फटा-फट खबरें

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के संबंध में ग्रामीणों को दी गयी आवश्यक जानकारी

कोरिया। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिला कोरिया में जनपद पंचायत सोनहत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़ार में योजना के संबंध में जन-जागरूकता हेतु उन्नमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बुड़ार के अतिरिक्त ग्राम पंचायत सलगवांकला, ओदारी एवं कुशहा इत्यादि ग्रामों से लगभग 150 से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन योजनांतर्गत जिला पंचायत में पदस्थ आवास समन्वयक श्री उपेन्द्र कुमार एवं जनपद पंचायत सोनहत में पदस्थ विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती छाया सक्सेना द्वारा पंचायत सचिव के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें आवास समन्वयक, श्री उपेन्द्र कुमार द्वारा उपस्थित लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। ग्रामीणों को योजनांतर्गत किस्तों के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली राशि, पहली किश्त की राशि प्राप्त होने के उपरांत किस स्तर पर आवास निर्मित किए जाने के प्रावधान है, साथ ही यह भी बताया गया कि 90 दिवस के भीतर आवास तैयार करना होता है। प्रत्येक स्तर पर मनरेगा मजदूरी के प्रावधान भी है तथा शासन द्वारा जारी राशि पूर्णतः अनुदान के रूप में प्राप्त होती है, जिसके लिए कहीं भी किसी प्रकार शुल्क नहीं लिया जाता है, इसके अतिरिक्त हितग्राहियों के द्वारा पूछे गए कई सवालों का उत्तर देकर योजनांतर्गत उनके कई संशयों को दूर किया गया।
इसी तरह जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत बोडेमुड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों का उन्मुखीकरण का कार्यक्रम कराया गया जिसमें बोड़ेमुड़ा, रतनपुर, कोटेया, पेंड्री और धनपुर के हितग्राही सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में योजना के संबंध में लगातार उन्मुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिससे पात्र हितग्राहियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
और भी

जानिये नेताजी सुभाष चंद्र बोस की खास बाते, जो आज भी है प्रेरणास्त्रोत

नईदिल्ली@डेस्क: भारत में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वीं जयंती मनाई जा रही है.इस मौके पर आपको जनना चाहिए कि देश की जंग-ए- आजादी में क्या मुख्य भूमिका रही.नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 2021 से पराक्रम दिवस के तौर पर मनाई जा रही है।नेताजी के जीवन के सिद्धांत और कठोर त्याग भी भारत के प्रत्येक नागरि के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा....! जय हिन्द। जैसे जोशीले नारों से आजादी के संघर्ष में नई ऊर्जा पैदा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस उन्होंने सिंगापुर के टाउन हाल के सामने सुप्रीम कमांडर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) को संबोधित करते हुए 'दिल्ली चलो' का नारा दिया था।उन्होंने ही गांधीजी को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था।

READ ALSO 

पराक्रम दिवस : "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा देने वाले सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर....पढ़िए ये खबर

 उनकी खास बातें जो लोगो के बनी प्रेरणास्त्रोत

Ø  नेताजी सुभाष चंद्र बोस बचपन के दिनों से ही एक विलक्षण छात्र थेऔर अतुलनीय राष्ट्रप्रेमी भी। भारतीय सिविल सेवा परीक्षा भी पहले प्रयास में पास कर ली थी। सिविल सेवा परीक्षा में उनकी रैंक चौथा था लेकिन आजादी की जंग में शामिल होने के लिए उन्होंने भारतीय सिविल सेवा की आरामदेह नौकरी ठुकरा दी थी। जलियांवाला बाग हत्याकांड ने उन्हें इस कदर विचलित कर दिया कि,वे भारत की आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे। नेताजी के कॉलेज के दिनों में एक अंग्रेजी शिक्षक के भारतीयों को लेकर आपत्तिजनक बयान पर उन्होंने खासा विरोध कियाजिसकी वजह से उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया था। 1921 से 1941 के बीच नेताजी को भारत के अलग-अलग जेलों में 11 बार कैद में रखा गया था।

 Ø 1941 में उन्हें एक घर में नजरबंद करके रखा गया थाजहां से वे भाग निकले थे। नेताजी कार से कोलकाता से गोमो के लिए निकल पड़े थे। वहां से वे ट्रेन से पेशावर के लिए चले गए थे और वहां से वह काबुल - पहुंचे और फिर काबुल से जर्मनी रवाना हुए जहां उनकी मुलाकात अडॉल्फ हिटलर से हुई। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1सितंबर 1942 उन्होंने इंडियन नेशनल आर्मी (INA) की स्थापना की थी जिसमें करीब 43000 सैनिक थे

  • 1943 में बर्लिन में रहते हुए नेताजी ने आजाद हिंद रेडियो और फ्री इंडिया सेंटर की स्थापना की थी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस महात्मा गांधी की कई बातों और विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते थेऔर इस पर उनका मानना था कि हिंसक प्रयास के बिना भारत को आजादी नहीं मिलेगी। नेताजी का ऐसा मानना था कि अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने के लिए एक सशस्त्र क्रांति की जरूरत है।
  •   21 अक्टूबर 1943 को बोस ने आज़ाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार बनाई जिसे जर्मनीजापानफ़िलीपीन्सकोरियाचीनइटलीमान्चुको और आयरलैंड सहित 11 देशो की सरकारों ने मान्यता दी थी। जापान ने अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह इस अस्थायी सरकार को दे दिए। सुभाष उन द्वीपों में गए और उनका नया नामकरण किया।
  • 1944 को आज़ाद हिंद फौज ने अंग्रेजों पर दोबारा आक्रमण किया और कुछ भारतीय प्रदेशों को अंग्रेजों से मुक्त भी करा लिया। कोहिमा का युद्ध 4 अप्रैल 1944 से 22 जून 1944 तक लड़ा गया एक भयंकर युद्ध था। इस युद्ध में जापानी सेना को पीछे हटना पड़ा था और यही एक महत्वपूर्ण मोड़ सिद्ध हुआ।
  •  जुलाई 1944 को उन्होंने रंगून रेडियो स्टेशन से महात्मा गांधी के नाम एक प्रसारण जारी किया जिसमें उन्होंने इस निर्णायक युद्ध में विजय के लिए उनका आशीर्वाद और शुभ कामनाएँ मांगी.

और भी

इस फिल्म ने Critics Choice Awards 2023 जीतकर देश का नाम किया रौशन

लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। एजेंसी . दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने दो अवॉर्ड जीतकर देश का नाम रौशन किया हैं. बता दे कि कैलिफोर्निया के बवर्ली हिल्स स्थित बवर्ली हिल्टन में जारी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण में फिल्म के गाने नाटू नाटूको बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड हासिल होने के बाद से ही भारत का सिर गर्व से ऊंचा हो गया था। वहीं, अब इस फिल्म को 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स (Critics Choice Awards 2023) में भी दो अवॉर्ड हासिल अपने नाम किए हैं।फिल्म “RRR” के गाने नाटू नाटूको गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (#GoldenGlobes2023) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड हासिल हुआ था. 

 फिल्म “RRR” पिछले साल 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना कब्जा जमा लिया था। फिल्म के ग्राफिक्स, एक्शन और इसमें नजर आए एक्टरों की शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता था। रिलीज के काफी समय तक सिनेमाघर हाउसफुल नजर आए थे। राम चरण, एन०टी०रामा राव जूनियर, अजय देवगन, आलिया भट्ट जैसे सुपरस्टार्स से भरी ये फिल्म एक के बाद एक अवार्ड भी अपने नाम कर रही है।

 

 

और भी

इस योजना से जागी नई उम्मीदे : नक्सलवाद से यहां रुके थे विकासकार्य,अब एक हजार किसानों को मिलेगा लाभ

बलरामपुर | बलरामपुर जिले के कुसमी इलाके में एक साथ दो बड़ी सिंचाई योजना से एक हजार किसानों को पानी मिलेगा। जून से इन पर काम शुरू हो जाएगा।इसकी लागत 50 करोड़ रुपए हैं। दोनों सिंचाई योजना से दो साल के भीतर किसानों को पानी मिलने लगेगा। क्षेत्र के लिए यह बड़ी योजना है। क्षेत्र के किसानों को इससे व्यापक लाभ मिलेगा।दरअसल,बलरामपुर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के प्रवास के दौरान जब किसानों ने अपनी बात सीएम बघेल के सामने रखी तब उन्होंने बिना देर किए क्षेत्र की जरूरत को समझा और एक साथ दोनों योजनाओं लावा और भूमका की मंजूरी दे दी। बता दे कि ये इलाका लम्बे अरसे से नक्सलवाद की चपेट में रहा है। विकास भी इससे कहीं न कहीं प्रभावित रहा।

 लावा और भूमका योजना से एक हजार किसानों को 24 हेक्टेयर एरिया में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। कुसमी विकासखंड की लावा नदी, जिससे सिंचाई के लिए मिलेगा पानी।यहाँ वर्तमान में सिंचाई सिर्फ 9 प्रतिशत है लेकिन इस योजना के निर्माण से 12 प्रतिशत हो जाएगी। स्थानीय लोगो ने बताया कि मिर्च और टमाटर की खेती के लिए कुसमी का पूरा इलाका अनुकूल कुसमी में पारंपरिक खेती के अलावा जहां सिंचाई की व्यवस्था है, वहां मिर्च व टमाटर की व्यवसायिक खेती होती है। यहां के मिर्च की श्रीलंका तक मांग है। नई योजनाओं से मिर्च व टमाटर की खेती का रकबा बढ़ेगा। वहीं सिंचाई के अभाव में जो किसान दूसरे के खेतों में मजदूरी करते हैं या फिर धान की खेती के बाद बाहर मजदूरी के लिए जाते हैं, अब अपने खेत में काम कर सकेंगे।

 

 25 करोड़ का ये डेम,इतने हेक्टेयर में देगा पानी

लावा जलाशय कुसमी क्षेत्र में लावा नदी पर प्रस्तावित है। 400 किसानों को 1100 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। लावा से 5 गांव भवानीपुर, गोपीनगर, गोविंदपुर, लवकुशपुर, नीलकंठपुर लाभान्वित होगे। लाभान्वित ग्राम चुरुंदा, कंदरी, शाहपुर, धनजी, चांदों, खजुरियाडीह हैं।वहीं भूमका से 1300 हेक्टेयर में की जा सकेगी सिंचाई.इस योजना से 6 गांव चुरुदा, कंदरी, शाहपुर, धनजी, चांदों, खजुरियाडीह लाभान्वति होंगे। इस पर 30 करोड़ खर्च होंगे।

 

और भी

जानिये छत्तीसगढ़ में कहा आठ सिंचाई योजनाओं के लिए 25.57 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर@झूठा-सच।रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की आठ विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए 25 करोड़ 57 लाख 13 हजार रूपए स्वीकृत किए है। इन योजनाओं के पूरा होने से किसानों को पांच हजार 595 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी।

Ø  स्वीकृत सिंचाई योजनाओं में दुर्ग जिले के विकासखण्ड-धमधा की तांदुला परियोजना अंतर्गत खासाडीह माईनर के जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 97 लाख 1 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 274 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

Øविकासखण्ड-धमधा की ग्राम हिर्री के पास नाले में स्टापडेम कम रपटा निर्माण के लिए 3 करोड़ 57 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 20 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

 Øविकासखण्ड धमधा की तांदुला परियोजना अंतर्गत बानबरद अहेरी माईनर के जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य के लिए 3 करोड़ 19 लाख 85 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 379 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

Ø  विकासखण्ड दुर्ग की बोरई जलाशय के जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 29 लाख 42 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 101 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

 Ø  विकासखण्ड दुर्ग की नगपुरा व्यपवर्तन के माईनर नहर लाईनिंग कार्य के लिए 3 करोड़ 27 लाख 81 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 204 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

Ø  विकासखण्ड दुर्ग की खपरी मुख्य नहर रिमाडलिंग एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए 1 करोड़ 44 लाख 58 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 4617 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी 

Ø  विकासखण्ड पाटन की खारून नदी में बोरेन्दा के पास  तटबंध निर्माण के लिए 3 करोड़ 93 लाख 81 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है।  विकासखण्ड पाटन की खारून नदी में कौही के पास तटबंध निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 87 लाख 22 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं।

और भी

सफलता की कहानी :- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत मिली मदद,अब...पढ़े पूरी खबर

कोरिया@झूठा-सच।मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के पसौरी गाँव की राधनापिछले कुछ समय से अपना खुद का कुछ काम शुरू करने की इच्छा थी, लेकिन आर्थिक स्थिति उतनी मजबूत नहीं होने के कारण काम शुरू करने के लिए पूंजी की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। जैसे ही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत आजीविका शुरू करने की जानकारी मिली, ग्राम के एकता महिला स्व सहायता समूह से जुड़कर मंजिल की ओर अपना कदम बढ़ाया और आज राधना अपना जनरल स्टोर चलाती हैं

   वे आगे बताती हैं कि इस समूह में 10 महिला सदस्य हैं बिहान के अंतर्गत पीआरपी दीदियों ने हमें आजीविका गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन दिया जिससे सभी अपने-अपने सुविधा अनुसार गतिविधि का चयन कर आज सफलतापूर्वक संचालन कर रहीं हैं। मैंने जनरल स्टोर शुरू करने की इच्छा जाहिर की, तो मुझे ग्राम संगठन ने सीआईएफ की राशि 60 हजार रुपए प्राप्त हुए। इन पैसों से मैंने पिछले साल घर पर ही जनरल स्टोर शुरू किया जिससे मुझे प्रतिमाह 4 से 5 हजार रुपए तक का लाभ मिल रहा था। बिहान से मिली मदद से एक आधार बन गया तो दुकान को बड़ा करने का सोचा। अब 10 हज़ार तक का अच्छा फायदा हो रहा है। वे कहती हैं कि घर पर ही दुकान होने से दुकान संचालन के साथ घर-परिवार की देखभाल भी हो जाती है।

 उन्होंने बताया कि दुकान के लिए सामान वगैरह मनेन्द्रगढ़ में आसानी से मिल जाता है, इस त्यौहारी सीजन में अच्छी बिक्री हुई, जिससे मनोबल और बढ़ा है। अच्छी आमदनी से मैं और पूरा परिवार बहुत खुश हैं, अब परिवार की अतिरिक्त आवश्यकताएं, बच्चों की पढ़ाई के खर्च की चिंता से राहत भी मिली है।

 

और भी

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से घर बैठे 35 लाख लोगो का इलाज हुआ निःशुल्क

रायपुर@झूठा-सच:  स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगो का  उनके घर पर ही बेहतर इलाज हो,इसी उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गई थी | इस योजना के तहत अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सा दल द्वारा स्लम बस्तियों में पहुंचकर किया गया है। योजना के तहत अब पूरे राज्य के नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस योजना के माध्यम से अब तक 7 लाख 96 हजार 182 मरीजों को पैथालॉजी टेस्ट की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही 29 लाख 82 हजार 636 से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गई हैं। योजना के तहत लाभान्वित मरीजों में 2 लाख 56 हजार 465 श्रमिक भी हैं। 

      नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय क्षेत्रों की तंग बस्तियों के एवं अन्य जरूरत मंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवायें उपलब्ध कराया जाए।

           गौरतलब है कि राज्य के 14 नगर निगम क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रथम चरण की शुरूआत 01 नवम्बर 2020 को हुई थी। इसके तहत 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम बस्तियों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार एवं दवा वितरण की शुरूआत की गई थी। 31 मार्च 2022 को इसका विस्तार पूरे राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया गया तथा 60 और नई मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की गई।

और भी

HCL में ट्रेड अप्रेंटिस के 290 पदों पर निकली भर्ती,12 दिसंबर तक करें आवेदन

 नईदिल्ली ए. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (HCL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैंवे HCL की ऑफिशियल वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों (HCL Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 

पदों की संख्या : 290 

 ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख : 22 नवंबर 2022

 ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 12 दिसंबर 2022

वैकेंसी डिटेल्स

1.     मेट (माइन्स)- 60

2.     ब्लास्टर (माइन्स)-100

3.     डीजल मैकेनिक -10

4.     फिटर – 30

5.     टर्नर -05

6.     वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) -25

7.     इलेक्ट्रीशियन – 40

8.     इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक -06

9.     ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -02

10.   ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) -03

11.   कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट -02

12.   सर्वेयर -05

13.   रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर -02

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI पास होना जरूरी है।

एज लिमिट

18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच।

 

 

 

और भी

सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट में 36 पदों पर निकली भर्ती, 30 नवंबर तक करें आवेदन

 

नईदिल्ली ए. :- सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSMCRI) ने कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैंवे CSIR- CSMCRI की ऑफिशियल वेबसाइट csmcri.res.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पोर्टल (वेबसाइट) पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और 30 नवंबर 2022 तक या उससे पहले संस्थान के रिक्रूटमेंट सेल में निर्धारित प्रो-फॉर्मा में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

 

वैकेंसी डिटेल्स

1.     फिटर – 01

2.     इलेक्ट्रीशियन -03

3.     बढ़ई – 01

4.     प्लंबर -01

5.     इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक -02

6.     रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग -04

7.     ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -01

8.     इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -02

9.     कोपा-15

10.   टर्नर -01

11.   वेल्डर – 01

12.   मैकेनिकल इंजीनियरिंग -03

13.   सिविल इंजीनियरिंग -01

14.   एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

 

एजुकेशन - फिटरइलेक्ट्रीशियनकारपेंटरप्लम्बरइंस्ट्रूमेंट मैकेनिकरेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंगड्राफ्ट्समैन (सिविल)इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिककोपाटर्नरवेल्डर- उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

सिविल इंजीनियरिंग- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

एज लिमिट - 18 वर्ष से 23 वर्ष।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

 

1.     योग्यता प्रमाण पत्र

2.     आधार कार्ड

3.     ड्राइविंग लाइसेंस

4.     पैन कार्ड

5.     जाति प्रमाण पत्र

6.     निवास प्रमाण पत्र

7.     जन्म प्रमाण पत्र

8.     रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

 

 

और भी

जिलों की खबरे : 25-26 नवम्बर को इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी

धमतरी@झूठा-सच :- बच्चों में सृजनशीलता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने, उनके मौलिक और नव परिवर्तनों संबंधी विचारों के प्रस्ताव के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिला/संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन 25 एवं 26 नवम्बर को किया जाएगा। 

जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सेंट मेरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में रायपुर संभाग के कुल 148 और धमतरी जिले के 202 प्रतिभागी बच्चे हिस्सा लेंगे। प्रदर्शनी के लिए आने वाले बच्चों के ठहरने की व्यवस्था सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब और सेंट मेरी स्कूल में की गई है। गौरतलब है कि कार्यक्रम का उद्घाटन 25 नवम्बर को दोपहर 12 बजे और समापन 26 नवम्बर को दोपहर दो बजे किया जाएगा।

और भी

जिलों की खबरे : अवैध एवं बिना अनुज्ञा के निर्मित भवनों को नियमितीकरण करने नगर पालिका या नगर पंचायत में आवेदन

सूरजपुर@झूठा-सच :- छत्तीसगढ़ अधिकृत विकास का नियमितिकरण 2002 संशोधन अधिनियम 2022 की धारा 2 के प्रावधानानुसार 14 जुलाई 2022 को अधिसूचना दिनांक घोषित किया गया है जिसका प्रकाशन छ.ग. राजपत्र में 27 जुलाई 2022 को हुआ है, जिसके तहत् नगर तथा ग्राम निवेश के सूरजपुर, विश्रामपुर, प्रेमनगर, प्रतापपुर, जरही, एवं भटगांव निवेश क्षेत्रों में 14 जुलाई 2022 से पूर्व निर्मित हुए अवैध भवनों (भवन अनुज्ञा से विचलन कर या बिना भवन अनुज्ञा) को नियमित किये जाने का प्रावधान है। 

अवैध भवनों को नियमित कराने हेतु नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत आने वाले भवनों का आवेदन संबंधित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में प्राप्त किया जाएगा तथा ऐसे अवैध भवन जो नगरीय निकाय सीमा के बाहर किंतु नगर तथा ग्राम निवेश के निवेश क्षेत्रों के भीतर है, का आवेदन कार्यालय सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय अम्बिकापुर में जमा किया जाकर उक्त प्रावधानों का लाभ लिया जा सकता है।

    उक्त आवेदन के साथ निम्नानुसार दस्तावेज बी-1, पी-2, खसरा बटांकन, रजिस्ट्री, पट्टा की छायाप्रति, भवन निमार्ण अधिसूचित तिथि के पूर्व होने का प्रमाण यथा बिजली बिल, संपत्ति कर की प्रति, पूर्व में यदि स्वीकृत कराय गया हो तो भवन अनुज्ञा, भवन का भू-उपयोग प्रमाण पत्र, गैर लाभ अर्जन संस्था न होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र, पहुंच मार्ग की चौड़ाई, पार्किंग की गणना रिपोर्ट, भवन का चारो ओर का फोटोग्राफ, भवन का स्थल मानचित्र, शपथ पत्र प्रारूप अ एवं ब में संलग्न कर आवेदन किया जा सकता है।

 

और भी

जिलों की खबरे : 12 दिसम्बर को कंडम सामग्रियों की नीलामी

महासमुंद@झूठा-सच :- कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन की सरकारी निष्प्रयोज (कंडम) सामग्रियों की 12 दिसम्बर 2022 को प्रातः 11ः00 बजे नीलामी की जाएगी। नीलामी कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना महासमुंद में होगी। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि से एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलामी की जाने वाली सामग्री का अवलोकन कर सकते हैं। खरीददार को बोली लगाने के पूर्व एक हजार रुपए नगद प्रतिभूति राशि कार्यालय में जमा करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

और भी

जिलों की खबरे : 1 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन

सूरजपुर@झूठा-सच :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 01 दिसम्बर को कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक एस.आई.एस. सिक्योरिटी एण्ड इन्टेलीजेन्स सर्विसेज (इण्डिया) प्राइवेट लिमिटेड क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र आरा जिला-जशपुर छ.ग. के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड हेतु 250 पद, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, उचाई 168 से.मी., 21 से 35 वर्ष के पुरूष आवेदन कर सकते है। जिनका वेतनमान 12000 से 14000 प्रतिमाह होगा। इसी प्रकार सिक्योरिटी सुपरवाईजर हेतु 50 पद, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास व स्नातक, उचाई 170 से.मी., 21 से 35 वर्ष के पुरूष आवेदन कर सकते है। जिनका वेतनमान 15000 से 18000 प्रतिमाह होगा। जिनका कार्यक्षेत्र छ.ग. होगा। अतः इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।  

 

 

और भी

कैबिनेट बैठक निर्णय : 10 साल के लीज पर दिए जाएंगे मछली पालन के लिए तालाब,नहीं होगी नीलामी, निम्नानुसार हैं निर्णय

रायपुर@झूठा-सच :- राजधानी के सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रिपरिषद की बैठक ली.इस बैठक में उन्होंने कई अहम विषयों पर निर्णय लिया जिनमे प्रमुखता से ये रहे मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि 70 करोड़ से बढ़ाकर 110 करोड़ के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। नवीन मछली पालन नीति में संशोधन किए जाने के विभागीय आदेश का मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन किया गया। अब मछली पालन के लिए तालाब/जलाशय की नीलामी नहीं होगी।

तालाब/जलाशय 10 वर्ष के लीज पर दिए जाएंगे। तालाब/जलाशय के पट्टा आबंटन में सामान्य क्षेत्र में ढीमर, निषाद, केंवट, कहार, कहरा, मल्लाह  के मछुआ समूह एवं मत्स्य सहकारी समिति को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी तरह अनुसूचित जनजाति अधिसूचित क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति वर्ग के मछुआ समूह एवं मत्स्य सहकारी समिति को प्राथमिकता दी जाएगी।

 

 

  • जिला खनिज संस्थान न्यास से संपादित अधोसंरचना के कार्यों पर व्यय हेतु न्यास निधि में प्राप्त राशि से निश्चित प्रतिशत राशि के बंधन से मुक्त किए जाने के संबंध में छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान नियम 2015 में संशोधन किए जाने का निर्णय लिया गया है। 
  •  इसके तहत् डीएमएफ के अन्य प्राथमिकता मद में उपलब्ध राशि का 20 प्रतिशत सामान्य क्षेत्र में तथा 40 प्रतिशत अधिसूचित क्षेत्र में व्यय किए जाने के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है, इससे अधोसंरचना के कार्य को गति मिलेगी जिससे प्रदेश में सामाजिक एवं आर्थिक विकास तेजी से होगा।
  • संशोधन प्रस्ताव के अनुसार ग्रामीण तालाब के मामले में अधिकतम एक हेक्टेयर के स्थान पर आधा हेक्टेयर तथा सिंचाई जलाशय के मामले में 4 हेक्टेयर के स्थान पर 2 हेक्टेयर प्रति सदस्य/प्रति व्यक्ति के मान से जल क्षेत्र आबंटित किए जाने का प्रावधान किया गया है। मछली पालन के लिए गठित समितियों का आडिट अब सहकारिता एवं मछली पालन विभाग की संयुक्त टीम करेगी। 
  • राज्य शासन छत्तीसगढ़ राज्य वनोपज संघ एवं निजी निवेशकों के मध्य सम्पादित त्रिपक्षीय एमओयू के आधार पर स्थापित वनोपज आधारित उद्योगों द्वारा जो उत्पाद निर्माण किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड के अंतर्गत 40 प्रतिशत की छूट के साथ क्रय करते हुए संजीवनी एवं अन्य माध्यमों से विक्रय हेतु शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के फलस्वरूप उन उद्योगों को जो वनोपज आधारित उत्पादों का निर्माण करना चाहते हैं उनको बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ हर्बल के अंतर्गत अच्छी क्वालिटी के उत्पादों का विक्रय हो सकेगा। 
  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा, अनुसूचित जातियों,अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। 
  •  छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्था में प्रवेश में आरक्षण संशोधन विधेयक के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। 
  •  द्वितीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2022-23 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2022 का अनुमोदन किया गया। 
  •  ग्राम सेरीखेड़ी रायपुर पटवारी हल्का नम्बर 77 में स्थित शासकीय भूमि 9.308 हेक्टयर भूमि का आबंटन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। 
  • प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन साधारण प्रकृति के प्रकरणों को जनहित में वापस लिए जाने हेतु निर्धारित अवधि 31 दिसंबर 2017 को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2018 करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
  • भारत सरकार के संशोधन के अनुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6 क्रमांक 4 में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रस्तुत संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। 

 

Ø  

और भी

मतदाता जागरूकता को बढ़ाने महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का होगा आयोजन

झूठा सच @ रायपुर/  बालोद :- स्वीप कार्यक्रम के तहत् महाविद्यालयों में अध्ययनरत् युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं सामान्य जन के मध्य जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से महाविद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता और इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 09 नवम्बर से 15 नवम्बर 2022 तक किया जाएगा। जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन 18 नवम्बर 2022 को किया जाएगा।

 
और भी

नेशनल स्कॉलशिप के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

झूठा सच @ रायपुर  :- भारत सरकार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्री. मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के लाभ के लिए नेशनल स्कॉलशिप पोर्टल में विद्यार्थियों के आवेदन, पंजीयन की तिथि में वृद्धि किया गया है। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि अल्पसंख्यक प्री. मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 नवंबर, बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृत्ति के लिए 15 नवंबर, अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 30 नवंबर और अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए 30 नवंबर निर्धारित किया गया है।

और भी

10 जनवरी से 10-12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

झूठा सच @ रायपुर :- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2022-23 के लिए 10-12 वीं परीक्षाओं की शुरुआत कर दी है। बोर्ड के सचिव प्रोफ़ेसर व्ही के गोयल ने बताया कि, 10वीं-12वीं के नियमित विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 31 जनवरी के बीच होगी। इसके लिए सभी संस्थाओं को आवश्यक निर्देश दे दिए गए है। इसके लिए जल्द ही स्कूलों के लिए इनविजिलेटर्स की नियुक्ति कर दी जाएगी।
और भी

धमतरी: 8 जनवरी को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा,30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन

धमतरी,05 नवंबर@झूठा-सच |  शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आगामी 08 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। प्राचार्य, सैनिक स्कूल अंबिकापुर कर्नल मिताली मधुमिता से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाईट पर httpsÑ//aissee.nta.nic.ac.in पर आगामी 30 नवम्बर की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन  भरे जाएंगे।

 
और भी