फटा-फट खबरें
विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ आज चुनेंगे अपना नेता
28 अगस्त को राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा
अग्निवीरों की भर्ती के लिए 5 अगस्त से 3 सितम्बर तक कर सकते है ऑनलाईन पंजीयन
होटल मैनेजमेंट में प्रशिक्षण के लिए 22 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 3 सितंबर तक
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में संविदा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आज
13 अगस्त को चयनित छात्रों की काउंसलिंग
विद्यालयों में संस्कृत सप्ताह का आयोजन 14 अगस्त तक
झूठा सच @ रायपुर:- प्रदेश में संस्कृत सप्ताह का आयोजन श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के तीन दिन पहले और तीन दिन बाद तक मनाया जाता है। इस वर्ष संस्कृत सप्ताह 08 अगस्त से 14 अगस्त तक मनाया जा रहा है। संस्कृत सप्ताह आयोजन के संबंध में छत्तीसगढ़ संस्कृति विद्यामण्डलम् द्वारा रूपरेखा तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई है।संस्कृत सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 08 अगस्त को प्रथम दिवस संस्कृत विद्यामण्डलम में सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ संस्कृत सप्ताह प्रारंभ की घोषणा की गई।
साथ ही संस्था प्रमुख द्वारा संस्कृत की महत्ता पर उद्बोधन एवं संस्कृत साहित्य, ग्रंथ एवं संस्कृत से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संस्कृत सप्ताह के दौरान द्वितीय दिवस अवकाश के कारण सुविधा अनुसार स्कूलों में दीर्घ अवकाश के पश्चात् विद्यालय के विद्यार्थियों को इकठ्ठा कर संस्कृत की महत्ता पर छात्र-छात्राओं की अभिव्यक्ति एवं चिन्हांकित विषयों-संस्कृत से प्रभावित है भारतीय संस्कृति, सभी भाषाओं की जननी है संस्कृत, संस्कृत पढ़ने से लाभ, संस्कृत और संस्कार और संस्कृत भाषा नैतिक मूल्यों की भाषा है, पर निबंध लेखन। तृतीय दिवस 10 अगस्त को संस्कृत श्लोकों का सस्वरवाचन, संस्कृत संभाषण, संस्कृत सुभाषित श्लोक और उनका अर्थ बताना, संस्कृत पाठ्यपुस्तकों पर आधारित संस्कृत नाटकों का मंचन का कार्यक्रम किया जाना है।
अभ्यर्थियों की अंतिम पात्र-अपात्र, वरीयता और चयन सह प्रतीक्षा सूची जारी
झूठा सच @ रायपुर / धमतरी:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा की गई अनुशंसा और कौशल परीक्षा में मिले अंकों के योग के आधार पर पदवार अभ्यर्थियों की अंतिम पात्र-अपात्र, वरीयता एवं चयन सह प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। अभ्यर्थियों के अवलोकन के लिए यह सूची धमतरी जिले की वेबसाईट www.dhamtari.gov.in पर अपलोड की गई है। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय धमतरी के सूचना पटल पर भी सूची चस्पा की गई है।
एलन टैलेंटेक्स 2023: स्टूडेंट्स को मिलेंगे कैश प्राइज और स्कॉलरशिप
काम की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
झूठा सच @ रायपुर / कांकेर:- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शत प्रतिशत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिले के ऐसे युवा जो अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने जीवन स्तर को सुधारना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जिला प्रशासन द्वारा युवक-युवतियों को निशुल्क एवं आवासीय सुविधा सहित विभिन्न कोर्स में लघु अवधि का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था किया गया है। प्रशिक्षण के बाद शतप्रतिशत युवाओं को रोजगार में नियोजित किया जायेगा।
बीएड व डीएलएड में दाखिले की प्रक्रिया 29 जुलाई से
- कालेजों में दाखिले को मेरिट सूची 30 को होगी जारी
बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी एवं फूड टेक्नोलाजी में प्रवेश आज से
प्रयास आवासीय विद्यालयों की कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
रोजगार मेला का आयोजन 25 जुलाई को
झूठा सच @ रायपुर / धमतरी :- जिला कौशल विकास प्राधिकरण धमतरी में आगामी 25 जुलाई को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से आयोजित इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जिले के बारहवीं अथवा स्नातक उत्तीर्ण, 18 से 30 साल तक की आयु के युवाओं की काउंसिलिंग होगी। सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि इसके लिए योग्य और इच्छुक युवा शैक्षणिक अंकसूची, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसें, आधार कार्ड की छायाप्रति और दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ जिला आजीविका महाविद्यालय स्थित जिला कौशल विकास प्राधिकरण प्रथम तल कक्ष क्रमांक 10 में उपस्थित हो सकते हैं।
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार हेतु 08 अक्टूबर नामांकन आमंत्रित
झूठा सच @ रायपुर / कोण्डागांव : - छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा वर्ष 2021 के तहत् राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदाय करने के लिए 08 अक्टूबर 2022 तक आवेदन पत्र नामांकन सम्बन्धित बालक-बालिकाओं से जिले में पदस्थ बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोण्डागांव में आमंत्रित किया गया है। नामांकन तथा आवेदन पत्र के साथ संबन्धित बालक-बालिकाओं के शौर्य कार्य किये जाने संबन्धी विवरण सहित अभिलेख संलग्न करना अनिवार्य है।
शौर्य एवं साहस प्रदर्शन तिथि को बालक या बालिका की आयु कम से कम 06 वर्ष तथा अधिकतम 18 वर्ष होना चाहिए और शौर्य-साहस की घटना 1 जुलाई 2021 से 30 सितम्बर 2022 के मध्य घटित होना चाहिए। इस हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अंग्रेजी में प्रतिपूरित करना होगा तथा आवेदन पत्र के साथ घटना से संबन्धित जिला कलेक्टर की अनुशंसा पत्र, एफआईआर या पुलिस डायरी की छायाप्रति, समाचार पत्रों की कतरनें, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट साईज के वर्तमान के दो नग रंगीन फोटोग्राफस, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित 4 अतिरिक्त फोटो एवं घटना का विस्तृत विवरण तथा नामांकन तीन प्रतियों में भरकर प्रस्तुत करना होगा।
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के अंतर्गत पुरस्कृत बालक-बालिका को मेडल, प्रशस्ति पत्र सहित नकद सम्मान निधि प्रदान किया जायेगा। उक्त पुरस्कार संबधी विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय तथा कार्यालय कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग कोण्डागांव में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
स्पेशल एजुकेटर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद :- समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले के विकासखण्डों में एक-एक स्पेशल एजुकेटर के कुल 5 पदों के लिए निर्धारित मानदेय 20 हजार रुपए देय पर 3 माह के लिए अभ्यर्थी रखे जाने है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र 5 अगस्त 2022 तक जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, बी.टी.आई. रोड महासमुंद के नाम से पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते है। सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। उक्त पद की न्यूनतम अर्हताएं एवं आवेदन का प्रारूप व नियम एवं शर्तों आदि की जानकारी जिले की वेबसाइटwww.mahasamund.gov.inपर प्राप्त किया जा सकता है।