क्राइम पेट्रोल

गांव में शराब बेचने वाला कोचिया गिरफ्तार

धमतरी। ग्राम मुल्ले में अवैध तरीके से शराब बेचने वाले आरोपी को बिरेझर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिरेझर (थाना कुरूद) द्वारा चौकी बिरेझर क्षेत्रांतर्गत मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मुल्ले में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा है.
जिस सूचना तस्दीक पर तत्काल रवाना होकर घेराबंदी कर रिखी राम कोठारे पिता लक्ष्मीनाथ उम्र 50 वर्ष ग्राम-मुल्ले,जिला धमतरी को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा, जिसके कब्जे से कुल 31 नग देशी मशाला शराब कीमती 3410/- रुपये एवं बिक्री रकम 240/- रुपये को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अप० क्र० 297/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी- रिखी राम कोठारे पिता लक्ष्मीनाथ उम्र 50 वर्ष ग्राम-मुल्ले जिला धमतरी
और भी

नकली क्राइम ब्रांच का ऑफिसर गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस द्वारा फोन कर लॉटरी लगने के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी शहडोल मध्य प्रदेश से हुई है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि भरोसे में लेने के लिए आरोपी द्वारा स्वयं को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया गया था.
25 लाख रुपए लॉटरी लगने एवं इसे लेने के लिए पृथक से चार्ज का प्रक्रिया बताकर ठगी का पूरा षड्यंत्र रच रहा था. आरोपी ने अलग-अलग खातों के माध्यम से कुल ₹1,13,150 रकम की ठगी की थी. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संदीप सिंह पिता जनार्दन सिंह उम्र 22 साल साकिन लेदरा थाना गोहपारू जिला शहडोल मध्य प्रदेश बताया। आगे की कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है.
और भी

मारुति कार से गांजा जब्त, चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने पकड़ा

कवर्धा. पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मारूति कार में गांजा की तस्करी की जा रही है.इसके बाद पुलिस ने पालीगुढ़ा गांव के पास चेकिंग प्वाइंट लगाया. जहां पर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी. एसपी की सूचना पर पुलिस टीम ने भारी मात्रा में गांजा से भरी वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा है. तस्करी में शामिल मुख्य आरोपी संदीप राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार ड्राइवर की तलाश जारी है‌.
मामला जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत पालीगुढ़ा गांव के पास का है. एसपी लाल उमेंद सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की सफेद रंग की ईको कार कवर्धा की ओर आ रही है. कार में दो लोग सवार हैं. दोनों की स्थिति संदिग्ध लग रही है. सूचना के बाद एसपी ने पुलिस टीम को वाहन की चेकिंग के लिए भेजा. कार सवार आरोपी पुलिस देखते ही भागने की कोशिश करने लगे.जिसके बाद पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने कार सवारों को पिपरिया थाना अंतर्गत पालीगुढ़ा गांव के पास रोका.कार रोकते ही ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.वहीं गाड़ी में बैठे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
और भी

रायपुर में पिस्टल और कट्टा बेचते युवक गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर में पिस्टल और कट्टा बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत तिवरैय्या ओव्हरब्रीज के पास एक व्यक्ति अपने पास पिस्टल एवं कट्टा रखा है तथा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी धरसींवा को आरोपी को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दीनदयाल उर्फ दीनू साहू निवासी मुंगेली का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दीनदयाल उर्फ दीनू साहू की तलाशी लेने पर उसके पास पिस्टल, कट्टा एवं जिंदा कारतूस रखा होना पाया। पूछताछ में आरोपी द्वारा पिस्टल, कट्टा व कारतूस को राह चलते ट्रक चालकों से क्रय करना बताया गया। जिस पर आरोपी दीनदयाल उर्फ दीनू साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग पिस्टल, 01 नग कट्टा एवं 06 नग जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 222/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
दीनदयाल उर्फ दीनू साहू पिता नारायण प्रसाद साहू उम्र 23 साल निवासी ग्राम कसहानार थाना लोरमी जिला मुंगेली हाल पता उरकुरा थाना खमतराई रायपुर।
और भी

आईटी कंपनी के कर्मचारी से ठगी, शातिर ने किया 2 लाख पार

बिलासपुर। बिलासपुर में बिजली बिल अपडेट करने के नाम से मोबाइल में मैसेज भेजकर साइबर फ्रॉड कर बैंक अकाउंट से दो लाख रुपए पार कर दिया गया। ठग ने आईटी कंपनी के युवक के मोबाइल पर लिंक भेजा, जिसे खोलकर अपडेट करते ही वह ठगी का शिकार हो गया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
सरकंडा के श्रीसदन निवासी नितिन जैन ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह पुणे में आईटी कंपनी में जॉब करता है। फरवरी 2023 से वर्क फ्रॉम होम में ऑनलाइन काम कर रहा है। इस दौरान उसके मोबाइल पर बिजली बिल अपडेट के नाम से एक मैसेज आया, जिसमें बिल अपडेट करने के लिए लिंक भेजा गया था। युवक ने लिंक खोलकर उसे अपडेट किया और अपनी गोपनीय जानकारी शेयर कर दी। इसके बाद उसके खाते से दो लाख रुपए कट गए। ठगी के शिकार युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
और भी

स्कूल में चोरी करने वाले 4 शातिर चोर गिरफ्तार

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में चोरी की वारदात सामने आई थी, जिसमें अब बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो आरोपी नाबालिग है। आरोपियों के पास चोरी की गई सभी सामान जब्त किया गया है। मामला बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत टुण्डरी में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में एलईडी टीवी, 4 नग कंप्यूटर समेत अन्य सामान की चोरी की घटना हुई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर टुण्डरी निवासीआकाश वर्मा और पंकज साहू समेत दो नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए सभी सामान को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
और भी

नाबालिग के साथ भागने वाला युवक पुणे से गिरफ्तार

राजनांदगांव। नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र में आरोपी के कब्जे से अपहृता को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ़ लालचंद मोहले के निर्देशन एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व में थाना खैरागढ़ में धारा 363, 366(क) भादवि एवं 8 पॉक्सो एक्ट के आरोपी दुर्गेश धु्रव (20) पैलीमेटा थाना मोहगांव जिला केसीजी को थाना खैरागढ़ से एक विशेष टीम गठित कर आरोपी को पतासाजी हेतु पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया, जहां आरोपी के कब्जे अपहृता को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना खैरागढ़ लाया गया। पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकर करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया, जिसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
और भी

अवैध देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

राजनांदगांव। अवैध रूप से शराब रखने वाले एक आरोपी के विरूद्ध ठेलकाडीह पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 31 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद की। मिली जानकारी के अनुसार ठेलकाडीह पुलिस ने ठेलकाडीह के बम्लेश्वरी चौक निवासी आरोपी लक्ष्मीचंद खरे के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया। आरोपी के कब्जे से 31 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब 14 मई को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 14 मई को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीराम वर्मा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर लक्ष्मीचंद खरे के घर में रेड कार्रवाई कर उक्त कार्रवाई की गई।
और भी

अपराधियों और बदमाशों के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी

86 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
हनुमानगढ़। राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत पुलिस ने रविवार को एक बार फिर हनुमानगढ़ जिले में अपराधियों व बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 86 अपराधियों को गिरफ्तार किया। राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत हनुमानगढ़ जिले में 350 पुलिसकर्मियों की 110 टीमों का गठन कर 330 स्थानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान कुल 150 लोगों से पूछताछ की गई। अभियान के दौरान कुल 86 चालान काटे गए अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में 20, हनुमानगढ़ टाउन थाने में 4, सदर थाना में 4, गोलूवाला थाने में 5, संगरिया थाना में 8, तलवाड़ा झील में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रावतसर थाने के 6, रावतसर थाने के 8, पीलीबंगा थाने के 14, नोहर थाने के 10, खुइयां थाने के 4, भादरा थाने के 3 चालान समेत कुल 86 चालान किए गए अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
एक दिवसीय विशेष अभियान में थाना हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने चालान काटने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के अलावा वार्ड 10 चक 2 केएनजे निवासी वीरपाल कौर (32) पत्नी वीरसिंह को 4 लीटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. तलवाड़ा थाना की ओर से सुखदेव उर्फ सुखा (30) पुत्र मोहनलाल नायक निवासी वार्ड 11, खारी सुराण, थाना ऐलनाबाद, हरियाणा को 6 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया. गोगामेड़ी थाना पुलिस ने वार्ड 12 परलीका निवासी दुनीराम (26) पुत्र पीरदान जाट को 24 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं फेफाना थाना पुलिस ने शंकर सोनी (27) पुत्र सुभाष उर्फ गौरख सोनी निवासी फेफाना को 7 ग्राम हेरोइन व पांच लाख 80 हजार रुपये की बिक्री राशि के साथ गिरफ्तार किया है.
और भी

पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले बिहार के कोढ़ा गिरोह को पकड़ा

रायपुर। सिविल लाइन, तेलीबांधा और देवेंद्र नगर में सरेराह गले से चेन लूटने वाला बिहार का कोढ़ा गिरोह पकड़ा गया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तीन सोने की चेन और दो बाइक जब्त की गई है। आरोपियों ने लूट के लिए बिहार में दो बाइक चुराई। उसमें फर्जी नंबर प्लेट लगाया। उसी बाइक से रायपुर आए। स्टेशन रोड के होटल में कमरा लेकर ठहरे। चोरी की बाइक से शहर में रेकी की उसके बाद मौका देखकर चेन लूटी। घटना के बाद वे शहर में नहीं रूके और बाइक से भाग निकले।
एक के बाद एक तीन वारदातों के बाद पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू की। शहर के सभी होटलों और लॉज का रजिस्टर चेक किया। वहीं से लुटेरों का क्लू मिला और पुलिस ने बिहार में छापेमारी कर उन्हें दबोचा। आरोपियों ने रायपुर में लूट की तीन घटनाएं करना कबूल किया है। गिरोह ने देश के कई राज्य में 20 से ज्यादा लूटपाट की घटनाएं की हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि मूलत: बिहार कटिहार निवासी चंदन यादव (36) गिरोह का सरगना है।
वह पहले भी जेल जा चुका है। चंदन ने गुड्डू यादव (36), पप्पू यादव (32) और वीरू कुमार के साथ मिलकर गिरोह बनाया। लुटेरों ने कटिहार में दो बाइक चोरी की। उसकी नंबर प्लेट बदली। उसके बाद बाइक से निकले और यूपी, एमपी में चेन स्नेचिंग करते हुए रायपुर पहुंचे।
स्टेशन रोड में उन्होंने कमरा किरा पर लिया। वहां रहकर शहर के अलग-अलग इलाकों में रेकी की और तेलीबांधा, सिविल लाइन और देवेंद्र नगर में चेन लूटी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच करते हुए स्टेशन रोड के होटल पहुंची। वहां से आरोपियों के खिलाफ अहम क्लू मिल गया। एक टीम बिहार भेजी गई। आरोपियों को छापा मारकर पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज है, आज तक पकड़े नहीं गए हैं।
और भी

पुलिस ने अपहरण के मामले में 3 घंटों में की कार्रवाई

झालावाड़। भवानी मंडी में अपहरण के मामले में 3 घंटे में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष रामनारायण भंवरिया ने बताया कि मुकन (45) पुत्र धन्नालाल भील निवासी सांवलिया खेड़ा ने रिपोर्ट में बताया था कि घर में पत्नी कलावती बाई और पुत्रियां सुशीला आरती के साथ थीं. तभी रोहित हरिजन संधारा निवासी किशन हरिजन, उसकी पत्नी संतोषबाई व उसका पुत्र राजेश दो बाइक पर सवार होकर अपने घर आए और जबरदस्ती बाइक पर बिठा लिया.
विरोध करने पर परिजनों से गाली-गलौज की। इस दौरान परिजनों ने पुलिस को जबरन उठा ले जाने की सूचना दी. जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बाइक पर आ रहे चारों को आसपास व छत्रपुरा में रोक लिया, जहां पूछताछ पर पीड़िता ने पूरी घटना पुलिस को बता दी. जिस पर पुलिस टीम ने चारों आरोपियों किशनलाल (55) पुत्र मांगीलाल हरिजन, राजेश (24) पुत्र किशनलाल, रोहित (20) पुत्र किशनलाल, संतोषबाई (50) पत्नी किशनलाल को गिरफ्तार कर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस चारों से अपहरण के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है.
और भी

WRS कॉलोनी में शराब बेच रहा था हिस्ट्रीशीटर, खमतराई पुलिस ने पकड़ा

रायपुर। शराब के साथ हिस्ट्रीशीटर शेख शाहरूख को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी बौद्ध मंदिर के पीछे एक व्यक्ति अपने पास थैले में शराब रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शेख शाहरूख निवासी गंज रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में देशी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में शेख शाहरूख से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी शेख शाहरूख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 65 पौवा देशी शराब तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 424/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी शेख शाहरूख थाना गंज का हिस्ट्रीशिटर है जो पूर्व में आर्म्स एक्ट, मारपीट, हत्या का प्रयास, नारकोटिक्स सहित एक दर्जन से अधिक प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी-
शेख शाहरूख पिता शेख सत्तार उम्र 28 साल निवासी चूनाभठ्ठी रमण मंदिर वार्ड थाना गंज रायपुर।
और भी

ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिकायत पर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही
धमतरी। ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रामकुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे दुकान को बंद कर गोडाउन के पीछे बाउण्डी वाल के अंदर को सोनालिका ट्रेक्टर कमांक सी.जी. 05 ए के 2663 एवं ट्राली क्रमांक सी.जी. 05 जी 0509 खड़ा कर रखा था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना मगरलोड में अपराध क्र.104/202;धारा-380 भादवि०अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा सायबर टीम के माध्यम से मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना दौरान दिनांक 10.05.2023 को मुखबीर सूचना पर संदेही रूपराम पटेल को हिरासत मे लेकर पूछताछ मेमोरण्डम कथन पर आरोपी के द्वारा दिनांक 01.05.23 को मोटर सायकल हिरो होण्डा सी डी डॉन क्रमांक सी.जी. 05 ए 4677 को एवं दिनांक 05.05.2023 को सोनालिका ट्रेक्टर कमांक सी.जी. 05 ए के 2663 एवं ट्राली क्रमांक सी.जी. 05 जी 0509 को चोरी कर ले जाकर ग्राम सांगली ग्राम पंचायत भवन के पास खड़ा कर रखना बताया जिसे ग्राम सांगली ग्राम पंचायत भवन के पास से आरोपी के निशादेही पर बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपी को विधिवत गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। बरामद शुदा मोटर सायकल हिरो होण्डा सी डी डॉन क्रमांक सीजी 05 ए4677 थाना मगरलोड के अपराध क्रमांक 105 / 2023 धारा 379 भादवि के मामले से संबंधित है। इस तरह से थाना मगरलोड पुलिस के द्वारा 02 मामलो मे संपत्ति बरामद कर आरोपी को गिरफ्तारी करने मे सफलता प्राप्त किया है।
नाम आरोपी- रूप राम पटेल पिता सुखीराम पटेल उम्र 36 साल साकिन सिरसिदा थाना कुरूद हाल मुकाम ग्राम मेघा थाना मगरलोड जिला धमतरी छग।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, सउनि धनीराम नेताम सउनि तेजू राम सिन्हा, आरक्षक गजानंद साहू, कुनाल साहू थाना मगरलोड एवं सायबर सेल प्रभारी उनि नरेश बंजारे एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
और भी

रायपुर और बलौदाबाजार के शराब कोचिए गिरफ्तार

बलौदाबाजार। पुलिस ने रायपुर और बलौदाबाजार के शराब कोचिए को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ग्राम पडकीडीह में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे थे. जिसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियो से 72 पाव देशी मसाला शराब जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम नरेश निहाल और छायाराज साहू बताया।
बता दें कि एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार पर कार्रवाई के निर्देश दिए है. जिस पर पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही थाना क्षेत्रो में मुखबिरों को एक्टिव किया गया है. पुलिस को सफलता भी मिल रही है।
आरोपियों के नाम
नरेश निहाल पिता स्व. लखन लाल उम्र 35 साल निवासी टाटीबंध रायपुर जिला रायपुर।
छायाराज साहू पिता दाउराम साहू उम्र 35 साल निवासी लोहिया नगर बलौदाबाजार।
और भी

शिक्षक की मिली लाश, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला के खोडरी में किराए के मकान में रहने वाले एक शिक्षक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है. खोडरी चौकी पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी चौकी इलाके का है. गौरेला के आमाडोब गांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद कासिया की लाश उसके किराए के मकान में मिली. दरअसल सुबह जब उनका घर नहीं खुला, तो आसपास के लोगों ने अवाज लगाई. लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो सभी दरवाजा तोड़कर अंदर गए. मकान में शिक्षक का शव देखकर उनके होश उड़ गए. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खोडरी चौकी पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
और भी

अशांति फैलाने वाले गुंडों पर पुलिस ने की कार्रवाई, थाने लाए गए

बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने एक फरार आरोपी,1 निगरानीशुदा बदमाश को गिरफ्तार किया और दो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर तोरवा पुलिस ने सोमवार की देर रात को अभियान चलाया।
इनमें घर घुसकर मारपीट तोड़फोड़ के फरार आरोपी विकास उर्फ विक्कू भारती(23) व आकाश भारती (26), गीता भारती पति राजू भारती (58), खुशबु मसीह पति डेंजिल मसीह (30) देवरीखुर्द अटल आवास तोरवा में से विकास भारती को गिरफ्तार किया गया।इसी तरह निगरानीशुदा बदमाशों में आबो उर्फ अलादिन (30) 12 खोली तोरवा, अनिश मसीह 33 नहरपारा देवरीडीह के खिलाफ 110 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने अशांति फैलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
टीआई सुनील कुमार तिर्की के अनुसार इनमें अनुराग यादव (21) सांई धाम तोरवा, संजय चड़हार (23) हेमूनगर तोरवा के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। बता दें कि बुजुर्ग की खुदकुशी के मामले में फरार निगरानी बदमाश तक अब तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।
और भी

नशीली सिरप की 240 बोतल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से Codeine Phosphate Onerex syrup की 240 बोतल जब्त की गई है, जिसकी कीमत बाजार में 36 हजार रुपए है। आरोपियों की बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मुरली यादव उर्फ संकीर्तन यादव अपने साथी शेख नसीम निवासी रोकबहार को अपनी बाइक पर बिठाकर प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने के लिए लेकर जा रहा था। दोनों आरोपी सफेद बोरी में 2 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप रखे हुए थे और ओडिशा से छत्तीसगढ़ के कोतबा की ओर आ रहे थे। कोतबा पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि दो आरोपी नशीली दवाई की तस्करी कर रहे हैं।
सूचना पर कोतबा पुलिस ने ग्राम गोलियागढ़ (कोतबा) मार्ग पर घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने आरोपियों की बाइक रोकी और इसकी तलाशी ली, तो इनके पास से 240 बोतल कोडिन फॉस्फेट ओनेरेक्स सिरप मिला। इसके बारे में पूछने पर दोनों आरोपी सही-सही जानकारी नहीं दे सके। पुलिस ने दोनों आरोपियों मुरली यादव और शेख नसीम को गिरफ्तार कर लिया है। प्रतिबंधित कफ सिरप कीमत 36 हजार और बुलेट मोटरसाइकिल (CG 13 OG 4278) को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशीली दवा को ओडिशा से छत्तीसगढ़ ला रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 21 (सी) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी मुरली यादव उर्फ संकीर्तन यादव (38 साल) निवासी खजरीढाप चौकी कोतबा और शेख नसीम (22 साल) निवासी रोकबहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
और भी

विधवा महिला से पुनर्विवाह करने के नाम पर ठगी

फर्जी सरकारी कर्मी गिरफ्तार
कांकेर। अब तक नौकरी लगाने, जमीन व समानों की खरीदी बिक्री के अलावा विभिन्न तरीके के ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते रहे हैं. लेकिन कांकेर में ठगी का नया मामला सामने आया है. एक विधवा महिला से पुनर्विवाह करने के नाम ठग ने कार व 5 लाख 81 हजार रुपये की ठगी कर ली. ठग तरह तरह का झांसा देकर महिला से पैसे ऐंठते रहा. महिला को जब एहसास हुआ कि आरोपी शादी के नाम पर उसे सिर्फ सब्जबाग दिखा रहा है तो उसने कांकेर थाने में शिकायत की. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
खंड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड दो जागृति साहू के पति की फरवरी 2013 में मौत हो गई थी. उसका 10 साल का बेटा है. पति की मौत के बाद से वह माता पिता के साथ जवाहर वार्ड स्थित मकान में रहती है. जुलाई 2021 में साहू समाज के पुनर्विवाह मैरिज ग्रुप में बायोडाटा पोस्ट किया. लेकिन बात आगे नहीं बढ़ रही थी. इसी बीच उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने अपना नाम आदित्य कुमार बताते हुए वाट्सएप में अपना फर्जी फोटो और बायोडाटा भेजा. आरोपी ने खुद को शंकरनगर रायपुर निवासी, बीकॉम, एमए इंग्लिश शिक्षित और वर्तमान में छत्तीसगढ़ मंत्रालय रायपुर में सहायक ग्रेड दो के पद पर पदस्थ बताया.
और भी