क्राइम पेट्रोल

रेलवे क्रॉसिंग के पास गांजा तस्कर पकड़ाए, 2 लाख का माल जब्त

जगदलपुर। जिले के नगरनार थाना पुलिस ने स्कूटी पर गांजा तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है. बता दें, प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई और आरोपी के कब्जे से 20.915 किलो गांजा जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार, नगरनार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग की स्कूटी नंबर OD 10W 9835 में ओडिशा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी करने के लिए लेजाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने चोकावाड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास नाकाबंदी कर स्कूटी को रोककर की तलाशी ली जिसमें 20.915 किलो में गांजा बरामद हुआ. इसकी कीमत बाजार में लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने गांजा जब्त कर तस्कर कमलोचन को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
और भी

सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों ने की बड़ी कार्रवाई

  • तीन ईनामी सहित 19 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान को एक और बड़ी सफलता दिलाई है। भेज्जी और जगरगुंडा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में तीन ईनामी नक्सली शामिल हैं। बताया जा रहा है कि भेज्जी थाना क्षेत्र से आम नागरिकों की हत्या की घटना में शामिल पांच नक्सली आरोपियों के साथ जगरगुण्डा क्षेत्र से विस्फोटक सामग्रियों के साथ 14 नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई के तहत विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े गए इन नक्सलियों में से कई नागरिकों की हत्या और अन्य गंभीर घटनाओं में संलिप्त थे। वहीं थाना भेज्जी से गिरफ्तार किए गए तीन नक्सली आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से न्यायालय द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इन नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार करने में भेज्जी थाना, जगरगुण्डा पुलिस बल, डीआरजी, 219, 150 वाहिनी सीआरपीएफ और 201 वाहिनी कोबरा की अहम भूमिका रही।
और भी

31 लाख की नशीली दवाइयां जब्त, कार के साथ सप्लायर गिरफ्तार

बिलासपुर। नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़ी महिलाओं को पकड़ने पर पुलिस को जानकारी मिली कि रायपुर से नशीली दवाओं की खेप बिलासपुर पहुंचाई जा रही है। इस पर पुलिस की टीम ने रायपुर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे में 31 लाख की नशीली दवाइयां और परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त की गई है।
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि एसीसीयू और सिविल लाइन की टीम ने मिनी बस्ती में रहने वाली कल्पना कुर्रे, सृष्टि कुर्रे और गोदावरी कुर्रे के साथ ही एक नाबालिग को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया था। टीम ने चारों को न्यायालय में पेश किया। इधर पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपित महिलाएं रायपुर के कारोबारी से नशीली दवाएं मंगाती थीं। इसके बाद एसीसीयू और सिविल लाइन की टीम नशीली दवाओं के सप्लायर की तलाश में जुट गई।
जांच के दौरान पता चला कि रायपुर के माना कैंप में रहने वाला विक्रांत सरकार(30) और रविशंकर मरकाम(30) नशीली दवाओं की सप्लाई करने बिलासपुर आने वाले हैं। इस पर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। एसीसीयू और सिविल लाइन की टीम ने घेराबंदी कर कार सवार विक्रांत और रविशंकर को पकड़ लिया। आरोपित के कब्जे से 31 लाख की नशीली दवाएं और एक इलेक्ट्रानिक कार जब्त की गई है।
और भी

पुलिस ने किया दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार

  • मालवाहक से 62 लाख रुपये का गांजा जब्त
कबीरधाम। पुलिस को अवैध गांजा परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा परिवहन कर रहे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में तस्करों के पास से 245.105 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 61,27,625 रुपये है. पुलिस ने बरामद गांजे समेत एक टाटा 1109 वाहन, दो एन्ड्रायड मोबाइल फोन और कुछ नकद राशि भी जब्त की है.
बता दें, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में थाना कुकदुर की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच 24 अक्टूबर को उन्हें सूचना मिली कि एक टाटा 1109 वाहन में अवैध गांजा परिवहन हो रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को रोककर जांच की, जिसमें अवैध गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है. इस कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना कुकदुर टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बबलू सिंह (35) और शिवकुमार (28) के रूप में हुई है. बबलू सिंह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का निवासी है, जबकि शिवकुमार रायबरेली से है. इनके पास से जब्त किए गए गांजे के अलावा, घटना में प्रयुक्त टाटा 1109 वाहन, दो एन्ड्रायड मोबाइल फोन और 1,020 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं. कुल मिलाकर, जब्त की गई सामग्री की कीमत 71,48,645 रुपये है.
और भी

डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 11 लोग को गिरफ्तार

  • पुलिस ने चोरों के कब्जे से 2659 लीटर डीजल जब्त किया
कोरबा। जिले की दीपका थाना पुलिस ने एसईसीएल की गेवरा खदान में डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. खदान के सुरक्षा निरीक्षक की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 चोरों को धर दबोचा. इसके साथ ही पुलिस ने चोरों के कब्जे से 2659 लीटर डीजल जब्त किया है, जिसकी कीमत 2,48,456 रुपये बताई जा रही है.
गेवरा खदान के सुरक्षा निरीक्षक नंदलाल राय ने दीपका पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग बोलेरो वाहनों में डीजल चोरी कर रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा कर्मचारी राकेश कुमार सिंह और सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि डोजर और डम्पर के पास डीजल बिखरा हुआ था, जिससे चोरी के संकेत मिले.
गेवरा खदान में सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं और सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों के अलावा निजी कंपनी के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. इसके बावजूद, डीजल चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
और भी

पावर हाउस फ्लाई ओवर ब्रिज के लाश मिलने से फैली सनसनी

दुर्ग। छावनी थाने के ठीक सामने पावर हाउस फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे शनिवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पाते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि सुबह सुबह उन्हें सूचना मिली की फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक का शव पड़ा है। तुरंत कुछ सिपाही मौके पर भेजे गए। जांच करने पर शव के शरीर में कहीं भी चोट या अन्य निशान नहीं पाए गए।
आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर लोगों ने मृतक की पहचान कैंप 2 निवासी हलक राम साहू के रूप में की। लोगों ने बताया कि वो काफी समय से बीमार था। उसे पीलिया की शिकायत के साथ साथ मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे।
छावनी पुलिस आशंका जता रही है सुबह सुबह हलक राम पावर हाउस आया होगा। यहां उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि उन्होंने शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।
और भी

ड्यूटी पर तैनात त्रिपुरा राइफल्स के जवान ने AK-47 से खुद को मारी गोली, मौत

कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में सुरक्षा पर तैनात त्रिपुरा राइफल्स के एक जवान ने देर रात अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले में जांच कर रही है। एसईसीएल की खदानों में सुरक्षा के लिए त्रिपुरा राइफल्स बटालियन को तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार त्रिपुरा राइफल्स के जवान आजाद सिंह की शुक्रवार रात खदान की सुरक्षा में ड्यूटी लगी थी। जवान ने खदान के कोल स्टॉक नंबर 29 के पास अपनी सर्विस राइफल एक-47से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद कुसमुंडा पुलिस के अलावा त्रिपुरा राइफल्स ने घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। खदान में इस तरह की यह पहली घटना है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। थाना प्रभारी शर्मा के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। आजाद राजस्थान का रहने वाला था।
और भी

मुजगहन इलाके में 20 लाख रुपये की लूट

  • पुराने धमतरी रोड में घेराबंदी
रायपुर। राजधानी रायपुर के मुजगहन इलाके में 20 लाख रुपये की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना वेंकट हॉस्पिटल के सामने हुई, जहां अज्ञात बदमाशों ने एक युवक से 20 लाख रुपये लूट लिए। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक अपने काम से जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे घेरकर रुपये लूट लिए।
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। मुजगहन थाना क्षेत्र की क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जल्‍द ही पकड़े जाएंगे। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है।
और भी

ड्रग्स तस्कर निकला सीरियल किलर, बिना हथियार के कर चुका है तीन बार मर्डर

बिलासपुर। बिलासपुर में पुलिस ने एक सीरियल किलर को पकड़ा है। आरोपी 17 साल पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर अब 2 साल के अंदर में सेम पैटर्न में 2 लोगों को मार डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी हथियार का उपयोग नहीं करता। पत्थर से सिर कुचलता है। इस बार तीन लोगों ने मिलकर एक युवक को मारा है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने सरकंडा क्षेत्र के लिंगियाडीह दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले सत्यनारायण की हत्या की है। सत्यनारायण प्रधान ई-रिक्शा चलाता था। अपने परिवार से अलग किराए के मकान में रहता था। मंगलवार की सुबह चिंगराजपारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में उसकी खून से लथपथ लाश मिली थी।
बिलासपुर में ई-रिक्शा चालक की हत्या केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। ई-रिक्शा से ठोकर लगने पर बदमाशों से विवाद हो गया। इस दौरान बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की थी। वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं 2 अन्य लोग फरार हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि सत्यनारायण का चिंगराजपारा में रहने वाले प्रदीप सिंह ठाकुर (36) से विवाद हुआ था। इस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। प्रदीप अपने घर से गायब था, जिस पर पुलिस का शक गहरा गया। इसी बीच पता चला कि वह शहर से भागने के फिराक में है। जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
और भी

देश का सबसे बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता है अमन साहू

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोल कारोबारी के दफ्तर के बाहर शूटआउट करने के आरोप में पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड से रायपुर ले आई है। जिसके बाद आज पूछताछ के लिए आरोपी अमन साहू को पेश किया, लेकिन आरोपी अमन साहू ने पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है। अमन साहू ने शूटआउट करवाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है।
वहीं आरोपी अमन साहू ने पूछताछ के दौरान देश का सबसे बड़ा गैंगस्टर बनने का लक्ष्य बताया है। अमन साहू ने कहा कि छग में स्थानीय स्तर पर भी कई लोगों से परिचय है। हालांकि नामों का खुलासा नहीं किया गया। आपको बता दें कि आरोपी अमन साहू ने तेलीबांधा स्थित कोल कारोबारी के दफ्तर के बाहर शूटआउट किया था। जिसके बाद 368 पेज का चालान किया। अब तक इस मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सागर, महिला सहयोगी पम्मी,शाहीद,चमन सिंह सहित 12 आरोपियों के खिलाफ चलान पेश किया गया है और आशंका जताई जा रही है कि 3 से 4 आरोपी की और गिरफ्तारी हो सकती है।
गौरतलब है कि 13 जुलाई को रायपुर का तेलीबांधा रिंग रोड गोलियां चलने से दहल गया था। अमन साहू के गुर्गों ने सड़क और कंस्ट्रक्शन के बड़े कारोबारी पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर गोलियां चलाई थीं। इसके बाद पुलिस ने अमन साहू और मलेशिया में बैठे मयंक सिंह गैंग के कई शूटरों पर शिकंजा कसा था। पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था। इससे पहले 23 मई को रायपुर में एक बड़े कोयला कारोबारी की हत्या की साजिश भी हुई थी। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे इस गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
और भी

सेंट्रल जेल बिलासपुर में गैंगवार, भिड़े दो बंदी

बिलासपुर। सेंट्रल जेल में एक बार फिर से गैंगवार की घटना हुई है. दशहरा की शाम जेल में बंद दो बंदियों के बीच भिड़ंत हुई. इस दौरान हत्या के आरोपी ने कप सिरप बेचने के आरोप में बंद कैदी नुकीली वस्तु से हमला किया. जिससे जेल में अफरा-तफरी मच गई. वहीं जेल के प्रहरी तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों बंदियों को अलग किया. 
दरअसल, सिरगिट्टी पुलिस ने नशीली कफ सिरप बेचने के मामले में नवीन निर्मलकर को तीन दिन पहले जेल भेजा है. दशहरा की शाम जेल में दुर्गा विसर्जन के दौरान वह आशीर्वाद लेने गया था. जहां हत्या के आरोपी लोकेश तिवारी ने अचानक किसी नुकीली वस्तु से उस पर हमला कर दिया. इससे नवीन घायल हो गया. जानकारी मिलते ही जेल प्रहरी पहुंचे और दोनों बंदियों को अलग कराया. घटना जेल के डी खंड में हुई.
बताया जा रहा है कि लोकेश तिवारी और नवीन निर्मलकर की जेल के बाहर से दुश्मनी है. लोकेश ने सिरगिट्टी क्षेत्र में नवीन के माता-पिता पर हमला कराया था. जब वह हत्या के मामले में जेल पहुंचा था, तब नवीन ने लोकेश पर हमला कर दिया था. घायल नवीन निर्मलकर पहले हत्या के मामले में भाइयों के साथ जेल में था.
और भी

कोमल साहू की मौत मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

  • मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी को गिरफ्तार
कबीरधाम। जिले में कोमल साहू की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आज से पांच महीने पहले कोमल की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली थी. यह कोई हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. यह मामला पिपरिया थाना अंतर्गत बिरकोना गांव का है.
कोमल साहू की लाश मिलने के बाद साहू समाज के लोगों ने हत्या की आशंका होने पर शिकायत की थी और मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी. शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए गृह मंत्री विजय शर्मा ने एसआईटी गठित किया था, जिसमें 1 पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 6 पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया था.
जिसके बाद एसआईटी के तहत जांच शुरू की गई. पांच महीने की जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि कोमल साहू की मौत आत्महत्या थी. पुलिस के अनुसार, कोमल साहू और उसकी पत्नी रेवती के बीच आए दिन झगड़े होते थे. इसी मानसिक तनाव से परेशान होकर कोमल ने आत्महत्या की. हालांकि, मामले में संलिप्तता की जांच के बाद रेवती साहू और उसके प्रेमी बाला राम साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
और भी

ग्रामीण को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, लगाया मुखबिरी का आरोप

बीजापुर। बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला जिले के पोषड़पल्ली गांव का है। नक्सलियों ने युवक पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है और उन्हें मौत के घाट उतार दिया है।
माओवादियों ने लाश के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें मुखबिरी की सजा देने की बात कही गई है। ग्रामीणों और परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस इसे लेकर जांच में जुट गई है।
बता दें कि बीतें दिनों जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। जवानों ने एक साथ 31 नक्सलियों को मार गिराया था। अबूझमाड़ इलाके में नक्सली बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे थे। जवानों की इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर दबिश दी और इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया था।
और भी

सिंगापुर इलाके में हत्या, खून से लथपथ मिला महिला होमगार्ड का पति

कोरबा। जिले के सिंगापुर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नगर सेना में कार्यरत महिला कर्मी के घर घुसे अज्ञात हमलावर ने उसके पति की बेरहमी से हत्या कर दी है. हत्यारे ने मृतक शिव प्रसाद कंवर के गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारा है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, मृतक शिव प्रसाद कंवर ( 46 वर्ष) का शव घर के अंदर खून से लथपथ मिला. घटना के समय पत्नी सुक्रिता सिंह कंवर, जो नगर सेना में पदस्थ हैं, वह ड्यूटी पर थीं और शिव प्रसाद घर पर अकेला था. इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
और भी

महुआ शराब बेचने वाले सिंडिकेट पकड़ाए, 2 महिलाएं भी शामिल

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा कानून व्यवस्था मजबूत करने हेतु अवैध शराब बिक्री करने वालों एवं सामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के परिपालन में क्षेत्र में मुखबिर को सक्रिय किया गया था मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इस प्रकार कोरबा पुलिस के द्वारा 9 प्रकरण में कुल 8 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की। ज्ञात हो कि इस वर्ष कुल 527 प्रकरण में कुल 8852 लीटर शराब जप्त की गई है।जो पिछले वर्ष की तुलना में 23% की बढ़ोतरी है। कोरबा पुलिस के द्वारा लगातार इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
इसी क्रम में चौकी प्रभारी रजगामार क्षेत्र में पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापे मार कार्यवाही में ग्राम बुंदेली में 58 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। थाना हरदीबाजार पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापे मार कार्यवाही में ग्राम नेवसा में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब आरोपियों से बरामद किया गया। इसी क्रम में थाना दीपका पुलिस पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापे मार कार्यवाही में ग्राम सिरकी में 04 लीटर कच्ची महुआ शराब आरोपियों से बरामद किया गया। इसी क्रम में थाना उरगा पुलिस पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध 3 स्थान पर छापे मार कार्यवाही में ग्राम चीतापाली में 500 लीटर कच्ची महुआ शराब आरोपियों से बरामद किया गया। इसी प्रकार थाना बाँकीमोगरा द्वारा बलगी के डगनिया खार क्षेत्र और थाना कटघोरा के ग्राम लोतलोता और ग्राम छुरीखुर्द में जन चौपाल लगा कर सजग कोरबा के तहत नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया।
और भी

गौवंश को कत्लखाने ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अपराध के रोकथाम हेतु क्षेत्र में चेकिंग कर लगातार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। जो अपराधो पर रोक लगाने हेतु आरंग पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक लंबोदर पटेल के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में 02.10.2024 को थाना प्रभारी आरंग राजेश सिंह के नेतृत्व में स्टॉफ सउनि अश्वनी चन्द्रवंशी, आरक्षक दीनदयाल सोनवानी, चुड़ामनी साहू द्वारा मुखबिर की सूचना मिला कि बोलेरो पीकअप क्रमांक CG04MF0284 में रायपुर से उडिसा की ओर गौवंश की तस्करी करने गौ को कत्लखाने ले जा रहा है।
सूचना पर घटना स्थल आरंग श्रीराम तिराहा के पास पहुंचकर नाकेबंदी कर बोलेरो पीकअप के आने का इंतजार किया जो बोलेरो पीकअप श्रीराम तिराहा आने पर रोक कर चेक किया तो बोलेरो पीकअप क्रमांक CG04MF0284 में चारो तरफ नीला झिल्ली रस्सी से बंधा हुआ था जिसे खोलकर देखा तो 03 नग भैंसी, 01 नग पडिया ठूस ठूस कर बीना चारा पानी के क्रुरतापूर्वक भरा मिला। चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम मोह. गुलाम नबी पिता मोह. तैय्यब उम्र 54 वर्ष साकिन केवसी साहू पारा आरंग थाना आरंग जिला रायपुर का रहने वाला बताया। जप्तसुदा मवेशी 03 नग भैंसी तथा 01 नग पडिया का मेडिकल कराया गया। बोलेरो पीकअप क्रमांक CG04MF0284 को जप्त किया गया। आरोपी बोलेरो पीकअप क्रमांक CG04MF0284 का चालक मोह. गुलाम नबी पिता मोह. तैय्यब उम्र 54 वर्ष साकिन केवसी साहू पारा आरंग थाना आरंग जिला रायपुर द्वारा बिना परमिट के गौवंश को बिना चारा पानी के बोलेरा पीकअप में 03 नग भैंसी, 01 नग पडिया को ठूस ठूस कर भरकर क्रुरतापूर्वक परिवहन करते पाया गया जो धारा छ.ग. कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 4, 6, 10, 11 पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय रायपुर रवाना किया गया है। आरोपी को इसके पहले भी थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा से मवेशी तस्करी के प्रकरण में थाना बेमेतरा के अपराध क्रमांक 353/2023 धारा 4,6,11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है।

 

और भी

बियर सप्लाई करते 2 गिरफ्तार, बाइक बरामद

धमतरी। बियर सप्लाई करते 2 गिरफ्तार हुए है। थाना भखारा को मुखबिर के सूचना मिली कि ग्राम कुर्रा के शराब भट्ठी से शराब निकालकर शराब बिकी करने हेतु ले जा रहा है। कि सूचना के आधार पर ग्राम कुर्रा चौक के पास आ रहे याम्हा मोटर सायकल को रोका।
शराब रेड कार्यवाही कर दिनेश ठाकुर पिता कृपा राम ठाकुर उम्र 38 वर्ष साकिन अशोगा थाना रानीतराई जिला दुर्ग के कब्जे से 18 बॉटल अंग्रेजी बटवाइजर बियर 650 एमएल वाली कुल जुमला 11.700 लीटर कीमती 4500/- रूपये एवं आरोपी प्रवीण वर्मा पिता स्व० गजेन्द्र वर्मा उम्र 34 वर्ष साकिन विजाभाठा थाना रानीतराई जिला दुर्ग के कब्जे से याम्हा एफजेड मोटर सायकल क्रमांक CG 07 BK 3230 कीमती करीबन 50000/- रूपये कुल जुमला 54000/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना भखारा में अप० क्र. 174/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया।
आरोपी नाम- दिनेश ठाकुर पिता कृपा राम ठाकुर उम्र 38 वर्ष साकिन अशोगा थाना रानीतराई जिला दुर्ग (छ.ग.)। प्रवीण वर्मा पिता स्व गजेन्द्र वर्मा उम्र 34 वर्ष साकिन विजाभाठा थाना रानीतराई जिला दुर्ग (छ.ग.)
और भी

छत्तीसगढ़ में मवेशियों की तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार

बेमेतरा। जिले में 4 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये सभी एक वाहन में 27 मवेशियों को भरकर कत्लखाना ले जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने चारों को धर दबोचा. इनमें एक आरोपी कवर्धा का है. बाकी तीन आरोपी बेमेतरा के रहने वाले हैं. वाहन चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है। ये पूरा मामला बेमेतरा के परपोड़ी थाना क्षेत्र का है. परपोड़ी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिरियाभाठ के नकुल साहू के खलिहान में कुछ लोग मवेशियों को कत्लखाना ले जाने के लिए वाहन में भर रहे हैं।
वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर थाना परपोड़ी स्टाफ मौके पर पहुंची. मौके पर पुलिस को कुछ लोग वाहन में मवेशी भरते नजर आए. पुलिस ने सभी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कुल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में मनोज सतनामी कबीरधाम का रहने वाला है. आरोपी इंदु निषाद, मिथलेश बघेल, नकुल साहू बेमेतरा के रहने वाले हैं. इन तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. फरार ड्राइवर की तलाश में भी पुलिस जुट गई है।
बेमेतरा जिला की पुलिस के द्वारा लगातार मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. चेक पोस्ट नाकों के माध्यम से पुलिस द्वारा निगरानी की जाती है. परपोड़ी थाना में मवेशी तस्करी करते 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
और भी