क्राइम पेट्रोल

पत्नी और बेटी की मौत मामले में परिवार का मुखिया गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले में एक महिला ने पहले अपनी दो साल की बेटी को फंदे पर लटकाया। फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों का शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। बताया जा रहा है कि, महिला का पति अपनी पहली पत्नी को लाने की बात कहते हुए प्रताड़ित करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था। इसके बाद पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम अमने में रहने वाले दिनेश यादव ने चार साल पहले गीता यादव से दूसरी शादी की थी। उसने अपनी पहली पत्नी सुरेखा को विवाद के बाद छोड़ दिया था। दिनेश और गीता की एक बेटी भी हुई। इसके कुछ दिन बाद ही दिनेश ने अपनी पहली पत्नी सुरेखा यादव से मोबाइल फोन और व्हाट्सएप से वीडियो कॉलिंग कर बातचीत करता था। और अपनी पूर्व पत्नी से मेलजोल बढ़ाने लगा। वहीं गीता को जानकारी हुई तो उसने अपने पति दिनेश यादव को बातचीत करने से मना किया। तब से गीता के साथ झगड़ा विवाद मारपीट करना शुरू कर दिया और बोलने लगा कि, मैं तुमको नहीं रखूंगा अपने पहली पत्नी को वापस लाऊंगा। इसके कारण गीता और दिनेश के बीच विवाद होने लगा।
कई बार दिनेश ने इसी बात को लेकर गीता से मारपीट भी की। 5 मई की सुबह दिनेश यादव अपनी पत्नी गीता यादव से लड़ाई झगड़ा कर अमरकंटक चला गया। इसके बाद गीता ने 2 साल की बेटी कुमारी कविता यादव को घर के कोठा में रस्सी से फंदे पर लटकाया। फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब दिनेश यादव घर आया तो देख कि,वहां पर गीता और उसकी दो साल की बेटी कविता का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों का शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
और भी

कैश के साथ 8 जुआरी गिरफ्तार, 17 बाइक भी जब्त

धमतरी। केरेगांव पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियो को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा समस्त सभी अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों तथा जुआ-सट्टा,अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए.
इसी कड़ी थाना केरेगांव के अंतर्गत सियादेही केरेगांव जंगल में जुआ खेलने की मुखबिर से मिली थी. जिस पर सायबर प्रभारी और थाना प्रभारी केरेगांव पुलिस की संयुक्त टीम ने सियादेही केरेगांव के जंगल में घेराबंदी की. इस कार्रवाई में 8 जुआरी रंगे हाथों पकड़े गए है.
गिरफ्तार जुआरियो के नाम-
अक्षय कोर्राम पिता देवनाथ कोर्राम उम्र 27 वर्ष सा.-शकरवारा थाना रूद्री,जिला धमतरी
रेनिश साहू,पिता परमानंद साहू,उम्र 22 वर्ष,सा.-दर्री थाना-अर्जुनी,जिला-धमतरी
लक्ष्मण सागरवंशी, पिता स्व. तिहारूराम उम्र 40 वर्ष, हाउसिंग बोर्ड कालोनी चौक धमतरी
संजु आहुजा पिता पिंजुमल आहुजा,उम्र 52 वर्ष सा. आमापारा धमतरी
घनश्याम संकलेचा पिता हेमचंद संकलेचा,उम्र 32 वर्ष सा.आमापारा धमतरी,
राजू ध्रुव पिता धरम सिंग ध्रुव, उम्र 32 वर्ष,सा.कुरुद जिला धमतरी
विमल साहू पिता संतोष साहू उम्र 28 वर्ष सा.तेंदुकोन्हा,थाना-अर्जुनी जिला धमतरी,
नरेश कुमार साहू पिता शोभाराम साहू उम्र 43 वर्ष सा. लिमतरा, थाना-अर्जुनी,जिला धमतरी।
और भी

सुरक्षाकर्मी पर हमला, लात-घूंसों से पीटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। एसईसीएल सुराकछार खदान की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें 3 बदमाश सुरक्षाकर्मी पर थप्पड़ों की बारिश करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले के 3 आरोपियों को धर दबोचा है.
बता दें कि, खदान से कबाड़ कोयला और डीजल चोरी करने के लिए आरोपी सुरक्षाकर्मी पर दबाव बना रहे थे. जब सुरक्षाकर्मी ने बदमाशों की बात नहीं मानी तो लात-घूंसे और बेल्ट से जमकर पिटाई की. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. जानकारी के अनुसार, खदान से कोयला और कबाड़ चारी के मामले में पिछले साल धरम सिंह के मामले में जेल भेजा गया था. जेल से निकलते ही शातिर अपराधी धरम सिंह राजपूत नेदो अन्य साथी के साथ घटना को अंजाम दिया. हालांकि, सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर बाकी मोगरा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
और भी

जब्त शराब मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी

कर्मवीर सिंह सहित दो अन्य गिरफ्तार
नारायणपुर। प्रदेश में शराब घोटाला सामने आने के बाद नारायणपुर में अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ाया था. शराब तस्करी मध्यप्रदेश से की जा रही थी. प्याज के बोरे के नीचे शराब की अवैध खेप रखी हुई थी. जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान 11 मई को जब्त किया था. अब इस मामले में पुलिस ने कर्मवीर सिंह सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है.
मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी वाहन चालक आकाश चौबे ऊर्फ गोलू और करमवीर सिंह उर्फ काकू की संलिप्तता पाई गई. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई. नारायणपुर थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम गठित कर मंगलवार को आरोपी आकाश चौबे को कांकेर से और करमवीर सिंह उर्फ काकू को बखरूपारा से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर दोनों ने अवैध शराब का मध्यप्रदेश से तस्करी की बात को स्वीकार किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
और भी

खौफनाक हत्या : डेड बॉडी लेकर चार पहिया वाहन में घूमता रहा कातिल

पुलिस ने आरोपी उमाशंकर साहू को किया गिरफ्तार
बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत गगोरी में खौफनाक हत्या की घटना सामने आई है। आरोपी खुलेआम गांव में एक व्यक्ति का सर को धड़ से अलग कर डेड बॉडी लेकर छोटा हाथी वाहन में घूम रहा था और गांव पहुंचकर अपनी मौसी मां को डेड बॉडी के बारे में सूचना भी दी थी। जिसके बाद गांव में आग की तरह घटना फैल गई और मौके पर पहुंची सरसीवा पुलिस ने आरोपी उमाशंकर साहू को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आगे की जांच की जा रही है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, हत्या को अंजाम क्यों दिया गया इस बात का पता नहीं चल पाया है। इस घटना को देखकर गांव के लोगों के बीच दहशत फैली हुई है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रायगढ़ में रहकर छोटा हाथी वाहन चलाकर काम कर रहा था और रायगढ़ में ही इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने करीब 60 किलोमीटर छोटा हाथी वाहन में सर से धड़ को अलग करके अपने गांव गगोरी लाया और फिर बिना डरे वाहन चलाता रहा, इस दरमियान कम से कम चार से पांच थाने से आरोपी निकला, लेकिन कहीं भी कार्यवाही नहीं की गई, यहां पर पुलिस की निष्क्रियता भी हम कह सकते हैं कि मुख्य मार्ग में इस प्रकार से शव को लेकर आया जा रहा था और कार्यवाही नहीं हुई।
बता दें, आरोपी के और भी मामलों में शामिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। साथ ही नशे का आदि भी बताया गया है, क्योंकि जब पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया और पानी पिलाने के लिए पूछा तब उसने कहा कि, मैं पानी नहीं बीयर पी लूंगा जिससे साफ हो गया है कि, वो नशा करता है। फिलहाल सरसीवा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
और भी

शादी समारोह में चोरी करने वाला गैंग पकड़ाया

अंबिकापुर। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में शादी समारोह में घुसकर नगदी रकम पार करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को अमेठी से पकड़ने में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयुक्त 5 नग मोबाइल 29 हजार रु नगदी समेत घटना में उपयुक्त चार पहिया वाहन भी बरामद किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मामले का खुलासा करते हुए जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि 5 मई को केदारपुर में रहने वाले प्रार्थी राजू अग्रवाल के द्वारा मणिपुर थाना में शिकायत दर्ज कर बताया था कि उनके लड़के की शादी समारोह पर्पल आर्किड होटल में चल रहा था। इसी दौरान मेहमानों से मिलने वाले लिफाफों से भरे बैग को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर लिया गया था। चोरी की यह वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। मामले की जांच में जुटी सरगुजा पुलिस ने विशेष टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम आरोपियों को पकड़ने उत्तर प्रदेश के अमेठी रवाना हो गई, जहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को पकड़कर अंबिकापुर लेकर पहुंची जहां प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि इससे पूर्व महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ की कई जगहों पर उनके द्वारा शादी समारोह में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों के विरुद्ध संबद्ध धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बता दे कि पकड़े गए आरोपियो में 1 नाबालिक भी शामिल है।
और भी

8 गांवों में पुलिस की रेड, 11 शराब कोचिए गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब बिक्री करने वाले 11 कोचियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने बताया कि ग्राम डिग्गी, धौराभाठा, देवतराई, लवनबन, नायकटांड लटुवा, पनगांव, सुढेली और ग्राम बम्हनमुडी में कार्यवाही की गई है. वही कोचियों से 195 पाव देशी मसाला शराब और 55 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है.
आरोपियों के नाम- मयाराम कोसले पिता छबिलाल कोसले उम्र 53 साल निवासी ग्राम डिग्गी थाना भाटापारा ग्रामीण। बलराम नवरंगे उर्फ बादल पिता विसनाथ नवरंगे उम्र 26 साल पता पता ग्राम खम्हरिया थाना लवन वर्तमान कन्हैया मिल धौराभाठा सिद्धबाबा। जयकुमार उर्फ पाठा कंवर पिता सम्मे लाल कंवर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम देवतराई चौकी सोनाखान। शिवकुमार कंवर पिता होरीलाल कंवर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवतराई चौकी सोनाखान। राम किशन निराला पिता कागुराम निराला उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लवनबन थाना सिटी कोतवाली। हबिया नायक पिता झाडूराम नायक उम्र 55 साल निवासी ग्राम नायकटाड लटुवा। लक्ष्मण वर्मा ऊर्फ छोटू पिता सोनू वर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम नायकटाड लटुवा। ओमप्रकाश घृतलहरे पिता बंशीलाल घृतलहरे उम्र 50 साल निवासी ग्राम पनगांव। दिलेश कुमार कुर्रे पिता राधेश्याम कुर्रे उम्र 31 साल निवासी ग्राम सुढेली थाना सिटी कोतवाली। दीपक यादव पिता दुखराम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम लटुवा थाना सिटी कोतवाली। राज कुमार भारद्वाज ऊर्फ राजू पिता पुनीराम भारद्वाज निवासी ग्राम बम्हनमुडी थाना सिटी कोतवाली8 गांवों में पुलिस की रेड, 11 शराब कोचिए गिरफ्तार।
और भी

अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई, कई गिरफ्तार

डोंगरगढ़। शहर में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है। डोंगरगढ़ में लगातार शराब बेचने वालों पर कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों पर हड़कंप मच गया है। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे सट्टा जुवा शराब अभियान के तहत डोंगरगढ थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृव में पुलिस टीम के द्वारा डोंगरगढ शहर में अलग-अलग स्थानो में अवैध शराब बेचने वाले 6 लोगों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपियों से 97 पौवा देशी और अंग्रेजी शराब जप्त की गई है जिसकी कुल कीमत 9000 हजार रुपए आंका गया है। डोंगरगढ थाना प्रभारी निरीक्षक एमन कुमार साहू ने बताया कि आज 6 लोगों के ऊपर आबकारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया है। आपको बता दे की पिछले तीन दिनों में पुलिस ने जुआ सट्टा अवैध शराब बिक्री करने वाले 15 असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की है।
 
और भी

पुलिस ने नशीली दवाइयों के जखीरे के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बलरामपुर। बलरामपुर में पुलिस ने नशीली दवाइयों के जखीरे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोग नारकोटिक्स इंजेक्शन और आनरेक्स कफ सिरफ की तस्करी करते थे।आरोपी सरगुजा संभाग में नशे का अवैध कारोबार चला रहे थे, जिन्हें अब पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दें, लंबे वक्त से आरोपी पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा इलाके से इसकी तस्करी कर रहे थे। जिसकी खपत सरगुजा संभाग में होती थी।
एसपी मोहित गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की, नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए राजपुर पुलिस पिछले कुछ दिनों से मुखबिर की सूचना पर अलर्ट थी। पुलिस जब मुखबिर के जरिए गाड़ी की तलाश में निकली तो पुलिस को देख वाहन चालक जिस गति से अपने कार को भगा रहे थे। उससे पुलिस को तस्करी का शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने झारखंड के वाहन को झींगों जंगल के पास पकड़ा और तब जाकर पता चला कि, आरोपी थैले में नशीली दवाइयों को ले जा रहे है। जब्त नशीली दवाईयों और गाड़ी की कुल कीमत 4लाख के करीब है।
दरअसल, गिरफ्तार आरोपी बलरामपुर जिले के रामानुजगंज, कोतवाली और पस्ता तीन थानों को पार कर सरगुजा की ओर आगे बढ़ रहे थे। लेकिन राजपुर पुलिस ने झींगों के पास से इन्हें मुखबिर की सूचना पर पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।
और भी

बाजार चौक में शराब बेचते कोचिए गिरफ्तार

बालोद। शराब पीकर माहोल खराब करने एवं तस्करी करने वालो पर अंकुश लगाने अर्जुन्दा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में ग्राम भरदाकला निवासी लक्ष्मी नारायण यादव के कब्जे से कुल 35 पौव्वा देशी प्लेन शराब एंव ब्रिकी रकम 420 रू के साथ पकड़ गया।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय् के नेत्त्व मंम टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में लगातार कार्यवाही जारी है।
मुखबीर की सूचना पर भरदाकला निवासी लक्ष्मी नारायण यादव पिता परदेशी राम यादव उम्र-40 वर्ष के द्वारा अवैध रूप से ग्राम भरदाकला बाजार चौक के पास अधिक मात्र में देशी प्लेन शराब को रखकर ब्रिकी कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे पुछताछ किया गया, जिसके कब्जे से कुल 35 पौव्वा देशी प्लेन शराब जिसकी कीमती कुल 2800 रू एंव ब्रिकी रकम 420 रू जुमला कीमती 3220 रू मिला जिसे मौके पर जप्ती कार्यवाही की गई है।
और भी

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर फरार हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

झालावाड़। कोटा शहर के अंततपुरा इलाके में खेत से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने के मामले में फरार आरोपी को खानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त कर लिया है। खानपुर थानाधिकारी हरि सिंह मीणा ने बताया कि चोरी रोकने के विशेष अभियान के तहत पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी पवन गुर्जर (28) पुत्र पन्नालाल गुर्जर निवासी नोटाधा थाना सुल्तानपुर हाल बरदा बस्ती जन्नतपुरा थाना पुलिस को गिरफ्तार कर लिया. अन्नतपुरा कोटा शहर व ट्रैक्टर को गिरफ्तार कर लिया। ट्रॉली बरामद करने में सफलता मिली। 28 अप्रैल को जोलपा हाल खानपुर निवासी भगवान शर्मा (41) पुत्र मोहनलाल ने 28 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात के समय मित्तल पेट्रोल पंप खानपुर से उसकी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी हो गई. विशेष टीम खानपुर ने घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि आरोपी ने ट्रैक्टर को थोड़ा आगे धक्का देकर चालू किया और सांगोद, आजादपुरा आदि क्षेत्रों से कोटा पहुंचे. पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर कोटा पहुंची और आरोपी को ट्रैक्टर-ट्राली से खानपुर ले आई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सीआई हरि सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी शातिर है, उसने ट्रैक्टर-ट्राली की पहचान छिपाने के लिए टायर बदल दिया. वहीं ट्रॉली का रंग भी बदला हुआ था। ताकि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किसी को शक न हो। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में भी जानकारी ली जाएगी।
और भी

पुलिस ने लूट-मारपीट के मामले में 1 साल से फरार बदमाशों को दबोचा

सीकर। सीकर जिले की ढोड़ थाना पुलिस ने लूट और जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहे थे। ढोड़ थानाधिकारी बाबूलाल में मीणा ने बताया कि 20 मार्च 2022 को सीकर सेवाड निवासी छोटे निवासी नितेश शर्मा ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसकी खुड़ में प्लाईवुड व हार्डवेयर की दुकान है, जिसे बंद कर उसे बंद कर दिया गया. स्कूटी से गांव की ओर जा रहे हैं। रात करीब 8 बजे वह पेवा के पास खटियों की ढाणी की ओर पहुंचे। वहां एक बाइक उसका पीछा करने लगी। बाइक सवार बदमाशों ने नितेश को हेलमेट से मारा, जिससे वह बेकाबू होकर गिर पड़ा। इसके बाद बाइक सवार तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में नीतीश घायल हो गया। इसके बाद बदमाशों ने नितेश से रुपये व सोने की चेन लूट ली और फरार हो गये।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने हर कड़ी को जोड़ते हुए बापर्दा में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज उर्फ श्रवण कुमार (30) निवासी चांद बासनी, डीडवाना, लोकेंद्र सिंह (23) निवासी तसर छोटी, सीकर व प्रकाश फोगावत (22) निवासी तसर छोटी, सीकर को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पूर्व में पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी कमल कुमार सुंडा निवासी लालास को गिरफ्तार किया था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
और भी

नक्सलियों का डिप्टी कमांडर गिरफ्तार, फोर्स ने दबोचा

बीजापुर। चेरला मंडल लेनिन कॉलोनी पुसीगुप्पा रोड चेरला पुलिस और 141- बीएन सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से वाहन जांच कर आरपीसी मिलिशिया, कोमाटपल्ली पंचायत तर्रेम थाना (बीजापुर) के डिप्टी कमांडर सोढी देवा को गिरफ्तार किया. जिसकी सालभर से तेलंगाना पुलिस तलाश कर रही थी.
गिरफ्तार प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी पार्टी मिलिशिया डिप्टी कमांडर सोढी देवा कोमाटपल्ली तर्रेम थाना, बीजापुर का रहने वाला है. वह 2019 से प्रतिबंधित सीपीआई-माओवादी पार्टी कोमाटपल्ली आरपीसी मिलिशिया के सदस्य के रूप में भर्ती था. एक साल से कोमाटपल्ली आरपीसी मिलिशिया के डिप्टी कमांडर के रूप में काम कर रहा था.
सोढी देवा जिले के पुजारी कांकेर व कोमटपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्यों के साथ कार्य करते हुए, चेरला एलओएस मंडल का सदस्य बनाया गया. पिछले साल अगस्त 2022 में चेरला मंडल के पुसुगुप्पा वन क्षेत्र में उसने कॉम्बिंग में आने वाले पुलिसकर्मियों को मारने के उद्देश्य से प्रेशर बम प्लांट किया था. तेलंगाना के भद्राचलम पुलिस के अनुसार डिप्टी कमांडर सोढी देवा को नक्सलियों ने प्रमुख सदस्य बनाया था और पार्टी के अस्तित्व के बचाने के लिए उपयोग किया जाता था.
और भी

डागा भवन में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

भाई-बहन समेत तीन गिरफ्तार
रायपुर। पुलिस ने डागा भवन में हुई लाखों की चोरी का खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी प्रांजल डागा ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जगन्नाथ मंदिर के सामने डागा भवन गुढियारी रायपुर में परिवार सहित रहता है तथा प्रार्थी का स्वयं का वायम आटो के नाम से ई-रिक्शा डीलरशीप का दुकान है। दिनांक 15.05.2023 को प्रार्थी सपरिवार घर में सोया था कि दिनांक 16.05.2023 के सुबह करीब 08ः00 बजे जब प्रार्थी की पत्नि उसे बतायी कि कमरे में रखें आलमारी का ताला टूटा हुआ है एवं लाॅकर में रखें सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम नहीं है। जिस पर प्रार्थी कमरे में जाकर देखा तो आलमारी का बाहर हेण्डल खुला था आलमारी का लाकर टूटा हुआ था उसमें रखा सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के कमरे में प्रवेश कर आलमारी का लाॅकर तोड़कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 215/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके परिवार के अन्य सदस्यों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल सहित आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबीर लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी के ई-रिक्शा दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से पृथक - पृथक पूछताछ करने के साथ ही दुकान मंे पूर्व में काम छोड़ चुके कर्मचारियों के संबंध में भी तस्दीक किये जा रहे थे। अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखीं कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत एक बालक, जो पूर्व मंे भी चोरी के कई प्रकरणों में बाल संप्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा पतासाजी करते हुए विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर बालक द्वारा किसी भी प्रकार से चोरी में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुए लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः बालक द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि वह अपने दीदी निधि मानिकपुरी व निधि मानिकपुरी के प्रेमी गौतम बघेल की सहमति से चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया था। दिनांक घटना को अपचारी बालक प्रार्थी के मकान में प्रवेश कर कमरे में रखें आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी किया तथा चोरी की मशरूका को अपनी दीदी निधि मानिकपुरी को दे दिया एवं निधि मानिकपुरी ने चोरी की मशरूका को अपने प्रेमी गौतम बघेल को दे दिया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा निधि मानिकपुरी एवं गौतम बघेल की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया। तीनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की संपूर्ण मशरूका सोने एवं चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 25,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01. गौतम बघेल पिता मोहन बघेल उम्र 24 साल निवासी पहाड़ी चैक गुढ़ियारी रायपुर।
02. निधि मानिकपुरी पिता सतीश मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी नर्मदापारा राधाकिशन मंदिर के पीछे गुढ़ियारी रायपुर।
03. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।

 

और भी

मुड़ा नाला हत्याकांड के दो दिन बाद भी नहीं हुई शव की शिनाख्त

पीएम रिपोर्ट में सामने आई ये बात
जांजगीर चांपा। जिले के नैला उपथाना क्षेत्र के मुड़पार गांव के मुड़ा नाला में नग्न हालत में रस्सी से बंधी महिला और बच्चे की लाश मिलने के मामले में शार्ट पीएम से बड़ा खुलासा हुआ है और दोनों की हत्या की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत ने बताया  कि डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया तो शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई है। महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका है, हालांकि इसकी रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है।
एसपी विजय अग्रवाल ने चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है। टीम में जांजगीर टीआई समेत 8 पुलिसकर्मी शामिल हैं। अभी दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पहचान करने इश्तहार जारी किया है। पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती, दोनों मृतकों की पहचान करने की है। फिलहाल, तमाम कोशिश के बाद भी दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
दरअसल, 15 मई को मुड़पार गांव के मुड़ा नाला में महिला और बच्चे की रस्सी से बंधी नग्न हालत में लाश मिली थी। मौके पर एक खरगोश भी मृत मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। शार्ट पीएम में हत्या का खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
और भी

गांव में चली गोली, महिला की हत्या से सहमे ग्रामीण

रायगढ़। एक आदमी जब रात के अंधेरे में घर में घुस नहीं पाया तो दरवाजे पर सो रही महिला पर ही हमला कर दिया। उसने गोली चलाकर महिला की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार है। बताया जाता है की आरोपी पहले भी अपराध को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने जाल बिछा दिया है।
मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के दियागढ़ गांव का है। बुधवार की रात गांव के ही एक महिला, जिसका नाम दुर्वती है उसकी हत्या, गोली मारकर कर दी गई। मृतक महिला 55 वर्ष की है और गर्मी होने के कारण अपने घर के दरवाजे पर ही सो रही थी. पुलिस यह अंदाज लगा रही है कि संभवतः आरोपी घर में घुसने की कोशिश की हो और उस महिला के कारण नाकाम रहा हो इसलिए उसे गोली मार दी। हालांकि अभी तक हत्या का सही कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
और भी

चोरी के दो मामलों का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। घुमका थाना क्षेत्र के बहेराभाठा गांव में अलग-अलग चोरी के दो मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. जिसमें तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात और नकदी भी बरामद हुई है. जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक बहेराभाठा गांव में 15 मई की दरमियानी रात लगभग 12 से 2 के बीच चोरी हुई थी. शातिर चोरों ने गांव के ही दो अलग-अलग घरों में अलमारी के लॉकर में रखे नकदी और जेवरात को पार कर दिया.इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस अगले दिन मौके पर पहुंची और साइबर सेल की टीम की मदद से आरोपियों की पतासाजी की गई. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पूरे मामले में सोने चांदी के जेवरात को बरामद कर लिया है. साथ ही 40 हजार रूपये की चोरी आरोपियों ने की थी.जिसमें से 7500 रुपए ही मिले हैं.
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले ये तीनों आरोपी दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.इनमें से मुख्य आरोपी प्रेम सिंह के ऊपर अलग-अलग थानों में आठ मामले दर्ज हैं.पहले भी ये सभी आरोपी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं.इस बार पुलिस की सक्रियता ने ना सिर्फ बड़ी चोरी के बाद जेवरातों की बरामदगी की है.बल्कि आरोपियों को जेल तक पहुंचाया है.
और भी

चिटफंड मामले में 5 ठग गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

जीपीएम। पेंड्रा थाने में दर्ज 5 साल पुराने चिटफंट ठगी मामले में जीपीएम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चिट फंड फर्जीवाड़े में पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है. फरार चल रहे 2 आरोपियों को इंदौर से, 2 को महासमुंद से और एक को बालोद से गिरफ्तार किया गया है.
थाना पेंड्रा में बीएन गोल्ड कंपनी के क्षेत्रीय डायरेक्टर ने मुख्य डायरेक्टर गुरविंदर सिंह के साथ मिलकर निवेशकों को ठगने का काम किया. पूर्व में गठित कंपनी में सुनियोजित तरीके से कई प्रदेशों में छोटी छोटी रकम को 5 वर्षों में दुगना करने और जमीन देने के नाम पर धोखाधड़ी की. थाना पेंड्रा में 2017 को श्रीराम मरावी ने मैच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद भी रकम न मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत पर आरोपी बेचू गंधर्व सहित अन्य पर केस दर्ज किया गया. बेचू गंधर्व को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया था जबकि अन्य 7 आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है.
 
और भी