूपेश बघेल ने बच्चों से चर्चा कर स्कूल की सुविधाओं की ली जानकारी
रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नये कलेवर के साथ आज राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल फाफाडीह का लोकार्पण किया। छत्तीसगढ़ सरकार की "स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना" के अंतर्गत निर्धन परिवारों को निःशुल्क उच्च स्तरीय शिक्षा के संसाधन सुलभ कराने रायपुर के शहीद स्मारक शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल को सर्व-सुविधायुक्त आधुनिक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का स्वरूप प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने राजधानी के हृदय स्थल में बने मल्टी लेवल पार्किंग का किया लोकार्पण
- राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने 28 करोड़ की लागत से बनाया गया है मल्टी लेवल पार्किंग
- कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में आने वालो को मिलेगी सुलभ पार्किंग व्यवस्था
- 450 चार पहिया वाहनों तथा 200 दोपहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था
रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर कलेक्टोरेट परिसर के समीप मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण कर आज राजधानी वासियों को एक नई सौगात दी है। रायपुर शहर में यातायात को सु-व्यवस्थित करने, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर का दूसरा मल्टीलेवल पार्किंग तैयार किया है, जिसमें 450 चार पहिया और 200 दोपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था है।आधुनिक नगर योजना का उदाहरण बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओणम पर्व की दी बधाई
कलेक्टर ने जनजागरूकता रथ और पुलिस जवानों की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- यातायात नियमों का पालन करने में हम सबकी सुरक्षा - कलेक्टर
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने विभाग में निकाली भर्ती, कही ये बात
आयुष विश्वविद्यालय का पेपर हुआ लीक, परीक्षा रद्द करने आदेश जारी
रायपुर:- छत्तीसगढ़ के आयुष विश्वविद्यालय की शुक्रवार सुबह पेपर लीक होने की जानकारी सामने आने के बाद तमाम हो चुकी और आगामी शेष परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया गया है। कुछ छात्रों और एग्जाम सेंटर्स के प्रोफेसरों ने बताया कि पेपर लीक की बात कही गई है। इसलिए आज बीएससी सेकंड ईयर का PPG एग्जाम नहीं होगा। यह दूसरा पेपर था। एक पेपर हो चुका है। वो भी कैंसिल हो गया है।इस विषय में आनन-फानन में आयुष विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश हिशिकर ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें कहा है कि BSC नर्सिंग के एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं। MSC नर्सिंग और पोस्ट बेसिक के एग्जाम तय समय में ही होंगे। रजिस्ट्रार डॉ. राजेश ने कहा कि, आज सुबह-सुबह पेपर लीक होने की खबर आई इसलिए हमने BSC नर्सिंग के एग्जाम को कैंसिल कर दिया है।सूत्रों ने बताया है कि इस साल नए सेंटर्स बनाए गए थे। जिसकी संख्या पिछली बार से ज्यादा है। हो सकता है नए सेंटर्स से पेपर लीक हो। अब तक यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने इसकी जांच को लेकर स्पष्ट भी नहीं कहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि उस सेंटर को बचाने की कोशिश की जा रही हो।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 3 हजार 948 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
छत्तीसगढ़ :- स्वास्थ्य विभाग में 3 हजार 948 पदों पर भर्तियां की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ये जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के मुताबिक नई भर्तियों से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। नई भर्तियों से स्वास्थ्य विभाग और सुदृढ़ होगा। इसे भी पढ़े - जगदलपुर। बस्तर संभाग के सबसे पुराने महारानी अस्पताल की क्षमता 100 बिस्तर से बढ़ाकर 200 बिस्तर किए जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 95 पदों का सृजन किया गया गया है। इसके तहत मेडिकल विशेषज्ञ, सर्जिकल विशेषज्ञ, निश्चेतना विशेषज्ञ, पैथाॅलाजिस्ट, नाक-कान-गला विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग, रेडियोलाॅजिस्ट, दंत चिकित्सक, डेंटल टेक्नीशियन, फार्माशिस्ट ग्रेड-2, डार्क रुम असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट के 01-01 पद, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नर्सिंग सिस्टर, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, ड्रेसर के 02-02 पद, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन, आया, ऑपरेशन थियेटर अटेंडेंट के 04-04 पद वार्ड ब्वाॅय के 06 पद, चिकित्सा अधिकारी के 11 पद और स्टाॅफ नर्स के 40 पदों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
राजीव गांधी जी ने 21वीं सदी के भारत की रखी नींव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सिलतरा : एस.के.एस. इस्पात एण्ड पावर लिमिटेड़ कंपनी में तोड़फोड़ कर शासकीय पुलिस वाहन पर आगजनी करने वाले 15 आरोपी गिरफ्तार
सीएम भूपेश बघेल ने न्याय योजना की किस्तों का किया वितरण
रायपुर :- सीएम भूपेश बघेल ने आज न्याय योजना की किस्तों का वितरण किया। साथ ही राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। बता दें कि कुछ देर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद भगत सिंह चौक में नवनिर्मित शेड का लोकार्पण, कलेक्टोरेट परिसर स्थित नवनिर्मित मल्टीलेवल पार्किंग शिलालेख का अनावरण एवं लोकार्पण, फाफाडीह चौक स्थित शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण, रायपुर के भाठागांव में निर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल परिसर तथा रायपुर की जीवनदायनी खारून नदी के जल को प्रदूषण से बचाने के लिए 6 एम.एल.डी. सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
सीएम भूपेश बघेल से पेट्रोलियम डीजल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
5 सितंबर को आयोजित होगी सीबीएस प्रवेश परीक्षा
छत्तीसगढ़ :- राजधानी रायपुर में स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मूल विज्ञान केंद्र सीबीएस में संचालित हो रहे पंचवर्षीय एम.एस.सी. एकत्रित पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 5 सितंबर रविवार को परीक्षा आयोजित होगी परीक्षा का समय दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक निर्धारित है इसके लिए छात्र को 1 घंटा पहले उपस्थित होना होगा.ऑनलाइन पोर्टल पर छात्र 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं तथा प्रवेश परीक्षा के फार्म पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsu.ac.in./www.prsuuniv.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.
भाजपा नेता ने फेसबुक पर डाला कपल का वीडियो , मचा हडकंप
रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक और वीडियो कांड हो गया है। इस बार यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जारी हुआ है। यह फिल्मी गीत के साथ युवा जोड़े की टिकटॉक फार्मेट वीडियो है, लेकिन उसके साथ लिखी इबारत ने राजनीतिक गलियारों की हलचल बढ़ा दी है। दरअसल भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें एक युवा जोड़ा नजर आ रहा है। वीडियो में शामिल लड़की, मधुवन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले, राधा कैसे न जले.. गीत पर हावभाव इंगित करती दिख रही है। इस वीडियो के साथ श्रीवास ने लिखा, देखो तो गोपी कैसे अपने कन्हैया को कितने प्रेम से सन्निर्माण से मना रही है और कन्हैया है कि कर्मकार रूप से परेशान अटूट प्रेम मंडल का निर्माण। शाम तक यह पोस्ट वायरल हो चुकी थी।
रात में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सुशील सन्नी अग्रवाल सिविल लाइन थाना पहुंच गए। उन्होंने गौरी शंकर श्रीवास के खिलाफ शिकायत दी है। लिखित शिकायत में सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा है, एक वीडियो में उनका चेहरा लगाकर उनको बदनाम किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा, फर्जी वीडियो बनाकर मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। मेरे राजनीतिक दुश्मनों को मेरी सफलता रास नहीं आ रही है। ऐसे करके मुझे साजिशन फंसाने और मेरी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास किया गया है। पुलिस जांच के बाद इसका खुलासा बहुत जल्द होगा। इस बीच गौरीशंकर श्रीवास का कहना है, उन्होंने वीडियो सार्वजनिक प्लेटफार्म से उठाया है। उसमें कौन है यह भी नहीं बताया है। कोई गंदा कमेंट भी नहीं किया है। इसके बाद भी उनके खिलाफ शिकायत गलत है। वे ऐसी शिकायत करने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे।
रायपुर पुलिस की जारी है, चेकिंग अभियान कार्यवाही
छत्तीसगढ़ :- उड़ीसा से जगदलपुर तथा महासमुंद के रास्ते बसों में छिपाकर गांजा का परिवहन होता है जिसे देखते हुए आज पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में अन्य जिलों व राज्यों से आने वाली बस, कार, अन्य वाहनों सहित संदिग्धों को रायपुर पुलिस एवं बी.डी.एस. की टीम द्वारा पचपेढ़ी नाका एवं मंदिर हसौद टोल प्लाजा में प्रातः 05ः00 बजे से 08ः00 बजे तक आकस्मिक रूप से चेकिंग पाईंट लगाकर चेक किया गया।