क्राइम पेट्रोल

लॉक खोलने में माहिर चोर गिरफ्तार, 7 बाइक जब्त

रायगढ़। बाइक चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान हुए आरोपी तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।
इसी कड़ी में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा मुखबिर लगाकर चोरी की बाइक में माल-मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी कि थाना कोतरारोड़ क्षेत्र से 20 जून को एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो सीजी 13 एक्स 4228 चोरी हुई थी, मामले में थाना कोतरारोड में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 236/2024 धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माल मुलाजिम पतासाजी दौरान घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकला गया, फुटेज में दिख रहा है संदेही के फोटोग्राफ्स थाना प्रभारी अपने मुखबिरों को शेयर कर स्टाफ के साथ संदिग्ध के पतासाजी में जुटी हुई थी कि मुखबिर से चोरी मोटरसाइकिल पैशन प्रो को ग्राम उच्चभिट्ठी में रहने वाला राकेश कुमार चंद्रा चोरी कर छिपाकर रखे होने की सूचना दिया, तत्काल कोतरारोड़ पुलिस द्वारा किरोड़ीमल नगर आजाद चौक के पास संदेही राकेश कुमार चंद्रा को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर अपने साथी अखिलेश कश्यप मूल निवास ग्राम जोबी, नैला हाल मुकाम किरोड़ीमल नगर कोतरारोड़ के साथ 07 बाइक चोरी करना बताया, जिसमें एक जिंदल पार्किंग पतरापाली में पैशन प्रो मोटरसाइकिल CG13 AX 4228 को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी राकेश कुमार चंद्रा ने 03 बाइक अपने पास और 02 बाइक को उसका साथी अखिलेश कश्यप तथा चोरी के 02 बाइक को उसके गांव के चाचा मनोज कुमार चंद्रा के पास बिक्री करने हेतु रखना बताया।
कोतरारोड़ पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार चंद्रा के कब्जे से मोटर साइकिल पैशन प्रो सीजी 13 एक्स 4228, एक बजाज पल्सर और एक HF Deluxe मोटर सायकल की जप्ती की गई है । आरोपी राकेश चंद्रा से मिली जानकारी पर पुलिस ने अखिलेश कश्यप को गणेश चौक किरोड़ीमल नगर उसके किराए मकान पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया अखिलेश कश्यप से एक लाल रंग का हीरो सीडी डीलक्स और एक लाल काला रंग का पल्सर बाइक की जप्ती की गई है जिसके पश्चात पुलिस टीम ग्राम गलगलडीह थाना जैजेपुर आरोपी मनोज कुमार चंद्रा के निवास पर दबिश दिया आरोपी से एक बाइक यामाहा R15 और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल सीजी 13 आर 9373 को उसके घर से बरामद कर जप्त किया गया है । आरोपियों की संख्या एक से अधिक होने तथा आरोपी मनोज चंद्रा द्वारा चोरी की संपत्ति रखने पर प्रकरण में धारा 34, 411 आईपीसी विस्तारित किया गया। आरोपियों से चोरी की कुल 7 बाइक कीमती ₹5,30,000 बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
और भी

रेल्वे प्लेटफॉर्म में 13 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी नियंत्रण कक्ष महासमुन्द में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर हमराह आबकारी स्टाफ के साथ रवाना होकर गवाहों को नोटिस जारी कर आरोपी के संबंध में जानकारी देकर बताए हुए स्थान पर उपस्थित होने कहा।
गवाहों के सहमति के पश्चात रेलवे स्टेशन महासमुन्द पहुंचकर सूचना से अवगत करा कर आर. पी. एफ .थाना महासमुन्द को सूचित कर संयुक्त रूप से महासमुन्द रेल्वे प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 में मुखबिर के बताए अनुसार ट्रॉली बैग एवं पिट्ठू बैग के साथ एक व्यक्ति ग्राहक की तलाश में खड़ा था। जिसे पूछे जाने पर अपना नाम रानू मालवीय पिता अशोक मालवीय उम्र - 23 वर्ष निवासी राजापुर, यमुना रोड़, चित्रकूट (उ. प्र.) का निवासी होना बताया। उक्त संदेही व्यक्ति को मुखबिर सूचना से अवगत कर तलाशी हेतु सहमत होने पर अपने पास रखे बैंगनी रंग के ट्रॉली बैग में 04 पैकेट पॉलीथिन में 8 किलोग्राम एवं एक काले रंग के पिट्ठू बैग में 1 पैकेट पॉलीथिन में 5 किलोग्राम कुल मात्रा 13 किलोग्राम मादक पदार्थ को मौके पर परीक्षण करने पर गांजा होना सिद्ध होना पाया जाने पर आरोपी को एनडीपीएस की धारा 20 (ख)(ii)(B) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। तथा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड में जिला जेल महासमुंद दाखिल कराया गया।
उक्त कार्यवाही प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष जिला महासमुंद एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक दरस राम सोनी, नितेश सिंह बैस, शिव शंकर नेताम, हृदय कुमार तिरुपुड़े, विकास बढेंद्र आबकारी मुख्य आरक्षक पी. माधव राव, आबकारी आरक्षक देवेश मांझी, संजय तिवारी एवं रेलवे पुलिस बल से निरीक्षक पी. एस. धाकड़, उपनिरीक्षक ए. के. गरनायक, आरक्षक क्र.0902 मंदीप सिंह, 0635 एम.एम. सिंह संयुक्त कार्यवाही में उपस्थित थे।
और भी

शराब परिवहन कर रहा युवक गिरफ्तार

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाने थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुसि की कार्रवाई जारी है।
शहर में टाऊन पेट्रोलिंग दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर उर्दना तिराहा के पास नाकेबंदी कर एक युवक को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बडे रामपुर की ओर से भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब अपने कब्जे में रखकर उर्दना तिराहा की ओर जा रहा है।
पुलिस की गिरफ्त में आये युवक ने अपना नाम दुर्गा प्रसाद जांगडे पिता गुरूचरण जांगडे उम्र 25 वर्ष निवासी ढिमरापुर थाना कोतवाली जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया, जिसके कब्जे से एक थैला के अंदर 13 नग अंग्रेजी बीयर एवं 20 नग नंबर 01 अंग्रेजी शराब, जुमला 12.050 बल्क लीटर शराब (कीमती-7260 रूपये) का बरामद किया गया। युवक ने अवैध बिक्री के लिए शराब परिवहन करना बताया, आरोपित के कृत्य पर थाना कोतवाली में अप.क्र- 375/2024 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
और भी

सराफा कारोबारी के दुकान से दिनदहाड़े उठाईगिरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सराफा कारोबारी के दुकान के सामने से दिनदहाड़े उठाईगिरी करने वाले 4 आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपियों की पहचान हो गई थी। इस घटना को उड़ीसा के अंतर्राज्यीय गिरोह ने अंजाम दिया था।
बता दें, एसपी रजनेश सिंह, ASP उमेश कश्यप, साइबर सेल प्रभारी एएसपी अनुज कुमार ने इस वारदात का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बरामद की उठाईगिरी में सोने चांदी समेत बाकी आभूषण बरामद किए हैं। वहीं दो हाईटेक मोटरसाइकिल जब्त की घई है। वारदात को सुलझाने में 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है।
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि, चारों आरोपी उड़िशा के गंजाम और जाजपुर जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक प्रधान, अर्जुन प्रधान, आर्यन उर्फ महेश प्रधान समेत भोला प्रधान बताया गया है। इस घटना के अलावा यह गिरोह कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुंगली में वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
और भी

25 किलोग्राम गांजा के साथ 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। 25 किलोग्राम गांजा के साथ 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीसंतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
दिनांक 17.06.24 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका चौक पास दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सुनील निषाद निवासी कुशीनगर उ.प्र. एवं दीपक कुमार भारती निवासी पश्चिम चंपारण बिहार का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग एवं थैले की तलाशी लेने पर बैग एवं थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 किलो 360 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2,53,600/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 244/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01. सुनील निषाद पिता जयश्री निषाद उम्र 30 साल साकिन दगल नौगावां थाना बिसुनपुर जिला कुशीनगर उ.प्र.।
02. दीपक कुमार भारती पिता राजेंदराम भारती उम्र 22 साल साकिन भगवानपुर थाना भितहा जिला पश्चिम चंपारण बिहार।
कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. जमील खान, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष दुबे, प्रमोद वर्ठी, आर. केशव सिन्हा, प्रमोद बेहरा, राजेन्द्र तिवारी, पुरूषोत्तम सिन्हा, मुनीर रजा, राजेश कुर्रे तथा थाना गंज से सउनि. शंकर लाल साहू, आर. सुकचंद नेताम, जीतेश मांझी एवं दिनेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
और भी

नाबालिग लड़की का किडनैप फिर रेप, आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव। कोंडागांव जिले में नाबालिग लड़की को किडनैप कर रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इंस्टाग्राम से दोस्ती कर नाबालिग को MP के इंदौर ले गया था, जहां उसने 4 महीने तक रखा। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, 1 फरवरी 2024 को पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अजय ठाकुर लड़की को बहला-फुसलाकर इंदौर ले गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद थाना कोंडागांव पुलिस ने एक टीम गठित की और इंदौर भेजी।
इंदौर पहुंचकर पुलिस टीम ने अजय ठाकुर (24) नांदियाखेड़ा, तहसील फरसुद, जिला खंडवा, मध्यप्रदेश) के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया। आरोपी अजय ठाकुर को 16 जून 2024 को सुबह 11:30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।
इस सफलता के लिए कोंडागांव पुलिस की सराहना हो रही है। पुलिस ने पीड़िता के परिवार को आश्वासन दिया है कि आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी सावधानी और तत्परता से की जाएगी।
और भी

DURG : स्टोर रूम में मिली पति-पत्नी की लाश

दुर्ग। जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां देर रात पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर और उतई थाना प्रभारी मनीष शर्मा भी डटे रहे. यह मामला उतई थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग के खोपली गांव निवासी हेंगल बंजारे ने पहले अपनी पत्नी दशोदा बंजारे की धारदार हत्यार से गला रेतकर हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस पूरे कांड को हेंगल बंजारे ने अपने खेत के स्टोर रूम में रात लगभग 11 बजे अंजाम दिया है. मारने से पहले पति हैंगल बंजारे दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया था. 3 घंटे की मशक्कत के बाद दरवाजा को तोड़ा गया तब जाकर का शवों का पंचनामा किया गया.
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि सुबह 7 बजे से हेंगल बंजारे और उसकी पत्नी खेत गए हुए थे. सुबह 10 तक बच्चों के साथ खेत में सभी ने काम किया. उसके बाद हेंगल बंजारे ने वारदात को अंजाम दिया है.
और भी

बलौदा जनपद कार्यालय में चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर। बलौदा जनपद कार्यालय में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। परिवेश देवांगन डाटा एन्ट्री आपरेटर द्वारा 11.06.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 09-10.06.2024 के दरम्यिानी रात्रि में जनपद पंचायत कार्यालय बलौदा से झोला में रखे औजार एक हैमर मशीन, तीन ड्रील मशीन, एक कटर, एक हैंड ग्रेंडर झोले में रखा स्क्रु व अन्य सामान को एवं लोहे के पाईप को कोई अज्ञात चोर कार्यालय का चैन व ताला को तोड़कर चोरी कर ले गया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अप0क्र0 224/24 धारा 457,380 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इस दौरान विवेचना के घटना स्थल निरीक्षण कथन, एवं घटना स्थल से टूटा हुआ चैन, ताला जप्त किया गया तथा अज्ञात चोर की पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिला कदिनांक 09-10.06.2024 के दरम्यिानी रात्रि जनपद कार्यालय के पीछे देवार मोहल्ला के कुछ लोगों को घुमते देखा गया है जिसकी पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीर द्वारा सूचना मिला की देवार मोहल्ला बलौदा के विरेन्द्र देवार द्वारा अपने अन्य साथी के साथ उक्त घटना को कारित किये है जिन्हे संदेह के आधार पर थाना लाकर पृथक- पृथक पुछताछ किया गया जिनके द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में चोरी करना स्वीकार किये।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 मुकेश यादव, आर0 हेमंत साहू, श्याम राठौर, देवराज लसार, जयराम बिंझवार, विनोद मनहर, युवराज सिंह, लोकसिंह का सराहनीय योगदान रहा।
और भी

लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। प्रार्थी हितेश कुमार साहू पिता स्व0 शुभलाल साहू उम्र 24 साल ग्राम जेवरतला, देवरी जिला बालोद अपने ई- रिक्शा क्रमाक CG 08 US 4099 से मोहारा बायपास से होते हुए जेवरतला जा रहा था 1 वह खंडेलवाल पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था। तभी उसी समय एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG 08 AR 4964 में सवार एक महिला व एक पुरूष मिले, उक्त एक्टिवा स्कुटी को पुरूष चला रहा था, जो अपनी एक्टिवा स्कुटी क्रमांक CG 08 AR 4964 कों प्रार्थी के ई रिक्शा के सामने खडे कर प्रार्थी से जबरदस्ती हाथ-मुक्का से मारपीट कर मॉ-बहन की गंदी-गंदी गाली देते हुए प्रार्थी के पेंट के जेब में रखे ओप्पो टच स्क्रीन मोबाईल जिसमें जिओ कंपनी का सिम नं. 9244705099 लगा था।
नगदी 2000 रूपये जिसमें 500-500 के 04 नग नोट थे। लूट कर स्कुटी सहित दोनों व्यक्ति भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 261/2024 धारा 294,323,392, 34 भादवि0 कायम किया गया। अपराध कायमी के 02 घंटे के भीतर ही घटना में शामिल महिला एवं पुरूष को गिर0 किया जाकर ओप्पो टच स्क्रीन मोबाईल जिसमें जिओ कंपनी का सिम लगा हुआ, तथा मोबाईल के पीछे कव्हर के अंदर रखा हुआ रकम 2000 रूपये बरामद किया गया एवं लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त स्कुटी क्रमांक CG 08 AR 4964 को जप्ती किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, आरक्षक अतहर अली, आरक्षक कमल किशोर यादव एवं आरक्षक प्रवीण मेश्राम की भूमिका सराहनीय रही।
और भी

जवानों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 9 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

बीजापुर। सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई डीआरजी, कोबरा 205, सीआरपीएफ 196 बटालियन की संयुक्त टीम ने की है.
जानकारी के अनुसार, बीजापुर में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत क्षेत्र में सघन सर्चिंग किया जा रहा है. इस दौरान उसूर, नैमेड थाना क्षेत्रान्तर्गत कडेर और आवापल्ली के जंगलों में डीआरजी, कोबरा 205, सीआरपीएफ 196 बटालियन की संयुक्त टीम ने 09 माओवादियों मिलिशिया को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए माओवादी लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे. पकड़े गए 09 माओवादी क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध करने, IED प्लांट करने, शासन विरोधी पम्पलेट, बैनर लगाने, हत्या, आगजनी जैसे घटना में शामिल है. सभी के विरुद्ध थाना उसूर और नैमेड में वैधानिक कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है.
और भी

रायपुर पुलिस ने इंदौर से अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

  • लॉरेंस बिश्नोई-अमन गैंग के शूटर को सप्लाई किया था हथियार
रायपुर। अमन साहू गैंग को पिस्टल उपलब्ध कराने वाला आरोपी राजवीर सिंह चावला मध्यप्रदेश के बड़वानी से गिरफ्तार हुआ है। यह रायपुर पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। दरअसल थाना गंज में दर्ज अपराध क्रमांक 223/24 धारा 399, 402, 386, 120बी भादवि. एवं 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में अमन साहू गैंग के 04 शुटरों 01.रोहित स्वर्णकार पिता निरंजन स्वर्णकार उम्र 26 साल निवासी गली नंबर 13 बोकारो थाना चास जिला बोकारो झारखण्ड। 02. मुकेश कुमार पिता चिमनलाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम सारन थाना सियारी जिला पाली राजस्थान। 03.देवेन्द्र सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम सारन थाना सियारी जिला पाली राजस्थान। 04.पप्पू सिंह उर्फ पप्सा पिता मोहन सिंह उम्र 31 साल निवासी ग्राम सारन थाना सियारी जिला पाली राजस्थान को पूर्व में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग पिस्टल जप्त किया गया था।
पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों की पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्यों की जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे थे। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी रोहित स्वर्णकार से पूछताछ में उसके द्वारा पिस्टल को सेंधवा, इन्दौर, मध्यप्रदेश से 01 नग पिस्टल प्राप्त करना बताया गया था। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा आरोपी रोहित स्वर्णकार के बताये अनुसार व्यक्ति को तकनीकी माध्यमों से लगातार लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को पिस्टल उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को बड़वानी मध्य प्रदेश निवासी राजवीर सिंह चावला के रूप में लोकेट करने में सफलता प्राप्त हुई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर उसे मध्य प्रदेश रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा बड़वानी मध्य प्रदेश पहुंच कर लगातार कैम्प कर आरोपी राजवीर सिंह चावला को स्थानीय बड़वानी पुलिस की सहायता से पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी राजवीर सिंह चावला ने बताया कि उसके द्वारा अवैध रूप से पिस्टल बनाने एवं उसकी खरीदी-बिक्री का कार्य किया जाता है। उसके द्वारा पिस्टल बिक्री हेतु मोन्टू सिंह नाम से अपनी फर्जी फेसबुक आई.डी. का प्रयोग किया जाता था आरोपी द्वारा पिस्टल बनाकर अपनी फेसबुक आई.डी. में अपलोड किया जाता था, ग्राहक द्वारा आरोपी के आई.डी. में डली पिस्टल की फोटो को देखकर उससे फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क किया जाता था एवं उसके पश्चात् व्हॉट्सएप कॉलिंग के माध्यम से पिस्टल की खरीदी-बिक्री की जाती है। अवैध हथियार के खरीदी बिक्री हेतु व्हॉट्सएप कॉलिंग के लिये आरोपी द्वारा 02 विदेशी व्हॉट्सएप नम्बर अजरबाईजान (+994) एवं पुर्तगाल (+351) का उपयोग किया जाता है। इसी प्रकार कुछ दिनों पूर्व मयंक सिंह द्वारा आरोपी के फर्जी फेसबुक आई.डी. से सम्पर्क कर आरोपी को कहा था कि कुछ दिनों बाद तुमसे रोहित नाम का व्यक्ति आकर मिलेगा तुम उसे पिस्टल दे देना। जिस पर रोहित के द्वारा आरोपी से मिलने पर आरोपी द्वारा 35,000/- रूपये रोहित से प्राप्त कर रोहित स्वर्णकार को 01 नग पिस्टल दे दिया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
और भी

नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की युवक की हत्या

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के केशकाल अनुविभाग अंतर्गत धनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिमड़ी में शुक्रवार रात तकरीबन 10:30 बजे शादी समारोह से लौट रहे एक युवक को मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने उक्त युवक को उसके घर के सामने ही घेर कर गोली मार दी थी। जिसे देर रात उपचार के लिए केशकाल अस्पताल लाया गया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। केशकाल अनुभाग में लंबे समय के बाद इस तरह की नक्सल गतिविधि हुई है, ऐसे में अब पुलिस भी अलर्ट मोड में है। सुरक्षा बलों को सर्चिंग में लगाया गया है।
और भी

लाखों की चोरी के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • चोरी के जेवरात बैंकों में रखते थे गिरवी
अंबिकापुर। शहर के तकिया रोड स्थित समर प्रसाद जायसवाल के घर लाखों की चोरी के आरोप पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी के जेवरात को बैंक में रख कर आरोपितों ने नकदी रकम हासिल किया था। इस रकम को आरोपितों ने आपस में बांट लिया था। लगभग 200 से अधिक सीसी कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने आरोपितों की पहचान सुनिश्चित की। घटना में शामिल दीपक देवास (22) बड़ी बाजार टिकरापारा चिरमिरी, रिजवान् रहमान (21) बड़ी बाजार चिरमिरी, बादल कुशवाहा (21) छोटी बाजार चिरमिरी, रामकुमार साहू उर्फ़ अनमोल (32) कटकोना थाना पटना जिला कोरिया तथा अमित कुमार जायसवाल (36) सलका डेडरी जिला सूरजपुर वर्तमान निवास केनाबांध को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 47000 रुपये नकद, पांच नग मोबाइल, सोने का अंगूठी चार नग, एक नग लॉकेट, दो कंगन, चार नग दाना, एक सोने का हार औजार एवं घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। स्थानीय आरोपित अमित जायसवाल द्वारा रेकी के बाद अन्य आरोपियों को चोरी के लिए बुलाया गया था। सोने को बिलासपुर बैंक मे गिरवी रखकर लगभग चार लाख रुपये प्राप्त किया गया था। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह,सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय शामिल रहे।
तकिया रोड निवासी समर प्रसाद जायसवाल बीते 23 अप्रैल 2024 को घर में ताला बंद कर परिवार के साथ अपने गृहग्राम धंधापुर चला गया था। बीते 17 मई को तकिया रोड़ स्थित निवास पहुंचने पर मकान का ताला टूटने की जानकारी मिली। यहां से चोरों ने 30 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी का गहना चोरी कर लिया था घटना में किसी जानकार के शामिल होने का संदेह जताया जा रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया। 200 से अधिक सीसी फूटेज का अवलोकन करने पर कुछ संदिग्ध नजर आए ।इन संदिग्धों के संबंध में पुलिस ने जानकारी जुटाई। पता चला कि ये सभी चिरमिरी क्षेत्र के रहने वाले है। आरोपियों की पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने धर पकड़ अभियान शुरू किया था। आरोपितों की पहचान सुनिश्चित होने के बाद संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पटना पुलिस एवं थाना चिरमिरी पुलिस की सहायता से दीपक देवास, रिजवान् रहमान व बादल कुशवाहा को पकड़ा गया। इन्होंने रामकुमार साहू कटकोना के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने रामकुमार साहू को पकड़ कर पूछताछ शुरू की तो अमित जायसवाल नामक पांचवें आरोपित का पता चला जिसने रामकुमार साहू के सहयोग से चिरमिरी से आरोपितों को बुलाकर चोरी की घटना कारित कराई थी।
अंबिकापुर में रहने वाले आरोपित अमित जायसवाल ने बताया कि आरोपित रामकुमार साहू से जानपहचान था।दोनों एक दूसरे से मिलते थे। इसी दौरान रामकुमार साहू और अंबिकापुर निवासी अमित जायसवाल द्वारा मिलकर सूने मकान मे चोरी करने की योजना बनाई गई। अमित जायसवाल द्वारा तकिया रोड़ स्थित मकान की तलाश कर रामकुमार साहू को सूचित किया गया। आरोपित रामकुमार साहू द्वारा चोरी की घटना कारित करने हेतु चिरमिरी के दीपक देवास, रिजवान् रहमान एवं बादल कुशवाहा कान्छी को बुलाया गया था। दीपक देवास के साथ सभी आरोपितो को रामकुमार ने शहर भेजा। स्थानीय आरोपित अमित जायसवाल ने अन्य आरोपी दीपक देवास को अपने दोपहिया वाहन मे बैठाकर घटनास्थल की रेकी कराया, रेकी करने बाद अमित जायसवाल अपने घर चला गया और आरोपियों के सम्पर्क मे बना हुआ था। पुलिस ने बताया कि घटना दिवस 15 अप्रैल 2024 को दीपक देवास अपने अन्य दोनों साथी रिजवान् रहमान एवं बादल कुशवाहा कान्छी के साथ मिलकर तकिया रोड स्थित मकान का ताला तोड़कर नकदी, जेवरातों की चोरी की। घटना पश्चात सभी अलग अलग फरार होकर रेलवे स्टेशन के पास पहुचे, बाद मे आरोपी रामकुमार साहू अपने मोटरसायकल से अंबिकापुर आकर दीपक देवास एवं अन्य साथियो से मकान से चोरी किया गया सोना चांदी एवं नकद रकम लेकर चला गया एवं सभी आरोपी मौक़े से फरार हो गए। आरोपित रामकुमार साहू ने बिलासपुर आईसीआईसीआई बैंक जाकर सोने के गहनो को गिरवी रखकर लगभग 04 लाख रुपये नकद प्राप्त किया था और चांदी को 17 हजार रुपये में बेच दिया था। प्राप्त रकम में से एक लाख पांच हजार रुपये अमित जायसवाल को, आरोपित दीपक को एक लाख व अपने पास 30 हजार रुपये रखा था। शेष रकम खाने पीने एवं सट्टा में खर्च कर दिया था। दीपक देवास द्वारा रिजवान् को 15000 रुपये एवं अन्य साथी बादल को 25000 रुपये दिया गया था।
और भी

कस्टम अधिकारी बनकर ठगी कर रहे दो युवक गिरफ्तार

जगदलपुर। भानपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को पाकिस्तान के कस्टम अधिकारी बनकर ईनाम का लालच देकर अलग-अलग माध्यम से 4 लाख रुपये की ठगी कर ली, जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जहाँ पुलिस ने बिहार के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी फुलमनी नाग निवासी मधोता डोगरीगुड़ापारा थाना भानपुरी ने बताया कि 11 अप्रैल 2024 की रात 9 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन पर बताया कि वह कनाडा से बोल रहा है साथ ही आईफोन एवं दस लाख रूपये पार्सल में भेजने का लालच देकर फोन पे पर अलग-अलग तरीकों से 4 लाख 93 हजार 200 रूपये ठग लिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना भानपुरी में 11 अप्रैल को धारा 420 भादवि. 66 (डी) आईटी एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। मामले में निरीक्षक शिवानंद सिंह के द्वारा टीम गठित कर भेजा गया, जहां पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा, पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम सुमित कुमार बिहार एवं दूसरा आरोपी अनिकेत कुमार बिहार का निवासी हैं। आरोपियों ने प्रार्थी से 4 लाख 93 हजार 200 रु. की ठगी करने की बात स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों से 2 एन्ड्रायड मोबाईल, 3 सिम कार्ड, 1 नग महाराष्ट्र बैंक का पासबुक, साथ ही कंपनियों के सिम संबंध में दस्तावेज जब्त किया गया।
और भी

सीमेंट फैक्ट्री में बड़ी वारदात, इंजीनियर की हत्या

दुर्ग। जिले के भिलाई में एक निजी सीमेंट फैक्ट्री के अंदर कोल हैंडलिंग प्लांट (CPC) के एचओडी बालराजू राव (50) की हत्या the killing हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हत्या सीपीसी के इंचार्ज संजय तिवारी और उसके साथियों ने की है। जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला जामुल थाना क्षेत्र Jamul Police Station area का है।
उसके परिजन पूर्व आर्मीमैन लक्ष्मण राव ने बताया कि, बालराजू राव रोज की तरफ ड्यूटी पर गया था। उसका पिछले कुछ दिनों से कोयले की किल्लत को लेकर सीपीसी के इंचार्ज संजय तिवारी से विवाद चल रहा था। कोयले की कमी के चलते सीमेंट प्लांट भी दो दिन से बंद था।
उन्होंने कहा कि, बालराजू काम का अधिक लोड होने पर संजय तिवारी पर काम सही से करने का दबाव बनाया था। इसी बात को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, हत्या सीपीसी प्लांट के पीछे गैलरी में सुबह 8-9 बजे के बीच हुई है। मामले की जानकारी कंपनी प्रबंधन को दे दी गई है। प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही शव को सीधे सुपेला अस्पताल पहुंचा दिया। वहां डॉक्टरों ने बालराजू को मृत घोषित कर दिया।
और भी

कार की तलाशी लेने पर मिला 5 किलो गांजा, तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। गांजा तस्करी करते उड़ीसा का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर चिरंजीवी नायक रायपुर में गिरफ्तार हुआ है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पुजारी पार्क के सामने रोड़ पास चारपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन की पतासाजी करते हुए वाहन को चिन्हांकित कर वाहन में सवार व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम चिरंजीवी नायक निवासी जिला कालाहाण्डी (उडीसा) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके कार की तलाशी लेने पर कार में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 किलो 156 ग्राम गांजा तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त अमेज कार क्रमांक ओ डी/08/एल/6600 जुमला कीमती लगभग 5,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 195/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- चिरंजीवी नायक पिता गजेन्द्र नायक उम्र 28 साल निवासी सालेपड़ा थाना केगांव जिला कालाहाण्डी (उड़ीसा)।
कार्यवाही में निरीक्षक सुधांशु बघेल थाना प्रभारी कोतवाली, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. जमील खान, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष दुबे, आर. दिलीप जांगड़े, राजेन्द्र तिवारी तथा थाना कोतवाली से सउनि. प्रवीण प्रधान, डिकेश्वर साहू एवं शैलेष नेताम की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
और भी

गुमलनार गांव से 15 नक्सली गिरफ्तार किए गए

  • जवानों को उड़ाने प्लांट करने वाले थे IED बम
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों जवान एक्शन मोड में हैं। नक्सल क्षेत्रों में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत आज फिर गुमलनार गांव से 15 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं, साथ ही एक IED भी बरामद की गई है। DRG बस्तर और गीदम थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।
बता दें कि बीते सोमवार को बीजापुर से भी पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उस वक्त पुलिस थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत पेददागेलुर, चिन्नागेलुर, गुण्डम की ओर डीआरजी बीजापुर एवं थाना तर्रेम का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग पर निकली थी, इस दौरानपेद्दागेलुर से 2 माओवादियों को पकड़ा गया। इन नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम था।
बताया गया कि पकड़े गये माओवादी 08 फ़रवरी 2024 को गुण्डम के जंगल में एसटीएफ एवं केरिपु पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे। वहीं, इस घटना में एक ग्रामीण की मौत भी हुई थी। इसके अलावा एक 1 माओवादी मिलिशिया सदस्य अशोक कोरसा को भी गिरफ्तार किया गया।
और भी

जुआ खेलने वालों पर एक्शन, 5 युवक गिरफ्तार

रायपुर। थाना गोबरा नवापारा ने अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन पर तथा नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर करण कुमार यूके के पर्यवेक्षक में अवैध अब जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही के पालन में थाना गोबरा नवापारा में जुआ अधि0 के तहत कार्रवाई की गई।
देर रात मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की सहारा देव चौक नवापारा के पास अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं की सूचना प्राप्त पर रेड करवाई किया गया। घटनास्थल पर आरोपी को 01 तुलसी साहू उम्र 37 साल 02रेखा राम निषाद उम्र 25 साल 03तुलेश साहू उम्र 35 साल04 नदी राम साहू उम्र 27 साल05 मनहरण लाल साहू उम्र 40 साल सभी सकिनान ग्राम दुलना नवापारा के कब्जे से 5480 रुपए जब्त किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी कार्यवाही कर अपराध पंजीबद का विवेचना में लिया गया।
और भी