फटा-फट खबरें

एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जामिनेशन का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई तक किया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवार ने एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 में भाग लेने के लिए आवेदन किया था वे अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। सीजीएल एडमिट कार्ड एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन आईडी एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदकों के सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
अब आपको रीजन के अनुसार लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
एडमिट कार्ड से आप रोल नंबर, परीक्षा की तिथि एवं समय के साथ परीक्षा शहर एवं केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
14 से 27 जुलाई तक होगी परीक्षा-
इस वर्ष एसएससी सीजीएल 2023 टियर-1 एग्जाम का आयोजन 14 से 27 जुलाई तक किया जाना है। भर्ती में शामिल होने के लिए इस बार 24 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जो उम्मीदवार टियर 1 की परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे केवल वे ही टियर 2 एग्जाम के लिए क्वालिफाई कर पायेंगे। इस भर्ती के माध्यम से देश के विभिन्न सरकारी विभागों में 7500 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों को चयनित कर तैनात किया जाएगा। आपको बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रॉसेस 3 अप्रैल 2023 से 3 मई 2023 तक पूर्ण की गयी थी।
और भी

आईआईटी एनआईटी ज्वॉइंट काउंसलिंग की च्वॉइस फिलिंग समाप्त

  • कल होगा पहले दौर का सीट आवंटन
जोसा द्वारा देश के आईआईटी, एनआईटी सहित कुल 116 कॉलेजों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए ज्वॉइंट काउंसलिंग की च्वॉइस फिलिंग समाप्त हो चुकी है। इस वर्ष 1 लाख 74 हजार 148 विद्यार्थियों द्वारा 1 करोड़ 99 लाख 83 हजार 032 च्वॉइसेज भरी गईं हैं। जोसा काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस फिलिंग का अवसर खत्म हो चुका है। 
अब पहले राउंड के लिए कॉलेज व ब्रांच वाइज सीट आवंटन 30 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 30 जून से 04 जुलाई के मध्य ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। 
इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर अमित आहूजा के अनुसार विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में सबसे पहले सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को आवंटित सीट के लिए सीट असेप्टेंस फीस फीस जमा कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
इनमें 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज, कैंसिल चेक की कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट शामिल होंगे। ओबीसी ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2023 का होना अनिवार्य है, मान्य कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं होने पर विद्यार्थियों की कैटेगरी सीट निरस्त कर दी जाएगी। 
इसके उपरांत विद्यार्थियों को आगे की राउण्ड की काउंसलिंग में जाने के लिए फ्रीज, फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प दिया जाएगा। रिपोर्टिंग अथॉरिटी द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच कर उनकी आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी, यदि दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है तो वेरिकेशन अथॉरिटी द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए नियत समय में सूचित किया जाएगा। विद्यार्थियों को 5 जुलाई शाम पांच बजे तक दस्तावेजों में कमी की सूचना मिलने पर कमी पूरी करनी होगी, अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।
और भी

एम्स बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी

  • ऐसे कर सकते हैं चेक
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली द्वारा आयोजित एम्स बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- aiimsexams.ac.in पर ऑनलाइन मोड में घोषित किया गया है। जो उम्मीदवार 12 जून, 2023 को एम्स बीएससी ऑनर्स प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे नर्सिंग दाखिला परिणाम को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर रैंक सूची/ मेरिट सूची की जांच कर सकते हैं।
8425 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट किए गए-
आगे के राउंड में स्क्रीनिंग के लिए 8,425 उम्मीदवारों की सूची को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि परिणाम की घोषणा के बाद, उम्मीदवारों को भारत के शीर्ष नर्सिंग संस्थानों में सीटें सुरक्षित करने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। एम्स काउंसलिंग मॉक राउंड सबसे पहले शुरू होंगे।
डाउनलोड करने के चरण-
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- bsccourses.aiimsexams.ac.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर, अधिसूचना टैब पर क्लिक करें।
एम्स नर्सिंग 2022 काउंसलिंग के मॉक राउंड के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची पर क्लिक करें।
एम्स बीएससी नर्सिंग रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
परिणाम जांचें और डाउनलोड करें।
आगे उपयोग के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें।
और भी

यूकेएसएसएससी ने वन दरोगा परीक्षा कराने वाली एजेंसी से मांगी रिपोर्ट

देहरादून। वन दरोगा भर्ती परीक्षा कराने वाली एजेंसी से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। आयोग रिपोर्ट से पता लगाएगा कि कितने अभ्यर्थी नकल से पास हुए।
आयोग ने 2021 में पहली बार वन दरोगा भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में नकल की पुष्टि होने पर आयोग ने इसे रद्द कर दिया था। परीक्षा में सफल रहे कुछ अभ्यर्थियों ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की सिर्फ नकल करने वाले अभ्यर्थियों को बाहर किया जाए।
हाईकोर्ट में आयोग के साथ परीक्षा एजेंसी एनएसईआईटी को भी पक्षकार बनाया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान एजेंसी ने तर्क दिया कि आयोग ने उसे नकल करने वाले अभ्यर्थियों को चिन्हित करने का पर्याप्त समय नहीं दिया। वो सेग्रीगेशन (पृथक्करण) कर चिन्हित कर सकते हैं कि परीक्षा में कितने अभ्यर्थियों ने नकल की। इस पर कोर्ट ने एजेंसी को सेग्रीगेशन कर ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित कर आयोग को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे। सूत्रों ने बताया कि आयोग अफसरों की सोमवार को एजेंसी के अफसरों के साथ मीटिंग हुई है। बैठक में आयोग ने एजेंसी से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी कि वे नकल करने वालों को कैसे चिन्हित कर सकते हैं। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि रिपोर्ट के मिलने के बाद एक्सपर्ट कमेटी गठित कर इसकी जांच कराई जाएगी।
विदित है कि आयोग 10 जून, 2023 को वन दरोगा भर्ती के लिए नए सिरे से लिखित परीक्षा कराने के बाद 16 जून को रिजल्ट जारी कर चुका है। इसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा शेष है। लेकिन, हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने से फिलहाल इसमें वक्त लग सकता है।
और भी

पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा 02 जुलाई को

कांकेर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 02 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। कांकेर जिले से पी.ए.टी. प्रवेश परीक्षा में 765 एवं पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा में 938 परीक्षार्थी इस प्रकार 1703 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अषोक कुमार मारबल को नोडल अधिकारी बनाया गया है, उसका मोबाईल नम्बर +91-94255-84600 है तथा सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उसका मोबाईल नम्बर +91-79749-97827 है। पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा के लिए शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेला पारा कांकेर, शासकीय विष्णु प्रसाद शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर कांकेर, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर तथा शासकीय महिला आईटीआई कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
और भी

डीएमई टीएन में एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

चेन्नई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के तहत चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने राज्य में स्नातक चिकित्सा और दंत चिकित्सा सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
निदेशालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि 2023-2024 सत्र के लिए स्नातक - एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं।
तमिलनाडु सरकार के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में सेल्फ फाइनेंसिंग मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में सरकारी कोटा सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन जमा किए जा सकते हैं। इसमें स्व-वित्तपोषित मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एनआरआई कोटा सीटों सहित प्रबंधन कोटा सीटें भी शामिल हैं।
प्रॉस्पेक्टस के साथ आवेदन www.tnhealth.tn.gov.in / www.tnmedicalselection.org पर उपलब्ध है।
आवेदन ऑनलाइन पंजीकरण मोड के माध्यम से 28 जून, 2023 को सुबह 10 बजे से 10 जुलाई शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में प्रवेश के लिए NEET परिणाम 13 जून को घोषित किए गए थे। तमिलनाडु से 1.4 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
और भी

बी.ए.एस.एल.पी. पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया जारी

रायपुर। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक, कान व गला रोग विभाग (ई.एन.टी.) के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (बी.ए.एस.एल.पी.) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म 7 जून से ऑनलाइन प्रारंभ हो चुका है। पाठ्यक्रम प्रवेश संबंधी विवरणिका, आवेदन पत्र, प्रवेश संबंधी नियम, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी हेतु वेबसाइट https://raipurbaslp.org/  का अवलोकन कर सकते हैं। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा सामान्य डाक द्वारा 30 जून 2023 तक तथा विलंब शुल्क के साथ 3 जुलाई 2023 तक कक्ष क्रमांक-244, सेकेंड फ्लोर, डिपार्टमेंट ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी यूनिट, डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल, रायपुर के पते पर पहुंच जाना चाहिए। व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्रवेश से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07712890137 पर कार्यालयीन समय पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम को भारतीय पुनर्वास परिषद (आर.सी.आई.) से मान्यता प्राप्त है।
और भी

इंजीनियरिंग, फार्मेसी प्रवेश के लिए टीएस ईएएमसीईटी 2023 काउंसलिंग शुरू

हैदराबाद इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तेलंगाना राज्य इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2023 (टीएस ईएएमसीईटी-2023) काउंसलिंग आज से शुरू हो गई। पहले चरण के लिए, उम्मीदवारों को 5 जुलाई या उससे पहले बुनियादी जानकारी की ऑनलाइन फाइलिंग, प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान और प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए उपस्थित होने के लिए हेल्पलाइन केंद्र, तिथि और समय के चयन के लिए स्लॉट बुकिंग पूरी करनी होगी।
प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-
टीएस ईएएमसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (यहां क्लिक करें) और "प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करें" लिंक पर क्लिक करें।
TSEAMCET-2023 हॉल टिकट पर दिए गए पंजीकरण नंबर, एसएससी अंक ज्ञापन में उल्लिखित जन्म तिथि और इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष के हॉल टिकट नंबर दर्ज करके पंजीकरण करें।
फिर आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सहित बुनियादी विवरण दर्ज करें।
अंत में, प्रोसेसिंग शुल्क रुपये का भुगतान करें। एससी/एसटी उम्मीदवारों के मामले में 600। अन्य उम्मीदवारों के लिए शुल्क रु. 1200.
टीएस ईएएमसीईटी 2023 काउंसलिंग का अगला चरण प्रमाणपत्र सत्यापन है, जो 28 जून से शुरू होगा और 6 जुलाई तक जारी रहेगा। प्रमाणपत्र सत्यापन के समय निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे-
टीएसईएएमसीईटी -2023 रैंक कार्ड।
टीएसईएएमसीईटी -2023 हॉल टिकट।
आधार कार्ड।
S.S.C या इसके समकक्ष अंक ज्ञापन।
इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष मेमो-कम-पास प्रमाणपत्र।
छठी से इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष अध्ययन प्रमाण पत्र।
स्थानांतरण प्रमाणपत्र
सक्षम प्राधिकारी द्वारा 1 जनवरी, 2023 को या उसके बाद जारी किया गया आय प्रमाण पत्र, यदि लागू हो।
यदि लागू हो तो वर्ष 2023-24 के लिए मान्य तहसीलदार द्वारा जारी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र।
सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो।
ऐसे मामलों में जहां उम्मीदवार के पास कोई संस्थागत शिक्षा नहीं है, योग्यता परीक्षा से पहले 7 साल की अवधि के लिए उम्मीदवार का निवास प्रमाण पत्र।
अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को अल्पसंख्यक स्थिति वाला एसएससी स्थानांतरण प्रमाण पत्र या प्रधानाध्यापक से प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
टीएस ईएएमसीईटी 2023 काउंसलिंग की प्रमाणन सत्यापन प्रक्रिया के बाद, उम्मीदवार 28 जून से 8 जुलाई तक विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। विकल्प 8 जुलाई को फ्रीज कर दिए जाएंगे।
सीटों का अनंतिम आवंटन 12 जुलाई को या उससे पहले जारी किया जाएगा। आवंटन जारी होने के बाद, ट्यूशन फीस का भुगतान और वेबसाइट के माध्यम से स्वयं-रिपोर्टिंग 12 से 19 जुलाई तक की जा सकती है।
और भी

बदला यूपी बोर्ड का सिलेबस, छात्र अब पढ़ेंगे 50 महापुरुषों की गाथा

  • पास होना भी जरूरी
एनसीईआरटी (NCERT) की पाठ्यपुस्तकों में बदलाव पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। यूपी बोर्ड ने कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव करते हुए 50 महापुरुषों की जीवन गाथा शामिल की है। ये बदलाव नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम में किया गया है। इतना ही नहीं इसमें छात्रों के लिए सिर्फ पढ़ना ही नहीं बल्कि पास होना भी अनिवार्य किया गया है। 
यूपी बोर्ड की ओर से नैतिक शिक्षा विषय में शामिल महापुरुषों में महात्मा गांधी, गोखले, आजाद, सावरकर, आंबेडकर और कलाम, बेगम हजरत महल, महर्षि पतंजलि, शल्य चिकित्सक सुश्रुत, स्वामी रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, बुद्ध, शिवाजी, रामानुजन, जेसी बोस आदि प्रमुख नाम हैं। सूची में भगवान बिरसा मुंडा, अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव से लेकर टैगोर, शास्त्री, पटेल, पंडित उपाध्याय, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, महामना और घोष भी शामिल हैं। यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के विद्यार्थी इन महापुरुषों की जीवन गाथा इसी सत्र यानी जुलाई में स्कूल खुलने के बाद पढ़ सकेंगे। 
नौवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल महापुरुष-
भगवान बिरसा मुंडा, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फुले, छत्रपति शिवाजी, बेगम हजरत महल, विनायक दामोदर सावरकर, विनोबा भावे, चंद्रशेखर आजाद, वीर कुंवर सिंह, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चंद्र बोस।
10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल महापुरुष-
स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, गोपाल कृष्ण गोखले, मंगल पांडेय, लोकमान्य तिलक, ठाकुर रोशन सिंह, सुखदेव, खुदी राम बोस।
11वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल महापुरुष-
डॉ भीमराव आंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, महावीर जैन, महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, सरोजनी नायडू, नाना साहब देशमुख, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मल, महर्षि पतंजलि, शल्य चिकित्सक सुश्रुत और डॉ होमी जहांगीर भाभा।
12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल महापुरुष-
आदि शंकराचार्य, गुरु नानक देव, स्वामी रामकृष्ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरु, रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्री, महारानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चटर्जी, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट और डॉ सीवी रमन।
और भी

AIIMS ने देश का पहला छह वर्षीय एम. सीएच कोर्स किया शुरू

पटना। पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर और क्रिटिकल केयर विभाग ने 6 साल का एम. सीएच कोर्स शुरू किया है। पटना एम्स देश जा पहला संस्थान है, जो ट्रामा में 6 साल का एकीकृत एम सीएच कोर्स शुरू किया है। पाठ्यक्रम को एम्स पटना ट्रॉमा सर्जरी टीम द्वारा संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. जी के पाल के मार्गदर्शन से विकसित किया गया है।
इस पाठ्यक्रम में कई अंगों की चोटों, गंभीर फ्रैक्च र, न्यूरोट्रॉमा मामलों और जीवन समर्थन की आवश्यकता वाले गंभीर मामलों, गहन देखभाल की अवधारणा, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। संस्थान में इस विषय को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में जेपीएन एपेक्स ट्रॉमा सेंटर, एम्स नई दिल्ली के बाहरी विशेषज्ञ डॉ. अमित गुप्ता, डीन डॉ. उमेश भदानी, चिकित्सा अधीक्षक-डॉ. सीएम सिंह, ट्रॉमा सर्जरी और क्रिटिकल केयर के प्रमुख-डॉ. अनिल कुमार, विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अनुराग, डॉ. माजिद अनवर, डॉ. रेखा और डॉ. संजय उपस्थित रहे।
जाने माने ट्रामा सर्जन डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि एम्स पटना मरीजों की देखभाल, अनुसंधान के साथ-साथ राष्ट्रीय क्षमता निर्माण के लिए अत्याधुनिक ट्रॉमा सेवाओं का विकास कर रहा है। ट्रॉमा सर्जरी और क्रिटिकल केयर में अपनी तरह के पहले 6 साल के एकीकृत एम.सीएच पाठ्यक्रम की शुरुआत एक अभिनव और दूरदर्शी पाठ्यक्रम है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस अनूठे पाठ्यक्रम का राष्ट्रीय महत्व के अन्य सभी संस्थानों में अनुकरण किया जाएगा और यह ट्रॉमा सर्जरी और गंभीर देखभाल में देश की क्षमता को बढ़ाएगा और चोटों के बाद मृत्यु दर और रुग्णता को कम करने में मदद करेगा।
पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक बनने के बाद डॉ. जी.के. पाल ने ट्रॉमा सेंटर का मूल्यांकन किया और ट्रॉमा रोगियों के लिए गुणवत्तापूर्ण देखभाल में सुधार करने का निर्णय लिया। डॉ. पाल ने इस बात पर जोर दिया कि 6 वर्षीय एम.सीएच शुरू करना समय की मांग है। ट्रॉमा सर्जरी और क्रिटिकल केयर के प्रमुख डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि आघात में अनुसंधान में भी सुधार होगा।
डॉ. कुमार ने सभी संकाय सदस्यों का देश के लिए ट्रॉमा सर्जरी और क्रिटिकल केयर में 6 साल के एकीकृत एम.सीएच कोर्स के मजबूत पाठ्यक्रम बनाने में योगदान देने वालों का आभार जताया। इस पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम पात्रता मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से 1 वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप के साथ एमबीबीएस है। एम्स पटना में इस कोर्स के लिए कुल सीटें प्रति वर्ष 6 हैं। इस साल देश के टॉप रैंकर्स एम्स पटना में इस कोर्स में शामिल हो रहे हैं।
और भी

बीटेक में दाखिले के लिए डीयू लॉन्च करेगा नया पोर्टल

  • जेईई मेंस स्कोर से मिलेगा एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय बीटेक पाठयक्रमों में दाखिले के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है। उम्मीद है कि यह अगले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। डीयू के डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी ने यह जानकारी हाल ही में एक वेबिनार के दौरान दी है।
हनीत गांधी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, बीटेक के लिए पंजीकरण सीएसएएस से अलग होगा। इसका एक अलग पंजीकरण पोर्टल होगा, जो अगले सप्ताह लॉन्च होने की संभावना है और छात्रों को आवेदन करते समय अपनी प्राथमिकताएं ध्यान से भरनी होंगी। उन्हें उनके अंकों के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी और वरीयता दी जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीन बीटेक प्रोगाम में स्टूडेंट्स को दाखिला जेईई मेंस में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाएगा। जेईई स्कोर के अलावा, स्टूडेंट्स को 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगा। इसके साथ-साथ बतौर सब्जेक्ट इंग्लिश में भी पास होना चाहिए।
कुल 360 सीटें हैं उपलब्ध-
तीनों पाठ्यक्रम के लिए कुल 360 सीटें उपलब्ध हैं। इस आधार पर प्रति कोर्स 120 सीटें मौजूद हैं। वहीं, जिन तीन पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा इनमें शामिल हैं- बीटेक इन कंप्यूटर एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युूनिकेशन इंजीनियरिंग और बीटे इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के यूजी और पीजी कोर्सेज में इस बार भी सीयूईटी के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। फिलहाल CUET यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कल यानी कि 23 जून, 2023 को इस एग्जाम का फाइनल यानी कि अंतिम चरण आयोजित किया जाएगा। वहीं, CSAS पोर्टल पर दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। यूजी के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में आवेदन किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन शुरू होने के 4-5 दिन के भीतर ही 97,663 छात्र आवेदन कर चुके हैं। बता दें कि इस बार डीयू का नया शैक्षणिक सत्र 16 अगस्त से शुरू होगा।
और भी

सीयूईटी यूजी के अंतिम चरण की परीक्षा कल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 का आखिरी चरण का समापन शुक्रवार, 23 जून को होगा। जो आवेदक उम्मीदवार शुक्रवार, 23 जून को परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से अपना CUET UG एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि एनटीए ने अंतिम चरण के लिए उपस्थित होने वाले आवेदकों के लिए सीयूईटी यूजी सिटी सूचना पर्ची 2023 पहले ही जारी कर दी थी। CUET UG 2023 परीक्षा तीन अलग-अलग पालियों में होगी।
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करते समय एनटीए ने कहा कि उम्मीदवार ध्यान दें कि यह CUET UG 2023 परीक्षा का अंतिम चरण है। उत्तर कुंजी चुनौतियों और परिणामों के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
CUET UG 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
उनके होम पेज पर, 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' टैब पर टैप करें।
CUET UG आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन भरें।
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्डकॉपी सहेज कर रखें।
और भी

डिजिटल मार्केटिंग में बनाएंगे करियर तो रोजगार के खुलेंगे हजारों अवसर

  • जानें कैसे...
नई दिल्ली। दुनिया में इंटरनेट के दिनों-दिन बढ़ते इस्तेमाल की वजह से डिजिटल मार्केटिंग का भी बेहद तेजी से प्रचार-प्रसार हो रहा है। ये एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा उत्पादों और सेवाओं की जानकारी को अपने अंतिम ग्राहक तक पहुँचाया जाता है। दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग के स्वरूप के आने के बाद किसी भी छोटे या बड़े व्यापारी के लिए लक्षित ग्राहक तक पहुंचना और उसे उपभोक्ता में बदलना काफी आसान हो गया है। आज के समय सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का डिजिटल मार्केटिंग के जरिए प्रचार-प्रसार करने में लगी हैं। अगर हम आज के बदलते हुए बाजार की स्थिति पर नज़र डालें तो लगभग 80 प्रतिशत ख़रीददार किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने से पहले इंटरनेट पर उसकी रिसर्च करते हैं। यही वजह है कि इस क्षेत्र के एक्सपर्ट्स की मांग भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।
ये भी सीखें-
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 
सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग 
क्यों बढ़ रही है डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की मांग-
एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2034 तक भारतीय ई-कॉमर्स बाजार दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरेगा। वहीं, भारत का ई-कॉमर्स क्षेत्र 46.20 अरब डॉलर से बढ़कर वर्ष 2025 में करीब 111.40 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है जो 19.24 प्रतिशत सीएजीआर की रफ्तार से लगातार बढ़ रहा है। इसमें किराना, फैशन और कपड़ों की खरीददारी में सबसे अधिक तेजी आई है। केपीएमजी के मुताबिक, आज के समय में लगभग 68 प्रतिशत पुरुष, महिलाओं से अधिक ऑनलाईन खरीददारी करना पसंद करते हैं। इस बढ़ते बाजार पर कब्जा करने के लिए हर छोटी-बड़ी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की जरूरत महसूस हो रही है और युवाओं के लिए डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में रोज़गार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।
इंडस्ट्री में इन प्रोफेशनल्स की है कमी-
सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक्सपर्ट
कॉन्टेन्ट मार्केटर
ईमेल मार्केटिंग
पीपीसी एक्सपर्ट
फेसबुक एड मैनेजर
इनबाउंड मैनेजर
सफलता के साथ अपने करियर को दें नया आयाम-
Safalta.com ने युवाओं के रोजगार की समस्याओं को दूर करने और उन्हें डिजिटल इंडिया की दिशा में ले जाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का अपना दूसरा बैच शुरू किया है जिसे इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स ने डिजाइन किया है। इस बैच में आपको मिलेंगे भारत के टॉप मार्केटिंग गुरुओं जैसे अंकुर गुप्ता, अमित दुग्गल, मनीष पांडेय जैसे एक्सपर्ट्स से मास्टर क्लास के तहत सीखने का मौका, इंटर्नशिप का मौका, कोर्स सर्टिफिकेट, और जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस। इस कोर्स की सबसे बड़ी खूबी है इसका हिंदी में होना और बेहद ही कम मूल्य में उपलब्ध होना।
सफलता के इस प्रोग्राम से बनाएं भविष्य-
100 घंटे की लाइव क्लासेस
20 से ज्यादा टूल्स
10 मॉड्यूल्स
8 से अधिक केस स्टडीज
गूगल सर्टिफाइड एक्सपर्ट का मार्गदर्शन
करियर CV बनाने में मार्गदर्शन
100% जॉब असिस्टेंस
इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर सेशन 
आज ही ज्वॉइन करें सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स-
अगर आप भी अपने करियर और भविष्य को शानदार बनाना चाहते हैं तो बिना समय गवाएं सफलता द्वारा 26 जून से शुरू किए जा रहे इस Digital Marketing Advanced Course से जुड़ जाइए। इस कोर्स में 22 और 23 जून को एडमिशन लेने वालों को क्रमश: 3 और 1 हजार रुपये की छूट मिलेगी। इसके बाद इस कोर्स की फीस में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
और भी

डिजिटल सेक्टर की टॉप 10 कंपनियां

  • जानें डिजिटल में कॅरिअर, सैलरी और भविष्य
आज के समय में लोगों की आदतों में तेजी से बदलाव आता जा रहा है। एक दशक पहले जहां लोगों को अखबार पढ़ने, टीवी देखने, आउटडोर गेम खेलने में आनंद आता था। वहीं आज का युवा हर रोज 3-4 घंटे मोबाइल देख कर बिताता है। इसीलिए वीडियो आज की डेट में बहुत बड़ा फीचर बन गया है। लोग गूगल यूट्यूब के इस्तेमाल के लिए व्वाइस सर्च विकल्प का चुन रहे हैं। 90% कस्टमर आजकल पढ़ने की बजाय देखना पसंद कर रहे हैं। क्योंकि वीडियो में साउंड, मोशन और विजन इफेक्ट होता है। आजकल ऑफलाइन कंपनियां ऑनलाइन शिफ्ट हो रहीं हैं साथ ही साल दर साल उनका मुनाफा भी बढ़ता जा रहा है। दरअसल ये सब टेक्नोलॉजी के बढ़ने के कारण हो रहा है। लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग की आदत लग चुकी है। इसीलिए डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। इस सेक्टर में भारत में 2022 में 97 हजार युवाओं ने अपना कॅरिअर बनाया है। अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। 
ये भी सीखें-
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग 
सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग 
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग 
डिजिटल सेक्टर में जॉब दे रही टॉप 10 कंपनी 
असेंचर 
गूगल 
कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
फ्रीलांसर 
अमेजन
जोहो 
आईबीएम 
एचसीएल टेक 
एचडीएफसी बैंक 
डिजिटल सेक्टर के पॉपुलर कॅरिअर -
Google Ad
Facebook Ad
PPC 
Email Marketing 
Social Selling 
Lead Nurturing 
eCommerce 
Mobile Commerce 
Social Proof 
SEO 
Conversion Rate Optimization
FOMO 
पद और संभावित पैकेज (वार्षिक)-
डिजिटल मार्केटिंग निदेशक-  8 लाख 
सोशल मीडिया मैनेजर-  6 लाख 
सोशल मीडिया सलाहकार-  4 लाख 
एसईओ (SEO) निदेशक-  8 लाख 
सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM) निदेशक-  7 लाख 
डिजिटल विज्ञापन मैनेजर-  6 लाख 
ईमेल मार्केटिंग मैनेजर-  4 लाख 
वीडियो मार्केटिंग मैनेजर-  10 लाख 
कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर-  5 लाख 
वेबसाइट डिजाइनर-  4 लाख 
डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य-
डिजिटल सेक्टर का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। आने वाले 100 वर्षों तक इस सेक्टर में जॉब की कमी नहीं रहने वाली। 
आने वाले समय में एक्सपीरियेंशियल मार्केटिंग का विस्तार हो सकता है, जो उपभोक्ताओं के अनुभव पर बल देगा। 
वर्चुअल रियलिटी (VR) के उपयोग से यात्रा, खरीदारी और उपभोग में गहराई लाई जा सकती है।
ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के उपयोग से डिजिटल विज्ञापन को सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जा सकता है।
यह साक्षात्कार प्रणाली में भ्रम, उल्लंघन और नकली ट्रैफिक को रोकने में मदद कर सकता है।
AI और मशीन लर्निंग द्वारा स्थानीय और व्यक्तिगत स्तर पर प्रभावी मार्केटिंग करने की क्षमता बढ़ाई जा सकती है।
AI-प्रोपगेशन और एल्गोरिदम द्वारा प्राप्त डेटा के आधार पर अधिक सटीक मार्केटिंग संदेश विकसित किए जा सकेंगे।
सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं के साथ संवाद के माध्यम से मार्केटिंग शुरू हो सकती है। 
वीडियो मार्केटिंग और स्ट्रीमिंग सेवाओं के बढ़ते उपयोग से मार्केटिंग का एक नया आयाम जोड़ा जा सकता है। 
ये उपभोगकर्ताओं को उत्पाद और सेवाओं के बारे में गहरी जानकारी देने और उन्हें निर्णय लेने में मदद कर सकता है।
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर-
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
और भी

होटल मैनेजमैंट में भी ली जाएगी नैट परीक्षा

धर्मशाला। अब होटल मैनेजमैंट में भी नैट की परीक्षा ली जाएगी। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया। यू.जी.सी. नैट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में एक नए विषय के रूप में हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमैंट के पाठ्यक्रम पर चर्चा करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैठक हुई। बैठक में प्रो. प्रशांत गौतम, प्रो. सुनील काबिया, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, प्रो. मनीष शर्मा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। बैठक में आतिथ्य और होटल प्रबंधन के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने पर चर्चा हुई। बैठक में फील्ड की समग्र समझ प्रदान करने के लिए आतिथ्य संचालन, पर्यटन प्रबंधन, होटल प्रशासन, इवैंट प्लानिंग, खाद्य और पेय प्रबंधन और अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों जैसे विषयों की एक विस्तृत शृंखला को कवर करने के महत्व को मान्यता दी गई। पाठ्यक्रम को इस तरह से तैयार किए जाने का निर्णय लिया गया कि यह नवीनतम उद्योग प्रवृत्तियों को दर्शाता हो, उभरती चुनौतियों का समाधान करे और वैश्विक मानकों के अनुरूप हो।
और भी

आईआईटी दाखिलों के लिए जोसा काउंसलिंग का आगाज

  • पहले दौर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
आईआईटी के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सोमवार, 19 जून से संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) जोसा काउंसलिंग 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in का उपयोग कर सकते हैं। 
जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया उन लोगों के लिए खुली है जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 और जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए क्वालिफाई हुए हैं। रजिस्ट्रेशन, ऑप्शन फिलिंग और च्वॉइस लॉकिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीट आवंटन और रिपोर्टिंग ये सभी JoSAA 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया के हिस्से हैं। 27 जून को मॉक सीट अलॉटमेंट के नतीजे सार्वजनिक किए जाएंगे और 30 जून को फाइनल सीट अलॉटमेंट के नतीजे आएंगे।
अहम तिथियां-
जोसा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन/ च्वॉइस-फिलिंग : 19 जून, 2023
जोसा काउंसलिंग AAT योग्य उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण : 24 जून, 2023
जोसा काउंसलिंग मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 27 जून, 2023
जोसा काउंसलिंग पंजीकरण समाप्त : 28 जून, 2023
जोसा काउंसलिंग राउंड 1 के लिए अंतिम सीट आवंटन परिणाम : 30 जून, 2023
जोसा काउंसलिंग ऑनलाइन रिपोर्टिंग : 30 जून, 2023 से 4 जुलाई, 2023 तक
जोसा काउंसलिंग राउंड 1 क्वेरी का जवाब देने का अंतिम दिन : 5 जुलाई, 2023
जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन पंजीकरण : 6 जुलाई, 2023.
और भी

एलन रायपुर के अखिलेश ने हासिल की एआईआर-155

रायपुर। आईआईटी गुवाहाटी ने रविवार को देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी कर दिया। परिणामों में एलन रायपुर ने फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित की है। एलन रायपुर के सेंटर हेड कुणाल सिंह ने बताया कि एलेन के स्टूडेंट्स ने सिटी में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं। अखिलेश अग्रवाल ने 275 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक 155 प्राप्त कर रायपुर में पहला स्थान प्राप्त किया है। रायपुर में स्थापना के साथ ही एलन ने लगातार दूसरे साल बेस्ट रिजल्ट्स दिये हैं। अखिलेश ने जेईई-मेन में ऑल इंडिया रैंक-107 हासिल की थी। इसके साथ ही विराज विजयकुमार लिल्हारे ने एआईआर- 459 के साथ रायपुर में दूसरा, नमन शर्मा ने 518 के साथ रायपुर में तीसरा स्थान, नीलाक्ष मलिक ने 1080 तथा चैतन्य धवन 2779, लक्ष्य खिलवानी 3079, जसमीत सिंह चढ़ा 3114, स्वप्निल मदान 3676 और ताहेर हुसैन 3841 ने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है।
इन्होंने आगे बताया कि नेशनल रिजल्ट में टॉप-10 में एलन के 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें क्लासरूम स्टूडेंट राघव गोयल ने ऑल इंडिया रैंक-4, क्लासरूम स्टूडेंट प्रभव खंडेलवाल ने ऑल इंडिया रैंक-6, क्लासरूम स्टूडेंट मलय केडिया ने ऑल इंडिया रैंक 8 और वहीं नागिरेड्डी बालाजी ने ऑल इंडिया रैंक 9 प्राप्त की है। इसके अलावा हर्षित कंसल ने ऑल इंडिया रैंक-16, मौलिक जिंदल ने ऑल इंडिया रैंक-19, समीर अरविन्द पाटिल ने आल इंडिया रैंक-20, देशांक प्रताप सिंह ने रैंक-22, जत्सया जरीवाला ने रैंक-24, मयंक सोनी ने रैंक-26 प्राप्त की है। टॉप-50 में 19 स्टूडेंट्स एलन से हैं। इसके साथ ही एलन के टॉप-100 में 37 स्टूडेंट्स रहे हैं, जिनमें 31 क्लासरूम कोर्स से तथा 6 स्टूडेंट्स दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हुए हैं।
9 अगस्त 2005 को जन्में जेईई एडवांस्ड रैंक 155 प्राप्तकर्ता अखिलेश अग्रवाल के अनुसार डाउट सॉल्विंग होने से टॉपिक पर पकड़ मजबूत होती है । इन्होंने एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट को सफलता के लिए चुना । इनके पिता निर्मल अग्रवाल एवं माता श्रीमती गोल्डी अग्रवाल हैं । जेईई एडवांस्ड में सक्सेस के लिए मैंने एलन फैकल्टीज की गाइडेंस के अनुसार ही तैयारी की थी। फिजिक्स और मैथ्स में थ्योरी क्लीयर करने के साथ ही प्रेक्टिस पर ज्यादा जोर दिया, जबकि कैमेस्ट्री में एनसीईआरटी सिलेबस पर पूरा फोकस करते हुए तैयारी की। सवालों की प्रेटिक्स बार-बार करता था। इससे कॉन्फिडेंस मजबूत हुआ। एलन की ओर से मिलने वाले मॉड्यूल्स व स्टडी मैटेरियल परफेक्ट होते हैं। मेरी सक्सेस में माता-पिता के साथ एलन की फैकल्टीज व मेंटोर्स का पूरा सहयोग है। ये समय-समय पर मुझे मोटिवेट करते रहते थे। जेईई की तैयारी एलन से करने का निर्णय मेरे लिए अच्छा था। वीकली टेस्ट से परफॉर्मेन्स में सुधार आता गया और नियमित डाउट सॉल्विंग होने से टॉपिक्स पर पकड़ मजबूत होती चली गई। अखिलेश अग्रवाल ने जेईई मेन 2023 की परीक्षा में 99.99 परसेन्टाइल स्कोर और मैथ्स मैं 100 परसेन्टाइल स्कोर कर ऑल इंडिया रैंक 107 हासिल की थी।
और भी

आईआईटी हैदराबाद आयोजित करेगा 'जेईई ओपन डे'

  • जानें क्या है खास
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद 20 और 21 जून को इच्छुक छात्रों के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिन्होंने आईआईटी में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन और एडवांस्ड) दी है। जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 18 जून, 2023 को आएगा।
IIT हैदराबाद के निदेशक बीएस मूर्ति ने बताया कि में "ओपन डे" छात्रों की उद्यमिता और नवाचार को समर्थन और प्रोत्साहित करने के लिए IIT हैदराबाद द्वारा की गई पहल को बढ़ावा देने के लिए है। cमूर्ति के अनुसार, उन्हें नए बीटेक कार्यक्रमों से भी परिचित कराया जाएगा जो उद्योग-केंद्रित हैं, इंटर्नशिप कार्यक्रम जो सेमेस्टर-लंबी इंटर्नशिप की अनुमति देते हैं, और बीटेक का ही नया पाठ्यक्रम जो पहले वर्ष से छात्रों में नवाचार और उद्यमिता कौशल विकसित करने पर केंद्रित है। 
20 जून, 2023 को यह आयोजन हाइब्रिड शैली में आयोजित किया जाएगा, जो व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों तरह की भागीदारी को सक्षम करेगा। यह कार्यक्रम रचनात्मक चर्चाओं में भाग लेने और दाखिला लेने के लिए विभिन्न स्थानों से जेईई एडवांस्ड के उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है। इसके बाद 'ओपन डे' केवल 21 जून को ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
IITH प्रतिभागियों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट और कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से, आसानी से इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करने और किसी भी घोषणाओं के बारे में अपडेट रहने के लिए अनुमति देते हुए आवश्यक लिंक प्रदान करेगा। वहीं, 24 जून, 2023 को, IIT मद्रास भी JEE Advanced उम्मीदवारों और उनके माता-पिता के लिए डेमो डे नामक एक समान कार्यक्रम की मेजबानी करेगा, जिसके दौरान काउंसलिंग और डेमो टूर की पेशकश की जाएगी।
और भी