क्राइम पेट्रोल

ट्रक चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

खमतराई से किए थे पार
रायपुर। ट्रक चोरी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी धीरज पूरोहित ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रामसागरपारा रायपुर मे रहता है तथा चावल ट्रांसपोर्टिग का कार्य करता है। प्रार्थी का स्वयं का टाटा कंपनी का ट्रक वाहन सीजी 04 जेए 0727 है। दिनांक 03.03.2023 को शाम करीबन 07.30 बजे प्रार्थी के कम्पनी का चालक एवं कंडक्टर ने ट्रक को वीनू पेट्रोल पंप के पास खड़ा करके अपने घर चले गये थे। दिनांक 04.03.2023 के सुबह करीबन 07.00 बजे प्रार्थी का कंडेक्टर खड़े किये स्थान पर ट्रक हेतु गया तो देखा कि ट्रक खड़े किये स्थान पर नही था। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के ट्रक को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 210/2023 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, ट्रक चालक, कंडेक्टर सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त अज्ञात अरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त खमतराई निवासी प्रवीण ठाकुर की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी पिन्टू मेहरा एवं अशोक मेहरा के साथ मिलकर उक्त ट्रक चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त पिन्हू मेहरा एवं अशोक मेहरा की भी पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 जेए 0727 कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
और भी

दो महिलाओं ने दंपत्ति से लूट की लाखों के गहने

यमुनानगर। शहर में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों ने दंपत्ति से बैग में रखे दो सोने के कड़े लेकर फरार हो गई। जिसकी कीमत मार्केट में लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही मामले की जांच की जुट गई।
बता दें कि शहर के एक दुकान पर अपने ज्वेलर्स ठीक करवाने आए एक दंपत्ति उस वक़्त हादसे का शिकार हो गए जब अपनी ज्वेलरी ठीक करवाने के बाद दूसरी दुकान से सामान लेने लगे तो उनके पीछे-पीछे दो महिलाएं उसी दुकान में पहुंच गई। जिसके बाद दोनों ने 50 रूपये का सामान लेकर उसके साथ-साथ उस दंपत्ति का बैग भी लेकर फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
और भी

लकड़बग्घा का आतंक, 2 वर्षीय मासूम की ली जान

जगदलपुर। जिले के नैननार गांव में घर के आंगन में खेल रहे 2 वर्षीय बच्चे को लकड़बग्घा ने अपना शिकार बना लिया. कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे की मां और ग्रामीणों ने लकड़बग्घे के जबड़े से बच्चे को आजाद कराने में सफल रहे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. जख्मी बच्चे को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
दरअसल तोकापाल विकासखंड के ग्राम पंचायत नैननार में एक 2 वर्षीय बच्चा अपने ही घर के आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान लकड़बग्घा ने झाड़ियों से निकलकर बच्चे को दबोचते हुए जंगलों में भाग रहा था. अचानक जब बच्चे की मां का नजर उस लकड़बग्घे पर पड़ा तो देखा कि वह उसके बच्चे को लेकर जंगलों की ओर जा रहा है. चीखती चिल्लाती बच्चे की मां लकड़बग्घे के पीछे भागी और अपने बच्चे को छुड़ाने की भरपूर कोशिश करने लगी.
चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण लकड़बग्घे के पीछे बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़े. तकरीबन 2 से 3 किलोमीटर तक लकड़बग्घा ने अपने जबड़े में बच्चे को पकड़कर ले जाता रहा. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद लकड़बग्घे से बच्चे को छुड़ाने में जरूर सफल रहे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. जख्मी बच्चे को तत्काल ही बस्तर के सबसे बड़े डीमरापाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां बच्चे की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस हमले से ग्रामीणों में काफी भय का माहौल है. पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है. इधर फॉरेस्ट विभाग बच्चे के परिवार को मुआवजा देने की तैयारी कर रहा है.
और भी

तेंदुआ खाल की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 20 लाख रुपये के दो नग तेंदुए के खाल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी तेंदुए के खाल को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने धरदबोचा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस गश्त पर थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, सरंगपाल के पास दो लोग तेंदुए की खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा.
दोनों ही आरोपी रैतुराम कोर्राम और तीजुराम कश्यप कोंडागांव जिले के मरदापाल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी तेंदुए की खाल अपने पास रखे हुए थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, मरदापाल के जैतु बघेल और पुलराम कोर्राम ने उन्हें यह खाल कांकेर में जाकर बेचने कहा था. बेचने पर उन्हें 30-30 हजार रुपये देने की बात कही गई थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जब्त किए गए तेंदुए के खाल की कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है.
और भी

कोरबा : बेटे ने किया जीना हराम, थाने पहुंचा पिता

कोरबा। कोरबा जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दादरखुर्द में रहने वाले एक वृद्ध के साथ उसके ही पुत्र ने मारपीट करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया। छोटी सी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
छोटी सी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद ग्राम दादरखुर्द में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने वृद्ध पिता की पिटाई कर दी। मारपीट की घटना में घायल होने के बाद सुकलाल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल ने बताया, कि उसका छोटा पुत्र शिवशंकर उसके साथ हमेशा विवाद करता है और उसके घर से भगाने की फिराक में है। मारपीट की घटना में उसके हाथ और घुटने पर चोट लगी है। मानिकपुर पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई है। वृद्ध सुकलाल की शिकायत पर पुलिस ने पुत्र के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
और भी

सिरफिरे प्रेमी ने सरेआम महिला की चाकू मारकर की हत्या

16 बार किया वार
बेंगलुरु पूर्वी बेंगलुरु में एक युवती की उसके प्रेमी ने 16 बार चाकू मारकर हत्या कर दी। महिला और उसका प्रेमी दोनों अलग-अलग स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के कर्मचारी थे और आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे।
मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे अपराध की पुष्टि करते हुए, डीसीपी (पूर्व) भीमाशंकर एस. गुलेद ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों पहले एक ही कंपनी में काम करते थे। वे पांच साल से रिश्ते में थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों शहर के अलग-अलग इलाकों में पेइंग गेस्ट (पीजी) में रह रहे थे। आरोपी दिनाकर शादी करना चाहता था, लेकिन पीड़िता ने अपने परिवार की आपत्तियों का हवाला देते हुए मना कर दिया था।
गुलेद ने मीडिया से कहा, जब उसने कहा कि उसका परिवार उनकी शादी के लिए राजी नहीं होगा तो वह आगबबूला हो गया। उसने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
मंगलवार की शाम दिनाकर ने पीड़िता पर हमला उस वक्त किया, जब वह अपने काम से लौट रही थी। दोनों के बीच कहासुनी के बाद दिनाकर ने चाकू निकाला और उस पर बार-बार वार किया। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दिनाकर को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। (आईएएनएस)
और भी

इंजीनियर गिरफ्तार, घरेलू विवाद में किया बड़े भाई का मर्डर

दुर्ग। जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां एक इंजीनियर ने घरेलू विवाद के चलते अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। बड़ा भाई विश्वजीत भदौरिया काम से लौटकर अपने घर खाना खाने जा रहा था तभी घात लगाकर बैठे छोटे भाई विनय ने पीछे से पत्थर का सिलबट्टा उसके ऊपर पटक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड 11 शंकर नगर गली नंबर 4 निवासी कोमल सिंह भदौरिया के तीन बेटे हैं। इसमें बड़ा बेटा विश्वजीत सिंह उर्फ गोली (38 वर्ष), मंझला विवेक सिंह उर्फ चिन (35 ‌वर्ष) और सबसे छोटा बेटा विवेक सिंह (33 वर्ष) हैं। तीनों अपने परिवार के साथ एक ही मकान में रहते हैं। बीते सोमवार रात को पारिवारिक विवाद को लेकर तीनों भाइयों में झगड़ा हो गया। इस दौरान विश्वजीत और विवेक ने मिलकर विनय को बुरी तरह मारा पीटा। इसके बाद वो लोग अपने कमरे में सोने चले गए। मंगलवार देर शाम विश्वजीत काम से लौटकर खाना खाने घर आया। उसे नहीं पता था कि विनय उसकी हत्या की नियत से बैठा है। जैसे ही विश्वजीत अपने कमरे के अंदर घुसने लगा विनय ने उसके ऊपर पत्थर का सिलबट्टा पटक दिया। सिर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी विनय भदौरिया इंजीनियरिंग किया हुआ है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वो बाहर जॉब भी कर रहा था। कोविड संक्रमण के दौरान वो जॉब छोड़कर घर आ गया, और फिर वापस नहीं गया। घर वाले उसे कहते तो वो उनसे झगड़ा करने लगता। घर में अकेले रहते-रहते उसकी मानसिक स्थिति खराब होने लगी थी। इससे वो अपने भाइयों से किसी न किसी बात को लेकर विवाद करने लगा था। सोमवार रात भी उसने अपने बड़े भाइयों से झगड़ा किया, जिससे उन्होंने उसे मारा पीटा था। विश्वजीत भदौरिया की मौत होने के बाद घर वालों ने मामले की सूचना मोहन नगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत विनय को गिरफ्तार कर थाने ले गई। वहीं एक अन्य टीम ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे एंबुलेंस से पीएम के लिए भेजा।
और भी

बीजेपी नेता पर हमला, अज्ञात लोगों ने किया पीछे से वार

सूरजपुर। सूरजपुर में भैयाथान के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भैयाथान थाने का घेराव कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, दर्शन भैयाथान युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह भटगांव में भाजपा किसान आक्रोश रैली में शामिल होकर वापस आ रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पीछा करते हुए उन पर हमला कर दिया। इससे अमन प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए फिलहाल इलाज के लिए उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बालू माफियाओं ने यह हमला करवाया है।
वहीं इस घटना की निंदा करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों माफियाओं का राज चल रहा है। धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार कानून की व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हो रही है। बस्तर में हमारे 4 पदाधिकारियों टारगेट कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई और आज किसान आक्रोश रैली से वापस लौट रहे भैयाथान मंडल अध्यक्ष के ऊपर बालू माफियाओं ने प्राणघातक हमला किया है।
और भी

माओवादियों ने 60 पर्यटकों को बनाया बंधक, 3 घंटे बाद छोड़ा

जगदलपुर। बस्तर की खास पहचान और बेहद लोकप्रिय हांदावाड़ा जलप्रपात में माओवादियों की सक्रियता सुनाई देने लगी है. बीते शनिवार को माओवादियों ने 60 पर्यटकों को हांदावाड़ा से पहले ही बंधक बनाकर रखा था. करीब 3 घंटे के बाद सभी को छोड़ा दिया गया.
माओवादियों की बैठक का हवाला देते हुए अलग-अलग जगहों से आए इन पर्यटकों को हांदावाड़ा पर्यटन केंद्र जाने से पहले रोक दिया गया था. घंटों वही रोके रखा गया. करीब 3 घंटे के बाद सभी को छोड़ा गया तो अधिकांश लोग डर के मारे पर्यटन स्थल हांदावाड़ा गए ही नहीं और उल्टे पैर वापस लौट आए. हांदावाड़ा नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगा इलाका है. दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से यहां आमतौर पर पर्यटक नहीं जाया करते थे पर पिछले कुछ समय से सड़क और पुल के निर्माण के बाद से यहां काफी तेजी से पर्यटन बड़ा है.
और भी

40 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालत में मिली लाश

कांकेर। जिले के नरहरपुर तहसील अंतर्गत जामगांव के आश्रित गांव में 40 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. महिला की लाश उसके घर में मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि, नरहरपुर थाना अंतर्गत जामगांव के रहने वाले सुखचंद मंडावी की पत्नी कमलादेवी का शव मिला है. रात में मृतका का पति बगल के गांव में शादी कार्यक्रम में गया हुआ था. रात 11 बजे वापस आए तो फांसी के फंदे में शव लटका मिला. जिसके बाद पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. वहीं मृतका के पति ने बताया कि, उनके कुछ जेवरात गायब हैं. उस एंगल से भी पुलिस आगे बढ़ रही है.
और भी

3 टीचर गिरफ्तार, छात्रों को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप

महासमुंद। छात्राओं से अश्लील बातें करने वाले छुईडबरी के तीन शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इन शिक्षकों के खिलाफ पालकों ने कोमाखान थाने में शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. तीनों शिक्षकों में से एक प्राथमिक शाला व दो माध्यमिक शाला के शिक्षक हैं.
आपको बता दें कि छात्राओं ने तीन शिक्षकों पर अश्लील वीडियो दिखाने, बैड टच करने व अश्लील बातें करने का आरोप लगाते हुए अपने पालकों से शिकायत की थी. पालकों की शिकायत पर कोमाखान पुलिस ने तीनों शिक्षक आसकरन साहू, महेन्द्र बघेल, मनोज चन्द्राकर पर धारा 354, 292, 34 भादवि, 67 आईटी एक्ट, पास्को एक्ट की धारा 8, 10 एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (2), (वी ए) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
छात्राओं ने शिक्षकों के बारे में बताया कि शिक्षक हर रोज शराब पीकर आते हैं. हमारे साथ गाली गलौज करते हैं. अपने बदन की मालिश करवाते हैं. हमको अपने सामने बुलाकर अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाते हैं. हमारे गांव वाले को गरीब लोग हमारा कुछ कर नहीं पाएंगे बोलकर धमकी भी देते हैं. यही सब बात को सुनकर गांव वाले ने तत्काल ही शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस चैकी को सूचना दी. थाना कोमाखान टुहलु चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं.
और भी

महिला की खौफनाक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

महिला के पति और भतीजे गिरफ्तार
जशपुर। जशपुर जिले से महिला की खौफनाक हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। यहां आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी। फिर फिल्मी स्टाइल में सबूत छुपाने के लिए वाहन का एक्सीडेंट का रूप दे दिया। इस हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति और 2 भतीजे को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, मृतिका अपने पति पर चरित्र शंका करती थी और अक्सर लड़ाई-झगड़ा करती थी। जिससे तंग आकर पति ने हत्या की प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया। यह मामला बगीचा थाना अंतर्गत चौकी पण्डरापाठ क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी संदीप यादव उम्र 24 साल ने 10 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह लगभग 5 बजे लगभग उसकी चाची मायके जाने के लिए निकली थी। चाची प्रमिला यादव उम्र 39 वर्ष पवन यादव के साथ में मारूती कार सी.जी. 04/एच.ए. 6339 में शंकरगढ़ के जगीमा गांव जा रही थी। कार को पवन यादव चला रहा था। इस दौरान कामारिमा घाट के पास कार का ब्रेक नहीं लगा और कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई और गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई। इस मामले में पण्डरापाठ चौकी में रिपोर्ट दर्ज की गई और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में मृतिका की घटना में मृत्यु नहीं बल्कि हत्या करना पाया गया, जिसके बाद मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस गहराई से जांच करने में जुट गई।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदेही मृतिका के पति अर्जून यादव एवं वाहन चालक पवन यादव को हिरासत में लिया। पूछताछ में संदेहियों ने बताया कि 9 फरवरी की रात उनके गांव खैरापाठ में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान अर्जून यादव अपने भतीजा पवन यादव एवं अलोक यादव से मिला। अर्जून यादव ने उन्हें बताया कि उसकी पत्नी प्रमिला यादव अक्सर इसके चरित्र पर शंका करती है और हमेशा लड़ाई-झगड़ा करती है. जिससे वह परेशान हो गया है। इन्होंने हत्या का प्लानिंग बनाई कि 10 फरवरी को प्रमिला यादव अपने मायके जायेगी उसी दौरान कामारिमा घाट में वाहन का एक्सीडेंट कर उसे मरवा देंगें। जिसके बाद तीनों सहमत हो गये और अपने-अपने घर आ गये।
10 फरवरी की सुबह लगभग 04 बजे अर्जून यादव फोन कर पवन यादव एवं अलोक यादव को अपने पास बुलाया। प्रमिला यादव अलोक यादव, पवन यादव और अर्जून यादव सभी मारूती में सवार होकर अपने घर से निकले। अर्जून यादव कार को चलाते हुए कामारिमा घाट के पास ले गया और कार को धीरे करके खाई की तरफ मोड़ कर वह गाड़ी से कूद गया। फिर पवन यादव एवं अलोक यादव भी कूद गये। उन्हें कूदता देखकर प्रमिला भी गाड़ी से कूद गई। वहीं कार रोड से लगभग 25 फीट नीचे पेड़ में खाई के पास जाकर टकरा गई। महिला हत्या के इस प्लानिंग में किसी तरह बच गई और वहां से भागने लगी तो अर्जून यादव ने उसे पकड़कर कार एवं खाई वाले जगह के पास ले गया। यहां मारपीट किया और अलोक यादव के पास रखे गमछा से प्रमिला यादव के गला में बांधकर एक तरफ को अर्जून यादव एवं दूसरी तरफ अलोक यादव ने खींचा और उसकी हत्या दी।
इस वारदात के बाद आरोपियों ने पवन यादव के पास ड्राईविंग लायसेंस होने से उसे कहा कि तुम गांव में फोन कर बता दो कि प्रमिला यादव का उसके मायके जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अर्जून यादव और अलोक यादव अपने घर चले गए। पवन यादव ने फोन कर संदीप यादव को बताया, फिर संदीप यादव तथा गांव के अन्य लोग घटनास्थल पहुंच कर एक्सीडेंट का रिपोर्ट दर्ज कराये थे।
और भी

एक ही घर में दो लोगों के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले

रायपुर। राजधानी के सिवनी गांव में एक ही घर में दो लोगों के शव फांसी के फंदे में झूलते हुए मिले हैं। मृतक पति-पत्नी बताए हैं। पत्नी मीनाक्षी की लाश किचन में और पति नंदू नवरंग की बेडरूम में फांसी के फंदे में झूलती हुई लाश मिली है। मुजगहन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार के शाम की है। पत्नी मीनाक्षी ने किचन में और पति नंदू नवरंग ने बेडरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी की। पुलिस इस मामले में पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
 
और भी

होली को लेकर पुलिस एक्शन में, 208 वारंटियों की हुई गिरफ्तारी

बिलासपुर। बिलासपुर में होली से पहले ही पुलिस एक्शन में आ गई है। यही वजह है कि त्योहार में हुड़दंग मचाने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने अब तक 208 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। होली पर्व नजदीक है। ऐसे में शहर के साथ ही जिले में पुलिस शांति व्यवस्था बनाने में जुट गई है। इसके साथ ही अपराध पर नकेल कसने और अपराधियों पर कानून का डर बैठाने के लिए एसपी संतोष कुमार ने त्योहार से पहले बदमाशों की धरपकड़ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर पिछले तीन दिन तक विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान लंबे समय से फरार वारंटियों के साथ ही जिले भर के निगरानी, गुंडा बदमाश समेत 208 आरोपियों की गिरफ्तारियां की गई है। इसमें 185 गुंडे-बदमाशों के घर भी पुलिस ने दबिश दी।
इस कार्रवाई के दौरान कई फरार अपराधी भी गिरफ्तार किए गए हैं। एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने बताया कि इस कार्रवाई में 133 गिरफ्तारी और 75 स्थाई वारंटी पकड़े गए हैं, जो कई साल से फरार थे। फरार आरोपियों में छेड़खानी, दुष्कर्म, मारपीट, चाकूबाजी, चेक बाउंस जैसे केस के अपराधी शामिल हैं।
और भी

सुकमा में नक्सली हमला, तीन जवान शहीद

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास जवानों व नक्सली के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं. आश्रम पारा जगरगुंडा में बम से जवानों पर नक्सली हमला किया गया है, जिसमें तीन जवान शहीद हुए हैं.
बताया जा रहा कि पुलिस के जवान ऑपरेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. यह घटना सुबह करीब 8ः30 की बताई जा रही है. शहीदों में ASI रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. शहीद जवानों के नाम- ASI रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा, सैनिक वंजम भीमा.
और भी

राजकुमार कॉलेज के पास गांजा तस्कर पकड़ाए

रायपुर। दोपहिया वाहन से 11 किलो 600 ग्राम गांजा तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नीले रंग की दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी 23 के 6493 में सवार दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखें हुए है तथा थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत लाखे नगर चौक तरफ आ रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर(भा.पु.से) द्वारा थाना प्रभारी आजाद चौक को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर राजकुमार कॉलेज एवं विवेकानन्द आश्रम तिराहा पास घेराबंदी कर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन को आता देख चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सूरज सरदार एवं रंजन मंडल निवासी उड़ीसा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 11 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 84,500/- रूपये तथा गांजा तस्करी करने में प्रयुक्त दोपहिया वाहन क्रमांक सी.जी 23 के 6493 जुमला कीमती 1,25,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 65/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी- सूरज सरदार पिता मंगल सरदार निवासी ग्राम पावर विल रायगढ़ा नवरंगपुर उड़िसा। रंजन मंडल पिता खोखन मंडल निवासी रायगढ़ा नवरंगपुर उड़िसा।
और भी

जन्मदिन पर देशी कट्टा से फायरिंग

वीडियो प्रसारित करने वाले गिरफ्तार
भिलाई। अपने जन्मदिन पर सार्वजनिक स्थान पर देशी कट्टा से फायरिंग कर उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने वाले दो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। प्रसारित वीडियो के आधार पर भट्ठी पुलिस ने दोनों आरोपितों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से तीन नग देशी कट्टा, एक तलवार, एक चाकू और दो नग जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में पुलिस ने सेक्टर-2 निवासी आरोपित आकाश सिंह (19) और सेक्टर-7 निवासी नीरज कुमार प्रसाद (21) को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपित का दो दिन पहले जन्मदिन था। उस दिन आरोपितों ने देशी कट्टा से फायरिंग करते हुए उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया था। साथ ही आरोपितों ने उसे अपने मोबाइल के स्टेटस में भी रखा था। आरोपितों की पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
अपना रौब दिखाने हथियार रखा
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि एक नग देशी कट्टा और एक तलवार को उन्होंने पटना बिहार से खरीदा था। वहीं दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक नग छोटा चाकू को उन्होंने उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिला से खरीदा था। दोनों आरोपितों ने अपने-अपने घर पर इन हथियार को रखा था। अपने दोस्तों व शहर में अपना रौब झाड़ने के लिए आरोपितों ने कट्टा से फायरिंग कर उसका वीडियो बनाया था। पुलिस ने यह भी आशंका जताई है कि यदि समय रहते आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो ये कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे।
और भी

फसल रखवाली कर रहे ग्रामीण को हाथियों ने कुचला, मौत

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक बार फिर हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. हाथियों ने अब तक जिले में बीते 3 सालों में 5 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं. बताया जा रहा कि ग्रामीण बुधराम मरकाम फसल की रखवाली करने खेत गया था. इस दौरान हाथियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
यह घटना उदंती सीता नदी टाइगर क्षेत्र के तौरंगा परिक्षेत्र के अरगडी गांव की है. क्षेत्र में 20 से अधिक हाथियों का दल घूम रहा है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस हादसे के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
और भी