धान का कटोरा

नवगठित सक्ती जिले के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गजमाला पहनाकर किया अभिनंदन

  • मुख्यमंत्री का नवगठित सक्ती जिले और सुहेला तहसील के लोगों ने जताया आभार 
  • नए जिलों और तहसीलों से जनता और प्रशासन के बीच की दूरी  कम करने और काम-काज में कसावट लाने मिलेगी मदद

झूठा सच @ रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नवगठित जिले जल्द अस्तित्व में आएंगे. उन्होंने कहा कि नए जिलों के गठन के लिए अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. अधिसूचना निकाली जाएगी. दावा आपत्ति लेने का काम होगा. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक इकाईयां छोटी की जा रही हैं, ताकि प्रशासन आम जनता तक पहुंचे. जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम हो, काम-काज में कसावट आए और आम जनता को योजनाओं का लाभ तेजी से मिल सके. उन्होंने कहा कि गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले सहित चार नए जिलों के गठन के साथ अब छत्तीसगढ़ में 32 जिले हो गए हैं. 

मुख्यमंत्री बघेल ने आज वर्चुअल रूप से नवगठित सक्ती जिले और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुहेला तहसील से आए नागरिकों को सम्बोधित किया. नवगठित सक्ती जिले से आए नागरिकों ने मुख्यमंत्री का गजमाला से अभिनंदन किया और ऐतिहासिक घोषणा के लिए उनका आभार जताया. नवगठित सुहेला तहसील के नागरिकों ने भी तहसील गठन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. नागरिकों ने कहा कि नए जिले के गठन से चंद्रपुर और सक्ती क्षेत्र के लोगों में अपार खुशी का माहौल है. सक्ती को जिला बनाने की बरसों पुरानी मांग थी जो अब पूरी हुई है. उन्होंने मालखरौदा को अनुविभाग और अड़भार को नई तहसील बनाने के लिए भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. नागरिकों ने मुख्यमंत्री को उनके जन्म दिन की अग्रिम बधाई भी दी और उन्हें जिले के दौरे पर आने के लिए आमंत्रित भी किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की होती है. लेकिन इसके साथ जनप्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से आम जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम करें. राज्य सरकार योजनाओं के माध्यम से नौजवानों और महिलाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है. राज्य सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य मिले और उनके माथे पर चिन्ता की लकीरें न दिखे.

राज्य सरकार की किसान हितैषी कार्यक्रमों से लोगों का खेती-किसानी की ओर रूझान बढ़ा है. किसानों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 22 लाख हो गयी है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान उत्पादक किसानों को 9 हजार रूपए, धान के बदले खरीफ की चिन्हित फसल लेने पर 10 हजार रूपए प्रति एकड़ और वृक्षारोपण करने पर तीन वर्ष तक 10 हजार रूपए की इनपुट सब्सिडी दी जा रही है. सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 56 लाख परिवारों को एक रूपए किलो में 35 किलो चावल, 10 लाख परिवारों को 10 रूपए किलो में चावल, 39 लाख परिवारों को हाफ बिजली बिल योजना में 1822 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी गई है |
 
और भी

मुख्यमंत्री से सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ने की सौजन्य मुलाकात

छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सौन्दर्य, रमणीक पर्यटन स्थल और ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर अब बॉलीवुड को भी आकर्षित करने लगी है। सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता कृष्णा अभिषेक छत्तीसगढ़ में इस महीने की 25 तारीख से आगामी 10 दिनों तक रायपुर में अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीमान ऐश्वर्या राय‘ की शूटिंग करने जा रहे है। उनकी ओएमजी इंडिया कार्यक्रम के कुछ एपिसोड की शूटिंग छत्तीसगढ़ में करने की योजना है। इस सिलसिले में उन्होंने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके रायपुर निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाक़ात की और उन्हें अपनी इस योजना के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में फ़िल्म निर्माण के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा नई फिल्म नीति तैयार की जा रही है। जिसमें फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रावधान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कलाकारों में काफी प्रतिभा है, बनने वाली नई फिल्म नीति का उद्देश्य यहां के कलाकारों को आगे बढ़ाना है। यहां सरगुजा से लेकर बस्तर तक फ़िल्म शूटिंग के लिए कई खूबसूरत लोकेशन्स हैं, जिन्हें फिल्मी पर्दे पर उतारा जा सकता है। मैनपाट में जलजली और उल्टापानी, सिरपुर में बौद्ध विहार, बारनवापारा में घने जंगल, बस्तर में चित्रकोट जल प्रपात सहित कई स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी की रायपुर, जगदलपुर और बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा के रामगढ़ में विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला भी है, छत्तीसगढ़ में कला-संस्कृति की समृद्ध परंपरा रही है। पद्मश्री हबीब तनवीर के थिएटर ग्रुप से जुड़े तथा यहां के अन्य कलाकारों ने देश और विदेशों में नाम कमाया है। हास्य कलाकार  कृष्णा ने मुख्यमंत्री को बताया कि बचपन का प्यार गीत से प्रसिद्ध हुए छत्तीसगढ़ के नन्हे गायक सहदेव दिदरो के साथ उन्होंने प्रोग्राम शूट किया है, जिसे जल्द ही प्रसारित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने दूरभाष से सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र से बातचीत कर उनसे कुशल क्षेम पूछा और उन्हें याद दिलाया कि एक बार वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ आये थे। मुख्यमंत्री ने धर्मेन्द्र को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ और पंजाब में ये अनूठी समानता है कि देश मे ये दो ही ऐसे राज्य हैं जिनका नामकरण अंकों के आधार पर किया गया है। पंजाब में पांच नदियां हैं और छत्तीसगढ़ में 36 गढ़ थे। अभिनेता कृष्णा ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ में शूटिंग के लिए प्रस्तावित फिल्म में श्रेयस तलपड़े और किकु शारदा सह कलाकार रहेंगे। कृष्णा ने यह भी बताया कि ओएमजी इंडिया श्रृंखला के एपीसोड की शूटिंग के लिए वे छत्तीसगढ़ के अनूठे स्थलों का भी फिल्मांकन करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कई अनूठे स्थल हैं। उन्होंने मैनपाट के जलजली के बारे में बताया कि वहां कूदने पर जमीन स्प्रिंग की तरह उछाल देती है। बस्तर की दुर्लभ कुटुम्बसर गुफा की जानकारी देते हुए बघेल ने बताया कि वहां स्टेगलामाईट से निर्मित अनेक आकृतियां है और वहां अंधी मछलियां पायी जाती है। इस अवसर पर विक्की मल्होत्रा, रिक्की मल्होत्रा, नवीन राठौर,  भोजराज नवानी, प्रणीत सुंदरानी, रिशु होरा और  शिव विश्वकर्मा उपस्थित थे।
और भी

राज्यपाल अनुसुईया उइके को महिला स्व-सहायता समूहों ने भेंट की राखी

रायपुर :- राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में दुर्ग जिले की ग्राम कुकरेल की नवज्योति स्वसहायता समूह तथा ग्राम-उमरकोटी की रिद्धि सिद्धि स्वसहायता समूह की महिलाओं ने भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को समूह द्वारा बनाई गई राखी भेंट की। राज्यपाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है। इस कार्य से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़िए।


और भी

19 अगस्त को सद्भावना दिवस की शपथ लेंगे शासकीय कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी

रायपुर:-  सद्भावना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी 19 अगस्त को अपरान्ह 4.30 बजे सद्भावना दिवस की शपथ लेंगे। उक्त निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागों के सचिवों, अध्यक्ष राजस्व मंडल, समस्त विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को प्रतिवर्ष सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 20 अगस्त को मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सद्भावना दिवस की शपथ का कार्यक्रम 19 अगस्त को सभी शासकीय कार्यालयों में अपरान्ह 4.30 बजे आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। सद्भावना दिवस मनाए जाने का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देना है।
 
और भी

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ निकाली लालटेन यात्रा

रायपुर :-  प्रदेश में बिजली की दरों में की गई वृद्धि के खिलाफ भाजपा द्वारा शहर के सभी वार्डों में "वार्ड स्तरीय लालटेन यात्रा" के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी के तहत आज महामाया मंदिर वार्ड में लालटेन लेकर प्रदर्शन किया एवं जनता के बीच जाकर जनता को जागृत किया। प्रदर्शन में विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित कई बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे |

और भी

मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने छत्तीसगढ़ के व्याख्याता प्रमोद कुमार शुक्ला को राष्ट्रीय पुरस्कार दी बधाई

रायपुर :- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के करपावण्ड-बकावण्ड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के व्याख्याता प्रमोद कुमार शुक्ला को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आज वर्ष 2021 के लिए शिक्षकों को दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार की सूची घोषित कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रमोद कुमार शुक्ला को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का संचालन किया जाता है।
 
और भी

बीईओ एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्यों की हुई बैठक

छत्तीसगढ़ :-  जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में आज सभी 9 विकासखण्डों के शिक्षा अधिकारी एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संचालित हिन्दी माध्यम के प्राचायों की बैठक सहायक संचालक शिक्षा दीप्ति अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम में सभी शिक्षकीय पदों पर भर्ती पूर्ण हो गई है। इन विद्यालयों की हिन्दी माध्यम के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर चर्चा की गई। प्राचार्याे को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की पद संरचना से अवगत कराते हुए हिन्दी माध्यम के पदों हेतु शिक्षकों की सहमति ली गई। विभागीय योजनाओं व स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रैक्टिकल, उपस्थिति व कक्षा संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में डीएमसी आर.के.देवांगन, के.के.स्वर्णकार, जे.के.राठौर, एस.के.कर्ण, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी, सभी विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के सभी प्रचार्य उपस्थित रहे।

और भी

प्रदेश में 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक शिशु संरक्षण माह का किया जाएगा आयोजन

 झूठा सच @रायपुर:-  प्रदेश में 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन संबंधी विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनबाड़ियों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजना किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग आपसी समन्वय से काम करेंगे।

अभियान के तहत बच्चों को रतौंधी और एनीमिया से बचाव के लिए विटामिन-ए तथा आयरन फोलिक एसिड सिरप पिलाया जाएगा। बच्चों में कुपोषण के आंकलन के लिए उनका वजन लिया जायेगा और पालकों को बच्चों की आयु के अनुरूप पोषण आहार की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान आंगनबाड़ियों में भी हितग्राहियों को पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराया जाएगा।  

इसके साथ ही अति गंभीर कुपोषित बच्चों कोे चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भेजा जाएगा, जिससे पुनर्वास केन्द्र में समुचित देखभाल, पोषण आहार और उपचार से बच्चे को कुपोषण मुक्त किया जा सके। शिशु संरक्षण माह के तहत एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार भ्रमण के दौरान गर्भवती माताओं एवं बच्चों को परामर्श भी दिया जायेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम तथा शिशु संरक्षण माह हेतु गठित जिलास्तरीय टास्क फोर्स को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही इस दौरान आयोजित गतिविधियों में कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने कहा गया है।
और भी

रायगढ़ में आज राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक करेंगी सुनवाई

झूठा सच @रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर की अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक (कैबिनेट मंत्री दर्जा), नवनियुक्त सदस्य शशिकांता राठौर एवं अर्चना उपाध्याय सदस्य द्वारा 18 अगस्त 2021 को कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 5 बजे तक 25 प्रकरणों पर सुनवाई करेंगी। राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होंगे। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। चेहरे, मुंह और नाक को ढंकते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांध कर आएंगे। सुनवाई के दौरान पक्षकारो के लिए सेनेटाईजर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

और भी

युवक ने कोर्ट परिसर में की खुदकुशी करने की कोशिश

छत्तीसगढ़ :-  बालोद जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक जिला सत्र न्यायालय परिसर में एक व्यक्ति बाबूलाल के जहर पीने की सूचना है. पूरा मामला न्यायालय परिसर का बताया जा रहा है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक लम्बे समय से कोर्ट में प्रकरण चलने से वे हताश बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार सुबह से कोर्ट में घूमते हुए देखा गया था. ये भी पता चला है कि 19 अगस्त को उसकी सिविस केस की पेशी थी. आनन-फानन में एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल रेफर कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

और भी

छत्तीसगढ़ में नए जिले बनाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दिया ये बड़ा बयान

झूठा सच @रायपुर:- छत्तीसगढ़ में नए जिले बनाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बड़ा बयान दिया है. महंत ने सक्ती में कहा कि चार नए जिले बनने के बाद प्रदेश में अब 32 जिले हो गए हैं. अगले विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में 36 जिले होंगे. प्रदेश में चार और जिले बनाए जाएंगे. इसको लेकर प्रयास किया जाएगा.स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में चार नए जिले बनाने की घोषणा की. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के क्षेत्र सक्ती को भी जिला बनाया गया है. इस सौगात के बाद विधानसभा अध्यक्ष एवं सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत एक दिवसीय दौरे पर सक्ती पहुंचे. जहां नगरवासियों ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ महंत का धूमधाम से स्वागत किया |

और भी

रायपुर में शिकायतकर्ता गुरमिंदर सिंघ ने नायब तहसीलदार के खिलाफ की शिकायत

छत्तीसगढ़:- रायपुर में शिकायतकर्ता गुरमिंदर सिंघ ने नायब तहसीलदार नोविता सिन्हा के खिलाफ शिकायत की है. उनका आरोप है कि भवन नक्शा पास करवाएं बिना ही बनाया है. इस संबंध में उन्होंने नगर निगम में आरटीआई भी लगाई, जहां से उन्हें ये जानकारी लिखित में मिली है कि नक्शा के संबंध में जोन क्रमांक 4 में किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं है. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत राजस्व मंत्री से की है और पूरे मामले की जांच करने की मांग की है इसके पहले भी इसी शिकायतकर्ता ने महिला अधिकारी नोविता सिन्हा के उक्त जमीन की खरीदी में स्टॉप ड्यूटी बचाने के खिलाए शिकायत की थी. उनका दावा था कि बने घर की जगह खाली प्लाट होने की रजिस्ट्री कराई थी. शिकायतकर्ता का दावा है कि जबकि वहां घर पहले से बना हुआ था | 

और भी

शालू जिंदल को ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़ का कुलाधिपति नियुक्ति किया गया

झूठा सच @ रायपुर :-  राज्यपाल अनुसुईया उइके ने शालू जिंदल को ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़ का कुलाधिपति नियुक्ति का अनुमोदन किया। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम, 2005 की धारा 16 (1) के तहत की गई है। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) संशोधन विधेयक-2021 में हस्ताक्षर किए।इसके तहत् छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम, 2005 क्र. 13 सन् 2005)..की धारा 9 की उप-धारा (1) के अंतर्गत निर्मित अनुसूची में संशोधन किया जाएगा, जिसके अनुसार निजी विश्वविद्यालय भारती विश्वविद्यालय की स्थापना होगी, जिसका मुख्यालय ग्राम-चंद्रखुरी, जिला-दुर्ग तथा क्षेत्राधिकार छत्तीसगढ़ होगा।

और भी

राजभवन में डेंगू परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

झूठा सच @ रायपुर :- राजभवन में आज डेंगू के परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया, जिसमें 190 लोगों का परीक्षण किया। इनमें से 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। शिविर में राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो ने भी परीक्षण कराया। इस अवसर पर डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ. सुनीति मंगरूलकर, डॉ. शिशिर साहू एवं डॉ. पारिसा सिंह उपस्थित थे।


और भी

छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में आज महिला कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ :- राज्यसभा में छत्तीसगढ़ की दो महिला सांसदों के साथ दुर्व्यवहार का मामले में आज महिला कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। बीजेपी सांसद सुनील सोनी के निवास को घेराव कर पुतला दहन करेगी। बता दें कि राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा साथ सदन की कार्यवाही के दौरान दुर्व्यवहार हुआ था। वहीं अब इस मामले में महिला कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। पुतला दहन करने के बाद सांसद फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

और भी

छत्तीसगढ़ के रामकुमार टोप्पो को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरता पदक से किया सम्मानित

अंबिकापुर:- छत्तीसगढ़ के रामकुमार टोप्पो को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वीरता पदक से सम्मानित किया है। जवान रामकुमार अभी जम्मू में सेना में पदस्थ है।जवान रामकुमार सीतापुर के कोटछाल के रहने वाले है। अलग अलग राज्यों में वो अपनी सेवा दे चुके है।


और भी

सीएम भूपेश बघेल से कन्नौजे-धोबी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

झूठा सच@रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के नेतृत्व में कसडोल, पलारी, बलौदाबाजार क्षेत्र से आए कन्नौजे-धोबी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य में रजककार कल्याण बोर्ड की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह और समाज के गुरू संत गाडगे बाबा का चित्र भेंट किया। मुख्यमंत्री ने अभिनंदन एवं सम्मान के लिए प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक समाज के लोग विकास की मुख्यधारा में शामिल हो, तरक्की और खुशहाली हासिल करें, यही हमारी कोशिश है। छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध करा रही है। 

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रजककार कल्याण बोर्ड के गठन से समाज जागरूक एवं संगठित होगा। शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के लोगों को सहजता से उपलब्ध होगा। इससे रोजगार और आर्थिक समृद्धि आएगी। समाज के लोग सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष झड़ीराम कन्नौजे,  लोकेश, जोहन, राकेश, सियाराम, रेवती बाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर उन्हें किया नमन

झूठा सच@रायपुर:- सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि पर नमन किया। और कहा- नेताजी स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी तथा प्रमुख नेताओं में से हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के लिए उन्होंने ''तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा'' जैसे फौलादी नारों से लोगों का आव्हान कर उन्हें जागृत किया। आजाद हिंद फौज के गठन के माध्यम से उन्होंने स्वाधीनता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष और अतुल्य योगदान के लिए नेताजी सदा याद किए जाएंगे।

और भी