क्राइम पेट्रोल

अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़, 32 लीटर महुआ शराब जब्त

रायगढ़। फरार वारंटियों की पतासाजी के लिए ग्राम रेगड़ा गई थाना चक्रधरनगर की पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम रेगडा में मौहादरहा नदी किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहे आरोपी राकेश उरांव पिता जगलाल उरांव उम्र 25 वर्ष साकिन रेगडा लोहारपारा थाना चक्रधरनगर को पकड़ा जिसके कब्जे से 32 लीटर महुआ शराब और शराब बिक्री रकम ₹250 जप्त किया गया है। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबीर से आरोपी के नदी किनारे अवैध रूप से शराब विक्रय करने की सूचना मिली थी जिस पर वारंटी पतासाजी करने ग्राम रेगड़ा गये पुलिस टीम को थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। आरोपी राकेश उरांव पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्टके तहत कार्रवाई किया गया है। शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, सुशील मिंज, नंद कुमार पैकरा शामिल थे।
और भी

रायपुर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे पकड़ाया अवैध शराब

  • आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मुजगहन द्वारा अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात के अंतर्गत अवैध शराब का बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी अभय कुमार तिवारी पिता स्व. जगमोहन प्रसाद तिवारी निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे सेजबहार से 5.95 लीटर अवैध शाराब के साथ आरोपी गिरफ्तार 4 लीटर देशी मशाला जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। कार्यवाही में सहायकउप निरीक्षक शिवशंकर तिवारी, आरक्षक धनेन्द्र जोशी, विजय रात्रे का योगदान रहा।
और भी

कैंसर की नकली दवाइयां बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में नकली दवा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाइयां बनाने और सप्लाई करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें दिल्ली के कैंसर के जाने माने अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. सभी आरोपी कैंसर के 1.96 लाख रुपये के इंजेक्शन में नकली दवाइयां भरकर बेचते थे. कैंसर की इन नकली दवाईयों को फार्मासिस्ट सिर्फ देश ही नहीं बल्कि चीन और अमेरिका जैसे देशों में भी सप्लाई करते थे.
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से 89 लाख रुपये नकद, 18 हजार रुपये के डॉलर और चार करोड़ रुपये की 7 अंतरराष्ट्रीय और 2 भारतीय ब्रांडों की नकली कैंसर दवाएं बरामद की है. स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच शालिनी सिंह के मुताबिक, तीन महीने की जांच के बाद उनकी टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने दिल्ली-एनसीआर में 7- 8 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. रेड के दौरान डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स, मोती नगर के दो फ्लैट में नकली दवाइयां बनाते हुए पकड़ी गईं.
पुलिस ने बताया कि यहां पर विफिल जैन नाम के एक आरोपी ने दवा और इंजेक्शन लगाने का यूनिट लगाई हुई थी. विफिल जैन ही नकली दवा के इस रैकेट का सरगना है. इन जगहों पर नकली कैंसर की दवा को शीशियों को फिर से भरने और बनाने के लिए यानि रीफिलिंग और पैकेजिंग का काम किया था जाता था. पुलिस ने फ्लेट्स से 3 कैप सीलिंग मशीनें, 1 हीट गन मशीन और 197 खाली शीशियां बरामद की हैं. नीरज चौहान नाम के एक आरोपी ने गुरुग्राम के एक फ्लैट में नकली कैंसर इंजेक्शन और शीशियों का बड़ा जखीरा जमा कर रखा था. पुलिस को यहां पर नकली कैंसर इंजेक्शनों की 137 शीशियां, 519 खाली शीशियां और शीशियों के 864 खाली पैकेजिंग बॉक्स मिले हैं. नीरज की निशानदेही पर उसके चचेरे भाई तुषार चौहान को भी गिरफ्तार किया गया, वह भी इस सप्लाई चेन में शामिल था.
कैंसर अस्पताल के दो कर्मचारी भी गिरफ्तार-
दिल्ली के यमुना विहार से परवेज़ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया, वह विफिल जैन के लिए खाली शीशियों की व्यवस्था करता था. उसके कब्जे से 20 खाली शीशियां बरामद हुईं. वहीं दिल्ली स्थित कैंसर अस्पताल के दो कर्मचारी कोमल तिवारी और अभिनय कोहली को भी गिरफ्तार किया गया. ये लोग अस्पताल में खाली हुई शीशियों को इन आरोपियों को उपलब्ध कराते थे. पुलिस ने नकली दवा का रैकेट चलाने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम विफिल जैन , शत, नीरज चौहान , परवेज़, कोमल तिवारी, अभिनय कोहली और तुषार चौहान हैं.
और भी

खाली प्लॉट में गिट्‌टी के ढेर पर मिला नरमुंड, फैली सनसनी

बिलासपुर। बिलासपुर में एक खाली प्लॉट में गिट्‌टी के ढेर पर नरमुंड मिला है। खोपड़ी पर लंबे-लंबे बाल देखकर महिला का कंकाल होने की आशंका है। हालांकि सिर के अलावा शरीर का बाकी हिस्सा गायब है। वहीं मौके पर साड़ी और कुल्हाड़ी भी मिली है। पुलिस ने खोपड़ी को जब्त कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी रोशन आहूजा ने बताया कि बिजौर में रहने वाली एक महिला रोज गोबर बीनने के लिए जाती है। रोज की तरह वह मंगलवार को गोबर बीनने निकली थी। इस दौरान वह एक खाली प्लॉट पर पहुंच गई। यहां उसे गिट्टियों के ढेर के बीच एक नरमुंड दिखा। इससे घबराई महिला उल्टे पांव लौट गई और लोगों को इसकी जानकारी दी।
महिला के बताए अनुसार, लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा ने बताया कि नरमुंड में लंबे-लंबे बाल हैं। आसपास तलाशी ली गई, लेकिन कंकाल के बाकी हिस्से का कुछ पता नहीं चला। फिलहाल, पुलिस ने खोपड़ी, कुल्हाड़ी और साड़ी को जब्त कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।
और भी

अफीम-डोडा और शराब के साथ 6 तस्कर पकड़ाए

बलरामपुर। बसंतपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. 2 लाख रुपए के अफीम और डोडा के साथ लक्जरी गाड़ियों से महंगी शराब की तस्करी करने वाले कुल छह आरोपियों समेत एक अपचारी बालक को पकड़ा है. बता दें कि होली के मद्देनजर वाड्रफनगर के सरहदी क्षेत्र में पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की जांच के दौरान 3 लग्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा जप्त किया गया है.
वहीं दूसरी कार्रवाई में नाबालिग के द्वारा लगभग 2 लाख रुपए के अवैध डोडे और अफीम की बस में तस्करी की जा रही थी, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
और भी

गर्लफ्रेंड का फेक ID बनाकर अश्लील वीडियो किया वायरल

कवर्धा। कवर्धा पुलिस ने इंस्टाग्राम में प्रेमिका के नाम पर फेक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले उसके एक्स बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मध्यप्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार करके लाई है। यहां उसका जुलूस भी निकाला गया। मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित युवती ने आरोपी नरेश ठाकुर (28) निवासी दिधौरी जिला नरसिंहपुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि नरेश के साथ उसका अफेयर था, लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया। युवती ने बताया कि जिस समय उनका अफेयर चल रहा था, उस समय के वीडियो कॉल को आरोपी ने रिकॉर्ड कर लिया था और उसी के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था।
आरोपी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसके बाद उसने इंस्टाग्राम पर उसके नाम से फेक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो अपलोड भी कर दिया। पुलिस ने आरोपी नरेश ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 509 ख, 384 सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को कवर्धा लेकर आई और यहां लोहारा से कोर्ट तक हथकड़ी पहनाकर उसका जुलूस निकाला गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। लोहारा थाना प्रभारी विकास बघेल ने घटना की जानकारी दी।
और भी

किसान का 50 हजार कैश चुराने वाले गिरफ्तार

  • CG की पुलिस ने MP से दबोचा
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने किसान की बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपए की उठाईगीरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 13 हजार रुपए बरामद किया गया है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को तीन दिनों तक शहडोल में डेरा डालना पड़ा। उठाईगीरी की घटना रतनपुर थाना क्षेत्र में हुई थी।
ग्राम धौरामुड़ा निवासी शकंर सिंह टेकाम किसान हैं। वह पैसे निकालने के लिए रतनपुर स्थित बैंक आया था, जिसके बाद पैसे निकालकर घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर में रूका। तभी उसका पीछा करते हुए बाइक सवार दो युवक आए और उसकी बाइक के पास रूक गए। वह मेडिकल स्टोर के काउंटर में पहुंचा था। उसी समय मौका पाकर बाइक सवार युवकों ने डिक्की से पैसा निकाल लिया और भाग गए।
इस घटना के बाद से रतनपुर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि बाइक सवार युवक कोटा तरफ भागे हैं। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की। इसी आधार पर उनकी पहचान मध्यप्रदेश के गिरोह के सदस्यों के रूप में हुई। जिसके बाद मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी के लिए टीम रवाना हुई। जहां तीन दिन तक आरोपियों की तलाश के बाद उन्हें पकड़ा गया।
और भी

धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, पत्थरबाजी शुरू

दुर्ग। जिले के रायपुर नाका बस्ती में बने एक चर्च की गतिविधियों को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग रविवार सुबह पहुंच गए। वहां पर पूर्व से ही ढाई सौ लोग उपस्थित थे। जहां हिंदू संगठनों द्वारा मतांतरण का आरोप लगाते हुए कहा गया कि प्रत्येक गुरुवार और रविवार को यहां पर मतांतरण किया जाता है। गरीब लोगों को बहला फुसलाकर उन्हें ईसाई बनाया जा रहा है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के जिला सह प्रभारी रामलोचन तिवारी ने बताया कि आज सूचना के बाद वे और उनके समर्थक वहां पर पहुंचे थे और इसका विरोध कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से यानी चर्च की तरफ से पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। इससे चार लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। रामलोचन तिवारी ने बताया कि मतातंरण के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं घटना को लेकर बजरंग दल व विश्वहिन्दू परिषद के लोग पद्मनाभपुर थाने का घेराव कर दिया है। रायपुर नाका में जहां पर विवाद हुआ है, वहां पर गरीब बस्ती है। इसमें अधिकांश जगह भिलाई इस्पात संयंत्र की है। लोगों ने झुग्गी बनाकर वहां पर रहना शुरू कर दिया है। एक अवैध कालोनी में 5000 से ज्यादा की आबादी रहती है। बताया जा रहा है कि यहीं पर अवैध रूप से चर्च बनाकर मतातंरण किया जा रहा था।
और भी

पंडरी में स्कूली छात्र पर दिनदहाड़े चाकू से वार

  • एक आरोपी हिरासत में
रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना इलाके में एक चाकूबाजी की वारदात सामने आई है जिसमें एक निजी स्कूल के बच्चे पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू से वार किया और मौके से फरार हो गए। मामलें में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि स्कूल से एग्जाम देकर छात्र निकला जिस पर कुछ अज्ञात बदमाश युवकों ने चाकू से वार कर दिया। मौके पर पहुंचे पीड़ित के दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पीड़ित छात्र को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों में एक आरोपी पुलिस की हिरासत में है। पंडरी थाना पुलिस मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच कर रही है। मामलें में पुलिस ने सभी निगरानी बदमाशों को भी राउंडअप किया लेकिन उसके बाद भी शहर में चाकूबाजी जैसी घटनाएं होती जा रही है।
और भी

अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। जिले के थाना पखांजूर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पीव्ही 25 का रहने वाला तपस मण्डल अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा तथा ब्रिकी कर रहा है. सूचना पर आरोपित तपस मण्डल के घर बाड़ी में रेड कार्रवाई करने पर आरोपित के पास अवैध गांजा जैसा एक सफेद रंग की बोरी में कुल 5.95 किलोग्राम बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपित के द्वारा गांजा बेचना स्वीकार करने पर आरोपित तपस मण्डल पिता तरूण मण्डल उम्र 35 वर्ष ग्राम पीव्ही 25 रामकृष्णपुर को गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपित का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल कांकेर दाखिल किया गया है.
और भी

वन विभाग ने 3 ग्रामीणों को 18 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मृत भालू के पंजे, नाखून एवं गुप्तांग काट कर ले जाने वाले आरोपियों को 18 घंटे के भीतर वन विभाग ने पकड़ने में कामयाबी पाई है. आरोपियों के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है. दो दिन पहले मरवाही वनमंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र के लटकोनी खुर्द परिसर के जंगलो में पहाड़ी पर एक नर शावक भालू उम्र लगभग 5 माह की मृत्यु होने की सूचना मिली थी. पोस्ट मार्टम में भालू की मौत कुत्तों के हमले से होना पाया गया था, वहीं भालू के आगे पैर के दोनों पंजे, पिछले पैर का नाखून एवं गुप्तांग गायब पाए गए थे. पोस्टमार्टम के बाद भालू का वन अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
वहीं दूसरी ओर भालूओं के अंग को काटकर ले जाने वाले अज्ञात अपराधियों की धर-पकड़ के लिए वन अमले ने जंगल सफारी रायपुर से डॉग स्कवायड की टीम को बुलाया था. घटना के 18 घण्टे के भीतर आरोपी अयोध्या उर्फ आदेश पिता सखन यादव, अमृत लाल पिता टेर सिंह गोंड़ और भाव सिंह वल्द धिरपाल गोंड़ – तीनों निवासी लटकोनीखुर्द को पकड़ लिया गया.
आरोपियों ने पूछताछ में मृत भालू के आगे पैर के दोनों पंजे, पिछले पैर का नाखून और गुप्तांग पास रखना स्वीकार किया. घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्ती कर आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपियों के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है.
और भी

पुलिस के जाल में फंसे चोर, 6 सदस्यों के गिरोह का हुआ खुलासा

जशपुर। पत्थलगांव क्षेत्र में मंहगी बाइक चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नक्सलियों की तरह एम्बुस का जाल बिछाकर गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 24 बाइक जब्त की है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है.
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि इन बदमाशों को पकड़ने के लिए चोरी वाले अलग-अलग स्थानों पर 3 मंहगी बाइकों का चारा डालकर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी कुल 24 बाइक जब्त की है.
आगे उन्होंने बताया कि बदमाशों का गिरोह सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ जिले मे चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. इन बदमाशों के गिरोह तक पहुंचने के लिए उन्हीं की कार्य योजना का सहारा लिया गया. जिसके बाद सरगना सहित आधा दर्जन बच्चों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरोह में शामिल पत्थलगांव का शातिर बदमाश से 5 मंहगी बाइक भी जप्त की गई हैं.
और भी

सिरमौर पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा नाइजीरियन ड्रग्स तस्कर

हिमाचल। सिरमौर जिला पुलिस की एसआईटी टीम ने नशे के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन में नाइजीरियाई तस्कर उचेचुकवु को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक नाइजीरियाई तस्कर से 32.45 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
एसपी रमन मीणा ने बताया कि आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है. इसके अलावा एक सप्ताह पहले हरियाणा के दो हेरोइन/चिट्टा तस्कर और एक नाइजीरियन को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था। हिमाचल प्रदेश सरकार के नशा उन्मूलन के संकल्प का समर्थन करते हुए सिरमौर जिला पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इसी अभियान के तहत सिरमौर जिला पुलिस ने हरियाणा के दो हेरोइन तस्करों और एक नाइजीरियाई को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस आयुक्त सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर नाहन पुलिस की स्पेशल टीम ने कार नंबर में सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एचआर 12वाई-8814, रोशन लाल उर्फ ​​विक्की डॉन, निवासी गांव जुरासी खुर्द, तह पैकवा कुरूक्षेत्र। हरयाणा। पिछले कुछ महीनों से हरियाणा और हिमाचल के सीमावर्ती इलाके खजुरना-बिक्रमबाग लिंक रोड पुल पर नशीली सिरिंज, हेरोइन और नशीले कैप्सूल बेचने वाले एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता मिली है।
पुलिस टीम ने आरोपी रोशन लाल के पास से 960 इनहेलेशन कैप्सूल और 22.92 ग्राम हेरोइन/चीता बरामद किया और उसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत सेदर नाहन पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। . इस घटना में शामिल अभियुक्त रोशन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर, वे हरियाणा के अंबाला से एक और ड्रग तस्कर तेज प्रताप को गिरफ्तार करने में कामयाब रहे। इन दोनों संदिग्धों से पूछताछ के दौरान पुलिस को ड्रग सप्लाई चेन की जांच से पता चला कि ये दोनों तस्कर दिल्ली में रहने वाले नाइजीरियाई नागरिकों से हेरोइन की आपूर्ति कर रहे थे। ड्रग डीलरों से निपटने वाली सिरमोर जिला पुलिस ने इस साल के पिछले दो महीनों में कुल 17 मामले दर्ज किए हैं और 26 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जहां 1,577 किलोग्राम हशीश, 20 ग्राम अफीम और 6,086 किलोग्राम की खोज की गई है। चूरा एकत्रित किया गया। 937 ग्राम खसखस, गांजा, 75.26 ग्राम सुमाक और 2880 नशीले कैप्सूल मिले।
और भी

पुरुर के घने जंगलों में जुआ खेलते 17 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • कब्जे से 6 मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल और एक लाख आठ हजार तीस रुपए जब्त
बालोद। जिले के पुरुर के घने जंगलों में जुआ खेलते 17 लोगों को पुरुर पुलिस और सायबल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल और एक लाख आठ हजार तीस रुपए जब्त किए हैं. सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने सदर छत्तीसगढ़ जुआ 2022 3(2) के तहत कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक, पुरुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. इसके बाद पुरुर पुलिस ने एवं साइबर सेल में संयुक्त टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर पुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेजा मैदानी गोरसाकट्टा के घने जंगलों में दबिश दी, जहां पुलिस को देखकर कुछ जुआरी भाग खड़े हुए. वहीं पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ने में सफलता पाई. जुआरियों के कब्जे से 10 नग मोबाइल, 6 मोटरसाइकिल और एक लाख आठ हजार 30 रुपए जब्त कर सदर छत्तीसगढ़ जुआ 2022 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है.
और भी

IPS ने गुंडों की थाने में कराई परेड, सुधरने की दी चेतावनी

कोरबा। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले ही कोरबा पुलिस गुंडे-बदमाशों को लेकर एक्शन में आ गई है। एसपी सिद्वार्थ तिवारी के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया, जिसके तहत सीएसपी दर्री आईपीएस रविन्द्र मीणा ने अपने अनुविभाग में गुंडे-बदमाशों की गुजर जांच करते हुए उन्हें सुधर जाने की चेतावनी दी है।
अनुविभाग अंतर्गत थाना दर्री, थाना बांकीमोंगरा, थाना कुसमुंडा, थाना दीपका व चौकी सर्वमंगला क्षेत्रान्तर्गत करीब 80 निगरानी व गुंडे बदमाशों को तलब किया था। जिनके जीविकोपार्जन के साधन की जानकारी ली गई। साथ ही अवैध गतिविधियों में नहीं रहने की समझाइश दी गई। वहीं 1 वर्ष में गुंडा, निगरानी बदमाशों एवं संपत्ति संबंधी मामलों में जेल से रिहा हुए आरोपियों को आपराधिक गतिविधियों मे पुनः लिप्त होने पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी।
और भी

2 हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा, जिला कोर्ट का फैसला

राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के शंकरपुर में हुई युवक की हत्या के मामले में दो दोषियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है।
घटना 21 सितंबर की रात 8.30 बजे हुई थी। शंकरपुर में रहने वाला भावेश मेश्राम उर्फ रिम्पी (23 वर्ष) शारदा चौक में खड़ा था। तभी पुराने विवाद को लेकर उस पर हर्ष वैष्णव उर्फ भुरु, गणेश वैष्णव उर्फ लल्लू सहित एक नाबालिग ने हमला कर दिया। पहले भावेश से जमकर मारपीट की, इसके बाद धारदार हथियार और रॉड से भावेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मौके पर बेसुध हो चुके भावेश को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन इसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
मामले की जांच कर रहे चिखली चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने आरोपी हर्ष और गणेश सहित नाबालिग को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया था। जिसकी सुनवाई विशेष न्यायालय में चल रही थी। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आरोपी हर्ष और गणेश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
और भी

बोराई चेक पोस्ट नाके पर आयशर ट्रक से 44 लाख का गांजा जब्त

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अंतर्राज्यीय सीमा पर अवैध तस्करों पर सतत् निगाह रख,उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिसके लिए समय पर प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिस पर आज थाना प्रभारी बोराई निरी.प्रमोद अमलतास द्वारा बोराई चेक पोस्ट नाके पर मय स्टॉफ के नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक ट्रक क्रमांक RJ-06-GD -5696 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर अशोक शर्मा पिता भेरु लाल शर्मा, उम्र 27 वर्ष, साकिन डोड़खेड़ा भीलवाड़ा और दूसरे ने जीवन लाल गुर्जर पिता भगवा राम गुर्जर उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम जोधा का खेड़ा तहसील आसिंद,बोरेला,भीलवाड़ बताया। जिससे तलाशी लेने पर 09 सफेद बोरे में 43 पैकेट खाखी टेप लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा वजन 221.313 किलोग्राम कीमती करीबन 44,26,260/- लाख रूपये जप्त किया गया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण का नाम-
01. अशोक शर्मा पिता भेरु लाल शर्मा, उम्र 27 वर्ष, साकिन डोड़खेड़ा भीलवाड़ा, जिला भीलवाड़ा।
02 जीवन लाल गुर्जर पिता भगवा राम गुर्जर उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम जोधा का खेड़ा तह. आसिंद बोरेला।

 

और भी

फसल रखवाली के लिए रखे युवक ने किया मर्डर

  • केरेगांव पुलिस द्वारा हत्या का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
धमतरी। थाना केरेगांव पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को चंद घंटे में हिरासत में लिया गया है। शिवनारायण नेताम साकिन फुड़हरधाप एवं संजय ठाकुर साकिन चारामा द्वारा केरेगांव थाना आकर जुबानी बताकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक रामसम्मुख नेताम जो रिश्ते में इसका साढू भाई है ग्राम फुडहरधाप खेती कार्य साथ में करेगें कहकर बुलाया था तब दोनो मिलकर ग्राम फुडहरधाप में करीबन 1.50 एकड में धान का फसल लगायें है जिसकी देखभाल एवं रखवाली के लिए तेजेश्वर तुर्रे निवासी धमतरी को रखे थे।
जो गांव फुडहरधाप में रहकर खेत में बने झोपडी में जाकर खेत का रखवाली करता था तथा मेरा साढू रामसम्मुख नेताम के 04 एकड बाजू खेत को ग्राम चारामा निवासी संजय ठाकुर रेग में लेकर तरबूज का फसल लगाया है जो अपने रखवाली करने के लिए देवेन्द्र कुमार मंडावी निवासी खम्मेश्री अरौद डुबान तथा सुभाष सेठिया निवासी तिरयारपानी को अपने तरबूत फसल की देखरेख करने के लिए खेत में बनी झोपड़ी में रहता है जो दोनो झोपडी में खाना बनाकर रहते थे कि दिनांक 28.02.24 को शाम करीबन 06.00 बजे तेजेश्वर तुर्रे शराब पीकर आया और झोपड़ी में बैठा था उसके बाद रात्रि करीबन 08.00 बजे मृतक रामसम्मुख नेताम खेत में बने झोपडी में तेजेश्वर तुर्रे को खाना खाने के लिए बुलाने झोपडी में गया था।
कुछ देर बाद मैं भी खेत में बने झोपडी में गया देखा तो तेजेश्वर तुर्रे अत्याधिक शराब के नशे में था जिसे मेरा साढू रामसम्मुख नेताम द्वारा समझा रहा था कि इतना क्यों पी लिये हो दिनभर कुछ काम नही करते हो बोला और मेरा साढू रामसम्मुख नेताम कुर्सी में बैठकर पानी पीने लगा उसी समय तेजेश्वर तुर्रे काफी गुस्से में आकर वही पास में रखे सब्जी काटने के लोहे के चाकू से रामसम्मुख नेताम के सीने में प्राण घातक हमला किया जिससे वह कुर्सी सहित जमीन में गिर गया खून बहने लगा थोडी देर बाद उसकी मृत्यु हो गयी तेजेश्वर तुर्रे (महार) घटना करने के बाद वह से फरार हो गया है।
जिसकी सूचना पर आरोपी तेजेश्वर तुर्रे के विरुद्ध थाना केरेगांव में धारा 302 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल आरोपी के पतासाजी के लिए टीम बनाकर भेजा गया और धमतरी धमतरी कि ओर भाग रहे आरोपी तेजेश्वर को घेरा बंदी कर हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया एवं आरोपी से पूछताछ कर घटना में प्रयक्त चाकू एवं सामान जप्त किया गया। आरोपी को हिरासत में लिया जाकर कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
नाम मृतक- रामसम्मुख नेताम पिता रामकिशुन नेताम उम्र 39 वर्ष साकिन फुडहरधाप थाना केरेगांव जिला धमतरी
नाम आरोपी- तेजेश्वर महार पिता स्व.गोकुल तुर्रे उम्र 21 वर्ष, साकिन बठेना पारा धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)
और भी