धान का कटोरा
सीएम भूपेश बघेल से कांकेर जिले के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में हर व्यक्ति, हर परिवार और हर वर्ग के लोगों के विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में हर तबके की भलाई को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा नित नई योजनाएं बनाई जा रही हैं और उनका सुव्यवस्थित संचालन कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री बघेल आज शाम अपने निवास कार्यालय में कांकेर जिले से विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान उन्हें सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी, बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम, विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव और विधायक दलेश्वर साहू उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जनपद पंचायत बगीचा के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के नेतृत्व में जशपुर जिले से आए जनपद पंचायत बगीचा के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाक़ात की। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जनपद पंचायत बगीचा में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिनिधिमंडल से साथ आई 3 वर्षीय नन्ही बालिका सभ्या प्रधान को बड़ी आत्मीयता से गोद में लेकर बातचीत करते हुए भरपूर स्नेह दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने नन्ही बालिका के हाजिर जवाबी भरे उत्तर से बहुत प्रभावित भी हुए। उन्होंने बालिका से बातचीत करते हुए आंगनबाड़ी में उपलब्ध कराए जा रहे भोजन, पढ़ाई और खेल गतिविधियों के बारे में पूछा। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू और जनपद पंचायत बगीचा के अध्यक्ष जगन राम भगत, उपाध्यक्ष सुरेश जैन, आशिका कुजूर, राम जी राम भगत, शिशुपाल यादव, ज्योति खेस, सुरुत कुमार सिदार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात
झूठा सच @ रायपुर :- शासन के मंशानुरूप गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के छत्तीसगढ़ के ग्रामाचंल एवं सुदूर वनाँचलों के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। महात्मा गांधी जी के 150वें जन्म दिवस के अवसर 2 अक्टूबर 2019 को इस योजना का शुभारंभ किया गया| ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के कारण बीमार लोगों को ईलाज के लिए कई बार आधारभूत स्वास्थ्य सेवाऐं भी समय पर नहीं मिल पाने के कारण बीमारी का पता नहीं चल पाता है तथा जटिलता की स्थिति में उच्च अस्पतालों को रिफर करना पड़ता है।
रायगढ़ कलेक्टर ने गणेशोत्सव को लेकर जारी की गाईडलाईन ,देखें आदेश की सूची
झूठा सच @ रायपुर : - कलेक्टर भीम सिंह ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए गणेशोत्सव के संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके तहत मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई 8 फीट होगी परंतु पी.ओ.पी.(प्लास्टर ऑफ पेरिस)से निर्मित मूर्ति की बिक्री एवं स्थापित किया जाना प्रतिबंधित रहेगा। मूर्ति स्थापना वाले पंडाल का आकार 15 गुणा 15 फिट से अधिक न हो। पंडाल के सामने कम से कम 500 वर्ग फिट की खुली जगह हो। पंडाल एवं सामने 500 वर्गफीट की खुली जगह में कोई भी सड़क अथवा गली का हिस्सा प्रभावित नहीं होनी चाहिए। मंडप/पंडाल के सामने दर्शकों के बैठने हेतु पृथक से पंडाल न हो, दर्शको में एवं आयोजकों के बैठने हेतु कुर्सी नहीं लगाये।
किसी भी एक समय में मंडप एवं सामने मिलाकर 50 व्यक्ति से अधिक न हो। मूर्ति दर्शन अथवा पूजा में शामिल होने वाला कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं जायेगा, ऐसा पाये जाने पर संबंधित एवं समिति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति एक रजिस्टर संधारित करेगी जिसमें दर्शन हेतु आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा ताकि उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कांटेक्ट टे्रसिंग किया जा सके। मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति द्वारा सेनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर, हैण्डवाश एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। थर्मल स्क्रीनिग में बुखार पाये जाने अथवा कोरोना संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाये जाने पर पंडाल में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी समिति की होगी।

छत्तीसगढ़ में 6 दिन मांस-मटन की दुकानें रहेंगी बंद…..जारी हुआ आदेश
झूठा सच @ रायपुर :- दुर्ग जिले के भिलाई निगम क्षेत्र में गणेश चतुर्थी समेत 6 दिन पशुवध गृह और मांस विक्रय की दुकानें बंद रहेंगी. नगर निगम ने सितंबर महीने के 5 दिन और अक्टूबर महीने के एक तिथि पर मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य शासन और नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के मुताबिक गणेश चतुर्थी 10 सितंबर शुक्रवार, पर्यूषण पर्व का अंतिम दिवस 11 सितंबर शनिवार, डोल ग्यारस 17 सितंबर शुक्रवार, अनंत चतुर्दशी 19 सितंबर रविवार, पर्यूषण पर्व में संवत्सरी, उत्तम श्रमा 21 सितंबर मंगलवार और गांधी जयंती 2 अक्टूबर शनिवार को सभी पशुवध गृह जीव हत्या और समस्त मांस बिक्री केंद्र को बंद रखा जाएगा. उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराने शासन ने आदेश जारी किया है |
छत्तीसगढ़ राजगीत के रचयिता स्वर्गीय नरेन्द्र देव वर्मा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें किया नमन
झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध साहित्यकार, भाषाविद्, छत्तीसगढ़ राज्य-गीत के रचयिता स्वर्गीय नरेन्द्र देव वर्मा की पुण्यतिथि पर आज यहां अपने निवास कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा-अस्मिता को बनाए रखने और यहां की संस्कृति को विशिष्ट पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 'अरपा-पइरी के धार, महानदी हे अपार......' के रूप में उन्होंने अमर रचना दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी का वैभव एक बारगी साकार हो उठा है। उन्होंने जो भी लिखा, वह लोगों की अंतरआत्मा में उतर गया। उनकी कलम से निकला यह गीत आज छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान का प्रतीक बन चुका है।
सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को तीजा तिहार की दी शुभकामनाएं
झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक पर्व तीजा (हरतालिका तीज) के अवसर पर प्रदेशवासियों विशेषकर सभी बहन-बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। तीज की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में तीज-त्यौहारों का विशेष महत्व रहा है। यहां के जन-जीवन और परम्पराओं में तीज-त्यौहार रचे बसे हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने किया कार्यभार ग्रहण
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने आज राजधानी के सिविल लाइन्स स्थित आयोग कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया भी उपस्थित थीं। उन्होंने नेताम को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
अक्षर खोलते है भविष्य के अनंत रास्ते : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- सितम्बर माह के अंत में प्रदेश में ढाई लाख असाक्षर शामिल होंगे महापरीक्षा में
- स्वयं सेवी शिक्षकों को मिला आखर सम्मान
- ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस‘ राज्य स्तरीय वेबीनार
हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, पति- पत्नी और बेटे की मौत
झूठा सच @ रायपुर / छत्तीसग:- दुर्ग जिले में भाई के साथ तीजा मनाने जा रही बहन सहित तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीएसपी छावनी और टीआई पहंचे हुये है। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है। दरअसल मृतिका अपने भाई की मोटर सायकर में सवार होकर कोहका से बेमेतरा मायके जा रही थी।
कलेक्टर ने आम जनता के आवागमन एवं सार्वजनिक गतिविधियों पर रात 10 बजे तक के प्रतिबंध को किया खत्म
झूठा सच @ रायपुर /छत्तीसगढ़:- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर कार्यालय के आदेश क्रमांक 797 दिनांक 28 जून 2021 तथा आदेश दिनांक 28 जून 2021 की कंडिका 1 (iii) यथासंशोधित आदेश दिनांक 16 जुलाई 2021 के पैरा 2 के तहत जिला रायपुर में आपदा प्रबंधन और एपिडेमिक एक्ट के तहत आम जनता के आवागमन एवं अन्य सार्वजनिक गतिविधियों पर रात्रि 10 बजे तक के प्रतिबंध को विलोपित किया गया है।
रायपुर जिला में प्रो-बोना लीगल सर्विसेस योजना निभा रहा है अग्रणी भूमिका
- निर्धन व्यक्ति ’न्याय बंधु मोबाईल एप्प’ का ले सकते है लाभ
नहरों के जीर्णोद्धार से अंतिम छोर तक सिंचाई सुविधा
- कांकेर में दूध नदी के दोनों तरफ रिटेनिंग वॉल का होगा निर्माण
भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत अब तक 5 हजार 363 आवेदन प्राप्त हुए
- ग्राम पंचायत में लिये जा रहे है आवेदन पत्र
- आवेदकों के लिए निःशुल्क आवेदन पत्र की व्यवस्था
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एकीकृत किसान पोर्टल किया लॉन्च
झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक के पहले एकीकृत किसान पोर्टल https://kisan.cg.nic.in लॉन्च किया। कृषि विभाग द्वारा तैयार एकीकृत किसान पोर्टल पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना तथा कोदो-कुटकी, रागी उपार्जन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को एक बार ही पंजीयन कराना होगा।
गांव, गरीब और किसानों की हितैषी है छत्तीसगढ़ सरकार : मंत्री शिवकुमार डहरिया
- सरपंच संघ ने किया नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया का सम्मान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऋण माफ किये जाने की घोषणा से महिलाओं में खुशी की लहर ...
झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महिला समूहों के ऋण माफ किये जाने की घोषणा से महिलाओं में खुशी की लहर है । बलौदाबाजार भाटापारा जिले में 43 लाख रूपये से ज्यादा का ऋण माफ किया जायेगा। इससे 146 महिला समूहों से जुड़ी लगभग डेढ़ हजार महिलाओं को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने पिछले दिनों महिलाओं के सम्मान के लिए आयोजित तीज महोत्सव में ऋण माफी की घोषणा की है। उन्होंने इसके साथ ही महिला कोष से दिये जाने वाले ऋण की अधिकतम सीमा भी 1 लाख रूपये से बढ़ाकर 2 लाख रूपये कर दी है। ऋण माफ की खबर पाकर महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और महिलाओं ने उन्हें धन्यवाद दिया है।