धान का कटोरा

रायपुर : मेकाहारा में जांच और सर्जरी करवाना होगा आसान, जानिए कैसे

  राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में हाई कॉस्ट इम्प्लांट एवं डिस्पोजेबल्स व कंज्युमेबल्स के लिए दस करोड़ रूपए के अग्रिम भुगतान का आदेश जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर विभाग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं के नाम इस आशय का आदेश जारी किया है।

 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत "मुख्यमंत्री शासकीय चिकित्सालय रूपांतरण कोष (CMPHTF)" से दस करोड़ रूपए की अग्रिम राशि प्रदान की जा रही है। विभाग ने इस राशि को सीजीएमएससी अथवा संचालक, चिकित्सा शिक्षा द्वारा व्यय की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इस राशि के खर्च होने के बाद आगामी कार्यों के लिये विभाग द्वारा अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी।
और भी

22 जुलाई को राजस्व अधिकारियों की होगी बैठक

 कलेक्टर धर्मेष कुमार साहू की अध्यक्षता में आगामी 22 जुलाई 2021 को अपरान्ह 3 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने संबंधित राजस्व अधिकारियों को मासिक बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देष दिए है।

और भी

छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का दिया निर्देश

 कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने कोरोना वायरस के संबंध में एक नया संशोधित आदेश मंगलवार को जारी किया है। इसमें विभिन्न प्रकार की छूट के साथ सभी कोरोना वायरस से जुड़ी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी किया है।

और भी

रायपुर में आज कोवैक्सीन की 24,000 हजार डोज पहुंची

 रायपुर पहुंची फ्लाइट संख्या 6ई- 938 से 5 बॉक्स एयरपोर्ट में उतारे गए हैं। इसका टोटल वजन 145 किलोग्राम है। यह जानकारी है रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने दी है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वीआर भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ को आज 24000 डोज कोवैक्सीन आज के प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मांग के अनुरूप वैक्सीन की आपूर्ति अभी कम हो रही है। हाल ही में मिली कोविशील्ड वैक्सीन की बड़ी खेप व कोवैक्सीन के 35000 डोज के बाद राज्य में टीकाकरण कार्यक्रम फिर से गति पकड़ा है। जैसे-जैसे वैक्सीन की आपूर्ति होगी टीकाकरण कार्य जारी रहेगा।

 
और भी