सोशल मीडिया
कांग्रेस ने किया वीवीपैट के साथ अडानी की तस्वीर वायरल
सरकार में रहते शराब परोसने की ट्रेनिंग देती थी बीजेपी : CM भूपेश बघेल
कुछ दिन और रुकिए, एकात्म परिसर में हम सब मिलकर इनसे बोरे-बासी भी खिलवायेंगे : CM भूपेश बघेल
जाको राखे साईंया मार सके न कोई; मासूम के ऊपर से गुजरी कार, जाने क्या है मामला
कानपुर:- 'जाको राखे साईंया, मार सके न कोई; ये कहानी आप सभी ने सुनी होगी मगर ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया है जहां घर के बाहर खेल रहे दो साल के मासूम के ऊपर से कार गुजर गई। मासूम की किस्मत अच्छी रही कि वह बाल-बाल बच गया। कार के गुजरते ही बच्चा फिर उठ खड़ा हुआ। परिजनों ने उसे आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मामूली चोट सामने आई है, लेकिन बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है। पीड़ित परिवार ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दी तो पुलिस बोली- बच्चा बच गया है। अब इसमें क्या कार्रवाई करें। बच्चे को कुछ होता तो कार्रवाई की जाती। घटना 4 जुलाई की है।
केदारनाथ मंदिर सोना विवाद पर BKTC ने दी सफाई, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कारवाई
उत्तराखंड; सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर में दीवारों पर लगा सोना पीतल में बदलने की खबर खूब वायरल हो रही है. इसको लेकर श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) से पत्र जारी कर मामले की सच्चाई बताई है. मंदिर समिति का कहना है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की सोने की परत चढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है. यह एक साजिश का हिस्सा है.मंदिर प्रशासन ने बताया सोना खरीदने से लेकर दीवारों पर लगवाने तक का सारा काम दानकर्ता का ही होता है. इसमें मंदिर समिति की कोई सीधी भूमिका नहीं थी. समिति ने कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मार्केट में नकली नोट खपाते युवक गिरफ्तार, कब्जे से 25 हजार का नकली नोट जब्त
बिहार में बजरंग दल और पुलिस बल के बीच फिल्म पठान पर बवाल, देखे वीडियो
मुंबई : पठान फिल्म आज यानी बुधवार को रीलिज हो गयी हैं.इस बीच कई जगहों पर सिनेमाघरों में इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने 25 जनवरी सुबह अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के पोस्टर को फाड़ रहे हैं. उसके बाद उन आलोचकों ने इस पोस्टर में आग लगा दी है. दरअसल ये वीडियो बिहार के भागलपुर के एक सिनेमा हॉल का बताया जा रहा है, जहां शाहरुख की फिल्म 'पठान' का जमकर विरोध किया गया है. ये वीडियो 24 जनवरी का है.
बता दे कि भागलपुर के दीपप्रभा टॉकिज में बुधवार को शाहरूख खान की फिल्म पठान शुरू होने से ठीक पहले बजरंग दल के सदस्यों ने सिनेमाघर के मुख्य द्वार पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की.बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी को नहीं दिखाने की मांग की और इसे हिंदु आस्था के साथ खिलवाड़ बताया. वहीं विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती सिनेमाघर के बाहर की गयी थी.पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सिनेमाघर के बाहर ही रोक दिया था लेकिन फिर भी कार्यकर्ता फिल्म नही दिखाने की मांग पर अड़े हुए हैं
#WATCH | Bihar: A poster of the film 'Pathaan' was torn and burnt outside a cinema hall in Bhagalpur (24.01) pic.twitter.com/aIgUdxOl6a
— ANI (@ANI) January 24, 2023
ऐसे में 'पठान' की रिलीज के दिन फिल्म का इस तरह से विरोध प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है. दूसरी ओर 'पठान' की बंपर एडवांस बुकिंग के चलते देशभर के सिनेमाघरों में किंग खान फैंस सुबह 6 बजे ही 'पठान' को देखने के लाइन में लगे हुए है.
वहीं शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान रिलीज से पहले भी काफी विवादों में घिरी रही है.शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म "पठान" से धमाकेदार वापसी की है. दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाडिया और आशुतोष राणा भी वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.सलमान खान के भी फिल्म में कैमियो की उम्मीद है.यह अभी तक देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन फिल्म में एक कैमियो में भी दिखाई देंगे क्योंकि वॉर भी टाइगर और पठान के स्पाई यूनिवर्स से संबंधित है.
रेप और हत्या का दोषी राम रहीम का तलवार से केक काटने का ये वीडियो हुआ वायरल..पढ़े पूरी खबर
बिनौली (बागपत): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद बागपत के बरनावा आश्रम में है. इस बीच उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तलवार से केक काटते नजर आ रहा है.वहीं अपनी जमानत अर्जी में डेरा प्रमुख ने कहा है कि वह 25 जनवरी को डेरा के पूर्व प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती समारोह में शरीक होना चाहते हैं। वायरल वीडियो में राम रहीम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'इस तरह का जश्न मनाने का मौका पांच वर्षों के बाद मिला है। इसलिए मुझे कम से कम पांच केक काटना चाहिए। यह अभी पहला केक है।'
सीएम खट्टर ने कहा- हस्तक्षेप नहीं करेंगे
दूसरी ओर राम रहीम के पैरोल पर जब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से पत्रकारों ने पूछा तो उनका जवाब साफ था कि हस्तक्षेप नहीं करेंगे यह उनका अधिकार है। उन्होंने कहा कि नियम और कानून के दायरे में ही राम रहीम को परोल मिली है। उन्हें नहीं पता कि डेरा सच्चा सौदा के मुखिया को परोल मिली है, हां यदि ऐसा है तो निश्चित तौर पर नियमों का पालन हुआ होगा।
बता दे कि राम रहीम गत 21 जनवरी को रोहतक जेल से रिहा हुए। हालांकि, जेल से उनकी रिहाई पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। इससे पहले डेरा प्रमुख को गत नवंबर में पैरोल मिली थी |राम रहीम को अपनी दो शिष्याओं से रेप का दोषी पाए जाने पर उन्हें 20 साल की सजा हुई है। शनिवार को पैरोल पर बाहर आए डेरा प्रमुख बागपत स्थित अपने बरनावा आश्रम गए।
Haryana | Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim was spotted cutting a cake with a sword during his ongoing 40-day parole (23.01) pic.twitter.com/bVrD6ce5q7
— ANI (@ANI) January 24, 2023
अगस्त 2017 में राम रहीम को हुई थी सजा
बता दें कि सार्वजनिक रूप से हथियारों का प्रदर्शन आर्म्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित है। बीते 14 महीनों में राम रहीम चौथी बार और तीन महीनों में दूसरी बार जेल से बाहर आए हैं। बीते अक्टूबर में उन्हें 40 दिनों की पैरोल मिली थी। जेल से उनकी रिहाई को हरियाणा के चुनावों से जोड़कर देखा जाता है। पंजाब एवं हरियाणा में डेरा प्रमुख का काफी ज्यादा प्रभाव माना जाता है और यहां लाखों की संख्या में उनके प्रशंसक हैं। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने उन्हें अपनी दो शिष्याओं से रेप करने का दोषी पाया और अगस्त 2017 में उन्हें सजा सुनाई।
इस फिल्म के इस गाने को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023
लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। एजेंसी . दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने दो अवॉर्ड जीतकर देश का नाम रौशन किया हैं. बता दे कि कैलिफोर्निया के बवर्ली हिल्स स्थित बवर्ली हिल्टन में जारी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण में फिल्म के गाने “नाटू नाटू” को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड हासिल होने के बाद से ही भारत का सिर गर्व से ऊंचा हो गया था। वहीं, अब इस फिल्म को 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स (Critics Choice Awards 2023) में भी दो अवॉर्ड हासिल अपने नाम किए हैं।फिल्म “RRR” के गाने “नाटू नाटू” को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (#GoldenGlobes2023) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड हासिल हुआ था.
The winner for Best Song - Motion Picture is @mmkeeravaani for their song "Naatu Naatu" featured in @rrrmovie! Congratulations! ????✨???? #GoldenGlobes pic.twitter.com/ePaXzJ1AoL
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 11, 2023
फिल्म “RRR” पिछले साल 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना कब्जा जमा लिया था। फिल्म के ग्राफिक्स, एक्शन और इसमें नजर आए एक्टरों की शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता था। रिलीज के काफी समय तक सिनेमाघर हाउसफुल नजर आए थे। राम चरण, एन०टी०रामा राव जूनियर, अजय देवगन, आलिया भट्ट जैसे सुपरस्टार्स से भरी ये फिल्म एक के बाद एक अवार्ड भी अपने नाम कर रही है।
तमिलनाडु:मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि बने मंत्री, राजभवन मे लिया शपथ
तमिलनाडु: DMK की युवा शाखा के सचिव और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में राजभवन में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/A6DdnBfgmi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2022
मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे शाह रुख खान
कटड़ा। SOCIAL MEDIA पर चल रहे अभियान के कारण लगातार हिंदी फिल्मों की बाक्स आफिस पर पिटाई हो रही है और कई बड़े बजट की फिल्में फ्लाप हो चुकी हैं। ऐसे में बालीवुड कलाकार बहुसंख्यक समाज को लुभाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। किंग खान यानि शाहरुख खान रविवार देर रात
मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। उनकी फिल्म पठान अगले माह जनवरी रिलीज हो रही है। दूसरी ओर इंटरनेट मीडिया पर उनकी फिल्म के बायकाट के लिए अभियान चल रहा है। माना जा रहा है इस विरोध को शांत करने के लिए ही वह मां के दरबार में पहुंचे हैं। इससे पूर्व वह दो दिसंबर को मक्का भी गए थे।
TODAY'S GOOGLE-DOODLE:द सन क्वीन डॉ. मारिया टेल्कस,सौर ऊर्जा के पहले अग्रदूतों में से एक ..पढिए
न्यूज डेस्क@झूठा-सच | 12 दिसम्बर 1952 में आज ही के दिन डॉ. मारिया टेल्केस "द सोसाइटी ऑफ़ वूमेन इंजीनियर्स"अचीवमेंट अवार्ड पाने वाले पहली व्यक्ति थी । डॉ. मारिया टेल्कस का जन्म 1900 में बुडापेस्ट, हंगरी में हुआ था और उन्होंने बुडापेस्ट के इओट्वोस लॉरैंड विश्वविद्यालय में भौतिक रसायन शास्त्र का अध्ययन किया था। उसने बी.ए. के साथ स्नातक किया। 1920 में और 1924 में पीएचडी प्राप्त की। अगले वर्ष, वह संयुक्त राज्य अमेरिका चली गईं और एक बायोफिजिसिस्ट के रूप में एक पद स्वीकार किया। 1937 में, वह अमेरिकी नागरिक बन गईं।
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने दिए कातिलाना पोज,खींचा फैंस का अटेंशन
झूठा-सच@डेस्क: - इस बार भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल लुक से फैंस का अटेंशन खींचा है. उन्होंने रेड साड़ी में अपने नए पिक्चर्स शेयर किए हैं.वैसे तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो फैंस के साथ कनेक्ट रहने के लिए खुद से जुड़े पोस्ट्स और ग्लैमरस तस्वीरे भी लगातार शेयर करती रहती हैं. तो आइए डालते हैं मोनालिसा की इन नई तस्वीरों पर एक नजर.
मोनालिसा चाहे बिकनी पहनें या साड़ी, वे बोल्ड फिगर को फ्लॉन्ट कर हमेशा ही अटेंशन लेना पसंद करती हैं.अभिनेत्री ने अपने इस लुक को कलरफुल चूड़ियां और साड़ी से मैच करते झुमकों से संवारा है.ये पिक्स भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के कॉमेडी शो के दौरान की है.
प्रचार से पहले सीएम बघेल ने किया tweet , hashtag #कामVsकांड
रायपुर/कांकेर @झूठा-सच :-भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में सियासत तेज होगई हैं। चुनावी प्रचार में अब स्टार प्रचारकों की एंट्री हो रही है। आज से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर उपचुनाव की चुनावी सभा में उतर रहे हैं । लेकिन इस चुनावी सभा के पहले उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने #कामVsकांड हेस्टैग के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।सोशल मीडिया पर उन्होंने आगे लिखा कि एक तरफ आदिवासी हित, जनहित में किए हमारे #काम चर्चा के विषय हैं, तो दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी के कुछ #कांड।#कामVSकांड
आज भानुप्रतापपुर वि.स उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मंडावी जी के समर्थन में कोडेखुरसी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार में जनसभा संबोधित करूँगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 30, 2022
एक तरफ आदिवासी हित, जनहित में किए हमारे #काम चर्चा के विषय हैं, तो दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी के कुछ #कांड।#कामVSकांड
आज भानुप्रतापपुर वि.स उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मंडावी के समर्थन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैराथन चुनावी सभा लेंगे । इसके लिए मुख्यमंत्री बघेल ने 3 दिन का वक्त तय किया है। जिसके, तहत वे चार जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को भी भानुप्रतापपुर में अलग-अलग चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
छत्तीसगढ़: IED ब्लास्ट में घायल CRPF जवान, तलाश अभियान जारी
बीजापुर@ANI/झूठा-सच। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के उसुर (USUR) में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स) का एक जवान घायल हो गया। नक्सलियों ने उसुर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में आइईडी विस्फोट किया। घायल जवान को हायर सेंटर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों की सर्चिंग बढ़ा दी गई है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने घटना की पुष्टि की है।
Bijapur, Chhattisgarh | One CRPF receives minor injuries in pressure IED blast planted by naxals. More details awaited: IG Bastar P Sundarraj
— ANI (@ANI) November 29, 2022
Bigg Boss 16: प्रियंका-अंकित की बातचीत हुई बंद,सोशल मीडिया पर लिखा,"सलमान खान ने कितनी बार समझाया फुटेज के लिए..... पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली@एजेंसी. बिग बॉस के घर में कब किसके प्यार की कहानी शुरू हो जाए, इसका अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है। बिग बॉस के मेकर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में आगामी एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में प्रियंका चहर चौधरी अंकित गुप्ता से लड़ाई के बाद फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं। प्रियंका घर में बनी अपनी नई दोस्त सौंदर्या के सामने अपने दिल का हाल सुनाते हुए कहती हैं कि, 'मैं दिमागी तौर पर इतनी सजग हो गई हूं कि मुझे समझ नहीं आता कि मैं क्या करूं। अंकित का अच्छा चाहते हुए भी मैं गलत बन रही हूं। मेरे दिमाग में ये बात बैठ गई है कि तू सब कुछ सही करते हुए भी गलत ही दिख रही है। मैं ऐसी नहीं हूं, मैं खुद को खो रही हूं'।
सोशल मीडिया पर लोग बता रहे प्रियंका को चालाक
हुमा कुरैशी ने वन पीस ड्रेस पहन दिखाईं कतिलाना अदाएं
हुमा कुरैशी बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस हैं, जिनकी एक्टिंग और बोल्ड अंदाज के लोग कायल है। एक्ट्रेस हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं और अपने अंदाज से लोगों का दिल धड़का देती हैं। वहीं अब हुमा कुरैशी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर छा रही हैं जिसमें उनका कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है। इन फोटोज ने सोशल मीडिया का बज हाई कर दिया है जिसे देखकर फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं।