क्राइम पेट्रोल

37 और 32 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार, विशेष अभियान के तहत हुई धरपकड़

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर बेसिक पुलिसिंग के तहत जिले में शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए फरार वारंटियों के विरुद्ध विशेष अभियान के निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी के द्वारा कार्यवाही किया गया है।
पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा लगातार 2 दिनों से सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत फरार वारंटियों की सूची तैयार कर थाना स्तर पर टीमें बनाई गई है जिसके द्वारा सक्रिय मुखबीरों से सूचनाओं लेकर एवं दीगर जिले के फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया। विशेष कर कई सालों से फरार वारंटियों की भी पता तलाश कर दबिश दिया गया (गंभीर अपराध चोरी, लुट 420 आदि) में संलिप्त वारंटियों की गिरफ्तारी की गई। कोरबा पुलिस के द्वारा 50 स्थाई वारंट और 93 गिरफ़्तारी वारंट कुल 143 वारंट तामील किए गए। थाना बाल्को के द्वारा 37 साल और 32 साल से फ़रार 2 आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल दाखिल किया गया। चौकी मानिकपुर के द्वारा 15 साल से फ़रार आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया।
थाना पसान के द्वारा 9 साल पुराने 1 स्थाई वारंटी को पकड़ कर जेल दाखिल किया। उसी तरह थाना बांगो और चौकी रजगामार के द्वारा 8 साल से फ़रार 3 स्थाई वारंटी को तामील किया। ज्ञात हो कि पहले भी कोरबा पुलिस के द्वारा ये अभियान चलाया गया था जिसमें कुल 173 वारंट की तामिली की गई थी।
और भी

अस्पताल से इनर्वटर और बैटरी चुराए, जेल गए दो युवक

रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम बहिरकेला में नव-निर्मित अस्पताल से इनर्वटर, बैटरी, स्टार्टर की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है। थाना घरघोड़ा में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार प्रेमलाल पटेल (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम घरघोडी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23-24 मार्च के मध्य ग्राम बहिरकेला में नव-निर्मित अस्पताल से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनर्वटर, बैटरी एवं स्टार्टर कीमती 27,000 रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 149/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी एवं स्टाफ द्वारा ग्राम बहिरकेला के प्रमुख व्यक्तियों, रिपोर्टकर्ता ठेकेदार तथा उसके कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच किया गया। चोरी गांव के मनोहर उर्फ भुरू राठिया एवं लोकनाथ उर्फ लोखी राठिया के शामिल होने की जानकारी मिली, तत्काल दोनों की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने बताया कि 23 मार्च के रात दोनो गांव बहिरकेला के नवनिर्मित अस्पताल के दरवाजा को खोलकर अंदर घुसे और वहां लगे इनर्वटर, बैटरी एवं स्टार्टर को चोरी कर अपने साथ ले गये और आपस में सामान को बाट लिये जिसमें मनोहर राठिया ने बैटरी को बटवारा में लिया और लोकनाथ राठिया अपने पास इनर्वटर तथा स्टार्टर को रखा।
आरोपी- मनोहर उर्फ भुरू राठिया पिता राम प्रसाद राठिया उम्र 27 वर्ष साकिन बहिरकेला, थाना घरघोडा। लोकनाथ उर्फ लोखी राठिया पिता कवल सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन जुनाडीह (बहिरकेला), थाना घरघोडा।
और भी

छेड़छाड़ का आरोपी 8 साल से था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरंग। आरंग पुलिस की टीम ने महिला से छेड़छाड़ के 08 साल से फरार चल रहे आरोपी को धरदबोचा है, आरोपी का नाम रामू ध्रुव पिता भुखन ध्रुव है, जो (ग्राम गुल्लू थाना आरंग जिला रायपुर) का निवासी है। मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरंग थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रामू ध्रुव 30 जून 2015 को पीड़ित महिला के साथ बेइज्जत करने की नीयत से हाथ बांह पकड़ कर छेड़छाड़ किया था, जो घटना बाद से फरार हो गया था। जिस पर आरंग थाना पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 211/2015 धारा 354 आईपीसी के आरोपी रामु ध्रुव के विरुद्ध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि न्यायालय दीप्ती लकड़ा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर द्वारा आरोपी के विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया गया था वारंटी करीब 08 वर्ष से फरार था जिसे घर मे होने की मुखबीर सूचना पर दिनांक 31/03/2024 को थाना आरंग से प्रधान आरक्षक लालजी वर्मा, आरक्षक कुलेश्वर बंजारे, दुर्गेश चंद्राकर द्वारा घेराबंदी कर पकड़ कर न्यायालय पेश किया गया है।
और भी

मंदिर में दान पेटी और आभूषण की चोरी, पड़ोसी राज्य के 4 शातिर गिरफ्तार

जांजगीर। मंदिर में दान पेटी और आभूषण की चोरी करने वाले पड़ोसी राज्य के 4 शातिर को गिरफ्तार किया गया है। हनुमान राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात चोर के द्वारा मां मनका दाई मंदिर के परिसर से दान पेटी के अंदर रखा नगदी रकम लगभग 01 लाख रूपया एंव चांदी का लोटा एंव डालडा कर करधन को चोरी कर ले गये है। जिस रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 239/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
मंदिर की दान पेटी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी हेतु सायबर टीम/थाना जांजगीर स्तर से टीम गठित किया गया, जिसके द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गयें मशरूका की पतासाजी की जा रही थी।
दौरान विवेचना तकनीकी जानकारी के आधार पर संदेहियों को बरगढ़ (उड़ीसा) में होने की जानकारी प्राप्त हुई प्रकरण में चोरी गई माल मशरुका बरामदगी एंव संदेहियों के पतासाजी हेतु बरगढ़ (उड़ीसा) मय गवाहन के रवाना होकर संदेहियों (01) मेघु बिसर निवासी बोंदा थाना बरहागुडा जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (02) शिव लाल बेहरा निवासी ग्राम सिगिड्‌डी थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (03) मनोरंजन सेठ निवासी ग्राम कनवर थाना बरपाली जिला बरगढ़ (उड़ीसा) (04) कीर्ती पंचभया निवासी ग्राम तुरा वार्ड क्रमांक 07 घसिया पारा थाना बरगढ़ टाउन जिला बरगढ़ (उड़ीसा) से पृथक पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन दर्ज किया गया जो आरोपियो के द्वारा उक्त घटना कारित करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त दो नग मोटर सायकल, 04 पीस काले रंग का नाकाब तथा नगदी रकम 50,700/रु को बरामद कर हिरासत में लेकर थाना जांजगीर लाकर आरोपियों के विरुध्द प्रर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपियों को विधिवित गिरफ्तार कर दिनांक 29.03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। प्रकरण के दो अन्य आरोपीगण फरार है जिसकी पतासाजी जारी है मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जावेगी।
 
और भी

बिक चुकी जमीन का किया दोबारा सौदा, 6 लाख की ठगी

  • जामुल थाने में मामला दर्ज
दुर्ग। जिले में पहले से सौदा की जा चुकी जमीन को बेचने के नाम पर 6 लाख 68 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर जिस जमीन का सौदा कर शिकायतकर्ता से रुपए लिए थे, वो पहले ही किसी और को बेची जा चुकी थी।
पीड़ित की शिकायत पर जामुल थाना पुलिस ने आरोपी अजय गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी केशव कोशले ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड भिलाई की रहने वाली शिकायतकर्ता पूजा जैसवानी के पति राजेंद्र कुमार जैसवानी को आरोपी अजय गुप्ता ने पिंकी अग्रवाल के स्वामित्व की जमीन बेचने का प्रस्ताव दिया था। आरोपी ने राजेंद्र को ये भी बताया था कि भू-स्वामी ने उसे जमीन का आम मुख्तयारनामा दिया है। इसके आधार पर वो जमीन की बिक्री कर सकता है। जमीन पसंद आने पर जनवरी 2024 में आरोपी को राजेंद्र ने जमीन के लिए बयाना दिया। इसके बाद अलग-अलग किस्तों में अजय गुप्ता को कुल 6 लाख 68 हजार रुपए का भुगतान किया गया। बाद में राजेंद्र को जानकारी हुई कि जिस जमीन को बेचने के एवज में आरोपी ने पूरे रुपए लिए हैं, उसका पहले ही सौदा किया जा चुका है।
शिकायतकर्ता ने आरोपी अजय गुप्ता से अपने रुपये मांगे, तो उसने और उसके बड़े भाई रवि गुप्ता ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी। जिसके बाद पीड़ित राजेंद्र की पत्नी पूजा जैसवानी ने जामुल थाने में मामला दर्ज कराया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
और भी

लाइसेंसी शस्त्र पुलिस ने किए जब्त, महिला अफसर ने दी जानकारी

महासमुंद। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद से ही पूरे भारत वर्ष में चुनाव आचार संहिता लग गई है और इस दौरान पुलिस लाइसेंसी शस्त्र को जमा करा लेती है और पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस एक तरफ जहां वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर रही है तो वहीं जिले में जितने भी शस्त्र के लाइसेंस दिए गए हैं उन्हें जमा कराने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
बता दें कि जिले के 13 थाना अन्तर्गत 303 लोगों को शस्त्र के लाइसेंस दिये गये है। जिनमें से ज्यादातर एक नली बंदूक, दो नली बन्दूक, पिस्टल एंव राइफल शामिल है। जिनमें से 261 शस्त्र जिले के विभिन्न थानो मे जमा करा लिये गये हैं। 35 शस्त्र बैंक गार्ड व विशेष छूट प्राप्त लोगो के पास है जिनसे आवेदन लिए जा रहे हैं। लगभग 07 शस्त्र लाइसेंस धारी राज्य से बाहर है। शेष को जमा कराने की कार्रवाई की जा रही है।
और भी

लोहे की रॉड से पति और पत्नी को मारा, 2 युवक गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम कुलीपोटा में पति-पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड और डंडा भी जब्त कर लिया गया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
ग्राम कुलीपोटा के रहने वाले किशन यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि होली के दिन 25 मार्च को चिरंजीव यादव (30) और संदीप यादव (22) के साथ उनका कुछ विवाद हुआ था। दूसरे दिन 26 मार्च को चिरंजीव यादव (30) और संदीप यादव (22) उसके घर आए थे। उस वक्त वो घर में नहीं था, केवल पत्नी थी। दोनों आरोपियों ने उसे और उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी थी।
इसकी शिकायत किशन यादव ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। इसके बाद वो घर लौट आया। किशन ने बताया कि 26 मार्च की ही शाम को करीब 5-6 बजे के बीच चिरंजीव यादव और संदीप यादव उसके घर पहुंचे। दोनों ने कहा कि तुमने हमारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। ऐसा कहकर दोनों आरोपियों ने किशन और उसकी पत्नी संजू लता पर लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों के सिर और शरीर पर गंभीर चोट आई थी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। 28 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि चिरंजीव यादव और संदीप यादव दोनों अपने घर में ही हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
और भी

चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारी को अवैध हथियार, बटंची चाकू एवं अन्य अवैध कारोबारियों एवं गुंडा बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं।
इसी कड़ी में प्रार्थी प्रदीप नायक पिता मोहन नायक उम्र 26 वर्ष साकिन शिव चौक गंगरेल थाना सिविल लाईन रुद्री जिला धमतरी को आरोपी भूपेंद्र साहू उर्फ पिंटू द्वारा पुरानी बात को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर बटंची चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रूद्री में अपराध क्रमांक 40/24 धारा 294,506 भादवि. एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी भूपेंद्र प्रसाद साहू उर्फ पिंटू से चाकू जप्ती किया गया और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी - भूपेंद्र प्रसाद साहू उर्फ पिंटू पिता तुला राम साहू उम्र 35 वर्ष, निवासी-गंगरेल कोटापारा थाना रूद्री।
और भी

रायपुर कोर्ट से कैदी फरार, 2 पुलिसकर्मी निलंबित

रायपुर। कोर्ट परिसर से विचाराधीन कैदी फरार हो गया। एनडीपीएस एक्ट में रायपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी प्रदीप आदिनाथ फालके कल शाम रायपुर कोर्ट में लॉकअप से कोर्ट रूम जाने के दौरान दो आरक्षकों को चकमा देकर फरार हो गया। फरार आरोपी अहमदनगर महाराष्ट्र का निवासी था। राजस्व महानिदेशालय (डीआरआई) ने 2 महीने पहले गिरफ्तार किया था। एसएसपी रायपुर संतोष सिंह ने इस मामले में 2 आरक्षकों को निलंबित किया है। आरोपी की फरारी का मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज कर लिया गया है।
और भी

बिलासपुर बृहस्पती बाजार में उठाईगिरी की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस

  • आधे घंटे में ही पकड़े गए लुटेरे
बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के बृहस्पति बाजार में उठाईगिरी की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने तत्काल शहर में नाकाबंदी करा दी। इधर सिविल लाइन की टीम के साथ ही शहर के सभी थाना क्षेत्र के जवानों ने संदेहियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। करीब आधे घंटे बाद ही जवानों ने संदेही लुटेरों को पकड़ लिया। इसके बाद जवानों को पता चला कि एसपी के निर्देश पर माकड्रील कराई गई है।
बृहस्पती बाजार में बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला से जेवर लूट लिया। इसकी सूचना गुरुवार की दोपहर शहर के सभी थानों में दी गई। साथ ही अधिकारियों ने शहर में नाकाबंदी के निर्देश दिए। लूट की सूचना मिलते ही शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात हो गए। संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। कुछ ही देर में सभी पुलिस के जवान शहर की सड़कों पर संदेहियों की तलाश में जुट गए। अधिकारी भी अपने केबीन से निकलकर जवानों को दिशा निर्देश देने लगे। करीब आधे घंटे बाद ही जवानों ने बताया कि दो संदेहियों को पकड़ लिया गया है। पकड़े गए लोगों को सिविल लाइन थाने लाया गया। इसी दौरान पता चला कि यह पूरी घटना पुलिस के जवानों की मुस्तैदी परखने के लिए की गई माक ड्रील थी।
और भी

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ आरोपी शैयद रजा को गिरफ्तार किया गया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड पास रोड़ किनारे एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शैयद रजा निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 699 नग नाईट्रोटेन प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक क्रमांक 232/24 धारा 22सी, नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- शैयद रजा पिता शैयद मुस्लीम उम्र 32 साल साकिन निगम तालाब के पास भैंसथान मोती नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
और भी

रायपुर में सिविल इंजीनियर के घर चोरो का धावा, ढाई लाख पार

रायपुर। रायपुर में सिविल इंजीनियर के घर चोरो ने धावा बोल दिया। थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार ढाई लाख ले उड़े। पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है. यह वारदात कमल (कौशिल्या विहार) में हुई है। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। आसपास के CCTV कैमरे खंगाल रहे है। पुलिस ने इस मामले को जल्द सुलझाने का दावा किया है।
और भी

होली मनाने गांव पहुंचे कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • एक साल पुराने पालीघाट सेल्फी पॉइंट के हत्या मामले में फरार था आरोपी
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा फरार आरोपियों एवं वारंटियों के होली में उनके गांव आने की संभावना पर सभी थाना प्रभारियों को विशेष तौर पर मुखबीर लगाकर पतासाजी करने निर्देशित किया गया था जिसमें तमनार पुलिस को एक साल पुराने बहुचर्चित पालीघाट सेल्फी पॉइंट के हत्या मामले के फरार आरोपी/ हिस्ट्रीशीटर जयनंद साहू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि पिछले साल मार्च 2023 को रायगढ़-उड़ीसा मार्ग थाना तमनार क्षेत्र के पालीघाट सेल्फी प्वाइंट के पास दो ट्रक ड्राइवर प्रवीण ओझा और पवन उपाध्याय निवासी उत्तर प्रदेश का शव मिला था। मामले की तफ्तीश करते हुए 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर केस का सुलझाते हुए रायगढ़ पुलिस ने खुलासा में बताया कि दोनों ट्रेलर ड्राइवरों के ट्रेलर लूटपाट की सुनियोजित प्लानिंग कर हत्या के बाद शवों को पालीघाट सेल्फी पॉइंट पर डम्प किया गया था। मामले में 08 आरोपी- मनोज साहू, अजय साव, आकाश कहरा, जुनैल खान, राकेश खूंटे, अजय यादव, नंदु लहरे और जयनंद साहू की संलिप्तता थी जिसमें रायगढ़ पुलिस की टीम द्वारा 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी जुनैल खान ने आरोपी नंदु लहरे निवासी बरतुंगा, डभरा और जयनंद साहू निवासी खुर्सीपाली खरसिया से मिलकर गाड़ी को कटवाने की व्यवस्था करवाया था। मामले में नंदू लहरे और जयनंद साहू फरार थे जिनके विरुद्ध धारा 299 सीआरपीसी के तहत चालान पेश किया गया। न्यायालय द्वारा दोनों का स्थायी वारंट जारी किया गया है। पुलिस की लगातार दबिश पर आरोपी जयनंद साहू, रायगढ़ जिले से फरार होकर पंजाब, दिल्ली में छिपकर रह रहा था । फरार आरोपी के होली में गांव आने की संभावना पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद रहटगांवकर मुखबीर लगाकर रखे हुये थे जिस पर आरोपी जयनंद साहू जो थाने का हिस्ट्रीशीटर है के गांव में आने की सूचना मिली। 24 मार्च को खरसिया पुलिस थाने के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में आरोपी जयनंद साहू को पुलिस ने धर दबोचा और हत्या मामले में घरघोड़ा न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है । फरार आरोपी नंदू लहरे की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्ग पर आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में प्रशिक्षु आईपीएस/थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल, थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सहायक उपरीक्षक खेमराज पटेल, ASI लक्ष्मी राठौर (थाना खरसिया), प्रधान आरक्षक देव राठिया, पुरुषोत्तम सिदार और पुष्पेंद्र सिदार की विशेष भूमिका रही है।
और भी

चांदी के सिक्के बेचने निकले चोर गिरफ्तार

  • टाईल्स दुकान में किए थे चोरी
धमतरी। कुरूद मेंं टाईल्स दुकान में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। गौरव सचदेव की शिकायत पर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद अप०क्र.-151/24 धारा 457,380भादवि०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये नगदी रकम व चांदी के सिक्का के पतासाजी के दौरान मुखबीर सूचना से पता चला कि चार लोग चोरी के चांदी के सिक्का को बेचने के लिये नया बाजार कुरूद के पास ग्राहक तलाश रहा है। जिस सूचना मिलने पर हमराह स्टॉफ व गवाहों को तलब कर पुराना बाजार कुरूद के पास जाकर संदेही, दिनदयाल साहू, करण ध्रुवंशी, भूपेन्द्र भारती बादल उर्फ अंकित हरपाल मिलने पर हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष चारो आरोपियों को पूछताछ कर गवाहो के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपना अपना जुर्म स्वीकार किये। प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने से धारा 34 भादवि० प्रकरण में जोडी गई। आरोपी दीनदयाल साहू के कब्जे से एक नग चांदी का सिक्का को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू,सायबर प्रभारी निरीक्षक सनी दुबे, प्रधान आरक्षक लोकेश नेताम, आरक्षक योगेश नाग, किशोर देशमुख, मुकेश मिश्रा, गोपाल चंद्राकर, दीपक साहू एवं कुरूद पुलिस का विशेष योगदान रहा।
आरोपी-
01. दिनदयाल साहू पिता नेमीचंद साहू उम्र 22 वर्ष।
02. करण ध्रुवंशी पिता नारायण ध्रुवंशी उम्र 20 वर्ष।
03. भूपेन्द्र भारती पिता घनश्याम भारती उम्र 19 वर्ष साकिनान शांति नगर कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी।
04. बादल उर्फ अंकित हरपाल पिता दीपक हरपाल उम्र 21 वर्ष साकिन काली बाडी नेहरू नगर शिव मंदिर के पास रायपुर।
और भी

दिल्ली में 3 करोड़ रुपये कैश के साथ 4 गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में झरेरा फ्लाईओवर से चार लोगों को हिरासत में लिया और उनके पास से करीब तीन करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें एक खुफिया सूचना मिली कि चार पुरुष दो मोटरसाइकिल पर बड़ी मात्रा में नकदी ले जा रहे हैं. सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी के एक दल ने इलाके में अवरोधक लगाए और वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी."
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को रोका जो दो बड़े काले झंडे लेकर जा रहे थे.
अधिकारी ने कहा, "दल ने दो बैग से करीब तीन करोड़ रुपये बरामद किए। हमें शक है कि यह 'हवाला' धन है और जांच शुरू कर दी गयी है."
पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए चारों पुरुष शाहदरा के रहने वाले हैं और उनकी आयु 22 से 27 वर्ष के बीच है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि "हवाला" की रकम शाहदरा में एक कबाड़ विक्रेता की है.
और भी

सरपंच के भतीजे का शव मोंगरी नाला के रेत में मिला दफन

  • आरोपियों ने हत्या कर दफनाया था
बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के मोंगरी नाला के रेत में युवक की लाश दफन मिली है. इलाके में लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर लाश को रेत से बाहर निकाला. मामले की तफ्तीश से जांच की जा रही है.
बता दें कि कुछ ग्रामीण काम से खेत गए हुए थे. उस दौरान बदबू आ रही थी. जब ग्रामीणों ने जाकर देखा तो रेत में लाश दफ्न थी. सूचना पर एसपी सरजू राम भगत एडिशनल एसपी, गुंडरदेही थाना पुलिस, डॉग स्क्वाड औऱ राजस्व अधिकारी की मौजूदगी में शव बाहर निकाला गया. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं.
जानकारी के अनुसार, युवक 3 दिन से लापता था. मृतक की पहचान ग्राम पंचायत मोंगरी के सरपंच का भतीजा हिमेश कुमार साहू के राम रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक कुंवर सिंह निषाद भी मौके पर पहुंचे हैं.
और भी

छत्तीसगढ़ पुलिस को हथियार तस्कर पकडऩे में मिली सफलता

  • 3 देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद
कोरबा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार सहिंता का कड़ाई से पालन करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड में है। वाहनों की सघन जांच के साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी नजर रख रही है। इसी कड़ी में पुलिस को हथियार तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि रुपेश गिरी गोस्वामी नामक एक व्यक्ति ऑडिटोरियम घंटाघर के पास सार्वजनिक स्थान में अवैध रूप से अपने पास एक देसी क‌ट्टा रख कर उसे बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर रुपेश गिरी को पकड़ा गया उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 191/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इसी क्रम में आरोपी नरेंद्र कुमार चौहान को अंधरीदाई मंदिर के पास एक देसी कट्टा अपने पास रखकर बिक्री हेतु ग्राहक लताश करने की सूचना पर पुलिस की टीम उक्त स्थान पर पहुँचकर नरेंद्र कुमार चौहान के पास से एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 192/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ मे मिली जानकारी के आधर पर आरोपी कोमल पटेल को राताखार के पास एक देसी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर अपने पास रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था कि सूचना पर पुलिस की टीम उक्त स्थान पर पहुँचकर कोमल पटेल के पास से एक देसी कट्टा एवं देशी रिवाल्वर एवं 02 नग कारतुस को पुलिस ने बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 183/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
और भी

महुआ शराब बनाकर बेचने वाले को मगरलोड पुलिस ने पकड़ा

रायपुर। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम बोदलबाहरा, हाथादहरा नाला के पास केवल कुमार कमार उम्र 21 वर्ष जो की अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिसके पास से 10 लीटर वाली 04 जरीकेन में 40 लीटर महुआ शराब किमती 6000/- रूपये रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिक्री करने रखें 40 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी केवल कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बोदलबाहरा को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 109/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।
आरोपी- केवल कुमार कमार पिता चंदर सिंह कमार उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बोदलबाहरा थाना मगरलोड।
और भी