धान का कटोरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

रायपुर : -  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।  बघेल ने  साहू के स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन की कामना की है।

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 07 अगस्त को पूर्वान्ह 11.30 बजे राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में छ. ग. राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ के छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शामिल होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 12 बजे से आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे

और भी

कांकेर कलेक्टर ने 3 जगह को किया माइक्रो कंटेमेंट जोन घोषित

छत्तीसगढ़ / कांकेर :-  प्रदेश में पिछले 3 दिनों से लगातार कोरोना केस में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस वक्त कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक चारामा के वार्ड क्रमांक 15, राजापारा कांकेर और ग्राम पंचायत पटौद के वार्ड क्रमांक 11 को कलेक्टर ने माइक्रो कंटेमेंट जोन घोषित किया है. और लोगों से अपील की है, कि दो गज की दूरी बनाए रखे. बता दें कि कल प्रदेश में 114 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी, और 188 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

और भी

बीजेपी कार्यालय में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का हुआ प्रारंभ

रायपुर:-  बीजेपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत कर रही है. इसके लिए एक-एक गांव में दो हेल्थ वॉलिंटियर तैयार किए जाएंगे. इस तरह से दो लाख गांव में चार लाख हेल्थ वॉलिंटियर्स तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कोविड की तीसरी लहर के लिए बीजेपी की तैयारियों को लेकर कही. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य स्वयं सेवकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी , प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी , किरण देव, नारायण चंदेल की मौजूदगी में कोविड महामारी से बचाव के लिए अभियान की जरूरत बताते हुए स्वास्थ्य स्वयं सेवकों से गांव जाने का आह्वान किया गया. गोवा और कोलकाता के बाद रायपुर में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कार्यशाला हो रही है.

और भी

पुलिस ने सीबीआई का फर्जी डिप्टी कमिश्नर को किया गिरफ्तार

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी  रायपुर से उमरिया जिला पुलिस ने सीबीआई (CBI) का फर्जी डिप्टी कमिश्नर नौकरी लगाने के नाम पर फ्राड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. दरअसल, मामला उमरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाषगंज का है. जहां डिंडौरी जिले का रहने वाला आऱोपी अनिरुद्ध सिंह परस्ते ने खुद को सीबीआई का डिप्टी कमिश्नर बताकर युवती को नौैकरी दिलाने का झांसा देकर 2 लाख 35 हजार रुपए की ठगी की थी. यह राशि आरोपी ने अपने खातों में कई किस्तों में युवती से ली थी पूरे मामले में महिला फरियादी ने कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसकी शिकायत पर पुलिस आरोपी की तालाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर आरोपी को रायपुर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.

और भी

चोला मंडलम फायनेंस कंपनी हुआ धोखाधड़ी का शिकार

छत्तीसगढ़/रायपुर:-  चोला मंडलम फायनेंस कंपनी धोखाधड़ी का शिकार हो गई है। कंपनी को फर्जी जमीन का दस्तावेज दिखाकर लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपितों ने कोटा स्थित जमीन को बंधक रखकर लोन लिया था। आरोपितों ने अचानक लोन की किस्त अदा करना बंद कर दिया, तब कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर जमीन देखा, तो उस पर मकान बनाकर दूसरे लोग रह रहे हैं। कंपनी ने आरोपितों को कार्यालय बुलाया तो एक भी आरोपित कंपनी के कार्यालय नहीं पहुंचे हैं।


इस तरह आरोपितों ने कंपनी को करीब 94 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। कंपनी ने सरस्वती नगर पुलिस में आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। सरस्तवी पुलिस के मुताबिक, डीडी नगर रायपुरा निवासी प्रकाश वर्मा चोला मंडलम कंपनी में कलेक्शन मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। आरोपित राजेश अहूजा, सौम्या अहूजा, विकास अहूजा, प्रिया अहूजा, रमेश अहूजा और सुशीला अहूजा ने लोन लेने के लिए वर्ष 2015 में चोला मंडलम फायनेंस कंपनी में आवेदन किया था। लोन की सुरक्षा के लिए कोटा स्थित रायपुर खसरा नंबर 129/2, 129/5, के रकबा 1000-1000 वर्गफुट के तीन प्लाट कुल तीन हजार वर्गफुट भूमि एवं उस पर निर्मित मकान तथा खसरा नंबर 131/12, 143/81,प्लाट नंबर 39,40,41 एवं 42 के रकबा 900 वर्गफुट के चार प्लाट कुल 3600 वर्गफुट भूमि एवं उस पर निर्मित मकान को कंपनी के समक्ष बंधक रखा था।

लोन लेने के समय आरोपितों ने अपनी संपत्ति की फोटो कंपनी के पास जमा की थी और मौके पर बंधक रखा जा रहा मकान भी दिखाया था। कंपनी आरोपितों द्वारा बताए गए विवरण एवं फोटो पर विश्वास कर आरोपीगण को चालीस लाख रुपए का लोन तथा साठ लाख रुपए का लोन दिया था। लोन लेने के कुछ समय बाद से आरोपीगण ने निर्धारित किस्तो का भुगतान बंद कर दिया है। कंपनी को शंका होने पर आरोपितों को पंजीकृत डाक से नोटिस भेजकर मौके पर उपस्थित होकर बंधकशुदा सातो मकान के अवलोकन करवाने का निर्देश दिया गया, लेकिन आरोपित वर्तमान कोई जवाब नहीं दिया और न ही बंधकशुदा सातों मकान का अवलोकन करवाने के लिए आए हैं। शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल NHMMI नारायणा हॉस्पिटल पहुंचकर वकील विनोद चावड़ा के स्वास्थ्य की ली जानकारी

रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के एनएच एमएमआई हॉस्पिटल पहुंचकर वहां इलाज के लिए दाखिल दुर्ग निवासी एडवोकेट विनोद चावड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा श्री विनोद चावड़ा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया।

और भी

सीएम भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी का प्रसारण 8 अगस्त को होगा

रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 20वीं कड़ी का प्रसारण 8 अगस्त रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा

और भी

छत्तीसगढ़ : शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज ओपन स्कूल कक्षा 10वीं के परिणाम जारी, रिजल्ट 92.68 फीसदी रहा

रायपुर:- शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज ओपन स्कूल कक्षा 10वीं के परिणाम जारी किए। रिजल्ट 92.68 फीसदी रहा। बता दें कि इस साल 54 हज़ार 46 छात्र 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षाएं हुई थी। वहीं आज मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया। 

10th class result 2021 :  परिणाम में 53993 विद्यार्थियों पास हुए हैं। 42 हजार 262 छात्रों ने प्रथम श्रेणी परीक्षा पास की है। 50 हजार 37 छात्र उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 92.67 प्रतिशत रहा। 3 हजार 956 अनुत्तीर्ण हुए। 7.33 प्रतिशत अनुत्तीर्ण हुए। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी। 93.49 लड़कियां उत्तीर्ण हुई। उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत 92.11 रहा।

 

और भी

हाथियों के बीच फंसे कांग्रेस विधायक, पानी टंकी पर चढ़कर बचाई जान

 छत्तीसगढ़ :-  कोरबा में कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथी प्रभावित परिवार से मिलने पहुचें पाली तानाखार से कांग्रेस विधायक मोहित राम केरकेट्टा और उनकी टीम हाथियों से घिर गए. इसके बाद आनन फानन में किसी तरह पानी टंकी में चढ़कर अपनी, ग्रामीणों की और साथियों की जान बचाई. किसी तरह ग्रामीणों ने विधायक को सुरक्षित बाहर निकाला. कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. कटघोरा वन मंडल केंदई रेंज के हाथी प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर निकले पाली-तानाखार विधायक मोहीतराम केरकेट्टा उत्पाती हाथियों के बीच बीते गुरुवार को फंस गए. 

मिली जानकारी की मुताबिक वन अमला मौके पर पंहुचा. विधायक उनकी टीम भागकर पानी टंकी के ऊपर चढ़ गए व खुद को सुरक्षित किया. क्षेत्र में लगातार 40 हाथियों का दल विचरण कर उत्पात मचा रहा है. दरअसल बीती रात कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के ग्राम लमना चोरधोवा मोड़ के पास ग्राम गुरसियां झलियामुड़ा निवासी तिलसिंह गोड़ को हाथी ने कुचल कर मार डाला था. घटना की जानकारी मिलते ही पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. परिजनों से मिलकर उनको इस दुखद घड़ी में सांत्वना दी और विधायक ने परिवार को वन मण्डल से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही, मृतक तिलसिंह के तीन पुत्र हैं. 
 
विधायक केरकेट्टा ने परिवार को अपनी तरफ से सहायता राशि उपलब्ध कराई. उन्होंने कटघोरा वनमण्डल एतमानगर, केंदई, पसान में सर्वाधिक हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की. इसके बाद पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोषी पेन्द्रों, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण समन्यवयक आशुतोष शर्मा, जनपद सदस्य भोला गोस्वामी, जनपद सदस्य विजय दुबे, मानिकपुर सरपंच मनोहर श्रोते के साथ वापस लौट रहे थे कि अचानक हाथियों के दल के बीच फंस गए. विधायक केरकेट्टा, ग्रामीण और उसके साथियों ने तत्काल पास के पानी टंकी के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई. हालांकि कुछ ही देर में वन अमला मौके पर पहुच गया था. विधायक पूरी तरह सुरक्षित वापस घर लौट गए. विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने बताया की हाथी उनके बहुत पास पहुंच गए थे. किसी तरह पानी टंकी में चढ़ कर जान बचाई. अभी भी 21-22 हाथियों का झुंड मौजूद है.आधा पौन घंटे पानी टंकी में थे.|
और भी

खाद की कमी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

रायपुर :- प्रदेश में खाद की कमी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन जिला और ब्लाक स्तर पर होग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम धरसीवां ब्लाक और कवर्धा जिला में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। खाद मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के नाम सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे। कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ 2021 सीजन के लिए केन्द्र सरकार से 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरकों के आपूर्ति की मांग की गई थी। लेकिन माह-जुलाई तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद दी गई है जिससे राज्य में किसानों की मांग के अनुसार रासायनिक उर्वरकों की पूर्ति में दिक्कत हो रही है।

और भी

सीएम भूपेश बघेल से आदिवासी परंपरागत वैद्य संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव के नेतृत्व में आए आदिवासी परंपरागत प्रमाणित वैद्य संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। संघ के अध्यक्ष श्री दशरथ नेताम ने इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संघ की मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपने के साथ ही उन्हें 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक भीमा कोटेश्वर धाम में आयोजित होने वाले ऋषि पंचमी पर्व में शामिल होने का न्यौता दिया। इस अवसर पर आदिवासी वैद्य  विक्रम सिंह मंडावी, नरेन्द्र कुमार मरकाम, रामलाल कुंजाम, जयंतलाल, बृजलाल नेताम सहित अन्य वैद्यगण उपस्थित थे।
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने कहा- 'गांव के पुराने गौरव को फिर से स्थापित करना राज्य सरकार का लक्ष्य'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- 'गांव के पुराने गौरव को फिर से स्थापित करना राज्य सरकार का लक्ष्य'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि खेती-किसानी को मजबूत बनाकर और हर हाथ को काम देकर गांव के पुराने गौरव को फिर से स्थापित करना राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना जैसे कदम उठाए गए हैं।  बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय से छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण के वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद महेन्द्र कर्मा की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया। 

कार्यक्रम में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री निवास में तथा सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री  अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष  सुरेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर और छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा, बीज निगम के कार्यालय में उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष  हेंद्र चंद्राकर, सदस्य सर्वश्री बसंत टाटी, नागेंद्र नेगी, संजय गुप्ता, भगवान पटेल, जानकीराम सेठिया, नंद कुमार पटेल, डेहराराम साहू, खम्मन पटेल, जगदीश दीपक, शरद यादव, श्रवण चंद्राकर, चुन्नी लाल वर्मा और  शशि गौर ने पदभार ग्रहण किया।

मुख्यमंत्री ने परिषद के नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हर किसान तक पहंुचाने, गौठानों को और अधिक सक्रिय करने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि परिषद के पदाधिकारी हरेली का त्यौहार गौठानों में जाकर मनाए। इसके अलावा जब भी वे गांव के दौरे पर जाएं तो गौठानों में बैठक कर वहां की गतिविधियों की समीक्षा भी करें तथा इस संबंध में सुझाव से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि गौठानों में अलग-अलग गतिविधियों से जोड़े और यह भी देखे गौठानों में नेपियर घास लगाई गई है कि नहीं और मवेशियों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था है कि नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजो से पहले हमारे गांव उत्पादन के केन्द्र होते थे। शहर व्यापारिक केन्द्र का काम करते थे। अंग्रेजो के समय शहरों में बड़े-बड़े कारखाने स्थापित हुए, इससे उत्पादन और वाणिज्य के केन्द्र गांव के स्थान पर शहर बन गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यस्था मजबूत बनाने हर संभव प्रयास कर रही है। सुराजी गांव योजना में रूरल इंड्रस्ट्रीयल पार्क के जरिए ग्रामीणों और युवाओं को उत्पादक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। खेती किसानी को मजबूत बनाने के लिए किसानों की ऋण माफी और उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने की पहल की गई है। वनवासियों को तेेंदूपत्ता संग्रहण के लिए प्रति मानक बोरा 4000 रूपए मिल रही है। इससे गांव के लोगांे की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं का लाभ दूरस्थ अंचलों के किसानों, वनोपज संग्राहकों को भी मिल रहा है। उनकी जेब में पैसा जा रहा है और इसका असर व्यापार में भी दिख रहा है। इसका प्रमाण है कि बीजापुर जिले में वर्ष 2018 में जहां एक ट्रेक्टर बिका था, वही ऋण माफी और 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदी के बाद बीजापुर जिले में वर्ष 2019-20 में 73 ट्रेक्टर और 1235 मोटर सायकल और एक कमर्शियल ट्रेक्टर की बिक्री हुई । अगले साल इस जिले में 60 ट्रेक्टर और 1998 मोटर सायकल तथा तीसरे साल में 133 ट्रेक्टर, 968 मोटर सायकल की बिक्री अब तक हो चुकी है। इनमें 11 कमर्शियल ट्रेक्टर की बिक्री भी शामिल हैं।

इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि कृषि का विकास छत्तीसगढ़ के विकास का मूल आधार है। राज्य सरकार की योजनाओं से किसानों की जेब में पैसा पहंुचा और बाजार गुलजार हुए। लॉकडाउन के समय देश की अर्थव्यवस्था में जहां मंदी आई, वहीं छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी सहित अन्य गतिविधियां चालू रही। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कृषि और किसानों के साथ-साथ गरीबों की आर्थिक उन्नति के लिए काम कर रही है। इस दिशा में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लागू करने की क्रांतिकारी पहल भी की गई है। बजट में इस योजना के लिए प्रावधान भी किए गए हैं।
और भी

एकलव्य आदर्श आवासीय छात्रावासों में 6 से 8 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा

रायपुर:- राज्य में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और समस्त छात्रवास और आश्रमों में 6 से 8 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और समस्त छात्रवास और आश्रमों के शिक्षक विद्यार्थी तथा इन विद्यालयों एवं आश्रमों की मॉनिटरिंग के लिए गठित की गई समिति के सदस्य भी शामिल होंगे। पखवाड़े के अंतर्गत 6 से 8 अगस्त के दौरान विद्यालयों और आश्रमों की विशेष साफ-सफाई की जाएगी। इस कार्य में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग द्वारा दिए गए हैं।

 
और भी

मंत्री रविंद्र चौबे के निवास के सामने ग्रामीण ने दिया धरना

छत्तीसगढ़:- मंत्री रविंद्र चौबे के निवास के सामने करीब 100 ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं।अभनपुर ब्लाक के सोनेसिल्ली गांव से करीब 100 ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर जमीन से बेदखल करने का आरोप लगाते हुए कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे के घर के सामने धरने पर बैठ गए । ग्रामीणों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल। सभी जमीन वापसी की मांग को लेकर मंत्री चौबे से मुलाकात करने पहुंचे हैं। सोनेसिल्ली गांव के ये लोग बुधवार रात 1 बजे गांव से निकले थे। फिलहाल बंगले के बाहर ही मौजूद हैं। ग्रामीणों का भरोसा है कि मंत्री से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान होगा।

और भी

हल्दीराम की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी

रायपुर:- राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में हल्दीराम की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने फोन धारक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया है। टिकरापारा थाने में प्रार्थी अक्षर उपनिषाद भारती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीडि़त ने बताया कि उसने हल्दीराम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आनलाइन वेबसाइट के जरिए आवेदन किया था। इसके बाद करण वर्मा नाम का व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 7208612492 से फोन किया। फोन धारक ने खुद को कंपनी का सेल्स मैनेजर बताते हुए कंपनी के बारे मे जानकारी देकर पंजीयन शुल्क सिक्योरिटी मनी की मांग की। करण की मांग पर प्रार्थी ने गूगल-पे के माध्यम से दो लाख 600 रुपये जमा कर दिए। प्रार्थी ने जब वेबसाइट की कंपनी के नंबर पर फोन कर करण शर्मा के बारे में पूछा तो वहां से पता चला कि इस नाम का कोई आदमी काम नहीं करता। जिसके बाद अक्षर ने थाने में आकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

और भी

रायपुर : रामविचार नेताम ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की भेट

रायपुर:-  छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेट की. इस दौरान अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया हवाई अड्डे से यात्री विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए अनुरोध किया है. नेताम ने मंत्री को अवगत कराया कि उनके ससंसदीय क्षेत्र सरगुजा यह प्रभावशील औद्योगिक क्षेत्र है. रामविचार नेताम ने कहा कि उनके ससंसदीय क्षेत्र सरगुजा में कोयला, बॉक्साइट समेत अन्य खनिज प्रचुर मात्र में उपलब्ध हैं. पूरे देश में सर्वाधिक कोयला का खनन भी सरगुजा में ही होता है. जिला मुख्यालय अंबिकापुर से शिक्षा चिकित्सा, व्यापार के लिए लगातार स्थानीय लोगों का और अन्य क्षेत्रों जैसे रायपुर, दिल्ली, बनारस के लोगों का अंबिकापुर आना होता है.

और भी

उच्च न्यायालय द्वारा आदेश होने पर भी रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों की मनमानी

रायपुर:- उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा बीई एवं डिप्लोमाधारी कुल 50 प्रशिक्षकों के पदोन्नति हेतु कमलेश्वर पटेल एवं अन्य के प्रकरण डब्ल्यू.पी. एस. 241/2021 आदेश दिनांक 03.02.2021, योगेश कुमार सिंह क्षत्रिय एवं अन्य के प्रकरण डब्ल्यू.पी. एस. 214/2021 आदेश दिनांक 03.02.2021, हेमा जगत एवं अन्य के प्रकरण डब्ल्यू पी. एस. 1580/2021 आदेश दिनांक 16.03.2021, भूपेंद्र कुमार साहू एवं अन्य के प्रकरण डब्ल्यू.पी.एस. 239/2021 आदेश दिनांक 19.01.2021, राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य के प्रकरण डब्ल्यू.पी. एस. 5043/2020 आदेश दिनांक 08.01.2021 एवं शिवकुमारी देवांगन एवं अन्य के प्रकरण डब्ल्यू.पी. एस. 3429/2021 आदेश दिनांक 09.07.2021, में सुनवाई करते हुए वर्तमान प्रचलित भर्ती नियमानुसार तथा छत्तीसगढ़ लोक सेवा पदोन्नति नियम-2003 का नियम 6(4) को ध्यान में रखते हुए पदोन्नति करने के निर्देश दिए है, किंतु विभाग पिछले तीन वर्ष से रिक्त पद होते हुए भी उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेशों में प्रदाय समय-सीमा पर भी पदोन्नति न करके उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहा है और 9 वर्ष पश्चात विभाग इनके मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए भर्ती शुन्य करके इन 50 प्रशिक्षकों के साथ साथ अन्य प्रशिक्षक को बेरोजगार और बेघर करने में लगा है जबकि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 16 शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति का अवसर देता है एवं अनुच्छेद 21 जीवन जीने का अधिकार के साथ साथ रोजगार का अधिकार देता है |


उच्च न्यायालय के अधिवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन 50 प्रशिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए लगभग एक वर्ष से पदोन्नति के कुल 6 आदेश माननीय उच्च न्यायालय से पारित हो चुके हैं और प्रयास करते आ रहे हैं किंतु इस विभाग ने उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की आज पर्यंत तक पालन नहीं किया है जिसके कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो रहा है जिससे कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

आपको बता दे कि सीटी आई पास होकर ये 50प्रशिक्षण अधिकारी 2019 से ही पदोन्नति हेतु पात्र हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा;पदोन्नतिद्ध नियम.2003 केनियम 6;4द्ध के अनुसार विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक प्रतिवर्ष आयोजित की जानी चाहिएद्य तथा यदि विगत कई वर्षों से पदोन्नति नही की गई हो तो विभागीय पदोन्नति समिति पूर्व के वर्ष से प्रारंभ करते हुए आगे प्रत्येक वर्ष की रिक्तियों के आधार पर संबंधित वर्ष पदोन्नति हेतु पात्र होने वाले कर्मचारियों की वर्षवार पृथक.पृथक चयन सूची तैयार करेगी। तथा विगत वर्षों में पात्र हुए कर्मचारियों को पहले पदोन्नत करने पश्चात चालू वर्ष की चयन सूची तैयार किये जाने का प्रावधान है।
और भी