फटा-फट खबरें

सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड के साथ शहर सूचना पर्ची भी जारी

  • नौ जून से परीक्षाएं
CUET PG 2023 Admit Card Out : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (CUET PG 2023) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पहले पंजीकृत उम्मीदवार अपना सीयूईटी पीजी 2023 हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी 2023 का हॉल टिकट लगभग 1.68 लाख उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है। जो 09, 10 और 11 जून को होने वाली परीक्षाओं में भाग लेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि आधिकारिक पोर्टल- cuet.nta.nic.in पर दर्ज करना होगा। इसके बाद ही सीयूईटी पीजी हॉल टिकट डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
CUET PG सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 09 जून से 11 जून तक होने वाली परीक्षाओं के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) सिटी इंटिमेशन स्लिप 2023 भी उपलब्ध करा दी है। शहर की सूचना पर्ची सीयूईटी पीजी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
CUET PG ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाएं।
सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
लॉग-इन क्रेडेंशियल्स आवेदन संख्या, जन्म तिथि का उपयोग करें।
सीयूईटी पीजी हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।
और भी

बीएचयू में स्नातक दाखिलों की हुई शुरुआत

जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में स्नातक (UG) पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET UG) देने वाले उम्मीदवार यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 26 जून, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर चलेगी।
बीएचयू में बीए सामान्य पाठ्यक्रम और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को न्यूनतम 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। विश्वविद्यालय केवल उन्हीं छात्रों का आवेदन स्वीकार करेगा, जो सीयूईटी यूजी 2023 में उपस्थित हुए हैं। सीयूईटी यूजी 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। वर्तमान में सीयूईटी यूजी का अंतिम चरण चल रहा है।
और भी

48 देशों के छात्रों को आधुनिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट

नई दिल्ली (आईएएनएस)। चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई के लिए जल्द ही रिवाइज व आधुनिक पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा। यह पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति और अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। आईसीएआई का यह संशोधित पाठ्यक्रम भारत समेत दुनिया भर के 48 देशों में मौजूद सीए के छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा जल्द ही इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) और दुनिया का सबसे मशहूर बी स्कूल हार्वर्ड बिजनेस स्कूल साथ मिलकर काम करेंगे। इस नई पहल का उद्देश्य सीए संस्थान के सदस्यों के लिए अनुकूलित शैक्षिक कार्यक्रम विकसित करना है।
अमेरिका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के साथ इस नई पहल की खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से ठीक पहले आई है। 21 से 24 जून की अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी का स्वागत व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे।
आईसीएआई के अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाती ने आईएएनएस को बताया, हम हार्वर्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन कर सकते हैं। आईसीएआई की केंद्रीय परिषद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के साथ यह समझौता ज्ञापन करने के लिए अधिकृत किया है। संस्थान ने अब अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय कैबिनेट को यह समझौता ज्ञापन भेजा है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
तलाती ने कहा कि इस कदम से पहले आईसीएआई नेपाल, ओमान, केन्या, तंजानिया, कुवैत, सऊदी अरब, नीदरलैंड, यूएई, अफगानिस्तान, रूस, पोलैंड, नाइजीरिया और मालदीव सहित कई देशों के साथ अलग-अलग समझौते कर चुका है।
वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंसी के संशोधित पाठ्यक्रम के मुद्दे पर तलाती ने कहा कि वर्तमान में आईसीएआई अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मानकों (आईईएस), राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा और प्रशिक्षण की योजना को संशोधित करने पर काम कर रहा है। शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना दुनिया भर के सभी सीए उम्मीदवारों के लिए होगी। आईसीएआई का यह पाठ्यक्रम भारत के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए भी होगा। सीए का यह नया पाठ्यक्रम दुनिया भर के 48 देशों तक पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंसी पाठ्यक्रम का समय-समय पर डिजाइन, विकसित और अद्यतन किया जाता है ताकि इस पेशे के सदस्य विश्व स्तर की वित्तीय क्षमता, सुशासन और प्रतिस्पर्धात्मकता के मूल्यवान ट्रस्टी बन सकें।
आईसीएआई के अनुसार, हार्वर्ड के साथ उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए एक विशिष्ट मॉड्यूल तैयार करने की योजना बनाई है। इस अंतरराष्ट्रीय पहल के माध्यम से भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए एक विशिष्ट कार्यक्रम होगा, यह कार्यक्रम चार सप्ताह की अवधि के साथ उपलब्ध होगा। नए डिजाइन किए गए कार्यक्रम में शिक्षार्थियों के लिए कई विकल्प होंगे। यह रेजिडेंशियल, वर्चुअल और हाइब्रिड मोड पर उपलब्ध होगा। हालांकि संस्थान का कहना है कि इसे केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा। आईसीएआई के अध्यक्ष ने कहा कि विशेष रूप से तैयार किया गया एक्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की प्रैक्टिस करने वालों और इंडस्ट्री में काम करने वाले सीए के लिए रहेगा।   -आईएएनएस
और भी

व्यापमं की परीक्षाओं के लिए आवेदन पूरी तरह निःशुल्क

  • व्यापमं की वेबसाईट पर अभ्यर्थियों को प्रोफाइल बनाने की सुविधा
  • बार-बार अपनी मूल जानकारी भरने की नहीं होगी जरूरत
  • 7 लाख 80 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने व्यापमं में बनाई अपनी प्रोफाइल
  • प्रोफाइल के माध्यम से अब तक 12 लाख 26 हजार से अधिक आवेदन पत्र भरे गए
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगातार रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली जा रही है। इससे प्रदेश के लाखों युवा उत्साहित है और भर्ती परीक्षाओं के लिए बढ़-चढ़कर आवेदन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा के अनुरूप अभ्यर्थी व्यापमं की परीक्षाओं के लिए निःशुल्क आवेदन कर पा रहे हैं। साथ ही ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने से अभ्यर्थियों को आवेदन करने में बड़ी आसानी हो रही है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा परीक्षार्थियों को प्रोफाइल बनाने की सुविधा दी गई है, अपनी प्रोफाइल के माध्यम से अभ्यर्थी अनेक परीक्षाओं के लिए आसानी से आवेदन भर सकेंगे। इस व्यवस्था से अभ्यर्थी को आवेदन करते समय बार-बार अपनी मूल जानकारी आवेदन में भरने की आवश्यकता नहीं होगी। युवाओं के हित में लिए गए इन फैसलों का सकारात्मक परिणाम यह है कि व्यापमं की वेबसाईट पर अब तक अभ्यर्थियों के 7 लाख 80 हजार 117 प्रोफाइल बन चुके हैं और इसके माध्यम से विभिन्न पदों के लिए 12 लाख 26 हजार आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं।
प्रोफाइल में ऑनलाईन सुधार के लिए 20 दिनों का समय
व्यापमं द्वारा ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए भी प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा वेबसाईट पर बनाए गए प्रोफाइल में त्रुटि होने की स्थिति में 20 दिनों के भीतर सुधारने का अवसर दिया जा रहा है। व्यापमं के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि आवेदन सुधारने की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद प्रोफाइल सुधारना उचित नहीं होगा, क्योंकि इससे आवेदन पत्र में गलती रह जाने की संभावना बनी रहेगी। 20 दिनों के भीतर प्रोफाइल में ऑनलाईन सुधार न करने पर अभ्यर्थी को व्यापमं आकर ऑफलाईन सुधार कराना होगा। साथ ही इन 20 दिनों में प्रोफाइल में ऑनलाईन सुधार न करने पर ही आवेदक को 200 रूपए देने होंगे और ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अभ्यर्थी आवेदन करने में पर्याप्त सावधानी बरतें और लापरवाही की वजह से सेवा में नियुक्ति के दौरान आने वाली समस्याओं से बच सकें।
गौरतलब है कि अब तक केवल 2 हजार 182 आवेदकों को ही व्यापमं आकर ऑफलाईन प्रोफाइल में त्रुटि सुधार की आवश्यकता पड़ी है, जो व्यापमं में आवेदकों द्वारा बनाए द्वारा प्रोफाइल का मात्र 0.002 प्रतिशत है।
व्यापमं में बने अभ्यर्थियों के प्रोफाइल जल्द जुड़ेंगे आधार से
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अभ्यर्थियों के प्रोफाइल को जल्द ही आधार से जोड़ने की सुविधा शुरू की जाएगी। इस व्यवस्था से किसी भी आवदेक को ऑफलाईन प्रोफाइल सुधारने के लिए व्यापमं आने की जरूरत नहीं होगी। आवेदक ऑनलाईन घर बैठे ही अपने प्रोफाइल में सुधार कर सकेंगे।
और भी

आईआईएससी बैंगलोर सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, NIRF ने जारी की रैंकिंग

NIRF Ranking : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार आईआईएससी, बैंगलोर को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का स्थान मिला है। इसके बाद जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया शामिल हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास ने लगातार पांचवें वर्ष राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क, 2023 में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में स्थान दिया गया है।
इंजीनियरिंग संस्थानों में आईआईटी मद्रास ने लगातार आठवें साल शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे को श्रेणी में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान दिया गया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस और हिंदू कॉलेज ने कॉलेजों में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है, इसके बाद प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई का स्थान है। आईआईएससी बेंगलुरु को अनुसंधान के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में स्थान दिया गया है, जबकि आईआईटी कानपुर को नवाचार के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है।
और भी

इन 8 कारणों से करने चाहिए ये कोर्स

  • BCA, B.Tech व अन्य ग्रेजुएट छात्र बना सकते हैं शानदार करियर
आज जिस गति से टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है उतनी ही तेजी से प्राइवेट सेक्टर जैसे मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, ई-कॉमर्स, सर्विस इंडस्ट्री इत्यादि में रोजगार के नए अवसरों का सृजन भी हो रहा है। सफलता डॉट कॉम ने Advance Digital Marketing और Master Digital Marketing में बढ़ते रोजगार अवसरों को ध्यान में रखते हुए बेहद ही वाजिब फीस में डिजिटल मार्केटिंग के कोर्सेज लांच किए हैं। इन कोर्सेस को अपने घर से ही मोबाइल पर पूरा किया जा सकता है। इन कोर्सेस की सबसे खास बात ये है कि इनमें दाखिला पाने के लिए किसी भी तरह की डिग्री की जरूरत नहीं होगी। इन कोर्सों को करने के बाद अब तक हजारों युवा कम समय में आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल कर चुके हैं।
लाखों के पैकेज के साथ शुरू हुआ कॅरिअर  
"नोएडा की प्रियांशी अग्रवाल ने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद Safalta के Digital Marketing कोर्स में एडमिशन लिया। कोर्स पूरा करने के बाद उन्हें शहर के ही HDFC बैंक में पहली नौकरी मिल गई।" 
"देहरादून की शैली श्रीवास्तव ने विज्ञान में स्नातक(बी.एससी) की। लेकिन उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिली। Safalta से Graphic Design Course करने के बाद ही नोएडा स्थित Bliss Marcom कंपनी में उन्हें पहली नौकरी मिली।
इन 8 कारणों से डिमांड में हैं ये स्किल्स
तेजी से बढ़ी है इनकी डिमांड- एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में करीब 69% कंपनियों को डिजिटल मार्केटर की तलाश है।
आकर्षक सैलरी: इन दिनों इंडस्ट्री में ऐसे प्रोफेशनल्स को आकर्षक सैलरी भी दी जा रही है। 
बड़े शहरों में जॉब: डिजिटल मार्केटर की सबसे अधिक मांग मेट्रो सिटी में है। इसलिए नौजवानों को बड़े शहरों में जाकर काम करने का मौका मिलता है। इसके अलावा युवा घर बैठे भी बड़ी कंपनियों में जॉब कर सकता है। 
विदेशों में नौकरी के अवसर- इन स्किल्स को सीखने के बाद न केवल देश, बल्कि विदेशों में भी युवाओं के लिए नौकरी पाने के कई रास्ते खुल रहे हैं।   
खुद का बिजनेस शुरू करने का मौका: डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी, क्रिएटिव एजेंसी, विज्ञापन एजेंसी जैसे कई बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते हैं।       
आसानी से करिअर शुरू करने का अवसर- इस सेक्टर में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण काम करने वाले कैंडिडेट्स की भारी डिमांड है जिसके चलते नए युवाओं को भी आसानी से जॉब मिल जाती है।  
सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बनने का मौका- किसी भी अन्य सेक्टर की तुलना में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता रहता है जिससे वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं।
पाएं विश्वस्तरीय सर्टिफिकेट- इन कोर्सेज को कम्प्लीट करने के बाद न सिर्फ सफलता का कम्प्लीशन सर्टिफिकेट मिलता है बल्कि गूगल, फेसबुक जैसे विश्वस्तरीय सर्टिफिकेट के लिए भी तैयार करता है। 
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस 
100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स 
8+ लाइव प्रोजेक्ट्स 
गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन 
एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास 
कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी 
100% Job गारंटी
150 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव + रिकॉर्डेड क्लासेज
3 महीने की On Job Training नोएडा में 
40 टूल्स ऑफ लर्निंग 
25 लाइव प्रोजेक्ट्स - केस स्टडीज
10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल 
Google सर्टिफिकेट
HubSpot सर्टिफिकेट
SEMrush सर्टिफिकेट  
जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन 
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर सेशन 
गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा
सफलता के साथ ऐसे बनाएं अपना कॅरिअर 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में कॅरिअर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेज के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही कॅरिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं। 
और भी

IIT JEE Advanced 2023 : जेईई एडवांस्ड परीक्षा कल

  • पढ़ें दिशा-निर्देश और आखिरी समय में ऐसे करें रिवीजन
IIT JEE Advanced 2023 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) की ओर से जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 4 जून, 2023  को किया जा रहा है। परीक्षा देश भर में निर्धारित केंद्रों पर दो पारी में पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षाएं क्रमश: सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होंगी। इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए कुल 1.95 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 44,000 लड़कियां हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा में अब कुछ ही समय बचा है तो ऐसे में परीक्षा से जुड़े कुछ अहम टिप्स जिनकी मदद से आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। आईआईटी, गुवाहाटी (IIT) की ओर से जेईई- एडवांस्ड (JEE Advanced 2023) टेस्ट के लिए सोमवार, 29 मई 2023 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। JEE एडवांस्ड हॉल टिकट 2023 को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा के दिशा-निर्देशों को एडमिट कार्ड पर ही रेखांकित किया गया है, आइए जानते हैं... 
सिलेबस पर रहे फोकस्ड तो मॉक टेस्ट है जरूरी
JEE Advanced 2023 परीक्षा में भाग ले रहे छात्र आखिरी समय में सिलेबस को अच्छे से देख लें। जिन टॉपिक्स पर कम ध्यान दिया है उन्हें एक बार रिवाइज कर लें। उम्मीदवार बीते साल के प्रश्नों को सॉल्व भी करें ताकि परीक्षा की जटिलता का अंदाजा हो। उम्मीदवार जितना हो सके मॉक टेस्ट को सॉल्व करने की कोशिश करें। इससे उन्हें परीक्षा का प्रश्नों और अपनी तैयारी दोनों का ही अंदाजा हो जाएगा। साथ ही साथ छात्र का प्रति प्रश्न लगने वाला समय भी बचेगा।
कुछ नया न शुरू करें
JEE Advanced 2023 परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार अब किसी नई पुस्तक या टॉपिक को पढ़ना शुरू न करें। ऐसे में ध्यान बंटने का खतरा है। छात्र जिन टॉपिक्स को पूरा कर चुके हैं उन्हें रिवाइज करना शुरू कर दें। अपने टाइम को मैनेज करें और सभी जरूरी टॉपिक्स पर एक नजर दौड़ा लें। जेईई एडवांस्ड में भाग ले रहे छात्र परीक्षा के आखिरी समय में अपनी सेहत का खास ख्याल रखें। समय से सोए, समय पर अच्छा खाना खाएं और तनाव तो बिल्कुल भी न लें। तनाव होने पर अच्छे गाने सुने। परीक्षा के समय ऐसा कुछ भी न करें जिससे आपकी तबीयत पर असर पड़े।
परीक्षा दिवस दिशा-निर्देश
वैध, मूल फोटो पहचान पत्र के साथ डाउनलोड किए गए जेईई एडवांस्ड प्रवेश पत्र की एक मुद्रित प्रति अपने पास रखें।
परीक्षा कक्ष के अंदर केवल पेन, पेंसिल, पारदर्शी बोतल में पानी, डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड और एक मूल फोटो पहचान पत्र लेकर आएं।
प्रवेश पत्र में विशिष्ट निर्देश होते हैं, और उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर पहले से ही पहुंचना चाहिए। परीक्षा केंद्र सुबह सात बजे खुलेंगे।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर लॉग ऑन करें।
होम पेज पर 'जेईई एडवांस्ड 2023 एडमिट कार्ड' पर क्लिक करें।
अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
अब आपका जेईई एडवांस्ड 2023 एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे अपने डिवाइस में सेव करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
और भी

स्किल डेवलपमेंट से दूर होगी बेरोजगारी, इस कोर्स से बनें मार्केटिंग एक्सपर्ट

बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट का कोर्स काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आज बड़ी से लेकर छोटी कंपनियों तक में डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग जैसे काम जानने वाले लोगों की काफी जरूरत है और इस फील्ड में रोजगार के काफी अवसर उपलब्ध हैं। एक स्टडी के मुताबिक डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड की नौकरियां आज टॉप 10 डिमांड वाली जॉब्स में शामिल हैं और भविष्य में इनमें 25 से 30 फीसदी की दर से वृद्धि की भी उम्मीद है। इसलिए यह फील्ड युवाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है और उनकी बेरोजगारी की समस्या को दूर करके उन्हें एक अच्छी नौकरी दिला सकता है। देश विदेश में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता डॉट कॉम ने अब देश के युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग में दक्ष बनाने के लिए एक खास कोर्स की शुरुआत भी की है। आप इस लिंक Digital Marketing Course पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में अपना शानदार कॅरिअर बना सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स दूर कर सकता है आपकी बेरोजगारी
सफलता द्वारा शुरू किया गया खास डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को दूर कर सकता है और साथ ही उन्हें इस फील्ड में एक शानदार कॅरिअर बनाने का भी अवसर देता है। दरअसल भारत में 2025 तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या 95 करोड़ से भी अधिक हो जाने की संभावना है। साथ ही 5जी सर्विसेज की लांचिंग के साथ इस फील्ड में और भी कस्टमर तैयार होंगे। इससे डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया और भी बढ़ेगी और भविष्य में इसमें रोजगार के और भी अवसर उत्पन्न होंगे। इसलिए डिजिटल मार्कटिंग का कोर्स आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है और आपको एक अच्छी जॉब दिलवा सकता है।
सफलता के इस कोर्स के साथ डिजिटल मार्केटिंग में बनें एक्सपर्ट 
डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में एक्सपर्ट बनने के लिए आप सफलता के खास शॉर्ट टर्म कोर्स की मदद कर लेते हैं। इस खास कोर्स में आपको डिजिटल मार्केटिंग की सभी बेसिक बातों से परिचित कराया जाता है और गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरियंस्ड फैकल्टीज से पढ़ने का मौका मिलता है। साथ ही आपको सीखने के लिए 9 मॉड्यूल्स और 20 से भी अधिक लर्निंग टूल्स उपलब्ध कराये जाते हैं। इस कोर्स में आपको इंटरव्यू की भी तैयारी कराई जाती है। इसके अलावा आपको एक्सपर्ट फैकल्टीज से सीखने का मौका तथा इनके मास्टर क्लास सेशन्स में भी शामिल होने का मौका मिलता है। डिजिटल मार्केटिंग के लिए सफलता द्वारा शुरू किए गए इस खास कोर्स में किसी भी उम्र के युवा एडमिशन ले सकते हैं। आप ऊपर दिए गए Digital Marketing Course के लिंक पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं।
सफलता के साथ करें कॅरिअर प्लान 
अगर आप भी 12वीं या ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने कॅरिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद आपको सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही कॅरिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
और भी

MP Board : 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, जानें पास प्रतिशत और टॉपर

मध्य प्रदेश बोर्ड  ने आज यानी 25 मई गुरुवार को 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। इस साल एमपी में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। जिनका रिजल्ट बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है।
10वीं की परीक्षा में कुल 946335 परीक्षार्थी शामिल हुए. नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 815364 है। 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी पास हुए। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.26 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47 रहा है। 
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के आंकड़े- कक्षा 12 में पंजीकृत छात्रों की संख्या- 729426, कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या -727044, कक्षा 12वीं में पास छात्र 401366, कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत: 55.28 रहा है
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के आंकड़े-
कक्षा 10 में पंजीकृत छात्रों की संख्या- 820014
कक्षा 10वीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या - 815364
कक्षा 10वीं में पास छात्र 515955
कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत: 63.29 रहा है
10वीं और 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी-
स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं। 10वीं का परीक्षा परिणाम 63.29% रहा है। छात्रों में 60.26% रहा और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47% रहा है। वहीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम 55.28% रहा। लड़के 52% सफल रहा। 58.75 फीसदी छात्राएं सफल रहीं। 
10वीं के टॉपर्स-
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में नंदानगर इंदौर की रहने वाली मृदुल पाल ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इंदौर की प्राची गढ़वाल, सीधी की कीर्तिप्रभा मिश्र और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी हैं। जबकि तीसरे स्थान पर उमरिया से अनुभव गुप्ता, अकोदिया से अभिषेक परमार, टीकमगढ़ से उन्नति अग्रवाल, छतरपुर की आस्था सिंह राजपूत, डबरा की राधा साहू, ग्वालियर की सुदीक्षा कटारे और बालाघाट की प्रिया ठाकरे हैं।
12वीं के टॉपर्स-
एमपी बोर्ड 12वीं कला संकाय में मौली नेमा ने टॉप किया है। गणित और विज्ञान में नारायण शर्मा, कॉमर्स में प्रिंसी खेमसारा, बायोलॉजी में विकास द्विवेदी ने टॉप किया है। शिक्षा मंत्री ने सभी टॉपरों को बधाई दी है। 
ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- mpresults.nic.in पर जाएं।
एमपीबीएसई एचएससी कक्षा 10 या एचएसएससी कक्षा 12 परीक्षा परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें
अपना एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर डालें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम 2023 की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
रिजल्ट डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
 
और भी

ये हैं UPSC सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर

जानिए कैसे मिली इन्हें सफलता...
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी की इशिता किशोर ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है। इस बार टॉप 10 में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है। आइए जानते टॉपर्स के बारे में...
इशिता किशोर-
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा इशिता किशोर ने टॉप किया है। डीयू से बीए ऑनर्स की पढ़ाई कर चुकीं इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। इशिता ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना है। इशिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में बताया कि परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बहुत मेहनत की थी और जब इसका फल मिला बहुत खुशी भी हुई। तैयारी बहुत लम्बी थी, प्री, मेन्स और इंटरव्यू के लिए अलग-अलग तरह की मेहनत की जरूरत होती है। मेहनत करते रहना चाहिए और खुद पर विश्वास रखना चाहिए।
गरिमा लोहिया-
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम की घोषण कर दी है। बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली गरिमा लोहिया ने पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस बार टॉप 10 में देश की बेटियों ने जगह बनाई है। अमर उजाला से खास बातचीत में गरिमा ने बताया कि उन्होंने बक्सर में रह कर ही तैयारी की। इतनी अच्छी रैंक आएगी, इसकी उम्मीद नहीं थी। कोरोना के दौरान कोचिंग नहीं कर सकती थी। इसलिए ऑनलाइन कोर्सेस से ही तैयारी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने खासतौर पर अपनी मां को दिया। 
स्मृति मिश्रा-
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें टॉप-4 रैंक तक बेटियों ने ही बाजी मारी है। चौथे स्थान पर रहने वाली प्रयागराज की स्मृति मिश्रा ने आगरा से 12वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद वह दिल्ली आ गईं। यहां मिरिंडा कॉलेज से उन्होंने बीएससी की पढ़ाई की। अब डीयू से ही लॉ की पढ़ाई कर रहीं हैं। स्मृति मिश्रा कहती है, 'मैंने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि मुझे आठ घंटे पढ़ना है या 10 घंटे। मैं हमेशा टॉपिक तय करती थी। उसी के हिसाब से आगे पढ़ाई करती थी। मेरा फोकस रहता था कि आज मुझे ये टॉपिक खत्म करना है। उसी के हिसाब से मैं पढ़ाई करती थी।' स्मृति आगे कहती हैं, 'पढ़ाई पर फोकस करने के लिए मैंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। केवल व्हाट्सएप के जरिए ही अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जुड़ी रहती थी।' स्मृति मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा बरेली में सीओ सेकेंड के पद पर तैनात हैं। राजकुमार मिश्रा ने इंस्पेक्टर से डीएसपी तक का सफर तय किया है।
गहना नव्या जेम्स-
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम में केरल की गहना नव्या जेम्स ने छठी रैंक हासिल की है। गहना नव्या जेम्स ने मंगलवार को कहा कि लोक सेवक बनना उनका बचपन का सपना और महत्वाकांक्षा थी, लेकिन इस उच्च रैंक की कभी उम्मीद नहीं की थी। अप्रत्याशित उपलब्धि पर अपनी खुशी छुपाए बिना पीएचडी की छात्रा जेम्स ने कहा कि वह प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए किसी कोचिंग में नहीं गई। दक्षिणी जिले के पाला की रहने वाली जेम्स के पिता प्रोफेसर सीके जेम्स थॉमस कॉलेज से सेवानिवृत्त हैं। गहना नव्या जेम्स, जापान में भारतीय राजदूत IFS अधिकारी सिबी जॉर्ज की भतीजी भी हैं।

 

और भी

प. बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 89.25 प्रतिशत छात्र हुए सफल

पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने आज, 24 मई, 2023 को पश्चिम बंगाल 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12वीं का रिजल्ट 2023 घोषित किया गया है। WB HS परिणाम 2023 लिंक आधिकारिक वेबसाइट- wbresults.nic.in, wbchse.wb.gov.in पर सक्रिय हो जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करके WBCHSE परिणाम 2023 देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
पश्चिम बंगाल कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2023 में इस बार कुल 89.25 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है। इसमें 81.26 प्रतिशत लड़कियां, जबकि 91.86 प्रतिशत लड़कों ने सफलता पाई है। पिछले साल 88.44 प्रतिशत बच्चे सल हुए थे, जो इस बार 0.1 प्रतिशत ज्यादा है।
पिछले साल, कक्षा 12 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.44% था। लड़के लड़कियों से आगे थे, क्योंकि उन्होंने 90.19 प्रतिशत सफलता हासिल किया था, जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.19 था। आदिशा देबशर्मा ने परीक्षा में टॉप किया था और सयांदीप सामंत ने रैंक 2 हासिल की थी। पिछले साल शीर्ष 10 पदों में कुल 272 छात्रों को स्थान मिला।
West Bengal HS टॉपर
रैंक 1: सुभ्रांशु सरकार
रैंक 2: सुषमा खान, अबू समाह
रैंक 3: चंद्रबिंदू मैती, अनसुआ साहा, पियाली दास, श्रेया मल्लिक
रैंक 4: श्रीजिता बसाक, नरेंद्रनाथ बनर्जी, प्रेयोना पाल
रैंक 5: कौस्तभ कुंडू, ऋषिता सिन्हा महापात्रा, दीप्तर्गा दास, अंकिता घोराई, अनन्या सामंत
WB बोर्ड कक्षा 12वीं उर्दू के टॉपर मोहम्मद आसन हैं। आसन ने 500 में से 486 अंक हासिल किए हैं। पास प्रतिशत 97.2% रहा है
WBCHSE के अध्यक्ष, चिरंजीब भट्टाचार्जी ने WB कक्षा 12 के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, बोर्ड ने छात्रों को मोबाइल डिवाइस ले जाने से रोकने के लिए RFD हैंड-हेल्ड डिवाइस और मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया। स्कूलों को डब्ल्यूबी परिणाम मार्कशीट और प्रमाण पत्र देने के लिए 55 वितरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - wbresults.nic.in या wbchse.wb.gov.in पर जाएं। 
पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
पश्चिम बंगाल एचएस परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अब इसे डाउनलोड कर लें। 
और भी

कल जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

मध्यप्रदेश बोर्ड कल यानी 25 मई गुरुवार को 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करेगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा।
परिणामों के साथ, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के स्ट्रीम के अनुसार और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत और लड़कों और लड़कियों में से प्रत्येक श्रेणी के लिए भी टॉपर का नाम घोषित किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद, इसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। छात्रों को अपनी मार्क शीट कम स्कोर कार्ड डाउनलोड करना होगा और विवरण की जांच करनी होगी।  
नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। एमपी बोर्ड ने एक मार्च, 2023 से 27 मार्च, 2023 तक कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी और कक्षा 12वीं की परीक्षा दो मार्च, 2023 से पांच अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी। 
और भी

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित

हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 65.46 प्रतिशत तथा हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम 54.09 प्रतिशत रहा
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए गए। हाई स्कूल का परीक्षाफल प्रतिशत 54.09 तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परीक्षाफल प्रतिशत 65.46 रहा। हाई स्कूल परीक्षा में कुल 37 हजार 471 छात्रों का पंजीयन हुआ था। इस 34 हजार 161 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 34 हजार 132 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी 18 हजार 465 रहे। 29 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है। हाई स्कूल परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में 4 हजार 13 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 7 हजार 320 विद्यार्थी तथा तृतीय श्रेणी 6 हजार 923 विद्यार्थी से उत्तीर्ण हुए। कुल 18 हजार 465 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 65 हजार 557 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ था। इसमें 62 हजार 51 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 57 हजार 105 परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इनमें 9 हजार 653 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 15 हजार 180 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से तथा 11 हजार 801 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कुल 37 हजार 383 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में 4 हजार 883 विद्यार्थी आरटीडी योजनांतर्गत अवसर परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 63 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है।
उक्त परीक्षा परिणाम छात्र वेबसाईट https://www.sos.cg.nic.in/ एवं http://www.result.cg.nic.in में प्राप्त कर सकते हैं एवं अनुत्तीर्ण छात्र आगामी परीक्षा के आवेदन फार्म अपने अध्ययन केन्द्र में जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
और भी

रायपुर में 25 मई को होगी भृत्य पद की ईमला परीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय नवा रायपुर और सीजी पीएससी के भृत्य पद के द्वितीय चरण की परीक्षा शुद्धलेखन (ईमला) का आयोजन परीक्षा केंद्र जेआर दानी शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल कालीबाड़ी चौक रायपुर में 25 मई 2023 गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया है।
वर्ष 2022-23 के ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का भुगतान भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा डायरेक्ट बेनिफिसरी ट्रांसफर के माध्यम से किया जा रहा है। इस योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के बैंक खाता क्रमांक को आधार से सीडिंग एवं एनपीसीआई मैपिंग एनेबल होने के पश्चात् ही विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति राशि हस्तांतरित की जाएगी। जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कॉलेज, आई.टी.आई. एवं पालीटेक्निक के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारियों को निर्देशित करते हुए संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करने के लिए बैंक खाता को अंतिम तिथि 24 मई 2023 तक आधार सिडिंग कराने कहा गया है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कालेज स्तर) का पंजीयन/स्वीकृति एवं भुगतान विभागीय पोर्टलhttps://postmatric-scholarship.cg.nic.in/के माध्यम से किया जा रहा है। भारत सरकार के नियमानुसार विद्यार्थियों को पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों का बैंक खाते का आधार से सीडिंग होना अनिवार्य है। विद्यार्थियों के बैंक खाते का आधार सीडिंग नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना संभव नहीं हो रहा है। वर्ष 2022-23 के ऐसे विद्यार्थी जिनका छात्रवृत्ति भुगतान नहीं हुआ है वे तत्काल अपना व्यक्तिगत बैंक खाता को आधार सीडिंग कराकर 24 मई 2023 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कलेक्टोरेट परिसर सारंगढ़ में संपर्क कर सकते है। निर्धारित समयावधि तक आधार सीडिंग की जानकारी नहीं दिए जाने की दशा में संबंधितों को छात्रवृत्ति भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा।
और भी

सफलता संग डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं कॅरिअर

  • मंदी में भी नहीं होगी नौकरी की कमी
बेरोजगारी की समस्या से त्रस्त युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। युवाओं के बीच बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए सफलता डॉट कॉम ने बेहद ही कम कीमतों में एक खास कोर्स लांच किया है। आजडिजिटल मार्केटिंग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और इस फील्ड में रोजगार के जबरदस्त मौके हैं। आज पूरी दुनिया डिजिटिलाइजेशन की ओर बढ़ रही हैं और कंपनियां अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए काफीसंख्या में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स को हायर कर रही हैं। डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की नौकरी अभी टॉप 10 डिमांड्स वाली नौकरियों में शामिल है। साथ ही डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की डिमांड हर साल25 से 30 फीसदी की दर से बढ़ रही है। देश विदेश में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता डॉट कॉम ने अब देश के युवाओं को डिजिटलमार्केटिंग में दक्ष बनाने के लिए इस खास कोर्स की शुरुआत की है। आप इस लिंक Digital Marketing Course पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में अपना कॅरिअर बना सकते हैं।
मंदी में भी नहीं है नौकरियों की कमी होने की उम्मीद-
दुनिया भर में फिर से मंदी के काले बादल छाने लगे हैं। हालांकि डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स करने वाले युवाओं के लिए राहत की बात यह है कि इस फील्ड में आने वाले कई सालों तक नौकरियों की कमी नहीं होनेजा रही है। दरअसल भारत में 2025 तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या 95 करोड़ से भी अधिक हो जाने की संभावना है। साथ ही 5जी सर्विसेज की लांचिंग के साथ इस फील्ड में और भी कस्टमर तैयार होंगे। इससेडिजिटल मार्केटिंग की दुनिया और भी बढ़ेगी और भविष्य में इसमें रोजगार के और भी अवसर उत्पन्न होंगे। इसलिए डिजिटल मार्कटिंग का कोर्स आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है और आपको एक अच्छीजॉब दिलवा सकता है।
सफलता के साथ सीखें डिजिटल मार्केटिंग-
सफलता के द्वारा शुरू किए गए खास Digital Marketing Course में आपको डिजिटल मार्केटिंग की सभी बेसिक बातों से परिचित कराया जाता है और गूगल सर्टिफाइड एक्सपीरियंसड फैकल्टीज से पढ़ने का मौका मिलता है। साथ ही आपको सीखने के लिए 10 मॉड्यूल्स और 20 से भी अधिक लर्निंग टूल्स उपलब्ध कराया जाता है। इस कोर्स में आपको इंटरव्यू की भी तैयारी कराई जाती है। इसके अलावा आपकोएक्सपर्ट फैकल्टीज से सीखने का मौका तथा इनके मास्टर क्लास सेशन्स में भी शामिल होने का मौका मिलता है। डिजिटल मार्केटिंग के लिए सफलता द्वारा शुरू किए गए इस कोर्स की खास बात यह है कि इसमेंकिसी भी उम्र के युवा एडमिशन ले सकते हैं और इसके लिए किसी खास डिग्री का होना भी जरूरी नहीं है तो देर किस बात की आज ही इस कोर्स से जुड़े और डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में अपनी एक अलगपहचान बनाएं। आप ऊपर दिए गए Digital Marketing Course के लिंक पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं।
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर-
अगर आप ग्रेजुएशन में हैं या ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने कॅरिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता  ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद आपको सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही कॅरिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में सफलता ऐप डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
और भी

यूपीएससी सीएसई का रिजल्ट जारी, जानें कौन-कौन रहा टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। परीक्षा में इशिता किशोर ने AIR 1 रैंक हासिल की है। उसके बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा रहीं।
इतने उम्मीदवारों का चयन-
यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से  263 एससी से 154 तथा एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं।
आईएएस के लिए 180 शॉर्टलिस्ट-
आईएएस के पद पर चयन के लिए 180 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जबकि 178 उम्मीदवारों की रिजर्व सूची भी तैयार की गई है।
UPSC CSE Result ऐसे करें चेक-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें UPSC CSE मुख्य परिणाम 2022 (अंतिम) लिखा हो।
अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
पीडीएफ फाइल में यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य अंतिम परिणाम 2022 होगा।
मेरिट लिस्ट चेक करें और उसे डाउनलोड करें
UPSC CSE 2022 टॉपरों की सूची-
इशिता किशोर
गरिमा लोहिया
उमा हरति एन
स्मृति मिश्रा
मयूर हजारिका
गहना नव्या जेम्स
वसीम अहमद भट
अनिरूद्ध यादव 
कनिका गोयल
राहुल श्रीवास्तव
और भी

उत्तराखंड सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में 62 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर

देहरादून (आईएएनएस)। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के बाद हुई पहली सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में अब लगता है कि युवाओं का विश्वास नहीं रहा है। यही कारण है कि पेपर लीक के बाद हुई पहली सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में 62 प्रतिशत अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। इस परीक्षा के लिए 25,806 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से सभी केंद्रों पर कुल 9,939 यानी कुल 37.9 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए। परीक्षा से 15,867 (62.10 प्रतिशत) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पेपर लीक मामले के महज 10 माह के बाद ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा कराई, जिसमें 62 फीसदी अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। आयोग ने यह परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की।
रविवार को आयोग ने अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल और पौड़ी में 62 केंद्रों पर सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे की पाली में किया। परीक्षा के लिए 25,806 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से सभी केंद्रों पर कुल 9,939 यानी कुल 37.9 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए। परीक्षा से 15,867 (62.10 प्रतिशत) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई।
अल्मोड़ा में सात केंद्रों पर 2,315 में से 760 ने परीक्षा दी। देहरादून में 34 केंद्रों पर 15,642 में से 6,159 ने परीक्षा दी। नैनीताल में 12 केंद्रों पर 5,628 में से 2,359 ने और पौड़ी गढ़वाल में नौ केंद्रों पर 2,221 में से 661 ने परीक्षा दी। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की गैरहाजिरी के पीछे पूर्व में परीक्षा का पेपर लीक के अलावा इस बार की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को भी वजह माना जा रहा है। हालांकि, आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शिता, निष्पक्षता से हुई है।
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्षता बनाए रखने के लिए बॉयोमीट्रिक हाजिरी ली गई। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा हुई। सभी केंद्रों में जैमर लगाए गए थे। पुलिस ने मेटल डिटेक्टर से सभी अभ्यर्थियों की जांच करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया। पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग ने संयुक्त तौर पर परीक्षा कराने में जिम्मेदारी निभाई। आयोग अध्यक्ष के मुताबिक, अब आगामी सभी परीक्षाएं इसी पैटर्न पर की जाएंगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि, स्नातक स्तरीय सहित कई परीक्षाओं के पेपर लीक होने के महज 10 माह के बाद ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मजबूती से खड़ा हो गया है। आयोग ने पूर्व में 33 पदों के लिए यह परीक्षा 26 सितंबर 2021 को 107 केंद्रों पर कराई थी। इसमें 36,533 में से 25,806 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका पेपर लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी। आयोग की आखिरी परीक्षा 31 जुलाई 2022 को पुलिस दूरसंचार भर्ती की हुई थी। उसके बाद से पेपर लीक प्रकरण सामने आने से आयोग की परीक्षाएं अटकी हुई थीं। हमने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पेपर लीक प्रकरण के 10 माह बाद ही दोबारा परीक्षा कराई है। परीक्षा के लिए आयोग ने व्यापक स्तर पर आंतरिक सुधार किए, जिनमें कार्मिक प्रबंधन के साथ ही आंतरिक ढांचे और व्यवस्थाओं में सुधार शामिल है। भविष्य में होने वाली परीक्षाएं इसी पैटर्न पर कराई जाएंगी।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रक्षक (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) भर्ती परीक्षा कराने के बाद देर रात को इसकी उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि इस उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थी 24 मई तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियां दर्ज कराने के लिए वेबसाइट पर 22 मई की सुबह से लिंक जारी किया जाएगा। आपत्ति के लिए अभ्यर्थी को प्रश्न, उत्तर की आपत्ति, प्रत्यावेदन, साक्ष्य अपलोड करना होगा। 24 मई के बाद किसी भी आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके बाद आयोग इस परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। आपत्ति व उत्तर कुंजी देखने के लिए आयोग की वेबसाइट 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसएसएससी डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन' पर लिंक उपलब्ध है।
और भी

सीयूईटी-यूजी : पहले दिन 2,65,248 उम्मीदवार उपस्थित

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)-यूजी 2023 के पहले दिन 76 फीसद उपस्थिति दर्ज की गई। 2,65,248 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रमुख एम. जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। परीक्षा रविवार से शुरू हुई। सीयूईटी-यूजी चरण एक 271 शहरों और 447 से अधिक केंद्रों में 21 से 25 मई तक आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। शिफ्ट 1 में निर्धारित उम्मीदवारों की कुल संख्या 87,879 थी; दूसरी पाली में 87,903 छात्रों ने परीक्षा दी और तीसरी पाली में 458 केंद्रों पर 89,466 छात्रों ने परीक्षा दी।
यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार के अनुसार सीयूईटी-यूजी की पहले दिन उपस्थिति 76 प्रतिशत थी, जो पिछले साल की तुलना में महत्वपूर्ण उछाल है, जो लगभग 62 प्रतिशत थी।
दो प्रतिशत केंद्रों (450 में से लगभग 12) में परीक्षा निर्धारित समय से देरी से शुरू हुई, लेकिन सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
यूजीसी के मुताबिक, छात्रों को एडमिट कार्ड में क्रमवार तरीके से केंद्र में प्रवेश करने की सूचना दी गई थी। कुमार के मुताबिक लेकिन कुछ केंद्रों में, चूंकि वे देर से आए थे, इसलिए भीड़ थी और परीक्षा शुरू होने में देरी हुई। हमने अब ऐसी स्थितियों को रोकने के लिए प्रशासनिक उपाय किए हैं।
उन्होंने कहा, हमने उम्मीदवारों और उनके माता-पिता, अभिभावकों के लिए पानी, जलपान, और ढके हुए आश्रय, प्रतीक्षा क्षेत्र जैसी बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान की हैं।
दूसरे चरण (25-28 मई) के लिए, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी 22 मई की देर रात या 23 मई तक प्रवेश पत्र प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। वे तीसरे चरण (29 मई - 2जून) के लिए शहर की सूचना पर्चियों की घोषणा 23 मई को करेंगे।
और भी