चारागाह बना समूह के स्वावलम्बन का जरिया
- महिलाएं सामुदायिक बाड़ी में उत्पादित कर रहीं जैविक सब्जियां
- ग्राम पचपेड़ी की महिलाएं गौठानों में दे रहीं बहुआयामी गतिविधियों को अंजाम
झूठा सच @दिल्ली/रायपुर:- छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस विधायक अभी PL पुनिया के आवास पर पहुंचे है. जहां पीएल पुनिया से मुलाकात करेंगे। फिर केसी वेणुगोपाल से मुलाक़ात करने के लिए रवाना होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी विधायक आज सोनिया गांधी, प्रियंका गाँधी सहित कई वरिष्ठ नेताओ से मुलाकात करेंगे।
झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 4 बजे राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की और कहा - कल कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल का मेरे पास मैसेज आया था. आज राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है. उनके निर्देश पर मैं वापस दिल्ली जा रहा हूं. इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर कहा कि मैं किसी के व्यक्तिगत बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंग मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. विधायकों के दिल्ली जाने पर भूपेश बघेल बोले कि यह सब बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता चली है. मुझे ऑफिसियल कोई जानकारी नहीं है. मुझे दिल्ली बुलाया गया और मैं दिल्ली जा रहा हूं. प्रदेश की जनता से मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम सत्ता में नहीं थे तब, और सत्ता में आने के बाद भी हम जनता के साथ हैं. जनता, किसान, अनुसूचित जाति- जनजाति, व्यापारी और सारे लोग यह महसूस करते हैं कि यह सरकार हमारी सरकार है. आपको बता दें दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस विधायक लगभग पहुंच चुके है. और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बीते कई दिनों से दिल्ली दौरे पर है |
झूठा सच @ छत्तीसगढ़ :- राजधानी के फेरो अलॉयज कंपनी मालिक के अनुपम नगर स्थित घर और प्लांट में आयकर की कार्रवाई खत्म हो गई दोनों जगह पर कार्रवाई लगातार दो दिन तक चली। छानबीन के बाद टीम गुरुवार रात को वापस लौट गई। अलॉयज कंपनी के मालिक नितिन अग्रवाल के घर पर आयकर की टीम ने 25 अगस्त को दबिश दी थी। जानकारी के मुताबिक, घर और प्लांट में जांच के बाद 65 लाख से अधिक की नकदी सीज की गई है। अलॉयज कंपनी पर विशाखापटनम से आए अधिकारियों की टीम ने दबिश दी थी।
कंपनी में करीब 2 दिनों तक कार्रवाई चली है। आपको बता दें कि रायपुर ओरियन फेरो अलॉयज के मालिक नितिन अग्रवाल के घर 25 अगस्त को इनकम टैक्स रेड कार्रवाई शुरू हुई थी। नितिन अग्रवाल के अनुपम नगर स्थित घर और उरला स्थित प्लांट पर आईटी की टीम ने छापा मारा था। सूत्रों के मुताबिक नितिन अग्रवाल पर करोड़ो की टैक्स चोरी करने का आरोप था। जिसके आधार पर 25 अगस्त को आयकर विभाग के अफसरों ने दबिश दी और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद उनके घर से 65 लाख से अधिक नकदी जब्त किया गया।
झूठा सच @ रायपुर:- कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में चल रही रस्साकशी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली पहुंचेंगे। सूत्रों का कहना है कि बघेल कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी या पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिल सकते हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई विधायक गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहीं आज भी विधायकों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी है। आज सुबह मंत्री कवासी लखमा माना एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ विधायक रेख चंद जैन, राजमन बेंजामिन, चंदन कश्यप भी मौजूद रहे।
झूठा सच @ बस्तर:- कार्यालय कलेक्टर (वित्त शाखा) द्वारा गुहार एप बस्तर में दर्ज आवेदन के त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय जगदलपुर ओम प्रकाश वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया हैं |
झूठा सच @ रायपुर:- आरंग में ठेला गुमटी में शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी का खबर प्रकाशित करने पर आरंग के निजी चैनल के पत्रकार को आरोपी युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पत्रकार ने युवक के खिलाफ आरंग थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मिली जानकारी के मुताबिक आरंग में निजी चैनल के पत्रकार और आरंग पत्रकार संघ के सचिव ने 23 अगस्त को ठेला गुमटी में शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार मनीष लोधी का समाचार प्रकाशित किया था। 24 अगस्त को आरोपी मनीष लोधी ने पत्रकार को मोबाइल पर अभद्रता से बात करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पत्रकार ने आरंग थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। आरंग पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
झूठा सच @ रायपुर:- कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव से कई ऐसे घर हैं जिनके चिराग बुझ गए हैं। महिलाओ ने अपने पति खोकर खुदको बेसहारा पाया। लेकिन ऐसे कठिन दौर में शासन की लाभकारी योजना किसी वरदान से कम नही हैं। जिससे आज पीड़ित परिवार को संबल मिल रहा है। सूरजपुर में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन, सीईओ जिला पंचायत राहुल देव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्रबेश सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा ऐसे समस्त पीड़ित परिवार का सर्वे कराकर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किये जाने चिन्हांकित किया गया है। जिसमे अपने पति को कोरोना महामारी में खो चुकी उनकी पत्नियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सक्षम योजना के लाभ बताकर ऋण राशि प्रदाय की जा रही है। जिसमे 20 हजार से 1 लाख तक की ऋण राशि प्रदाय की जाती है।
झूठा सच @ छत्तीसगढ़:- पेंड्रा जिले के दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ ने ढाई-ढाई साल के मुद्दे की सियासत के बीच कहा कि छत्तीसगढ़ न डोलेगा न ही अड़ेगा, छत्तीसगढ़ जैसा था वैसा ही है। कल CM का कार्यकर्ताओं ने नई ऊर्जा से स्वागत किया, पीसीसी हमेशा पालक की भूमिका में होता है। हम पालक की ही भूमिका निभा रहे हैं। रमन सिंह दर्शक दीर्घा में ही खड़े रहेंगे। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पेंड्रा के बाद मरवाही पहुंचे, मरकाम ने यहां मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव से उनके निवास पहुंचकर भेंट की है।
झूठा सच @ रायपुर :- भाजपा ने सभी 10 जोन कार्यालयों का घेराव शुरू किया है। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी ये घेराव कर रही है। रायपुर और बिरगांव नगर निगम की समस्याओं को लेकर ये घेराव किया गया है। जिला अध्यक्ष चंद सुंदरानी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ये घेराव कर रहे हैं। राजधानी रायपुर में भाजपा कार्यकर्ता जोन 2 के घेराव के लिए पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान वितरण की मांग बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हैं।
झूठा सच @ कांकेर:- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कांकेर में 27 अगस्त को सुबह 11 बजे से सायं 03 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा तकनीकी तथा गैर तकनीकी श्रेणी के 156 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि फायर मेन के 20 पद, सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद, वाहन चालक, रिलेशनशिप ऑफिसर और सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर के 10-10 पद, फिल्ड सेल्स कंसलटेंट के 04 पद तथा रयुरल सेल्स कंसलटेंट के 02 पदों पर भर्ती किया जावेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकतें हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जावेगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जावेगा।
झूठा सच @ राजनांदगांव:- मवेशियों की तस्करी करते पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर की ओर से अवैध रूप से एक ट्रक में मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। सूचना पर छुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश पांडे ने टीम गठित कर लालुटोला बस स्टैंड के पास नाकेबंदी की। ट्रक क्रमांक MH 32 Q 2825 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 35 मवेशी ठूंसकर भरे हुए थे। जब चालक से पूछा गया तो जानव को ले जाने के कोई वैध कागजात वह प्रस्तुत नहीं कर सका। ट्रक में 30 बछड़ा व 5 बैल कुल 35 मवेशी व ट्रक को जब्त कर आरोपी अजय कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी जम्मू को पशु क्रूरता निवारण व अन्य धा राओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
झूठा सच @ रायपुर :- खाद्य और संस्कृति मंत्री कल 26 अगस्त को दुर्ग जिले और नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। भगत गुरूवार को सवेरे 11 बजे सरगुजा कुटीर पुरैना से दुर्ग जिले स्थित सतनामी आश्रम कसारीडीह जाएंगे। वे वहां दोपहर 1.35 बजे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। भगत कार्यक्रम के बाद रायपुर लौट आएंगे। मंत्रीभगत इसके बाद शाम 5.45 बजे सरगुजा कुटीर पुरैना से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम 6.55 बजे स्वामी विवेकानंद रायपुर से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे और रात्रि 8.25 बजे दिल्ली पहुंचेंगे |
झूठा सच @ रायपुर :- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की उपलब्धियों का ऑनलाइन आंकलन का आयोजन किया जा रहा है। यह मूल्यांकन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय के ऑलम्पियाड के माध्यम से किया जा रहा है। गणित विषय के ऑलम्पियाड में आज 10 हजार 466 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें प्राथमिक स्तर के 2411, माध्यमिक स्तर के 3860, हाई स्कूल स्तर के 3045 और हायर सेकेण्डरी स्तर के 1149 विद्यार्थी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 19 अगस्त को विज्ञान विषय के ऑलम्पियाड में 7 हजार 232 विद्यार्थी शामिल हुए थे। ऑलम्पियाड के दूसरे चरण में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो कि विद्यार्थियों में प्रतियोगिता में भाग लेने के उत्साह को दर्शाता है और आंकलन तथा परीक्षा से डर की कमी को प्रदर्शित कर रहा है।
ऑलम्पियाड में प्रत्येक आंकलन के पूर्व ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रत्येक विषय का मॉक टेस्ट विद्यार्थियों को अभ्यास कराया जा रहा है। आंकलन को चार स्तर प्राथमिक स्तर कक्षा तीसरी से पांचवी तक, माध्यमिक स्तर कक्षा 6वीं से 8वीं तक, हाई स्कूल स्तर कक्षा 9वीं एवं 10वीं और हायर सेकेण्डरी स्तर कक्षा 11 एवं 12वीं में विभाजित किया गया है। विद्यार्थी आंकलन के लिए अपने एनरॉयड मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटॉप का उपयोग कर सकते हैं। बच्चों से ऑलम्पिया डमें सभी प्रश्न बहुविक्लपीय पूछे गए। इसमें आंकलन कार्य पूर्ण होते ही विद्यार्थी अपने प्राप्तांक तत्काल देख सकेंगे। विद्यार्थियों के प्राप्तांक के आधार पर विद्यालय, जिला एवं राज्य स्तर पर विद्यार्थियों की रैंकिग कर विद्यार्थियों का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अंग्रेजी विषय का ऑलम्पियाड 31 अगस्त को आयोजित होेगा। इसमें प्राथमिक एवं हाई स्कूल के विद्यार्थी दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक और माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्तर के विद्यार्थी दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं।
झूठा सच @ रायपुर : - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित भारतरत्न मदर टेरेसा की जयंती 26 अगस्त पर उन्हें नमन किया है। मदर टेरेसा के अमूल्य योगदान को याद करते हुए बघेल ने कहा है कि मदर टेरेसा ने आजीवन दीन-दुखियों की अथक सेवा की। वह अनाथ और असहाय लोगों का सहारा बनीं और पूरी दुनिया को मानवता और शांति का पाठ पढ़ाया। उन्होंने मानवता की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनके स्नेह और समर्पण के कारण लोगों ने उन्हें मदर का दर्जा दिया। सेवा के क्षेत्र में वह इतनी ऊंची उठ र्गइं कि उन्हें संत की उपाधि से सम्मानित किया गया। बघेल ने कहा कि मदर टेरेसा के जीवन मूल्य हमेशा लोगों को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2025. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.