क्राइम पेट्रोल

बालाघाट में मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर

रायपुर। मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार तडक़े एक मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की जानकारी के आधार पर पुलिस अब भी जंगल का मुआयना कर रही है। मारी गई महिला नक्सली मूलत: बस्तर के रहने वाले हैं। दोनों पर क्रमश: 14-14 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। मुठभेड़ में ढ़ेर हुए महिला नक्सली की सुनिता और सरिता के रूप में शिनाख्ती हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गढ़ी क्षेत्र के कदला गांव में कुछ नक्सली राशन लेने के लिए पहुंचे थे। पुलिस को इसकी भनक लगी। बीती रात करीबन 3 बजे गांव के बाहर के जंगल में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें हॉकफोर्स के जवानों ने बहादुरी के साथ लड़ते हुए दो महिला नक्सली को मार गिराया। मौके पर खून के धब्बे के आधार पर अन्य नक्सलियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मारी गई नक्सली सुनिता भोरमदेव दलम की एरिया कमेटी मेम्बर है। वह 2015 में एमएमसी जोन में माड से पहुंची थी। टांडा दलम में वह लगभग एक साल काम करने के बाद विस्तार दलम में शामिल हो गई।
इसी तरह दूसरी नक्सली सरिता 2016 में लाई गई थी। वह कबीर के साथ रहते हुए विस्तार दलम में काम कर रही थी। सरिता खटियामोचा दलम की सदस्य है। पुलिस ने घटनास्थल से थ्री-नॉट-थ्री हथियार और कारतूस, दैनिक उपयोग का सामान और अन्य सामान जब्त किए हैं। पुलिस का दावा है कि वारदात के बाद घायल नक्सलियों की खोजबीन चल रही है। पिछले 10 माह के भीतर बालाघाट पुलिस ने अब तक 8 नक्सलियों को मार गिराया है।
और भी

रिटायर्ड कर्मचारी से 15 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। भारत नेट योजना के तहत केबल लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इस काम के नाम पर भी अब ठगी की जा रही है. कांकेर में भारत नेट योजना के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी के मामले में कांकेर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
टीआई शरद दुबे ने बताया कि " कांकेर के अलबेलपारा वार्ड निवासी प्रहलाद नायक ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि वह फॉरेस्ट विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी है. उसे नवम्बर 2020 में पता चला कि रायपुर में एक सीडीपीएल सर्विस प्राईवेट लिमिटेड नाम की कंपनी है, जिसका कार्यालय लालपुर में है.
ये कंपनी भारत नेट के अंतर्गत केबल लाइन खुदाई का काम ठेकेदारों के माध्यम से करा रही है."" केबल लाइन खुदाई के नाम पर ठेका लेने के लिए प्रहलाद अपने दामाद के साथ रायपुर कार्यालय पहुंचे. जहां प्रहलाद की मुलाकात सीडीपीएल कंपनी के डायरेक्टर देवनारायण सिन्हा (35)से हुई. बातचीत के बाद कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि भारत नेट के अंतर्गत केबल लाइन खुदाई और बिछाई का काम नारायणपुर में चल रहा है. ये काम आपको दिया जाएगा. वर्क आर्डर पाने के लिए सबसे पहले आपको एक कंपनी खोलना होगा. 15 लाख रूपए सेक्योरिटी डिपॉजीट सीडीपीएल कंपनी में जमा करना होगा.डायरेक्टर ने कहा कि एक माह के भीतर केबल बिछाने का वर्क ऑर्डर मिल जाएगा, जिसका आदेश निकलवाकर कम्पनी से केबल भेज दूंगा. फिर आप काम शुरू कर देना."
और भी

अंडा उधार न देने पर किडनैप, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर में अंडा उधार न देने पर एक शख्स को किडनैप करने का मामला सामने आया है. मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है. यहां बिरयानी सेंटर में दुकानदार ने अंडा उधार नहीं दिया तो आरोपियों ने उसको अगवा कर लिया. बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र में अंडा उधार मांगने आए शख्स को दुकानदार ने मना कर दिया. जिससे नाराज होकर शख्स ने दुकानदार को अगवा कर लिया. मामले की जानकारी के बाद बिल्हा पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से वाहन जब्त कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
बिल्हा थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बताया कि बरतोरी गांव के रहने वाले योगेश वर्मा गांव में ही बिरयानी सेंटर चलाता है. 20 अप्रैल को कोहरौदा गांव के रहने वाले दीपक चतुर्वेदी, राहुल कुमार भास्कर और परमेश्वर भारद्वाज उसकी दुकान पर पहुंचे. तीनों ने उधारी में अंडे की मांग की. इस पर योगेश ने उन्हें उधारी देने से मना कर दिया. इस बात से नाराज तीनों शख्स ने मिलकर 20 अप्रैल की शाम 5:30 बजे योगेश को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाया और कोहरौदा गांव के नदी किनारे मुक्तिधाम के पास ले गये. वहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज किया.
इस बीच बिल्हा पुलिस को घटना की सूचना मिली. जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस टीम ने कोहरा के नदी किनारे मुक्तिधाम के पास घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. अपहृत योगेश को भी छुड़ाया. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. हालांकि पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
 
और भी

विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 13 स्थायी वारंटी को पकड़ा

गरियाबंद. फरार वारंटियों को पकड़ने पुलिस गरियाबंद जिले में विशेष अभियान चला रही है. सिटी कोतवाली पुलिस ने 13 स्थायी वारंटी को पकड़ने में सफलता पाई है. सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ हुसैन रेंज रायपुर ने ईद उल फितर और परशुराम जयंती पर्व को शांति से मनाने के उदेश्य से गुंडे बदमाश पर कार्यवाही एवं फरार वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश करने रेंज स्तरीय विशेष अभियान चलाने निर्देश दिए थे. इसके चलते जिला गरियाबंद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में गुंडे बदमाश पर कार्यवाही एवं फरार वारंटियों को पकड़ने विशेष अभियान चलाया गया. सिटी कोतवाली गरियाबंद के थाना प्रभारी ने हमराह थाना स्टाफ के साथ टीम गठित कर विशेष अभियान के तहत अलग-अलग मामलों के कुल 13 स्थायी वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया.
और भी

सट्टेबाज 1 लाख 32 हजार के लेनदेन के साथ गिरफ्तार

कांकेर. आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में कोतवाली पुलिस ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. सट्टेबाज के पास से एक लाख 32 हजार रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है. सट्टेबाज कांकेर नगर के राजापारा निवासी है. सट्टेबाज का नाम यश जैन बताया जा रहा है.
मामले में कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया, "मुखबिर से मिली सूचना पर सुभाष वार्ड मछली बाजार के पास यश जैन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यश आईपीएल क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहा था. यश के पास से 1340 रुपया और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. यश के पास से बरामद मोबाइल पर सर्च करने पर मोबाइल में स्टार 11 एप में Zeb Yash 7722 नाम से आई डी जनरेट पाया गया. इसमें आईपीएल मैच में जीत हार का दांव लगाकर सटटा लिखा होना पाया गया. मोबाइल फोन में कई लोगों से 132000 रूपये के लेनदेन का हिसाब भी पाया गया.
और भी

जांच में तथ्य बदलकर पुलिस ने दबोचा आरोपी को

भीलवाड़ा। अजमेर के आईजी रूपिंदर सिंह ने प्रतापनगर सीआई राजेंद्र गेदरा और एएसआई चंद्रप्रकाश बिश्नाई को निलंबित कर दिया है. मंडल थाने में दर्ज मामले में सीआई गेदरा व एएसआई विश्नई दाेनाें पर गलत तथ्यों व दस्तावेजों के आधार पर जांच कर पीड़िता को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है. गोदारा उस समय मंडल थानाधिकारी थे। गलत जांच के कारण पीड़िता को एक महीने तक न्यायिक हिरासत में रहना पड़ा। उनके मुख्यालय को टैंक कर दिया गया है। मामले के अनुसार मंडल थाने में वर्ष 2020 में धारा 420, 468, 471 तथा वर्ष 2021 में धारा 447, 427, 323 के तहत दर्ज मुकदमों में प्रथम दृष्टया दोनों की भूमिका नियम विरुद्ध मानी गई. इस कारण उन पर राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम-1958 संशोधित नियम-1983 के नियम-13(1)(ए) के तहत कार्रवाई की गयी.
करीब ढाई साल पहले मंडल बस स्टैंड के पास किशन सैनी नाम के व्यक्ति का कांप्लेक्स बनाया जा रहा था। इसको लेकर रामजस टैंक ने आपत्ति जताई और विवाद शुरू हो गया। टांक ने इस संबंध में मंडल थाने में तहरीर भी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उधर, कांप्लेक्स बनवाने वाले की तरफ से किसी की शिकायत पर रामजस टांक के खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच भी तत्कालीन थानाध्यक्ष गेदरा ने विभागीय नियमों से परे जाकर बदल दी थी। जांच के दौरान पीड़ित टांक को बार-बार थाने बुलाकर प्रताड़ित किया जाता था। विपक्षी दल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पीड़ित टांक को फर्जी दस्तावेज तैयार करने व अन्य झूठे आरोपों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही उसके परिवार के सदस्यों को भी फंसाया गया। टैंक को करीब एक महीने तक जेल में रहना पड़ा।
पीड़ित रामजस टांक की गिरफ्तारी व कारावास के बाद उसकी पत्नी मंजूलता ने एसपी कार्यालय व आईजी कार्यालय में शरण ली. उन्होंने आईजी के समक्ष विभिन्न दस्तावेज व तथ्य पेश किए। इस पर आईजी रुपिंदर सिंह ने अन्य अधिकारियों से पूरे प्रकरण की जांच कराई। इसमें गिरफ्तार व्यक्ति रामजस टांक निर्दोष पाया गया। इस मामले में प्रथम दृष्टया तत्कालीन एसएचओ गोदारा और एएसआई चंद्र प्रकाश की भूमिका पाई गई थी। आईजी सिंह ने माना कि दोनों ने सुनियोजित तरीके से पीड़िता की रिपोर्ट पर कोई मामला दर्ज नहीं किया. विपक्षी दल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए पीड़िता को झूठे आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मामले की गलत जांच करने के साथ ही विभागीय नियमों की अनदेखी करते हुए सीआई गेदरा ने अपने स्तर पर मामले की जांच बदल दी थी.
और भी

गांव में IPL मैच पर लगवा रहा था दांव, पुलिस ने मारी रेड

जांजगीर चांपा। जिले में छ्ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कानून बनने के बाद पहली बार कार्रवाई की गई है। पहले जुआ एक्ट जमानतीय था, लेकिन अब नए कानून से जुआरियों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ राजू बंजारे को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, जुआरी बिरगहनी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल और 950 रुपये को जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली कि बिरगहनी गांव निवासी लक्ष्मीनारायण बंजारे, जर्वे रोड के पास बैठकर आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छ्ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की है।
और भी

दीवार तोड़ने पर बवाल, पटवारी समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज

कांकेर। जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर कांकेर के झुनियापारा में बड़ा विवाद सामने आया है. शहर के झुनियापारा में लंबे समय से चल रहा जमीन विवाद था. मामले में एक पक्ष ने जबरदस्ती जेसीबी से दीवार तोड़ दी, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया. पटवारी समेत एक पक्ष पर आरोप है कि, तोड़फोड़ रोकने के दौरान उनके द्वारा पीड़िता से दुर्व्यवहार किया गया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले में पटवारी समेत कुल 9 के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज किया है.
पीड़िता ने बताया कि "झुनियापारा कांकेर स्थित 10 डिसमिल जमीन है, जिस पर उसका तीन पीढ़ी से कब्जा है. वहां वर्तमान में निर्माण कार्य जारी है. अनावश्यक रूप से इसमें कुछ लोग अपना कब्जा जता रहे हैं. इसे लेकर न्यायालय ने स्टे ऑर्डर भी दिया है. इसके बावजूद 12 अप्रैल को डिकेश कश्यप अपने 8 साथियों, पटवारी और अन्य लोगों के साथ जेसीबी लेकर झुनियापारा पहुंचे. सभी लोग युवती से विवाद करने लगे, मना करने के बाद भी तोड़फोड़ जारी रहा."
 
और भी

डेटोनेटर के साथ 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। जिले की पुलिस ने जवानों पर हमले, हवलदार और ग्रामीण की हत्या में शामिल पांच लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें मिली है. जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
बीजापुर पुलिस ने भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्य मीनू ऊर्फ मनोज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की उम्र 40 साल है. उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था. पकड़े गए नक्सली के कब्जे से डेटोनेटर बरामद किया है. जो सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए था.
और भी

गांजा सप्लाई करने निकला था बाइक सवार, पकड़ा गया

कोटा। बिलासपुर जिले में पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक गांजा लेकर मोटर साइकिल से जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर पुलिस नशे के कारोबार और नशा से निजात दिलाने के लिए अभियान चला रही है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस रतनपुर से पेंड्रा रोड पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को घासीपुर के पास रोका। तलाशी लेने पर उसकी बाइक पर बंधे बोरे में लगभग सात किलो गांजा मिला।

पूछताछ में उसने अपना नाम किशोर मजूमदार, पिता पुलीन मजूमदार, उम्र 38 साल बताया। उसने बताया कि, वह ओडिशा का रहने वाला है और गांजे की तस्करी के लिए मध्यप्रदेश जा रहा था। उसके पास से 7 किलो गांजा के साथ, 1 विवो का फोन और 500 रुपए नगदी बरामद किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है।
और भी

पिता को लाठियों से पीट-पीट कर बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

बाड़मेर। बाड़मेर में एक व्यक्ति को लाठियों से पीट-पीटकर मार डालने का मामला तूल पकड़ गया है. इससे नाराज परिजन व समाज के लोग मुर्दाघर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। आरोप है कि जमीन विवाद को लेकर एक महिला सहित 17 लोगों ने बेटियों के सामने ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने जान बचाने आए लोगों को धमकी भी दी कि अगर कोई उसे बचाने आया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। परिजनों का आरोप है कि मृतक कोजाराम ने 15 मार्च को ही बाड़मेर एसपी को तहरीर दी थी कि उनकी जान को खतरा है, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और अब उनकी हत्या कर दी गई है.
दरअसल, बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र के असदी गांव में बुधवार सुबह करीब 10 बजे असदी निवासी कोजाराम (40) की हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले 6 साल से विवाद चल रहा था। इसको लेकर कोजाराम ने दूसरे पक्ष के लोगों पर 9 मुकदमे भी दर्ज करवाए थे। कोजाराम की हत्या के बाद उनके बेटे इंद्र कुमार ने बुधवार को गिराब थाने में रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया गया कि कोजाराम अपनी छोटी बहनों ममता और झामू तीनों के साथ सुबह 7.30 बजे बकरियां लेने और उन्हें खेत में छोड़ने के लिए खेत से निकला था. इस दौरान नरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, रायपाल सिंह, गुलाब सिंह, महेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, खिम सिंह, बिहारी सिंह, जोगराज सिंह, देवी सिंह, सादुल सिंह, सवाई सिंह, नखत सिंह, राम सिंह , देव कंवर की पत्नी गुलाब सिंह ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया गया कि वहां मौजूद सादुलाराम और छगू देवी कोजाराम को बचाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. उन्हें धमकी दी कि अगर कोई कोजाराम को बचाने गया तो वे उसे मार देंगे। इसके बाद सादुलाराम रमेश को फोन करता है कि कोजाराम की हत्या कर दी गई है और उसे घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने पर उदारम मेघवाल ने बाड़मेर एसपी और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सादुलाराम व अन्य लोगों ने कोजाराम को कार में बिठाकर बाड़मेर अस्पताल के लिए रवाना किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक कोजाराम ने 15 मार्च को एसपी को तहरीर दी थी कि 14 मार्च की रात 1.30 बजे वह और उसकी पत्नी व परिवार के लोग खाना खा रहे थे, तभी बाइक पर नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह आए. इस दौरान उसने उसके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद वे ट्रैक्टर लेकर आए और चिल्लाने लगे कि तुम्हें मारे बिना नहीं छोड़ेंगे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि उनके बीच कई सालों से झगड़ा और विवाद चल रहा है. इन लोगों से जान को खतरा रहता है और इनके साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। उनका व उनके परिजनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. एसपी ने तुरंत शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की। मृतक ने अपने साथ कोई अनहोनी होने की आशंका जताई। दरअसल, असड़ी गांव में कच्ची सड़क निकलती है, जिसके दोनों ओर अलग-अलग परिवार रहते हैं. इसके एक ओर कोजाराम मेघवाल का मकान भी है। कोजाराम ने पुलिस में मारपीट, मारपीट, अतिक्रमण व विवाद से जुड़े एक नहीं बल्कि नौ मामले दर्ज कराए हैं। इन 9 में से 4 मामलों में चालान भी पेश किया जा चुका है। आरोपी जेल भी जा चुके हैं। मृतक ने एनसीआर समेत कई मुकदमे दर्ज कराए थे।
और भी

भारी मात्रा में हथियारों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

इटावा। जनपद में थाना चौबिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों को अवैध हथियार के साथ पकड़ने के बाद उनकी निशानदेही पर अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से असलाह बनाने और तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद असलाह फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने वाले औजारों का जखीरा बरामद किया है। गिरफ्तार असलाह तस्कर नगर निकाय चुनाव में हथियारों की तस्करी कर चुनाव को प्रभावित करने की योजना बना रहे थे।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना चौबिया पुलिस नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद मादक पदार्थों और हथियारों को तस्करी पर रोक लगाने के लिए वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर आते तीन युवकों के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने रोककर तलाशी ली, तो तीनों युवकों के पास से पुलिस ने एक-एक एक अवैध तमंचा बरामद किया। जिसके बाद तीनों युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने राहिन से सैफई नहर मार्ग पर दबिश देकर एक अवैध असलाह फैक्ट्री पर छापेमारी कर बने अधबने हथियारों का जखीरा, बनाने वाले औजार बरामद किये हैं।
गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम मोहित पुत्र मिलाप सिंह निवासी ग्राम दरियाय थाना सैफई इटावा, विपिन यादव पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम मिलख थाना सैफई इटावा, रोहित पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम मिलख थाना सैफई बताया है। गिरफ्तार बदमाशों ने बताया है कि हमलोग हथियारों को बनाकर इटावा मैनपुरी फिरोजाबाद और अन्य आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं। नगर निकाय चुनाव में इन हथियारों की मांग ज्यादा थी, इसलिए इनका निर्माण कर सप्लाई करने वाले थे।
और भी

कार चालक पिस्टल के साथ गिरफ्तार

राजनांदगांव। साइबर सेल व लालबाग पुलिस की टीम ने पेंड्री अटल आवास से एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी कार में पिस्टल रखकर घूम रहा था। जिसकी सूचना मुखबीर के माध्यम से पुलिस को मिली थी।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने मंगलवार को पेंड्री अटल आवास में रेड की । जहां रहने वाले 36 वर्षीय शेख सफदर कुरैशी को लोहे की पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शेख सफदर अपनी कार क्रमांक सीजी 04 एचए 9733 की डिक्की में पिस्टल रखकर इलाके में घूम रहा था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी किसी तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है। इसके चलते पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त किया। हालाकि आरोपी के पास से किसी तरह का राउंड या मैग्जीन जब्त नहीं किया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
और भी

सट्टा खिलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस ने की कार्रवाई

कोरबा। अवैध रूप से सट्टा खिलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कोतवाली पुलिस और सायबर सेल ने कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि दुरपा रोड निवासी फरहाद अली उर्फ बाबू नामक युवक लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खेलवा रहा है. जिस सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किया गया। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एंव नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल टीम के द्वारा दुरपा रोड कोरबा पहुंचे जहां फरहाद अली पिता शहादत अल दुरपा रोड अपने जनरल दुकान के पास लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेलाते हुये मिला।
वही पुलिस पार्टी को देखकर सट्टा खेलने वाले भाग गये। फरहाद अली के कब्जे से एक एंड्रायड मोबाईल जिसके वाट्सअप में सट्टा पट्टी लिखा मिला तथा उसके कब्जे से सट्टा पट्टी की नगदी रकम 30,000 रूपये मिला। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध धारा-6 जुआ अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में स.उ.नि. राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, प्र. आर. लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक नवरतन सिदार, आरक्षक दिनेश श्याम व आरक्षक डेमन ओगरे की सक्रिय भूमिका रही।
और भी

63 लाख का गांजा जब्त, घेराबंदी में पकड़े गए 2 तस्कर

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने 63 लाख रुपए की गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है। दरअसल, दोनों आरोपी ओड़िशा से गांजा लेकर आ रहे थे। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने झनकपुर के पास घेराबंदी की और दोनों तस्करों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से 315 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जो 63 लाख रुपए की बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है।
और भी

सहायक शिक्षक से ठगी, आरोपी गिरफ्तार

कोरिया। सूदखोरी, लोन दिलाने और ठगी करने के 2 मामलों में कार्रवाई करते हुए कोरिया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रार्थी धीनलाल, कटकोना में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है. धीनलाल की रामकुमार साहू से पहचान है. इसका फायदा उठाकर उसने कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और धीनलाल के नाम पर पांच लाख रुपये का लोन ले लिया. इसके साथ ही अपने खाते में एक लाख तीस हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. प्रार्थी के लिखित आवेदन पर आरोपी रामकुमार साहू के खिलाफ संबंधित धारा में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही थी.
प्रार्थी जगतपाल कोरी एसईसीएल के कटकोना कॉलरी में काम करता है. उसने कटकोना निवासी रामकुमार साहू से 3000 रूपये उधार लिया था. रामकुमार साहू प्रार्थी की कमजोरी का फायदा उठाकर उसे 20 लाख रूपये लोन दिलाने का झांसा दिया. आरोपी ने उसके कई दस्तावेज ले लिए. जिससे वह लोन नहीं निकाल पा रहा था. प्रार्थी रामकुमार साहू से पीड़ित नेअपना मूल दस्तावेज मांगा, तो रामकुमार साहू ने उधार लिये 3 हजार रुपये के एवज में 30 हजार रुपयों की मांग करने लगा. पैसा नहीं देने पर मूल दस्तावेज वापस नहीं करने की बीत कही. साथ ही गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसपी कोरिया, त्रिलोक बंसल ने आमजनों से अपील करते हुये कहा कि "ऐसे किसी भी प्रकार के प्रकरण में यदि किसी को समस्या हो या वो पीड़ित हों, तो बिना डरे पुलिस से संपर्क करे.
और भी

ऑटो गैरेज में चोरी, 3 लड़के गिरफ्तार

कोरबा। शहर के डीडीएम राेड स्थित एक ऑटो गैरेज में 3 लड़काें ने घुसकर चाेरी की। उनका पीछा करने पर वे उन्हाेंने भागते समय पीछे छूट रहे अपने साथी का नाम पुकारते हुए भाग मानू भाग कहा। इससे सुराग मिला और आराेपी पकड़े गए। शहर के खरमाेरा स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी मधुसुदन जायसवाल का डीडीएम राेड पर सांई कृपा ऑटो मोबाइल्स नामक गैरेज है, जहां चार पहिया वाहनाें की रिपेयरिंग हाेती है। यहां से पहले कई बार पार्ट्स की चाेरी हाे चुकी है।
गैरेज में 3 लड़काें ने घुसकर चाेरी की। दुकान में माैजूद कर्मचारी ने उनका पीछा किया ताे वे पानी टंकी तरफ भागे, जिसमें से एक लड़का पीछे हाेने पर उसके साथियाें ने उसे भाग मानू भाग कहा। लड़के भागने में सफल रहे। इसकी जानकारी मिलने पर मधुसुदन ने गैरेज पहुंचकर देखा ताे वहां से माेबाइल समेत वाहनाें का सामान चाेरी हाे चुका था। इस मामले में तीनों लड़कों को गिरफ्तार किया गया है.
और भी

25 लाख का सागौन लकड़ी जब्त, आरोपी गिरफ्त से बाहर

जशपुर। वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव वन परीक्षेत्र लुडेग के झंडा घाट के जंगलों और घर में बेशकीमती सागौन की तस्करी करने का मामला सामने आया है। यहां पर ट्रैक्टर के साथ एक जेसीबी जप्त की गई है। इस मामले के बाद जहन में एक सवाल उठता है कि क्या वन विभाग की नाक के नीचे अवैध तस्करी की जा रही है? हालांकि जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग कार्यवाही कर रहा है, लेकिन अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए। वहीं लकड़ी की कीमत लगभग 25 लाख बताई जा रही है।
और भी