झूठा-सच

भ्रष्टाचार के आरोप में शिक्षा मंत्री के पीए हटाए गए , राठौर बने नए पी

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के निज सहायक अजय सोनी को भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद तत्काल प्रभाव से बीती रात हटा दिया गया उनके स्थान पर नए निज सहायक के रूप में केके राठौर को जिम्मेदारी सौंपी गई है, गौरतलब है कि राठौर पूर्व शिक्षा मंत्री के भी निज सहायक थे।छत्तीसगढ़ राज्य सरकार जिस तरीके से भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्श नहीं रही है यहां तक की मुख्यमंत्री कार्यालय में भी नित सहायकों को नहीं छोड़ा गया उसी तरह अब स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के यहां कार्यरत निज सहायक अजय सोनी को भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है गौरतलब है की कई विधायकों ने अजय सोनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायतें की थी, ऐसे में जांच में दोषी पाए जाने के बाद अजय सोनी को तत्काल प्रभाव से निज सहायक पद से हटा दिया गया है।उनके स्थान पर पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के सहायक रहे के.के. राठौर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

और भी

VIDEO: बिरगांव नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनना तय

झूठा सच @ रायपुर / बीरगांव :- बीरगांव नगरीय निकाय चुनाव में जिस तरीके से कांग्रेस ने 19 वार्डो में अपनी जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो वहीं अब भी वह स्पष्ट बहुमत से दूर नजर आ रही है। एक तरह से बिरगांव नगर निगम में स्पष्ट बहुमत किसी भी पार्टी को नहीं मिला है ऐसे में वार्ड क्रमांक 1 और वार्ड क्रमांक 11 की दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस को अपना समर्थन देते हुए पार्टी में प्रवेश कर लिया है और इस तरह कांग्रेस का 19 का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है और पूरे बहुमत के साथ कांग्रेस नगर निगम में मेयर बनाती नजर आ रही है।

 
                                      

बीरगांव नगरीय निकाय चुनाव में जिस तरह से कल हुई मतगणना के आधार पर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस ने 19 वार्डों में अपनी जीत दर्ज की है तो वही भाजपा ने 10 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है इसके अलावा छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी 11 वार्डों में अपनी जीत दर्ज की है ऐसे में स्पष्ट रूप से किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है हालांकि बहुमत के करीब तक पहुंच चुकी कांग्रेस में वार्ड क्रमांक 1 की शकुंतला बंदे और वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद सुशीला मार्कंडेय ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है इसके बाद 21 पार्षदों के साथ कांग्रेस बिरगांव नगर निगम में अपना मेयर बनाती दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि इसके पूर्व नगर निगम में मेयर पद पर भाजपा का कब्जा था लेकिन जिस तरीके से भाजपा की न केवल सीटें कम हुई है बल्कि मेयर पद से भी हाथ धोना पड़ा है। इस बार बीरगांव चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों से ही बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाया था जिसके बाद लगभग पांच निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत कर आए हैं।
और भी

सुंदर जोगी ने रायपुर के वार्ड 26 में तुंहर पार्षद तुंहर द्वार का शिविर लगाकर चलाया स्वक्छ्ता अभियान

झूठा सच @ रायपुर :- आज नगर पालिक निगम रायपुर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष सुन्दर जोगी ने नगर निगम रायपुर के दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 के मंगल बाजार सामुदायिक भवन के पास तुंहर पार्षद तुंहर दुवारी शिविर लगाकर सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, निराश्रित पेंशन, राशन कार्ड, परिवार सहायता  से सम्बंधित जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं सम्बंधित निगम अधिकारियों को वार्डवासियों की समस्याओं का शीघ्र नियमानुकूल निदान जनहित में प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया. इस दौरान एमआईसी सदस्य जोगी ने वार्ड के निवासियों को नए राशन कार्ड वितरित किये, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, काटने की कार्यवाही हेतु आवेदन जमा करवाये, निराश्रित पेंशन एवं परिवार सहायता योजना से सम्बंधित आवेदन जमा करवाये. पार्षद एवं एमआईसी सदस्य जोगी ने शिविर में लोगों से जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं उनका यथासंभव निदान करवाने के प्रति वार्डवासियों को आश्वास्त किया |

और भी

स्वच्छ सर्वेक्षण - 2022 की हेतु "क्लीन सिटी रायपुर एप की जानकारी

झूठा सच @ रायपुर :-  नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना "स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम की घोषणा विगत  विज्ञान भवन, दिल्ली में "आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर की गयी है। उक्त कार्यक्रम में स्वच्छ राज्य के स्वच्छता रैंकिंग में छ.ग. राज्य को लगातार तीसरी बार देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसको राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। महापौर ने जानकारी दी है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में रायपुर शहर को सफाई के क्षेत्र में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला राजधानी (फासटेस्ट मूवर स्टेट कैपिटल) को देश का प्रथम अवार्ड मिला। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नगर पालिक निगम, रायपुर शहर को पूरे देश में छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। 

महापौर ने बताया कि इस वर्ष "स्वच्छ सर्वेक्षण-2022"  में रायपुर शहर को देश में प्रथम स्थान प्राप्ति हेतु रायपुर के समस्त जनप्रतिनिधियों, आम नागरिको, एन.जी.ओ., विभिन्न संस्थाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग एवं भागीदारी लेकर "स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 का कार्य किया जाना है.  हापौर  एजाज ढेबर, सभापति  प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने आगे बताया कि नगर निगम रायपुर में दिल्ली म्युनिसिपल सालिड वेस्ट सोलुशन लिमिटेड (रामकी) कम्पनी द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं प्रोसेसिंग का कार्य किया जा रहा है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों के स्थल जानकारी हेतु रामकी कम्पनी द्वारा "क्लीन सिटी रायपुर का गुगल एप्प तैयार किया गया है। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें रायपुर शहर के आम नागरिक अपने वार्डो में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों को ट्रैक सकते हैं। साथ ही साथ उक्त वाहनों के नही आने की स्थिति में शिकायत भी दर्ज कर सकते है।


 क्लीन सिटी रायपुर एप्लीकेशन की जानकारी

महापौर, सभापति, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष  मीनल चौबे, एमआईसी सदस्य सर्वश्री कुमार मेनन, सुन्दर जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियन्ता रघुमणि प्रधान, स्वास्थ्य अधिकारी  विजय पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, रामकी ग्रुप के स्थानीय अधिकारी  योगेश कुमार की उपस्थिति में "क्लीन सिटी रायपुर" एप को लांच किया एवं जानकारी देते हुए बताया कि क्लीन सिटी रायपुर एप के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में "क्लीन सिटी रायपुर" सर्च कर डाउनलोड कर सकते है। इंस्टाल होते ही आपके सामने मोबाईल नम्बर रजिस्टर करने का विकल्प आयेगा, जिसमें 10 अंकों का मोबाईल नम्बर डालकर आप रजिस्टर कर सकते है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा जिसमें आपको नाम, देश, राज्य, शहर आदि का नाम दर्ज करना होगा। (आधार नम्बर की आवश्यकता नहीं है) |

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी | पॉइंट सलेक्शन का ऑप्शन आयेगा जिसमें आपको कलेक्शन पॉइंट या रूट चयन करना होगा, ताकि आप अपने क्षेत्र में आने वाले वाहनों को देख सकेंगें । इसके बाद होम पेज खुलेगा, जिसमें आप अपने क्षेत्र में आने वाले वाहन का विवरण देख सकेंगें। इसके साथ ही अगर आपके क्षेत्र में कचरा कलेक्शन गाड़ी नहीं आया है तो आप न्यू कम्प्लेन ऑप्शन में जाकर सब्जेक्ट में दिये विकल्प को चुनें,इसके बाद डिस्क्रिप्शन में आपके वार्ड और क्षेत्र का पता डालकर फोटो अपलोड करके सेव कर सकेंगें।कम्प्लेन की स्थिति जानने के लिये प्रीवियस कम्प्लेन ऑप्शन में जाकर देख सकेंगें.कम्पनी द्वारा प्राप्त कम्प्लेन का त्वारित निराकरण किया जाना अनिवार्य है,जिसकी जानकारी आपको इस एप्प में प्राप्त हो सकेगी.

 

 

और भी

सीधा मुकाबला : एक दूसरे को टक्कर देने भाजपा-कांग्रेस उतारू, मुखर नेताओं ने खींची तलवार

 झूठा सच @ रायपुर। प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में अब भाजपा-कांग्रेस ने तलवारे खींच ली हैं और आरोप-प्रत्यारोपो की जमकर बौछारे भी करना शुरू कर दिया है.भाजपा और कांग्रेस मतदाताओं को कितना लुभा पाने में कितना सफल होते हैं ये तो चुनाव के परिणाम तय करेंगे लेकिन जिस प्रकार से भाजपा के नेता मुखर होकर कांग्रेस पर टूट पड़े हैं उससे तो यह अंदाज़ लगाया जा सकता हैं की इस चुनवा में अपनी प्रतिष्ठा बचने के लिए दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.इसी तारतम्य में  भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करते हुए साफ़-सुथरी सरकार का मार्ग प्रशस्त करने की अपील की हैं।  उन्होंने वादा खिलाफी और धोखाधड़ी वाली कांग्रेस की सरकार को सबक सीखनें की भी बात कही. उन्होंने कहा कि 20 तारीख़ को होने वाला मतदान प्रदेश की जनता कांग्रेस की बदनीयती और कुनीतियों वाली कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति देने का सन्देश देगा। वहीँ सरकार पर प्रहार करते हुए पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में अपने कार्यकाल के इन 3 सालों में नगरीय निकायों के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। सरकार इस कुप्रबंधन के कारण जनता धूल खाने के लिए मजबूर हैं. अब यही जनता मतदान देकर सरकार का धुर्रा उड़ाएगी। 


 

 

और भी

भाजपा ने बताया भूपेश को डरा हुआ मुख्यमंत्री

झूठा सच @रायपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री को डरा हुआ बताते हुए कहा कि भूपेश बघेल बहुत ही आत्मविश्वास के साथ बार-बार झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री हैं. यह उनकी विशेष योग्यता हैं. निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस की वादा खिलाफी छलावा और धोखाधड़ी का जवाब देने वाली हैं. 20 दिसंबर का मतदान कांग्रेस की बदनीयति और कुनीतियों वाले कुशाशन से मुक्ति का सन्देश देगी।
और भी

पूर्व विधायक के निधन पर सीएम ने जताया शोक

झूठा सच @रायपुर। पूर्व विधायक रमेश वलयानी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर राजनितिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सोशल मिडिया पर ट्वीट किया हैं 
 
और भी

पूर्व विधायक रमेश वल्र्यानी अब हमारे बीच नहीं रहे

झूठा सच @रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रमेश वल्र्यानी का आज दिल्ली के र्फोटिंग्स हास्पिटल में इलाज के दौरान निधन होगया। वे काफी समय से बीमार थे उन्हें इलाज  के लिए रामकृष्ण हॉस्पिटल से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफेर किया गया था. उनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर हैं.वहीँ कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने अपना सगोक व्यक्त किया हैं. बता दे कि पूर्व विधायक रमेश वल्र्यानी ना सिर्फ राजनितिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी काफी लोकप्रिय थे.

 

 

 

और भी

सवालो का जखीरा : क्या कांग्रेस दे पायेगी भाजपा के सवालों का जवाब....?

झूठा-सच@रायपुर। प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा ने कांग्रेस को एक बार फिर घेरने का मूड बनाते हुए प्रदेश की बदहाली को लेकर सवालों की बौछार कर दी. अब देखना यह होगा की प्रदेश में विकास की बात करने वाली कांग्रेस सरकार क्या भाजपा के सवालो का संतोषप्रद जवाब देने में सफल हो पायेगी।यदि ऐसा संभव नहीं हुआ तो इसका मतलब ये निकाला जा सकता हैं कि भाजपा प्रदेश के विकास पर सिर्फ प्रश्नचिन्ह लगा रही है उसका आंकलन नहीं कर रही हैं. लिहाजा भाजपा सहित प्रदेश की जनता को भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार से पूछे गए सवालों के जवाब का इंतजार हैं. 

सरकार से पूछे भाजपा ने सवाल 
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथो लेते हुए सीधा संवाद करते हुए पूछा कि प्रदेश को विकास के मामले में 
प्रदेश को 10 साल पीछे धकलने कांग्रेस को शर्म क्यों नही आयी। इसी प्रकार उन्होंने प्रदेश की बदहाली पर सात बिंदुओं पर सवाल पूछते हुए कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा। 

ये रहे सवाल 
1.51 हज़ार करोड़ का कर्ज लेने के बाद भी  छतीसगढ़ प्रदेश के 40 लाख लोगो के घर बनाने का पैसा क्यों नही दिया?

2. प्रदेश के 10 लाख युवाओ का 9 हज़ार करोड़ का बेरोजगारी भत्ता क्यों दबा लिया?

3. स्व सहायता समूह की 1 लाख महिलाओ से एक झटके में रोजगार छीन कर प्रदेश के 5 लाख लोगों को भूखा मरने क्यू छोड़ दिया?

4.800 करोड़ का बिजली बिल हाफ करके प्रतिवर्ष 1000 करोड़ का अतिरिक्त्त भार बिजली टैरिफ बढ़ाकर जनता पर क्यों डाला?

5.मंडी शुल्क हटाने की बात कहके दाल व पोहा जैसी गरीब जनता द्वारा इस्तेमाल की जानी वाली रोज़मर्रा की वस्तुओ पर मंडी शुल्क क्यों लगाया?

6.लोगो से 20 लाख तक का मुफ्त इलाज देने की बात कह 20रु का भी मुफ्त इलाज क्यों नही दिया?यूनिवर्सल हेल्थ स्किम को क्यों लागू नही किया?

7.बात है छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के बोल बोल कर छत्तीसगढ़ के ही लोगो से उनका नौकरी,रोजगार ,पेंशन ,भत्ता छीनकर बाहर पैसा क्यों लुटाया?

 





 

 

 

 

और भी

निकाय चुनाव : अमित जोगी के चुनाव प्रचार ने बिगाड़ा भाजपा-कांग्रेस का चुनावी समीकरण

झूठा सच@ रायपुर ।  बिरगांव में होने वाले नगरीय  निकाय चुनाव में जोगी कांग्रेस के अमित जोगी ने अपनी पत्नी ऋचा जोगी के साथ अपने समर्थक प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए मतदाताओं से सघन संपर्क किया और उनके पक्ष में मतदान करने का संकल्प किया। चुनाव के अंतिम दिन में अमित जोगी का अचानक युद्धस्तर पर प्रचार किये जाने से भाजपा कांग्रेस में  हलचल नजर आई.अब देखना यह हैं कि अमित जोगी का चुनाव प्रचार भाजपा और कांग्रेस के चुनावी चक्रवयूह को तोड़ पाने में किस हद तक सफल होते हैं. प्रचार के दौरान  युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने युवाओं में जोश भरते हुए  दल के समर्थक प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कराये जाने के लिए जोर दिया।

 

 

 

 

 

 

और भी

जब बिफर पड़े...,बृजमोहन अग्रवाल.....!

झूठा सच @ रायपुर।  दुर्ग-भिलाई के प्रभारी,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पुलिस प्रशासन पर उस वक़्त बिफर उठे जब भिलाई के सिरसा चौक पर मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा आवाजाही में रोक लगा दी गई थी। इस जाम में  फंसी एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दिए जाने पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल गाड़ी से उतरकर वहां तैनात पुलिस अधिकारियों को एम्बुलेंस रवाना करने को कहा लेकिन जब पुलिस ने सीएम के काफिले के कारण ट्रैफिक रोके जाने की बात कही तब विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस को फटकारते हुए कहा कि,जब सीएम आएंगे तब रास्ता रोक लेना अभी ऐम्बुलेंस सहित लोगो को जाने दिया जाये क्योंकि पुलिस के पास सीएम की लोकेशन वायरलेस द्वारा पांच मिनट पहले पहुँच जाती हैं. इस पुरे मामले में विधायक से ज्यादा उनके समर्थको को आपा खोते हुए देखा गया.इसे ही कहते हैं चाय से गर्म केतली। 
 
और भी

प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत होगी गुड गवर्नेंस इनिसिएटिव मॉडल पर विकसित

झूठा सच@ रायपुर। प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचयातो को आधुनिकी करण करने के उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायतो में गुड गवर्नेंस इनिसिएटिव मॉडल के तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया हैं। जिसके तहत अब ग्राम पंचयात के लोगो को शासन सम्बंधित योजनाओं का सीधे तौर पर सरलता से लाभ मिलेगा।इसके लिए शासन प्रशासन ने  चरणबद्ध तरीके से काम करने की योजना बनायीं हैं. जिसके अंतर्गत प्रदेश की सभी पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायकों और पंचायत सचिवों को मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम) जॉब-कॉर्ड, सात तरह के रजिस्टर, वर्क फाइल और नागरिक सूचना पटल के बेहतर संधारण और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश पर कार्यक्रम के पहले फेज में वर्ष 2019-20 में प्रदेश की 81 ग्राम पंचायतों को और दूसरे फेज में 2020-21 में 84 पंचायतों को मॉडल बनाया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में तीसरे फेज में प्रदेश की शेष पंचायतों को मॉडल बनाया जाएगा। ग्राम पंचायतों में 20 दिसम्बर से 5 जनवरी 2022 तक इसका क्रियान्वयन किया जाएगा।

राज्य मनरेगा आयुक्त श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने ‘गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव्ह मॉडल ग्राम पंचायत’ कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी जिलों के कलेक्टर-सह-जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टरों को इसमें व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इसका समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के सभी उपायों और सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं। 
 
और भी

गुरुपर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

झूठा सच @ रायपुर। बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर लालपुर धाम में आयोजित गुरुपर्व मेला में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वहां लोगो ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए गुरुघासीदास जयंती पर्व की शुभकामना देते हुए लालपुर धाम में संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम  गौटिया स्व. श्री अंजोर दास पाटले के नाम पर करने की घोषणा की ।
और भी

पत्थलगांव के प्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात

झूठा सच @रायपुर। पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर उनके 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इसके साथ ही प्रतिनिधियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए आभार पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री का अभिनन्दन भी किया। साथ ही उन्होंने पत्थलगांव क्षेत्र के युवा लेखक श्रेयांश मित्तल की लिखी किताब  'हौसलों की उड़ान' की प्रति भी भेंट की । 

इस अवसर पर संसदीय सचिव यू. डी. मिंज, विधायक बृहस्पति सिंह, पूनम गुप्ता, आरती  सिंह, हंसराज अग्रवाल और अंकित गोयल उपस्थित थे ।
 
और भी

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हुए दिल्ली रवाना

झूठा सच @ रायपुर :- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक बार फिर दिल्ली रवाना हो गए हैं अचानक बने इस प्रोग्राम के चलते अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने दिल्ली दौरे को निजी यात्रा बताया है। छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर चल रही हवा भी चल रही है क्योंकि जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव दिल्ली रवाना होते ही अटकलों का बाजार गर्म हो जाता है आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब ऐसे अचानक 4 बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए, उनके रवाना होते ही छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई । क्योंकि बीते दिनों जिस तरीके से 10 विधायक प्रियंका गांधी से मिलने दस जनपथ पहुंचे थे तब भी यही बात आ रही थी आखिर क्या बात है 10 विधायक दिल्ली हाईकमान से मिलने क्यों गए इसी तरह आज रवाना होने के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा का विषय बना रहा।
और भी

राइस मिलर्स वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए सीएम

झूठा सच @ रायपुर। मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी स्थित एक निजी होटल में  छत्तीसगढ़  प्रदेश  राइस मिलर्स एसोशिएशन द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम, रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, मुख्यमन्त्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा एसोशिएशन के अध्यक्ष कैलाश रुंगटा तथा प्रदेशभर से आए एसोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
और भी

नदी जोड़ो परियोजना को गति देने आवंटन

 झूठा सच @ नई दिल्ली । सरकार देश में पिछले कुछ सालों में नदी जोड़ो परियोजनाओं के अटके कार्यो को गति देने में जुटी है। वहीँ इस उदेश्य को लेकर बजटीय आवंटन की व्यवस्था करने के साथ प्रक्रियागत विषयों की देखरेख करने के लिये राष्ट्रीय नदी जोड़ो प्राधिकरण (नीरा) का गठन करने जा रही है। सामान्य सहायता अनुदान योजना के तहत नदियों को जोड़ने की परियोजनाओं संबंधी व्यय के लिये संसद से 4,300 करोड़ रूपए की मंजूरी मांगी गई है।

और भी

कल PM मोदी करेंगे तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन

झूठा सच @ लखनऊ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सात दिसंबर मंगलवार को गोरखपुर स्थित AIIMS, फ़र्टिलाइज़र कारखाने और ICMR के जांच केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वहीँ इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पूर्वी उत्तरप्रदेश के लिए सपना बन चुकी इन तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
और भी